Friday , November 22 2024

मनोरंजन

सितारों ने दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि, अनुपम खेर बोले- शूरवीरों को मेरा नतमस्तक नमन

आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया था और कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद कराया था। इसके लिए कई सैनिकों ने अपना बलिदान दिया था। आज देशभर में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। फिल्म जगत की हस्तियां ने भी अपनी ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

अनुपम खेर ने शहीदों के प्रति अपने गहरे सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई और युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिंद!

अभिषेक बच्चन फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ में सैनिक की भूमिका निभा चुके हैं। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। अभिषेक ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों के लिए उनका सम्मान और प्यार बना हुआ है, जो हर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि सेना हमारी देखभाल करने के लिए सीमाओं पर तैनात है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के 25 साल हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल हैं। यह हमारे सैनिकों के बलिदान और उनकी बहादुरी का एक वसीयतनामा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और निस्वार्थता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। हमें अपने नायकों द्वारा किए गए बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। जय हिंद। सिद्धार्थ ‘शेरशाह’ फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा चुके हैं।

उर्फी जावेद के निशाने पर आए फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला, अश्लील संदेश भेजने पर लगाई फटकार

सोशल मीडिया की जानी मानी इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी अंदाज और सतरंगी कपड़ों के लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब, अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व प्रतियोगी उर्फी जावेद ने फैशन कमेंटेटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला को इंस्टाग्राम पर उन्हें अश्लील और अपमानजनक संदेश भेजने के लिए फटकार लगाई है।

फैशनिस्टा होने के अलावा, उर्फी अपने मुखर व्यक्तित्व के लिए भी जानी जाती हैं और वह सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों का नाम लेने और उन्हें शर्मिंदा करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वह अक्सर उन लोगों पर पलटवार करती हैं, जो उनकी तस्वीरों और वीडियो के लिए उन्हें गाली देते हैं या ट्रोल करते हैं। उर्फी के निशाने पर फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला आ गए हैं।

हाल ही में, उर्फी ने अपने एक वीडियो के नीचे अपने अच्छे दोस्त ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। ओरी ने लिखा, ‘मुझे ये काफी पसंद है।’ उर्फी को यह कमेंट काफी पसंद आया और उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया। पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद सूफी ने उर्फी को लेकर कुछ अश्लील कमेंट्स भी किए। हालांकि, उर्फी उनके कमेंट को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं थी और सूफी मोतीवाला के अकाउंट की रिपोर्ट कर दी।

उन्होंने एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि सूफी को यह संदेश किसी और को भेजना था। हालांकि, उन्होंने गलती से इसे उर्फी को भेज दिया। उर्फी की पोस्ट में लिखा था, “तो शायद वह अपने किसी दोस्त को यह जवाब भेज रहे थे, गलती से यह मुझे ही भेज दिया। दुर्भाग्य से मैं उस समय ऑनलाइन थी और मैंने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। कोई आईडी हैक नहीं हुई है इसकी, 2 मिनट में आईडी वापस मिल गई।”इस बीच, सूफी की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक और स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। इसमें लिखा है, “मैंने उर्फी को मैसेज किया है, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं किसी को ऐसा मैसेज नहीं भेजूंगा।”

पंकज त्रिपाठी का सितारों पर तंज, बोले- अब लोग वैनिटी वैन में बंद रहते हैं

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान कुरेशी का किरदार निभाकर पंकज त्रिपाठी को काफी लोकप्रियता मिली। हाल ही में, अभिनेता ने सेट से कुछ यादें ताजा कीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह के सेट अब मौजूद नहीं हैं। पंकज त्रिपाठी के अनुसार, फिल्मों में वे सिर्फ अभिनेता होते हैं लेकिन वास्तविक जीवन में उन्हें अभिनेता और निर्देशक की भूमिका भी निभानी पड़ती है।

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘वासेपुर की शूटिंग से मेरी बहुत अच्छी यादें हैं। यूपी में सर्दी का मौसम था। सभी कलाकार थिएटर पृष्ठभूमि से थे। वासेपुर जैसा माहौल अब सेट पर नहीं मिलता। अब अलग-अलग वैनिटी वैन आती है, सब अपने-अपने कमरे में शॉट नहीं है तो बंद हैं। वासेपुर में ऐसा नहीं होता था क्योंकि वैनिटी ही नहीं थी।’

पंकज त्रिपाठी ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘तब बाहर कुर्सी लगाके बैठते थे और बातें ज्यादा करते थे। फिल्मों में, हम सिर्फ अभिनेता हैं। लेकिन असल जिंदगी में हम अभिनेता और निर्देशक दोनों हैं।अभिनेता ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘अगर हम गलत राह पर चलेंगे तो हम किसी और के हो जायेंगे। एक अभिनेता को दर्शकों से जोड़ने के लिए सापेक्षता बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे जैविक होना चाहिए और यही शिल्प काम आता है।’

पंकज त्रिपाठी अगली बार अमर कौशिक की ‘स्त्री 2’ में दिखाई देंगे। फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, फ्लोरा सैनी, अपारशक्ति खुराना, विजय राज और आकाश दाभाड़े भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म में तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी कैमियो भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सावन में भगवान शिव पर बनीं इन फिल्मों को लुत्फ उठाएं, लिस्ट में रणबीर और अक्षय की फिल्में शामिल

सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। इस महीने को भक्त भगवान शिव का महीना भी कहते हैं। चलिए आज हम आपको भगवान शिव पर बनी हुई कुछ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं। ये फिल्में जब रिलीज हुई थी तब दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी। आप भी इस सावन में इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं–

इस लिस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का नाम सबसे पहले आता है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में भगवान शिव की महिमा को दिखाया गया है। यह साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी। दर्शकों को आलिया और रणबीर की यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2′ का भी नाम शामिल है।’ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में अच्छा कारोबार भी किया था। इस फिल्म की कहानी भी काफी नई थी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे।

बॉलीवुड की टैलेंटेड अभिनेत्री सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा भी था। अगर आप भी शिव भक्त हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं। भगवान शिव की महिमा को इस फिल्म में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।

इस लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का भी नाम शामिल है। अजय देवगन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। सावन के महीने में अगर आप भगवान शिव पर बनी फिल्मों को देखने को बेताब हैं तब आपके लिए यह फिल्म एक बेहतरीन पसंद है। इस फिल्म में अजय देवगन ने शानदार अभिनय किया था।

पहले के 30 मिनट सीट से हिल नहीं पाएंगे, आखिर के 30 मिनट एमसीयू की दिशा बदल देंगे

ऐसा हॉलीवुड फिल्मों में कम ही होता है और जब भी होता है कमाल ही होता है। अपनी अपनी शैली के दो दिग्गज कलाकार पहले किसी एक कमाल के निर्देशक के साथ अलग अलग काम कर चुके हों, दोनों कलाकार आपस में दोस्त भी हों और फिर एक दिन किस्मत मौका दे तीनों को एक साथ अमर, अकबर, एंथनी जैसा कुछ करने का! फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ में शॉन लेवी, रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है और काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं। फिल्म को देखने के लिए आपको एमसीयू का सिलेबस याद करके आने की कतई जरूरत नहीं है, इस फिल्म को समझने के लिए जितना एमसीयू ज्ञान आपको चाहिए, इसके ज्ञानचंद फिल्म के दौरान ही दे देते हैं।

ध्यानचंद, ज्ञानचंद और करमचंद की तिकड़ी
फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ दरअसल एमसीयू के ध्यानचंद, ज्ञानचंद और करमचंद तीनों का लिटमेस टेस्ट जैसा है। साल 2022 और 2023 में एमसीयू की छह फिल्में और आठ वेब सीरीज ने एमसीयू के समर्पित भक्तों को भी बागी बनने पर मजबूर कर दिया। इन सारी किताबों को एमसीयू के क्लासरूम में बाहर फेंककर निर्देशन शॉन लेवी ने अपने पुराने दोस्त ह्यू जैकमैन को एक्स मैन सीरीज की आखिरी फिल्म ‘लोगन’ से उठाया और अपने कुछ ही साल पहले बने पक्के दोस्त रयान रेनॉल्ड्स को ‘डेडपूल’ से। फिर कहानी वहां से शुरू की जहां डिज्नी ने हॉलीवुड की दिग्गज कंपनी ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स का अपने में विलय किया था। फिल्म में इसका विशालकाय पत्थर का बना लोगो धरती में धंसता दिखता भी है और यहीं से शॉन लेवी को एक्स मेन के दूसरे सितारे भी चमकते दिखाई देते हैं।

ध्रुव शक्ति और धरती बचाने की मुहिम
फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ देखने के लिए आपको बस इतना समझना है कि टाइम वैरिएंस अथॉरिटी (टीवीए) क्या है और मल्टीवर्स क्या है? अलग अलग कालखंडों में और अलग अलग धरतियों पर हो रही घटनाओं पर नजर रखने वाली ये एजेंसी इस बार डेडपूल को उठा ले जाती है। डेडपूल को अलग अलग दुनियाओं में भटकने का मौका मिलता है तो इस जानकारी के बाद कि उसकी अपनी दुनिया बस अगले 72 घंटों में नष्ट होने वाली है। समय में आगे-पीछे डोलती इस कहानी की ‘ध्रुव शक्ति’ उसे तमाम यूनिवर्स में भटकने के बाद मिलती है। दोनों एक दूसरे से अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना की तरह लड़ते हैं। हैं तो एक दूसरे की जान के प्यासे लेकिन एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते। आगे मामला हिंदी फिल्मों जैसा ही है। शाकाल टाइप की एक विलेन भी है, जिसे दूसरों के दिमाग में ‘उंगली’ करने की खराब आदत है।

अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू, कहां खत्म!
शुरू के 30 मिनट फिल्म कमाल है। यूं लगता है कि रयान रेनॉल्ड्स ने फिल्म ‘किल’ के कत्लों का रिकॉर्ड तोड़ने का प्रण कर लिया है। इतना खून खराबा परदे पर मचता है लेकिन दर्शक उसमें भी मजे लेते दिखते हैं। वीभत्स, रौद्र, वीर और भयानक सारे रस एक दूसरे में गुत्थमगुत्था होते जाते हैं और बीच बीच में हास्य का छौंका माहौल को महकाए रखने की पूरी कोशिश करता है। कहानी तय हो जाती है। दोनों सुपरहीरो एक दूसरे से मिल भी जाते हैं। बस इसके बाद लेखक टी ब्रेक ले लेते हैं। कहानी नीचे गोता लगाती है और इसके पहले कि बीते दो साल की एमसीयू की अधिकतर फिल्मों की तरह ये फिल्म और गहरा गोता लगाए, पांच पांडव सरीखे फिल्म के पांच लेखक मिलकर ‘महाभारत’ संभाल लेते हैं। फिल्म हॉलीवुड में ‘आर’ श्रेणी में पारित है और अपने यहां ‘ए’ यानी ‘वयस्कों के लिए’ से ऊपर कोई दूसरी श्रेणी होती नहीं। बस सोच लीजिए कि ‘सेक्रेड गेम्स’ के दौर के अनुराग कश्यप अगर डिज्नी की कोई फिल्म निर्देशित करते तो क्या होता, फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ वही फिल्म है।

‘वीडी 12’ के सेट से लीक हुई विजय देवरकोंडा की तस्वीर, निर्माताओं ने दिया फर्स्ट लुक और शूटिंग पर अपडेट

विजय देवरकोंडा और उनके प्रशंसकों को उनकी नई फिल्म ‘वीडी 12’ से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में विजय इस अस्थाई शीर्षक वाली फिल्म से वापसी करना चाहेंगे। इसी बीच, फिल्म के निर्माताओं की ओर से इसके फर्स्ट लुक को लेकर अहम जानकारी साझा की गई है।

‘वीडी 12’ के सेट से एक तस्वीर लीक हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विजय देवरकोंडा के प्रशंसकों में तो इसे लेकर अलग ही किस्म का उत्साह है। तस्वीर में विजय का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है और वो छोटे बालों में काफी खतरनाक लग रहे हैं। इस तस्वीर के लीक होने के बाद निर्माताओं ने ‘वीडी 12’ के फर्स्ट लुक पर अपडेट दिया है।

फिल्म निर्माताओं ने तस्वीर लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लीक फोटो को शेयर नहीं करने की गुजारिश की। उन्होंने लिखा कि हम आपके उत्साह और जोश को साझा करते हैं। हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि किसी भी लीक को साझा करने से बचें। उन्होंने आगे लिखा कि इसका पहला लुक बहुत जल्द ही सामने आएगा।सितारा एंटरटेनमेंट की ओर से यह भी लिखा गया कि ‘वीडी 12’ की पूरी टीम आपको सिनेमाघरों में एक न भूलने वाला अनुभव देने के लिए बहुत मेहनत कर रही है। फिल्म की 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल श्रीलंका में फिल्म की शूटिंग की जा रही है।

‘वीडी 12’ का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं। सितारा एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फॉर्च्यून फोर सिनेमा द्वारा भी ‘वीडी 12’ का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत सुनने को मिलेगा। फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री बोरसे भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकती है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

‘वॉर 2’ की शूटिंग में शामिल होने पहुंची कियारा का वीडियो लीक, किरदार का खुलासा होना बाकी

निर्देशक अयान मुखर्जी की आगामी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इस वायरल वीडियो को देखकर प्रशंसक बेहद खुश हैं, क्योंकि वह साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ के बाद से ही इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी को आज यशराज ऑफिस में देखा गया, जहां ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू होनी है।

कियारा आडवाणी ने कथित तौर पर ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है क्योंकि उन्हें आज मुंबई में यशराज फिल्म्स के ऑफिस में देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा के अलावा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में होंगे। इससे पहले शूटिंग से ऋतिक की तस्वीरें वायरल हुई थीं और अब प्रशंसक उत्साहित हैं क्योंकि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कियारा ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

‘वॉर 2’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है, जिसमें साल 2012 में आई सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’, साल 2017 में आई सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, 2019 में आई ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर’, 2022 में आई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ (2022) और इसमें 2023 में आई सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ जैसी रिलीज हो चुकी फिल्में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वॉर 2’ से ‘टाइगर 3’ की कहानी को आगे बढ़ाने की उम्मीद है और हो सकता है कि यह फिल्म आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर बनाम पठान’ की ओर ले जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए ऋतिक और जूनियर एनटीआर ने कुल 60 दिन ही बुक किए थे। बहरहाल, ऋतिक अपने एंट्री सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं जो धमाकेदार एक्शन से भरपूर होगा। बता दें ‘वॉर 2’ की अधिकांश शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में की गई है और बाकी फिल्म की शूटिंग भी मुंबई में ही की जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक के लिए ‘वॉर 2’ जून 2024 तक पूरी हो जाएगी और यह उन फिल्मों में से है, जिसे वह रिकॉर्ड समय में पूरा कर लेंगे क्योंकि ऋतिक ने इस साल मार्च से मुंबई में वाईआरएफ में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। हो सकता है कि इस महीने के आखिर तक ऋतिक अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर लें। बहरहाल, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी की क्या भूमिका होगी। लेकिन प्रशंसक यह देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स से कैसे जुड़ती हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही पैन इंडिया स्टार राम चरण की आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, इसके अलावा कियारा निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी।

हिंदी भाषा में इन दक्षिण भारतीय फिल्मों ने की जमकर कमाई, सूची में कल्कि 2898 एडी का नाम भी शामिल

दक्षिण भारतीय फिल्में केवल अपने क्षेत्र तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता सभी सीमाओं को पार करते हुए देश के कोने कोने में पहुंच चुकी है। एक्शन, इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी जैसे हर मसाले से भरपूर इन फिल्मों को हर आयुवर्ग के लोग देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि साउथ के बड़े सितारों की फिल्में हिंदी भाषा में भी जमकर कमाई करती हैं। आज हम आपको उन शीर्ष पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी भाषा में जमकर कारोबार किया है।

बाहुबली 2
बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी राज्यों में भी जमकर धमाल मचाया था। फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसका निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था। बाहुबली 2 ने हिंदी भाषा में 511 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

केजीएफ 2
कोरोना संक्रमण काल के दौरान रिलीज होने के बावजूद केजीएफ 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। दक्षिण भारत के साथ फिल्म को हिंदी पट्टी में भी भरपूर प्यार मिला था। यश अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था। हिंदी भाषा में केजीेएफ चैप्टर 2 ने 434.62 करोड़ का कलेक्शन कर दिग्गजों को भी हैरान कर दिया था।

कल्कि 2898 एडी
इस सूची में प्रभास की एक और फिल्म यानी कल्कि 2898 एडी भी शामिल है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी। उसी समय से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही में इस फिल्म ने अपने दमदार कलेक्शन की बदौलत आरआरआर को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आरआरआर
एस एस राजामौली अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं। आरआरआर भी उन्हीं के निर्देशन में बनी फिल्म है। इस फिल्म के हिंदी संस्करण को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में थे। हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 274.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

2.0
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की लोकप्रियता पूरे देश में देखने को मिलती है। हिंदी भाषी राज्यों में भी उनकी फिल्मों का लोगों को इंतजार रहता है। फिल्म 2.0 को हिंदी पट्टी में भी काफी पसंद किया गया था। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिंदी संस्करण ने 189.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

गिरफ्तारी की खबर को राहत फतेह अली खान ने बताया झूठा, बोले- मैं तो दुबई में..

कुछ देर पहले मशहूर गायक राहत फतेह अली खान की दुबई एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी की खबर ने सभी को चौंका दिया था। अब इस मामले में खुद राहत फतेह अली खान की ओर से जवाब आ गया है और उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है।

मेरे दर्शक मेरी ताकत: राहत फतेह अली खान
राहत फतेह अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके अपना बयान साझा किया। उन्होंने कहा कि वो दुबई में अपने गाने को रिकॉर्ड करने आए हैं। बहुत अच्छे गाने हो रहे हैं और सब कुछ ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि घटिया अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसा लोग सोच रहे हैं। मेरे दर्शक मेरी ताकत है।

क्या था मामला ?
राहत फतेह अली खान को लेकर खबर आई थी कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से रोका गया था और दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, गायक के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ दुबई में केस दर्ज कराया है, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। हालांकि, अब राहत फतेह अली खान ने इस खबर का खंडन कर दिया है। मालूम हो कि राहत कुछ महीने पहले भी विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने अहमद को नौकरी से निकाल दिया था।

कभी नाक से गाने की वजह से हुए थे हिमेश ट्रोल, बाद में उसी स्टाइल के दीवाने हुए लोग

बॉलीवुड के मशहूर गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गानें दिए हैं। उन्हें बॉलीवुड में हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है। 23 जुलाई को जन्मे हिमेश आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए आज आपको उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं–

हिमेश रेशमिया केवल गायक ही नहीं, बल्कि सॉन्ग राइटर, कंपोजर और अभिनेता भी हैं। हिमेश को बतौर संगीत निर्देशक सफलता फिल्म ‘तेरे नाम’ से वर्ष 2003 में मिली थी। इस फिल्म के बाद वे सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत निर्देशन करते दिखाई दिए।हिमेश रेशमिया को शुरुआत में काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोग उन्हें नाक से गाने वाले गायक के रूप में जानते थे, लेकिन उन्हें उनकी इसी स्टाइल की वजह से फिर सफलता मिली। हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में दीपिका पादुकोण भी काम कर चुकी हैं। की वजह से बॉलीवुड को दीपिका पादुकोण मिली थी। दीपिका के साथ उन्होंने ‘दिल की सुर्ख दीवारों पे.. नाम है तेरा तेरा’ गाना गाया था।

गायकी के अलावा हिमेश रेशमिया फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। उनकी फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। दर्शक उनके स्टाइल के दीवाने हो गए थे। हिमेश के फैंस उनके स्टाइल में अपने बालों को कटवाने लगे थे। इतना ही नहीं हर टूटे दिलों को सकून उनके गानों को सुनकर मिलने लगा था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब तक हिमेश ने 700 से ज्यादा गाने गाए है। साथ ही 120 गानों को कम्पोज किया है।

हिमेश रेशमिया का विवादों से गहरा नाता रहा है। वे कई टीवी रियलिटी शो में बतौर जज की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं कई शो में वे शो के बाकि के जजों के संग उलझते भी नजर आ चुके हैं। इन सबके अलावा वे अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो सोनिया से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था।