Friday , November 22 2024

मनोरंजन

वीकेंड पर बैड न्यूज और कल्कि 2898 एडी ने बटोरे दर्शक, जानें सरफिरा-इंडियन 2 का हाल

इन दिनों सिनेमाघरों में एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्में लगी हुई हैं। कई बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। विक्की कौशल की बैड न्यूज ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी अभी भी खूब दर्शक बटोर रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2, सरफिरा और किल लगी हुई है। कमाई के मामले में इन तीनों ही फिल्मों का बुरा हाल है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

बैड न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर बैड न्यूज दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में विक्की की कॉमेडी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने टिकट खिड़की पर जबर्दस्त ओपनिंग ली। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बैड न्यूज ने तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही इसने 29.55 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है।

इंडियन 2
कमल हासन की इंडियन 2 को लेकर दर्शकों में बिल्कुल उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। इंडियन 2 की कहानी दर्शकों को अपनी ओर लुभाने में असफल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इंडियन 2 ने 10वें दिन दो करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई 75.48 करोड़ रुपये हो गई है।

कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन से ही सफलता के झंड़े गाड़ रही है। हालांकि वक्त के साथ फिल्म की कमाई धीमी होती जा रही है। मगर वीकेंड पर फिल्म ने खूब दर्शक बटोरे हैं। कल्कि 2898 एडी ने 25वें दिन 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 616.70 करोड़ रुपये हो गई है।

सरफिरा और किल
अक्षय कुमार की सरफिरा की भी उम्मीदें खत्म होती दिख रही हैं। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर करा उतरने में फेल रही है। वीकेंड पर फिल्म ने ठीक ठाक कलेक्शन किया है। सरफिरा ने 10वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई के साथ अब तक कुल 21.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म किल ने 17वें दिन एक करोड़ की कमाई के साथ 20.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

संगीतकार जेरी मिलर का 81 वर्ष की आयु में निधन, संगीत के धुरंधरों में होती थी गिनती

सैन फ्रांसिस्को की संगीत के दुनिया के 1960 के दशक के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक जेरी मिलर का शनिवार रात 81 वर्ष की आयु में वाशिंगटन के टैकोमा में निधन हो गया। हालांकि, उनकी मौत का कारण नहीं पता चला है। उनकी मृत्यु की सूचना मोबी ग्रेप फेसबुक फैन पेज और पत्रकार एरिक ब्रेनर ने दी है।

फैन पेज पर दी जानकारी
फैन पेज के पोस्ट में कहा गया, ‘दुख की बात है कि जेरी मिलर का कल रात निधन हो गया। ‘जो’ और परिवार सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया उन्हें कुछ गोपनीयता और सम्मान दें। ‘‘जो’ ने लोगों से अनुरोध किया कि वे फिलहाल फोन कॉल करना बंद कर दें। धन्यवाद।’

नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड से की थी शुरुआत
जेरी मिलर का करियर 1950 के दशक के अंत में शुरू हुआ, जब वे लोकप्रिय नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड के साथ बजाते और रिकॉर्डिंग करते थे। उन्होंने बॉबी फुलर फोर के हिट रिकॉर्ड ‘आई फाइट द लॉ’ के शुरुआती संस्करण में गिटार बजाया। बता दें कि मिलर जिमी हेंड्रिक्स और लैरी कोरियल के समय के थे और वह अक्सर सिएटल क्षेत्र में आने वाले टूरिंग बैंड के लिए एक साथ मिलते थे।

‘मोबी ग्रेप’ में मुख्य गिटारवादक थे मिलर
‘मोबी ग्रेप’ बैंड का गठन 1966 में सैन फ्रांसिस्को में हुआ था, जिसमें मिलर तीन-गिटार बैंडों में मुख्य गिटारवादक थे। ग्रेप ने कोलंबिया के साथ अनुबंध किया और साल 1967 और 1969 के बीच लेबल के लिए चार एल्बम रिकॉर्ड किए। बता दें कि मिलर ने डॉन स्टीवेन्सन के साथ मिलकर मोबी ग्रेप के तीन सबसे प्रसिद्ध गाने, ‘हे ग्रैंडमा’ और ‘8.05’ और ‘मर्डर इन माई हार्ट फॉर द जज’ लिखे। हाल ही में, ‘हे ग्रैंडमा’ को 2005 की सीन पेन और निकोल किडमैन की फिल्म, ‘द इंटरप्रेटर’ के साउंडट्रैक में शामिल किया गया था।

एरिक क्लैप्टन ने उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा गिटार वादक कहा था
मोबी ग्रेप ने अमेरिका और यूरोप का दौरा किया, लेकिन 1970 में इसे भंग कर दिया गया। साल 1971 में एक एल्बम के लिए सभी सदस्य फिर से एकत्र हुए और कई जगहों पर रिकॉर्ड किया। मोबी ग्रेप के बाद, मिलर ने ऑर्गेनिस्ट बिल चैंपलिन के साथ मिलकर ‘द रिदम ड्यूक्स’ बैंड का गठन किया। मिलर के गिटार वादन की प्रशंसा उनके समकालीनों ने भी की। एरिक क्लैप्टन ने उन्हें “दुनिया का सबसे अच्छा गिटार वादक” कहा था, जब वे पहली बार अमेरिका आए थे।

इस दिन धमाल मचाएगा ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का ट्रेलर, विजय की फिल्म के तीसरे गाने पर भी मिला बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से छाया हुआ है। फिल्म के बारे में दर्शकों को आए दिन नई जानकारियां मिल रही हैं, जो उनका उत्साह बढ़ा रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना जारी किया गया था, जिसके जरिए दिवंगत गायिका भवतारिणी को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। वहीं, अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, जिसके बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं।

अब निर्माता फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ट्रेलर रिलीज करने की तारीख भी तय कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुप्रतीक्षित ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का ट्रेलर अगस्त में भारत के 67वें स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर अपनी भव्य रिलीज के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि ‘द गोट’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर 15 अगस्त, 2024 की सुबह को दिखाया जाएगा। हालांकि, निर्माता आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है। चर्चा है कि ट्रेलर रिलीज की तारीख और अन्य विवरणों की घोषणा निर्देशक वेंकट प्रभु और उनकी टीम द्वारा ट्रेलर संपादन को पूरा करने के बाद ही किया जाएगा।

इस बीच अटकलें यह भी हैं कि निर्माता बहुत जल्द ‘द गोट’ का तीसरा गाना रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसे युवान शंकर राजा ने कंपोज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले तीसरे गाने में थलपति विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी भी नजर आने वाली हैं, जो फिल्म में मुख्य महिला किरदारों में से एक हैं। हालांकि गाने की रिलीज की तारीख की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का तीसरा सिंगल 1 अगस्त, 2024 को रिलीज होगा।

‘द गोट’ विजय की 68वीं फिल्म है। यह फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन-आधारित विज्ञान-फाई फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। युवान शंकर राजा ने गाने और मूल स्कोर की रचना की है। सिद्धार्थ नूनी फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। वेंकट राजन ने संपादन का काम संभाला है।

वहीं कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में विजय के अलावा माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है। फिल्म में वेंकट प्रभु के भाई प्रेमगी, वैभव, अरविंद आकाश और अजय राज हैं। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस दिन घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘किल’, नोट कर लें तारीख

एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। हालिया रिलीज फिल्म ‘किल’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, लेकिन कुछ खास शर्तों के साथ।

निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशत फिल्म किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से भी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इसे उन दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है, जो सिनेमाहाल की बजाए घर बैठे इस फिल्म को एंजॉय करना चाहते हैं।

निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘किल’ में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल का लाजवाब अभिनय देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने ही फिल्म में बेहतरीन काम किया है। 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं, इस मूवी में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल के अलावा तान्या मानिकताला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

एक्शन-पैक थ्रिलर ‘किल’ ने शानदार समीक्षाओं के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किल’ 23 जुलाई, 2024 को अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है, लेकिन यह केवल अमेरिका के लिए होगा। लेकिन आप वीडियो ऑन डिमांड के जरिए आप इसे एप्पल टीवी, अमेजन प्राइम वीडियो और गुगुल प्ले पर देख सकेंगे। हालांकि, फिल्म मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म ‘किल’ में लक्ष्य ने मुख्य हीरो का किरदार निभाया है। बता दें कि यह लक्ष्य की डेब्यू फिल्म है। राघव जुयाल ने खलनायक फणी के रोल में बेहतरीन काम किया है। उनके अलावा फिल्म में तान्या मानिकतला हैं, जो लक्ष्य की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आईं। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है, एनएसजी कमांडो अमृत राठौड़ (लक्ष्य) को अपनी प्रेमिका (तान्या मानिकतला) की सगाई होने की खबर मिलती है। वह प्रेमिका भगाने के लिए रांची भागता है। साथ में दोस्त विरेश (अभिषेक चौहान) है। लड़की अपने परिवार के साथ रांची से राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना होती है। इसी ट्रेन में प्रेमी अमृत भी अपने दोस्त के साथ है। ट्रेन कुछ आगे चलती है तो इसमें 40 डकैतों का गिरोह चढ़ जाता है। बस यही से शुरू होती है ‘किल’ की कहानी।

बचपन से इन्हें अपना गुरु मानती हैं कंगना रणौत, गुरु पूर्णिमा पर अभिनेत्री ने साझा कीं तस्वीरें

पूरे देश गुरु पूर्णमा का उत्सव मनाया जा रहा है। अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया पर इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर कई तस्वीरें के जरिए अपने गुरु की भी झलक साझा की है।

गुरु पूर्णमा की दीं शुभकामनाएं
रविवार (21 जुलाई) को कंगना ने एक्स पर रामकृष्ण मठ की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा, “बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह उनका आशीर्वाद लिया। गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र दर्शनों से स्वर्ग बन जाता है, गुरुओं की कृपा सब पर बनी रहे, गुरुपूर्णिमा की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।”

लोकसभा सांसद बन चुकी हैं कंगना
इन तस्वीरों में कंगना को साड़ी में देखा जा सकता है। बता दें कि कंगना रणौत अभिनेत्री होने के साथ अब सांसद भी हैं। हाल ही मे उन्होंने लोकसभा 2024 में मंडी से चुनाव लड़ा था। यहां से जीतकर अब वह सांसद बन चुकी हैं।

इमरजेंसी में आएंगी नजर
उनके फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना जल्द ही इमरजेंसी नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनय के साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की भी अहम भूमिका है।

नताशा से दूर होते ही इस अभिनेत्री के करीब आ गए हार्दिक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया फॉलो

सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के तलाक के चर्चे अभी बंद नहीं हुए थे कि एक और अफवाह ने जन्म ले लिया है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अब आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक साथ डांस करने के बाद एक- दूसरे को फॉलो किया है। उनके डांस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। अब सोशल मीडिया यूजर इन दोनों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर क्या चर्चा हो रही है?

डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल
अनंत अंबानी की बारात के दौरान साथ में घूमने और दिल खोलकर डांस करने के कुछ दिनों बाद, अनन्या और हार्दिक अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। दोनों का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें हार्दिक और अनन्या रणवीर सिंह, शनाया कपूर, अनिल कपूर और अन्य के साथ ‘लड़की आंख मारे’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नेटिजन्स दावा करने लगे कि अनन्या और हार्दिक के बीच कोई केमिस्ट्री बन रही है। हालांकि, दोनों की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

नताशा ने हार्दिक से अलग होने की घोषणा की
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नताशा स्टेनकोविक ने अपने और हार्दिक के अलग होने की घोषणा की थी। आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद से ही उनकी शादी में परेशानी की खबरें आ रही थीं। आपको बता दें कि नताशा 16 जुलाई को अपने पैरेंट्स के घर निकल गई थीं। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने इसकी जानकारी भी साझा की थी। नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। नताशा के साथ उनके बेटे अगस्त्य को भी देखा गया था।

अनन्या का भी हो चुका है ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे भी इस साल मार्च में आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप कर चुकी हैं। दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में काफी सार्वजनिक रूप से बात की, लेकिन अलग होने के बाद से ही एक-दूसरे के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

मंझा हुआ अभिनय और तीखे-तीखे बयान, यही है नसीरुद्दीन शाह की पहचान

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। नसीर ऐसे अभिनेता हैं, जिनके करियर का कैनवास काफी विस्तृत है। उन्होंने व्यवसायिक से लेकर आर्ट फिल्मों में काम किया है और परदे पर तरह-तरह के रोल किए हैं। आज नसीरुद्दीन शाह अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं।

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुर सीखे और फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। नसीरुद्दीन ने साल 1982 में अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी की थी। दोनों तीन बच्चों- हीबा शाह, इमाद शाह और विवान शाग के माता-पिता हैं। उन्होंने फिल्म ‘निशांत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो साल 1975 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ शबाना आजमी ने भी काम किया था।

वैसे तो नसीर ने अपने पूरे करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, इसके बावजूद अगर उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘मासूम’, ‘आक्रोश’, ‘निशांत’, ‘इजाजत’, ‘पार’, ‘अर्द्ध सत्य’, ‘कथा’, ‘मंडी’, ‘जूनून’, ‘द्रोह काल’, ‘बाजार’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘सरफरोश’, ‘मोहरा’, ‘आघात’, ‘इकबाल’, ‘परजानिया’, ‘इश्किया’ और ‘ए वेडनेसडे’ शामिल हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने एक्शन, रोमांटिक से लेकर कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है और सभी किरदारों से अपने मंझे हुए अभिनय की छाप छोड़ी। नसीर ‘मासूम’ में पिता बने थे तो ‘सरफरोश’ में आतंकवादी, ‘जाने भी दो यारों में’ फोटोग्राफर तो ‘ए वेडनेसडे’ में आम आदमी, ‘आक्रोश’ में वकील तो ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेता। इस तरह वो अलग-अलग मिजाज के कई रोल कर चुके हैं।

नसीर के दिए बयान अक्सर विवाद का रुप ले लेते हैं। वो समाजिक घटनाओं, कला और राजनीति पर टिप्पणियां करते रहते हैं। एक बार एक साक्षात्कार में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में कहा था कि लोग दिलीप कुमार को याद रखेंगे और शायद अमिताभ बच्चन को भूल जाएंगे। नसीर ने लव जिहाद के मुद्दे पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लव जिहाद के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा था कि वो न केवल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, बल्कि दुनिया के सबसे खराब व्यवहार वाले खिलाड़ी भी हैं। नसीर उस वक्त भी सुर्खियों में आ गए थे, जब देश में सीएए और एनआरसी का विवाद चल रहा था। नसीर ने तब अभिनेता अनुपम खेर को जोकर बता दिया था।

‘रायन’ की रिलीज से पहले धनुष की नई फिल्म पर एसजे सूर्या ने दिया अपडेट, इस हिट फिल्म की तर्ज पर बनेगी

अभिनेता धनुष अपनी नई फिल्म ‘रायन’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से छाए हुए हैं। अब तक तो फिल्म के पोस्टर और फर्स्ट लुक ने ही दर्शकों की फिल्म देखने की उत्सुकता को बढ़ाया हुआ था और अब ट्रेलर ने उसे सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इसी बीच ‘रायन’ की रिलीज से पहले उनकी एक और आने वाली फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

‘रायन’ का निर्देशन और लेखन धनुष ने ही किया है। इसके अलावा वो फिल्म ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ पर भी काफी समय से काम कर रहे हैं। ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ को संक्षेप में ‘नीक’ नाम से जाना जाएगा। इस फिल्म की घोषणा 2023 में हुई थी।

‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ पर जो बड़ी जानकारी आई है, उसे अभिनेता एसजे सूर्या ने साझा किया है, जो ‘रायन’ में भी काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसजे सूर्या ने बताया कि ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ को फिल्म ‘प्रेमालु’ की तरह बनाया जाएगा, जो लोगों का मनोरंजन करेगी।

‘प्रेमालु’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 9 फरवरी 2024 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन गिरीश एडी ने किया था। इस फिल्म में कोई बड़ा कलाकार नहीं था और इसने सभी को चौंकाते हुए वर्ल्डवाइड 131.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। हैरानी की बात तो यह है कि इसका बजट करीब 10 करोड़ रुपये का ही था। अब देखना होगा कि क्या ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ भी ऐसा ही जादू चला पाएगी।

‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ में अनिका सुरेंद्रन, प्रिया प्रकाश वारियर, मैथ्यू थॉमस, पाविश, राबिया खातून, राम्या रंगानाथन और वेकंटेश मेनन अभिनय करते दिखाई देंगे। इसका संगीत जीवी प्रकाश कुमार तैयार कर रहे हैं, जो इससे पहले बैचलर, डियर, रेबेल, डार्लिंग, राजा रानी और थेरी का भी म्यूजिक बना चुके हैं। ‘रायन’ की बात करें तो इसका पहला गाना ‘ओह राया’ रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी।

लता मंगेशकर थीं गीता की आवाज की दीवानी, सोलह साल की उम्र में गाया था पहला गाना

गीता दत्त की आवाज के आज भी लाखों दीवाने हैं। गीता दत्त का असली नाम गीता घोष रॉय चौधरी था। गीता प्रसिद्ध भारतीय गायिका थीं। उनका जन्म 23 नवंबर 1930 को भारत के विभाजन से पहले फरीदपुर, बंगाल प्रांत, ब्रिटिश भारत (बांग्लादेश) में हुआ था। गीता को हिंदी सिनेमा में एक पार्श्व गायिका के रूप में विशेष पहचान मिली। 1972 में आज ही के दिन गीता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। आज गीता दत्त की पुण्यतिथी है। गीता भले ही आज अपने प्रशंसकों के बीच ना हो, लेकिन अपने गानों के जरिए वह हमेशा उनके जीवन का अहम हिस्सा रहेंगी।

1930 में जन्मीं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री गीता ने केवल 41 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी 52वीं पुण्यतिथी है। उनके गानों की लता मंगेशकर भी मुरीद हुआ करती थीं। अभिनेत्री ने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी थी, जिसे आज भी दर्शक गुनगुनाते हैं। ‘जाने कहां मेरा जिगर गया जी’, ‘बाबू जी धीरे चलना’, ‘पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे’, और ‘ये लो मैं हारी पिया’ जैसे तमाम बेहतरीन गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता दत्त ने अपने करियर में 1417 गाने गाए थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी उनकी बहुत बड़ी फैन रह चुकी हैं। गीता ने कई बेहतरीन गायकों के साथ गाना गाया। गीता ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने जीवन का पहला गाया गाया था। संगीतकार हनुमान प्रसाद ने उन्हें अपनी पौराणिक फिल्म ‘भक्त प्रह्लाद’ में कुछ पंक्तियां दीं। वहीं एस.डी. बर्मन, भी उनकी सिंगिंग से इतने प्रभावित थे, कि उन्होंने अभिनेत्री को ‘दो भाई’ फिल्म में गाने का मौका दिया था।

साल 1951 में आई फिल्म ‘बाजी’ में गीता ने कई गानों में अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म से गुरु दत्त ने निर्देशन में डेब्यू किया था। शूटिंग के दौरान गीता और गुरु दत्त एक दूसरे के करीब आये और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। बाद में साल 1953 में कपल ने शादी कर ली थी। शादी के कुछ साल काफी अच्छे बीते और उनके दो बेटे हुए। लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता के पति गुरु दत्त ना केवल उनकी प्रतिभा के प्रति असुरक्षित साबित हुए और उन्हें अपनी प्रस्तुतियों तक ही सीमित रखने की कोशिश की। गुरु दत्त का नाम वहीदा रहमान संग जुड़ा, जिसके बाद गीता संग उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई। पति की मौत के बाद वो पूरे दिन नशे में डूबी रहती थी। एक वक्त उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि वह अपने बच्चों को नहीं पहचान पाती थीं। आखिरकार, 41 साल की उम्र में उन्होंने 20 जुलाई 1972 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौत के 10 साल बाद उनके बड़े बेटे तरुण ने भी सुसाइड कर लिया था।

‘तौबा-तौबा’ के गायक करण औजला हुए हादसे का शिकार, वीडियो देख बढ़ी प्रशंसकों की चिंता

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’ आज यानी 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका गाना ‘तौबा-तौबा’ बड़ी सफलता हासिल कर चुका है। गाने को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। हालांकि, इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है। ‘तौबा-तौबा’ के सिंगर करण औजला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह सड़क दुर्घटना का शिकार होते नजर आए हैं। औजला का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

टूटने से बची करण औजला की गर्दन की हड्डी
करण औजला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए एल्बम के रिलीज होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ‘हू दे?’ गाने की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी गर्दन की हड्डी टूटते-टूटते बची। क्लिप में औजला को रेसर गाड़ी चलाती देखा जा रहा है। हालांकि, तेज स्पीड के कारण कार पलट जाती है और सुरक्षाकर्मी तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हैं। वीडियो को देखकर साफ हो रहा है कि ‘हू दे?’ गाने के लिए सिंगर ने काफी मेहनत की है।

वीडियो देख चिंतित हुए प्रशंसक
तेज स्पीड में गाड़ी चलाना गाने की शूटिंग का हिस्सा था, लेकिन कार का पलट जाना चिंता का सबब बन गया। हादसे में करण औजला बाल-बाल बचे। वीडियो के जारी होने के बाद से ही प्रशंसक अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘हैवी ड्राइवर’। दूसरे ने लिखा, ‘करण औजला भाई आपकी हिम्मत को सलाम।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘भाई थोड़ा ख्याल रखा करो।’ ऐसे ही बाकी यूजर्स भी करण को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते नजर आए हैं। यह वीडियो पुराना है, लेकिन करण ने इसे अब साझा कर घटना को दर्शाया है।