Friday , November 22 2024

मनोरंजन

विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ ओटीटी पर आते ही बनी राजा, ग्लोबल चार्ट में इस पायदान पर पहुंची

दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ बड़े परदे के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। दर्शकों ने ‘महाराजा’ के नेटफ्लिक्स पर आते ही इसका जोरदार स्वागत किया और देखते-ही-देखते यह फिल्म सप्ताह चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गई। नेटफ्लिक्स पर अपनी इसी लोकप्रियता को बरकरार रखते हुए फिल्म ने एक और कारनामा कर दिखाया है।

‘महाराजा’ का ताजा कारनामा है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स के वैश्विक चार्ट में गैर-अंग्रेजी श्रेणी में ट्रेंडिंग टाइटल बन गई है। फिलहाल यह फिल्म चौथे स्थान पर काबिज है। इससे जाहिर है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी दमदार कहानी लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।

‘महाराजा’ विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है। नेटफ्लिक्स पर इसके प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले कई दिनों तक यह चार्ट में अपनी जगह बनाए रखेगी। इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘महाराजा’ ने 71.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, वैश्विक स्तर पर इसने 104.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

फिल्म का निर्देशन निथिलन सामीनाथन ने किया है। इसमें विजय सेतुपति तो मुख्य भूमिका में है ही, उनके अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराज, सचाना निमिदास, अभिराम, सिंगमपुली, भारतीराजा, विनोद सागर, अरुलदोस, मुनीशकांत, कल्कि, सचाना निमिदास और मणिकंदन समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है।

‘महाराजा’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हिंदी सिनेमा बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप की बतौर अभिनेता यह तीसरी तमिल फिल्म है। उनकी पिछली तमिल फिल्म लियो थी, इससे पहले उन्होंने ‘इमाइका नोडिगल’ में अभिनय किया था। मालूम हो कि ‘महाराजा’ में उन्होंने निगेटिव रोल किया है।

हीरामंडी-चमकीला की सफलता के साथ नेटफ्लिक्स के राजस्व प्रतिशत वृद्धि में भारत भी शामिल, बना तीसरा देश

आजकल लोगों में ओटीटी का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हीरामंडी: द डायमंड बाजार, द ग्रेट इंडियन कपिल शो और अमर सिंह चमकीला से प्रेरित होकर रिवेन्यू के मामले में भारत दूसरी तिमाही में स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स के लिए तीसरे देश के रूप में उभरा है।

नेटफ्लिक्स ने दूसरी तिमाही की कमाई की जारी
गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने 2024 के लिए अपनी दूसरी तिमाही की कमाई जारी की और भारतीय कंटेट ने इस साल लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय शो जैसे ब्रिजर्टन 3, बेबी रेनडियर, कोरियन ड्रामा क्वीन ऑफ टियर्स और हिट मैन और अंडर पेरिस जैसी फिल्मों के साथ शानदार वृद्धि की है। स्ट्रीमर के अनुसार, इस वर्ष भारत और यूके की स्थिति विशेष रूप से मजबूत रही है। Q2 में भारत भुगतान किए गए अच्छे विज्ञापनों और राजस्व प्रतिशत वृद्धि के मामले में दूसरा और तीसरा देश था।

सबसे बड़ी भारतीय सीरीज बनकर उभरी हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार जैसी शीर्षकों की सफलता के कारण यह स्ट्रीमर की अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ड्रामा सीरीज बनी। हीरामंडी को 15 मिलियन बार देखा गया। इम्तियाज अली निर्देशित बायोपिक फिल्म अमर सिंह चमकीला 8.3 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स के लिए एक और सफलता बनकर उभरी। इसने किरण राव की लापता लेडीज और अजय देवगन की हॉरर ड्रामा फिल्म शैतान जैसी फिल्मों के साथ सफलता दर्ज की।

इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए ये प्रोजेक्ट
यू.के. से और बेबी रेनडियर, जो 11 बार एमी नामांकित हुई, ये 88.4 मिलियन व्यूज के साथ बड़ी हिट बनकर उभरी। द जेंटलमेन , वन डे और फ़ूल मी वन्स ने भी स्ट्रीमर की वैश्विक टीवी टॉप 10 की लिस्ट में कई हफ्ते बिताए। साल 2024 में भारत के लिए आगामी लाइन-अप में नॉन-फिक्शन कंटेट जैसे मॉडर्न मास्टर्स फीट एसएस राजामौली, नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल और यो यो हनी सिंह शामिल हैं। फिक्शन स्पेस में ये काली काली आंखें सीजन 2, फिर आई हसीन दिलरुबा , द ग्रेट इंडियन कपिल शो एस 2, फैब्युलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन शामिल है।

राजेश की दीवानी थीं लड़कियां, खून से लिखती थीं लेटर, थिएटर से पहले ब्यूटी…

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज 82वीं पुण्यतिथी है। 1969 से 1975 के बीच उनका ऐसा बोलबाला था कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती थी। उनका स्टारडम इस लेवल पर था कि उस दौर में पैदा हुए ज्यादातर लड़कों के नाम भी राजेश ही रखे जाते थे। आलम तो ऐसा था कि राजेश जिस गली से निकलते वहां लड़कियों की भीड़ लग जाया करती थी।

राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 अमृतसर में हुआ था। उनके पिता का नाम लाला हीरानंद खन्ना और माता का नाम चंद्ररानी था। उनके पिता स्कूल टीचर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना का असली नाम जतिन था, राजेश नाम उन्होंने उनके अंकल के कहने पर रखा था। राजेश एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे। उन्होंने कई हिन्दी फिल्में बनायीं और राजनीति में भी प्रवेश किया। 10 साल की उम्र में उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था। स्कूल-कॉलेज में भी होने वाले हर फंक्शन में वो बढ़कर हिस्सा लेते थे, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड और ट्रॉफियां भी मिली थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश ने कुल 180 फिल्मों और 163 फीचर फिल्मों में काम किया था। राजेश ने 128 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभायी थी। 3 साल में राजेश खन्ना ने लगातार 15 फिल्में हिट दी थीं, जो कि एक रिकॉर्ड था। इसके बाद राजेश खन्ना से स्टारडम संभाले नहीं संभला तो वो ये तक सोचने लगे थे कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हो जाएं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़कियां राजेश खन्ना की फिल्म देखने के लिए, थिएटर से पहले सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर जाया करती थीं। 1970 के दशक में राजेश के बंगले पर लड़कियों के इतने खत आते थे कि उन खतों को पढ़ने के लिए अलग से एक शख्स रखना पड़ा था। इनमें कई खत खून से लिखे होते थे। राजेश खन्ना ने ‘कटी पतंग’, ‘अमर प्रेम’, ‘अपना देश’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘नमक हराम’, ‘आप की कसम’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दी थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1969 ही वो साल था, जिसने राजेश खन्ना को अपार सफलता दी और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इस साल उनकी शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म ‘आराधना’ रिलीज हुई थी। ‘आराधना’ के बाद राजेश खन्ना ने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। लगातार 14 फिल्में हिट हुई थीं, जो रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया। लोग एक फिल्म देखकर उनकी दूसरी फिल्म देखने के लिए थिएटर में घुस जाया करते थे। सारे बड़े थिएटरों में 5-6 फिल्में तो सिर्फ राजेश खन्ना की ही चला करती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश खन्ना को सभी प्यार से काका बुलाया करते थे। उन्होंने अपनी लाइफ में एक ऐड फिल्म की थी। लेकिन वह अपनी इस ऐड फिल्म को कभी देख ही नहीं पाए क्योंकि ऐड के शूट के कुछ ही दिनों बाद 18 जुलाई, 2012 को उनका निधन हो गया था। यह ऐड उनके करियर का पहला और आखिरी ऐड था। उनके आखिरी शब्द थे-पैकअप।

‘गेम चेंजर’ से राम चरण का करियर अगले स्तर पर पहुंचेगा, शंकर खराब चीजें नहीं स्वीकारते: साई माधव

तीन साल से बन रही फिल्म ‘गेम चेंजर’ आखिरकार अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस फिल्म के निर्देशक शंकर एक साथ दो-दो फिल्मों पर काम कर रहे थे और उधर दर्शक फिल्म की राह देखते-देखते थक से गए थे। इसी बीच, शंकर की ‘इंडियन 2’ रिलीज हुई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी कमियां गिनाना शुरू कर दिया। नतीजतन, ‘गेम चेंजर’ के रिलीज होने से पहले ही सवाल खड़े होने लगे। फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तो इसके संवाद लेखक ने कुछ बड़ी बातें कही है।

‘गेम चेंजर’ के संवाद जाने-माने लेखक साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं, जिनसे दर्शकों को हमेशा ही शानदार डायलॉग्स की उम्मीद रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साई ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में कहा कि इस फिल्म में वे सभी तत्व मौजूद हैं, जिनकी निर्देशक शंकर से आशा की जाती है। उन्होंने कहा कि वो फिल्म के सिलसिले में शंकर से बात करते रहते थे, हालांकि वो (साई) लगातार सेट पर नहीं जाया करते थे।

साई माधव ने राम चरण को लेकर भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ाने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि ‘गेम चेंजर’ अभिनेता के फिल्मी करियर को एक अगले स्तर पर लेकर जाएगी। साई ने कहा कि निर्देशक शंकर खराब चीजों को स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने इस फिल्म में गुणवत्ता का ध्यान रखा है और उससे समझौता नहीं किया है।

‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि इसमें राम चरण दो-दो किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों में एसजे सूर्या, जयराम, अंजलि, सुनील, समुथिरकानी, नासर और श्रीकांत भी शामिल हैं।

फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले किया गया है। खास बात यह है कि ‘गेम चेंजर’ निर्माता दिल राजू की 50वीं फिल्म है। इसमें एस थमन का संगीत सुनने मिलेगा। फिल्म के संपादन का काम शमीर मुहम्मद और छायांकन का काम तिररू संभाल रहे हैं।

ऐश्वर्या से अलग होने की अफवाहों को अभिषेक बच्चन ने दी हवा! तलाक के पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें लंबे समय से तूल पकड़े हुए हैं। हाल ही में अभिषेक ने इन अफवाहों को हवा दे दी है। दरअसल, अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक किया है, जिसमें तलाक की कठिनाइयों और तलाक के बढ़ते चलन पर चर्चा की गई थी। अभिनेता के इस पोस्ट को लाइक करने के बाद ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की अफवाहें लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ अकेले पहुंची थीं। वहीं, अभिनेता पूरे परिवार के साथ शादी में नजर आए थे। अभिषेक की प्रतिक्रिया इस शादी के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है।

इस पोस्ट में एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें लिखा है, ‘जब प्यार आसान नहीं रह जाता।’ वहीं इसके कैप्शन में लिखा है, ‘तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता। कौन हमेशा खुश रहने का सपना नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ थामे बुजुर्ग जोड़ों के दिल को छू लेने वाले वीडियो को फिर से बनाने की कल्पना नहीं करता? फिर भी, कभी-कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं।’

पोस्ट में आगे लिखा, ‘मगर जब लोग दशकों साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, जब वे अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं, तो वे कैसे सामना करते हैं? उन्हें रिश्ता तोड़ने के लिए क्या प्रेरित करता है, और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? यह कहानी इन सवालों पर गहराई से विचार करती है।’

इसमें आगे लिखा है, ‘संयोग से ग्रे तलाक या सिल्वर स्प्लिटर्स जैसे शब्द आमतौर पर 50 वर्ष की आयु के बाद शादी तोड़ने वालों के लिए वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे हैं। हालांकि, कारण अलग-अलग हैं, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं हैं।’ अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे लाइक किया है। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल, 2007 में शादी की थी। उन्होंने वर्ष 2011 में बेटी आराध्या का स्वागत किया था।

‘आपके बिना मैं जीरो हूं…,’ कल्कि के 1000 करोड़ी बनने पर प्रभास ने जताया प्रशंसकों का आभार

अपनी बहुमुखी प्रतिभा और व्यापक अपील के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास वर्तमान में अपने नवीनतम सिनेमाई प्रयास ‘कल्कि 2898 एडी’ की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस साइंस फिक्शन डायस्टोपियन एक्शन ड्रामा ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उनकी पिछली कुछ फिल्मों की धीमी प्रतिक्रिया के बाद प्रभास के लिए विजयी वापसी का संकेत है। इस मील के पत्थर को हासिल करने के बाद भैरव, कर्ण उर्फ प्रभास ने दर्शकों के नाम एक खास मैसेज भेजा है। प्रभास का कहना है कि वह अपने प्रशंसकों के बिना कुछ भी नहीं हैं।

रविवार को प्रभास ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को पसंद करने के लिए अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘हाय, आप कैसे हैं? मेरे प्रशंसक मुझे इतना बड़ा हिट देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके बिना मैं जीरो हूं। नाग अश्विन को धन्यवाद कि उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म बनाने के लिए पांच साल तक कड़ी मेहनत की।’ मुझे लगता है कि हमें निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहिए।’

प्रभास ने अपने संदेश में आगे जोड़ा, ‘मुझे लगता है कि हमें निर्माताओं को धन्यवाद देना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने खर्च किया उससे हम सभी चिंतित थे। और मैं पूछता था कि मुझे लगता है कि आप बहुत ज्यादा खर्च कर रहे हैं। वहीं उनका कहना था कि नहीं, हम बड़ी हिट दे रहे हैं, कोई चिंता नहीं। हमें उच्चतम गुणवत्ता वाली फिल्म देनी चाहिए। इसलिए, मैं इन निर्माताओं और नागी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे पास मौजूद भारतीय सिनेमा के महानतम दिग्गजों को काम करने का मौका दिया।’

‘कल्कि 2898 एडी’ के सह कलाकारों को लेकर प्रभास ने कहा, ‘अमिताभ सर और कमल सर, हम सभी आपको देखकर बड़े हुए हैं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। दीपिका को बहुत बहुत धन्यवाद, सबसे खूबसूरत महिला। वहीं, आप सभी जानते हैं कि हमारे पास भाग 2 है, जो बड़े पैमाने पर फिल्माया जाएगा। और एक बार फिर मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद जो आपको इतना प्यार करते हैं।’

समृद्ध और प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरणा लेते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ विशाल कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी है। हाल ही में नाग अश्विन ने स्पष्ट किया कि तत्काल ध्यान भाग 2 पर है। निर्देशक ने बताया, ‘हमने लगभग 25 या 30 दिनों की शूटिंग की, लेकिन अभी भी बहुत सारी कार्रवाई बाकी है। यह लगभग एक बिल्कुल नए प्रोडक्शन की तरह है जो शुरू होने जा रहा है।’ सीक्वल के कथानक के बारे में अश्विन ने कहा, ‘हर ढीले सिरे या धागे को, जिसे हमने लटका हुआ छोड़ दिया था, लपेटना होगा। जाहिर है, सबसे महत्वपूर्ण बात इन तीनों के बीच आमना-सामना होगा, जो यास्किन के बीच होगा जो अब गांडीव चला सकता है, जिसे सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है, बनाम कर्ण और अश्वत्थामा, जो सबसे डरावने योद्धा हैं।’

नीता अंबानी की मल्टीकलर साड़ी और बिब्बोजान का लहंगा, ‘मंगल उत्सव’ की 15 सुंदर तस्वीरें

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आज विवाह रिसेप्शन ‘मंगल उत्सव’ का आयोजन धूमधाम से हुआ है। इस उत्सव में भोजपुरी इंडस्ट्री से खेसारी लाल यादव पहुंचे हैं तो साउथ और बॉलीवुड जगत की भी कई हस्तियां पहुंची हैं। यूं तो आयोजन में आए हर एक मेहमान का अंदाज सबसे अलग है, लेकिन कुछ लोगों पर हर किसी की नजर ठहर गई। इनमें सबसे पहला नाम तो अंबानी परिवार की मुखिया नीता अंबानी का है। मल्टी कलर साड़ी में नीता अंबानी ने सारी लाइमलाइट लूट ली। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं बाकी का अंदाज…

आज के फंक्शन में नीता अंबानी मल्टीकलर की साड़ी में नजर आईं। भारी-भरकम साड़ी में उनका अंदाज हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लगा। इसके साथ उन्होंने अपने विनम्र स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया। उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट की आज के रिसेप्शन की ड्रेस भी बेहद अलग और खूबसूरत लगी।

आज के कार्यक्रम में साउथ निर्देशक एटली अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। वहीं ‘हीरामंडी’ की बिब्बोजान यानी अदिति राव हैदरी ने सिल्वर कलर के लहंगे में आयोजन में चार चांद लगा दिए। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह भी अपने लुक से सभी को टक्कर देते दिखे।सिंगर शान अपने परिवार के साथ ‘मंगल उत्सव’ में पहुंचे। वहीं अभिनेत्री बिपाशा बसु भी अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आईं। मल्टीकलर साड़ी में बिपाशी बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने बालों को जूड़ा बांधकर स्टाइल किया।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया स्टाइलिश लहंगा पहन ‘मंगल उत्सव’ में शिरकत करने पहुंचीं। उन्हें देख सबको विजय वर्मा का ख्याल आया और विजय वर्मा भी सबसे अलग दिखे। हालांकि, फंक्शन में दोनों सितारे साथ नहीं पहुंचे, लेकिन अलग-अलग ही सही मैचिंग कपड़ों में जरूर पहुंचे।बॉलीवुड जगत के लाडले बन चुके ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि अंबानियों के हर फंक्शन में रहते हैं। मंगल उत्सव में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनके अलावा कपूर फैमिली के अर्जुन कपूर भी इस आयोजन में शामिल हुए।

अभिनेत्री डायना पेंटी लाइट गोल्डन कलर की ड्रेस में ‘मंगल उत्सव’ में पहुंचीं। उनकी खूबसूरती पर सभी की निगाहें ठहर गईं। इसके अलावा अभिनेता राजकुमार राव अपनी पत्नी व अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ पहुंचे।मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए ‘मंगल उत्सव’ में फिल्म निर्माता सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता घई भी पहुंचीं। उनके अलावा अभिनेत्री भाग्यश्री अपने पति पति हिमालय दासानी और बच्चों अभिमन्यु व अवंतिका के साथ नजर आईं।

रणवीर सिंह-वीर पहाड़िया ने किया नागिन डांस, यूजर बोले- जान्हवी के देवर को ज्यादा पैसे दिए हैं

रील लाइफ हो या रियल, दोनों में ही रणवीर सिंह का डांस देखने लायक होता है। रणवीर को अक्सर जोरदार ढंग से नाचते हुए देखा जाता है। हाल ही में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में रणवीर सिंह को फिर से नाचने का मौका मिला तो वो बिल्कुल नहीं चूके। उनके डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नागिन बने रणवीर सिंह
रणवीर सिंह और वीर पहाड़िया का साथ में डांस करते हुए का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वीर को जमीन पर लेटकर और रणवीर सिंह को नागिन डांस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों पूरे मजे से नाच रहे हैं और खूब आनंद ले रहे हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
किसी कलाकार की कोई वीडियो वायरल हो और सोशल मीडिया यूजर्स उस पर कमेंट ना करें, ऐसा होता ही नहीं है। इस वीडियो पर भी यूजर्स की मजेदार टिप्पणियां पढ़ने को मिली। एक यूजर ने लिखा कि जान्हवी कपूर के देवर को कुछ ज्यादा ही पैसे दिए गए हैं। वे लोग जो इस कमेंट का संदर्भ नहीं जान पाए उन्हें बता दें कि इन दिनों बी-टाउन में जान्हवी कपूर के वीर पहाड़िया के बड़े भाई शिखर पहाड़िया को डेट करने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है।

रणवीर को नागमणि चाहिए क्या?
एक यूजर ने लिखा कि रणवीर को नागमणि चाहिए क्या? इतना उछल रहा है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एक घड़ी के लिए क्या-क्या करना पड़ रहा है। इस कमेंट का संदर्भ भी आपको बता देते हैं। अनंत अंबानी ने अपने 25 साथियों को दो करोड़ रुपये की घड़ियां तोहफे में दी हैं।

‘छेनू’ का किरदार, ‘खामोश’ डायलॉग, शत्रुघ्न ने यूनिट को दी थी अपनी एक महीने की सैलरी

शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्म दिन के अवसर पर आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनोखी कहानी। फैंस शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्मों को देखना आज भी पसंद करते हैं। ‘काला पत्थर’ उनके फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। यह फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा के करियर के लिए किसी वरदान से कम नही थी। अपने दौर के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार रहे शत्रुघ्न ने हीरो के अलावा विलेन के रोल में भी बखूबी निभाए हैं। पर्दे पर जब भी शत्रुघ्न आते तो थिएटर में ऑडियंस उनके लिए सीटियां बजाती थीं।

15 जुलाई, 1946 को बिहार के पटना में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भगवान राम के नाम पर रखा गया था। इसके पीछे एक रोचक और अनोखी कहानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा के माता-पिता बेऔलाद थे। संतान प्राप्ति के लिए पिता भुवनेश्वरी प्रसाद सिन्हा और मां श्यामा देवी ने राम रमापति बैंक से ‘राम’ नाम का कर्ज लिया था। उसी कर्ज के आशीर्वाद से उन्हें चार पुत्र हुए, जिसमें से शत्रुघ्न सबसे छोटे बेटे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एनिथिंग बट खामोश’ में इसका जिक्र किया है। मान्यता है कि इस अनोखे बैंक में मन्नत मांगने वाले को 1.25 लाख बार राम के नाम का लिखना होता है। यह एक साल तक करना होता है। इसके लिए बैंक में अकाउंट भी खुलवाया जाता है।

जब भुवनेश्वरी प्रसाद सिन्हा का पहला बच्चा पैदा हुआ, तो उसका नाम राम रखा गया। इसी तरह दूसरे, तीसरे और चौथे बच्चे का नाम लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न रखा। मन्नत राम नाम के आशीर्वाद से पूरी हुई थी, इसलिए बच्चों का नाम भगवान राम और उनके भाइयों के नाम पर रखा गया। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटों का नाम भी ‘रामायण’ के पात्रों पर ही रखा है। उनके जुड़वा बेटों का नाम भगवान राम के बेटों लव और कुश पर ही आधारित है। यही नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा के बगले का नाम ‘रामायण’ है।

‘जली तो आग कहते हैं, बुझे तो राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं।’ शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा बोला गया ये डायलॉग आज भी लोगों के बीच बेहद प्रसिद्ध है। 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा राजनीति में आने से पहले फिल्मों में खूब नाम कमा चुके हैं। एक्टिंग को लेकर उनका पैशन ही था, जिस कारण खुद में कॉन्फिडेंस न होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और बॉलीवुड में धाक जमाने के लिए लग गए कमर तोड़ मेहनत की।

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन फिल्में की हैं। जिनमें ‘मेरे अपने’, ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘क्रांति’, ‘नसीब’, ‘काला पत्थर’, ‘लोहा’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में शामिल हैं। शत्रुघ्न सिन्हा पटना साइंस कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद पुणे के ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से पढ़े। एफटीआईआई में आज भी शत्रुघ्न के नाम पर डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है। पुणे से शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई आ गए. उन्होंने देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने गुलजार की फिल्म ‘मेरे अपने’ में ‘छेनू’ का किरदार निभाया था, जो काफी प्रसिद्ध हुआ था। ‘कालीचरण’ फिल्म में काम करके शत्रुघ्न बॉलीवुड की लाइमलाइट में आए थे। ‘कालीचरण’ रिलीज होने के बाद 24 घंटे में शत्रुघ्न ने यूनिट मेंबर्स को अपनी एक महीने की सैलरी को बोनस के रूप में देने का ऐलान कर दिया था।

रवि तेजा के साथ रोमांस करेंगी उर्वशी रौतेला! ‘प्रजाला मनीषी’ में निभाएंगी अहम किरदार

बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं उर्वशी रौतेला। ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल्स निभा चुकीं उर्वशी के हाथ अब एक साउथ की बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें वह लीड रोल में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उर्वशी फिल्म ‘प्रजाला मनीषी’ में रवि तेजा की नायिका बनेंगी।

लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ज्यादातर सिजलिंग हॉट स्पेशल डांस नंबर्स में नजर आती हैं। मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘वाल्टेयर विरय्या’ में ‘बोसु वेयर इज द पार्टी’ गाने से तहलका मचाने के बाद, उर्वशी ने पवन कल्याण की ‘बीआरओ’ और राम की ‘स्कंद’ में भी जलवे बिखेर चुकी हैं। अब उर्वशी, साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ फिल्म ‘प्रजाला मनीषी’ में नजर आएंगी। ‘प्रजाला मनीषी’ एक हाई-वोल्टेज मास एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी।

उर्वशी ने टॉलीवुड में मुख्य अभिनेत्री के रूप में एक और प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसका पूरा श्रेय उनके ‘वाल्टेयर विरय्या’ और ‘एनबीके109’ के निर्देशक बॉबी को जाता है। बॉबी ने उर्वशी को युवा तेलुगु अभिनेत्री डिंपल हयाती के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुन लिया है। प्रमुख प्रोडक्शन हाउस, पीपल मीडिया फैक्ट्री, इस प्रोजेक्ट का निर्माण करेगा। बता दें कि उर्वशी, नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उनकी बिना शीर्षक वाली 109वीं फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। दूसरी ओर, रवि तेजा अपनी आगामी फिल्मों, ‘मिस्टर बच्चन’ और ‘आरटी75’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘प्रजाला मनीषी’ अगले साल रिलीज हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ सुपरस्टार रवि तेजा एक बार फिर के एस रविंद्र के साथ काम करेंगे, क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘पॉवर’ बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। यह फिल्म एक दमदार मास एंटरटेनर होगी और इसका नाम ‘प्रजाला मनीषी’ है। यह फिल्म का वर्किंग टाइटल है और टीम सही समय पर टाइटल की घोषणा करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवि तेजा की आगामी फिल्म ‘प्रजाला मनीषी’ में उनके अपोजिट उर्वशी रौतेला और डिंपल हयाती मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बड़े बैगन पर बनने वाली इस फिल्म को मीडिया फैक्ट्री निर्माण करेगी। इस फिल्म को बहुत बड़े बजट पर बनाया जाएगा। रवि तेजा, हरीश शंकर की ‘मिस्टर बच्चन’ और भानु भोगवरपु द्वारा निर्देशित ‘अपनी अनाम’ 75वीं फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वे इस साल इन दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इसके बाद अगले साल फिल्म ‘प्रजाला मनीषी’ की शूटिंग शुरू होगी।