Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

इन सितारों को भरना पड़ा प्यार का जुर्माना, दांव पर लग गया था करियर

मनोरंजन जगत के सितारे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। फैंस अपने पसंदीदा सितारे की हर एक एक्टिविटी पर नजरें गड़ाए रखते हैं। फिल्मों के साथ-साथ सेलेब्स के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें भी समय-समय पर हेडलाइंस का हिस्सा बनती हैं। हालांकि, कुछ सितारों को प्यार करना काफी भारी पड़ा है। मनोरंजन जगत की कुछ नामचीन हस्तियां ऐसी भी हैं, जिन्हें प्यार करने का बड़ा जुर्माना भरना पड़ा है। आइए इन सितारों की सूची पर एक नजर डाल लेते हैं-

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच की तकरार आज भी लोगों को याद है। दोनों के बीच हुए विवाद की जड़ ऐश्वर्या राय थीं, जिनकी वजह से सलमान और विवेक आपस में भिड़ गए थे। यह बात है साल 1999 की, जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री न सिर्फ फिल्म में बल्कि रियल लाइफ में भी काफी बढ़िया थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों को प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और उनका ब्रेकअप हो गया।

उस दौरान ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था। इतना ही नहीं कहा जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या की फिल्म के सेट पर पहुंचकर खूब बवाल भी किया था, जिसके बाद अभिनेत्री को फिल्म ही छोड़नी पड़ गई थी। सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय संग नजदीकियां बढ़ीं। ये बात सलमान को रास नहीं आई, और नतीजा यह रहा कि विवेक ओबेरॉय को काम मिलना बंद हो गया।

सूरज पंचोली भी प्यार कर पछता चुके हैं। अभिनेता पर गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि, 10 साल बाद उनके ऊपर से यह इल्जाम हट गया। वहीं, इस इल्जाम की वजह से सूरज पंचोली को काम मिलना बंद हो गया था, जिस पर बात करते हुए सूरज और उनकी मां दोनों बेहद भावुक हो गए थे।

मोनिका बेदी कभी बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन हुआ करती थीं। उनकी फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ बड़ी हिट थीं। मोनिका ने कुछ टीवी शो में भी काम किया। साथ ही मोनिका ‘बिग बॉस 2’ में भी नजर आ चुकी हैं। मोनिका का करियर ऊंचाइयों पर था लेकिन तभी उनका नाम अंडर वर्ल्ड डॉन से जुड़ गया। मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से जुड़ा था। अबु सलेम 1993 के मुंबई में हुए बम ब्लास्ट का दोषी है। अबु सलेम से नाम जुड़ने के बाद मोनिका बेदी का फिल्मी करियर खत्म हो गया।

रिया चक्रवर्ती को भी प्यार करना भारी पड़ा। रिया के एक्स बॉयफ्रेंड और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिनेता के आत्महत्या करने के बाद अभिनेत्री पर कई गंभीर आरोप लगे। आरोपों के कारण रिया चक्रवर्ती को काम मिलना कम हो गया, और वह धीरे-धीरे पर्दे से गायब हो गईं।

एक महीने के अंदर रिलीज होगी पिता चिरंजीवी और बेटे राम चरण की फिल्म, बना गजब का संयोग!

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर तीन साल से काम चल रहा है। इस दौरान कई बार शूटिंग शुरू हुई और कई बार रुकी। हाल ही में, खबर आई कि राम चरण ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। इससे उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली, क्योंकि अब उनसे इंतजार करते नहीं बन रहा है। दूसरी ओर उनके पिता की भी एक फिल्म आने वाली है और दोनों फिल्मों को लेकर एक रोचक चीज सामने आ रही है।

राम चरण के पिता चिरंजीवी अपनी आने वाली फिल्म ‘विश्वंभरा’ की शूटिंग में व्यस्त में है। इसे लेकर हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही इसकी मेकिंग की एक वीडियो और चिंरजीवी के लुक को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। ‘विश्वंभरा’ को अगले साल 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

राम चरण ने ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग खत्म की तो अब इसकी रिलीज की तारीख को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है यानी कि एक ही महीने के भीतर राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म को देखने का दिलचस्प संयोग बन रहा है। दोनों पिता-पुत्र के प्रशंसकों के लिए तो यह किसी तोहफे से कम नहीं है।’गेम चेंजर’ की बात करें तो इसमें राम चरण के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका अदा कर रही है। इसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं। यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है। इसका निर्माण दिल राजू ने किया है। यह उनके प्रोडक्शन की 50वीं फिल्म है।

चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है इस फिल्म में चिरंजीवी और कुणाल एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इनके अलावा त्रिशा भी अभिनय करती दिखाई देंगी। इसका निर्देशन वशिष्ठ मल्लादी कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है। इसमें एमएम कीरवानी का संगीत सुनने को मिलेगा।

लापता होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे गुरुचरण, तारक मेहता शो के बकाया भुगतान पर कही यह बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह इस साल की शुरुआत में अचानक लापता हो गए थे। हालांकि, करीब एक महीने के बाद वह वापस घर आ गए थे। वहीं, अब अभिनेता बीते दिन यानी शनिवार को मुंबई लौट आए।

बकाया राशि का हुआ भुगतान
उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पालतू जानवर के साथ देखा गया। वह फ्लोरल शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे और उनके हाथ में एक बैग था। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब उनसे पैपराजी पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या तारक मेहता की प्रोडक्शन टीम ने उनके बकाया राशि का भुगतान कर दिया? इस पर गुरुचरण ने कहा, “हां जी, लगभग सबका कर दिया। कुछ का मुझे नहीं पता है, वो मुझे पूछना पड़ेगा।’

क्या तारक मेहता शो में दिखेंगे गुरुचरण?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कॉल आते हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके फोन बंद हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जब वह अपना फोन चालू करेंगे, तो वह लोगों से बात करेंगे। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह शो में वापस आएंगे। गुरुचरण ने जवाब दिया, “रब जाने। मुझे कुछ नहीं पता है। जैसे ही पता चलेगा, आपको बताऊंगा।”

अचानक हो गए थे लापता
इस साल 22 अप्रैल को गुरुचरण दिल्ली में लापता हो गए थे और करीब एक महीने बाद अपने घर लौटे। डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली, रोहित मीना ने अपडेट देते हुए कहा था कि उन्हें कुछ व्यक्तिगत और पेशेवर मुद्दों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण वह आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए थे।

जॉन सीना ने की डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास की घोषणा, ‘द मरीन’ से किया था एक्टिंग डेब्यू

पहलवान और अभिनेता जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से सन्यास की घोषणा कर दी है। जॉन साल 2001 से डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े हुए है और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। जॉन सीना ने एलान करते हुए कहा कि वो रेसलमेनिया 2025 के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई से सन्यास ले रहे हैं।

जॉन सीना को लोग 23 साल से भी ज्यादा समय से रिंग में पहलवानी करते हुए देख रहे हैं और जब अगले साल वो आखिरी बार रिंग में उतरेंगे तो उनके चाहने वालों के लिए वो भावुक कर देना वाला पल होने वाला है। मालूम हो कि जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में 2018 से पार्ट-टाइम ही नजर आ रहे हैं। उन्हें अक्सर एक तौलिया के साथ देखा जाता रहा है, जिस पर ‘कभी हार ना मानो’ लिखा होता था, लेकिन इस बार उनके तौलिया पर लिखा था- ‘अब आखिरी बार है’।

जॉन सीना ने अपने सन्यास की घोषणा ‘मनी इन द बैंक’ के दौरान की, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई की एक रेसलिंग प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 2010 से हर साल किया जा रहा है। इस मौके पर जॉन सीना की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया था। सब जानना चाह रहे थे कि वो क्यों और क्या करने के लिए आए हैं। जॉन ने लोगों से कहा कि आज रात, मैं आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई से अपने संन्यास की घोषणा करता हूँ।

जॉन सीना ने कहा कि वो मंडे नाइट रॉ में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि लोग इसे जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। जॉन ने कहा कि वो कभी भी नेटफ्लिक्स पर रॉ का हिस्सा नहीं रहे हैं और इसलिए यह पहली बार होने जा रहा है।
अनंत-राधिका के संगीत में जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को देखकर फैंस बोले- बॉयफ्रेंड हो तो ऐसा

जॉन सीना ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘फ्रीलांस’, ‘द मरीन’, ‘हिडन स्ट्राइक’, ‘द वॉल’, ‘ब्लॉकर्स’, ‘द सुसाइड स्क्वाड’, ‘डैडीज होम’, ‘बार्बी’, ‘जैकपॉट’, ‘प्लेइंग विद फायर’ और ‘द रीयूनियन’ है। उन्होंने द मरीन से अपना डेब्यू किया था, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी।

नेटफ्लिक्स इस दिन खोलेगा राजमौली की सफलता के राज, तय हो गई डाक्यूमेंट्री की रिलीज डेट

भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार निर्देशकों में एसएस राजामौली का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में देने का उन रिकॉर्ड 100 फीसदी का रहा है। अब दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स उन पर एक डाक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है।

निर्देशक की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली 2 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी। अनुपमा चोपड़ा की ओर से प्रस्तुत इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स कैमरून, जो रुसो और करण जौहर के साथ-साथ प्रभास, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती और राम चरण जैसे करीबी दोस्त और सहकर्मी एसएस राजामौली के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा करते नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो के साथ साझेदारी की है। इसमें साक्षात्कारों के साथ पर्दे के पीछे की फुटेज के जरिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा पर राजामौली के प्रभाव को दर्शाया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स इंडियन क्रिएटिव्स के मॉडर्न मास्टर्स डॉक सीरीज का हिस्सा होगी।

अप्लॉज के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने इस बार में कहा, “हम एसएस राजामौली के डॉक्यूमेंट्री पर नेटफ्लिक्स और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। उनकी कहानी कहने की अनूठी शैली ने भारतीय फिल्म निर्माण में क्रांति ला दी है। हम उनकी साधारण शुरुआत से लेकर बाहुबली और आरआरआर तक उनके कलात्मक विकास को प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं।”

वहीं, नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने भी राजामौली की जमकर तारीफ की। उन्होंने निर्देशक को ऐसा आइकन बताया, जिनकी दूरदर्शी कहानी और सिनेमाई समझ ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा, “उनकी साहसिक भावना और फंतासी फिल्म बनाने की शैली में निपुणता ने वैश्विक स्तर पर सिने प्रेमियों पर एक अमिट छाप छोड़ी है।”

कल्कि 2898 एडी को लेकर नाग अश्विन ने लोगों से किया खास आग्रह, जानें निर्देशक ने क्या कहा?

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म नौ दिनों में 431.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी हैं। बड़ी संख्या में दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना की है।

कुछ लोगों को फिल्म का पहला हाफ काफी धीमा लगा, तो कुछ प्रभास की अदाकारी में कमियां नजर आईं। इन मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच अब फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने आलोचकों को खास अंदाज में जवाब दिया है। हाल ही में किए पोस्ट में उन्होंने लोगों से भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने की अपील की।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस सप्ताहांत, आइए जश्न मनाएं…. फैंडम, सभी दर्शक और सभी भाषाएं जो एक साथ आ गई हैं…आइए उस बात का जश्न मनाएं। जो दरवाजे भविष्य के फिल्मकारों खुल गए हैं, आइए उसका जश्न मनाएं। विश्लेषण को बाद के लिए बचाकर रखते हैं। इस सप्ताहांत, आइए भारतीय सिनेमा का जश्न मनाएं!”नाग अश्विन की फिल्म ने रिलीज के सात दिनों में ही वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म आने वाले कुछ दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, विजय देवरकोंडा , दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर फिल्म में विशिष्ट भूमिका में हैं। वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनी कल्कि 2898 एडी 27 जून को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज थी।

महादेव सट्टेबाजी एप मामले में साहिल खान को बड़ी राहत, 70 दिन बाद मिली जमानत

महादेव सट्टेबाजी एप मामले में अभिनेता साहिल खान को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में उन्हें अदालत ने जमानत दे दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी एम पठाडे ने बुधवार को उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। हालांकि विस्तृत आदेश अभी सामने नहीं आ सका है।

साहिल खान को मिली जमानत
साहिल खान की ओर से दायर की गई याचिका में दावा किया गया था कि उनके खिलाफ लगाए गए अधिकांश आरोप महज अटकलें हैं और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। साथ ही, इसमें सभी शिकायतों को राजनीति से प्रेरित भी बताया गया था। अधिवक्ता फैज मर्चेंट की ओर से साहिल की यह याचिका दायर की गई थी।

जमानत याचिका के जवाब में पुलिस का दावा
याचिका में कहा गया था कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का इस्तेमाल करने वाले एक भी सदस्य या खिलाड़ी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में नामित किसी भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, याचिका में यह भी कहा गया था कि आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद से जांच में सहयोग किया है। वहीं, पुलिस ने जमानत याचिका के जवाब में दावा किया कि साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है।

अप्रैल में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अभिनेता को इस साल अप्रैल में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो साहिल खान को ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अभिनय के अलावा वह एक फिटनेस विशेषज्ञ के रूप में मशहूर हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के बाद कई फिल्में हैं पाइपलाइन में, ‘बाहूबली 3’-‘स्पिरिट’…

पूरे भारत में प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की प्रशंसा हो रही है। फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को रिलीज हुई थी, तभी से फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा कर रहे हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के बाद से ही प्रभास के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं। इस लिस्ट में ‘सलार 2’ से लेकर ‘स्पिरिट’, ‘द राजा साहब’, ‘बाहुबली 3’ और ‘कल्कि 2898 एडी 2’ तक शामिल हैं।

प्रभास की हर एक फिल्म की रिलीज का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के बाद से ही प्रशंसक ‘सलार 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 10 अगस्त से शुरू होने जा रही है। हो सकता है कि प्रभास की यह फिल्म साल 2025 के आखिर में रिलीज हो। इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी अलग अंदाज में नजर आएंगे। ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ की शानदार सफलता के बाद, प्रभास के काल्पनिक शहर में स्थापित बहुप्रतीक्षित सीक्वल के लिए तैयार हैं। अपने दमदार एक्शन दृश्यों और मनोरंजक कहानी प्रशंसकों के लिए एक और एड्रेनालाईन से भरपूर रोमांच का वादा करती है।

‘स्पिरिट’ को ‘एनिमल’ फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी निर्देशित करेंगे। इस फिल्म में प्रभास एक पुलिस अफसर का रोल निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘स्पिरिट’ की शूटिंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म का बनना तय है। यह एक क्राइम थ्रिलर पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

निर्देशक हनु राघवपुडी की एक फिल्म आनी है, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। निर्देशक हनु राघवपुडी के साथ एक रोमांचक सहयोग में, प्रभास ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है, जो एक पीरियड रोमांस होने की उम्मीद है। हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशंसकों में इस दिलचस्प परियोजना के बारे में अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म ‘राजा साहब’ को निर्देशक मारुति लेकर आ रहे हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। मारुति द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को एक शानदार ट्विस्ट देने का वादा करती है। वर्तमान में प्रोडक्शन में, प्रभास इस शानदार फिल्म से दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार के साथ मुख्य भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को सेंसर बोर्ड ने दिया यू सर्टिफिकेट, जानें कितनी लंबी बनी कहानी

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरफिरा’ की रिलीज का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिन निर्माताओं ने इसका दिलचस्प ट्रेलर जारी किया, जिसने खूब वाहवाहियां बटोरीं। वहीं, अब सेंसर बोर्ड की ओर से भी खिलाड़ी कुमार की फिल्म को हरी झंडी मिल गई है। मूवी को ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है।

यू सर्टिफिकेट के साथ पास हुई ‘सरफिरा’
फिल्म ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार नायक की भूमिका में हैं, जबकि राधिका मदान और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। राधिका और परेश मूल फिल्म का भी हिस्सा थे। रिपोर्ट के अनुसार, ‘सरफिरा’ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘यू’ प्रमाणपत्र के साथ सेंसर औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। तमिल ब्लॉकबस्टर ‘सोरारई पोटरू’ की इस रीमेक फिल्म को 2 घंटे और 35 मिनट (155 मिनट) का नाटकीय रन-टाइम दिया गया है। सूर्या फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाएंगे।

सुधा-अक्षय का पहला सहयोग
फिल्म ‘सरफिरा’ अक्षय कुमार और प्रशंसित तमिल निर्देशक सुधा कोंगरा के बीच पहला सहयोग है, जिन्होंने मुख्य भूमिका में सूर्या के साथ मूल फिल्म का निर्देशन किया था। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए किफायती एयरलाइंस उपलब्ध कराना चाहता है और रास्ते में कई बाधाओं का सामना करता है।

‘सरफिरा’ की कहानी, रिलीज डेट
‘सरफिरा’ की कहानी भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन सिंपलीफ्लाई डेक्कन के संस्थापक जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं बात करें अक्षय की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वे ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हॉउसफुल’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

मुश्किलों में घिरे राज तरुण, महिला ने तेलुगु अभिनेता पर लगाए गंभीर आरोप

तेलुगू अभिनेता राज तरुण मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर को धोखा दिया है।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
गुरुवार शाम (4 जुलाई) को नरसिंगी पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उनके और राज तरुण के बीच 10 साल से संबंध है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता ने किसी दूसरी महिला के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है। शिकायतकर्ता ने राज तरुण के साथ रहने की इच्छा जताई है।

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने कहा कि इस शिकायत की जांच की जा रही है। अगर शिकायतकर्ता की ओर से कोई सबूत पेश किए जाते हैं तो पुलिस उस आधार आगे की कार्रवाई करेगी।

राज तरुण ने दी प्रतिक्रिया
राज तरुण के फिल्मी करियर की बात करें तो वह ‘उय्याला जम्पला’, ‘कुमारी 21 एफ’ और ‘सिनेमा चुपिस्टा मावा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। वहीं, इस पूरे मामले पर अभिनेता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करने सहित मामले में कानूनी रूप से भी आगे बढ़ेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तिरागबदरा सामी नाम की फिल्म में नजर आएंगे।