Tuesday , December 3 2024

मनोरंजन

प्रभास ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट का खुलासा

सुपरस्टार प्रभास स्टारर पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. ये फिल्म अगले साल 14 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. प्रभास ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया.

‘राधे श्याम’ लगभग एक दशक के अंतराल के बाद प्रभास की रोमांटिक शैली में वापसी का प्रतीक है. इसमें अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी हैं. बहुभाषी फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा अभिनीत है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “मेरी रोमांटिक गाथा, हैशटैग राधेश्याम को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकता, जिसकी बिल्कुल नई तारीख है 14 जनवरी, 2022 दुनिया भर में रिलीज होगी!”

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित की जा रही है. जो 150 करोड़ से अधिक के बजट पर बनाई गई है. कोरोना महामारी के चलते पूरी सेफ्टी के साथ फिल्म की शूटिंग की घई है.

 

अबतक नहीं पता चली बेटी की मौत की वजह, कर्जा मांग कर केस लड़ रहे हैं इस दिवंगत एक्ट्रेस के पैरेंट्स

दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के पैरेंट्स ने कहा है कि वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. वह प्रत्यूषा बनर्जी की कथित आत्महत्या के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रत्यूषा बनर्जी साल 2016 में अपने मुंबई अपार्टमेंट में लटकी हुई पाई गई थी.

प्रत्यूषा बनर्जी के पिता शंकर बनर्जी ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा,”इस हादसे के बाद ऐसा लगता है जैसे कोई भयानक तूफान आ गया हो और सब कुछ हमसे छीन लिया हो. हमारे पास एक पैसा भी नहीं बचा था. दूसरे केस में लड़ते हुए हमने सब कुछ खो दिया है,”

शंकर बनर्जी ने कहा,”हम अब एक कमरे में रहने को मजबूर हैं. इस केस ने हमारा सब कुछ छीन लिया. कई बार ऐसी स्थिति बन गई है कि हमें कर्ज लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.” उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी एक चाइल्ड केयर सेंटर में काम कर रही हैं, जबकि वह कहानियाँ लिख रह हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह प्रत्यूषा केस को नहीं छोड़ेंगे.

 

 

Hrithik Roshan और कियारा आडवाणी के अफेयर की खबरे हुई तेज़, एक्टर ने पूछा- ‘ये ठीक लग रहा है?’

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन अपने फिटनेस और डांसिंग स्टाइल की वजह से अकसर खबरों में बने रहते हैं। वहीं एक बार फिर अपने स्टाइलिस लुक की वजह से रितिक चर्चा में छाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहने वाले ऋतिक रोशन वैसे तो अक्सर ही फैंस के लिए अपनी नई-नई फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इस बार वाला ऋतिक का पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल हाल ही में ऋतिक ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन इसके वायरल होने की वजह ऋतिक की फोटो नहीं, बल्कि इसके साथ लिखा कैप्शन है।

जी हां एक्टर ने इस नई स्टनिंग तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को टैग करते हुए उनसे पर्सनल सवाल किया है, जो अब फैंस को बिल्कुल हजम नहीं हो पा रहा है।

खास बात ये है कि इस फोटो में रितिक ने कियारा अडवाणी (kiara advani) को टैग किया है और उनसे कुछ ऐसा सवाल पूछ डाला है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

Mouni Roy की इस लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियाँ, देखते ही देखते फोटो को मिले इतने लाइक्स

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी एक्टिंग से तो लोगों को इम्प्रेस कर ही चुकी हैं लेकिन साथ ही वो अपने लुक्स और स्टाइल से भी फैंस को अपना दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. मौनी (Mouni Roy) जब भी घर से निकलती हैं तो पूरी तैयारी और स्टाइल से निकलती हैं.

सिंपल लुक को भी कैसे क्लासी बनाना है ये अदा मौनी में खूब है. मौनी ने यहां एक ब्लू और व्हाइट कॉम्बीनेशन वाला सूट पहना था जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था.

सिल्वर ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.जिसमें मौनी अपने टोन्ड लेग्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. कजरारी आंखे, न्यूड लिप्स और स्ट्रेट हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.

मौनी के इस लुक पर आप भी दिल हार बैठेंगे. इसमें उन्होंने एक व्हाइट स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप पहना था जिसमें पफ स्लीव थीं. मौनी यहां अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही थीं. खुले बाल और नो एक्सेसरीज के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया था.

 

बेटी वामिका के साथ डरहम घूम रहे Virat-Anushka, शेयर की ये फोटो जिसे देख फैंस को आ रहा प्यार

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ इंग्‍लैंड दौरे हैं. टीम इंडिया को 4 अगस्‍त में मेजबान के साथ टेस्‍ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक के दौरान खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी नजर आईं जो के एल राहुल के साथ बिल्कुल कोजी अंदाज में खड़ी हुई थीं.

इस फोटो में जो लोग नजर आ रहे हैं वो हैं- बीसीसीआई की सीनियर प्रोड्यूसर रजल अरोड़ा, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के एल राहुल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर ईशांत शर्मा, उनकी पत्नी प्रतिमा, क्रिकेटर उमेश यादव और उनकी पत्नी तान्या वाधवा.

इसके अलावा विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है जो वायरल हो गई हैं. विराट-अनुष्का ने हाल ही में बेटी वामिका के 6 महीने पूरे होने पर लंदन में उसका जन्मदिन मनाया था.

उन्होंने लिखा था कि शहर में बस यूं ही टहल रही थी कि मुझ पर एक फैन की नजर पड़ी. मुझे उनके साथ एक तस्वीर लेनी थी. फैन्स के लिए कुछ भी!. दरअसल, यहां फैन से अनुष्का का मतलब भारतीय कप्तान विराट कोहली ही थे.

फिल्म ‘थडम’ की रीमेक में अब नहीं नजर आएँगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस एक्टर को किया गया फाइनल

शाहरुख खान की निर्देशक एटली के साथ प्रस्तावित डबल रोल वाली फिल्म के चक्कर में बंद हुई अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की साउथ की हिट फिल्म ‘थडम’ की रीमेक ‘गुमराह’ को इसके निर्माताओं भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने पुनर्जीवित करने का फैसला किया है।

फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ बनेगी।   कंपनी का धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के नाम से नया नामकरण भी अधिग्रहण के समय ही हो चुका है।आदित्य रॉय कपूर के लिए टी सीरीज शुरू से एक लकी प्रोडक्शन हाउस रहा है।

उनकी पहली सोलो लीड वाली फिल्म ‘आशिकी 2’ टी सीरीज ने ही बनाई थी, हालांकि इस सुपर डुपर हिट फिल्म का उनके करियर को सिर्फ तमाम नई फिल्में मिलने के कोई खास फायदा नहीं हुआ।

फिल्म ‘थडम’ की रीमेक उनके लिए हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाए रखने में मददगार हो सकती है। आदित्य इसके अलावा फिल्म ‘ओम द बैटल विद इन’ में भी काम कर रहे हैं।

फिल्म ‘थडम’ के रीमेक में काम का मौका मिलने पर आदित्य कहते हैं, ‘ये एक ऐसी रोचक कहानी है जिसका हिस्सा बनकर मैं खुद भी काफी उत्साहित महसूसकर रहा हूं।

फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ के इस सीन को लेकर खड़ा हुआ विवाद, Anurag Kashyap की बढ़ी मुश्किलें

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ (Ghost Stories) की रिलीज के तकरीबन साल भर अब इस फिल्म के एक सीन पर बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है.

ये शिकायत तब आई है जब ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गाइड लाइंस जारी कर दी है. इसी साल फरवरी में जारी नियमों के मुताबिक सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को दर्शकों की शिकायत दर्ज करने और उनका निवारण करने के लिए कहा गया है.

नेटफ्लिक्स इंडिया को इस मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एक शिकायत मिली हैं. खबरों के मुताबिक शिकायतकर्ता ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है जिसमें एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला गर्भपात के बाद भ्रूण को खा जाती है.

साल 2020 में रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म में चार अलग-अलग कहानियों को एक साथ समाहित किया गया था. फिल्म का निर्देशन करण जौहर (Karan Johar), दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने किया था.

विकिपीडिया की क्लास लगाकर एक बार फिर विवादों में आए मिलिंद सोमन, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात

एक्टर मिलिंद सोमन उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके है.लेकिन आज भी लड़कियों के बीच काफी फेमस है. फैन्स उनके लुक और फिटनेस के दीवाने है. सोशल मीडिया पर भी मिलिंद काफी एक्टिव है. उन्होंने विकिपीडिया की क्लास लगाते हुए कुछ मजेदार ट्वीट्स किए है.

विकिपीडिया पेज पर मिलिंद सोमन के बारे में दी गई जानकारी में कुछ गलती है. इसमें मिलिंद के बर्थडे की दो डेट दी हुई है.जिनमें से एक पिछले साल यानि 2020 की बताई गई है. वहीं जब मिलिंद ने इस जानकारी को देखा तो उन्होंने इसकी एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, क्या किसी ने विकिपीडिया हैक कर लिया है?

इसके मुताबिक मैं पिछले साल दो अलग अलग तारीख पर पैदा हुआ. बता दें कि विकिपीडिया पर मिलिंद की दो बर्थ डेट है. जो 4 नंवबर 2020 और 28 जुलाई 2020 है. मिलिंद के इस कदम के बाद विकिपीडिया ने अपनी गलती सही कर दी है.

पर लिखा कि, बताया गया है कि न्यूड दौड़ने की वजह से मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ मेरा मतलब है कि मैं दौड़ा और वो तस्वीर मेरे इंस्टाग्राम पेज पर भी है, लेकिन केस दर्ज?

तो इस वजह से राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में नहीं आए जान कुमार, सिंगर ने कहा ये…

बिग बॉस 14 के रनर-अप रहे राहुल वैद्य ने मुंबई में गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी की. शादी के बाद कपल ने संगीत समारोह भी रखा.इसमें सिंगर जान कुमार शानू मौजूद नहीं थे. बिग बॉस 14 के घर में जान और राहुल के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी. दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी.

जानकुमार ने कहा, “मैं राहुल और दिशा को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे खुशी है कि महामारी के बीच उन्होंने शादी कर ली. उनकी शादी बिल्कुल खूबसूरत थी और यह किसी परियों की कहानी जैसी लग रही थी. मैं (शादी के लिए) आमंत्रित नहीं किए जाने से बिल्कुल भी दुखी नहीं हूं.”

जान ने आगे कहा, “राहुल की अपनी गेस्ट लिस्ट थी और मुझे लगता है कि मुझे उसका सम्मान करना होगा. लेकिन मैं दुखी नहीं हूं बल्कि उनके लिए बहुत खुश हूं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो राहुल ने मुझे आमंत्रित किया होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं जाता क्योंकि कुछ चीजें हैं जो हमारे बीच खत्म गई हैं.”

तो इस वजह से कभी बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में नहीं सोचती अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्म इंडस्ट्री से भले ही दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी सेलेब्स से कम नहीं है.  तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. उन्होंने हाल में एक तस्वीर शेयर की है.

फैन ने लिखा,”आप सुंदर हैं, आपको बॉलीवुड में ट्राय करना चाहिए.” इसके जवाब में नव्या ने लिखा,”आपके इन शब्दों के लिए धन्यवाद, लेकिन खूबसूरत महिलाएं बिजनेस भी चला सकती हैं.”

इंडियन आइडल 12 में उनके फेवरिट कंटेस्टेंट्स रहे सवाई भट्ट ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है, जिसका नव्या जवाब दिया. सवाई भट्ट ने कमेंट में ‘नमस्ते’ लिखा और नव्या ने हाथ जोड़कर नमस्ते वाले इमोजी से उनका जवाब दिया.

नव्या नवेली नंदा दो कंपनी की मालिक हैं. वह आरा हेल्थ और एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली की को-फाउंडर हैं. उनकी दोस्त सुहाना खान एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. शनाया कपूर अपना डेब्यू करने वाली हैं और अनन्या पांडे पहले ही एंट्री मार चुकी हैं.