Thursday , December 5 2024

मनोरंजन

अथिया शेट्टी बनी अनुष्का शर्मा के लिए परफेक्ट फोटोग्राफर, इंग्लैंड की सड़कों पर एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस

सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी इन दिनों इंग्लैंड में है। लेकिन लगता है अथिया यूके पहुंचकर एक सफल फोटोग्राफर बन गई हैं। जी हां एक्ट्रेस ने अनुष्का शर्मा की कई ग्लैमरस तस्वीरें क्लिक की है।

अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की गयी इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद सुन्दर लग रही हैं। अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करके अनुष्का ने इसके कैप्शन में लिखा, 10 हजार कदम और रास्ते में कुछ अच्छे फोटोज।

साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए अथिया शेट्टी को क्रेडिट दिया है। तस्वीर सामने आने के बाद फैंस अनुष्का की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं। साथ ही अनुष्का ने ये भी बताया ये तस्वीरें अथिया ने क्लिक की हैं। जिनमें अनुष्का बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जिसे देख फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

 

13 साल बाद अलग हुए बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता, शादी टूटने के पीछे थी बस इतनी सी वजह

एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को अपने 2000 दशक के बीच में आए शो, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. बरखा के जन्मदिन पर, इंद्रनील ने उन्हें प्रपोज किया था और दोनों ने 2 मार्च, 2008 को शादी कर ली.

जहां रिश्ते बनने और बिगड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स के लिंकअप की तो वहीं ब्रेकअप की खबरें भी आती रहती हैं। इन दिनों टीवी जगत की मशहूर जोड़ी इंद्रनील सेनगुप्ता और अभिनेत्री बरखा बिष्ट भी अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में दरार पड़ रही है। बता दें कि कुछ समय पहले अभिनेता इंद्रनील ने अपनी शादी टूटने की खबर को गलत बताया था।

शादी के इतने साल बाद जून 2021 में दोनों की शादी चर्चा में आई. इंद्रनील और बरखा विष्ट के बीच दरार की खबरें सामने आने लगी. इसकी वजह बंगाली एक्ट्रेस इशा साहा को माना गया.  इंद्रनील और बरखा ने इस तरह की खबरों का खंडन किया और इसे आधारहीन बताया.

इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट ने अपने रिलेशनशिप को तोड़ने और अलग रहने का फैसला किया है. एक सूत्र ने पोर्टल से कहा,”पिछले पांच महीने से कपल के बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इंद्रनील अपने घर से चले गए हैं और उसी बिल्डिंग में रह रहे अपने पैरेंट्स के साथ शिफ्ट हो गए हैं.”

टीवी के चार्मिंग एक्टर Karan Wahi की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल, आप भी देखें

टीवी के चार्मिंग एक्टर करण वाही अपने लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. सब जानते हैं कि करण को फिट रहने का काफी शौक है.  करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है.

करण अपने इंस्टाग्राम पर खुद की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. और हर फोटो में उनकी अलग बॉडी दिखाई दे रही है. इनमें से पहली तस्वीर में करण के परफेक्ट एब्स दिखाई दे रहे हैं,तो वहीं तस्वीर में वो थोड़े मोटे दिखाई दे रहे हैं.

इसी के साथ शेयर की गई तीसरी तस्वीर में करण अपने आप को वापस फिट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करण की ये सभी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है.

उन्होंने लिखा कि, मेरा लॉकडाउन कैसे शुरू हुआ था, मैं लॉकडाउन में कहां तक पहुंचा, मैं अब कहां हूं. इसके आगे करण ने लिखा कि, लिखा कि, जिनको लगता है कि एब्स हमेशा रहते हैं, ये मिथ है. # मैं वापस आऊंगा.

तो क्या सच में ऐश्वर्या राय बच्चन हैं प्रेग्नेंट ? इस वायरल फोटो में बेबी बंप छुपाती नजर आईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी अगली फिल्म ‘पोन्निईन सेलवन’ की शूटिंग शुरू कर दी है. वह इन दिनों तमिलनाडु में हैं.  पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ अपने को-स्टार सरथ कुमार के घर पहुंची थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन और सरथ कुमार के परिवार वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं. कई लोगों ने ऐश्वर्या राय बच्चन के बेबी बंप दिखने की बात भी कही है. कई लोगों का कहना है कि वह दोबारा मां बनने वाली हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है. इन तस्वीरों में उनका वजन बढ़ा हुआ दिख रहा है. उन्हें अपने पेट को अपने हाथों से छुपाया हुआ है. ऐश्वर्या की ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस उनके प्रेग्नेंट होने का कयास लगा रहे हैं कि उनके पेट का साइज कई तस्वीरों में बड़ा-सा दिख रहा है.

 

कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, दोस्त की मौके पर हो गई मौत

बिग बॉस तमिल 2 से फेमस हुईं एक्ट्रेस यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। कार का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि यशिका आनंद के दोस्त की मौक पर ही मौत हो गई है।

अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद (Yashika Aannand) की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनके एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल यशिका आनंद जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रही हैं। यशिका आनंद की कार का एक्सीडेंट चेन्नई के बाहरी इलाके महाबलीपुरम के पास ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर शनिवार (24 जुलाई) की आधी रात को हुआ।
बिग बॉस तमिल-1 फेम गायत्री रघुराम, निर्देशक से अभिनेता बने एसजे सूर्या, निर्देशक कलईमुरुगन और अन्य सेलेब्रिटियों ने यशिका के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

बहन इनाया के साथ घुमने निकले तैमूर अली खान, पैपराजी को देख दोनों ने दिया ऐसा पोज़…

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Kahn) जब भी कैमरे के सामने आते हैं, उनकी क्यूटनेस को देखकर हर कोई उनका फैन हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

सेलिब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि इनाया नाओमी खेमू अपने नैनी के साथ घर से बाहर निकलती हैं। तैमूर पपाजारी से कहते हुए नजर आते हैं, ‘क्या मैं जा सकता हूं?’ इसके बाद दोनों बच्चे सैफ अली खान के साथ कार में बैठ जाते हैं।

तस्‍वीर में कटे हुए पपीते, केला और सेब दिख रहे हैं। करीना कपूर ने इसके साथ लिखा, ‘मेरे टिम की प्‍लेट हमेशा फुल होती है।’ इसके साथ उन्‍होंने दिल वाला इमोजी बनाया।

एक बार फिर छोटे नवाब ने अपने क्यूट हरकतों से सबका दिल जीत लिया. हाल ही में तैमूर अपने बहन इनाया (Innaya Khemu) के साथ स्पॉट हुए. उस दौरान पैपराजी को देख तैमूर चिल्ला पड़े. साथ ही उन्होंने कुछ क्यूट पोज भी दिए.

एजाज खान ने पूरा किया पवित्रा पुनिया का ये वादा फैंस बोले-“एजाज खान जुबान का पक्का हैं”

टेलीविजन एक्टर एजाज खान और पवित्रा पुनिया रियलिटी शो बिग बॉस 14 के दौरान करीब आए थे. दोनों बीबी 14 से बाहर निकलने के बाद से साथ हैं. शो में अपने समय के दौरान एजाज ने पवित्रा से वादा किया था कि वो अपने पिता से उन्हें मिलवाएंगे.

एजाज खान ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘पप्पा से तुझको मिलाऊंगा.’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पवित्रा ने एजाज के पिता को एक ‘प्रतिष्ठित व्यक्तित्व’ कहा. उन्होंने एक टिप्पणी की और लिखा, ‘धन्य धन्य धन्य. ऐसा प्रतिष्ठित व्यक्तित्व पप्पा.’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए धन्यवाद बेबी. मुझे तुमसे प्यार है.’ पवित्रा ने अपने ‘बेबी’ एजाज खान को धन्यवाद दिया और उस पर प्यार बरसाया.

एजाज खान द्वारा साझा की गई फोटो में वो पवित्रा और उनके पिता के साथ पोज दे रहे हैं. पारिवारिक फोटो के लिए पवित्रा और एजाज के पिता ने मिलियन-डॉलर की मुस्कान बिखेरी.  फेंस ने कहा, ‘एजाज खान जुबान का पक्का.’ एक ने पोस्ट पर टिप्पणी की और कहा, ‘ओएमजी इस फोटो में हर कोई बेहद खूबसूरत लग रहा है.’

फराह खान के म्यूजिक विडियो में जल्द नजर आएँगे Sonu Sood, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा ये…

फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में सोनू सूद ने फराह खान के साथ काम किया था. तभी से दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी. अब हाल ही में मिली खबरों के अनुसार सोनू सूद और फराह फिर से साथ काम करने जा रहे हैं.

यह सोनू ही थे जिन्होंने 62 वर्षीय अभिनेता को फिल्म में एक गाना करने के लिए राजी किया और फराह खान को इसे कोरियोग्राफ करने का सुझाव दिया।

इससे पहले जैकी चैन 15 दिन के शूटिंग शेड्यूल के लिए राजस्थान में थे। दरअसल, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के अभिनेता ने फराह और गीता कपूर को डांस कराने के लिए जोधपुर लाने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन भेजा था।

यह फिल्म चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित तीन-फिल्म समझौते का एक हिस्सा है।

दोनों साल का सबसे धमारेदार गाना लाने जा रहे हैं. इस गाने को सिंगर टोनी कक्कड़ और राजा ने गाया है. हाल ही में फराह ने सोशल मीडिया पर गाने से जुड़ी एक फोटो शेयर की है जिसमें सोनू सूद भी नजर आ रहे हैं.

Bollywood की इन Actress ने अभी तक नहीं की शादी, जिनमे से एक की तो हुई 42 साल की उम्र

वैसे तो आजकल यह आम बात है कि हर इंसान अपनी प्रोफेशनल लाइफ सेट होने के बाद ही शादी के बारे में सोचता है। बॉलीवुड में तो यह बात बिलकुल भी नई नहीं है, फिल्मी दुनिया में तो हर दौर में सितारों को देर से शादी करते देखा गया है।

इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने अब तक शादी ही नहीं की। आज हम जिन Bollywood Actress की बात करने जा रहे हैं वो फिल्मी दुनिया में अपने समय की मशहूर हीरोइन रही हैं और शायद यही कारण रहा कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ को तवज्जो दी।

भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लाखों दिलों पर राज करने वाली सुष्मिता सेन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सुष्मिता सेन का नाम भी कई जाने-माने लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है। पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम से लेकर बिजनेसमैन अनिल अंबानी तक कई लोग सुष्मिता सेन की इस लिस्ट में शुमार हैं। 46 साल की सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है।

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी अभी तक सिंगल हैं। और अपने मिस्टर राइट के मिलने का इंतजार कर रही हैं। बता दें कि अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘रेस -2’ जैसी फिल्मों में धमाल मचाती दिखीं।

ब्रिटेन की गलियों में Anushka Sharma ने जमकर करवाया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे पागल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने ब्रिटेन ट्रिप की नई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और टीम इंडिया के सदस्यों के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं.  अनुष्का शर्मा ने एक खाली गली की तस्वीर शेयर की.

दूसरी तस्वीर में एक नदी दिखाई गई जो हरे भरे पेड़ों से घिरी हुई थी. नदी के किनारे एक पुराना घर भी देखा जा सकता है. अनुष्का ने दूसरी तस्वीर शेयर की. ये ब्रिटेन डरहम स्थित जगह की तस्वीर है. उन्होंने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए जगह हो टैग किया है.

अनुष्का ने इन तस्वीरों में ब्लू जींस के साथ व्हाइट टॉप और नीटेट क्रॉम टॉप पहना है इसके साथ व्हाइट शूस पहने हैं. वहीं विराट कोहली डार्क ब्लू जैकेट और ऑफ व्हाइट कलर के पैंट में दिख रहे हैं.

अनुष्का और विराट ने पिछले महीने ब्रिटेन की ट्रिप पर गए थे. दोनों ने अपनी बेटी वामिका के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ट्रिप पर गईं थी. भारतीय टीम को एक और सीरीज की तैयारी कर रही हैं.