Thursday , December 5 2024

मनोरंजन

जेल के बाहर हाथ जोड़े नजर आए राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम किये ये बड़े सवाल

पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई. शुक्रवार को जैसे ही कोर्ट ने राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेजा वैसे ही क्राइम उसे अपने साथ उसके घर ले गई जहां पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं.

शुक्रवार को राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्पे को अदालत ने 27 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया है। वहीं इससे पहले उन्होंने हाई कोर्ट में सामने मुंबई पुलिस की हिरासत को चुनौती दी थी।

राज कुंद्रा जब भायखला जेल से बाहर निकलें तो उनकी तस्वीर खींचने के लिए पैपराजी की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं राज उसी टी शर्ट में नजर आए जो उन्होंने पिछले हफ्ते पहनी हुई थी। हालांकि उनका चेहरा काले मास्क से ढका हुआ था।

जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार में बैठाया तो राज पैपराजी की ओर हाथ हिलाते नजर आए। इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी से तमाम सवाल पूछे गए. बताया जा रहा है कि अधितकर सवालों का जवाब शिल्पा ने ना में दिया. ऐसे में अब हमको क्राइम ब्रांच द्वारा शिल्पा से पूछे गए सवालों की लिस्ट दिखाने जा रहा हैं.

एड की शूटिंग के लिए करीना कपूर खान ने पहना इतने लाख रूपए का अनारकली सूट, सुनकर उड़ जाएंगे होश

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अनिल कपूर .आज मुंबई में एक एड की शूटिंग के लिए एक साथ आए. करीना ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक तस्वीर साझा की.

करीना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, उन्होंने अनिल के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. हालांकि, इस तस्वीर के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके सूट के बारे में खूब चर्चा हो रही है.  डिजाइनर रिधि मेहरा के अनारकली सूट का चुनाव किया था.

करीना ने अनारकली को फ्लेयर्ड पैंट और एक कढ़ाईदार नेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था. चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ उन्होंने इस सूट को एक्सेसराइज़ किया.

अपने लुक को करीना ने एलिगेंट टच देने के लिए अपने बालों को एक स्लीक पोनीटेल में बांधा था.  तो इसकी कीमत जान लीजिए. ये अनारकली सेट डिजाइनर की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,48,000 रुपये है.

तो क्या सच में शो ‘तारक मेहता…’ को बबिता जी फेम मुनमुन दत्ता ने हमेशा के लिए कहा अलविदा ?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं.  मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रही हैं.  महाराष्ट्र में शूटिंग बैन होने की वजह से कलाकारों और क्रू को दमन में शिफ्ट किया गया है.

मुनमुन दत्ता दमन में मिशन काला कौवा एपिसोड शूट का हिस्सा नहीं थीं.  तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम मुंबई लौट आई है लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मुनमुन दत्ता अभी तक वापस नहीं आई है.  ‘भंगी’ कमेंट विवाद में फंसने के बाद से मुनमुन ने सेट पर वापसी नहीं की है.

बीते कई सालों से दर्शक ‘दया बेन’ (Daya Ben) यानी की दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हुए। दिशा कई सालों से शो पर नहीं आयी हैं, वहीं उनके शो को छोड़कर जाने की खबरें आती ही रहती हैं। अब हाल फिलहाल में बबिता जी (Babita Ji) के शो को छोड़कर जाने की खबरें आने लगी.

अब प्रोडक्शन हाउस ने कन्फर्म कर दिया है कि मुनमुन दत्ता शो नहीं छोड़ रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक असित कुमार मोदी ने इसकी पुष्टि की है.

राहुल वैद्य और दिशा परमार की वेडिंग को पूरा हुआ एक हफ्ता, कपल ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाया सेलिब्रेशन

बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी को एक हफ्ते पूरे हो गए हैं. राहुल वैद्य और दिशा परमार पति-पत्नी के रूप में हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं.

दिशा के सबसे करीबी दोस्त ने कपल के गाने गाते हुए और एक-दूसरे से शादी के एक हफ्ते का जश्न मनाने के लिए केक काटने की एक झलक शेयर की है. एक वायरल वीडियो राहुल अकेले दिशा के लिए गाने गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद दोनों मिलकर केक काटते हैं.

दूसरे वीडियो में राहुल वैद्य और दिशा परमार के कुछ करीबी दोस्त दिखाई दे रहे हैं. जो कपल के लिए गाना गाते हैं. बीच-बीच में राहुल हूटिंग करते हुए और दिशा शर्माते हुए भी नजर आ रही हैं. राहुल ने फुल स्टलीव टी-शर्ट और शॉर्ट पहना हुआ है जबकि दिशा ने नीला कुर्ता और लेगिंग पहना हुआ है.

राहुल और दिशा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो राहुल और दिशा को उनकी शादी के एक हफ्ते पूरे होने पर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दिशा और राहुल के चेहरे पर चमक देखी जा सकती है.

बेटी इनाया से मेकअप करवाती नजर आई सोहा अली खान, क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सोहा अली खान इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी फैमिली और प्यारी सी बेटी इनाया के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सोहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.सोहा ने इनाया का एक बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है.  सोहा का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है.

सोहा ने ये बूमरैंग वीडियो शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सोहा बैठी हुई नजर आ रहा हैं. और इनाया अपनी मां के होठों पर लिपस्टिक लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा कि, क्या आप मेरे नए मेकअप असिस्टेंट से मिले हैं? #workfromhome.

फैन्स का सोहा का ये बूमरैंग वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फैन्स के साथ कई सेलेब्स ने भी उनकी वीडियो पर कमेंट किया है. एक्ट्रेस पत्रलेखा ने इसपर कमेंट करते हुए हार्ट की इमोजी बनाई है.

सलमान खान की जगह ये एक्टर होस्ट करेंगे Bigg Boss 15, 8 अगस्त से वूट पर शुरू होगी लाइव स्ट्रीम

बिग बॉस 15 ओटीटी का एलान हुआ था. इस शो को देश के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. करण जौहर छह हफ्ते चलने वाले बिग बॉस ओटीटी के एंकर होंगे. बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को वूट पर होगा.

करण जौहर ने कहा, “मैं और मेरी मां बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और इसे एक दिन के लिए भी मिस नहीं करते. एक दर्शक के रूप में, यह मेरा बहुत मनोरंजन करता है. ”

करण जौहर की कैंडिड, तेजी, ग्लिटजी और डायनेमिक अंदाज ऑडियंस को काफी प्रभावित करेगा और कंटेस्टेंट्स के काफी लाएगा. करण जौहर के मजाकिया और समझदारी वाले अंदाज से हर कोई वाकिफ है. करण के पास एक ही समय में अपने दर्शकों को हंसाने और सोचने के लिए मजबूर करने का अनुभव है.

बिग बॉस के फैंस को पहली बार पूरे ड्रामा को 24 घंटे सातों दिन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा वूट पर एक घंटे का एपिसोड देख सकेंगे. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव सेशन देखने का भी मौका मिलेगा.

 

 

मुंबई की बारिश ने कुशाल टंडन का किया 25 लाख का नुकसान, एक्टर ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

टीवी के चर्चित स्टार Kushal Tondon के रेस्तरां को मुंबई की भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। कुशाल टंडन ने अपनी टूटी हुई रेस्तरां की फोटोज अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किए हैं।

कुशाल टंडन ने बताया कि उनको गार्ड ने रेस्तरां का वीडियो बनाकर भेजा था. करीब 20 से 25 लाख रुपये के आसपास का नुकसान हुआ है. बदकिस्मती से उनके पास इसका बीमा कवर भी नहीं है.

कुशाल टंडन ने अपनी टूटी हुई रेस्तरां की तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे रेस्तरां का यह हाल करने के लिए थैंक्यू मुंबई की बारिश. कोरोना नुकसान पहुंचाने के लिए काफी नहीं था लेकिन इस तबाही में एक चीज अच्छी बात यह हुई है कि इसमें किसी भी वाचमैन और गार्ड को चोट नहीं लगी है.”

कुशाल ने साल 2019 दिसंबर में Arbour 28- All Day Kitchen & Bar नाम का रेस्तरां शुरू किया है। रेस्तरां की लॉन्च पार्टी में कुशाल ने हार्दिक पांड्या, सोहेल खान, यूलिया वंतूर और अलवीरा खान को बुलाया था। साथ ही इस खास मौके पर क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा भी मौजूद थीं।

पति राज कुंद्रा के काले धंदे का भंडा फूटने के बाद पहली बार आया शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj kundra) इन दिनों पोर्नोग्राफी वीडियो केस (Pornography Video Case) को लेकर सुर्खियों में हैं. राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था, पति की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है

शिल्पा शेट्टी ने उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक किताब से एक तस्वीर पोस्ट की. उनकी पोस्ट में जेम्स थर्बर के उद्धरण पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें लिखा है, “गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें, या डर से आगे न देखें, बल्कि जागरूकता से देखें.”

इसमें आगे लिखा गया है, “हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं उन लोगों पर जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो निराशाएं हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है. हम इस संभावना के डर से तत्पर रहते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं,  अभी- जो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देखना चाहिए, बल्कि पूरी तरह से जागरूक होना चाहिए.”

और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. अपने भावना को उन्होंने एक किताब की तस्वीर शेयर कर साफ कर दी है कि जीवन में आने वाली हर चुनौती के लिए वह तैयार हैं.

कभी एक फिल्म ने बॉलीवुड में किया था पॉपुलर आज ICU में भर्ती होने के लिए फैंस से भीख मांगने पर मजबूर हो रही ये एक्ट्रेस

कुछ दिनों पहले ही अपनी पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस सविता बजाज  की आर्थिक तंगी को लेकर खबर आई थी। सविता बजाज ने लोगों से आर्थिक मदद मांगते हुए बताया था कि वह कई बीमारियों से जूझ रही हैं और उनके पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं हैं।

एक्ट्रेस नूपुर अलंकार इन दिनों उनकी देखभाल कर रही हैं. उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर्स लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है, डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिन बात उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

नूपुर अलंकार का कहना है कि वो अब तक 5-6 वृद्धाश्रम में बात कर चुकी हैं लेकिन कहीं बात नहीं बनी. उनका कहना है कि अगर कहीं जगह नहीं मिली तो वो ऐसे घर की ढूंढेगी जहां कम से कम साफ हवा मिल सके.

इसके बाद कई सिलेब्रिटीज सविता बजाज की मदद के लिए आगे आए। अब खबर है कि सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई है और वह आईसीयू (Savita Bajaj admitted in ICU) में भर्ती हैं।

अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौटे जेफ बेजोस, शैंपेन की बोतल खोलकर मनाया जश्न

जेफ बेजोस भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार शाम 6:42 बजे रवाना हुए। उनके साथ 3 और यात्री थे। इनमें एक उनके भाई मार्क, 82 साल की वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डेमेन शामिल हैं। इन लोगों ने जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के कैप्सूल में अंतरिक्ष का दौरा किया।

जेफ बेजोस की दौलत: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की दौलत में 1.13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। जेफ बेजोस की कुल दौलत 206 बिलियन डॉलर के करीब है।

क्या कहा जेफ बेजोस ने: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कहा कि ये लाइफ का सबसे अच्छा दिन था। इसके साथ ही बेजोस ने अपनी इस सफलता के लिए अमेजन के कर्मचारियों और ग्राहकों का धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “मैं अमेजन के हर एक कर्मचारी और ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।” जेफ बेजोस ने आगे बताया कि कर्मचारियों और ग्राहकों ने इस सब के लिए भुगतान किया है।” उन्होंने वेस्ट टेक्सास के वैन हॉर्न शहर को भी धन्यवाद दिया, जहां उनकी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अपना ऑफिस बना लिया है।

इसके साथ ही टीम के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें अंतरिक्ष में भेजने में मदद की। अंतरिक्ष सफर के बाद धरती पर लौटते ही बेजोस और चालक दल के अन्य सदस्यों ने एक-दूसरे को गले लगाया और शैंपेन की बोतल खोलकर जश्न मनाया। इसके बाद मीडिया से बात की। इसी बातचीत के दौरान जेफ बेजोस ने सभी को शुक्रिया कहा।

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर ली है। वह सिर्फ 11 मिनट के भीतर अंतरिक्ष की यात्रा कर धरती पर लौट आए। जेफ बेजोस ने अपने इस ऐतिहासिक सफर के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है।