Sunday , November 24 2024

मनोरंजन

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज से पहले रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं बिग बी, साझा की तस्वीर

प्रभास और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म में कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म अहम किरदार में नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बिग बी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह फिल्म की रिलीज से पहले रामचरितमानस का पाठ कर रहे हैं।

बिग बी में साझा की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने सोमवार रात को अपने ब्लॉग पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें उन्होंने रामचरितमानस के पेज की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘हम युगों के बाद समय में हैं और युगों की आयु पर नियंत्रण होना शुरू हो रहा है। इसकी सिफारिश और अभ्यास सभी जगह किया जाता है। इसलिए जल्दी उठने वाले व्यक्ति का प्रभाव प्रयोग किया जाना चाहिए। इससे परिणाम वापस आ जाएंगे।’

अमिताभ बच्चन ने समझाया पाठ का मतलब
उन्होंने इसमें उस पैरा का भी अर्थ जोड़ा और लिखा, ‘ईश्वरत्व को जाने बिना, कोई विश्वास नहीं है। विश्वास के बिना कोई प्रेम नहीं है और प्रेम के बिना भक्ति कैसे हो सकती है। पानी की प्रतिबिंबित चिकनाई कभी शांत या स्थिर नहीं होती है। बिना गुरु के कोई शिक्षा नहीं हो सकती, बिना एकांत, शांति के क्या शिक्षा हो सकती है। वेद और पुराण कहते हैं कि हरि की प्रार्थना भक्ति के बिना क्या शांति और स्थिरता हो सकती है। क्या पानी में डूबे बिना नाव चल सकती है, क्या धरती के बिना पेड़ उग सकते हैं और ऐसे कई उदाहरण हैं।’

अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे बिग बी
बिग बी ने आगे लिखा, ‘सर्वशक्तिमान की उपस्थिति और प्रार्थनाओं को दर्शाने के लिए, जिसके बिना बहुत कुछ संभव नहीं है। मैं शांति और स्थिरता के लिए प्रार्थना करता हूं, जो कोई भी इसे सुनता है, उसे फल मिले।’ अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

इस मशहूर अभिनेता ने बताया फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अनुभव, कहा- इस वजह से शूटिंग पर आया मजा

‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए देश-विदेश में दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का मिश्रण देखने को मिलने वाला है। फैंस ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म में कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। हाल में ही रिलीज हुए फिल्म के दूसरे ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब फिल्म के इस बड़े अभिनेता ने शूटिंग से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया है।

कमल हासन को पसंद आई फिल्म के सेट से जुड़ी ये बात
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस वक्त टीम फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही है। इस बीच फिल्म की टीम ने एक खास इंटरव्यू में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने कई सारी रोमांचक बातें बतायी। इस दौरान मशहूर अभिनेता कमल हासन ने भी फिल्म के सेट पर हुए अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बन कर क्या सबसे ज्यादा अच्छा लगा।

सेट के शांत वातावरण का लिया आनंद

‘इंडियन 2’ अभिनेता कमल हासन ने कहा कि उन्हें सेट पर मौजूद कैमरे या क्रू की संख्या ने नहीं बल्कि सेट पर मौजूद शांति का आनंद लिया। उन्होंने कहा, ” बात कैमरों की संख्या या क्रू की संख्या की नहीं होती, यह सेट का शांत वातावरण है, जिसका मैंने सबसे ज्यादा आनंद लिया, क्योंकि ज्यादातर सेट पर इसकी कमी होती है। शोर व्यक्ति के अंदर और थिएटर में होना चाहिए, फिल्म के सेट पर नहीं।” इसमें जोड़ते हुए उन्होंने कहा,” हर कोई अनुशासन में बात कर रहा था। मैंने देखा कि नागी बड़बड़ाते हैं, लेकिन फिर भी सेट पर उनकी आवाज सुनी जा सकती है, क्योंकि सेट इतना शांत है।”

कई बड़े सितारे एक साथ आएंगे नजर
बता दें कि यह फिल्म भारत में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, पशुपति और राजेंद्र प्रसाद आदि कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संतोष नारायणन ने संगीत दिया है। वहीं, फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त ने किया है। फिल्म 2डी , 3डी , आईमैक्स और 4डीएक्स प्रारूपों में रिलीज होगी, जो दर्शकों के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव होने वाला है।

इंडस्ट्री में लोगों को संभालना आना चाहिए, नहीं तो टैलेंट स्टोर रूम में पड़ा रहेगा: रिमी सेन

एक समय कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री रिमी सेन इन दिनों एक कानूनी मामले के चलते सुर्खियों में हैं। रिमी सेन ठगी का शिकार हो गई हैं और ठगी भी कोई छोटी-मोटी नहीं, बल्कि चार करोड़ रुपये की हुई है। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने इस मामले और अपने करियर को लेकर खुलकर बातचीत की।

क्या है पूरा मामला?
रिमी सेन ने एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि ठगी करने वाले शख्स ने खुद की पहचान एक अमीर व्यवसायी की बताई थी। पैसे ऐंठने का मामला साल 2020 से चल रहा था। दरअसल, उस आदमी ने रिमी के पैसों को ऊंची ब्याज दरों के साथ लौटाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पैसे मिलने के बजाय बहाने मिलने शुरू हो गए। रिमी के मुताबिक उसने कई टुकड़ों में चार करोड़ रुपये लिए थे और अब उसके खिलाफ एक वारंट जारी किया जाएगा।

कॉमेडी फिल्मों में काम कर-करके थक गई थीं रिमी

रिमी ने अपने करियर के बारें में बात करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आपको लोगों को संभालने की कला आनी चाहिए। प्रतिभा उसके बाद में आती है। ऐसा नहीं कर पाने पर कुछ नहीं हो सकता है और टैलेंट स्टोर रूम में पड़ा रहेगा। रिमी ने साफ-साफ कहा कि उन्हें बेचना और पीआर करना नहीं आता था। अपने किरदारों को लेकर रिमी ने कहा कि वो कॉमेडी फिल्मों में अभिनय कर-करके थक चुकी थीं। उन्होंने कहा कि उन फिल्मों में ज्यादा कुछ करने को नहीं होता था। केवल फर्नीचर रोल होता था। हालांकि, उन्होंने बताया कि ‘हंगामा’ और ‘जॉनी गद्दार’ ऐसी फिल्में थीं, जिनमें उन्हें लगता है कि उन्हें अच्छा रोल मिला था।

रिमी सेन की प्रमुख फिल्में
रिमी सेन ने ‘धूम’, ‘धूम 2’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘गरम मसाला’, ‘हैट्रिक’, ‘दे ताली’, ‘संकट सिटी’, ‘हंगामा’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 1996 में बंगाली फिल्म ‘दामू’ में बतौर बाल कलाकार काम किया था। साल 2002 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘नी थोड़ू कवाली’ से करियर की शुरूआत की थी।

जस्टिन टिम्बरलेक की गिरफ्तारी के मामले में आया नया मोड़, बारटेंडर ने किया बड़ा खुलासा

हॉलीवुड के मशहूर पॉप स्टार जस्टिन टिम्बरलेक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते मंगलवार को जस्टिन को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नशे की हालत में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था। अब इसी मामले अमेरिकन होटल के एक बारटेंडर ने अहम खुलासा किया है।

‘फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स’ स्टार जस्टिन टिम्बरलेक इन दिनों अपने टूर पर हैं। सूत्रों की मानें तो वे अपनी गिरफ्तारी से पहले सैग हार्बर के अमेरिकन होटल में दोस्तों के साथ शाम बिताई थी। जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया तब वे नशे की हालत में पाए गए थे, लेकिन गायक ने पुलिस को बार-बार यही कहा था कि उन्होंने सिर्फ एक मार्टिनी पीया है।

जस्टिन टिम्बरलेक की गिरफ्तारी के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। अमेरिकन होटल के एक बारटेंडर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा है उस रात को उन्होंने केवल एक मार्टिनी ही ली थी। वहीं एक अन्य होटल के कर्मचारी ने भी कहा है कि, ‘अगर उन्होंने ज्यादा पीया होगा तो वे कहीं और गए होंगे, इस होटल में उन्होंने सिर्फ एक ड्रिंक लिया था’।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार रात को गिरफ्तारी से पहले जस्टिन टिम्बरलेक अपनी बीएमडब्ल्यू चला रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका तब वे अपनी कार को सड़क के दाहिनी ओर रोक नहीं पाए। पुलिस ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि उनकी आंखें भी नशे की वजह से लाल दिख रही थीं।

गिरफ्तारी के बावजूद जस्टिन टिम्बरलेक ने अपना फॉरगेट टुमॉरो वर्ल्ड टूर जारी रखा है। 22 जून को शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में अपने शो के दौरान गायक ने अपन फैंस से कहा, ‘आप में से कई लोग लोग कहते हैं कि मैं आपको सुनकर बड़ा हुआ हूं और मैं यही चाहता हूं कि भविष्य में भी सब यही कहे कि मैं आपको सुनकर बड़ा हुआ हूं’।

‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा, प्रभास ने फिल्म के लिए फीस में की कटौती

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के लिए देश-विदेश में दर्शकों के जबर्दस्त उत्साह है। फैंस ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का मिश्रण देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे बड़े सितारे भी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं।

फिल्म के लिए प्रभास ने की फीस में कटौती
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की टीम इस वक्त जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही है। इस बीच फिल्म को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। फिल्मी गलियारे में इस वक्त प्रभास को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसको लेकर काफी चर्चा भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती की है।

फिल्म के मुनाफे में दिया जा सकता है हिस्सा

बीते कुछ सालों में प्रभास बड़े फिल्मों का चेहरा बन कर सामने आए हैं। प्रभास एक बड़े स्टार बन चुके हैं, जो अपनी सभी फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा फीस लेते हैं। उनकी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर अब तक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये लिए हैं। हालांकि, अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती की है। उन्होंने फिल्म के लिए सिर्फ 80 करोड़ रुपये लिए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म को बेहतर बनाया जा सके, इसलिए उन्होंने फीस में कटौती की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर फिल्म को बड़ी सफलता मिलती है, तो मेकर्स उन्हें मुनाफा का कुछ हिस्सा देंगे।

दिखेगा बड़े सितारों का जमावड़ा
बता दें कि यह फिल्म भारत में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, पशुपति और राजेंद्र प्रसाद आदि कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत है। वहीं, फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले अश्विनी दत्त ने किया है। फिल्म 2डी , 3डी , आईमैक्स और 4डीएक्स प्रारूपों में रिलीज होगी, जो दर्शकों के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने वाली है।

टाइगर के अभिनय का बचाव करते दिखे अहमद खान, बोले- वह सुपरस्टारडम से महज एक फिल्म हैं दूर

बॉक्स ऑफिस पर छाए रहने वाले टाइगर श्रॉफ के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। उनकी लगातार तीन बड़े बजट की फिल्में हीरोपंती 2 , गणपत और बड़े मियां छोटे मियां को लोगों ने नकार दिया, जिसकी वजह से अभिनेता मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, निर्देशक अहमद खान का मानना है कि टाइगर को घबराने की कोई जरूरत नहींं है। निर्देशक के मताबिक वह महज एक फिल्म से सुपरस्टार बनने की राह पर दोबारा लौट आएंगे।

एक बातचीत में जब अहमद से टाइगर को लेकर सवाल किया गया कि टाइगर के मौजूदा करियर संघर्षों को देखते हुए क्या उन्हें बड़े बदलाव करने की ज़रूरत है? इस बारे में अहमद ने कहा कि दर्शकों की निराशा जायज है। हालांकि, उन्होंने टाइगर के समर्पण और काम करने की तरीके की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, “आमतौर पर लोग कहते हैं, ‘आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन टाइगर के लिए आपको कहना पड़ता है कि और मेहनत मत करो… उसे क्या ही सलाह दी जा सकती है? वह समय पर आता है, उसे सेट पर कोई परेशानी नहीं है, वह जो भी कहता है वह करता है। एक अभिनेता को क्या चाहिए? उसके पास अच्छा शरीर है। वह डांस कर सकता है। वह एक्शन कर सकता है और अभिनय की बात करें तो उसको कौन सी अर्ध सत्य करनी या गरम मसाला जैसी आर्ट फिल्में करनी है।”

फिल्म निर्माता ने आगे कहा, “वह कमर्शियल फिल्में करता है। इसे ही सीखना कहते हैं। हर हीरो इस यात्रा से गुजरा है, और हर कोई इसी तरह सीखता है। वह अगले साल वापसी करेगा, क्योंकि यह एक ऐसा दौर है, जिससे हर अभिनेता गुजरता है, घबराने की कोई बात नहीं है। टाइगर श्रॉफ बस एक कदम दूर हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहमद खान बतौर निर्देशक वेलकम टू द जंगल पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, टाइगर की बात करें तो वह सिंघम अगेन में दिखने वाले हैं। फिल्म को दिवाली के आसपास रिलीज करने की तैयारी है।

इश्क विश्क रिबाउंड के कलेक्शन में मामूली सुधार, चंदू चैंपियन-मुंजा ने कमाए इतने करोड़

सिनेमाघरों में हाल ही इश्क विश्क रिबाउंड रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इसके अलावा टिकट खिड़की पर चंदू चैंपियन भी कमाई के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। यह फिल्म अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर मुंजा अब भी मजबूती से टिकी हुई है। आइए जानते हैं कि शनिवार को कौन सी फिल्म ने कैसा कारोबार किया।

इश्क विश्क रिबाउंड
पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिब्रान खान अभिनीत इश्क विश्क रिबाउंड की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। फिल्म का निर्देशन निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने किया है। यह फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुई है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन काफी कम था। शुक्रवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई दो करोड़ 15 लाख रुपये हो गई है।

चंदू चैंपियन
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भी टिकट खिड़की पर अपना दम नहीं दिखा सकी है। यह फिल्म पहले दिन से ही उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी है। बड़े बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म का अब अपनी लागत भी वसूल करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की जीवनी पर आधारित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की अदाकारी दर्शकों के दिलों को छू रही है, लेकिन कबीर खान एक बार फिर निर्देशक के तौर पर चूक गए हैं। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक नौवें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार नजर आया है। इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को चार करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 42.75 करोड़ रुपये हो गई है।

मुंजा
फिल्म मुंजा टिकट खिड़की पर अपना जादू चलाने में सफल रही है। टिकट खिड़की पर फिल्म की पकड़ लगातार बरकरार है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 35.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 32.65 करोड़ रुपये बटोरे थे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16वें दिन इस फिल्म ने पांच करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 76.45 करोड़ रुपये हो गई है।

जान-बुझ कर ‘गुल्लक 4’ से पहले लिया था हेली ने ब्रेक, बोलीं- लगातार काम करके मैं जीना भूल गई थी

हेली शाह ने हाल ही में ‘गुल्लक सीजन 4’ में नजर आईं। हेली ने इस शो के जरिए के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है। दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आया। इस शो से पहले वे आखिरी बार सीरियल ‘इश्क में मरजावां 2’ में नजर आई थीं। इस सीरियल के बाद उन्होंने लगभग तीन साल लंबा ब्रेक लिया था। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान वे अपने इस ब्रेक के विषय में खुलकर बातें करती नजर आईं।

लगातार काम करके मैं थक गई थी
हेली शाह ने काफी कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। अभिनेत्री कहती हैं, ‘मैं काफी लंबे समय से काम कर रही थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं जीना भूल गई हूं। मुझे ब्रेक चाहिए ही था। मैं मानसिक रूप से मैं बहुत मजबूत हूं, लेकिन फिर भी यह कठिन था। मैं खुद से सवाल करने लगी थी कि मैं सही कर रही हूं या नहीं। मैंने जान बुझ कर लंबा ब्रेक लिया और इस दौरान मैंने खुद को समझा और जाना’।

आर्थिक तंगी का किया सामना

हेली शाह अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘जिन दिनों मैं ब्रेक पर थी लोग मुझसे सवाल करते थे कि मैं काम क्यों नहीं कर रही हूं। मेरी मां को भी आश्चर्य होता था, लेकिन मुझे अपने लिए समय चाहिए था। मैंने इस दौरान काफी नई चीजें सीखीं और उससे भी जरुरी एक चीज जो मैंने इतने सालों में सीखा और मेरे किसी काम का नहीं था उसे मैंने छोड़ने की कोशिश की। मैं एक इंसान के तौर पर लगातार काम करके खालीपन महसूस करने लगी थी। हां इस ब्रेक की वजह से मुझे आर्थिक तंगी जरूर महसूस हुई, लेकिन मुझे इस बात से कोई शिकायत नहीं है’।

कान में प्रतिभाशाली लोगों को जाना चाहिए
इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में कई टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया के कई इन्फ्लुएंसर भी देखे गए। इस विषय पर बात करते हुए हेली कहती हैं, ‘जो प्रतिभाशाली लोग हैं उन्हें कान में जाने का मौका मिलना ही चाहिए, लेकिन इस साल बहुत सारे लोग कान में देखे गए। मुझे यह भी लगता है कि इस तरह भीड़ के बढ़ने से कान फिल्म फेस्टिवल की विशिष्टता थोड़ी कम हो गई है’।

शाहरुख के साथ पर्दे पर नजर आएंगी सामंथा? इस मशहूर निर्देशक की फिल्म को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें

सामंथा रुथ प्रभु आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभिनेत्री भी अपने फैंस से सोशल मीडिया के द्वारा लगातार जुड़ी रहती हैं। हाल में ही अभिनेत्री ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उनका नाम पिछले दशक के 100 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय कलाकारों की आईएमडीबी सूची में शामिल हुआ था। वह ना सिर्फ इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुईं थीं, बल्कि उन्हें इस सूची में 13वां स्थान मिला था। अब अभिनेत्री के अगली फिल्म को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म है।

शाहरुख और सामंथा के साथ काम करने की है अटकलें
सामंथा को पसंद करने वाले फैंस की सूची काफी लंबी है। उनके फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों पर नजरे गड़ाए रहते हैं। इस वक्त उनकी अगली फिल्म को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं, जिससे अभिनेत्री के फैंस काफी उत्साहित हैं। दरअसल, सामंथा ने कई मौकों पर ये जताया है कि वो शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा भी था कि वह शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं। इस वक्त ये अटकलें काफी तेज हैं कि अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं।

नहीं हुई है ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा

फिल्मी गलियारे में ये अफवाहें तेजी से फैल रही है कि सामंथा अपनी अगली फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं। अफवाहों के मुताबिक, वह मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में शाहरुख और राजकुमार हिरानी एक बार फिर से साथ आने वाले हैं। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने ‘डंकी’ में एक साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। अगर ये बातें सही साबित होती हैं, तो सामंथा पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख के साथ काम करेंगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर देशभक्ति वाली फिल्म होगी। बता दें कि इन अफवाहों को लेकर शाहरुख, सामंथा या राजकुमार हिरानी, किसी के भी तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

‘सिटाडेल’ में वरुण धवन के साथ आएंगी नजर
बात करें दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। इसमें वे वरुण धवन के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। यह सीरीज सिटाडेल नाम से ही बनी अंग्रेजी सीरीज का हिंदी रुपांतरण है। वहीं, शाहरुख फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

बिग बॉस ओटीटी 3 प्रीमियर के दौरान रो पड़े साई केतन राव, अनिल कपूर से कही यह बात

दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन के साथ लौट आया है। इस शो को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बीती रात यानी शुक्रवार (21 जून) को इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ। पहले एपिसोड के दौरान अनिल कपूर ने शो के प्रतियोगियों को बिग बॉस के घर में प्रवेश कराते हुए दर्शकों से उनका परिचय कराया।

इस शो में टीवी अभिनेता साई केतन राव ने भी हिस्सा लिया है। प्रीमियर के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीता, लेकिन बाद में अनिल कपूर से बात करते हुए वह रो पड़े। साई भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि वह खुलकर हर किसी से अपनी बात नहीं कह पाते हैं और अक्सर अपनी भावनाओं को दबा लेते हैं। इस दौरान उनकी आंखें भी नम नजर आई।

उन्होंने खुलासा किया कि बचपन से ही वह अपने दोस्तों के सामने ऐसे पेश आते थे कि उनके घर में सब कुछ ठीक है। हालांकि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में कभी पिता जैसा कोई नहीं रहा, इसलिए मुझे नहीं पता कि पिता क्या होता है। मेरी मां ने मुझे पाला है और मेरी एक बहन है। मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां की वजह से हूं और मैं उनका बहुत आभारी हूं।”

साई के अभिनय करियर की बात करें तो साल 2017 में तेलुगु टीवी सीरियल अग्नि साक्षी से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। इस शो में उन्होंने प्रताप की भूमिका निभाई और दर्शकों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया। बाद में, साई नेने राजू नेने मंत्री, स्ट्रेंजर्स, मोस्ट एलिजिबल बैचलर और अन्य जैसी कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। 2021 में, साई हिंदी टीवी सीरियल मेहंदी है रचने वाली में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। राघव राव का उनका किरदार और शिवांगी खेडकर के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।