Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

स्वरा भास्कर ने दिखाया अपनी नन्ही परी का चेहरा, गुलाबी ड्रेस में बेहद क्यूट लग रहीं राबिया

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। शादी के बाद स्वरा ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। उनकी बेटी राबिया नौ महीने की हो गई है। स्वरा और उनके पति फहाद अहमद ने पिछले साल 23 सितंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। बीते के जन्म के इतने महीने बाद अब अभिनेत्री ने फैंस को राबिया का चेहरा दिखाया है।

स्वरा भास्कर ने आज बुधवार, 19 जून को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर बेटी राबिया का चेहरा दिखाया है। तस्वीर में स्वरा की नन्ही परी बेहद क्यूट लग रही हैं। राबिया एक बगीचे में कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। पिंक फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में नन्ही राबिया बेहद प्यारी लग रही हैं। अभिनेत्री के फैंस के लिए ये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। हालांकि, उन्होंने कभी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया। आज उन्होंने राबिया का पूरा चेहरा फैंस को दिखाया है। फैंस लंबे वक्त से राबिया को देखने के लिए उत्सुक हो रहे थे। स्वरा की नन्ही परी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है।

स्वरा ने हाल ही में अपनी बेटी की पहली बकरीद की झलक दिखाने के लिए कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। वह बेटी के साथ अक्सर वक्त बिताते हुए नजर आती हैं। स्वरा ने जून 2023 में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने अपने पति और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं।

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने फरवरी 2023 में कोर्ट मैरिज की थी। कथित तौर पर दोनों की मुलाकात और प्यार तब हुआ जब वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। शादी के बंधन में बंधने से पहले वे कुछ समय तक दोस्त थे। मार्च 2023 में दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन किए थे, जिसमें हल्दी, मेहंदी, कव्वाली नाइट और रिसेप्शन शामिल थे।

‘मुझे जाने बिना बुरा होने का लेबल लगा दिया’, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर ‘आलमजेब’ की दोटूक

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींच रही है। साथ ही, उनकी भांजी अभिनेत्री शर्मिन सेगल भी चर्चा में हैं। सीरीज की रिलीज के बाद शर्मिन को न केवल उनके अभिनय के लिए बल्कि उनके प्रमोशनल इंटरव्यू के लिए भी ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने ‘हीरामंडी’ को-स्टार्स के साथ बुरा व्यवहार कर रही हैं। अब इसको लेकर अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में, एक साक्षात्कार में शर्मिन ने इस बारे में बात की है। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी जैसी उनकी सह-कलाकारों ने सभी ट्रोलिंग के बीच उनके लिए खड़े होने का साहस दिखाया। उन्होंने कहा, “मैं देखती हूं कि मेरे सह-कलाकार मेरे समर्थन में आगे आए। यह जानकर खुशी होती है कि वे मेरे बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं। उनमें से कुछ ने व्यक्तिगत रूप से भी मुझसे संपर्क किया, लेकिन सार्वजनिक मंचों पर मेरे लिए आगे आने के लिए, मुझे ऐसा लगता है कि मैं जाकर उन्हें गले लगाना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “अदिति मेरा ख्याल रखती हैं। मैं उनका ख्याल रखती हूं… वह उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने इस पूरे महीने में सबसे अधिक मुझे फोन किया, हालचाल पूछे और कंफर्म किया कि मैं ठीक हूं। मैं उनसे प्यार करती हूं। यह अदिति के साथ मेरी दोस्ती को गलत तरह से पेश किया गया है। मेरे मन में उनके लिए केवल सम्मान है।”

शर्मिन ने बताया कि वह अपने सह-कलाकारों की प्रतिक्रिया से संतुष्ट महसूस करती हैं। शर्मिन ने कहा कि वह अपने सह-कलाकारों के प्रति बहुत आभारी हैं कि वे उनके लिए ऐसा कर पाए। लोग मुझे लेकर अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं, लेकिन मेरे को-स्टार्स ने इसे सिरे से खारिज किया है।शर्मिन को ‘हीरामंडी’ में आलमजेब के किरदार को आलोचकों और प्रशंसकों से मिली-जुली नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं। इस पर अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे जाने बिना मुझे बुरा, असभ्य या अपमानजनक व्यक्ति के रूप में आंकना या लेबल करना गलत है।

फिनाले एपिसोड में मां के साथ पहुंचे कार्तिक, काफी नर्वस नजर आए ‘चंदू चैंपियन’!

इस बार कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का फिनाले एपिसोड आ रहा है। ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म को चर्चा बटोर रहे कार्तिक आर्यन शो का हिस्सा बनेंगे। शो में कार्तिक अपनी मां के साथ शिरकत करते दिखेंगे। इसका प्रोमो जारी हो चुका है। इसमें देखा जा सकता है कि अभिनेता को लेकर उनकी मां कितनी दिलचस्प बातें शेयर करती हैं। मां के सामने कार्तिक काफी नर्वस नजर आए।

बॉक्स ऑफिस पर विक्की की ‘छावा’ के साथ क्लैश करेगी ‘पुष्पा द रूल’! रश्मिका के फैंस के लिए होगी ट्रीट

साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जून के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। मगर शूटिंग में देरी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में फैंस का का दिल टूट गया है। अब ये फिल्म अगस्त के बजाय दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की नई रिलीज डेट ने विक्की कौशल की आगामी फिल्म ‘छावा’ के मेकर्स की चिंता बढ़ी दी है।

निर्देशक सुकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से टकराएगी। ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में अन्य मेकर्स की नींद उड़ गई है। ‘पुष्पा द रूल’ पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी। ऐसे में बताया जा रहा था कि रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है। अब ये फिल्म दिवाली के मौके पर दस्तक देगी।

‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट की बदलाव ने सभी को हैरान कर दिया था। यूजर्स का कहना है कि ‘पुष्पा 2’ के डर से फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया। ‘सिंघम अगेन’ के बाद ‘पुष्पा द रूल’ की रिलीज डेट ‘छावा’ के मेकर्स के लिए सिरदर्द बन गई है। ‘पुष्पा 2’ की नई रिलीज डेट से ‘छावा’ पर बारी असर पड़ सकता है।

ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल अभिनीत फिल्म की रिलीज में भी बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो दोनों फिल्मों में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस दोनों ही फिल्मों एक खास कनेक्शन है। दरअसल, दोनों फिल्मों में रश्मिका मंदाना ही लीड अभिनेत्री के तौर पर हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के साथ में आने से रश्मिका के फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगी। ‘छावा’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वहीं ‘पुष्पा द रूल’ के निर्माताओं ने इसकी नई रिलीज की तारीख से बीते दिन पर्दा उठायाया है। ये फिल्म अब 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोमवार शाम को अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्टर साझा कर फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।

आयुष्मान की फिल्म ‘दायरा’ पर आई बड़ी जानकारी, इस मशहूर अभिनेत्री संग नजर आएंगे अभिनेता

आयुष्मान खुराना हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। एक के बाद एक सफल फिल्में दे कर उन्होंने अपने लिए मुकाम हासिल कर लिया है। उन्हें एक खास शैली की फिल्में करने के लिए जाना जाता है। उनकी हर फिल्मों में समाज के लिए कोई ना कोई संदेश छिपा होता है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अब एक बार फिर वह अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं।

मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान
आयुष्मान ने अपने 12 साल लंबे फिल्मी करियर में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में वह पूजा के किरदार में दिखे थे, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से तारीफें भी मिलीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अब मशहूर निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक जानी-मानी अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

आयुष्मान के साथ नजर आ सकती हैं करीना कपूर
दर्शकों के लिए आयुष्मान और मेघना गुलजार की जुगलबंदी वाली इस फिल्म को देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है। मेघना को ‘तलवार’, ‘राजी’, ‘सैम बहादुर’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा मेघना पर्दे पर नई जोड़ियां बनाने के लिए भी जानी जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर मेघना गुलजार की इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आ सकती हैं।

हैदराबाद की दुखद घटना पर आधारित है फिल्म
‘दायरा’ को 2019 के हैदराबाद दुखद और घृणित घटना पर आधारित एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हालांकि, यह फिल्म अभी अपने शुरुआती चरण में ही है, फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस साल की आखिरी तिमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।

कन्नड फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और विवादित खबर, सप्तमी गौड़ा ने दर्ज कराया मानहानि का केस

कन्नड फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त लगातार चर्चा में है। ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री के लिए सब कुछ बहुत अच्छा नहीं चल रहा है। इस इंडस्ट्री से लगातार विवादित खबरें सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेता दर्शन को बेगलुरु पुलिस ने एक फैन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले से पूरा फिल्म जगत सदमे में है। अब कन्नड फिल्म इंडस्ट्र्री में एक और विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है।

श्रीदेवी के खिलाफ सप्तमी गौड़ा ने दर्ज कराया मानहानि का केस
कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीते कुछ दिन काफी विवादित रहे हैं। अब एक नया विवाद जन्म लेता दिख रहा है। विवाद लोकप्रिय फिल्म ‘कंतारा’ की अभिनेत्री सप्तमी गौड़ा से जुड़ा है, जिन्होंने युवा राजकुमार की पूर्व पत्नी श्रीदेवी के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है। बताते चलें कि युवा राजकुमार स्टार अभिनेता शिव राजकुमार के भतीजे हैं। उन्होंने ‘युवा’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें सप्तमी गौड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

श्रीदेवी ने सप्तमी को बताया पति से तलाक की वजह
युवा राजकुमार और श्रीदेवी 26 मई 2019 को शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। शादी के पांच साल बाद ही दोनों के बीच खटास काफी बढ़ने लगी और इनके विवादों की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। हाल में ही अभिनेता ने तलाक के लिए अर्जी दी थी। इस खबर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब, श्रीदेवी ने अपने कई इंटरव्यू में तलाक के मुद्दों पर सप्तमी गौड़ा को कारण बताया है, जिसके बाद सप्तमी ने श्रीदेवी पर मानहानी का केस दर्ज किया है।

अभिनेत्री ने की सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग
श्रीदेवी और युवा राजकुमार के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप की खबरें सुर्खियां बनती रही हैं। श्रीदेवी ने कहा है कि सप्तमी और उनके पति के अफेयर की वजह से उनकी शादी नहीं चल पाई। बीते कुछ दिनों में श्रीदेवी की तरफ से लगातार सप्तमी पर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद अभिनेत्री ने ये कदम उठाया है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

‘चंदू चैंपियन’ देख रो-रोकर बेहाल हुईं शबाना आजमी, कार्तिक आर्यन के लिए कही ये बात

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलिकांत पेटकर के जीवन संघर्षों पर आधारित है। फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन की भूमिका को काफी पसंद किया जा रहा है और इसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है। रविवार को दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ‘चंदू चैंपियन’ देखने पहुंचे। पैपराजी से बात करते हुए दोनों दिग्गजों ने फिल्म को लेकर क्या कहा आइए जानते हैं?

कैसी लगी शबाना और जावेद अख्तर को फिल्म?
रविवार 16 जून की रात शबाना आजमी और जावेद अख्तर ‘चंदू चैंपियन’ देखने एक निजी थिएटर में पहुंचे। दोनों को थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा गया। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी, तो इस जोड़े ने जवाब दिया कि यह एक शानदार फिल्म है। उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी है।’

रो-रोकर बेहाल हुईं शबाना
बातचीत के दौरान अभिनेत्री शबाना आजमी ने कार्तिक आर्यन के काम की खूब सराहना की। आजमी ने कहा, मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी और उन्होंने दूसरे भाग तक बांधे रखा।

निर्माताओं की करी तारीफ
शबाना आजमी ने कहा कि यह एक प्रेरणादायक कहानी है, तो जावेद अख्तर ने भी इसपर अपनी सहमति जताई। अभिनेत्री ने कहा कि ‘चंदू चैंपियन’ बनाकर निर्माताओं ने इंडस्ट्री पर एहसान किया है। उन्होंने एक बेहतरीन कहानी बताई जो कई सालों से कागजों के ढेर में दबी थी। शबाना ने कहा कि मुरलीकांत पेटकर भी फिल्म को देखकर भावुक हो चुके थे। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म चंदू चैंपियन में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी और कई अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

डेनियल रेडक्लिफ ने जीता अपना पहला टोनी पुरस्कार, ‘हैरी पॉटर’ पर कही यह बात

‘हैरी पॉटर’ का किरदार निभाकर दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। दरअसल, डेनियल रेडक्लिफ ने अपना पहला टोनी पुरस्कार जीत लिया हैं। उन्हें ‘मेरिली वी रोल अलॉन्ग’ में शानदार अभिनय के लिए यह खिताब दिया गया है।

अवार्ड जीतने के बाद भावुक नजर आए डेनियल रेडक्लिफ
पहला टोनी पुरस्कार जीतने के मौके पर डेनियल रेडक्लिफ काफी भावुक नजर आए। पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू करते ही कहा कि वो जल्दी-जल्दी अपनी बात रखेंगे और कोशिश करेंगे कि वो रोएंगे नहीं। डेनियल ने अपने भाषण में मंच पर मौजूद सभी लोगों और अपने सह-कलाकारों जोनाथन ग्रॉफ और लिंडसे मेंडेज को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वो उन दोनों के साथ काम करने को बहुत याद करेंगे। डेनियल ने कहा कि वो कभी इतना अच्छा महसूस नहीं कर पाएंगे। इस दौरान जोनाथन ग्रॉफ रोते हुए दिखाई दिए थे।

माता-पिता को किया याद
डेनियल के लिए यह वाकई में खास पल था। पुरस्कार जीतने के बाद डेनियल ने अपने माता-पिता को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वो उन दोनों से बहुत प्यार करते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी साथी एरिन डार्के और बेटे को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वो उनसे भी खूब प्यार करते हैं।

नहीं पता था ‘हैरी पॉटर’ के बाद करियर का क्या होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल रेडक्लिफ ने अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘हैरी पॉटर’ खत्म करने के बाद उन्हें मालूम नहीं था कि उनके करियर का क्या होगा। वो अपने भविष्य को लेकर निश्चित नहीं थे। बता दें कि ‘मेरिली वी रोल अलॉन्ग’ में डेनियल रैडक्लिफ ने चार्ली क्रिंगस का किरदार निभाया है, जो गीतकार से नाटककार बनता हैं। उसकी फ्रैंकलिन शेपर्ड नाम के एक किरदार के साथ दोस्ती होती है, जो एक संगीतकार होता है, लेकिन दोस्ती का यह रिश्ता खत्म हो जाता है।

ताहिरा कश्यप के डेब्यू प्रोजेक्ट ‘शर्माजी की बेटी’ का एलान, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने

प्राइम वीडियो ने हाल ही में, कॉमेडी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ की अनाउंसमेंट की है। ताहिरा कश्यप खुराना द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पांच महिलाओं के जीवन पर आधारित है। फिल्म महिलाओं के सपनों को एक नए पंख देने का काम करेगी और अपने सपनों को पाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों को भी बखूबी दिखाएगी। फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन भी हैं। बता दें कि यह फिल्म ताहिरा का डेब्यू प्रोजेक्ट है।

यह है फिल्म की कहानी
एक हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली फिल्म, ‘शर्माजी की बेटी’ महिला सशक्तिकरण और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के विषयों की पड़ताल करती है। तीन मध्यवर्गीय महिलाओं और दो छोटी लड़कियों – जिनका एक ही सरनेम ‘शर्मा’ है, उनके जेनरेशन गैप को दिखाते हुए फिल्म उनके अनूठे अनुभवों और संघर्षों पर प्रकाश डालती है। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें साक्षी और सैयामी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। निर्माताओं ने लिखा, ‘साहसी दिल और बड़े सपने! क्या आप इन सुपरवुमेन से मिलने के लिए तैयार हैं?’ ‘शर्माजी की बेटी’ का प्रीमियर 28 जून, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।

कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के पार्टनर तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने कहा, “शर्माजी की बेटी सहजता से हास्य और भावुक क्षणों को जोड़ती है, जो दर्शकों को तीन नायिकाओं के जीवन के माध्यम से एक रोलर कोस्टर यात्रा पर ले जाती है, जो अपने अलग तरीकों से चुनौतियों पर काबू पाती है। हमें ताहिरा जैसे निपुण नए निर्देशक के साथ विश्वास के इस प्रोजेक्ट पर बेहद गर्व है।”

फिल्म में दिखेगा ताहिरा का विजन
उन्होंने आगे कहा, यह एक मासूम, सरलता से बताई गई कहानी है, जो दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी। साथ ही पीढ़ियों से चली आ रही महिलाओं के लचीलेपन और सपनों को भी स्क्रीन पर दिखाएगी। हमारा मानना है कि ताहिरा का विजन सभी को गहराई से प्रभावित करेगा, जिससे यह प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए एक पारिवारिक मनोरंजन बन जाएगा।”

‘आरआरआर’ की सफलता के बाद कई दिनों तक घर से नहीं निकले थे रामचरण, अभिनेता ने बताई इसके पीछे की वजह

‘आरआरआर’ फिल्म रामचरण के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई है। इस फिल्म ने उन्हें ना सिर्फ देश में, बल्कि विदेश में भी शोहरत दिलाई है। इस फिल्म के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार का कद एक मशहूर भारतीय अभिनेता के तौर पर उभरा है। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस फिल्म की सफलता और अपने पिता की विरासत संभालने को लेकर बात की है।

रामचरण पर नहीं होता फिल्मों के प्रदर्शन का दबाव
रामचरण ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकले थे। अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मों की सफलता को लेकर ज्यादा दबाव नहीं लेते। ‘आरआरआर’ की सफलता से भी उनके मनोभाव में ज्यादा बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा,” मेरी यह अच्छी या बुरी बात है कि मैं दबाव लेना नहीं जानता। सच बताऊं तो, जब कोई फिल्म अच्छी नहीं चलती तो भी मैं पार्टी करता हूं। मुझे याद है जब आरआरआर सफल हुई थी, तो उस दौरान एक हफ्ते के लिए मैं घर से बाहर नहीं निकला। मुझे काफी राहत महसूस हो रही थी, मैं तनावमुक्त हो कर परिवार के साथ समय बिता रहा था। दबाव के मामले में मेरे साथ विपरीत कहानी है।”

वर्तमान पर ध्यान देने में रखते हैं विश्वास
रामचरण साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। उनके ऊपर अपने पिता की विरासत को संभालने की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का उन पर कोई दबाव महसूस होता है, तो उन्होंने कहा कि वह इस पर सोचने की जगह वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा, ” मुझे नहीं पता मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं समझता हूं कि अभी मैं जो कर रहा हूं वो महत्वपूर्ण है। एक पिता, बेटे और भाई के तौर पर उस दिन जो मुझे सही लगता है, मैं वही करता हूं। इसतरह से अगर मैं एक-एक दिन सही करता रहूं तो अपने आप ही पूरे साल के लिए चीजें सही रहेंगी।”

‘गेम चेंजर’ में आने वाले हैं नजर
बताते चलें कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रामचरण के अलावा जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन आदि कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा फिल्म के एक गाने ‘नाटू-नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। बात करें रामचरण के वर्क फ्रंट की तो वह इस वक्त अपनी आगामी राजनीतिक एक्शन ड्रामा ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक शंकर कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह सुकुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।