Friday , November 22 2024

मनोरंजन

1971 के युद्ध का दूसरा अध्याय दिखाएगी ‘बॉर्डर 2’, जेपी दत्ता की बेटी निधि के कंधों पर है जिम्मेदारी

बॉर्डर भारतीय सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। वर्ष 1997 में रिलीज हुई भारत पाकिस्तान की जंग पर आधारित इस फिल्म ने सफलता के नए आयाम गढ़े थे। अब एक बार फिर दर्शकों के अंदर देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए निर्माता इसका अगला भाग लेकर आ रहे हैं। फिल्म के पहला भाग का निर्देशन मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने किया था, लेकिन इसके अगले भाग की कमान उनकी बेटी निधि दत्ता संभाल रही हैं। वो इस फिल्म का लेखन और निर्माण कर रही हैं।

‘बॉर्डर 2’ की कहानी सुन भर आई थी जेपी दत्ता की आंखें
देश के सैनिकों के जज्बे और साहस को सलाम करती इस फिल्म की जिम्मेदारी जेपी दत्ता ने अपनी बेटी को सौंपी है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी उनकी ताकत हैं। वह इस फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी मजबूत कंधों पर सौंप रहे हैं। इस पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “निधि ने फिल्म लिखी है, इसलिए ये कहानी उसके लिए एक बच्चे की तरह है। मैंने कभी ऐसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है, जिसे मैंने नहीं लिखा हो। उसने जब मुझे बॉर्डर 2 की कहानी सुनाई तो मेरी आंखें भर आई थीं।”

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दूसरे अध्याय को दिखाएगी फिल्म
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दूसरे अध्याय को दिखाएगी। फिल्म की कहानी को लेकर निधी ने कहा,” बॉर्डर लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी, लेकिन 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों की कई वास्तविक कहानियां हैं, हमें इन बहादुर सैनिकों की कहानियां पूरे देश को बताने की आवश्यकता है”। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की कहानी लिखने से पहले सैनिकों के परिवारों से मिलीं और उनकी बहादुरी और दर्द को महसूस किया है।

सनी देओल ने पोस्ट साझा कर की थी फिल्म की घोषणा
जेपी दत्ता भले ही फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे, लेकिन वह फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने अपनी कहानियां बताने के लिए उन पर भरोसा जताया है। ऐसे में वह सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म में देशभक्ति की भावना और सैनिकों के किरदारों को न्यायपूर्ण तरीके से दिखाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि निधि भी सुरक्षा बलों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर सचेत हैं। बताते चलें कि फिल्म की घोषणा सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की थी। उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा, उस वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम करने, आ रहा है फिर से।”

शाहरुख के टीचर की हालत नाजुक, कांग्रेस नेता ने किंग खान से की आखिरी मुलाकात करने की अपील

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जिनके प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व भर में हैं। अपने अभिनय और अनोखे अंदाज के चलते उन्होंने अपनी कभी ना मिटने वाली पहचान बना ली है। अभिनेता का करियर एक बार फिर पीक पर आ गया है और अब वह नए प्रोजेक्ट्स के जरिए फैंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इन सब के बीच कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने शाहरुख खान से अनुरोध किया है कि वह गोवा में अपने बीमार शिक्षक से मिलने के लिए आए।

कांग्रेस नेता ने साझा किया वीडियो
हाल ही में, कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने शाहरुख खान से उनके पूर्व शिक्षक भाई एरिक डिसूजा से मिलने का आग्रह करने के लिए एक्स का सहारा लिया। शाहरुख को गोवा में अपने गुरु से मिलने के लिए कहते हुए, कांग्रेस नेता ने एक वीडियो में कहा कि एरिक की हालत सच में बिगड़ रही है।

टीचर से मिलने आने की अपील की
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा, “कृपया कुछ मिनट निकालकर उनसे मिलने आइए। मुंबई गोवा से बहुत दूर नहीं है। यह सिर्फ एक घंटे की फ्लाइट है…उनकी तबीयत बहुत बिगड़ रही है और वे अब बोल नहीं सकते।” वीडियो के साथ जरिता ने ट्वीट किया, “यह मेरी आखिरी अपील है, भाई एरिक एस डिसूजा के साथ उनकी मौजूदगी का अनुरोध करने के लिए @iamsrk तक पहुंचने का मेरा आखिरी प्रयास।”

पुराने एपिसोड की क्लिप भी की साझा
उन्होंने आगे कहा, “हर दिन भाई की सेहत कमजोर होती जा रही है, हर पल उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। आप उनके बीमार दिल को सुकून पहुंचा सकते हैं। उन्होंने हम सभी के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है, मूल्यों को स्थापित करने के लिए, हमें आज जो कुछ भी मिला है, उन्हीं की वजह से मिला है। आपकी यात्रा उनके लिए दुनिया का मतलब होगी, उनके सबसे बुरे समय में आशा की किरण।” एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस नेता ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ के एक पुराने एपिसोड से एरिक और शाहरुख की एक क्लिप साझा की। शो में मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक गले लगाया।

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पवन कल्याण को भाभी से मिला खास तोहफा, चिरंजीवी ने साझा किया वीडियो

टॉलीवुड सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने हाल ही में 2024 के विधानसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश के पिथापुरम सीट पर भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उनकी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार रजनीकांत और पवन कल्याण के भाई मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पवन कल्याण को उनकी भाभी सुरेखा कोनिडेला से एक खास तोहफा मिला है। चिरंजीवी की ओर से इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में उनकी पत्नी सुरेखा को पवन कल्याण को एक खास तरह के पेन देते हुए देखा जा सकता है।वीडियो में उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी देखा जा सकता है। चिरंजीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास वीडियो के फैंस के साथ साझा किया गया है। इस वीडियो में चिरंजीवी, सुरेखा, पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा भी नजर आ रही हैं।

पवन कल्याण और उनकी जनसेना पार्टी की अपार सफलता के बाद अभिनेता के अभिनय करियर को लेकर तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट है कि अभिनेता अपनी मौजूदा प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे, लेकिन मुख्य सवाल यह है कि क्या वह अभिनय और राजनीति दोनों को संतुलित करेंगे या राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म दे कॉल हिम ओजी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म मूल रूप से 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख आगे खिसक गई। वहीं, उनके पास उस्ताद भगत सिंह और हरि हर वीरा मल्लू नाम की भी फिल्में हैं।

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ की नई जज बनेंगी करिश्मा कपूर! सोनाली बेंद्रे को शो से किया रिप्लेस

करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है। करिश्मा को मनोरंजन जगत में कई साल हो गए। 1992 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा का जादू अब ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ शो पर भी दिखाई दे सकता है। करिश्मा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है, लाजवाब अभिनय और बेहतर डांस उनकी कुछ खासियतों में से है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के चौथे सीजन की जज की कुर्सी संभाल सकती हैं। करिश्मा डांस शो के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं। भले ही उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन वह इस ऑफर से खुश हैं और इसे स्वीकार करने के लिए उत्साहित हैं।

करिश्मा बन सकती हैं ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ की जज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ”सोनाली बेंद्रे को ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ में वापसी के लिए अभीतक संपर्क नहीं किया है, बल्कि इस शो के निर्माताओं ने करिश्मा कपूर से जज की कुर्सी संभालने के लिए बातचीत की हैं। उन्हें डांस शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। जल्द ही करिश्मा आने वाले दिनों में अपना कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लेंगी।” अगर सबकुछ सही रहता है तो इस डांस के चौथे सीजन को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस एकसाथ जज करेंगे।

सीजन 3 की जज रह चुकी हैं सोनाली
सोनाली बेंद्रे ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के जजों के पैनल का हिस्सा रह चुकी हैं, जबकि इससे पहले दो एपिसोड को मलाइका अरोड़ा ने जज किया था। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ पिछले साल सितंबर में खत्म हुआ था। इस डांस रियलिटी शो को समर्पण लामा ने जीता था। उन्होंने अंजलि ममगई, अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

करिश्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह पिछली बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं। इसके अलावा करिश्मा कई शोज की जज भी रही हैं। इनमें ‘नच बलिए 4’, ‘डांस इंडिया डांस 7’, ‘इंडियन आइडल 12′ और सुपर डांसर: चैप्टर 4’ शामिल है। करिश्मा जल्द ही वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाली हैं। उनके किरदार का नाम रीता ‘ब्राउन’ है। इसके लिए उन्होंने बंगाली भाषा भी सीखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज ‘ब्राउन’ अभीक बरुआ की 2016 में आई किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। अभिनय देव ने सीरीज को डायरेक्ट किया है। इसमें करिश्मा के अलावा हेलेन, सोनी राजदान, सूर्या शर्मा और केके रैना भी हैं।

आ सकता है ‘कल्कि 2898 एडी’ का अगला भाग? सीक्वेल को लेकर वायरल हुआ नाग अश्विन का यह जवाब

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में कई बड़े सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। कई बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर दर्शक देश-विदेश में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का मिश्रण देखने को मिलने वाला है। फिल्म की रिलीज डेट 27 जून, 2024 निर्धारित की गई है। बीते सोमवार की शाम ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब फिल्म के सीक्वेल को लेकर खबरें सामने आ रही है।

फिल्म के सीक्वल पर निर्देशक ने टाला सवाल
इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘कल्कि 2898 एडी’ बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रचार प्रसार भी तेजी से शुरू हो चुका है। इस दौरान टीम कई इंटरव्यू भी दे रही है, जिसमें फिल्म को लेकर कई तरह सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इस बीच एक मशहूर फिल्म समीक्षक के साथ निर्देशक नाग अश्विन का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उनसे फिल्म के सीक्वेल को लेकर पूछा गया, जिस पर बहुत शांत तरीके से बात करते हुए उन्होंने सवाल को टाल दिया।

सीक्वेल को लेकर लगाई जा रही हैं अटकलें
‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म के अन्य भाग भी आएंगे। हालांकि, निर्देशक ने इस पर कुछ आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी चुप्पी ने इतना जाहिर तो कर दिया है कि फिल्म का एक और भाग आ सकता है। फिल्म के ट्रेलर से भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भाग में कल्कि को जन्म लेते ही दिखाया जाएगा। इसके अगले भाग में वो बुराई से लड़ते दिखाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार कल्कि भगवान विष्णु के दसवें अवतार होंगे, जो बुराई को समाप्त कर नए युग की शुरुआत करेंगे और इस फिल्म के ट्रेलर में दीपिका के किरदार को गर्भवती दिखाया गया है, जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म का अगला भाग भी आएगा, जिसमें कल्कि बुराई से लड़ते दिखाए जाएंगे।

भारत की सबसे महंगी फिल्मों से एक है ‘कल्कि 2898 एडी’
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बतायी जा रही है। फिल्म का बजट 425 करोड़ रुपये बताया गया है। इस फिल्म में देश भर से कई बड़े सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में सपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, बह्मानंद, शोभना, राजेंद्र प्रसाद, पाशुपति आदि कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण वैजंयती मूवीज द्वारा किया जा रहा है।

हनी सिंह ने सोनाक्षी-जहीर को दीं शादी की शुभकामनाएं, बोले- मैं जरूर आऊंगा

शत्रुघ्न सिन्हा के घर शहनाई बजने वाली है। बेटी सोनाक्षी की शादी की तैयारियां चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सोनाक्षी अपने कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं। 23 जून शादी का दिन तय किया गया है। शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। अब इस बीच सिंगर और रैपर हनी सिंह ने भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को शादी के लिए बधाई दी है।

सोनाक्षी सिन्हा और उनके लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की शादी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। शनिवार को सुबह-सुबह सोनाक्षी के दोस्त और रैपर यो यो हनी सिंह ने जोड़े को शुभकामनाएं भेजी हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हनी सिंह ने लिखा, “हालांकि मैं ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग के लिए लंदन में रहूंगा,लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल होऊं। क्योंकि वह मेरे करियर में एक बड़ा सहारा रही हैं और उन्होंने जीवन में कई बार मेरी मदद की है। पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं!! भोलेनाथ उन पर कृपा करें।”सोनाक्षी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेत्री 23 जून को मुंबई में अभिनेता जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। शादी की चर्चाओं के बीच, दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर का एक ऑडियो इनवाइट वायरल हो गया है।

लीक हुए इनवाइट में, दोनों ने कथित तौर पर अपनी शादी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वे उस पल पर आने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें एक-दूसरे का आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बना देगा। आमंत्रण में जहीर और सोनाक्षी की बर्फ से ढकी हुई तस्वीर है, जिसमें जहीर सोनाक्षी के गाल पर किस कर रहे हैं। हालांकि, सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते के बारे में तब से कुछ नहीं कहा है, जब से उनकी डेटिंग की अफवाहें सामने आई हैं।

‘आप कोच पर सवाल उठाते हैं’, कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन को फोटोशॉप बताने वालों पर बिफरे ट्रेनर

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में लग चुकी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा भाग्यश्री बोरसे, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, विजय राज, राजपाल यादव और श्रेयस तलपदे जैसे स्टार्स हैं। फिल्म के लिए कार्तिक ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था। हालांकि, जब कार्तिक ने इसकी तस्वीर साझा की तो लोगों ने इसे फोटोशॉप बताकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब अभिनेता के ट्रेनर ने ट्रोल्स को लताड़ लगाई है।

कार्तिक की हाल ही में, पहले और बाद की वायरल तस्वीरें, जिसमें 39 प्रतिशत बॉडी फैट से लेकर सात प्रतिशत बॉडी फैट तक, उनके परिवर्तन को दर्शाती हैं। लोगों ने इसे फोटोशॉप करार दिया। जहां एक वर्ग कबीर खान निर्देशित उनकी बॉडी से प्रभावित था। वहीं, अन्य लोगों ने संदेह जताया कि क्या तस्वीर फोटोशॉप की गई थी या स्टेरॉयड के कारण यह परिवर्तन हुआ था।

अब अभिनेता के ट्रेनर त्रिदेव पांडे ने अपने हालिया साक्षात्कार में कहा कि जब भी लोग किसी एक्टर पर उंगली उठाते हैं, तो कोच भी सवालों के घेरे में आ जाता है। उन्होंने कहा, “जिस किसी को भी लगता है कि यह बदलाव स्वाभाविक नहीं है, मैं NADA (नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी) टेस्ट लेने के लिए अपनी जेब से पैसे देने को तैयार हूं, जब आप किसी अभिनेता पर संदेह करते हैं, तो आप कोच पर भी संदेह करना शुरू कर देते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यह केवल वे लोग कहते हैं ,जो खुद इसे हासिल नहीं कर सकते। मैं खुद एक राष्ट्रीय मुक्केबाज रहा हूं और मुझे पता है कि हर मैच के बाद हमारा टेस्ट होता है। हम जानते हैं कि अगर हम कुछ लेते हैं, तो हम मैच जीत सकते हैं, लेकिन इसका असर हमें लंबे समय तक रहेगा। मैं कभी किसी को आर्टिफिशियल सप्लीमेंट लेने और बॉडी बनाने की सलाह नहीं दूंगा।” कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। फिल्म 14 जून को आखिरकार रिलीज हो गई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल सकी है।

ओबामा की हायर ग्राउंड और नेटफ्लिक्स के बीच बढ़ी रचनात्मक साझेदारी, होगी बहुवर्षीय फर्स्ट लुक डील

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार दोनों अपनी मीडिया कंपनी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनकी मीडिया कंपनी हायर ग्राउंड ने नेटफ्लिक्स के साथ अपनी रचनात्मक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी। इस साझेदारी के तौर पर हायर ग्राउंड नेटफ्लिक्स के साथ अपनी सभी आगामी टीवी और फिल्म प्रोजेक्ट्स के लिए बहुवर्षीय फर्स्ट-लुक डील करेगी।

फायदेमंद रही है हायर ग्राउंड और नेटफ्लिक्स की साझेदारी
हायर ग्राउंड और नेटफ्लिक्स दोनों को एक दूसरे का साथ काफी भा रहा है। हायर ग्राउंड फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट्स के लिए नेटफ्लिक्स के शीर्ष आपूर्तिकर्ताओं में से एक बन गया है। हायर ग्राउंड की फिल्म ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड विद मेहरशाला अली’ और ‘जूलिया रॉबर्ट्स’ साल 2023 की दूसरी छमाही में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, विल फोर्ट की क्राइम ड्रामा सीरीज ‘बोडकिन’ ने नेटफ्लिक्स की शीर्ष 10 की साप्ताहिक वैश्विक सूची से शुरुआत की थी।

‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ ने हासिल की शानदार उपलब्धि
नेटफ्लिक्स के साथ हायर ग्राउंड की हालिया प्रोजेक्ट्स में ‘रस्टिन’, ‘अमेरिकन सिम्फनी’, ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’, ‘वर्किंग: व्हाट वी डू ऑल डे’ और ‘बोडकिन’ शामिल हैं। ‘रस्टिन’ नागरिक अधिकारों और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता बेयर्ड रस्टिन की कहानी बताती है। फिल्म ने कोलमैन डोमिंगो के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑस्कर, बाफ्टा और एसएजी पुरस्कार और नामांकन हासिल किए। इसके अलावा अमेरिकन सिम्फनी को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गाने के लिए अकादमी पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए बाफ्टा पुरस्कार में नामांकित किया गया था। वहीं, सैम एस्मेल द्वारा निर्देशित हायर ग्राउंड की ‘लीव द वर्ल्ड बिहाइंड’ ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे लोकप्रिय फिल्मों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। इसके प्रीमियर के तीन सप्ताह बाद ही इसे 121 मिलियन बार देखा गया है।

कई प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है काम
हायर ग्राउंड ने ‘ऑल द सिनर्स ब्लीड’ के अधिकार भी हासिल कर लिए हैं, जिसे वह एम्बलिन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर विकसित कर रही है। इसके अलावा विड डब्ल्यू. ब्लाइट द्वारा पुलित्जर पुरस्कार विजेता जीवनी ‘फ्रेडरिक डगलस: प्रोफेट ऑफ फ्रीडम’ का फिल्मी रूपांतरण भी है। इसका निर्देशन रेजिना किंग करने वाली हैं, जिसकी पटकथा केम्प पॉवर्स लिखेंगे। इस जोड़ी ने ‘वन नाइट इन मियामी’ में भी साथ काम किया था। इसके अलावा मिशेल ओबामा लुपिता न्योंगो के साथ ‘फ्लिंग’ नामक एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रही हैं, जिसका निर्माण न्योंगो ने किया है।

‘नेटफ्लिक्स ने हायर ग्राउंड के प्रोजेक्ट्स को लाखों लोगों तक पहुंचाया’
हायर ग्राउंड बुज़ुर्ग लोगों के बीच दोस्ती की खोज के बारे में एक अनस्क्रिप्टेड सीरीज, ‘द लेटर डेटर्स’ ,’वर्ड्स एंड पिक्चर्स’, ‘द लास्ट डांस’ आदि पर भी काम कर रही है। नेटफ्लिक्स के साथ अपने संबंधों को लेकर हायर ग्राउंड के अध्यक्ष विन्नी मल्होत्रा ने कहा, “शुरुआत से ही, नेटफ्लिक्स ने हमारी परियोजनाओं का समर्थन किया है, उन्हें फलने-फूलने और दुनिया भर में लाखों लोगों तक पहुंचाने में मदद की है। हम अपनी शानदार रचनात्मक साझेदारी को आगे बढ़ाने और अधिक महत्वाकांक्षी फिल्में और सीरीज देने के लिए रोमांचित हैं। “

ड्वेन जॉनसन और डैनी गार्सिया की कंपनी सेवन बक्स ने की वॉल्ट डिज्नी से डील, साथ मिलकर करेंगे काम

‘द रॉक’ के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता और रेस्लर ड्वेन जॉनसन और फिल्म निर्माता डैनी गार्सिया की कंपनी सेवन बक्स प्रोडक्शंस ने वॉल्ट डिज्नी के साथ एक नया सौदा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेवन बक्स प्रोडक्शंस ने थिएटर रिलीज और स्ट्रीमिंग के लिए फिल्में विकसित करने के लिए डिज्नी के साथ डील की है।

कई सालों के लिए हुआ सौदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सौदा कई सालों के लिए किया गया है और कई जानकारियों का सामने आना बाकी है। इस सौदे के जरिए सेवन बक्स प्रोडक्शंस को डिज्नी की सभी डिवीजनों में सहयोग करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, इससे ड्वेन जॉनसन को भी फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिलेगा।

पहले भी साथ काम कर चुके हैं ड्वेन जॉनसन और डिज्नी
यह पहला मौका नहीं है, जब ड्वेन जॉनसन और डिज्नी साथ में काम करने वाले हैं। इससे पहले दोनों साल 2021 में जंगल क्रूज में साथ मिलकर काम कर चुके हैं। इस फिल्म में एमिली ब्लंट ने भी काम किया था। इसके अलावा ड्वेन डिज्नी+ के लिए ‘बिहाइंड द अट्रैक्शन’ के दो सीजन में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘मोआना 2’ में माउई के किरदार को भी अपनी आवाज दी हैं। यह फिल्म 27 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी।

‘मोआना 2’ के ट्रेलर ने तोड़ा रिकॉर्ड
‘मोआना 2’ के ट्रेलर ने डिज्नी एनीमेशन के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। मात्र 24 घंटों में इसे 178 मिलियन (17.8 करोड़) बार देखा जा चुका है। फिल्म का पहला भाग साल 2016 में रिलीज हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड $687 मिलियन (भारतीय मुद्र में 57 अरब) से अधिक की कमाई की थी।

इस स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों को डराने आ रही है ‘स्त्री 2’, खेल-खेल में और वेदा से होगी सीधी टक्कर

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। इस फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही देखने को मिलेगा। दर्शकों को ‘स्त्री 2’ का बेसब्री से इंतजार है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ रहा है। अब हाल ही में, फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बता दें कि फिल्म ‘स्त्री 2’ अब सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को दस्तक देने के लिए तैयार है। पहले ‘स्त्री 2’ की सिनेमाघरों में आने की तारीख 30 अगस्त रखी गई थी।

श्रद्धा ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, “इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है #स्त्री फिर से! #स्त्री2 इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।” फिल्म स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी। इसे आलोचकों की काफी प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही। फिल्म के संगीत ने भी काफी ध्यान खींचा और ‘मिलेगी मिलेगी’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ चार्टबस्टर बन गए।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से टकराएगी। ‘खेल खेल में’ साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान और वाणी कपूर नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

वहीं, जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्मेव जयते’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अभिनेता एक बार फिर 15 अगस्त को ही अपनी नई फिल्म रिलीज करने वाले हैं। तीन बड़ी फिल्में एक-साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार है। ऐसे में देखना होगा कि दर्शक किसकी झोली भरते हैं बता दें स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं और इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स कर रही है। यह निर्माता की हॉरर-कॉमेडी दुनिया का हिस्सा है जिसमें स्त्री, रूही और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं।