मीडिया दिग्गज और ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 8 जून को हैदराबाद में निधन हो गया। फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, संगीतकार एम.एम. कीरावनी और अन्य लोगों ने फिल्म सिटी में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव को अंतिम सम्मान दिया।
मनोरंजन
‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, अनूप सोनी ने समझाई गुल्लक की असली कीमत
टीवीएफ का लोकप्रिय शो ‘गुल्लक सीजन 4’ लौट आया है। दर्शकों में इस शो को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं कल रात मुंबई में ‘गुल्लक सीजन 4’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान शो से जुड़े सितारों के अलावा और भी कई स्टार्स नजर आए। शो में इस बार पहली बार शामिल हुईं हेली शाह ने क्या कहा चलिए जानते हैं।
टीवीएफ के कई शो इन दिनों ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं। ‘पंचायत’ के बाद अब ‘गुल्लक सीजन 4’ दर्शकों के दिलों में घर बनाने के लिए लौट आया है। कल ‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग के दौरान हेली शाह काफी उत्साहित नजर आईं। मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं इस शो का हिस्सा बनकर काफी हूं। मेरे लिए इससे बेहतरीन ओटीटी डेब्यू हो ही नहीं सकती है’।
‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी के मशहूर अभिनेता अनूप सोनी भी मौजूद रहे। उन्होंने शो के लिए मेकर्स को बधाई दी और मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं ‘गुल्लक’ की कीमत को खूब समझता हूं। मैंने जो ये कड़ा पहना हुआ है ये ‘गुल्लक’ में जमा किये हुए पैसों से ही खरीद कर बनवाया है’।
‘गुल्लक सीजन 4’ की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी के कई मशहूर अभिनेता नजर आए जिनमें ऋत्विक धनजानी से लेकर राकेश बेदी तक शामिल हैं। ऋत्विक अपने चिर-परचित स्टाइलिश अंदाज में जंच रहे थे वहीं राकेश बेदी भी हैंडसम लग रहे थे। दोनों ने शो के लिए मेकर्स को बधाई दी और कहा कि यह सीजन पिछले सभी सीजन के रिकॉर्ड को तोड़ देगा।
‘गुल्लक सीजन 4’ को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो को लेकर स्क्रीनिंग शामिल हुए सितारों ने काफी खूबसूरत बातें कहीं। अतुल कुलकर्णी ने ‘गुल्लक’ को बेहतरीन शो कहा। वहीं आशा नेगी ने भी शो की काफी तारीफ करती नजर आईं वहीं इस खास स्क्रीनिंग के दौरान ‘पंचायत 4’ में अहम भूमिका सुनीता राजवार ने कहा ‘गुल्लक’ उनका पसंदीदा शो है। वे उम्मीद करती हैं इस सीजन को दर्शक चार गुना ज्यादा प्यार देंगे।
देव पटेल की थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ का लुत्फ घर बैठे उठाएं, जानें कब और कहां देख पाएंगे
एक्शन थ्रिलर फिल्म के दीवानों के लिए बड़ी खबर आई है। जो लोग देव पटेल की जबरदस्त फिल्म ‘मंकी मैन’ थिएटर में नहीं देख पाए थे उनके लिए खुशखबरी है। देव पटेल की थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ पाने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद ही फिल्म के मेकर्स इसे ओटीटी रिलीज करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं।
‘मंकी मैन’ की स्ट्रीमिंग
अभिनेता देव पटेल जब भी कोई फिल्म करते वह फिल्म काफी अलग और दिलचस्प होती है। वे परंपरागत सिनेमा से हटकर कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं। हालिया रिलीज फिल्म ‘मंकी मैन’ इसका सुंदर उदाहरण है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाहाल में नहीं देख पाए वे अब इसे घर बैठे देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मंकी मैन’ की प्रीमियर स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पीकॉक टीवी पर होगा।
इस दिन से उठा सकते हैं लुत्फ
देव पटेल के लिए यह फिल्म काफी खास है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। अप्रैल के महीने में रिलीज हुई ‘मंकी मैन’ को अब दर्शक आराम से अपने घर में देख पाएंगे और इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं है। ‘मंकी मैन’ इस शुक्रवार यानी 14 जून, 2024 को अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा पर स्ट्रीम करने जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो इस फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए बोनस के रूप में फिल्म को तीन दिन पहले एक अतिरिक्त डिजिटल रिलीज डेट भी मिली है।
‘मंकी मैन’ के कलाकार
अप्रैल में ‘मंकी मैन’ के विश्व प्रीमियर के दौरान फिल्म के निर्देशक और अभिनेता देव पटेल ने बताया था यह फिल्म उन्होंने अपने बचपन में सुने कहानियों के आधार पर बनाया है। इस फिल्म में देव पटेल के अलावा सिकंदर खेर शार्लटो कोपले पितोबाश शोभिता धूलिपाला और मकरंद देशपांडे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दर्शक अब बेसब्री इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इस महिला की जिंदगी पर नेटफ्लिक्स ने बना दी ‘बेबी रेनडियर’? मांगा 1420 करोड़ रुपये का हर्जाना
वेब सीरीज ‘बेबी रेनडियर’ के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स विवादों में घिर गया है। दरअसल, एक स्कॉटिश महिला फियोना हार्वे का दावा है कि इस सीरीज में मार्था का किरदार, जिसे जेसिका गनिंग ने निभाया है, उन पर आधारित है। इसे लेकर महिला ने नेटफ्लिक्स पर मानहानि, भावनात्मक संकट को जानबूझकर भड़काने और उसके प्रचार के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा ठोक दिया है। फियोना हार्वे ने नेटफ्लिक्स से 170 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 1,420 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा है।
क्या है ‘बेबी रेनडियर’ की कहानी
‘बेबी रेनडियर’ 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसके चलते जल्द ही इस पर हिट का ठप्पा लग गया। यह सीरीज रिचर्ड गैड द्वारा लिखित इसी नाम के नाटक पर आधारित है। ‘बेबी रेनडियर’ में रिचर्ड गैड ने खुद का ही एक काल्पनिक किरदार निभाया है, जिसका नाम डोनी डन होता है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे डोनी डन बारमैन से कॉमेडियन बनने का प्रयास करता है और कैसे मार्था नाम की एक पागल महिला स्टॉकर को आकर्षित करने के चक्कर में वो मुसीबत में फंस जाता है।
हार्वे ने पहले ही कहा था कि मुकदमा करने पर विचार कर रही हूं
सीरीज के रिलीज होने के बाद आरोप लगाने वाली महिला पियर्स मॉर्गन के यूट्यूब शो में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने कहा था कि वह रिचर्ड गैड और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं। हार्वे द्वारा दाखिल किए गए मुकदमे में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स की ओर से रिचर्ड गैड द्वारा बताई गई सच्ची कहानी की पुष्टि नहीं की गई।
झूठ से जिंदगी बर्बाद हो गई
फियोना हार्वे का आरोप है कि ‘बेबी रेनडियर’ सीरीज में उनके बारे में झूठ दिखाया गया है। इनमें एक झूठ तो यह है कि हार्वे को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी और दूसरा यह कि उन्होंने गैड का यौन उत्पीड़न किया था। हार्वे की शिकायत है कि सीरीज में उनके खिलाफ दिखाए गए झूठ से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है और नेटफ्लिक्स और रिचर्ड गैड ने हार्वे के सम्मान, चरित्र और जीवन को तबाह कर दिया है। केस में कहा गया है कि सीरीज के पहले एपिसोड में बताया गया है कि यह एक सच्ची कहानी है। इसे हार्वे ने टीवी इतिहास का सबसे बड़ा झूठ करार दिया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स और रिचर्ड गैड पर आरोप लगाया है कि लालच और प्रसिद्धि पाने के लिए यह झूठ बोला गया है, क्योंकि इससे दर्शकों को आकर्षित किया जा सकता है और पैसा भी कमाया जा सकता है।
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला पर ‘मेगालोपोलिस’ के सेट पर लगे गंभीप आरोप, कहा- मैं भावुक नहीं हूं
निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोपोला अपनी फिल्म ‘मेगालोपोलिस’ के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए पिछले महीने कान फिल्म महोत्सव में पहुंचे। वह इस फिल्म पर करीब 40 वर्षों से काम कर रहे थे। फिल्म की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने से समारोह कुछ हद तक प्रभावित हुआ। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेगालोपोलिस के सेट पर कोपोला पर खराब व्यवहार का भी आरोप लगाया गया। इसमें फ्रांसिस फोर्ड कोपोला पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकत पर का आरोप लगाया गया। इस मामले में अब उन्होंने खुलकर बात की है।
निर्देशक ने अपनी सफाई में कही ये बात
फ्रांसिस फोर्ड कोपोला ने मामले में अपनी मां इटालिया का जिक्र करते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि अगर तुम किसी महिला की ओर बढ़ते हो, तो इसका मतलब है कि तुम उसका अनादर करते हो, और जिन लड़कियों पर मेरा क्रश था, मैंने निश्चित रूप से उनका अनादर नहीं किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भावुक नहीं हूं। मैं बहुत शर्मीला हूं।’
मामले पर क्या बोले डैरेन डेमेट्रे
रिपोर्टस के मुताबिक कोपोला ने आगे कहा कि जिन लड़कियों के गाल पर उन्होंने किस किया था, उनमें से एक की तस्वीर उसके पिता ने ली थी। मैं जब वह 9 साल का था, उसे तब से उन्हें जानता हूं।’ मेगालोपोलिस के कार्यकारी निर्माता डैरेन डेमेट्रे ने कहा कि मुझे परियोजना के दौरान उत्पीड़न या बुरे व्यवहार की किसी भी शिकायत के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा, ‘फ्रांसिस ने एक बहुत बड़ी स्वतंत्र फिल्म का सफलतापूर्वक निर्माण और निर्देशन किया। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कठिन निर्णय लिए कि यह समय पर और बजट के अंदार पूरी हो।’
इस कारण किया था किस
उन्होंने कहा, ‘दो दिन ऐसे थे, जब हमने एक जश्न मनाने वाले स्टूडियो 54-एस्क क्लब सीन की शूटिंग की, जहां पर फ्रांसिस ने सेट पर कलाकारों और बैकग्राउंड खिलाड़ियों को प्यार से गले लगाकर उनके गालों पर किस करके सीन की भावना को समझाया। यह क्लब के माहौल को प्रेरित करने और स्थापित करने में मदद करने का उनका तरीका था, जो फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।’
इस बड़े निर्देशक के साथ काम कर सकते हैं अजित कुमार, बात बनी तो पहली बार होगा यह काम
तमिल सिनेमा के प्रशंसकों को जल्द ही बड़े परदे पर कुछ मजेदार देखने को मिल सकता है। ‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता अजित कुमार एक बड़े निर्देशक के साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर खूब चर्चा चल रही है, जिससे तमिल दर्शक गदगद हो गए हैं।
साथ में काम कर सकते हैं अजित और शंकर
123 तेलुगु वेबसाइट के मुताबिक, तमिल इंडस्ट्री में इन दिनों एक चर्चा चल रही है कि अभिनेता अजित और निर्देशक शंकर जल्द ही एक फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पिछले हफ्ते अजीत और शंकर इस सिलसिले में चेन्नई में एक-दूसरे से मुलाकात भी कर चुके हैं। यही वजह है कि दोनों के साथ में काम करने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो अजित और शंकर के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा और दोनों के प्रशंसक खुद भी इस तरह की अच्छी खबर सुनना चाहते हैं।
शंकर और अजीत की आने वाली फिल्म
शंकर और अजीत के साथ में काम करने पर कोई बात बनी तो यह पहला मौका होगा, जब दोनों साथ में काम करेंगे। बता दें कि शंकर इन दिनों राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग लंबे समय से चल रही है। हालांकि, फिल्म का पहला गाना ‘जरागंडी’ रिलीज किया जा चुका है। वहीं, अजित की बात करें तो उनकी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन थ्रिलर है। कहा जा रहा है कि अजित इस फिल्म में तीन-तीन किरदार निभाने वाले हैं। यह अजित के करियर की 63वीं फिल्म है। इसका निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
काजोल से अपनी तुलना को लेकर तनीषा नहीं होती हैं परेशान, बोलीं- लोगों को यही करना पसंद है
फिल्म अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की सुपर स्टार काजोल की बहन हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो काजोल को मिली है। तनीषा पिछले दिनों रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आई थीं। इस शो में दर्शकों को तनीषा का एक अलग अंदाज देखने को मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तनीषा खुलकर अपने करियर और काजोल से अपनी तुलना के विषय में बातें करती नजर आईं।
मुझे फर्क नहीं पड़ता
तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड एक फिल्मी परिवार से आती हैं। उनकी बहन काजोल के अलावा उनकी मां तनुजा भी एक दिग्गज कलाकार हैं। तनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे एक ऐसी जिंदगी मिली है जहां मैं आराम से अपनी मर्जी से जी रही हूं। मुझे जो कुछ भी चाहिए वह मिला और मुझे इसके लिए काम पड़ा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरी तुलना काजोल करते हैं’।
मैं खुश और संतुष्ट हूं
तनीषा मुखर्जी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘हर किसी की अपनी एक यात्रा होती है। मेरा करियर काजोल के करियर से काफी अलग है। मैं जानती हूं मेरा करियर उतना अच्छा नहीं है जितना काजोल का है और मैं इस बात से दुखी नहीं हूं। मुझे पता है उन्होंने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कितनी मेहनत की है इसकी गवाह मैं हूं’।
काजोल मां जैसी हैं
अपनी मां तनुजा और काजोल के बारे में बातें करते हुए तनीषा कहती हैं, ‘मैं और मेरी एक अलग किस्म का बांड साझा करते हैं। मैं और मेरी मां दोस्त जैसे रहते हैं। मुझे पता ही नहीं चला काजोल भी कब बड़ी बहन से मेरी मां जैसी हो गईं। वे मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और जैसी की सभी माएं होती हैं वैसे ही वे भी थोड़ी सख्त हैं’।
दो साल में चौथी बार जेनिफर लोपेज का ओटीटी पर दबदबा, अब तक इतने करोड़ लोग देख चुके ‘एटलस’
जेनिफर लोपेज स्ट्रीमिंग पर धमाल मचा रही हैं। उनकी साइंस-फिक्शन फिल्म एटलस ने करीब 60 मिलियन वैश्विक व्यूज का आकांड़ा छू लिया है। नेटफ्लिक्स की ये फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते में स्ट्रीमर की टॉप 10 फिल्म चार्ट में नंबर 1 पर है। लोपेज ने पिछले दो वर्षों में चौथी बार स्ट्रीमिंग पर अपना दबदबा बनाया है। इससे पहले उनकी नेटफ्लिक्स की द मदर और प्राइम वीडियो की दिस इज मी नाउ: ए लव स्टोरी और शॉटगन वेडिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
दो वर्षों में नंबर वन पर चार फिल्में
जेनिफर लोपेज की निर्माता साझेदार एलेन गोल्डस्मिथ-थॉमस ने इसे लेकर कहा, ‘कुछ सच्चे तथ्यों की रिपोर्ट करने का समय आ गया है। एक महिला ने वह कर दिखाया है जो बहुत कम पुरुष सितारे कर पाए हैं, यानी कि पिछले दो वर्षों में चार नंबर वन फिल्में- ‘एटलस’, ‘द मदर’, ‘दिस इज मी नाउ’ और ‘शॉटगन वेडिंग’ उनमें से दो सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स और अमेजन पर अब तक की टॉप 10 पर हैं। फिर भी इन सच्चाइयों को नजरअंदाज किया जा रहा है।’
थॉमस ने जेनिफर को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘मैं जेनिफर को तीस सालों से जानता हूं। वो एक अच्छी और मेहनती इंसान हैं। क्या यह शर्म की बात नहीं है कि हम एक ऐसी जगह पर पहुंच गए हैं, जहां पर हम एक छोटे से ग्रुप को इंटरनेट के जरिए एक महिला के बारे में झूठी कहानी बनाने की अनुमति दे रहे हैं, जबकि उनकी जबर्दस्त सफलता और निरंतर प्रयास दिखाई दे रहा है।’
हर दिन घट रही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई, जानें ‘सावि’ समेत अन्य फिल्मों का हाल
सिनेमाघरों में आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इन दिनों भी सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। मगर इन दिनों बॉक्स ऑफिस की हालत कुछ खास नहीं चल रही है। इसका सबूत इन फिल्मों की घटती कमाई है। कई फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते से ज्यादा टिक भी नहीं पा रही हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, दिव्या खोसला की ‘सावि’ और ‘श्रीकांत’ लगी हुई है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने बुधवार को कैसा प्रदर्शन किया…
मिस्टर एंड मिसेज माही
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इसी शुक्रवार को 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में दोनों सितारे पति-पत्नी की भूमिका में नजर आए हैं। दर्शकों की और से फिल्म का सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके बावजूद फिल्म की कमाई हर रोज घटती जा रही है।
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने शानदार ओपनिंग के साथ अपनी शुरुआत की थी, मगर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई का ग्राफ हर रोज गिरता जा रहा है। छठवें दिन यानी कि बुधवार को फिल्म ने .75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कुल कमाई 22.60 रुपये हो गई है।
सावि
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला की फिल्म ‘सावि’ ने भी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म की कमाई पहले दिन से निराशाजनक रही है। अभी फिल्म की रिलीज हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर इसका टिकना मुश्किल हो गया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो छठवें दिन फिल्म ने 37 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 6.68 करोड़ रुपये हो गई है।
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर हो रही ठगी, रेड चिलीज ने बयान जारी कर दी चेतावनी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ लोग ठगी कर रहे हैं। अब इस संस्था ने आधिकारिक घोषणा कर सभी को इस बात से अवगत करा दिया है।