Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

25 साल नीलम कोठारी ने किया कैमरे का सामना, पहली शादी पर भी की बात

फैब्यूलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइफ्स सीजन 3 पिछले महीने 18 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। फैंस इस शो और इसमें हिस्सा लेने वाले सितारों के बारे में बात करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस शो में अभिनेत्री नीलम कोठारी ने अपने निजी जीवन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताईं। हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने बताया कि कई वर्षों कर फिल्में करने के बाद शो में बात करने से वह झिझक रही थीं। उन्हें अपनी उम्र और लुक्स को लेकर भी काफी असुरक्षित महसूस होती थीं।

25 साल बाद कैमरे का किया सामना
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अभिनेत्री नीलम कोठारी ने शो को लेकर अपनी भावनाओं को बताया। उन्होंने कहा कि शो उनके लिए कठिन था और उन्होंने 25 साल बाद कैमरे का सामना किया। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे, क्योंकि उनकी उम्र बढ़ गई है। वह अपने लुक को लेकर भी बहुत सचेत रहती थी। उन्होंने कहा, “वापस आना और शुरुआत में कैमरे का सामना करना बहुत-बहुत कठिन होता है। लोगों ने मुझे 25 साल पहले स्क्रीन पर देखा था। मुझे मालूम है कि मेरी उम्र बढ़ रही है और मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि मैं कैमरे में कैसी दिख रही हूं।”

पहली बार अपनी पहली शादी को लेकर की बात
बता दें कि नीलम कोठारी ने बॉलीवुड के कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी है। वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। शो का नया सीजन अभिनेत्री के लिए भावुक करने वाले पलों में से एक था, क्योंकि उन्होंने शो में पहली बार अपनी पहली शादी को लेकर बात की। नीलम की पहली शादी साल 2000 में यूके के व्यवसायी ऋषि सेठिया से हुई थी। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने इस शादी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश किया, लेकिन बात जब उनकी पहचान को लेकर हुई तो उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए।

बेटी ने तलाक पर की बात
नीलम कोठारी ने कहा कि उनकी बेटी अहाना को गूगल पर अपनी मां के बारे में पता चलने के बाद उसने अभिनेत्री से तलाक के बारे में बात की। एक साक्षात्कार के दौरान नीलम ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को हमेशा परिस्थितियों से निपटना पड़ता है और वह इससे मजबूत होकर बाहर निकलती है।

क्या अकेलेपन से जूझ रहे हैं अर्जुन कपूर? सिंघम अगेन अभिनेता ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्म जगत में अकेलेपन, फेम और अपने बारे में गलत धारणाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने अपनी निजी जीवन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे पहले अकेलापन महसूस करते थे, लेकिन उन्होंने खुद पर ध्यान केंद्रित किया और अपने जीवन में चीजों के साथ खुद से जुड़ने लगे।

सफलता के बावजूद घर में था अकेलापन
अर्जुन कपूर से हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में पूछा गया कि एक बातचीत के दौरान उन्होंने अकेलेपन पर चर्चा की थी। तो क्या मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप के बाद क्या उन्हें वैसी ही भावनाएं महसूस हुईं या नहीं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि उन्होंने इस मुद्दे पर 2014 में चर्चा की थी, क्योंकि उस समय उन्होंने अपनी बहन और मां को खोने के दुख से जूझ रहे थे। मां और बहन के जाने के बाद एक खाली घर में लौटने पर उन्हें अकेलापन महसूस होने लगा। अर्जुन ने 2012 में परिणीति चोपड़ा के साथ इश्कजादे से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2 स्टेट्स और गुंडे में भी शानदार एक्टिंग की। इतनी सफलता के बावजूद, जब वह घर लौटते तो उन्हें अकेलापन ही महसूस होता था।

काम को लेकर अर्जुन ने देखें कई उतार चढ़ाव
अर्जुन कपूर ने माना कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने काम को लेकर कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन अपने निजी जीवन में उन्होंने चीजों को संतुलित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज सिर्फ मुझे अपना ख्याल रखने की जरूरत है। स्वार्थी होने पर गलत तरीके से देखा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्वार्थ नहीं है। यह ऐसा था कि अन्य चीजों के कारण मैं ठीक नहीं था। यह अकेलापन नहीं था, यह कुछ ऐसा था जो मेरे जीवन और रिश्तों में बहुत कुछ घटित हुआ था।” अर्जुन ने कहा कि अगर किसी को अकेलापन ठीक नहीं लगता है तो इसका हल निकालना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, “अगर आप किसी रिलेशनशिप में हो तो उसपर बात करना कठिन है। मुझे लगता है कि चीजें जिस तरह से है, मुझे उसका सम्मान करना चाहिए। मैं किसी कारण से चीजों के विवरण में जाना पसंद नहीं करता, लेकिन मैं कभी भी दो चीजों को अलग-अलग नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि मेरी शुरुआती जीवन में जो समस्याएं थी, उनका इस बात से कोई संबंध नहीं है कि मैं आज कहां हूं।”

अक्षरा सिंह ने छठी मईया से मांगी ये मनौती, फैंस के साथ साझा कीं छठ पूजा की झलकियां

अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहली बार छठ कर रही हैं। शादी से पूर्व छठ व्रत करने पर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन अभिनेत्री ने इसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा कि इतना बड़ा पर्व शादी का मोहताज नहीं है। लोक आस्था के पर्व के सेलिब्रेशन की झलिकयां अक्षरा लगातार फैंस के साथ साझा कर रही हैं। उन्होंने दूसरे दिन खरना की वीडियो साझा की है। साथ ही उन्होंने छठी मईया से एक मनौती मांगी है।

यूं संपन्न हुई खरना पूजा
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वे छठ की तैयारी और पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं। साथ में परिवार के सदस्य हैं। अक्षरा के पिता उनके पैर छूते भी दिखे हैं। वीडियो में छठ के दूसरे दिन खरना सेलिब्रेशन की झलक है। इसके साथ अक्षरा ने लिखा है, ‘कल खरना कुछ यूं संपन्न हुई’।

छठी मईया से मांगी यह मुराद
इसके आगे लिखा है, ‘समस्त देशवासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान खरना की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मइया छठव्रती माताओं-बहनों को 36 घंटे के निर्जल उपवास रहने हेतु उन सभी व्रतियों को शक्ति एवं आशीर्वाद दें’। जय छठी मइया’।

फैंस कर रहे तारीफ
अक्षरा सिंह के छठ व्रत करने पर जहां कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं, वहीं फैंस उनके साथ खड़े हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘जय हो छठी मैया, छठी मैया का आशीर्वाद दीदी आप पर और आपके घर के हर सदस्य पर सदैव बना रहे’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘छठ सिर्फ एक पर्व नहीं, यह इमोशन है। इसका इंतजार एक बिहारी अपने जन्मदिन से भी ज्यादा बेकरारी से करता है’।

इस फिल्म में नजर आएंगी अक्षरा
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा की आगामी फिल्म ‘जानू आई लव यू’ है।

कौन हैं आकांक्षा रंजन कपूर? अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किया वोट, आलिया से है खास नाता

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है। इस बीच भारत में भी इसकी चर्चा खूब है। 31 वर्षीय आकांक्षा रंजन कपूर उन लाखों अमेरिकियों में शामिल थीं, जो मंगलवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे। मुंबई की रहने वाली आकांक्षा रंजन कपूर ने अपने फॉलोअर्स को यह घोषणा करके चौंका दिया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया है।

प्रशंसकों को किया हैरान
आकांक्षा रंजन कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की, जिसमें उन्हें “मैंने मतदान किया” बैज पहने हुए दिखाया गया है। स्टोरी पर कमला हैरिस स्टिकर से पता चलता है कि उन्होंने डेमोक्रेट को वोट दिया है। मुंबई में रहने वाली आकांक्षा रंजन कपूर के अमेरिकी नागरिक होने की जानकारी पाकर कई इंटरनेट यूजर हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडिट की एक पोस्ट में लिखा था, “आकांक्षा रंजन कपूर अमेरिकी नागरिक हैं?” जिस पर दर्जनों हैरान करने वाले कमेंट आए हैं। इस पोस्ट में भारत में रहने वाली कई मशहूर हस्तियों के उदाहरण भी थे, जिनके पास दूसरे देशों की नागरिकता है।

कौन हैं आकांक्षा रंजन कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा रंजन कपूर आलिया भट्ट की करीबी दोस्त हैं। माना जाता है कि दोनों ने स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है। आकांक्षा रंजन कपूर अभिनेता-निर्देशक शशि रंजन और उनकी पत्नी अनु रंजन की बेटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके विकिपीडिया पेज पर बताया गया है कि उनका जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। आकांक्षा रंजन कपूर 2020 की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘गिल्टी’ में नजर आईं। उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में भी भूमिका निभाई थी।

‘भाभी से बहन बन गईं’, राणा दग्गुबाती ने ली सामंथा से चुटकी, अभिनेत्री नहीं रोक पाईं हंसी

प्राइम वीडियो की ‘सिटाडेल हनी बनी’ 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है। राज और डीके के इस शो को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सीरीज के ओटीटी पर दस्तक देने से पहले हाल ही में मुंबई में इस वेब सीरीज का एक शानदार प्रीमियर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब हाल ही में, अभिनेता राणा दग्गुबाती ने मजाक में कहा कि सामंथा रूथ प्रभु ‘भाभी से बहन’ बन गईं। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी है।

राणा दग्गुबाती ने ली सामंथा से चुटकी
हाल ही में, एक पुरस्कार समारोह में राणा दग्गुबाती ने सामंथा से मजाक करते हुए कहा, “सामंथा टॉलीवुड से हॉलीवुड चली गई। मेरी भाभी से बहन बन गई,” जिसे सुन अभिनेत्री जोर हंस पड़ी और वहां बैठे लोगों ने भी इस मजाक पर खूब तालियां बजाई।
विज्ञापन

ज्यादा तेलुगु फिल्में नहीं कर रही हैं सामंथा
उन्होंने यह भी बताया कि वह तेलुगु फिल्में ज्यादा नहीं कर रही हैं और कहा, “अगर मैं कोई फिल्म करूंगी, तो वह नरसिम्हा नायडू जैसी होनी चाहिए, राणा नायडू जैसी नहीं।” हालांकि, राणा आगे मजाक करने के मूड में थे क्योंकि उन्होंने जवाब दिया, “यह सिनेमा नहीं है, बहन, यह एक शो है। उन्होंने मुझसे कहा कि आप इस पर कुछ भी कर सकते हैं, मैंने यह फैमिली मैन से सीखा है।”

इन सितारों से सजी है सीरीज
काम की बात करें तो सामंथा सबसे पहले सिटाडेल हनी बनी में नजर आएंगी। सिटाडेल: हनी बनी राज और डीके द्वारा निर्देशित एक हिंदी जासूसी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा सीरीज में के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। दर्शक सामंथा को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भलैया 3’ के बीच दर्शकों ने अक्षय को किया मिस; ट्रेंड कर रहा पहला पार्ट

हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का तीसरा भाग हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में हैं, लेकिन तीसरे भाग के रिलीज के बाद दर्शक भूल भुलैया के पहले भाग को फिर से देख रहे हैं। दरअसल, भूल भुलैया का पहला भाग 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था। 2007 की यह फिल्म दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय है। भूल भुलैया का पहला भाग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में उपलब्ध है और यह फिलहल टॉप-10 में भी ट्रेंड कर रही है। इसमें अक्षय कुमार के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्ष्य कुमार की खेल खेल में भी शामिल है। इससे यह साबित होता है कि दर्शक अक्षय को कॉमिक किरदार में बहुत पसंद करते हैं। 2025 में वे अपनी कई मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में वापस लौट रहे हैं।

इन फिल्मों में फिर एक दिखेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार एक बार फिर जॉली एलएलबी-3 में दिखने वाले हैं। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में अक्षय की जॉली का मुकाबला अरशद वार्सी की जॉली से होगा। पिंकविला के अनुसार, जॉली एलएलबी-3 सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा हाउसफुल-5 में भी दिखेंगे। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म एक क्रूज यात्रा पर आधारित है, जिसमें कई कलाकात शामिल हैं। यह सिनेमाघरों में छह जून 2025 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार वेलकम टू द जंगल के साथ वेलकम फिल्म की अगली श्रृंखला से भी जुड़ने वाले हैं। यह एक एडवेंचर कॉमेडी है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फिरोज ए. नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे ने बनाया है। अक्षय की लिस्ट में भूत बंगला नामक एक हॉरर कॉमेडी भी शामिल है। इसका निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन एक साथ काम करेंगे। पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म में परेस रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी भी शामिल होंगे।

भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसमें रूह बाबा का किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं। उनके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी शामिल हैं।

सुपर हीरो की मूवीज पर टॉम हैंक्स की दो टूक, बोले- 20 साल तक कॉमिक बुक का तमाशा देखा लेकिन कहानी…

हॉलीवुड निर्माता-निर्देशक टॉम हैंक्स का मानना है कि अब लोग सुपरहीरो और वीएफएक्स तमाशे को देखने की बयाज इसकी अच्छी कहानी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिरकार, कहानी में क्या खास है और इसकी थीम क्या है। आखिरकार पूरी फिल्म की कहानी क्या है।

सुपर हीरो फिल्मों को लेकर टॉम हैंक्स की राय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉम हैंक्स का कहना है कि अब फिल्म देखने वाले लोग सुपरहीरो और वीएफएक्स तमाशे से ज्यादा अच्छी कहानी सुनना पसंद करते हैं। टॉम ने कहा, “हमारे पास सुपरहीरो को एक्सप्लोर करने के लिए 20 साल थे। अब हम ऐसी जगह पर हैं, जहां लोग सवाल करते हैं कि आखिरकार फिल्म की कहानी क्या है। इसकी थीम क्या है और आखिरकार इस फिल्म को बनाने का मकसद क्या है।”

टॉम की फिल्में और पुरस्कार
टॉम हैंक्स अभिनेता, निर्माता, लेखक और निर्देशक हैं। टॉम ने एंड्रयू बेकेट की फिलाडेल्फिया, फॉरेस्ट गंप में मुख्य भूमिका से काफी प्रसिद्धी मिली। इसके अलावा टॉम ने अपोलो 13 में कमांडर जेम्स ए लवेल, सेविंग प्राइवेट रायन में कप्तान जॉन एच. मिलर की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया। टॉम ने 1993 में फिलाडेल्फिया के लिए और 1994 में फॉरेस्ट गंप के लिए लगातार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी अवार्ड्स जीता।

टॉम का परिवार
टॉम हैंक्स का जन्म कांकोर्ड, कैलिफोर्निया में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता एमोस मेफोर्ड हैंक्स, लिंकन की मां नैन्सी हैंक्स की ओर से राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के दूर के रिश्तेदार थे। उनकी मां, पुर्तगाली-अमेरिकी जेनेट मैरीलीन फ्रेजर, एक अस्पताल में कर्मचारी थीं। टॉम के माता-पिता का 1960 में तलाक हो गया था। परिवार के तीन सबसे अधिक उम्र के बच्चे, सैन्ड्रा, जो की अब एक लेखक हैं, लैरी, जो अब इलिनोइस विश्वविद्यालय में कीटविज्ञान के प्राध्यापक हैं।

लाल साड़ी पहन महिला बने अभिषेक कुमार, तो आसिम रियाज ने उड़ाया मजाक, बोले- आ गया अपनी औकात पर

स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14 में’ साथ नजर आए आसिम रियाज और अभिषेक कुमार अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर कटाक्ष करते रहते हैं। हाल ही में कुमार ने सौरभ सचदेवा के एक्टिंग स्कूल द एक्टर्स ट्रुथ में एक्टिंग वर्कशॉप के लिए लाल साड़ी में महिला की तरह कपड़े पहने, जिस पर आसिम ने रिएक्शन दिया। हालांकि, आसिम के इस कमेंट को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं।

आसिम ने किया यह कमेंट
आसिम ने कमेंट किया, “आ गया अपनी औकात पे, लेकिन मेरे पास 10 का खुल्ला नहीं है। ” हालांकि, उनकी यह टिप्पणी नेटीजंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस कमेंट के लिए आसिम की आलोचना की। वही, कुछ लोगों ने आसिम को दिमाग के डॉक्टर के पास जाने की भी सलाह दे डाली है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
हालांकि, बढ़ रहे विवादों के बीच अभी तक अभिषेक कुमार ने आसिम के कमेंट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। एक यूजर ने आसिम को ट्रोल करते हुए एक्स पर कमेंट किया, “आसिम एक अहंकारी घटिया छपरी बन गया है..मुझे शर्म आती है कि मैंने उसके बीबी हाउस के दौरान उसका समर्थन किया!” दूसरे यूजर ने कहा, “ये छपरी यही कर सकता है…वेल्ला।”

यूजर्स ने किया अभिषेक का समर्थन
एक और यूजर ने लिखा, “यह आदमी ऐसा ही है! अभिषेक अभिनय सीखने और उसमें कौशल बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आसिम एक ऐसा आदमी है, जो जिंदगी में लोगों को ट्रोल करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता है। ” अभिषेक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग भी साझा किया।

रोहित शेट्टी से हुई थी बहस
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के दौरान आसिम और अभिषेक को अक्सर नोक-झोंक करते देखा गया। होस्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी तथा अन्य प्रतियोगियों के साथ तीखी नोकझोंक के बाद रियाज को शो से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी आसिम की खूब आलोचना हुई थी।

एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड पर भड़कीं काम्या पंजाबी, शादी का वादा कर मुकरने पर बोलीं- इज्जत रख लेते

सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस की प्रशंसक काम्या पंजाबी भी इस सीजन की दीवानी हैं। हर साल शो के प्रतिभागियों पर अपनी ईमानदार राय रखने के लिए मशहूर अभिनेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर कंवर ढिल्लों की आलोचना की है। आलोचना करने के पीछे का कारण यह है कि उन्होंने अभिनेत्री को प्रपोज करने के बारे में एलिस कौशिक के बयान को स्पष्ट करने के लिए इंटरव्यू दिया था। आइए जानते हैं कि काम्या पंजाबी ने क्या कहा है।

काम्या ने दिया अपना रिएक्शन
अपने एक्स हैंडल पर काम्या ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि कंवर को शो में एलिस के बयानों के बारे में साक्षात्कार नहीं देना चाहिए था। “चलो अगर एलिस ने कह भी दिया कि लड़के ने उनको प्रपोज किया है, जो लड़के ने नहीं किया, पर रिश्ता तो फिर भी है ना? उस रिश्ते की ही इज्जत कर लेते हैं.. लेकिन वह इंटरव्यू देते फिर रहे हैं।”

एलिस को कंवर ने किया था प्रपोज?
मालूम हो कि करण वीर मेहरा के साथ अपनी शुरुआती बातचीत में, एलिस ने बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन ने उन्हें सीधे यह कहकर प्रपोज किया था कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं।

कंवर ढिल्लों ने दी सफाई
शो के बाहर अपने इंटरव्यू में, कंवर ढिल्लों ने अभिनेत्री के इस बयान पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि ‘एलिस ऐसी लड़की है, जिससे वह शादी करना और घर बसाना चाहेंगे।’ शो के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने एलिस को यह जानकारी दी, जिसके बाद अभिनेत्री रो पड़ीं। इसके बाद एलिस ने सरेआम कंवर ढिल्लों को धमकी भी दे डाली।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की एक्शन की मांग
यही नहीं, बता दें एलिस को लगातार सोशल मीडिया पर बैश किया जा रहा है। उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह से नेशनल टेलीविजन पर धमकी देना अपराध है और एलिस को इसके लिए जवाब देना होगा।

शो हाउसफुल होने पर गदगद हो उठे कार्तिक आर्यन, गेयटी गैलेक्सी पहुंच प्रशंसकों को दिया तोहफा

‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी ‘सिंघम अगेन’ के साथ 1 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी का नतीजा है कि सिंगल स्क्रीन के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स भी हाउसफुल जा रहे हैं। जनता से मिले प्यार को देखते हुए कार्तिक भी खुद को रोक नहीं पाएं और लोगों को तोहफा देने थिएटर पहुंच गए।

अचानक गेयटी गैलेक्सी पहुंचे कार्तिक आर्यन
‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बीच, कार्तिक ने फिल्म देख रहे अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए रविवार शाम को मुंबई के प्रसिद्ध सिंगल-स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी का दौरा किया। प्रशंसकों की भीड़ के बीच में ‘हाउसफुल’ का बोर्ड पकड़े हुए, अभिनेता ने एक चौड़ी मुस्कान बिखेरी। उन्होंने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर प्यार और प्रशंसा स्वीकार की।

100 करोड़ी बनी ‘भूल भुलैया 3’
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हंसाने के साथ लोगों को डराने में भी कामयाब रही है। फिल्म ने टिकट विंडो पर 35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन इस फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 29.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 102.28 करोड़ हो गई है।

‘भूल भुलैया 3’ के शोज बढ़े
‘भूल भुलैया 3’ की बढ़ती मांग के बीच, मुंबई के चुनिंदा सिनेमाघरों ने रात 1 बजे और 3 बजे के लिए अतिरिक्त शो जोड़े हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दर्शक ही सब कुछ हैं।’

कार्तिक की मां को नहीं मिला टिकट
जैसे ही ‘भूल भुलैया 3’ के शो हाउसफुल हो गए, कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया कि उनकी मां माला तिवारी टिकट बुक करने में असमर्थ थीं क्योंकि सभी शो बिक गए थे। उनके कैप्शन में लिखा, ‘मम्मी को भी नहीं मिल रहा टिकट, इस समस्या से बहुत खुश हूं।’