Friday , November 22 2024

मनोरंजन

2023 की टॉप फिल्मों की सूची, किस फिल्म को मिला कमाई में सबसे ज्यादा मुनाफा

2023 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। शाहरुख खान के लिए तो 2023 काफी शानदार रहा। शाहरुख की ‘जवान’, ‘पठान’ और डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थीं। 2023 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में किस फिल्म का नाम पहले नंबर पर है, जानिए इस खास रिपोर्ट में।

5 मई 2023 को ‘द केरल स्टोरी’ एक ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सुदीप्तो सेन ने संभाली और और इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी ने अभिनय किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 में जिस फिल्म को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ वो ‘द केरल स्टोरी’ थी। अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए था। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 238.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यानी बजट निकालने के अलावा फिल्म को कुल 208.27 करोड़ रुपए का फायदा मिला था। इस फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया था।

11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई ‘गदर 2’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशन और निर्माण की जिम्मेदारी अनिल शर्मा ने उठाई थी। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट ‘गदर 2’ रही। 75 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 600.66 प्रतिशत का प्रॉफिट मिला था। गदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525.50 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म को 450.50 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

रणवीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लिस्ट में तीसरी हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ रही। रणबीर की फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी था। इस फिल्म ने कुल 554 करोड़ रुपए की कमाई की थी। उस हिसाब से इस फिल्म ने 354 करोड़ का मुनाफा कमाया था।

विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है। महज 20 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया था। ’12वीं फेल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.93 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी फिल्म को 31.93 करोड़ रुपए का प्रॉफिट मिला था। फिल्म में विक्रांत के अभिनय की जमकर सराहना हुई।

दो साल पहले ऋतिक रोशन को कर दिया था नजरअंदाज! अब मांग रहीं माफी, मधुरिमा तुली ने लिखा नोट

टीवी अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ऐसा साझा किया जिससे उनके प्रशंसक हैरान रह गए। बिग बॉस 13 फेम अभिनेत्री ने ऋतिक रोशन से मांफी मांगते हुए एक नोट लिखा। अभिनेत्री ने लिखा कि दो साल पहले उनका ऋतिक से आमना-सामना हो गया था, लेकिन वह अभिनेता की ओर ध्यान नहीं दे पाई थीं, क्योंकि वह वहीं पर जम गई थीं। उन्होंने लिखा कि इसके लिए वो शर्मिंदा हैं।

ऋतिक को नजरअंदाज नहीं करना चाहती थीं मधुरिमा
अभिनेत्री मधुरिमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका कभी भी ऋतिक को नजरअंदाज करने का इरादा नहीं था। उन्होंने बताया ऐसा इसलिए हो गया वह केवल उनके साथ बातचीत करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित थीं।

मधुरिमा ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
अभिनेत्री मधुरिमा ने पोस्ट कर लिखा, ‘हे ऋतिक, मैं एक बात कहना चाहती हूं, 2 साल पहले मेरा आपसे आमना सामना हुआ था, मैं उस समय पूरी तरह से जम गई थी। मैं उस दिन से ही अपराधबोध में हूं कि आप यह सोचते होंगे कि मैं कितनी असभ्य हूं या आप शायद इस बारे में भूल गए हों।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यह आपको बताना था, मैं सचमुच स्तब्ध रह गई थी। चूंकि मैं ‘कहो ना प्यार है’ के समय से आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे नहीं पता था कि कैसे आपसे मिलूं, इसलिए मैंने सोचा कि संदेश देने के लिए यह सबसे अच्छा मंच है। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे। आपकी प्रशंसक मधुरिमा तुली।’

कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं मधुरिमा
अभिनेत्री मधुरिमा ने साल 2019 में बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था। जहां वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड विशाल को पैन से मारने के बाद विवादों में घिर गई थीं। मधुरिमा तुली ने ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

विजय वर्मा ने ली गजेंद्र चौहान की चुटकी, मीम शेयर कर कहा- करवाली बेइज्जती? जानिए पूरा मामला

कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए ग्रांड प्रिक्स जीतने के बाद पायल कपाड़िया लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन गजेंद्र चौहान ने उन्हें बधाई दी थी। अब इस मामले पर अभिनेता विजय वर्मा ने अपने ही अंदाज में गजेंद्र चौहान की चुटकी ले ली है।

क्या है मामला ?
दरअसल, पायल की फिल्म की ऐतिहासिक जीत के बाद गजेंद्र चौहान ने कहा था कि उन्हें पायल पर गर्व है। उन्होंने पायल को बधाई देते हुए कहा था कि जब पायल एफटीआईआई में पढ़ रही थी तो उस समय वो संस्थान के चेयरमैन थे। देखते-ही-देखते गजेंद्र का यह बयान वायरल हो गया, जिस पर अब विजय वर्मा ने तंज कसा है।

विजय वर्मा ने कहा- सर ये चुप रहने का समय था।
विजय वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गजेंद्र चौहान का बयान साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु का ‘करवाली बेज्जती?’ वाला मीम लगाते हुए गजेंद्र चौहान पर जोरदार प्रहार किया। विजय यहीं नहीं रुके। उन्होंने लिखा कि सर ये चुप रहने का समय था।

पायल ने किया था गजेंद्र की नियुक्ति का विरोध
साल 2015 की बात है। गजेंद्र चौहान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के चेयरमैन नियुक्त हुए थे। पायल समेत कई छात्रों ने इसका विरोध किया था। यह कोई छोटा-मोटा प्रदर्शन नहीं था। यह 139 दिनों तक चला था। विवाद इतना गहरा गया था कि उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। उस वक्त पुणे की पुलिस ने कुल सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पायल को अग्रिम जमानत मिल गई थी।

निधन से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘हीरामंडी’ की अभिनेत्री से कही थी ये बात, ‘मैं कुछ करूंगा’

2021 में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने सभी को चौंका दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही बेहद अच्छे इंसान भी थे, उनकी मौत से टीवी जगत और बॉलीवुड सिनेमा में आज तक कोई उबर नहीं पाया है, तो वहीं संजीदा शेख भी उन्हें आज तक भुला नहीं पाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हीरामंडी अभिनेत्री ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें पहली बार सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो वह इसे स्वीकार नहीं कर पाई थीं।

मौत से पहले संजीदा की हुई थी सिद्धार्थ से बात
संजीदा और सिद्धार्थ ने टीवी सीरियल ‘जाने पहचाने से… ये अजनबी’ में एक साल तक साथ काम किया था। संजीदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सिद्धार्थ की मौत से तीन महीने पहले संजीदा की सिद्धार्थ से आखिरी बार बात हुई थी। सिद्धार्थ काफी खुश थे और अपने भविष्य को लेकर काफी आत्मविश्वासी थे। संजीदा ने कहा, “मेरी बात उनसे (सिद्धार्थ) उनके निधन से ठीक तीन महीने पहले हुई थी, जब कोविड चल रहा था। सिद्धार्थ ने मुझसे कहा था ‘संजू, मैं कुछ करूंगा।’

बिग बॉस के दौरान उन्हें दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला। इस प्यार ने उन्हें पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी इंसान बना दिया था। जब हमने सालों पहले साथ काम किया था, तब की तुलना में वह एक सुलझे हुए इंसान लग रहे थे। यह बातें सुनकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ क्योंकि मुझे लगता है कि वह (सिद्धार्थ) उस समय मिले प्यार और प्रशंसा के पूरी तरह से हकदार थे। इन सभी बातों को आंटी (सिद्धार्थ की मां) ने भी सकारात्मकता से अपनाया।”

शूटिंग के दौरान पता चली थी सिद्धार्थ की मौत की खबर
संजीदा को जब सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो उस समय वह एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर में थीं। संजीदा ने यह भी बताया कि जब उन्हें सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला था, तो ठीक उसी के बाद उन्हें एक कॉमेडी सीन शूट करना था, जो उनके लिए काफी भयानक था। संजीदा ने कहा, “मैंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पूरे एक साल तक काम किया और जब उनका निधन हुआ तो मुझे लगा कि यह मेरी व्यक्तिगत क्षति थी।

हम अच्छे दोस्त थे और हमारे बीच अच्छी समझ थी। मुझे याद है कि मैं अपनी पंजाबी फिल्म के लिए अमृतसर में शूटिंग कर रही थी और मुझे मेरे एक दोस्त का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि वह (सिद्धार्थ) अब नहीं रहा। मुझे इसे स्वीकार करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन उस समय मैंने अपने अंदर की ताकत को समझा।”

नंदमुरी बालकृष्ण ने भरे मंच पर अंजलि को दिया धक्का, अभिनेत्री का अपमान करने पर भड़के लोग

तेलुगु अभिनेता और राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण को सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह है इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो। दरअसल, अभिनेता लोगों के निशाने पर तब आ गए, जब एक कार्यक्रम में अभिनेत्री अंजलि को धक्का देकर दूर धकेलने का उनका एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया। बालकृष्ण अभिनेत्री अंजलि की आगामी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ के प्री-रिलीज इवेंट में मुख्य अतिथि थे, जिसमें विश्वक सेन और नेहा शेट्टी भी उनके साथ थे। वायरल हो रहे एक वीडियो में बालकृष्ण मंच पर अंजलि को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि वे उनकी बात नहीं सुन पा रही थीं।

मंच पर अभिनेता की हरकत से लोग हैरान
हालांकि, अंजलि ने मंच पर इसे हंसी में उड़ा दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मंच पर उनके असभ्य और अपमानजनक व्यवहार के लिए उनकी आलोचना की। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी वीडियो साझा किया किया और उन्हें बदमाश कहा। उन्हें अपना भाषण देने और कलाकारों और क्रू के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया था। वीडियो में अभिनेता को बीच मंच पर आते ही अंजलि से हटने के लिए कहते हुए देखा गया। वे से गुस्से में दिख रहे थे और उन्होंने अंजलि को धक्का देकर किनारे कर दिया, जिससे सभी हैरान रह गए।

अभिनेता ने अंजलि को मारा धक्का
अभिनेत्री पीछे हटने की कोशिश कर ही रही थीं कि तभी अभिनेता ने अचानक उन्हें जोर से धक्का देकर किनारे कर दिया। अंजलि की सह-कलाकार नेहा बालकृष्ण के इस कदम से चौंक गईं। हालांकि, उन्होंने इस हरकत को मजाक में लिया और दोनों जोर-जोर से हंसने लगीं, तब अभिनेता ने भी अंजलि से मुस्कुराकर बात की और उन्हें हाई-फाइव भी दिया। इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने अभिनेता की आलोचना करनी शुरू कर दी।

अभिनेता को लोगों ने बताया असभ्य
लोगों ने अभिनेता को असभ्य कहा और अपमानजनक हरकत के लिए लताड़ा। कई लोगों ने टिप्पणी करते हुए उनके शिष्टाचार पर सवाल खड़े किए। बालकृष्ण वर्तमान में ‘अखंड’ और ‘वीरसिम्हा रेड्डी’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लिए सुर्खियों में हैं और ‘अखंड 2’ के लिए निर्देशक बोयापति श्रीनु के साथ हाथ मिलाने की योजना बना रहे हैं। वहीं, विश्वक सेन, अंजलि और नेहा शेट्टी अभिनीत ‘गैंग्स ऑफ गोदावरी’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नागा चैतन्य ने ‘थंडेल’ को बताया प्रेरणादायक कहानी, किरदार तैयार करने में लगाए नौ महीने

दक्षिण भारतीय अभिनेता नागा चैतन्य अपनी आने वाली फिल्म ‘थंडेल’ की तैयारी में काफी व्यस्त हैं। वो लगातार इस फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘थंडेल’ में नागा के साथ साई पल्लवी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। इसी बीच, नागा चैतन्य ने फिल्म के बारे में कुछ बातें साझा की है।

‘थंडेल’ की कहानी प्रेरणादायक है
हाल ही में, मीडिया से बातचीत करते हुए नागा ने कहा कि ‘थंडेल’ की कहानी प्रेरणादायक है। उन्होंने इसे अपने अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी करार दिया। नागा ने कहा कि विजुअल फिल्मों में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की क्षमता होती हैं और इसीलिए इनका निर्माण सही तरीके से होना चाहिए।

किरदार तैयार करने में लगे नौ महीने
‘थंडेल’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसका निर्देशन चंदू मोंदेती कर रहे हैं। नागा ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार को तैयार करने में लगभग नौ महीने काम किया था। बता दें कि गीता आर्ट्स द्वारा फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसे संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने अपनी धुनों से सजाया है।

फिल्म में दिखेगी मछुआरों की कहानी
‘थंडेल’ की कहानी साल 2018 में हुई घटना पर आधारित है, जिसमें आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। मालूम हो कि नागा चैतन्य ने खुद उन मछुआरों से मुलाकात की थी और उस परेशान कर देने वाली घटना को लेकर उनके अनुभव भी जाने थे।

प्राइमशो एंटरटेनमेंट की फिल्म में काम करेंगे अभिनेता साई धरम तेज! आज शाम उठेगा राज से पर्दा

इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘हनु-मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कारोबार किया था। जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता अब एक और फिल्म पर काम करने जा रहे हैं, जिसके लिए एक बड़े अभिनेता को कास्ट कर लिया गया है।

आज शाम होगा एलान
साल 2023 में आई फिल्म ‘विरुपक्ष’ में काम करने वाले अभिनेता साई धरम तेज जल्द ही प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही फिल्म में काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक एलान बाकी है। प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलवार को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था कि बुधवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर एक सुप्रीम घोषणा की जाएगी।

चल नहीं पाई थी साई की पिछली फिल्म
साई धरम तेज की पिछली फिल्म ‘ब्रो’ थी, जिसमें उन्होंने पावरस्टार पवन कल्याण के साथ काम किया था। फिल्म को दर्शकों की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। साई धरम तेज के फैंस को उम्मीद है कि उनकी नई फिल्म दमदार होगी, जो उनका मनोरंजन कर पाने में कामयाब होगी। साई की अन्य फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘सुप्रीम’, ‘जवान’, ‘रिपब्लिक’, ‘थिक्का’, ‘तेज आई लव यू’ और ‘विनर’ समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है।

पुरानी यादों में खोए ‘भैया जी’, साझा किया शाहरुख के साथ सिगरेट का किस्सा, बोले- तब औकात..

अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘भैया जी’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। मनोज बाजपेयी की यह फिल्म उनके करियर की 100वीं फिल्म है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वे पुराने दिनों को याद करते नजर आए।

‘भैया जी’ स्टार मनोज बाजपेयी और ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने अपनी अभिनय यात्रा की यात्रा की शुरुआत दिल्ली में एक थिएटर ग्रुप से किया था। पुराने दिनों को याद करते हुए मनोज कहते हैं, ‘उन दिनों किसी के पास इतना पैसा नहीं होता था कि अपनी सिगरेट खरीद कर अकेले पी सके। एक सिगरेट चार लोगों के साथ साझा की जाती थी’। मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं, ‘मैं और शाहरुख थिएटर के दिनों में सिगरेट साझा करते थे और सिर्फ हम दोनों ही नहीं वहां सभी एक-दूसरे के संग अपनी सिगरेट को साझा करते ही थे। ये आदत अभी भी मुझ में बाकी है’।

मनोज बाजपेयी के पास आज पैसों की कमी नहीं है, लेकिन आज भी वे अपनी सिगरेट को किसी न किसी के साथ साझा जरूर करते हैं। मनोज कहते हैं, ‘मैं अकेले नहीं धूम्रपान कर सकता हूं। मेरे साथ कोई और उसे साझा जरूर करेगा। मेरी थियेटर वाली आदत अभी तक गई नहीं है’। मनोज बाजपेयी काफी समय तक थियेटर से जुड़े रहे जबकि शाहरुख खान उनसे काफी पहले मुंबई चले आए थे। मनोज कहते हैं जब शेखर कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में कास्ट किया तब वे मुंबई आए थे। फिर उन्होंने यहां काम की तलाशना शुरू किया।

असल जिंदगी में अभी ‘ताजदार’ नहीं बनना चाहते ताहा, बोले- प्यार का वक्त नहीं, पैरों पर खड़ा होना है

‘हीरामंडी’ स्टार ताहा शाह बद्दुशाह लगातार इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज ‘हीरामंडी’ में नवाब ‘ताजदार बलूच’ के रूप में अपनी सफल उपस्थिति के बाद, उन्होंने अपने फैंस के दिल में अच्छी जगह बना ली है। सीरीज में अभिनेता लवर बॉय की इमेज बना ली है। अब ताहा शाह ने बताया कि असल जिंदगी में भी वह ऐसी इमेज कैरी करते हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।

जब से संजय लीला भंसाली का पहला वेब शो, ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ रिलीज हुआ है, तब से यह चर्चा का विषय बन गया है। सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के लिए प्रशंसा बटोरी है, लेकिन सभी कलाकारों में से, ताहा शाह ने सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल की है।

ताहा शो में ताजदार बलोच का किरदार निभा रहे हैं और उनकी लवर बॉय इमेज ने सभी के दिलों में जगह बना ली है। उनकी रियल लव लाइफ के बारे में बात करें तो हाल ही में, उन्हें प्रतिभा रांटा के साथ स्पॉट किया गया था, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए गए थे, लेकिन अब अभिनेता ने खुद अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

ताहा शाह ने कहा कि वह वाकई चाहते हैं कि उन्हें प्यार हो, लेकिन अभी उनकी जिम्मेदारी प्यार में पड़ने की नहीं बल्कि अपनी मां को कुछ वापस देने और उन्हें गर्व महसूस कराने की है। उन्होंने कहा, “मेरा एकमात्र रिश्ता मेरे काम से होना चाहिए ताकि मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूं। लेकिन हां, मैं भविष्य में प्यार में पड़ना चाहता हूं और एक परिवार बनाना चाहता हूं। और ऐसा होने के लिए, मुझे पहले अपने पैरों पर खड़ा होना होगा।”इसके अलावा, ताहा ने स्वीकार किया कि वह असल जिंदगी में भी एक लवर बॉय है, बिल्कुल अपने ऑन-स्क्रीन किरदार ताजदार बलूच की तरह। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से एक ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो अपनी आत्मा उस लड़की को दे देते हैं जिससे उन्हें प्यार हो जाता है।

बॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा की खाई को पाटना चाहते हैं अल्लू अर्जुन, नवीन निर्माण शैली को बताया सहायक

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभिनेता की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रशंसक बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अल्लु अर्जुन ने इस फिल्म के जरिए हिंदी पट्टी सहित विश्व स्तर पर अपनी पहचान हासिल कर ली है। जब भारतीय सिनेमा में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं। बड़े बजट की फिल्में और अंतर-क्षेत्रीय सहयोग वाली फिल्में बन रही हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। ऐसे में पैन इंडिया अभिनेता अल्लू अर्जुन बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा को एक करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और वैश्विक सिनेमा से इसकी दूरियों को कम करना चाहते हैं।

बदलावों के दौर से गुजर रहा बॉलीवुड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक चैट शो के दौरान कहा, ‘बॉलीवुड बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इस बदलाव में मैं सबसे आगे रहना चाहता हूं।’ अभिनेता की अपने काम के प्रति अटूट विश्वास और उनकी जोखिम लेने की प्रवृत्ति के चलते ही उन्होंने भारत के प्रभावशाली अभिनेताओं में अपनी मजबूत जगह बनाई है।

बॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा के बीच की दूरी को खत्म करना चाहते हैं अल्लू अर्जुन
अभिनेता ने अपनी आशावादी सोच के बारे में विस्तार से बात करते हुए बताया कि हमें कई शैली की कहानी पर काम करना चाहिए और नए फिल्म निर्माण की शैली अपनाने पर जोर देना चाहिए। अभिनेता ने कहा, ‘मैं बॉलीवुड और वैश्विक सिनेमा के बीच की दूरी को खत्म करना चाहता हूं। ‘मैं एक अलग फिल्मी दुनिया का अनुभव विश्व भर के दर्शकों को कराना चाहता हूं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन सिनेमा को वैश्विक भाषा के रूप में देखते हैं। अभिनेता की फिल्में ज्यादातर कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होती हैं। वह केवल दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ाना चाहते बल्कि भाषा और क्षेत्र से परे सिनेमा को ले जाने की कोशिश करते हैं।

‘पुष्पा’ से किया कमाल
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ में ‘पुष्पराज’ का किरदार निभाकर पूरे भारत में अपनी एक शानदार अभिनेता की छवि गढ़ ली है। फिल्म का टाइटल ट्रैक पूरे देश में सुना जा रहा है। ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। वहीं, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, साई पल्लवी, प्रियामणि अहम भूमिका में नजर आएंगे।