Friday , November 22 2024

मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ के नए पोस्टर में अल्लू-रश्मिका का रोमांटिक अंदाज, इस दिन रिलीज होगा कपल सॉन्ग

‘पुष्पा 2 द रूल’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से अल्लू और उनकी यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ‘कपल सॉन्ग’ से पहले इसका नया पोस्टर जारी किया है। इस नए पोस्टर में अल्लू और रश्मिका का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। साथ ही मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का ‘कपल सॉन्ग’ कब रिलीज होगा।

नए पोस्टर में अल्लू-रश्मिका का लुक
एक्स अकाउंट पर ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने एक नया पोस्ट जारी किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। इस नए पोस्टर में पीछे का बैकग्राउंट काफी कलरफुल नजर आ रहा है। साथ ही इसमें अल्लू बिल्कुल बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख की तरह बाहें फैलाए नजर आ रहे हैं। अल्लू का स्टाइल इस पोस्टर में फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही रश्मिका ने इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रखी है। रश्मिका के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दिखाई दे रही है और वह काली जींस के साथ काले-सफेद धारियों वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में दोनों को देखकर यही लग रहा है कि यह एक रोमांटिक कपल सॉन्ग होगा। इस पोस्टर को देखने के बाद अल्लू और रश्मिका के प्रशंसक फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं।

कब होगा पुष्पा 2 का नया गाना रिलीज
कुछ ही देर पहले मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर एक्स अकाउंट पर जारी किया है। इस नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म के नए गाने की रिलीज की भी जानकारी साझा की है। मेकर्स ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”इंडिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी जल्द ही ‘कपल सॉन्ग’ को लेकर आ रही है।” आगे मेकर्स ने लिखा, ”पुष्पा 2 का दूसरा सिंगल गाना कल यानी 29 मई को ठीक 11.07 बजे सुबह जारी किया जाएगा।” इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।

निर्देशित सुकुमार ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग का आखिरी चरण चल रहा है। अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली बनकर फिर से अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस साल की शुरुआत में, पुष्पा 2 के निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी किया था। फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता रहती हैं। अल्लू और रश्मिका के फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

फीस के लिए सचिव जी और प्रधान जी के बीच कांटे की टक्कर, जानिए पंचायत 3 के स्टार्स की कमाई

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। आज ‘सचिव जी’ और ‘प्रधान जी’ के दीवाने ‘पंचायत-3’ को देखने बैठने वाले हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत-3’ स्ट्रीम कर रहा है। चलिए तो फिर आज हम आपको बताते हैं इस सीजन में ‘सचिव जी’ से लेकर ‘प्रधान जी’ तक ने कितना फीस चार्ज किया है।

‘पंचायत 3’ में ‘सचिव जी’ की भूमिका अभिनेता जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं। इस शो में उनका नाम ‘अभिषेक त्रिपाठी’ है, लेकिन लोग उन्हें सचिव जी के नाम से भी बुलाते हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने इस सीजन में ‘सचिव जी’ की भूमिका निभाने के लिए 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस चार्ज किया है। ‘पंचायत-3’ में बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता रघुबीर यादव ‘प्रधान जी’ उर्फ मंजू देवी के पति का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस बार इस किरदार को निभाने के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।

‘सचिव जी’ और ‘प्रधान जी’ के अलावा ‘पंचायत 3’ के ‘विकास’ को कौन भूल सकता है। ‘विकास’ की भूमिका में चंदन रॉय नजर आ रहे हैं। उन्होंने हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये चार्ज किए हैं वहीं ‘पंचायत-3’ में अहम भूमिका निभा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड के लिए नीना गुप्ता को 50 हजार रुपये दिए गए हैं। ऐसे ही शो में ‘प्रह्लाद’ की भूमिका निभाने वाले फैसल मलिक को 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।

‘एक हिट के बाद मानूंगी कि अच्छा काम कर रही हूं’, अपनी फ्लॉप फिल्मों पर जान्हवी ने तोड़ी चुप्पी

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। जान्हवी इस फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक अगर अभिनेत्री की फिल्मों पर नजर डाले तो जान्हवी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अब जान्हवी ने अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी प्रेम कहानी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में क्रिकेटर महिमा की भूमिका निभाने वाली जान्हवी कपूर का दावा है कि यह कोई स्पोर्ट्स फिल्म नहीं है। द फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने अपनी बॉक्स ऑफिस असफलताओं, अपने ओटीटी फैनबेस के बारे में खुलकर बात की है।

इंटरव्यू में अभिनेत्री से पूछा गया कि आपको हर बार अलग-अलग भूमिकाएं चुनने के लिए क्या प्रेरित करता है? इस पर जान्हवी ने कहा, “मैं अपने काम के लिए लगातार मान्यता चाहती हूं। मेरी आखिरी हिट फिल्म मेरी डेब्यू फिल्म धड़क थी। रूही महामारी के दौरान रिलीज हुई थी, लेकिन चूंकि हमने 50% क्षमता के साथ रिलीज किया था। इसलिए यह उस समय के लिए एक सफलता थी। जब तक मेरी फिल्मों को अच्छे बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं मिलेंगे, तब तक मैं नहीं मानूंगी कि मैं अच्छा कर रही हूं।”

जान्हवी से आगे पूछा गया कि क्या आपने मिस्टर एंड मिसेज माही को एक खेल फिल्म के तौर पर साइन किया था? इस पर अभिनेत्री ने कहा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि ये क्रिकेट बेस्ड फिल्म है। कुछ क्रिकेट फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। हमें बताया गया है कि आईपीएल और विश्व कप के बीच में हमारी फिल्म को रिलीज करना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है। साथ ही, मेरी फिल्म कोई क्रिकेट फिल्म नहीं है, यह एक प्रेम कहानी है और सपनों के बारे में है।” जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई, 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जान्हवी के अलावा राजकुमार राव अहम भूमिका में नजर आएंगे।

क्या ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स छिपा रहे हैं ये बात! रिलीज फॉर्मेट से जुड़ा है मामला

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है। ऐसे में आए दिन कभी फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आ जाता है तो कभी फिल्म को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माता अभी तक तो पोस्टर और किरदारों के फर्स्ट लुक जारी कर-करके दर्शकों के बीच माहौल बनाने में सफल रहे हैं। इसी बीच अब एक और नई चर्चा से माहौल बनना शुरू हो गया है।

3डी फॉर्मेट में रिलीज हो सकती है फिल्म!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 AD’ को लेकर चर्चा है कि इसे 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है और अगर ऐसी कोई घोषणा होती है तो संभव है कि दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच सकता है।

जून के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है ट्रेलर
फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में, फिल्म के एक और किरदार बुज्जी को दर्शकों के सामने पेश किया था। यह एक काल्पनिक कार है। फिल्म से जुड़ी कई सारी चीजें सामने आ चुकी है और अब सबकी निगाहें ट्रेलर पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जून के पहले हफ्ते में ‘कल्कि 2898 AD’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, इसकी भी आधिकारिक नहीं की गई है।

27 जून को होगी रिलीज
‘कल्कि 2898 एडी’ एक सांइस फिक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। इसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। वहीं, फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले किया गया है। संतोष नारायणन ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।

काव्या को रोता देख अमिताभ बच्चन को लगा बुरा, कहा- मेरी प्रिय! कोई बात नहीं, कल एक और दिन है

बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ ही आईपीएल 2024 का समापन हो गया। जाहिर है कि जीतने वाली टीम के फैंस खुश से झूम रहे हैं और हारने वाली टीम के फैंस मायूस है। आईपीएल के इस फाइनल मैच पर बॉलीवुड की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है और वो भी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरफ से।

काव्या को आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था: अमिताभ
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की हार से अमिताभ बच्चन निराश हैं। नतीजे के बाद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर मैच को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन का जिक्र करते हुए लिखा कि उन्हें आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था। उन्होंने लिखा कि आईपीएल खत्म हो गया है। केकेआर ने जीत हासिल की और एसआरएच हार गई। उन्होंने इसे निराशाजनक करार देते हुए कहा कि एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है।

काव्या को रोता देख बिग बी को लगा बुरा
बिग बी ने उस पल के बारे में भी बताया, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मार्मिक था। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि हार के बाद हैदराबाद की टीम की मालिक भावुक होकर रोने लगी थी। उन्होंने अपना चेहरा कैमरों से दूर कर लिया था। बच्चन ने लिखा कि उन्हें काव्या के लिए बुरा लगा। उन्होंने सहानुभूति जताते हुए लिखा कि मेरी प्रिय! कोई बात नहीं। कल एक और दिन है।

केकेआर ने तीसरी बार जीती ट्रॉफी
हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में केवल 113 रन ही बना पाई थी। वहीं, कोलकाता की टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी।

शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं गुरु रंधावा? खुशी जाहिर करते हुए कहा- हर लड़के की ख्वाहिश है

पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री का नाम पिछले काफी दिनों से पंजाबी गायक गुरु रंधावा के साथ जुड़ रहा है। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अब गुरु ने शहनाज के साथ अपना नाम जुड़ने पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि गायक ने क्या कहा है।

गुरु रंधावा और शहनाज गिल पिछले एक साल से अपने रिलेशनशिप की अफवाहों के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हालांकि, गुरु रंधावा ने खुलासा किया है कि उन्हें इन अटकलों और इसके साथ आने वाली अटेंशन से मजा आ रहा है। एक इंटरव्यू में गायक ने कहा, “जब लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रशंसक मुझे दुनिया भर की खूबसूरत लड़कियों से जोड़ते हैं, इसलिए यह बहुत अच्छा लगता है। हर लड़का उस अटेंशन को चाहता है।” पिछले साल उनके पहले म्यूजिक वीडियो, मूनराइज नामक एक रोमांटिक ट्रैक की रिलीज के साथ अफवाहें भी शुरू हुईं , जिसने डेटिंग की अटकलों को हवा दी।

चर्चा तब और तेज हो गई जब गुरु रंधावा को शहनाज की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग में शामिल होते हुए और साथ में पोज देते हुए देखा गया था। इस साल जनवरी में, उनका दूसरा सिंगल, सनराइज रिलीज हुआ, जिससे और भी अटकलें लगाई जाने लगीं। उनके लगातार इंस्टाग्राम रील्स भी प्रशंसकों को उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सोचने पर मजबूर करते हैं।

गुरु रंधावा ने शहनाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन वे चल रही अफवाहों से खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूँ कि लोग मेरे लिए ऐसा करते रहे। भले ही मैं अभी किसी को डेट न कर रहा हूं, लेकिन उस खबर की वजह से, मैं जल्द ही किसी को डेट करना शुरू कर सकता हूं।”

पंचायत के निर्देशक ने प्रधान जी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया इनसे मिलने वाली है चुनौती

‘पंचायत’ सीरीज को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज में से एक है। ‘पंचायत’ का सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है। इसके निर्देशक सह लेखक दीपक कुमार मिश्रा शो को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि इसे वास्तविकता के काफी करीब रखने की कोशिश की गई है ताकि दर्शक लंबे समय तक इससे जुड़े रहें। इस बीच उन्होंने इस पर भी जानकारी दी कि नीना गुप्ता का किरदार प्रधान जी की स्थिति खतरे में है और कौन उन्हें चुनौती देगा।

लोग पसंद करते हैं तो बढ़ जाती है जिम्मेदारी- दीपक
शो के नए सीज़न को लेकर दर्शकों के बीच बहुत उत्साह है। इस पर बात करते हुए दीपक ने कहा कि अब यह बड़ी जिम्मेदारी है कि दर्शकों को ना लगे कि शो कॉमेडी और ट्रेजडी का व्यावसायिक मिश्रण बन गया है। शो को पसंद किए जाने को लेकर उन्होंने कहा,”अच्छा लगता है कि लोग अभी भी शो देख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वे इसे दसवें सीज़न तक देखते रहेंगे। हालांकि,जब मैं लोगों का उत्साह देखता हूं तो मुझे एक तरह की जिम्मेदारी महसूस होती है कि मैं कहानी को कैसे आगे बढ़ाऊंगा कि दर्शक हर सीजन के लिए उत्साहित रहें। इसलिए, यह मेरे लिए एक जिम्मेदारी है”।

प्रधान जी को मिलेगी चुनौती
पंचायत अपनी ग्रामीण पृष्ठभूमि, धीमी गति और ठहराव की वजह से लोकप्रिय हो गई। पंचायत के निर्देशक ने संकेत दिया है कि प्रधान जी को अपने पद के लिए संघर्ष करना होगा और यह उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा,”नया सीज़न लिखते समय, हमारा पहला विचार यह था कि इस बार दूसरे सीज़न जैसा कुछ नहीं होना चाहिए। हम पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से कहानी सुना रहे हैं। अब समय आ गया है कि कोई प्रधान जी को चुनौती दे। इसलिए हमने फैसला किया कि इस सीजन चुनाव के जरिए उन्हें प्रतिस्पर्धा मिलेगी”।

‘मुझे वो नहीं मिलता, जो मुझे चाहिए तो मैं आपा खो देता हूं’, भंसाली ने किया गुस्सैल स्वभाव का बचाव

संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। सीरीज को दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, शो की कास्ट ने कई बार खुलासा किया है कि सेट पर भंसाली काफी गुस्से में रहते हैं और आपा भी खो बैठते हैं। अब निर्माता ने अपने गुस्सैल स्वभाव का बचाव किया है और कहा है कि इसमें उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती है।

निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने गुस्सैल स्वभाव के बारे में बात की और कहा कि उन्हें गुस्सा आने में कुछ भी गलत नहीं लगता। अपने कलाकारों और क्रू के साथ सेट पर अपना आपा खोने की कहानियों को याद करते हुए, फिल्म निर्माता ने कहा कि वह हर बार जब मुंबई के फिल्म सिटी में कदम रखते हैं, तो ‘पागल और जुनूनी’ हो जाते हैं और अपने सहयोगियों से भी यही उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं हर दिन शूटिंग से एक घंटा, दो घंटे पहले सेट पर होता हूं। आज भी 30 साल बाद, मैं सेट पर कभी देर से नहीं पहुंचता। मैं जो प्रतिबद्धता लेकर आता हूं, उसमें एक अभिनेता को एक ही पेज पर होना चाहिए, मेरे तकनीशियनों को एक ही पेज पर होना चाहिए। मैं सब कुछ दे रहा हूं, इसलिए आप फोन पर नहीं रह सकते। आपको मुझे सब कुछ देना होगा। आपको बारीकियों को समझना होगा।

निर्माता ने आगे कहा, “मैं लंबे टेक, लंबे शॉट लेता हूं। यह उनके लिए मुश्किल है। मैं आपको चुनौती दे रहा हूं, मैं आपके सामने इक्का फेंक रहा हूं। आपको मेरे सामने तीन इक्के फेंकने होंगे। और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको थोड़ी देर वैन में इंतजार करना होगा और वापस आना होगा।”

अपने गुस्सैल स्वभाव का बचाव करते हुए निर्माता ने कहा, “फिल्म या शो हमेशा खुद या उनके कलाकारों से बड़ा होता है। अगर मुझे वह नहीं मिल रहा जो मैं चाहता हूं, तो अगर मैं अपना आपा खो भी देता हूँ, तो इसमें क्या गलत है?अगर आपको कोई शॉट नहीं मिल रहा है और कोई इसे खराब कर रहा है, तो आप क्या करेंगे? लोगों ने कहानियां बना दी हैं कि मैं गुस्से में हूं, कि मैं बुरा व्यवहार करता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि राज कपूर ने क्या छोड़ा, न कि वह बंगला जिसमें वह रहते थे, न ही उनके सेट पर होने वाली उथल-पुथल या उनके अभिनेताओं ने क्या-क्या झेला।”

‘देवरा’ में रक्षक की भूमिका निभाते नजर आएंगे जूनियर एनटीआर? अभिनेता के किरदार पर हुआ बड़ा खुलासा

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा’ के निर्माण में व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर अब नई-नई जानकारियां फैंस को काफी उत्साहित कर रही हैं। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना ‘फियर’ रिलीज किया, जिसनें दर्शकों के बीच धूम मचा दिया। प्रशंसकों को यह गाना पसंद आया। वहीं अब फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी का खुलासा हुआ है, जो अभिनेता के किरदार को लेकर है।

‘आरआरआर’ के बाद जूनियर एनटीआर की यह अगली फिल्म है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं। जूनियर एनटीआर के जन्मदिन से एक दिन पहले 19 मई को निर्माताओं ने ‘फियर’ गाना रिलीज किया, जिसने दर्शकों के बीच डर का माहौल भी बनाया। अब इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर नई चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता इस फिल्म में एक रक्षक की भूमिका में नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर फिल्म में समुद्र तट के करीब 10 गांवों के रक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जहां अपार खजाना मौजूद है। कहा जा रहा है कि जब करीब दस हजार नकाबपोश बंदूकधारी खजाना चुराने की तैयारी करेंगे तो एनटीआर एक शक्तिशाली अवतार में तबाही मचाकर उनका नरसंहार करेंगे। अफवाह है कि पहली झलक और फियर सॉन्ग के दृश्य इसी स्थिति पर आधारित थे। दर्शक इस दृश्य से संबंधित लाल रक्त वाले समुद्र को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

‘देवरा’ के जरिए जूनियर एनटीआर ब्लॉकबस्टर हिट ‘जनता गैराज’ के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता कोराताला शिवा के साथ फिर से जुड़े हैं। ‘देवरा’ जान्हवी कपूर की दक्षिण फिल्मों में पहली फिल्म है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर और जान्हवी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ की तरह इस तेलुगु फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे, जो दर्शकों के होश उड़ा देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरा को भारी बजट पर बनाया जा रहा है। कथित तौर पर निर्माता इसके वीएफएक्स पर 140 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं।

पत्रकार बनना चाहती थीं अनसूया सेनगुप्ता, ऑडिशन के लिए मैसेज आया तो पूछा- क्यों लेना है?

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं। उन्हें फिल्म ‘द शेमलेस’ में अपने अभिनय के लिए यह अवॉर्ड मिला है। अनसूया ने क्विर समुदाय को अपना पुरस्कार समर्पित किया है। इस फिल्म का निर्देशन बुल्गारियाई निर्देशक कोन्सटेंटिन बोजानोव ने किया है। अनसूया सेनगुप्ता को अपनी इस उपलब्धि पर बेशुमार प्यार मिल रहा है। भारतीय सिनेमा प्रेमियों और कलाकारों के बीच भी जश्न का माहौल है। सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि लोग अनसूया सेनगुप्ता के बारे में जानना चाहते हैं।

अनसूया सेनगुप्ता कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है, जहां से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की ड्रिगी हासिल की। आज भले ही अनसूया अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं और रातों-रात पूरी दुनिया में छा गई हैं, लेकिन वो इस पेशे में आना ही नहीं चाहती थीं। दरअसल, वो एक पत्रकार बनना चाहती थीं। बता दें कि अनसूया शादीशुदा हैं। उन्होंने यशदीप से शादी रचाई हैं।

साल 2013 में अनसूया कोलकाता से निकलकर मुंबई आ गई। इस शहर में उन्होंने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम करना शुरू किया। धीरे-धीरे अनसूया का सिनेमा से रिश्ता-नाता बनता चला गया। हालांकि, मुंबई आने से पहले उन्होंने कुछ समय के लिए थिएटर भी किया था और साल 2009 में अंजन दत्त की बंगाली म्यूजिकल फिल्म ‘मैडली बंगाली’ में भी काम किया था।

अनसूया सेनगुप्ता का कहना है कि उन्हें अपने जीवन में काफी कुछ किस्मत से मिला है। उन्होंने एक साक्षात्कार में यह बात कही थी। इसका एक उदाहरण खुद ‘द शेमलेस’ फिल्म है। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अनसूया बता चुकी हैं कि उनके पास जून 2020 में डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव का मैसेज आया था। वो अपनी फिल्म ‘द शेमलेस’ में लीड रोल के लिए उनका ऑडिशन लेना चाहते थे। इस पर अनसूया ने ‘क्यों’ लिखकर अपना जवाब भेजा था। हालांकि, बाद में जब उन्होंने अपना ऑडिशन भेजा तो बात बन गई थी।