Friday , November 22 2024

मनोरंजन

‘द अप्रेंटिस’ की रिलीज को रोकना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप! निर्माताओं को भेजा चेतावनी भरा पत्र

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। ट्रंप एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन किसी बयान से नहीं, बल्कि एक फिल्म से, जिसका नाम है- ‘द अप्रेंटिस’। दरअसल, ट्रंप के वकीलों की ओर से इस फिल्म के निर्माताओं को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें फिल्म के वितरण सौदे को आगे नहीं बढ़ाने की बात कही गई है। वो इस फिल्म को रिलीज होने से रोकना चाहते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के जीवन पर आधारित है फिल्म
‘द अप्रेंटिस’ डोनाल्ड ट्रंप के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनकी जिंदगी से जुड़े कई हैरान करने वाले सीन देखने को मिलते हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें अपनी छवि खराब होने का डर है, इसीलिए फिल्म निर्माताओं को चेतावनी भरा पत्र भेजा गया है। वहीं, निर्माताओं का कहना है कि उनकी फिल्म में डोनाल्ड ट्रंप के किरदार को निष्पक्ष और संतुलित ढंग से दिखाया गया है और वो चाहते हैं कि लोग इस फिल्म को देखने के बाद ही अपनी राय बनाए।

ट्रंप की टीम ने जताई कड़ी आपत्ति
‘द अप्रेंटिस’ में डोनाल्ड ट्रंप का किरदार सेबेस्टियन स्टेन और रॉय कोहन की भूमिका जेरेमी स्ट्रॉन्ग ने निभाई है। फिल्म में कई विवादास्पद घटनाएं शामिल हैं, जैसे- ट्रंप का अपनी पत्नी इवाना से झगड़ा करना। ऐसे ही और भी कई सीन है, जिन पर ट्रंप की टीम की ओर से आपत्ति जताई गई है और कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई है। उनका कहना है कि फिल्म में दुर्भावनापूर्ण तरीके से ट्रंप की मानहानि की गई है।

ट्रंप के चुनाव अभियान पर असर डाल सकती है फिल्म
‘द अप्रेंटिस’ का निर्देशन अली अब्बासी ने किया है। वो एक डैनिश-इरानियन फिल्ममेकर हैं। उनकी इस फिल्म से आशंका जताई जा रही है कि इसका असर आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान पर पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को अभी तक किसी भी अमेरिकी डिस्ट्रिब्यूटर ने नहीं खरीदा है। मालूम हो कि हाल ही में, कान फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग भी हुई। फिल्म के खत्म होते ही 8 मिनट तक तालियां बजती रही थी।

अमोल पालेकर की याचिका पर कोर्ट ने भेजा केंद्र को नोटिस, अभिनेता ने आईटी नियमों को दी हैं चुनौती

दिग्गज फिल्म अभिनेता अमोल पालेकर देश में चल रहे समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। उन्होंने हाल ही में, सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। इस मामले में उनकी ओर से एक जनहित याचिका दायर की गई, जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

याचिका में क्या कहा गया है?
सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 का जिक्र करते हुए अमोल पालेकर की याचिका में कहा गया है कि ये आईटी नियमों के खिलाफ हैं, जिससे कलाकारों की स्वतंत्रता का हनन होता है। याचिका में कहा गया है कि ये नियम सरकार को ‘सुपर सेंसर’ करने और किसी भी कंटेट पर रोक लगाने की पूरी ताकत देते हैं। नियम दर्शकों को अपनी इच्छा के अनुसार कंटेट को देखने से भी रोकते हैं। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के कारोबार करने के अधिकार पर भी असर डालते हैं।

अगस्त में होगी सुनवाई
अमोल पालेकर की याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पी एस अरोड़ा की बेंच ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई अगस्त महीने में की जाएगी। बता दें कि कई लोगों द्वारा आईटी नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाएं दाखिल की गई है। उन सभी की सुनवाई भी अमोल पालेकर की याचिका के साथ ही की जाएगी। मालूम हो कि अदालत में अमोल पालेकर का पक्ष नित्या रामकृष्णन रख रही हैं।

डेनिस क्वैड की ‘रीगन’ का ट्रेलर जारी, 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति के पूरे सफर को दिखाएगी फिल्म

अभिनेता डेनिस क्वैड की बायोपिक फिल्म ‘रीगन’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है। निर्देशक सीन मैकनामारा की ये बायोपिक फिल्म 40वें अमेरिकी राष्ट्रपति पर आधारित है। यह फिल्म रीगन के बचपन से लेकर इलिनोइस के डिक्सन में हॉलीवुड और फिर व्हाइट हाउस तक के पूरे सफर को दिखाएगी। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है।

जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करती दिखेंगी यह नेशनल क्रश! शूटिंग के बाद अब फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। वहीं उनके जन्मदिन पर फैंस को अभिनेता की अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनटीआर 31’ को लेकर बड़ा अपडेट मिला था। अभिनेता के जन्मदिन पर निर्माताओं ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त महीने में शुरू होगी। वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर यह घोषणा की गई थी कि निर्देशक प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म अगस्त में फ्लोर पर आएगी, तब तक जूनियर एनटीआर ‘देवरा: पार्ट 1’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी कर चुके होंगे। जूनियर एनटीआर और नील की फिल्म से प्रशंसकों को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म बहुत पहले ही शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभिनेता और नील के व्यस्त शेड्यूल के कारण इसमें देरी हो गई। वहीं अब खबर है कि निर्माता फिल्म के लिए मुख्य नायिका की तलाश कर रहे हैं और उन्होंने एक अभिनेत्री के नाम पर भी विचार किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के निर्माता नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को मुख्य महिला किरदार के रूप में लेने पर विचार कर रहे हैं। चर्चा है कि टीम का मानना है कि रश्मिका इस किरदार के लिए पूरी तरह से सही हैं। कहा यह भी जा रहा है कि निर्माताओं ने अभिनेत्री से बातचीत भी शुरू कर दी है। वहीं रश्मिका भी अपनी अगली फिल्मों में व्यस्त हैं। ‘एनिमल’ के बाद अब वे अल्लू अर्जुन के साथ पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आएंगी।

यदि ‘एनटीआर 31’ में रश्मिका मंदाना शामिल होती हैं तो यह पहली फिल्म होगी जिसमें रश्मिका और तारक एक साथ नजर आएंगे। वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म के नाम को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई थी। अफवाह है कि इस फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि होने बाकी है। फिल्म का काम अभी प्री प्रोडक्शन में चल रहा है। फिल्म के बारे में आधिकारिक तौर पर अन्य जानकारी निर्माता जल्द ही साझा कर सकते हैं।

बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी में हॉलीवुड के लंगूर, ‘श्रीकांत’ का भी बुरा हाल

बॉक्स ऑफिस की हालात इन दिनों बहुत बुरी चल रही है। इसका उदाहरण है कि बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर रही है। इन दिनों सिनेमाघरों में अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ और हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ लगी हुई है। इन दोनों ही फिल्मों की हालत खस्ता चल रही है। किसी भी नहीं फिल्म के आने से इन फिल्मों का टाटा बाय हो जाएगा। आज सिनेमाघरों में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ ने दस्तक दी है। अब यही फिल्म बॉक्स ऑफिस की नैया पार लगा सकती है। चलिए जानते हैं गुरुवार को इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा…

अभिनेता राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। मगर ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट होने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। दो हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो गया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 17.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में राजकुमार ने श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है।

कमाई के मामले में ये फिल्म शुरुआत से ही धीमी चाल चल रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 14वें दिन फिल्म ने एक करोड़ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 31.45 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, अब ‘भैया जी’ के आने से इस फिल्म पर बुरा असर पड़ सकता है।

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स
हॉलीवुड फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ को दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के आते ही बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड के लंगूरों मे कब्जा कर लिया था। मगर अब इस फिल्म की रफ्तार वक्त के साथ धीमी होती चली जा रही है। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट के रह गई है। फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार यानी कि 14वें दिन 26 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 26 लाख रुपये हो गई है।

शाहरुख बनने की कोशिश में फिर धरे गए मनोज बाजपेयी, पढ़िए कहां चूके सिनेमा के ‘चौहान’

दो बार अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म ‘भैया जी’ को उनकी 100वीं फिल्म कहकर प्रचारित किया जा रहा है, लेकिन 30 साल पहले आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से गिनती करें तो ओटीटी और बड़े परदे पर रिलीज फीचर फिल्मों की संख्या अभी 80 तक ही पहुंचती दिख रही है। हां, कैमरे के सामने वह 100 बार जरूर दिख चुके हैं, और ये गिनती उनके धारावाहिकों और वेब सीरीज को मिलाकर ठीक बैठती है। फिल्म ‘भैया जी’ के टीजर पर मनोज बाजपेयी का परिचय उनके किरदार के साथ साथ ‘ए क्रिएशन बाय मनोज बाजपेयी’ के रूप में आया। मतलब ये कि इस फिल्म को देखते-सुनते समय जो कुछ भी सामने आया है, उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मनोज बाजपेयी की है। इस फिल्म के लेखक दीपक किंगरानी और निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की के साथ वह इससे पहले ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में दिखे थे, जिसके रचनात्मक निर्माता सुपर्ण वर्मा थे। इस बार सुपर्ण वर्मा पिक्चर में नहीं हैं और समझ ये आता है कि कभी कभी सिर्फ एक ही बंदा किसी जंग को जीतने के लिए काफी नहीं भी होता है।

जिया हो बिहार के लाला पार्ट 2
फिल्म ‘भैया जी’ की कहानी बिहार से शुरू होती है। राम चरण दुबे, जिसे अतीत में लोग भैया जी कहकर बुलाते रहे हैं, की शादी होने जा रही है। अधेड़ उम्र में हो रही शादी पर वहां मौजूद लोग ठिठोली भी करते हैं। फिर ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ टाइप का एक गाना होता है। गाने के बीच में भैयाजी की दिल्ली में पढ़ रहे अपने भाई से लगातार फोन पर बात होती रहती है और फिर संपर्क टूट जाता है। अगले दिन कमलानगर थाने से फोन आता है। भैया जी अपने दोनों सिपहसालारों के साथ दिल्ली पहुंचते हैं। जब तक भैयाजी अपने भाई तक पहुंच सकें, छोटे का शरीर श्मशानगृह में राख में तब्दील को चुका है। पता चलता है कि उनका भाई दुर्घटना में नहीं मरा बल्कि उसे मारा गया है।

कहानी का खलनायक हरियाणवी है। तुम को तम बोलने से उसकी ये पहचान उजागर होती है। बाकी वह एक आम क्राइम पेट्रोल जैसा ही खलनायक है। बेटा उसका बिगड़ा हुआ है। बाप उसे बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। एक चम्पू टाइप सियासी पार्टी है। उसके लिए वह इतना ज्यादा नकद चंदा देता है कि उसे एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए ट्रकों और रेलगाड़ी की जरूरत पड़ती है। भैयाजी को अब क्या करना है, ये दर्शकों को पहले से ही पता है। और, आखिर तक कहानी बस यहीं ठहरी रहती है।

शाहरुख खान बनना इतना आसान नहीं है
दीपक किंगरानी हिंदी सिनेमा के उभरते हुए चिंतनशील लेखक हैं। आईटी उद्योग छोड़ सिनेमा में आए हैं और हिंदुस्तान में जब तक सनीमा है, तब तक क्या होता रहेगा, ये बात मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अनुराग कश्यप जमाना पहले बता चुके हैं। ठीक से देखें तो भैयाजी एक तरह से सरदार खान का ही नया अवतार है। बस तब से अब तक मनोज बाजपेयी 12 साल और ‘बूढ़े’ हो चुके हैं और ये परदे पर दिखने लगा है। कोई 24 साल पहले मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ रिलीज हुई थी।

उन दिनों शाहरुख खान की रूमानी फिल्मों का दौर था और तब मैंने इसके रिव्यू में लिखा था कि मनोज को शाहरुख खान बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘भैयाजी’ में वही गलती फिर दोहराई है। इन दिनों शाहरुख खान एक्शन फिल्में कर रहे हैं और उन्हीं की देखा देखी फिल्म ‘भैया जी’ में मनोज इस बार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। और, ये एक्शन उनकी कद काठी और स्क्रीन एज पर फबता नहीं है। उनको एक्शन करना ही है तो हॉलीवुड अभिनेता लियाम नीसन उनका सटीक संदर्भ बिंदु हो सकते हैं।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक ने महिलाओं को बताया सबसे अधिक शक्तिशाली, ‘सावि’ के बारे में दी ये जानकारी

अभिनेत्री दिव्या खोसला अपनी फिल्म ‘सावि’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में दिव्या खतरनाक अवतार में नजर आई हैं। लोगों को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है। ट्रेलर में दिव्या अनिल कपूर के साथ मिलकर साजिश के जाल बुनती हुई दिखाई दी हैं। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिस्म की पूरी टीम नजर आईं।

फिल्म के निर्देशक अभिनय देव ने ‘सावि’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, ‘फिल्म बनाना एक परिवार चलाने जैसा है। ये बिल्कुल भी आसान नहीं है। आप जब एक फिल्म बना रहे हैं, तो आप एक कहानी बता रहे हैं। वास्तविकता से बाहर एक जिंदगी की कहानी, फिल्म बनाना थोड़े समय के लिए एक परिवार के साथ रहने जैसा है। ऐसे में जब हर कोई खुशी से काम करता है, तो काम आसान हो जाता है।’

उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”सावि’ एक साधारण लड़की की कहानी है, जिसकी एक अच्छा आदमी, एक अच्छा परिवार और एक अच्छी तरह से बसा हुआ घर जैसी कई इच्छाएं हैं। मगर, अपने जीवन के किसी मोड़ पर, उसे अपने पति के न्याय के लिए कदम उठाने की जरूरत होती है।’ इसके साथ ही अभिनय ने कहा, ‘हर महिला पुरुषों से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होती है। उनके अंदर एक शक्ति होती है, जिसे वे किसी खास समय पर पहचानती हैं।’

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत में दिव्या खोसला कैमरे में अपना बयान रिकॉर्ड करती हैं और कहती हैं कि अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं, तो आप सब जानते हैं कि मैं एक क्रिमिनल हूं। इसके बाद वे अपनी कहानी की झलक दिखाती हैं। उनके पति को खून और ड्रग्स के इल्जाम में देश के सबसे बड़े जेल में बंद कर दिया जाता है। सावि यह जानती हैं कि उनका पति बेगुनाह है और ऐसे में वे पति को जेल तोड़कर बाहर लाने की योजना बनाती है। सावि की इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने के लिए उन्हें अनिल कपूर की मदद मिलती है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही दिलचस्प है। फिल्म में दिव्या के साथ अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 31 मई, 2024 को रिलीज होगी।

किरण राव का खुलासा, माता-पिता के दबाव में की थी दोनों ने शादी, कहा- शादी महिलाओं को दबा देती है

फिल्म निर्माता और निर्देशक किरण राव अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘लापता लेडीज’ थी, जो रिलीज के इतने दिनों बाद भी चर्चा में बनी हुई है। ऐसे दर्शक, जो फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए थे, अब ओटीटी पर देख रहे हैं। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली है। फिल्म की कहानी शादी के इर्द गिर्द घूमती है और किरण राव ने भी हाल ही में, अपनी शादी को लेकर कुछ बातें साझा की हैं।

शादी से पहले साथ रहते थे किरण और आमिर
किरण राव ने ‘शी द पीपल’ से एक बातचीत में बताया कि शादी करने से पहले वो और आमिर खान एक साल तक साथ रहे थे। किरण ने कहा कि हम दोनों ने अपने माता-पिता की वजह से शादी की थी। उन्होंने कहा कि शादी खासतौर पर महिलाओं को दबा देती है और हम इस मामले पर पर्याप्त बातचीत नहीं करते हैं।

औरतों पर घर चलाने की जिम्मेदारी होती हैं
किरण ने अमेरिकी मनोवैज्ञानिक एस्थर पेरेल की किताब का जिक्र करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पहले हम वानर के रूप में एक साथ रहते थे, लेकिन अब एकल परिवार की जो व्यवस्था है, वो एक दबाव है। खासतौर से महिलाओं पर। किरण ने कहा कि औरतों पर घर चलाने और परिवार को एक साथ बनाए रखने की जिम्मेदारी होती हैं।

2021 में हुआ तलाक
आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी रचाई थी। साल 2021 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। दोनों के बीच अभी भी अच्छी दोस्ती है। मालूम हो कि आमिर और किरण की मुलाकात ‘लगान’ के सेट पर हुई थी।

बैंगलोर और राजस्थान के मैच के दौरान तनाव में दिखीं अनुष्का शर्मा, वीडियो हुआ वायरल

आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। मौजूदा सीजन के केवल दो मैच बचे हैं। बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच मैच खेला गया था, जिसमें आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला हारने के साथ ही टीम के फाइनल में जाने का सपना भी टूट गया। अपनी टीम की हार से मैदान में मौजूद आरसीबी के फैंस काफी दुखी नजर आए। फैंस के साथ-साथ विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मायूम दिखाई दीं।

मैच के दौरान परेशान नजर आईं अनुष्का शर्मा
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अनुष्का स्टैंड में खड़ी हैं और काफी परेशान नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर तनाव साफ-साफ दिखाई दे रहा है। हम जानते हैं कि वो आरसीबी का उत्साह बढ़ाने और टीम का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं, लेकिन कल की हार से आरसीबी फैंस की तरह ही उन्हें भी धक्का लगा है। इस वीडियो में उन्हें गंभीर हाव-भाव के साथ अपने आस-पास मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है।

‘चकदा एक्सप्रेस’ से करेंगी वापसी
अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं। उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में काम किया था। हालांकि, 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कला’ के गाने में भी उनकी झलक देखने को मिली थी, लेकिन उनके फैंस उनकी पूरी तरह से वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने काफी मेहनत की थी। अब देखना होगा कि लंबे समय के बाद उनकी वापसी कैसी रहेगी।

फिल्मों से लेकर ओटीटी की क्वीन हैं शेफाली, ‘डार्लिंग्स’ और ‘दिल्ली क्राइम’ ने दिलाई अलग पहचान

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शेफाली शाह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 22 मई 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मी शेफाली आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आइए आज आपको उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में बताते हैं।

शेफाली शाह अपनी माता-पिता की लाडली संतान हैं। दोनों ने उन्हें बेहद लाड़-प्यार से पाला। शेफाली बचपन से ही अभिनय करना चाहती थीं और फिर उन्होंने इसी फील्ड को अपना कार्यक्षेत्र भी बना लिया। अभिनेत्री ने फिल्म ‘रंगीला’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इस फिल्म में वे उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान के साथ नजर आई थीं।

शेफाली शाह ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो उन्हें ओटीटी पर मिली। वे फिल्मों में अक्षय कुमार की मां की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं। उन्हें फिल्मों में अपने किरदार के लिए कई पुरस्कार भी मिले, लेकिन एक्टिंग की भूख ओटीटी तक उन्हें खींच लाया।

शेफाली शाह ओटीटी की क्वीन मानी जाती हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट शो में काम किया है। अभिनेत्री के शो ‘दिल्ली क्राइम’ ने तो ओटीटी के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इस शो के दूसरे सीजन को अंतर्राष्ट्रीय एमी नामांकन मिला। शेफाली ‘दिल्ली क्राइम’ में पुलिस अधिकारी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में नजर आई थीं। वहीं शेफाली शाह की निजी जिंदगी की बात करें तो शेफाली शाह अपने पति फिल्म निर्देशक विपुल शाह के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। विपुल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है। ये अभिनेत्री की दूसरी शादी है। शेफाली की पहली शादी हर्ष छाया से हुई थी।