Friday , November 22 2024

मनोरंजन

अपनी नागरिकता को लेकर छिड़ी बहस के बीच आलिया भट्ट का पोस्ट, बोलीं- कोई भी तर्क…

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने मतदान किया। रणबीर कपूर भी मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट नहीं दिखाई दीं। आलिया के फैंस भी इंतजार कर रहे थे कि वे भी मतदान करने आएंगी। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भारतीय नागरिक नहीं हैं, जिस कारण वह वोट नहीं दे सकतीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर आलिया की नागरिकता को लेकर बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर बहस कर रहे हैं कि आलिया भारतीय नागरिक नहीं हैं। उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। इसी बीच आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। उनके इस पोस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया चल उनकी नागरिकता बहस को लेकर ये पोस्ट किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोस्ट उनकी नागरिकता के बारे में चल रही चर्चा को लेकर है या नहीं।

आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्यार, कोई भी तर्क, चाहे वह कितना भी मजबूत क्यों न हो, उस शब्द को हरा नहीं सकता।’ उन्होंने ‘द गुड वर्ड’ हैशटैग के साथ अपने इंस्टाग्राम पर ये स्टोरी साझा की है। उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर चल रही बहस से जोड़ा जा रहा है।

अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने अपने बारे में सबसे ज्यादा गूगल पर खोजे जाने वाले सवालों का जवाब दिया था। इन सवालों में यह भी शामिल था कि क्या वह ब्रिटिश नागरिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने इस दौरान पुष्टि की था कि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। उन्होंने बताया था कि उनकी मां का जन्म बर्मिंघम में हुआ था, जबकि वह खुद भारत में पैदा हुईं और पली-बढ़ीं। आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं। फिलहाल वह ‘जिगरा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।

चंकी ने दी थी ट्रेनिंग, लेकिन अक्षय कुमार ने कहा था- उन्होंने इतना गलत सिखाया, फिल्में पिट गईं

बॉलीवुड कलाकारों की दोस्ती अक्सर चर्चा में रहती हैं। अलग-अलग मौकों पर कई सितारों से दोस्ती के किस्से सुनने को मिलते रहते हैं। इसी सिलसिले में अब अभिनेता चंकी पांडे ने भी अक्षय कुमार से अपनी दोस्ती को लेकर बातचीत की है। इस बातचीत में कई दिलचस्प बातें सुनने को मिली। मालूम हो कि दोनों साथ में कई कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों के अलावा ‘दे दना दन’ भी शामिल हैं।

चंकी ने दी थी अक्षय को ट्रेनिंग
हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में चंकी पांडे ने बताया कि वो और अक्षय कुमार साल 1986 से एक-दूसरे के दोस्त हैं। दोनों मधुमती एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिंग में मिले थे। चंकी पांडे ने बताया कि जब वो मधुमती में पढ़ा करते थे तो सीनियर छात्र अपने जूनियरों को ट्रेनिंग दिया करते थे। चंकी वहां अक्षय के सीनियर थे। इसलिए उन्होंने भी अपने जूनियर अक्षय कुमार को कई सारी चीजें सिखाईं थी।

चंकी का सिखाया गलत था, मुझे भुलाना पड़ा: अक्षय कुमार
एक मजेदार बात यह है कि अक्षय कुमार ने अपने एक पुराने साक्षात्कार में चंकी पांडे से सीखी हुई चीजों पर बात की थी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मैंने अपने करियर के शुरू में जो भी सीखा था, चंकी पांडे से सीखा था। अक्षय ने आगे कहा कि चंकी का सिखाया हुआ इतना गलत था कि उनकी फिल्में चल ही नहीं पाईं और इसलिए उन्होंने चंकी सीखी सारी चीजों को भुलाने का फैसला लिया। फिर उन्होंने कुछ नया सीखा, जिसके बाद वो अक्षय कुमार बन गए।

अपनी चतुराई और हाजिरजवाबी से हंसाएंगे ‘मुल्ला नसरुद्दीन’, हास्य पात्र पर फिल्म बनाएंगे एआर रहमान

दिग्गज संगीतकार एआर रहमान निर्माता बॉबी बेदी और टेक्नीकलर समूह के साथ एक फिल्म के लिए जुड़े हैं। यह फिल्म मशहूर किरदार ‘मुल्ला नसरुद्दीन’ पर आधारित है। इस परियोजना की घोषणा कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान की गई। ‘मुल्ला नसरुद्दीन’ 13वीं शताब्दी का एक लोकगीत पात्र था। नसरुद्दीन अपने तेज दिमाग और विनोदी ज्ञान के लिए जाना जाता है। नसरुद्दीन के बारे में कहानियां मध्य पूर्व, बाल्कन और चीन के इस्लामी लोककथाओं में आती हैं और यह पात्र भारत में भी बेहद लोकप्रिय है। ‘अंतर्राष्ट्रीय नसरुद्दीन होजा उत्सव’ हर साल तुर्की में मनाया जाता है। बता दें कि बॉबी बेदी ने ‘बैंडिट क्वीन’, ‘फायर’, ‘साथिया’, ‘मकबूल’, ‘द मिथ’, ‘क्रिसेंट नाइट’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

नसरुद्दीन की कहानी आनी चाहिए वापस
संगीतकार एआर रहमान ने कहा कि हम सभी ‘मुल्ला नसरुद्दीन’ की बुद्धिमत्ता वाली कहानियों को सुनते हुए बड़े हुए हैं। इसे दोबारा वापस आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पश्चिम को इसके बारे में पता भी होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम ‘फिडलर ऑन द रूफ’ जैसी फिल्म क्यों नहीं बना सकते। रहमान कहते हैं कि वह युग बहुत सुंदर था, क्योंकि वह शिक्षा, कला, विज्ञान, खगोल विज्ञान की कई अलग-अलग संस्कृतियों के एक साथ मिलने वाला बिंदु था और उस दौर में कई असाधारण चीजें भी हो रही थीं। रहमान ने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति एक ऐसे व्यक्ति की कहानी के साथ जुड़ सकता है जो गांव में सबसे ज्यादा बुद्धिमान था। नसरुद्दीन की कहानी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है।’

कौन है मुल्ला नसरुद्दीन?
एक बातचीत के दौरान निर्माता बॉबी बेदी ने बताया कि ‘मुल्ला नसरुद्दीन’ बहुत ही चतुर, बुद्धिमान और हाजिरजवाब किरदार है। बेदी ने कहा, ‘जब हमारे आसपास की दुनिया इतनी गंभीर है। ऐसे में यह सही समय है कि हम इस तरह की कहानी को सिनेमा के पर्दे पर लाए। मुल्ला नसरुद्दीन जिस तरह से अपने आसपास की समस्याओं से निपटते हैं उसमें हास्य और मजा दोनों है।’ उन्होंने आगे कहा कि हमें खुशी है कि हम इसे दोबारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिल्म के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता ने कहा कि अरबी, ब्रिटिश और भारतीय लेखकों की एक टीम इसके स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। इस परियोजना में ए-सूची के अंतरराष्ट्रीय कलाकार और निर्देशक होंगे। रहमान अपने ‘एआरआर इमर्सिव एंटरटेनमेंट समूह’ के माध्यम से और बेदी ‘कंटेंट फ्लो स्टूडियो’ के माध्यम से इसका निर्माण करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2025 से शुरू होने वाली है। निर्माता का कहना है कि फिल्म बजट 20-30 मिलियन डॉलर के बीच होगा।

‘कान’ में दिखा कन्नप्पा की टीम का जलवा, टक्सीडो सूट में छाए दक्षिण भारतीय सितारे

‘कान’ में हाल ही में फिल्म कन्नप्पा की टीम का जलवा देखने को मिला। विष्णु मांचू, उनकी पत्नी विरानिका रेड्डी, प्रभुदेवा और निर्माता मोहन बाबू ने इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ‘कन्नप्पा’ का टीजर फ्रेंच रिवेरा थिएटर में होने वाला है, जिसके लिए मांचू कान में मौजूद हैं।

कान में छाए दक्षिण भारतीय सितारे
फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। ‘कान’ में विष्णु मांचू एटेलियर विरानिका के डिजाइन किए गए टक्सीडो सूट और बो टाई के साथ बेहद हैंडसम नजर आए। इस लुक में वे काफी डैशिंग लग रहे थे। वहीं, उनके साथ उनकी पत्नी विरानिका भी थीं, जो प्रिंटेड लंबी स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्रभुदेवा और मोहन बाबू ने भी काले रंग का टक्सीडो सूट पहना था।

मुकेश सिंह ने किया है फिल्म का निर्देशन
कन्नप्पा की टीम केविन कॉस्टनर और सिएना मिलर अभिनीत ‘होराइजन: एन अमेरिकन सागा’ के प्रीमियर के लिए वहां मौजूद थी। बता दें कि ‘कन्नप्पा’ से विष्णु मांचू का पहला लुक 8 मार्च को महा शिवरात्रि के अवसर पर जारी किया गया था। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मुकेश सिंह ने किया है। वे पारुचुरी गोपालकृष्ण, बुर्रा साई माधव और थोटा प्रसाद के साथ फिल्म के सह-लेखक भी हैं। शुरुआत में नूपुर सेनन इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के रूप में जुड़ी थीं, लेकिन शूटिंग में हो रही देरी और तारीख के मुद्दों के कारण उन्हें फिल्म से हटना पड़ा।

ये सितारे भी आएंगे नजर
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विष्णु मांचू, निर्माता-अभिनेता मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार, मधु, सरथकुमार, प्रभुदेवा, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि और कौशल मंदा नजर आने वाले हैं। एवा एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री द्वारा निर्मित ‘कन्नप्पा’ का संगीत मणि शर्मा और स्टीफन देवासी ने तैयार किया है।

रोमांस के जादूगर तो एक्शन फिल्मों के मास्टर हैं आदित्य चोपड़ा, पहली फिल्म से ही मचाया था तहलका

कभी सदाबहार रोमांटिक तो कभी एक्शन से लबरेज फिल्मों से कई बार दर्शकों के दिल में उतर चुके हैं बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा। कई बार वे अपनी फिल्मों का जादू इस कदर चला चुके हैं कि दर्शकों के बीच उनकी फिल्में आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने यश राज फिल्म्स को नए मुकाम तक पहुंचाने में खास योगदान दिया है। आज फिल्म निर्माता अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

आदित्य चोपड़ा का जन्म 21 मई 1971 मुंबई में हुआ। आदित्य अपने पिता यश चोपड़ा की तरह ही फिल्में बनाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने बेहद कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। आदित्य ने महज 18 साल की उम्र में अपने पिता यश चोपड़ा के असिस्टेंट के रुप में काम करना शुरू कर दिया था। उस दौरान वे फिल्में बनाने का हुनर बारीकी से सीख रहे थे। उन्होंने पिता से साथ मिलकर श्रीदेवी, ऋषि कपूर की फिल्म ‘चांदनी’ और जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और जूही चावला अभिनीत फिल्म ‘आइना’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने खुद फिल्में बनाकर निर्देशन करियर की शुरुआत करने की सोची।

आदित्य चोपड़ा ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत शाहरुख खान और काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से की। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने सिनेमा जगत में तूफान ला दिया। यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई। यह फिल्म अब तक दर्शकों के दिल में बसी हुई है। इसके बाद उन्होंने कई रोमांटिक सुपरहिट फिल्में दीं। ‘मोहब्बतें’ से उन्होंने अपने भाई उदय चोपड़ा को लॉन्च किया। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से उन्होंने अनुष्का शर्मा को लॉन्च किया। वहीं, एक निर्माता के रूप में आदित्य चोपड़ा ने ‘वीर-जारा’, ‘बंटी और बबली’, ‘बैंड बाजा बारात, और ‘जब तक है जान’ जैसी कई हित फिल्में दीं। आदित्य ‘टाइगर’, ‘पठान’, ‘वॉर’, ‘मर्दानी-मर्दानी 2’ जैसी कई एक्शन फिल्में भी दे चुके हैं।

आदित्य चोपड़ा को बहुप्रतिभाशाली कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने निर्देशन के अलावा कई कविताएं और डायलॉग भी लिखे हैं। साथ ही उन्होंने कई जॉनर की फिल्में दर्शकों को दीं। निर्देशक और निर्माता के साथ-साथ आदित्य एक कुशल लेखक भी हैं और उन्होंने अपनी कई फिल्मों के प्रसिद्ध संवाद लिखे हैं, जैसे डीडीएलजे में ‘ऐसा पहली बार हुआ 17-18 सालों में’, ‘जब तक है जान’ में ‘तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां’ और ‘धूम 3’ में ‘बंदे हैं हम उसके’। बचपन में आदित्य एपीडी डिसऑर्डर से जूझ रहे थे। इस बीमारी के कारण बच्चा ठीक से आवाज नहीं सुन पाता है, क्योंकि उसका दिमाग अलग-अलग आवाज को ठीक से पहचान नहीं सकता। ऐसे में आदित्य को किशोर अवस्था में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं।

कमाल के निर्देशक थे सुबोध मुखर्जी, ‘शार्गिद’ से लेकर ‘जंगली’ तक में दिखा उनके काम का जादू

दिग्गज निर्देशक सुबोध मुखर्जी ने अपने जीवनकाल में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं । उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए कई बड़े स्टार्स के करियर को चमकाया। 14 अप्रैल, 1921 में उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे सुबोध मुखर्जी बॉलीवुड के नामी-गिरामी परिवार से आते थे। आइए आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से और उनके निर्देशन में बनी फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।

फिल्म निर्माता निर्देशक सुबोध मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। फिल्म निर्माता शषधर मुखर्जी उनके भाई थे। यह बात कम ही लोगों को पता है कि दिग्गज अभिनेता जॉय मुखर्जी से लेकर हिंदी सिनेमा के जाने माने चेहरे देब मुखर्जी, रानी मुखर्जी, काजोल और तनीषा मुखर्जी भी सुबोध मुखर्जी के खानदान से ताल्लुक रखते हैं।

फिल्म निर्देशन के अलावा सुबोध मुखर्जी को टेनिस खेलने का भी बहुत शौक था। वे अपने स्कूल के दिनों से ही टेनिस खेला करते थे। सिनेमा निर्माण के साथ वे खेल से ताउम्र जुड़े रहें। इतना ही नहीं स्वतंत्रता संग्राम में भी सुबोध मुखर्जी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वे देश की आजादी के लिए जेल भी गए।

बतौर निर्देशक सुबोध मुखर्जी ने साल 1955 में फिल्म ‘मुनीमजी’ को निर्देशित किया। इस फिल्म में सदबहार अभिनेता देव आनंद, निरूपा रॉय और प्राण जैसे सितारों ने काम किया था। सुबोध मुखर्जी की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सुबोध मुखर्जी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती थी दर्शक उनके निर्देशन का कमाल देखने के लिए सिनेमाघर तक आते थे। फिल्म ‘शार्गिद’ से लेकर ‘जंगली’ और ‘तीसरी आंख’ जैसी फिल्में आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। सुबोध मुखर्जी निर्देशन के अलावा अपनी फिल्मों के लिए लेखन का भी काम करते थे। ‘शागिर्द’ उनकी लिखी हुई फिल्म है। इस फिल्म में उनके भतीजे जॉय मुखर्जी और सायरा बानो ने काम किया था।

90s में गोविंदा-रवीना की जोड़ी के दीवाने थे फैंस, ‘राजा जी’ से पहले इन फिल्मों मे किया काम

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म ‘राजा जी’ दर्शकों को आज भी पसंद है। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। ‘राजा जी’ 21 मई 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गोविंदा और रवीना के साथ इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी दिखाई दिए थे। फिल्म में उन्होंने गोविंदा के मामा का रोल निभाया था। फिल्म में गोविंदा पैसों के लिए एक अमीर लड़की से शादी करना चाहते हैं। फिल्म की कहानी बेहद ही मजेदार है। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर जानते हैं कि ‘राजा जी’ से पहले गोविंदा-रवीना की जोड़ी कौन-कौन सी फिल्म में नजर आई है…

परदेसी बाबू (1998)
इस फिल्म में गोविंदा को एक अमीर परिवार की लड़की से प्यार हो जाता है। लड़की के पिता गोविंदा के सामने शर्त रखते हैं कि उसे एक साल में एक करोड़ रुपए कमाने होंगे। जब गोविंदा पैसे कमाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं तभी उनकी मुलाकात हैप्पी सिंह यानी सतीश कौशिक से होती है। जो बिजनेस करने में गोविंदा की मदद करते हैं। फिल्म में गोविंदा और रवीना की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

बड़े मियां छोटे मियां (1998)
अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक है। फिल्म में अमिताभ और गोविंदा का डबल रोल भी था। पहली अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी पुलिस की भूमिका में थी, वहीं दूसरी अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी चोर की भूमिका में थी। फिल्म में गोविंदा के साथ रवीना नजर आई थीं।

दूल्हे राजा (1998)
अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘दूल्हे राजा’ साल 1998 की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसी फिल्म से दोनों की जोड़ी हिट हुई थी। इस कॉमेडी फिल्म में जॉनी लीवर और कादर खान भी अहम भूमिका में नजर आए थे।

ट्रंप की ‘द अप्रेंटिस’ को लेकर ‘कान’ में खड़ा हुआ विवाद, इस विवादास्पद सीन से गर्म हुआ माहौल

अभिनेता सेबेस्टियन स्टैंन की फिल्म ‘द अप्रेंटिस’ डोनाल्ड ट्रंप की बायोपिक फिल्म है। फिल्म निर्माता अली अब्बासी के निर्देशन में बन रही ‘द अप्रेंटिस’ में सेबेस्टियन स्टैंन ने ट्रंप की भूमिका निभाई है। फिल्म के कलाकारों में जेरेमी स्ट्रॉन्ग और मारिया बाकालोवा भी शामिल हैं। बीते दिन ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में फिल्म का प्रीमियर हुआ। इसके एक सीन को लेकर ‘कान’ में विवाद खड़ा हो गया है।

‘सोढ़ी’ के घर वापस आने पर असित मोदी ने जताई खुशी, सेट पर पुलिस पूछताछ के बारे में भी की बात

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह लंबे वक्त से लापता था। वह शुक्रवार को घर वापस लौट आए हैं। इस बात से उनका परिवार, फैंस और को-एक्टर्स सभी बेहद खुश हैं। शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अभिनेता के घर लौटने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर कलाकारों और टीम से पुलिस पूछताछ को लेकर भी खुलासा किया।

असित कुमार मोदी ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि वह वापस आ गए हैं। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजता हूं। मैं उनके परिवार के लिए भी बहुत खुश हूं। हम सभी बहुत चिंतित थे, लेकिन अब उनके वापस आने से हम राहत की सांस ले सकते हैं। मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे खुशी है कि उनके परिवार को उनका बेटा वापस मिल गया। अब उनके मन में क्या है वो समझ नहीं सकते। हमें नहीं पता कि वह क्या महसूस कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहा हूं, मगर उनका फोन नहीं मिल रहा है। मैं उनसे बात करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वह मुझे वापस बुलाए ताकि मैं और जान सकूं।’ पहले पुलिस पूछताछ के बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा, ‘पुलिस हमारे सेट पर आई और सभी से पूछताछ की। मैं तब यहां नहीं था लेकिन सभी ने सहयोग किया। पुलिस ने बाद में मुझसे बात की और मैंने उन्हें बताया कि मैंने पिछले कुछ समय से गुरुचरण से बात नहीं की है।’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे। वह शुक्रवार, 17 अप्रैल को अपने दिल्ली स्थित घर पर लौट आए हैं। कई दिनों तक गायब रहने के बाद अभिनेता खुद ही वापस घर लौट आए हैं। परिवारवालों ने दिल्ली में उनकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। वापस लौटने पर सोढ़ी से पुलिस ने पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक गुरुचरण ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वह अपना सांसारिक जीवन छोड़ चुके हैं और धार्मिक यात्रा पर चले गए थे। पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वह अमृतसर और लुधियाना जैसे कई शहरों में गुरुद्वारों में रुके थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें घर लौट जाना चाहिए।

भांजी अलीजेह को खुद पर किताब नहीं लिखने देंगे सलमान, दुबई में हुई मजेदार बातचीत

हाल ही में, सलमान खान और ‘फर्रे’ फिल्म से डेब्यू करने वाली उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान अलीजेह को फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर की अच्छी शुरूआत के लिए सम्मानित किया गया। सलमान ने इस आयोजन की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की है। कार्यक्रम में सलमान और अलीजेह से जुड़े कुछ मजेदार सवाल-जवाब भी सुनने को मिले।

सलमान बोले- उसे किताब लिखने नहीं दूंगा
इस इवेंट की होस्ट सोफी चौधरी ने अलीजेह से सवाल करते हुए पूछा कि अगर उन्हें अपने मामा सलमान खान पर किताब लिखनी हो तो वो उसका नाम क्या रखेंगी। अलीजेह जवाब देने ही वाली थी कि सलमान बोल पड़े। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी उसे मेरे बारे में किताब नहीं लिखने दूंगा। भाईजान का जवाब सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

अरबाज मामा से लेती हैं सलाह, सोहेल सुनाते हैं चुटकुले
अलीजेह ने इससे पहले इस साल एक कार्यक्रम में बताया था कि अगर वह अभिनेत्री नहीं होतीं तो फिल्म निर्देशक होतीं। अलीजेह से उस कार्यक्रम में यह भी पूछा गया था कि क्या वो अपने मामा सलमान खान को लेकर कोई फिल्म बनाएंगी? इस पर अलीजेह ने तुरंत हां में जवाब दिया था। अलीजेह ने बताया था कि अगर उन्हें हंसना होता है तो वो सोहेल खान के पास जाती हैं। वो उन्हें खूब हंसाते हैं। सलाह लेने के लिए अरबाज मामा का सहारा लेती हैं। उनका कहना है कि अरबाज काफी अच्छी सलाह देते हैं।