‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी शानदार है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही बच्चों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि छोटा भीम कैसे ढोलकपुर को सुपरविलेन ‘दमयान’ से बचाता है। ट्रेलर में अभिनेता अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे काफी सशक्त किरदार में दिख रहे हैं। बता दें कि 31 मई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मनोरंजन
कार्तिक पर टूटा दुखों का पहाड़, घाटकोपर होर्डिंग हादसे में अभिनेता के दो रिश्तेदारों का निधन
मुंबई में घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए दुखद हादसे में कई लोगों की जान गई है। इस हादसे में अभिनेता कार्तिक आर्यन के रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है। कार्तिक के रिश्तेदार की पहचान सेवानिवृत्त एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) अधिकारी मनोज चंसोरिया के रूप में हुई है। हादसे में मनोज चंसोलिया की पत्नी अनीता चंसोरिया की भी जान चली गई है। दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार में कार्तिक आर्यन भी पहुंचे।
‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ सीरीज को लगा बड़ा झटका, अब अमेजॉन पर नहीं होगी प्रसारित
इस हफ्ते अमेजॉन ने मार्वल कॉमिक पर आधारित ‘नॉयर’ को हरी झंडी देने का एलान किया था। मार्वल कॉमिक्स पर आधारित इस फिल्म में निकोलस केज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘नॉयर’, लाइव एक्शन स्पाइडर-मेन यूनिवर्स सीरीज की दूसरी कड़ी होगी, जिसे एमजीएम और प्राइम वीडियो पर दिखाया जाएगा, जबकि इस दौरान ‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ को लाने के बारे में कोई बात सामने नहीं आई है।
क्यों आगे नहीं बढ़ाई जा रही सीरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘सिल्क: स्पाइडर सोसाइटी’ सीरीज पर पिछले पांच सालों से काम चल रहा था और दो सालों से इसे हरी झंडी भी दे दी गई थी, लेकिन अब यह आगे नहीं बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि इस पर आगे ना बढ़ने की कई वजह हैं, जिनमें सबसे प्रमुख वजह इस शो के निर्माण इतिहास से जुड़ी कई मुश्किलें हैं। हॉरर ड्रामा सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ की लेखिका एंजेला कांग का समझौता अब अमेजॉन एमजीएम स्टूडियो के साथ हो गया है। वह जल्द ही कई दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। सोनी पिक्चर्स के पास स्पाइडर-मेन एंड कंपनी के 900 से ज्यादा किरदार हैं और इन सभी पर आधारित लाइव एक्शन सीरीज को लाने में अमेजॉन ही काम करेगी। इसके साथ ही मार्वल के किरदार अपनी जगह पर रहेंगे। डैन स्लॉट और हम्बर्टो के बनाए गए किरदार सिल्क के अधिकार अब सोनी पिक्चर्स टेलीविजन के पास आ गए हैं, जो कि अब सीरीज के लिए दूसरे खरीदरों को देख रही है।
‘सिल्क’
साल 2019 में सोनी पिक्चर्स टेलिविजन ने लॉरेन मून को कॉमिक पर आधारित एक टीवी सीरीज लिखने के लिए नियुक्त किया था। इसमें एक कोरियाई-अमेरिकी महिला सिंडी मून का किरदार है। सिंडी को भी उसी मकड़ी ने काटा था, जिसने पीटर पार्कर को काटा था। कहानी में जेल में बंद सिंडी से किसी तरह इससे निकलकर भाग जाती है और अपने खोए हुए परिवार को ढूंढ़ने में जुट जाती है और फिर इसी दौरान वह ‘सिल्क’ के नाम से मशहूर एक सुपरहीरो बन जाती है।
बाहुबली-क्राउन ऑफ ब्लड की रिलीज की रणनीति ने किया फैंस को निराश, जानिए वजह
साउथ के दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली जब भी किसी फिल्म या सीरीज की घोषणा करते हैं, दर्शकों का उत्साह उस घोषणा को सुनकर ही दोगुना हो जाता है। दर्शक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड वेब सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आज से इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, लेकिन इसमें एक पेंच है जिसकी वजह से ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के फैंस काफी निराश हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर इस शो को निर्देशक कैसे और कितने एपिसोड में रिलीज करने वाले हैं।
एक साथ नहीं होंगे सभी एपिसोड स्ट्रीम
आज से दर्शक ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। दर्शक इस बात को लेकर काफी उत्साहित भी थे, लेकिन एक खबर ने उनके उत्साह को कम कर दिया है। मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक साथ ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के सभी एपिसोड को नहीं स्ट्रीम किया जाएगा। इस खबर की वजह से ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के फैंस काफी उदास नजर आ रहे हैं।
स्ट्रीमिंग की रणनीति के किया निराश
निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ को आज से दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं शो के मेकर्स ने फैसला किया है कि ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के सभी एपिसोड को एक साथ नहीं स्ट्रीम करेंगे। पहले चरण में सिर्फ दो एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। उसके बाद हर सप्ताह एक नया एपिसोड दर्शकों के सामने लाया जाएगा।
बिंज वॉच करने वाले दर्शक हैं निराश
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आज से दर्शक ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ के दो एपिसोड को देख पाएंगे। इस खबर ने दर्शकों के उत्साह क बढ़ाने के बदले घटा ही दिया है. खास कर वे दर्शक जो बिंज वॉच यानी एक सीटिंग में बैठकर पूरा शो देखते हैं, उन्हें अब इंतजार करना पड़ेगा। इस शो को आज से तेलुगु सहित कई भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है। वहीं ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का निर्माण एसएस राजामौली, शोबू यारलागड्डा और देवराजन द्वारा किया गया है।
रुकने का नाम नहीं ले रही शर्मिन की ट्रोलिंग, अब बचाव में उतरीं हीरामंडी की कास्टिंग डायरेक्टर
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल उनके शो ‘हीरामंडी’ में अहम भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। इस शो में शर्मिन सेगल के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चढ्ढा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। जहां एकतरफ शो के बाकि के सितारों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है वहीं शर्मिन सेगल को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब उनके बचाव में शो की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन आगे आई हैं। आइए आपको बताते हैं श्रुति ने क्या कहा है—
‘हीरामंडी’ को जहां दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, वहीं इंटरनेट पर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हे संजय लीला भंसाली का यह शो बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। शो में ‘आलमजेब’ की भूमिका में दिखीं शर्मिन सेगल को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब उनके बचाव में शो की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति ने कहा, ‘बहुत से लोगों को शर्मिन सेगल की एक्टिंग पसंद आई है। उन्हें शर्मिन की आवाज भी अच्छी लगी है’।
श्रुति अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि वे तवायफों की दुनिया का हिस्सा नहीं लगती हैं, तो इस बात में हर्ज क्या है। ‘आलमजेब’ खुद को तवायफ नहीं मानती हैं। इसलिए उनके बोलने का लहजा भी बाकि के किरदारों से अलग है’।श्रुति संजय लीला भंसाली के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं। श्रुति कहती हैं,’जैसे बाकि के सभी कलाकारों को ऑडिशन देना पड़ा था वैसे ही शर्मिन ने भी ऑडिशन दिया था। वे संजय लीला भसांली की भांजी हैं इसलिए उन्हें वह किरदार नहीं दे दिया गया’। शर्मिन सेगल ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला की बेटी की भूमिका में नजर आई हैं। शो के दूसरे सितारे भी शर्मिन सेगल के बचाव में बयान देते नजर आ रहे हैं। अदिति राव हैदरी ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें शर्मिन सेगल को यूं ट्रोल होता देख बुरा लग रहा है।
अनुषा के साथ अपने ब्रेक-अप पर खुलकर बोले ‘हीरामंडी’ स्टार जेसन, कहा- वे मुझे नहीं समझती थीं
अभिनेता जेसन शाह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वे संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ब्रिटिश ऑफिसर ‘कार्टराईट’ की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में जेसन एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बातें करते दिखे।
जल्दबाजी में शुरू हुआ था रिश्ता
‘हीरामंडी’ स्टार जेसन शाह अपने करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर किस वजह से वीजे और अभिनेत्री अनुषा दांडेकर से ब्रेकअप हुआ था। इस सवाल के जवाब में अभिनेता कहते हैं, ‘सच कहूं तो मुझे लगता है कि मैंने काफी जल्दीबाजी की थी। मैं बिना सोचे-समझे शायद उस रिलेशनशिप में चला गया था’।
अनुषा नहीं समझती थीं मुझे
जेसन शाह आगे कहते हैं, ‘कभी-कभी ढंग से अपनी बात नहीं रख पाने की वजह से भी रिश्ते टूट जाते हैं। मुझे लगता है कि हमारे साथ भी यही हुआ। हमारी बातें नहीं हो पाती थी और इस वजह से गलतफहमियां बढ़ती गईं। मुझे लगता है कि वे मुझे नहीं समझ पा रही थीं। मुझे एक बॉक्स में फिट करने की कोशिश की जा रही थी जो गलत था इसलिए भी हम अलग हो गए’।
आध्यत्मिक बदलाव लाया ब्रेकअप
‘हीरामंडी’ से पहले जेसन शाह ‘झांसी की रानी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेसन और अनुषा साल 2021 में थोड़े समय के लिए एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। जेसन कहते है, ‘ब्रेकअप के बाद मुझ में कई बदलाव आए। मेरा रुझान अध्यात्म की तरफ हुआ है। मैं अब चीजों को और बेहतर तरीके से देख और समझ पा रहा हूं’।
आन्या टेलर जॉय-क्रिस हेम्सवर्थ ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, फ्यूरियोसा का हुआ प्रीमियर
फ्रांस में आयोजित 77वें कान फिल्म फेस्टिवल खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। पूरी दुनिया के सिने प्रेमियों को कान फिल्म फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है। 14 मई को बड़ी धूमधाम और ग्लैमर के साथ कान फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ। इस दौरान हॉलीवुड के कई कलाकार ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ के प्रीमियर के लिए इकट्ठा हुए। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले सितारों में आन्या टेलर जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ की जोड़ी भी दिखाई दी।
जॉर्ज मिलर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 की मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म फ्यूरियोसा 2015 की ऑस्कर विजेता हिट ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ पर आधारित है। पिछली फिल्म में इम्पीरेटर फ्यूरियोसा के रूप में चार्लीज थेरॉन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। नई फिल्म फ्यूरियोसा यानी आन्या टेलर जॉय पर केंद्रित है, जिसे उनके बचपन में वारलॉर्ड डिमेंटस यानी क्रिस हेम्सवर्थ द्वारा अपहरण कर लिया गया था और वे कई माताओं के ग्रीन प्लेस में अपने घर वापस जाने का रास्ता खोजने के लिए खुद को तैयार करती हैं।
कान फिल्म में आन्या टेलर जॉय आइवरी गाउन में जलवा बिखेरा। उन्होंने नेकपीस और बोल्ड मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया। वहीं, क्रिस हेम्सवर्थ ने काली पैंट के साथ बेज सूट में बेहद हेंडसम लग रहे थे। आन्या टेलर जॉय द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए पलों में हेम्सवर्थ उनके साथ मजाक करते नजर आए। लोगों को सोशल मीडिया पर ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है। फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाने के लिए आन्या टेलर जॉय और क्रिस हेम्सवर्थ की एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया। दोनों के फैशन ने फिल्म के प्रीमियर में चार चांद लगा दिए। ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ मैड मैक्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है। इसमें टॉम बर्क, एंगस सैम्पसन, डैनियल वेबर और नाथन जोन्स भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 24 मई 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुईं कविता, मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
‘मिस्टर इंडिया’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्मों में अपने आवाज का जादू बिखेर चुकी कविता कृष्णमूर्ति को लंदन में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार लंदन में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल के द्वारा संगीत में उनके योगदान के लिए दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कविता कृष्णमूर्ति ने इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद क्या कहा।
ऐसा गाना नहीं गाया जिसे सुनकर मां शर्मिंदा हों
कविता कृष्णमूर्ति ने एक से बढ़कर एक हिट गाने फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर शास्त्रीय संगीत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कविता कृष्णमूर्ति के आवाज के लाखों दीवाने हैं। जब उन्हें लंदन में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया तब वे पुराने दिनों को याद करती हुई दिखीं। कविता बोलीं, ‘मैंने हमेशा यही कोशिश की कि मेरे गाये हुए गाने को सुनकर मेरी मां या मेरे भाई शर्मिंदा नहीं हों’।
45 भारतीय भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने
कविता कृष्णमूर्ति पिछले कई वर्षों से संगीत साधना में लगी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अभी तक लगभग 45 भारतीय भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। गायिका को लाइफ टाइम अचीवमेंट का यह पुरस्कार यूकेएएफएफ 2024 के समापन समारोह में दिया गया।कविता ने दुनिया भर में अपने संगीत के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संगीत को प्रचारित और प्रसारित किया है।
कविता के प्रतिभा और समर्पण को सम्मान
कविता कृष्णमूर्ति को सम्मानित करते हुए यूकेएएफएफ के संस्थापक और निदेशक डॉ पुष्पिंदर चौधरी ने कहा, ‘हम कविता कृष्णमूर्ति के असाधारण प्रतिभा को सम्मानित करना चाहते थे। उन्होंने संगीत के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है। उनके प्रतिभा ने हम सब के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है’। वहीं यूकेएएफएफ दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले दक्षिण एशियाई फिल्म समारोहों में से एक है। इस समारोह में दक्षिण एशियाई महिला-केंद्रित सिनेमा और फिल्म में महिलाओं के काम को सम्मानित किया जाता है।
ऋतिक के बाद अब उनकी कजिन पश्मीना हैं जलवा बिखेरने को तैयार, अभिनेता ने पोस्ट साझा कर दी बधाई
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अभिनय के अलावा अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उनके लिए उनका परिवार बहुत मायने रखता है। ऋतिक रोशन अपनी चचेरी बहन पश्मीना रोशन से बहुत प्यार करते हैं। ऋतिक की तरह ही पश्मीना भी अब बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए अपनी प्यारी बहन को बधाई देते नजर आए।
तुम पर गर्व है
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन आने वाले दिनों में ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आने वाली हैं। ऋतिक ने बहन की फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है, ‘हमें तुम पर नाज है। तुमने जो किया है वह खुद से किया है। मैं तुम्हें बड़े पर्दे पर चमकता देखना चाहता हूं। मुझे यकीन है तुम बहुत आगे जाओगी और अपने मेहनत के दम पर अपना नाम कमाओगी। ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ धमाल मचाने जा रहा है। आप सब भी तारिख नोटिस कर लीजिए’। ऋतिक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
खुद को योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश
‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में पश्मीना रोशन
ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन बला की खूबसूरत हैं। ऋतिक रोशन द्वारा साझा किए गए पोस्टर में पश्मीना रोशन गोल्फ स्टिक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए पश्मीना रोशन लिखती हैं, ‘यह शॉट एकमात्र शॉट ऐसा शॉट है जिसे वे मिस करती हैं और जिसे वे शूट नहीं करती हैं’। पश्मीना रोशन की फिल्म को देखने के लिए दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
कब होगी रिलीज ‘इश्क विश्क रिबाउंड’
पश्मीना रोशन अपनी फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रोहित सराफ, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल की मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पश्मीना रोशन की यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल की झलक देती है। ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ 21 जून, 2024 को बड़े परदे पर दस्तक देगी।
‘गॉडफादर’ निर्देशक पर अब लगा जबरिया किस करने का आरोप, बनाई है अब तक की सबसे महंगी स्वतंत्र फिल्म
जैसा कि कुछ दिनों पहले से ही आसार बनने शुरू हो गए थे, कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में खूब बादल छाए रहे, और वह भी हुआ जिसकी आशंका जताई जा रही थी। हॉलीवुड ही नहीं दुनिया भर में किसी निर्देशक की अपने पैसे से बनाई सबसे महंगी फिल्म का खिताब पा चुकी फिल्म ‘मेगालोपोलिस’ के कान में प्रदर्शन से पहले ही इसके निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला पर आरोप लगे हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर मौजूद महिला कर्मचारियों का जबरन चुंबन लिया।
फिल्म ‘मेगालोपोलिस’ पहली बार साल 1979 में चर्चा में आई। फिल्म पर काम शुरू हुआ साल 1983 में और तब से 40 साल से ज्यादा बीतने को हैं। फिल्म पर अब तक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम खुद इसके निर्देशक लगा चुके हैं। बताते हैं कि ये रकम जुटाने के लिए फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला ने अपना सारे के सारे अंगूरों के बागान बेच दिए हैं। इन अंगूरों में बेहतरीन वाइन बनाने का काम बरसों से चलता रहा है।
फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला की बरसों बाद बनकर तैयार हुई फिल्म का प्रदर्शन कान फिल्म फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन में होना है। मार्च महीने में पहली बार ये फिल्म लॉस एंजिलिस में फिल्म वितरकों को दिखाई गई थी। फिल्म की कान में स्क्रीनिंग से पहले हालांकि यूरोप व अन्य कुछ देशों में इसे वितरक मिल चुके हैं। लेकिन, मंगलवार रात कोप्पोला पर लगे बदसलूकी के आरोपों के बाद फिल्म पर नया संकट आ गया है।
कालजयी फिल्मों में शुमार ‘गॉडफादर’ सीरीज और उसके बाद ‘एपोकैलिप्लस नाऊ’ बनाने वाले निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला की फिल्म ‘मेगालोपोलिस’ साल 1979 से निर्माण में रही है। तब उन्हें एक ऐसी कहानी का विचार आया जिसमें अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क को लेकर भविष्य के समय की कुछ अनोखी कल्पनाएं शामिल रही। कोप्पोला ने इसकी चर्चा अपने कुछ करीबियों से की भी लेकिन बात बनी हीं। चार साल बाद कोपोला ने अपनी जेब से कुछ पैसा लगाकर इस पर काम शुरू कर दिया लेकिन फिल्म कछुए की रफ्तार से चलती रही और इसकी शूटिंग अभी बीते साल मार्च में जाकर शुरू हो पाई।