Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

‘दिल से’ के दिनों को याद करती दिखीं प्रीति, मनीषा को बताया अपना हीरो, बोलीं- मैं कभी नहीं..

बॉलीवुड के बारे में एक बात काफी मशहूर है कि दो अभिनेत्रियां कभी अच्छी सहेलियां नहीं हो सकती हैं। अक्सर मीडिया में भी दो हीरोइनों के बीच बढ़ती हुई तल्खियों की खबरें छपती रहती है, लेकिन आज हम आपको इन खबरों से अलग कुछ और बताने जा रहे हैं। इन दिनों मनीषा कोइराला अपने शो ‘हीरामंडी’ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। दर्शकों को इस शो में उनका काम काफी पसंद आ रहा है। वहीं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा प्रीति जिंटा ने मनीषा कोइराला की काफी तारीफ करती नजर आई हैं। आइए आपको बताते हैं प्रीति जिंटा ने ‘मल्लिकाजान’ के लिए क्या कुछ कहा है

मनीषा कोइराला ‘हीरामंडी’ में ‘मल्लिकाजान’ की भूमिका निभाते नजर आ रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरों को साझा किया है। उनके उस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रीति जिंटा ने उनके लिए काफी प्यारी बातें लिखी हैं।
प्रीति जिंटा ने मनीषा कोइराला के लिए लिखा है, ‘मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आज मैंने आपके शो ‘हीरामंडी’ को देखकर खत्म किया है और मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि आप टैलेंट की पॉवर हाउस हैं’।

‘दिल से’ स्टार आगे लिखती हैं, ‘आप जितनी बेहतरीन कलाकार हैं, उससे भी ज्यादा बेहतरीन इंसान हैं। मैं कभी नहीं भूल सकती हूं अपनी फिल्म को और आपको। आपने जिस प्यार और उदारता से मुझे गले से लगाया था और मेरा स्वागत किया था वह क्षण आज भी मेरी यादों में एकदम ताजा है। आपने मुझे कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि मैं न्यूकमर हूं’।

प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ अपनी पहली फिल्म ‘दिल से’ में काम किया था। प्रीति ‘दिल से’ के दिनों को याद करते हुए लिखती हैं, ‘आपने सेट पर मुझे एकबार भी एहसास नहीं करवाया कि आप सुपरस्टार हैं और मैं नई हूं। आप हमेशा मुझसे मुस्कुराते हुए ही मिलीं। आप मेरे लिए ऑफ भी हीरो हैं और सदा रहेंगी’।

भाईजान के फैंस को झटका! बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट नहीं करेंगे सलमान, इन तीन नामों पर हो रही चर्चा

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ शो इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है। यह रिएलिटी शो कथित तौर पर जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। इस बीच शो को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार यह शो बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस बार यह शो कौन होस्ट कर रहा है।

भाईजान होस्ट नहीं करेंगे शो
पिछले काफी दिनों से ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह कब शुरू होगा। पहले खबर आई थी कि यह इस साल नहीं आएगा, लेकिन बाद में मालूम हुआ कि जून के पहले हफ्ते से इसका प्रीमियर होगा। हालांकि, इन सब के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है।

यह वजह आई सामने
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार का ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ सलमान खान होस्ट नहीं कर रहे हैं। सलमान खान के पास डेट्स की दिक्कत है। काम ज्यादा है और इस वजह से डेट्स की दिक्कत हो रही है। खबरों की मानें तो शो के मेकर्स अब अभिनेता के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं। तीन नाम मिले हैं, जिसमें करण जौहर, संजय दत्त और अनिल कपूर शामिल हैं। खबर है कि इन तीनों नामों को शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी एक नाम पर मुहर नहीं लगी है।

इन नामों पर हो रही है चर्चा
बताया जा रहा है कि अभिनेता अनिल कपूर से अभी मेकर्स की कोई बात नहीं हुई है, लेकिन संजय दत्त से उनकी मीटिंग जल्द हो सकती है। इसके अलावा करण जौहर, जिन्होंने ओटीटी का पहला सीजन होस्ट किया था और सलमान के ना रहने पर कमान संभालते हैं, उन्हें भी ये मौका दिया जा सकता है।

प्रियंका चोपड़ा ने मदर्स डे पर शेयर किया बेटी मालती का क्यूट वीडियो, पति निक के साथ हुईं कोजी

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रचलित है। काफी समय से फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की शूटिंग में व्यस्त थीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा। अब जाकर उनकी इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। अभिनेत्री अपने निजी जीवन की झलकियां अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। इसी कड़ी में अब प्रियंका ने आज खास मदर्स डे पर अपनी बेटी मालती मैरी का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। साथ ही प्रियंका ने पति निक जोनक से साथ बिताए हसीन पलों को भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

प्रियंका फिल्म की शूटिंग में थी व्यस्त
फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ अब पूरी हो चुकी है और अब प्रियंका अपना पूरा वक्त अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ बीता रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निक के साथ कोजी वीडियो शेयर किया है साथ ही बेटी मालती मैरी का एक बेहद ही क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

प्रियंका ने निक के साथ साझा की सेल्फी
प्रियंका और निक की इस सेल्फी की खास बात है कि दोनों काफी समय बात एक साथ वक्त बीता रहे हैं। क्योंकि प्रियंका अपनी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में व्यस्त होने के कारण निक के साथ वक्त नहीं बीता पा रही थीं। प्रिंयका और निक की इस सेल्फी में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ने स्वेटशर्ट पहनी हुईं हैं साथ ही दोनों ने अपने कोजी मोमेंट को फैंस के साथ साझा किया है। प्रियंका ने कुछ ही घंटों पहले दोनों (प्रियंका-निक) की तस्वीर साझा की है साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह की रातें’। प्रियंका और निक की इस कोजी तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि दोनों ने साथ में काफी समय बाद अच्छा वक्त साथ बिताया है।

मालती मैरी का क्यूट वीडियो
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सेल्फी के अलावा बेटी मालती मैरी का एक क्यूट वीडियो भी फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो में मालती कलरिंग बुक के साथ खेलती नजर आ रही है और जब पीछे मूड़कर देखती हैं तो बेहद ही सरप्रइजिंग लुक के साथ उनक यह क्यूट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

‘लापता लेडीज’ की मुरीद हुईं जान्हवी कपूर, फिल्म का सीन साझा कर की तारीफ, बोलीं- दिल भर आया

‘लापता लेडीज’ रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा बटोर रही है। यह फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। किरण राव ने इस फिल्म से निर्देशन में वापसी की है। उनके निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबका ध्यान खींचा है। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में काफी सारे इमोशंस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिला है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म तीन मुख्य किरदारों फूल कुमारी, जया और दीपक के इर्दगिर्द घूमती रहती है। अब तक इस फिल्म को कई बड़ी हस्तियों से तारीफ मिल चुकी है। अब इस लिस्ट में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अभिनेत्री जान्हवी कपूर का नाम भी जुड़ गया है।

जान्हवी ने देखी ‘लापता लेडीज’
‘लापता लेडीज’ अपनी सादगी की वजह से काफी पसंद की जा रही है। फिल्म दो दुल्हनों की कहानी है, जो एक ट्रेन यात्रा के दौरान भटक जाती हैं। इस फिल्म में महिला सशक्तिकरण की बात की गई है। फिल्म अब तक निर्देशक हंसल मेहता, अभिनेत्री करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, शबाना आजमी , सनी देओल, ट्विंकल खन्ना जैसे हस्तियों से तारीफ बटोर चुकी है। इस कड़ी में अब जान्हवी कपूर भी जुड़ चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की समीक्षा की है।

किरण राव और टीम को दी सराहना
जान्हवी ने हाल में ही फिल्म देखी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की समीक्षा की। अभिनेत्री ने फिल्म के एक सीन की तस्वीर साझा करते हुए फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ‘प्रतिभा आपका मजबूत शांत स्वभाव, नितांशी आपकी मासूमियत और दिल छू लेने वाली मुस्कुराहट, स्पर्श आपकी ईमानदारी और ह्यूमर , आप सब को सलाम’। उन्होंने फिल्म की निर्देशक किरण की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इस तरह की खूबसूरत कलाकृति बनाने के लिए आपको दिल से सैल्यूट। बेहद खास फिल्म और बेहतरीन अभिनय, दिल भर आया’।

टोरंटो फिल्म फेस्टीवल में हुई थी प्रदर्शित
बता दें कि इस फिल्म को अब तक बॉलीवुड के कई कलाकारों से सराहना मिल चुकी है। वरुण धवन ने तारीफ में कहा था कि उन्हें ‘लापता लेडीज काफी पसंद आई थी। उन्होंने पूरी स्टार कास्ट की तारीफ में लिखा था कि हर एक कलाकार ने बेहतरीन अभिनय किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म की तारीफ की थी। उन्होंने किरण राव के निर्देशन की तारीफ करते हुए उन्हें और फिल्में बनाने को कहा था। बताते चलें कि भारत में तारीफें बटोर रही इस फिल्म को 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी प्रदर्शित किया गया था।

एक साल इंतजार के बाद भी ‘जरा हटके जरा बचके’ को नहीं मिला ओटीटी खरीदार, अब जियो सिनेमा ने लिया यह फैसला

विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जी स्टूडियोज की ‘जरा हटके जरा बचके’ लक्ष्मण उतेकर के जरिए निर्देशित है। आज के समय में फिल्म रिलीज होने के दो या तीन महीने बाद ही ओटीटी पर दस्तक दे देती है, लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’ अपनी रिलीज के एक साल बाद ओटीटी पर आएगी।

आखिरकार ‘फिल्म’ को ओटीटी पर रिलीज होने में इतना लंबा समय क्यों लगा? यह सवाल उठना लाजमी है। सभी बातों पर गौर फरमाने से पहले यह जान लीजिए कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफार्म पर किस दिन रिलीज हो रही है? यह फिल्म 17 मई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी और अब यह लगभग एक साल बाद जियो सिनेमा पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। फिल्म को ओटीटी पर आने में एक साल इसलिए लग गया, क्योंकि फिल्म को कोई बाहरी ओटीटी खरीदार नहीं मिला, जो इसके राइट्स खरीदे और ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार हो।

आखिरकार एक साल इंतजार करने के बाद जियो स्टूडियोज ने फिल्म को अपने ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला किया। निर्माताओं के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके पीछे की छिपी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की गणित समझने लायक है। दर्शकों को दिखाने और फिल्म को हिट साबित करने के लिए ही कलेक्शन का अच्छा आंकड़ा पेश किया गया, लेकिन यह नहीं बताया गया कि असल में इसकी पीछे की लागत निर्माताओं की ही है।

दरअसल, यह पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपना कलेक्शन बढ़ाने के लिए बाय वन गेट वन फ्री टिकट ऑफर शुरू किया था। इसका मतलब है कि निर्माताओं द्वारा सिनेमा मालिकों को मुफ्त टिकट का पैसा प्रदान किया जा रहा है, इस प्रकार इसका बॉक्स ऑफिस संग्रह बढ़ गया है और निर्माताओं द्वारा खर्च किए गए पैसे से जुड़ गया है। ऐसे में देखा जाए तो जो भी कलेक्शन दिखा, असल में उसमें से ज्यादा निर्माताओं का ही खर्च किया हुआ पैसा था।

पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म का काउंटडाउन शुरू, 16 मई को होगी रिलीज

सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की पिछली फिल्म ‘आदुजीविथम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने भारत के बाहर भी अच्छा कारोबार किया था। पृथ्वीराज ने हिंदी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी अभिनय किया था। उनके फैंस अब अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसकों को पता है कि पृथ्वीराज सुकुमारन जल्द ही फिल्म ‘गुरुवायूर अंबाला नदायिल’ को लेकर आ रहे हैं।

16 मई को होगी रिलीज
पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘गुरुवायूर अंबाला नदायिल’ 16 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। शुक्रवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म निर्माता इसका धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इसका निर्देशन विपिन दास ने किया हैं, जो इससे पहले फिल्म ‘जया जया जया जया हे’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। पिछले महीने की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। फिल्म का निर्माण ई4 एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

ये कलाकार आएंगे नजर
‘गुरुवायूर अंबाला नदायिल’ की कहानी दीपू प्रदीप ने लिखी है। पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा बेसिल जोसेफ, निखिला विमल, अनस्वरा राजन और जगदीश भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी शादी पर केंद्रित है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। पृथ्वीराज को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और लोग इसे पसंद करेंगे।

‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों से बनाई अलग पहचान, आज अदा हैं करोड़ों की मालकिन

अभिनेत्री अदा शर्मा आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अदा शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आइए आज अदा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी टॉप फिल्मों के अलावा उनके नेटवर्थ के बारे में भी बताते हैं —

बॉलीवुड में अदा शर्मा अलग किस्म की किरदार निभाने के लिए मशहूर हैं। वे अपनी हर फिल्म में पिछली फिल्म से कुछ अलग और नया करती नजर आती हैं। अदा को ‘द केरल स्टोरी’ गर्ल के रूप में भी लोग पहचानते हैं। इस फिल्म ने अदा शर्मा को एक अलग बुलंदी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा शर्मा ने इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

अदा शर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक और सुपरहिट फिल्म में काम किया है जिसका नाम ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ है। इस फिल्म में अदा एक दबंग पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आई थीं। दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को भी काफी सराहा है। अदा इस फिल्म में लाजवाब एक्टिंग करती दिखी हैं।

‘बस्तर’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अदा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘1920’ से किया था। दर्शकों के दिलों में वे अपनी पहली फिल्म से ही जगह बनाने में कामयाब रहीं। हिंदी फिल्मों के अलावा अदा साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। साउथ में भी अदा के लाखों चाहने वाले हैं।

अदा शर्मा फिल्मों के अलावा वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरीज में वे ‘रोजी’ के किरदार में नजर आई थीं। दर्शकों को उनका यह शो काफी पसंद आया था। फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा अदा शर्मा कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदा 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं। इसके अलावा मुंबई में उनका अपना एक आलीशान फ्लैट भी है। इन सबके अलावा अदा कई महंगी कारों की मालकिन भी हैं।

आमिर खान ने ‘सरफरोश 2’ पर कह दी बड़ी बात, डायरेक्टर जॉन मैथ्यू भी हैं फिल्म बनाने को तैयार

सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में, अपनी फिल्म ‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग में नजर आए थे। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए है, जिसका जश्न मनाने के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह फिल्म 30 अप्रैल, 1999 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन जॉन मैथ्यू मथान ने किया था। यह बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म थी। ‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग के बीच अब एक बार फिर से ‘सरफरोश 2’ की चर्चा शुरू हो गई है।

अच्छी कहानी की है तलाश
दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने ‘सरफरोश 2’ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ‘सरफरोश 2’ बननी चाहिए और मुझे भी यही लगता है। उन्होंने कहा कि हम जरूर एक अच्छी कहानी के साथ इस फिल्म पर काम करने की कोशिश करेंगे।

जॉन मैथ्यू भी बनाना चाहते हैं ‘सरफरोश 2’
‘सरफरोश’ के निर्देशक जॉन मैथ्यू ने भी एक साक्षात्कार में कहा था कि वह चाहते हैं कि ‘सरफरोश’ का दूसरा भाग उनकी अगली फिल्म हो। उन्होंने कहा था कि वह वापसी के लिए काफी उतावले हैं। उन्होंने कहा था कि अभी तक उन्हें कोई कहानी पसंद नहीं आई है।

स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे ये कलाकार
‘सरफरोश’ की स्क्रीनिंग में आमिर खान, सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, जॉन मैथ्यू मैथन, गोविंद नामदेव, ललित पंडित, मुकेश ऋषि, अखिलेंद्र मिश्रा, राजेश जोशी, मकरंद देशपांडे, मनोज जोशी, उपासना सिंह, स्मिता जयकर और आकाश खुराना समेत कई कलाकार शामिल हुए।

फिल्म की कास्ट को लेकर हैं कंफ्यूज? यहां आसानी से समझिए किरदार और कलाकार

फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह ‘प्लैनेट ऑफ एप्स’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने वानरों का किरदार निभाया है, लेकिन यह पता करना मुश्किल है कि किस कलाकार ने कौन से वानर का रोल अदा किया है। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि इन वानरों के पीछे के असली चेहरे कौन से हैं, तो बेफिक्र रहिए।

पीटर मैकॉन- राका और केविन डूरंड बने हैं सीजर
ओवेन टीग- नूह
केविन डूरंड- सीजर
पीटर मैकॉन- राका
ट्रैविस जेफरी- अनाया
लिडिया पेखम- सूना
नील सैंडिलैंड्स- कोरो
सारा वाइसमैन- डार
एका डार्विल- सिल्वा
फ्रेया एलन- मेई
विलियम एच. मैसी- ट्रेवथन

वानरों और इंसानों के बीच होगा मुकाबला
‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की कहानी जोश फ्रीडमैन, अमांडा सिल्वर, पैट्रिक ऐसन और रिक जाफा ने लिखी है। फिल्म को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। इसमें दर्शकों को वानरों और इंसानों के बीच जंग देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन वेस बॉल ने किया है। मालूम हो कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी। फिल्म को मेकअप श्रेणी में ऑस्कर भी मिला था।

टॉम हिडलस्टन निभाएंगे एडमंड हिलेरी का किरदार, तेनजिंग नोर्गे के लिए जारी है हीरो की तलाश

हॉलीवुड में जल्द ही शेरपा तेनजिंग नोर्गे के जीवन पर फिल्म बनने वाली है। तेनजिंग नोर्गे ने 29 मई, 1953 को दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई की थी। उनके साथ एडमंड हिलेरी ने भी यह कारनामा किया था। अब उनकी जिंदगी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल है। इस फिल्म पर प्रोडक्शन कंपनी सी-सॉ फिल्म्स काम कर रही है

तेनजिंग नोर्गे के किरदार के लिए अभिनेता की तलाश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इस फिल्म में तेनजिंग नोर्गे के किरदार के लिए अभिनेता की तलाश जारी है। फिल्म में एडमंड हिलेरी का किरदार टॉम हिडलस्टन निभाएंगे, जबकि ऑस्कर विजेता अभिनेता विलेम डैफो कर्नल जॉन हंट की भूमिका अदा करेंगे।

ल्यूक डेविस ने लिखी फिल्म की कहानी
इस फिल्म को ऑस्ट्रेलियन फिल्ममेकर जेनिफर पीडोम बना रही हैं। उनके शेरपा समुदाय के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। दरउसल, उन्होंने ‘शेरपा’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। उसी दौरान उनका रिश्ता शेरपा समुदाय के साथ बना था। फिल्म की कहानी ल्यूक डेविस ने लिखी है। इसके निर्माता लिज वॉट्स, एमिल शर्मन, इयान कैनिंग, ल्यूक डेविस और जेनिफर पीडोम हैं। वहीं, साइमन गिलिस, डेविड मिचॉड और नोरबू तेनजिंग एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।