Friday , November 22 2024

मनोरंजन

अभिनेता राजकुमार पर भारी दिखा स्टार राजकुमार, दर्शकों से रिश्ता नहीं जोड़ पाया ‘श्रीकांत’

तुषार हीरानंदानी ने हिंदी सिनेमा मे बीते 20 साल हर तरह की फिल्में लिखते बिताए हैं। साल 2004 में फिल्म ‘मस्ती’ से शुरुआत करने वाले तुषार की बतौर निर्देशक फिल्म ‘सांड़ की आंख’ के बाद ये दूसरी फिल्म है। बीच में वह वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ भी निर्देशित कर चुके हैं। तुषार की लिखी फिल्मों में कॉमेडी फिल्मों की संख्या काफी है और उनकी लिखी फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ भले न चली हो लेकिन उसकी लिखावट में बुने गए भावनात्मक दृश्य अपने समय से काफी पहले के एहसास माने जा सकते हैं। तुषार अच्छे लेखक हैं। ‘स्कैम 2003’ में उनका निर्देशन भी निखरा दिखाई दिया। लेकिन, इस बार उन्होंने एक ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसके अधिकार खरीदने के बाद भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसा निर्देशक उस पर फिल्म बनाने का साहस नहीं जुटा पाया।

तुषार ने चुना काबिले तारीफ विषय
दिलीप कुमार की फिल्म ‘दीदार’ से लेकर नसीरुद्दीन शाह की ‘स्पर्श’, रानी मुखर्जी की ‘ब्लैक’, काजोल की फिल्म ‘फना’ से होते हुए सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्लाइंड’ तक हिंदी सिनेमा में दृष्टिहीन किरदारों का लंबा सिलसिला रहा है। इसमें आंखें होते हुए भी दृष्टिहीन बनकर रहने वाले ‘अंधाधुन’ जैसे किरदारों को जोड़ दें तो फेहरिस्त और लंबी हो सकती है। हर बड़ा स्टार एक बड़ा कलाकार बनने के लिए अपनी अभिनय यात्रा में कम से कम एक बार दृष्टिहीन किरदार करने की ख्वाहिश रखता ही है। फिल्म ‘सांड़ की आंख’ में बुजुर्ग निशानेबाजों की कहानियां बताने वाले तुषार की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ में खूब तारीफ हुई और तारीफ उनकी फिल्म ‘श्रीकांत’ बनाने के लिए भी होने वाली है।

श्रीकांत से श्रीकांत तक
फिल्म ‘श्रीकांत’ मनोरंजन के लिए बनी फिल्म नहीं है। ये फिल्म उन व्यवस्थाओं की तरफ उंगली उठाने वाली बायोपिक है जिनसे लड़कर श्रीकांत बोल्ला एक सफल कारोबारी बने। तत्कालीन राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से मिलने पहुंचे छात्रों में से जब एक छात्र बड़ा होकर देश का पहला दृष्टिबाधित राष्ट्रपति बनने का इरादा जाहिर करता है और फिल्म खत्म होने के बाद जब स्क्रीन पर ये लिखकर आता है कि श्रीकांत बोल्ला आज भी अपनी इस ख्वाहिश के साथ जी रहे है तो फिल्म का मकसद साफ हो जाता है। फिल्म की कहानी श्रीकांत बोल्ला के जन्म से शुरू होती है, जब उसका पिता लोगों की ये सलाह मानकर अपने बेटे को दफनाने पहुंच जाता है कि इसे अभी मार दो नहीं तो जीवन भर ये कष्ट में रहेगा और माता-पिता को भी कष्ट देता रहेगा। पिता उसका नाम क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत के नाम पर रखता है और वह बड़ा होकर क्रिकेट खेलता भी है।

शाहरुख ने ऐसा क्या कर दिया कि रोज शुक्रिया अदा करते हैं करण? स्टार निर्देशक ने किया खुलासा

करण जौहर हिंदी फिल्मों के बेहद मशहूर निर्देशकों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। साल 1998 में बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ रिलीज हई थी। दशकों लंबे करियर में उन्होंने अपनी फिल्मों से लगातार लोगों का मनोरंजन किया है। इस दौरान उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाईं और इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई यादें भी बनाईं। हाल में ही इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है।

साझा की पुरानी तस्वीर
बीते गुरुवार, 9 मई को करण ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट साझा की। यह उनकी फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ की सेट से ली गई एक मोनोक्रॉम तस्वीर थी। इसमें करण, शाहरुख और रानी मुखर्जी एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी काफी गंभीरता से बातचीत करते दिख रहे हैं। तस्वीर में करण और शाहरुख ने सर्दियों के कपड़े पहने हैं। वहीं, रानी लंहगा के ऊपर शॉल ओढ़ कर बेंच पर सर टिका कर बैठी नजर आ रही है।

शाहरुख और आदित्य का जताया आभार
इस तस्वीर को साझा करते हुए करण ने मशहूर निर्देशक आदित्या चोपड़ा और शाहरुख खान के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। उन्हें निर्देशन को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए दोनों का आभार व्यक्त किया है। करण ने लिखा, “ऐसे असाधारण प्रतिभाओं के आसपास रहना मेरे लिए सीखने का सबसे बड़ा माध्यम रहा है। मैं कृतज्ञता और अमिट यादों के साथ पीछे मुड़कर देखता हूं। कोई ऐसा दिन नहीं गया जब मैंने ब्रह्मांड, आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान को यह विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद नहीं दिया कि मैं एक कहानीकार बन सकता हूं और अपने बचपन के सपनों को पर्दे पर निर्देशित करने का प्रयास कर सकता हूं।”

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
करण के इस पोस्ट ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। उनके इस पोस्ट पर फैंस काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘एसआरके और उनका प्रभाव पूरी इंडस्ट्री के ऊपर काफी हावी है’। दूसरे फैन ने लिखा,’ये फिल्म और यह सीन ..आइकॉनिक है’। इनके अलावा एक फैन ने अनोखी मांग रखते हुए लिखा,’इसका दूसरा भाग बनाऐं, शाहरुख और काजोल के बच्चों के साथ’। बताते चलें कि शाहरुख और करण ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख और काजोल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके बाद ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ आदि कई फिल्मों में तीनों ने साथ काम किया।

गुरदीप का वरुण धवन और शशांक के लिए पोस्ट, लिखा- ‘आप दोनों सुपरस्टार्स नहीं…’

अभिनेता वरुण धवन फिलहाल अपनी आगामी फिल्म फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर शंशाक खेतान को सौंपी गई है। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वरुण ने हाल में ही संजीवनी अभिनेत्री गुरदीप पुंज के साथ फिल्म की शूटिंग की है।

गुरदीप ने साझा की तस्वीर
वरुण इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ फिर से नजर आने वाले है। इससे पहले दोनों की जोड़ी फिल्म ‘बवाल’ में नजर आ चुकी है। पिछले साल आई इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों को साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल में हीं वरुण ने गुरदीप के साथ एक सीन शूट किया है। इसे लेकर गुरदीप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

बताया काम करने का अनुभव
गुरदीप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें वो और उनके परिवार के सदस्य वरुण और निर्देशक शशांक खेतान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म में काम करने का अनुभव जाहिर किया है।

विश किया गुड लक
उन्होंने लिखा, ‘वरुण और शशांक, आपके साथ काम करना काफी खुशनुमा रहा। आप दोनों सिर्फ सुपरस्टार्स नहीं बल्कि सुपर इंसान भी हो। फिल्म के लिए गुड लक’। बताते चलें कि फिल्म की कहानी शंशाक खेतान ने लिखी है। वो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है। वरुण और जान्हवी के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय आदि भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य संग डिनर डेट पर गईं सुहाना, पैपराजी के कैमरे से बचते दिखे दोनों

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन का नातिन अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक साथ की थी। यह दोनों 2023 में म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘आर्चीज’ में नजर आए थे। तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें भी जोरो पर हैं। दोनों को कई बार एक साथ नाइट आउट करते देखा जा चुका है। अब दोनों को एक बार फिर से एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।

डिनर डेट पर दिखाई दिए दोनों
बीती रात दोनों को एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस दौरान अगस्त्य कैजुअल लुक में नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त्य के साथ उस समय उनक लेडी लव सुहाना खान मौजूद थीं। हालांकि दोनों पैपराजी के कैमरे से बचते दिखाई दिए। लेकिन वहां पर मौजूद पैपराजी की नजरों से दोनों बच नहीं पाए। सुहाना ने इस दौरान लाल रंग के स्टाइलिश टॉप के साथ सफेद रंग की पेंट कैरी की हुई थी। सुहाना ने पैप्स की ओर नहीं देखा और वह जल्द ही रेस्टोरेंट के अंदर चली गईं, जबकि अगस्त्य ने एक लुक पैपराजी की ओर देखा।

आर्चीज से की थी करियर की शुरुआत
फिल्म ‘आर्चीज’ दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी, तभी से सुहाना और अगस्त्य की डेटिंग के रूमर्स सामने आ रहे हैं। निर्देशक जोया अख्तर की इस फिल्म में सुहाना और अगस्त्य के अलावा खुशी कपूर, मीहीर आहूजा, वेगांग रैना, युवराज मेंडा और अदीति ने अभिनय किया था।

इस फिल्म में नजर आने वाली हैं सुहाना
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशक सुजोय घोष करेंगे। इस फिल्म में सुहाना अपने पिता और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए सुहाना इन दिनों स्टंट ट्रेनिंग की क्लास ले रही हैं।

इस फिल्म में नजर आने वाली हैं अगस्त्य
वहीं बात करें अगस्त्य नंदा की तो वह जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। फिल्म ‘इक्कीस’ एक आगामी बॉलीवुड बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन, लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में दिखाई देंगें। अरुण खेत्रपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी गयी लड़ाई में बड़ी बहादुरी दिखाई थी। उनके शहीद होने के बाद उन्हें भारत सरकार द्वारा परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

ऑस्कर में भेजी गई थी इस अभिनेता की फिल्म, काम मिलने की थी उम्मीद, लेकिन 18 महीने खाली बैठना पड़ा

साल 2015 में एक फिल्म आई थी- ‘कोर्ट’, जिसका निर्देशन चैतन्य तम्हाने ने किया था। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में भी भेजी गई थी। फिल्म में अभिनय करने वाले विवेक गोम्बर इस बात से काफी उत्साहित थे और उन दिनों उन्हें लग रहा था कि उनकी किस्मत का ताला खुल चुका है। उन्हें कुछ अच्छा काम मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हो नहीं सका।

 

विवेक को लगने लगा था कि कहीं कुछ गलत तो नहीं कर दिया
हाल ही में, इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में विवेक ने बताया कि उनके पास 18 महीने तक काम ही नहीं था। डेढ़ साल खाली बैठे रहना वाकई में परेशान करने वाली चीज थी। इतने खाली समय ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं उन्होंने कुछ गलत तो नहीं कर दिया है?

मुश्किल भरा था 2016
विवेक ने बताया कि साल 2016 काफी मुश्किल भरा था। इसके बाद उन्होंने एक नाटक पर काम शुरू किया और तभी उनसे ‘सर’ फिल्म के मुख्य किरदार रोहेना गेरा के लिए संपर्क किया गया। विवेक ने ऑडिशन की तैयारी शुरू की और रोल पाने में कामयाब भी रहे।

विवेक गोम्बर की फिल्में
विवेक ने ‘कोर्ट’ और ‘सर’ के अलावा ‘द प्रेसिडेंट इज कंमिग’, ‘द लैटर्स’ और ‘द डिसाइपल’ में भी काम किया है। उन्होंने वेब सीरीज ‘लुटेरे’, ‘बॉम्बे बेगम्स’, ‘ए सुटेएबल बॉय’ में भी काम किया है। उनकी फिल्म ‘कोर्ट’ और ‘सर’ को तो खूब सराहना मिली ही थी, इसके साथ-साथ ‘द डिसाइपल’ की भी जमकर चर्चा हुई थी। विवेक की फिल्में लीक से हटकर होती है और उनमें कुछ नया देखने को मिलता है।

सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में आया बड़ा मोड़, पांचवा आरोपी गिरफ्तार

पिछले कई सप्ताह से बॉलीवुड के भाईजान सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी हुई थी। तब से लेकर हर दिन इस मामले में नए अपडेट सामने आते रहते हैं। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है। वहीं आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने गोलीबारी में शामिल हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पांचवा आरोपी को गिरफ्तार
अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग की गई थी। अब तक पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां कर ली हैं। वहीं मामले की छानबीन कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

सलमान के घर की हुई थी रेकी
सलमान खान के घर पर हुए गोलीबारी की जांच कर रही पुलिस ब्रांच ने आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ने सलमान खान के घर के अलावा दो अन्य अभिनेताओं के घर के बाहर भी रेकी की थी। उसने सलमान खान के घर का वीडियो शूट किया था।

लॉरेंस बिश्नोई को भेजा एक वीडियो
मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है। अब तक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने सलमान खान के घर की रेकी की थी और उसी दौरान वीडियो भी शूट किया था। जिसे बाद में उसने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भेजा दिया था। खबरों की मानें तो निशानेबाज, पाल और गुप्ता, गोलीबारी को अंजाम देने से घबरा रहे थे। बाद में बिश्नोई ने उन्हें आश्वस्त किया की ऐसा करके वे गैंग के विश्वासपात्र लोगों में शामिल हो जाएंगे। वहीं दो और अभिनेताओं के घरों के बाहर जो रेकी की गई थी पुलिस अब उस मामले के जांच में जुट गई है।

नदीम-श्रवण ने अब्बास-मस्तान से क्यों कहा कि काजोल को ‘बाजीगर’ से निकालों? मां के घर पर हुई थी यह हरकत

‘बाजीगर’ अब्बास-मस्तान के करियर की हिट फिल्मों में से एक है। यह वही फिल्म है, जिससे अभिनेत्री काजोल ने सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना शुरू किया था। फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी को लोगों को ने खूब पसंद किया था। काजोल को बड़ी फिल्म भी मिल गई और वह चल भी गई, लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। खुद अब्बास-मस्तान की ओर से एक साक्षात्कार में, काजोल की फिल्म में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

काजोल को फिल्म में नहीं चाहते थे नदीम-श्रवण
‘बाजीगर’ फिल्म का संगीत नदीम-श्रवण ने तैयार किया था। दोनों नहीं चाहते थे कि काजोल इस फिल्म में काम करे। उन्होंने अब्बास-मस्तान से पूछा भी था कि क्या वह फिल्म में काजोल की जगह किसी और को ले सकते हैं। इस पर अब्बास-मस्तान ने साफ मना करते हुए कहा था कि फिल्म बनेगी तो उसमें काजोल रहेगी। नदीम-श्रवण भी अपनी बात पर अड़े हुए थे। उन्होंने भी निर्देशक से कह दिया था कि अगर फिल्म में काजोल रहेगी तो वे काम नहीं करेंगे।

नदीम-श्रवण को थी काजोल की मां से दिक्कत
अब्बास-मस्तान ने बताया कि नदीम-श्रवण की काजोल और उनकी मां के साथ बनती नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नदीम-श्रवण ने काजोल की डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ में संगीत दिया था। इस फिल्म के बाद एक बार वे दोनों काजोल के घर गए थे, जहां उन्हें काजोल की मां तनुजा का व्यवहार पसंद नहीं आया था। बस, इसी बात से नाराज होकर नदीम-श्रवण ने तय किया कि वे कभी भी काजोल के साथ काम नहीं करेंगे।

और फिर हुई अनु मलिक की एंट्री
नदीम-श्रवण के फिल्म छोड़ने के बाद अब्बास-मस्तान ने अनु मलिक को संगीत तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अनु मलिक के संगीत ने कमाल कर दिया। सभी जानते हैं कि इस फिल्म के गाने कितने ज्यादा हिट हुए थे। अनु ने ‘बाजीगर ओ बाजीगर’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ और ‘किताबें बहुत सी’ जैसे हिट गाने बनाए थे। इस फिल्म में काजोल और शाहरुख खान के अलावा शिल्पा शेट्टी ने भी अभिनय किया था।

नोरा के ‘नारीवाद को बकवास’ कहने वाले कमेंट पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, बोलीं- लोग सोच कर नहीं बोलते

ऋचा चड्ढा संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी: द डायमंड बाजार में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं। अभिनेता ने नेटफ्लिक्स सीरीज में लज्जो का किरदार निभाया है। कम स्क्रीन टाइमिंग के बावजूद अभिनेत्री दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। अब हाल ही में ऋचा ने एक इंटरव्यू में नोरा के महिला सशक्तिकरण वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

एक नए साक्षात्कार में , जब ऋचा से नोरा फतेही की महिला सशक्तिकरण को लेकर हालिया टिप्पणी के बारे में पूछा गया, जहां उन्होंने कहा था कि ‘महिलाएं पालन-पोषण करने वाली होनी चाहिए’। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि वह इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। ऋचा का मानना है कि महिलाओं को यह बताने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

ऋचा ने कहा, “नारीवाद के बारे में अच्छी बात यह है कि यह उन लोगों को स्वीकार करता है ,जो नारीवाद के लाभ चाहते हैं, लेकिन नारीवादी होने से इनकार करते हैं। नारीवाद की वजह से ही कोई महिला अपना करियर बना पाती है, चुन पाती है, जो मन चाहे वह पहन पाती है, वह काम करती है, जहां वह स्वतंत्र होना चाहती है। इसलिए महिलाओं के यह बताना की उन्हें क्या करना चाहिए, यह काफी गलत है।”

ऋचा ने आगे कहा, “सभी भूमिकाओं को लिंग भूमिकाओं के रूप में नहीं, बल्कि उन्हें एक इंसान के रूप में परिभाषित करना चाहिए। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हूं कि महिलाओं को ऐसा ही होना चाहिए और नारीवाद सच में बकवास है। मुझे यह सोचकर भी अजीब सा लग रहा है कि लोग ऐसे भी बयान देते हैं।”यह सब तब शुरू हुआ जब नोरा फतेही ने एक शो में कहा था, “नारीवाद। मैं इस बकवास पर विश्वास नहीं करती। असल में, मुझे लगता है, नारीवाद ने हमारे समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है…नारीवाद युग ने अब बहुत से पुरुषों का भी ब्रेनवॉश कर दिया है।”

मानसिक तनाव से दो-चार हुए ये टीवी स्टार्स, किसी पर हावी हुआ किरदार, तो किसी के जीवन में आया भूचाल

शोबिज की दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध भरी दिखती है, अंदर से उतनी ही चुनौतियों से घिरी हुई है। मायानगरी मुंबई पहुंचकर एक-दो शो में काम कर चुके सितारे अपने करियर को लेकर चिंतित होते नजर आते हैं और सोच-सोचकर मानसिक तनाव से घिर जाते हैं। कई दफा सितारों को पर्दे पर दर्शाए गए अपने किरदार से भी बाहर निकलने में काफी समय लग जाता है। स्टार्स रील और रियल लाइफ के बीच के अंतर को भूलने लग जाते हैं। आइए आज आपको उन छोटे पर्दे के कलाकारों के बारे में बताते हैं, जो मानसिक तनाव का शिकार हो चुके हैं-

जिया शंकर को पिछले कुछ हफ्तों में कठिन दौर से गुजरना पड़ा क्योंकि उनकी मां सुरेखा गवली अस्पताल में भर्ती थीं। 11 अप्रैल को, अभिनेत्री ने घोषणा की कि उनकी मां ठीक हो रही हैं, और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार शुभकामनाएं देने के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। हालांकि, कुछ दिनों पहले जिया ने चुनौतीपूर्ण दिनों के बीच मानसिक उलझनों से निपटने को लेकर भी चर्चा की। पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी ने एक्स पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि पिछले कुछ दिनों में कई बार टूटने के बाद उन्होंने कैसे वापसी की। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह भी याद नहीं है कि इन पिछले कुछ दिनों में मैं कितनी बार मानसिक रूप से टूट चुकी हूं और ऐसे सामान्य हो गई हूं जैसे कुछ हुआ ही नहीं। यह भी गुजर जाएगा।’

छोटे पर्दे की हिट अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा भी मानसिक तनाव की शिकार रह चुकी हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ ‘पत्रलेखा’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक वक्त पर एक जैसे किरदार को निभाकर थक गई थीं और हर वक्त अपने करियर के बारे में सोचा करती थीं। हालांकि, अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने मानसिक तनाव से निकलने के लिए को-स्टार्स और दोस्तों की मदद ली थी।

उवर्शी ढोलकिया को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टेलीविजन शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले भाग में ‘कोमोलिका’ की भूमिका निभाकर मिली थी। इस किरदार को बखूबी निभाने के बाद कोमोलिका छोटे पर्दे की मशहूर विलेन बन गई थीं। हालांकि, ऐसा करने के बाद उर्वशी को अक्सर नकारात्मक रोल ही ऑफर होते थे। अपने प्रति लोगों की नकारात्मकता देखकर उर्वशी काफी ज्यादा सोचने लगी थीं। इससे उनके मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ा था।

‘लापता लेडीज’ की नितांशी ने मेट गाला 2024 में बिखेरा जलवा, फैंस बोले- हमारी फूल खिल रही है

मेट गाला 2024 में बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने अपनी मौजूदगी ने तहलका मचा दिया। सोमवार से ही इंटरनेट पर उनकी मेट गाला लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस उनके लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं। वहीं एक और भारतीय स्टार भी मेट गाला 2024 में शामिल हुईं। आपको ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ याद है न। ‘फूल’ का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया था। कल नितांशी गोयल भी मेट गाला 2024 में स्पॉट की गईं।

मेट गाला 2024 के गार्डन में खिलीं ‘फूल’
एक तरफ जहां आलिया भट्ट सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी और शानदार मेकअप में मेट गाला 2024 में नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ बेहद सादे अंदाज में ‘लापता लेडीज’ की नितांशी गोयल मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं। सोमवार शाम को आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ के मेट गाला रेड कार्पेट लुक को साझा किया।

नितांशी अपने लाल शादी वाले जोड़े में आईं नजर
नितांशी गोयल ने ‘लापता लेडीज’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। दर्शकों ने उनके किरदार को काफी प्यार दिया है। वहीं कल मेट गाला के दौरान नितांशी साधारण लाल साड़ी में नजर आईं। वे कंधों पर मैरून रंग का शॉल लपेटे हुए और माथे पर मैचिंग बिंदी लगाए हुए अपने किरदार में नजर आईं। नितांशी ने एक हाथ से अपनी साड़ी और दूसरे हाथ से शॉल को पकड़ रखा था। मेट गाला 2024 के कारपेट पर वे बिल्कुल ‘लापता लेडीज’ की ‘फूल’ वाली अवतार में नजर आईं।

फैंस हुए फिदा ‘फूल’ की सादगी पर
नितांशी गोयल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकरी दी कि वे मेट गाला 2024 का हिस्सा बनीं हैं। सोशल मीडिया पर नितांशी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अपनी सदाबहार शादी के जोड़े में ‘फूल’ खिल रही हैं’। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस सीजन का पसंदीदा ‘फूल’।