Thursday , November 21 2024

मनोरंजन

शूटरों को फंडिंग करने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है। पुलिस ने मंगलवार को गोलीबारी केस में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इस सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने शूटरों को पैसे मुहैया कराए थे। आरोपी का नाम मोहम्मद रफीक चौधरी है। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की आरोपी से पूछताछ जारी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने निशानेबाजों के साथ एक बैठक में कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने उसे उनसे बड़ा काम दिया था। उन्होंने बताया कि पांचवे आरोपी को राजस्थान के नागौर जिले के बंसी गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मोहम्मद रफीक का नाम अन्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान और उनके मोबाइल फोन की जांच पर सामने आया।

मोहम्मद रफीक चौधरी के परिवार के सदस्य मुंबई में रहते हैं और डेयरी का बिजनेस करते हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी का अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के साथ सीधे संपर्क था। वह दक्षिण मुंबई में अपने परिवार के साथ डेयरी पर ही काम करता था। कोरोना महामारी के दौरान डेयरी का बिजनेस बंद हो गया था। इसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आ गया था। उसे अनमोल बिश्नोई ने गैंग में शामिल किया था। गैंग में शामिल होने के बाद वह ज्यादातर अपने गृहनगर में ही रहता था।

एआर रहमान के कायल हैं इम्तियाज, बोले- सफलता और असफलता दोनों में कैसे रहना चाहिए ये कोई उनसे सीखे

निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। साथ ही फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को शानदार कहा है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आए। लोगों ने कहा कि ‘अमर सिंह चमकीला’ से इम्तियाज अली ने अपनी वापसी की है। वहीं फिल्म के संगीत निर्देशक एआर रहमान ऐसा नहीं मानते हैं। हाल ही में इम्तियाज अली ने इस बात का खुलासा किया।

लोग क्रूर हो सकते हैं
इम्तियाज अली बताते है, ‘एआर रहमान ने ‘चमकीला’ की रिलीज के तुरंत बाद मुझे फोन किया था। मुझे अच्छे से याद है उन्होंने कहा था कि हर कोई कह रहा है कि आप वापस आ गए हैं। सबसे पहले तो ये बताइए कि आप कहां गए थे। लोग जो ये कह रहे हैं उसका अर्थ ये है कि इस फिल्म से पहले आपने जो फिल्में बनाई थीं वे अच्छी नहीं थीं। वो जो फिल्में थीं क्या वे मायने नहीं रखती हैं। लोग क्रूर हो सकते हैं’।

असफलता से घबराना नहीं है
इम्तियाज अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘रहमान ने मुझ से कहा कि हो सकता है लोग दो-चार साल में कहेंगे कि अब आप में वो बात नहीं रही जो पहले थी। ऐसी बातों को सुनकर ध्यान नहीं देना है। न तो सफलता में घमंड करना चाहिए और न ही असफलता से घबराना चाहिए। दरअसल वे मुझे तैयार कर रहे थे कि अगर फिल्म के लिए लोग भला-बुरा कहें तो मैं उससे परेशान नहीं होऊं’।

अपने काम का विश्लेषण सिर्फ आप कर सकते हैं
इम्तियाज अली बॉलीवुड में इंसानी रिश्तों को लेकर बेहतरीन फिल्में बनाते आए हैं। इम्तियाज कहते हैं, ‘मुझे रहमान से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने मुझे समझाया कि अपने काम का विश्लेषण सिर्फ आप कर सकते हैं कोई और नहीं। साथ ही साथ उन्होंने मुझे यह भी बताया कि सुनो सबकी, लेकिन काम अपने मन की करो। रहमान अपने आप में एक स्कूल हैं। उनसे कितना कुछ सीखा जा सकता है’।

‘गिल्ट 3’ में अदाकारी का जलवा दिखाती नजर आएंगी सारा खान, अपने किरदार पर कही यह बात

टीवी शो सपना बाबुल का…बिदाई से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सारा खान जल्द ही फिल्म गिल्ट 3 में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की। इस साक्षात्कार में अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही, उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर भी अपडेट दिया।

किरदार निभाना रहा चुनौतीपूर्ण
फिल्म पर बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि यह पिता-पुत्री और सौतेली मां की कहानी है, जो खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन इसी दौरान उनके जीवन में हैरान कर देने वाला मोड़ आता है और सब कुछ बदल जाता है। अपने किरदार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी उम्र से 10 साल छोटी लड़की का किरदार निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने बताया कि इस रोल को निभाने में उन्हें काफी ज्यादा मजा आया।

परिवार के साथ वक्त बिताना है पसंद
उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए बताया कि उन्हें पार्टी में जाने से ज्यादा अपने परिवार के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि उनके कुछ दोस्त हैं जिनके साथ उन्हें बाहर जाने में अच्छा लगता है। इस बातचीत में उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर भी बात की।

जल्द आएगी एक और फिल्म
उन्होंने बताया कि उनका प्रोडक्शन हाउस एक कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है, जिस पर फिल्म आने वाली है। उन्होंने आगे बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तीन गाने भी जल्द ही लोगों को सुनने को मिलेंगे।

पहली फ्लॉप फिल्म के बाद चमकी इन सितारों की किस्मत, लिस्ट में सलमान और ऐश्वर्या भी शामिल

बॉलीवुड में जब भी कोई स्टार डेब्यू करता है तो उसकी कोशिश रहती है कि पहली फिल्म किसी भी तरह से हिट हो जाए। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अगर पहली फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो कलाकार के लिए आगे का रास्ता काफी कठिन हो जाते हैं। कई स्टार्स को तो पहली फ्लॉप के बाद काफी समय तक काम भी नहीं मिलता है। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताते हैं जिनकी पहली फिल्म तो फ्लॉप रही, लेकिन बाद में वे बॉलीवुड में काफी मशहूर हुए। उनमें से कई सितारे तो आज बॉलीवुड में राज कर रहे हैं —

इस लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले आता है। आज वे बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म एक फ्लॉप फिल्म थी। सलमान खान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपना डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

बॉलीवुड में ‘धक-धक’ गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित के दुनिया भर में करोड़ों लोग दीवाने हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। दर्शक आज भी उनकी हर एक अदा के दीवाने हैं, लेकिन उनकी भी डेब्यू फिल्म फ्लॉप हुई थी। माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म ‘अबोध’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन आज बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘ताल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से किया था। ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी।

इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर का भी नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत ‘तीन पत्ती’ से किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। वैसे ही कैटरीना कैफ ने फिल्मी दुनिया में फिल्म ‘बूम’ से अपना कदम रखा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे, लेकिन फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

फिल्मों में विलेन बन दर्शकों के दिलों पर छा गए संजू बाबा, लिस्ट में ‘कांटे’ और ‘कारतूस’ भी शामिल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की गिनती उन कलाकारों में होती है जो जितनी खूबसूरती से हीरो का रोल निभाते हैं उतनी ही सिद्दत से विलेन की भूमिका को भी जीते हैं। आज ही के दिन साल 1999 में उनकी फिल्म ‘कारतूस’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे विलेन की भूमिका में नजर आए थे और दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘कारतूस’ की कुल कमाई लगभग 14 करोड़ रुपये थी। इस फिल्म में वे मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ के साथ नजर आए थे। आइए आज आपको हम ‘कारतूस’ के अलावा संजय दत्त की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें निगेटिव किरदार निभा कर वे दर्शकों के दिलों पर छा गए थे।

संजय दत्त उन स्टार्स में शामिल हैं जिन्हें दर्शकों ने विलेन और हीरो दोनों ही किरदारों में काफी पसंद किया है. संजय दत्त के करियर की बात हो और उनकी फिल्म ‘खलनायक’ का जिक्र न हो तो बात अधूरी रह जाएगी। साल 1993 में आई इस फिल्म में संजय दत्त के विलेन के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद वे 1999 में एक बार फिर से विलेन बनकर दर्शकों के सामने लौटे थे। फिल्म ‘वास्तव’ में उन्होंने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायलॉग आज भी दर्शकों के जबान पर है।

संजय दत्त बॉलीवुड के शायद पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने खलनायक बनकर फैंस का दिल जीता है। साल 2004 में आई फिल्म ‘मुसाफिर’ में संजय दत्त किलर ‘बिल्ला’ के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका स्टाइलिश अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसी साल संजय दत्त एक और फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आए थे। फिल्म ‘प्लान’ उन्होंने ‘मूसाभाई’ नाम के मशहूर किरदार को निभाया था।

संजय दत्त के एंटी-हीरो फिल्मों की बात हो और अगर हम उनकी फिल्म ‘अग्निपथ’ का जिक्र न करें तो बात अधूरी रह जाएगी। इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे। यहां देखने वाली बात यह है कि ऋतिक फिल्म में हीरो थे, लेकिन दर्शकों की तालियां संजय दत्त ‘कांचा चीना’ बनकर बटोर ले गए। इस फिल्म में उनके लुक की खूब तारीफ हुई थी। दर्शक आज भी उनकी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।

संजय दत्त ग्रे किरदार निभा कर अक्सर बाजी मार जाते हैं। साल 2019 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘पानीपत’ था। इस फिल्म वे ‘अहमद शाह अब्दाली’ की भूमिका नजर आए थे। इस फिल्म के अलावा वे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में भी नेगिटिव किरदार में दिखाई दिए थे। दर्शकों को इस फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद आया था।

कभी शाहरुख के साथ बनाई थी ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’, अब साथ काम ना करने की बताई ये वजह

अब्बास-मस्तान का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशकों में शुमार है। दोनों भाईयों की इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इनकी फिल्मों में भरपूर ट्विस्ट होते हैं, कहानी हर सीन के साथ थोड़ी बदलती जाती है। इन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में बनाई हैं। इनमें ‘बाजीगर’, ‘बादशाह’ और ‘रेस’ आदि शामिल हैं। बॉलीवुड के किंग खान के साथ इस जोड़ी ने काफी सफल फिल्में दी हैं। शाहरुख के करियर में ‘बाजीगर’ एक बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म के लिए पहली बार शाहरुख और अब्बास-मस्तान साथ आए थे। फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। हालांकि, लंबे समय से इनकी फिल्मों में शाहरुख नहीं नजर आए हैं। इस पर अब निर्देशकों की इस जोड़ी ने जवाब दिया है।

उचित कहानी की है तलाश
शाहरुख और अब्बास-मस्तान फिल्म ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ के लिए जुड़ चुके हैं। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं। हालांकि, उसके बाद से ये तीनों साथ नहीं आ सके हैं। इस पर अब निर्देशक जोड़ी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ काम करने के लिए कोई उचित कहानी चाहिए। उनके स्तर की स्क्रिप्ट न होने की वजह से फिलहाल वो शाहरुख खान के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं।

‘शाहरुख बिल्कुल नहीं बदले’
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी शाहरुख के साथ अबतक कई बार बातचीत हो चुकी हैं। किंग खान जब भी उनसे मिलते हैं, तो वह उनसे काफी सम्मान के साथ पेश आते हैं। निर्देशकों की जोड़ी ने बताया कि शाहरुख उन्हें काफी समय देकर बात करते हैं, जो दिखाता है कि वह बिल्कुल भी नहीं बदले। दोनों ने अभिनेता के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है। फिलहाल वह एक उचित स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं, जिसके बाद वह शाहरुख से संपर्क करेंगे।

शाहरुख के साथ फिर जुड़ना चाहते है अब्बास-मस्तान
अब्बास-मस्तान ने बताया, जब भी वो किंग खान से मिलते हैं तो उनका सवाल होता है, कुछ उत्साहित करने लायक लाए हो? हालांकि, उन्हें अब तक कोई ऐसी नई कहानी नहीं मिली है, जिससे तीनों वापस एक साथ जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि वो बस साथ आने के लिए किसी भी कहानी पर फिल्म नहीं बनाना चाहते। उन्होंने शाहरुख की बहुमुखी अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जरुर उनके साथ फिर से काम करेंगे। फिलहाल वह इसके लिए उचित कहानी की तलाश में हैं। अब्बास-मस्तान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थ्री मंकीज’ में व्यस्त हैं।

पॉप क्वीन मैडोना ने रचा इतिहास, गायिका को सुनने के लिए रियो डी जनेरियो में 16 लाख फैंस की जुटी भीड़

पॉप क्वीन मैडोना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी गायकी को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर मैडोना चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वे अपने म्यूजिकल दौरे पर निकली हुई हैं। मैडोना इस दौरान दुनिया भर में अपने संगीत के कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रही हैं। वहीं खबरों की मानें तो गायिका ने इस दौरे पर इतिहास रच दिया है।

रियो डी जनेरियो में रचा इतिहास
मैडोना 80 के दशक की सबसे मशहूर पॉप गायिका में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में अनगिनत हिट गाने दिए हैं। इन दिनों वे अपनी गायकी करियर के 40 वें साल को सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया भर में परफॉर्म कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैडोना ने अपने इस दौरे पर 16 लाख दर्शकों के सामने अपने संगीत के कार्यक्रम को पेश किया।

मुफ्त में किया कार्यक्रम
ऐसा कहा जाता है मैडोना सोलो टूरिंग के जरिए दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गायिका हैं। वे पिछले अक्टूबर से दुनिया भर में सैर कर रही हैं और अपने संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दे रही हैं। सूत्रों की मानें तो कल की रात उनके रियो डी जनेरियो दौरे की आखिरी रात थी। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए यह शो मुफ्त में किया। जिसमें तकरीबन 16 लाख श्रोता शामिल हुए।

रियो डी जनेरियो को बताया जादुई जगह
मैडोना के चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। उनके संगीत के करोड़ों लोग दीवाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैडोना ने एक बार अमेरिका में एक सोलो टूर के दौरान शो की टिकटों के जरिए करीब 9649 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उन्होंने रियो में अपने शो की शुरुआत करते हुए कहा, ‘आज हम यहां दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह पर हैं। यह एक जादुई जगह है’। इस शो के दौरान उन्होंने ‘नथिंग रियली मैटर्स’ और ‘लाइक अ वर्जिन’ जैसे गाने गाए।

जब परिंदा के संवाद लेखक ने विधु को किया जलील, शोले के बाद डॉयलॉग कैसेट वाली दूसरी फिल्म

नेटफ्लिक्स पर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की रिलीज के बाद से ही कभी उनके उस्ताद रहे निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा अपने इस शागिर्द को खूब निशाना बना रहे हैं। तंज कसते हुए हाल ही में उन्होंने ये भी कहा कि संजय को फिल्म संपादन बिल्कुल नहीं आता था और फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ का पहला ट्रेलर भी उन्होंने बहुत खराब काटा था।

गौरतलब है कि ‘हीरामंडी’ का संपादन संजय लीला भंसाली ने खुद ही किया है। इसी कार्यक्रम में उन्होंने ये भी कहा कि संजय तब सिर्फ संजय भंसाली थे, संजय लीला भंसाली नहीं बने। लेकिन, क्या आपको पता है कि खुद विधु विनोद चोपड़ा भी पहले विधु विनोद ही थे, विधु विनोद चोपड़ा नाम उन्होंने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला जैसा भारी भरकम असर लाने के लिए बाद में अपनाया। यही नहीं विधु ने अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी फिल्म ‘परिंदा’ के कैसेट पर उसके संवाद लेखक का नाम तक हटा दिया था!

फिल्म ‘परिंदा’ के संवाद लेखक इम्तियाज हुसैन ‘अमर उजाला’ को एक खास बातचीत में बताते हैं, “जब मैं इस फिल्म का हिस्सा बना तो मुझे फिल्म की पटकथा का 16वां ड्राफ्ट मिला था। फिल्म में विलेन का नाम था पाट्या और इसे परेश रावल करने वाले थे। ये रोल नाना के पास कैसे गया इसका भी दिलचस्प किस्सा है। दो भाइयों की इस कहानी में बड़े भाई किशन का रोल सबसे पहले नसीरुद्दीन शाह को करना था। लेकिन, पूरी फिल्म सुनने के बाद उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी।”

विधु विनोद चोपड़ा की सिनेमाघरों मे रिलीज हुई पहली फिल्म ‘खामोश’ का पोस्टर अगर देखेंगे तो उसमें फिल्म के नाम के नीचे लिखा है, रिटेन, प्रोड्यूस्ड एंड डायरेक्टेड बाय विधु विनोद। इम्तियाज बताते हैं, ‘फ्रांसिस फोर्ड कोपोला जैसा भारी भरकर नाम रखने के लिए ही उन्होंने अपना पूरा नाम विधु विनोद चोपड़ा लिखना शुरू किया। संजय भंसाली को भी यहीं से ये ख्याल आया और उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों के बाद अपनी मां का नाम बीच में लगाना शुरू किया। लेकिन नाम में क्या रखा है, इसका एहसास मुझे तब हुआ जब फिल्म ‘परिंदा’ के संवादों के ऑडियो कैसेट बाजार में आए।’

इम्तियाज बताते हैं, “फिल्म ‘शोले’ के बाद ‘परिंदा’ ऐसी दूसरी फिल्म है जिसके डॉयलॉग्स का कैसेट जारी हुआ। इस कैसेट के कवर पर छपा था ‘रिटेन, प्रोड्यूस्ड एंड डायरेक्टेड बाई विधु विनोद चोपड़ा’। ये कैसेट देखकर हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक शक्ति सामंत ने मुझे बुलाया और कहा, ‘ये कैसेट देखने के बाद कौन तुम्हें परिंदा का डायलॉग राइटर मानेगा। मशहूर निर्देशक बी आर इशारा ने भी विधु को इसे लेकर लंबा पत्र भी लिखा था।”

जिस फिल्म को हिट कराने में उसके संवादों का सबसे बड़ा हाथ रहा हो और उसके लेखक का ही नाम कैसेट पर न हो, इसे देखकर इम्तियाज को बहुत गुस्सा आया। वह बताते हैं, “विधु का दफ्तर शक्ति सामंत के दफ्तर के बगल में ही था तो मैं कैसेट लेकर वहां चला गया और विधु से इस बारे में बात की। मैंने दफ्तर में मौजूद तमाम लोगों के सामने उन्हें खूब जलील किया और कहा कि मैं अब तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा। मैं दफ्तर से ये कहकर बाहर निकला तो विधु ने पीछे से आवाज लगाई और धमकी दी कि जो तुमने किया है, उसके बाद कहीं काम नहीं मिलेगा।”

‘टाइटैनिक’ फेम दिग्गज अभिनेता बर्नार्ड हिल का निधन, बारबरा डिक्सन ने पोस्ट कर जताया दुख

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बर्नार्ड हिल का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बर्नार्ड हिल को 1997 की फिल्म ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड जॉन स्मिथ के किरदार के लिए जाना जाता है। यह दुखद समाचार बर्नार्ड हिल के सह कलाकार बारबरा डिक्सन ने सोशल मीडिया पर साझा की है। उनके परिवार की ओर से जल्द ही आधिकारिक बयान आने की उम्मीद है।

बारबरा डिक्सन ने पोस्ट कर जताया दुख
बारबरा डिक्सन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘बहुत दुख के साथ बर्नार्ड हिल के निधन की खबर साझा कर रहा हूं। हमने जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो और बर्ट, विली रसेल के अद्भुत शो 1974-1975 में एक साथ काम किया था। सचमुच एक अद्भुत अभिनेता। आरआईपी बर्नार्ड हिल।’ प्रसिद्ध अभिनेता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रशंसकों ने टिप्पणी अनुभाग का सहारा लिया।

सकते में फैंस
एक यूजर ने लिखा, ‘अरे नहीं, मुझे यह सुनकर वाकई दुख हुआ। जाहिर तौर पर उनके पास किरदार से परे एक महान रेंज थी, लेकिन योसेर ह्यूजेस का उनका चित्रण 80 के दशक के ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित प्रतीकों में से एक था।’ दूसरे एक्स उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘यह दुखद खबर है, वह एक महान अभिनेता थे।’ ऐसे ही कई अन्य प्रशंसकों और अभिनेताओं ने बर्नार्ड हिल को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बर्नार्ड हिल का करियर, अवॉर्ड
अनजान लोगों के लिए, बारबरा डिक्सन और बर्नार्ड हिल ने ‘जॉन, पॉल, जॉर्ज, रिंगो… और बर्ट’ नामक एक संगीतमय फिल्म पर एक साथ काम किया। विली रसेल द्वारा निर्देशित यह बीटल्स की कहानी पर आधारित है। फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी। ‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द टू टावर्स’ के अलावा, बर्नार्ड हिल के अन्य उल्लेखनीय कार्यों में ‘द स्कॉर्पियन किंग’, ‘द बॉयज फ्रॉम काउंटी क्लेयर’, ‘गोथिका’, ‘विंबलडन’, ‘द लीग ऑफ जेंटलमेन एपोकैलिप्स’, ‘जॉय डिवीजन’, ‘सेव एंजेल होप’, ‘एक्सोडस’ और ‘वाल्कीरी’ शामिल हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, बर्नार्ड हिल को बाफ्टा अवार्ड्स, क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स, ब्रॉडकास्टिंग प्रेस गिल्ड अवार्ड्स और इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया था। हालांकि उन्हें मोशन पिक्चर (द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग) में कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2004 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड मिला।

बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में रुसलान, BMCM-मैदान का भी हाल बेहाल

भारतीय बॉक्स ऑफिस की रौनक इन दिनों थोड़ी फीकी नजर आ रही है। बीते कई हफ्तों में रिलीज हुई फिल्में टिकट खिड़की पर दमदार कलेक्शन नहीं कर सकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई रुसलान का हाल बेहाल है। फिल्म में आयुष शर्मा ने जमकर मेहतक की, लेकिन फिर भी यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं, अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में भी सिनेमाघरों तक भीड़ खींचने में नाकाम रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितना कलेक्शन किया…

रुसलान टिकट खिड़की पर कमाल नहीं दिखा सकी है। आयुष शर्मा को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों का प्यार इसे नहीं मिल सका। पहले दिन से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष करती दिख रही है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने महज चार करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की हालत खस्ता नजर आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक नौवें दिन फिल्म ने एक लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई चार करोड़ आठ लाख रुपये हो गई है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों को लुभा नहीं सकी। पहले हफ्ते के ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24वें दिन फिल्म ने 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 63.05 करोड़ रुपये हो गई है।

अजय देवगन की मैदान भी टिकट खिड़की पर धमाकेदार प्रदर्शन करने में विफल रही है। इस फिल्म को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छी कमाई नहीं कर सकी। 24वें दिन इस फिल्म ने एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल बिजनेस अब 47.1 करोड़ रुपये हो गया है।