Friday , November 22 2024

मनोरंजन

दमदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद राजनीति में उतरीं ये टीवी अभिनेत्रियां, करियर को दिया नया मुकाम

मनोरंजन की दुनिया में अभिनेत्रियां अपनी दमदार अदाकारी से अभिनेताओं को भी टक्कर दे रही हैं। ऐसा ही कुछ माहौल टेलीविजन इंडस्ट्री में भी है। टेलीविजन इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के किरदारों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। अब मनोरंजन की दुनिया से निकलकर वे अभिनेत्रियां अपना करियर को दूसरे क्षेत्र में भी बनाना चाहती हैं। हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने राजनीति में कदम रखा है। रुपाली टीवी के मशहूर शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं और अब वे राजनीति में भी परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रुपाली से पहले भी कई टीवी अभिनेत्रियां राजनीति में अपना दमखम दिखा चुकी हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में…

रुपाली गांगुली
टीवी शो ‘अनुपमा’ के जरिए घर-घर में मशहूर हुई अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने राजनीतिक पारी शुरू की। वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो हुईं। अभिनेत्री बीते बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचीं और पार्टी में शामिल हुईं। रुपाली दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंची थीं, जहां उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। उनकी पार्टी में शामिल होने वाली तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

स्मृति ईरानी
टीवी की सबसे प्यारी बहू तुलसी विरानी उर्फ स्मृति ईरानी ने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बेहतरीन बहू तुलसी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद स्मृति 2003 में बीजेपी में शामिल हो गईं और अब वे भारत की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अब राजनेता बनी हैं। वह भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं।

राखी सावंत
राखी सावंत आइटम गर्ल से अभिनेत्री बनीं। फिर 2014 में वे राजनेता बनीं। राखी ने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मुंबई उत्तर-पश्चिम से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा की थी और उन्होंने ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ (आरएपी) नामक पार्टी की स्थापना की। राखी ने अपनी पार्टी का प्रचार ‘हरी मिर्च’ के प्रतीक के साथ किया, जो उन्हें उनके व्यक्तित्व से मिलता जुलता लगा। उन्हें मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से केवल 2006 वोट मिले और चुनाव हार गईं। राखी ने जून 2014 में आरएपी से इस्तीफा दे दिया और आरपीआई पार्टी में शामिल हो गईं।

शिल्पा शिंदे
‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी के किरदार के लिए लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे 5 फरवरी, 2019 को मुंबई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं। ‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम और पार्टी नेता चरण सिंह सपरा की उपस्थिति में राजनीतिक पार्टी में शामिल हुईं।

अर्शी खान
बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान भी राजनीति में शामिल हुई थीं। वे 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी में अभिनेत्री का स्वागत किया गया और जाहिर तौर पर उन्हें पार्टी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी। वे महाराष्ट्र की उपाध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गईं। 28 फरवरी 2019 में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने अभिनेत्री का पार्टी में स्वागत किया था।

‘सिंघम अगेन’ में दिखेगा दीपिका और करीना का जलवा, ‘क्रू’ अभिनेत्री ने किया खुलासा

करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण मौजूदा दौर की दो बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं। इन दोनों नें अपनी अदाकारी से लगातार दर्शकों और फिल्म समीक्षकों का दिल जीता है। इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। करीना हाल ही में फिल्म ‘क्रू’ में नजर आई थीं। वहीं, दीपिका अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में दिखी थीं। अब दोनों अभिनेत्रियां फिल्म सिंघम अगेन में एक साथ नजर आने वाले हैं।

सितारों का जमघट है ‘सिंघम अगेन’
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघन अगेन’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में कई सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। इनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण शामिल हैं। सितारों की लंबी-चौड़ी लिस्ट की वजह फिल्म काफी हाइप बटोर चुकी है। दीपिका और करीना के फैंस दोनों को एक साथ एक एक्शन पैक्ड फिल्म में देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि इस फिल्म में दीपिका और उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है। फिल्म में अजय, अक्षय, टाइगर, रणवीर जैसे अभिनेताओं की मौजूदगी के बावजूद भी वो और दीपिका महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगी।

दीपिका और करीना का होगा महत्वपूर्ण किरदार
बातचीत के दौरान करीना ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से पुरुष पात्रों के दमदार किरदारों पर निर्भर है। हालांकि, फिल्म में वो और दीपिका भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी। करीना ने कहा,’ दीपिका और मैं फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हालांकि, यह फिल्म काफी अलग होगी, इस साल की यह एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। मुझे विश्वास है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे’।

‘बकिंघम मर्डर्स’ में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना हाल में ही फिल्म ‘क्रू’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके अलावा तब्बू और कृति सैनन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। सिंघम अगेन के अलावा करीना फिल्म निर्माता हंसल मेहता की आगामी फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आएंगी। वहीं, दीपिका अपनी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बनी हुई है।

आखिर खुशी को जान्हवी पर क्यों आया था गुस्सा, अभिनेत्री ने साझा किया एक दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर एक्टिंग के अलावा अपने फिटनेस और खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। लाखों फैंस उनके लुक्स और स्टाइल के दीवाने हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी सुंदर त्वचा और बालों की देखभाल की दिनचर्या के बारे में एक मजेदार किस्सा साझा किया। आइए आपको बताते हैं जान्हवी की खूबसूरती का राज क्या है। साथ ही साथ वे अपनी बहन खुशी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी अपने फैंस के संग साझा करती नजर आईं।

जान्हवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर से बहुत प्यार करती हैं। दोनों की केमिस्ट्री ‘कॉफी विद करण’ में भी दर्शकों को देखने को मिला था। पिछले दिनों जान्हवी खुशी कपूर के बारे में बातें करते हुए बोलीं, ‘खुशी को साफ-सफाई बहुत पसंद है। वे अपने घर को काफी संवार कर रखती हैं’।

जान्हवी कपूर आगे कहती हैं, ‘एक बार मैं खुशी से मिलने अमेरिका गई थी। उन दिनों मेरी आदत थी मैं अपने बालों में अंडे लगाया करती थी। मैंने खुशी के यहां भी अपने बालों में अंडे लगाए’।  ‘धड़क’ स्टार अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मेरी वजह से खुशी का बाथरूम काफी गंदा हो गया था। खुशी जब लौटी तब उसने मुझ पर काफी गुस्सा किया। सच में किसी रेस्तरां का किचन जितना गंदा हो सकता है मैंने उसके बाथरूम को उतना गंदा कर दिया था’ जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी मां श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी करने के बाद उस घर को खरीदा था। जान्हवी और खुशी का बचपन का बड़ा हिस्सा उस घर में गुजरा है।

बॉक्स ऑफिस पर रुसलान का खेल लगभग खत्म, जानिए मैदान-बड़े मियां छोटे मियां का हाल

सिनेमाघरों के लिए मई महीने की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है। अप्रैल की रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इस समय धीमी रफ्तार से बढ़ रही हैं। आयुष शर्मा की रुसलान टिकट खिड़की पर कमाल नहीं दिखा सकी है। वहीं, बड़े मियां छोटे मियां और मैदान भी बड़े सितारों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को कौन सी फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया…

आयुष शर्मा की फिल्म का टिकट खिड़की पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फिल्म में अभिनेता ने जबर्दस्त एक्शन से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। ओपनिंग डे से ही फिल्म की रफ्तार काफी सुस्त है। 60 लाख रुपये से अपनी शुरुआत करने वाली यह फिल्म पहले हफ्ते में महज चार करोड़ की कमाई कर सकी थी। ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने आठवें दिन सात लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई चार करोड़ सात लाख रुपये हो गई है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की चर्चा रिलीज से पहले काफी ज्यादा थी, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। पहले हफ्ते में सभी भाषाओं को मिलकर यह फिल्म 49.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी।

वहीं, दूसरे हफ्ते में फिल्म आठ करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस कर सकी। तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने तीन करोड़ 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 23वें दिन फिल्म ने 28 लाख रुपये बटोरे हैं। फिल्म की कुल कमाई अब 62.86 करोड़ रुपये हो गई है।

मैदान भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। अजय देवगन जैसे सुपरस्टार की मौजूदगी के बाद भी यह फिल्म अच्छा कमाई नहीं कर सकी है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 28.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में यह फिल्म नौ करोड़ 95 लाख रुपये बटोर सकी थी। वहीं, तीसरे हफ्ते में फिल्म ने सात करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 23वें दिन इस फिल्म ने 47 लाख रुपये बटोरे हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 45.84 करोड़ रुपये हो गया है।

‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी पर आया लेखक का बयान, कहा, “इसमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो..”

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पर अब आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है। अमिताभ बच्चन के किरदार की पहली झलक के बाद से तो इसमें और भी तेजी आ गई है। वहीं, दर्शक अपना दिमाग लगा रहे हैं कि आखिर इस फिल्म में क्या-क्या देखने को मिलेगा। इसी बीच, अब फिल्म के लेखक सर्वज्ञ कुमार की ओर से एक अपडेट आया है।

अलग तरह की फिल्म होगी ‘कल्कि 2898 एडी’
सर्वज्ञ कुमार ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के सह-लेखक के तौर पर काम किया हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी को लेकर कहा कि वह इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं कर सकते हैं। हालांकि, सर्वज्ञ ने कहा कि यह फिल्म एकदम अलग किस्म की होने वाली है। इसमें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसे पहले किसी ने दिखाने की कोशिश नहीं की।

27 जून को होगी रिलीज
‘कल्कि 2898 एडी’ एक पैन इंडिया फिल्म है। इसमें कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया है। इनके अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म की रिलीज की तारीख का भी एलान हो चुका है। इसे 27 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसका निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। इसके संवाद साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं।

अमिताभ और कमल हासन के किरदार में हैं लोगों की दिलचस्पी
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार को देखने के लिए दर्शक बेताब है। उन्हें जवान दिखाने के लिए डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अनोखी है, क्योंकि इसमें 6000 साल का समय दिखाया जाएगा। दर्शकों के बीच अमिताभ के साथ-साथ कमल हासन के किरदार को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है।

सुहास की फिल्म ‘प्रसन्ना वदानम’ ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, ओटीटी रिलीज पर भी आया बड़ा अपडेट

अभिनेता सुहास की फिल्म ‘प्रसन्ना वदानम’ आज रिलीज हो गई है। पोस्टर, टीजर और ट्रेलर से आगे बढ़ते हुए आज आखिरकार दर्शकों को पूरी फिल्म देखने का मौका मिलेगा। बीते दिनों फिल्म के कलाकारों ने इसका जमकर प्रचार किया। अब देखना होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी। फिल्म की रिलीज के साथ-साथ इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट भी सामने आ रहा है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म से हुई डील
सुहास के फैंस केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर भी ‘प्रसन्ना वदानम’ का मजा ले पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से डील कर ली है। तेलुगु ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा ने ‘प्रसन्ना वदानम’ के डिजिटल राइट्स खरीद लिए है। इसके लिए प्लेटफॉर्म ने अच्छी खासी रकम भी अदा की है।

ये कलाकार आएंगे नजर
‘प्रसन्ना वदानम’ में सुहास के साथ-साथ पायल राधाकृष्ण, राशि सिंह नंदू, नितिन प्रसन्ना, साई स्वेता, हर्षा चेमुडु और कुशलिनी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म का संगीत विजय बुल्गानिन ने तैयार किया है। दर्शकों को इस फिल्म में थ्रिलर देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन अर्जुन वाईके ने किया है। इसका निर्माण लिटिल थॉट्स सिनेमाज के बैनर के तहत प्रसाद रेड्डी टीआर और मणिकांता जेएस ने किया है।

प्री-रिलीज कार्यक्रम में आए थे कई बड़े निर्देशक
कुछ दिन पहले ही ‘प्रसन्ना वदानम’ के लिए प्री-रिलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कई जाने-माने दिग्गज निर्देशक नजर आए थे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्देशक सुकुमार ने प्री-रिलीज कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी। उनके अलावा बुच्ची बाबा और श्रीकांत ओडेला भी वहां पहुंचे थे। इसके कुछ ही दिन बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया था।

दो भागों में रिलीज होगी यश की ‘टॉक्सिक’? फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म

साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। कभी फिल्म की कहानी को लेकर तो कभी फिल्म में नए कलाकारों को लेकर नई जानकारियां लगातार फैंस का उत्साह बढ़ा रही हैं। वहीं इस बीच अब फिल्म को लेकर नई चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। इंटरनेट पर चर्चा थी कि गीतू मोहनदास के साथ रॉकिंग स्टार यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ दो भागों में विभाजित होगी।

कहा जा रहा है कि फिल्म टॉक्सिक गोवा में ड्रग माफिया के बारे में है। हालांकि, टीम में से किसी ने भी इस संबंध में कुछ नहीं कहा है, लेकिन शीर्षक और रिलीज की तारीख के लिए गीतू और यश ने अभी तक कोई अन्य आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बाकी कलाकारों के बारे में अटकलें अभी भी जारी हैं। ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जबकि अन्य का कहना है कि यह जल्द ही शुरू होगी। यदि वे योजनानुसार चलते हैं तो फिल्म आगामी 11 महीनों में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

अब सवाल यह है कि क्या फिल्म के दो भागों में विभाजित होने वाली खबरों में सच्चाई है या नहीं? खैर, पिछले दिनों टॉक्सिक की आधिकारिक घोषणा से पहले यश ने कहा था कि उनकी अगली फिल्म बड़ी फिल्म नहीं होगी, लेकिन कंटेंट के मामले में यह अच्छी होगी। उन्होंने कहा था कि यह पैमाने से अधिक गुणवत्तापूर्ण है, जिससे 10 अप्रैल 2025 तक की समयसीमा काफी संभव होनी चाहिए। इससे पहले फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों के शामिल होने की खबरें आईं। करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और श्रुति हासन जैसे नामों की चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि करीना फिल्म में यश की बहन का किरदार निभा रही हैं।

प्रोडक्शन हाउस द्वारा इनमें से किसी भी नाम की पुष्टि नहीं की गई है। फैंस द्वारा फिल्म की स्थिति पर अपडेट देने के लिए कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान साझा किया और लोगों से इन सभी अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया था। निर्माताओं ने बयान में कहा था, ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की कास्टिंग के बारे में कई अप्रमाणित सिद्धांत और सूचनाएं चल रही हैं। हम वास्तव में टॉक्सिक के आसपास के उत्साह की सराहना करते हैं, लेकिन इस बिंदु पर हम सभी से अटकलों से बचने का अनुरोध करेंगे।’

निर्माताओं ने आगे बताया था, ‘कास्टिंग प्रक्रिया फिल्म पूरी होने के करीब है और हम अपनी टीम से रोमांचित हैं। जैसा कि हम इस कहानी को जीवंत करने के लिए तैयार हैं, हम सभी से आधिकारिक घोषणाओं की प्रतीक्षा करने का अनुरोध करते हैं।’ वहीं बात करें फिल्म की रिलीज के बारे में तो ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी है और केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह यश की 19वीं फिल्म है।

एकदम असली है ‘हीरामंडी’ के सारे गहने, कीमत बताते हुए ऋचा चड्ढा ने कहा, “मैं पहनकर भाग जाऊं तो..”

संजय लीला भंसाली के हर एक काम में उनके सेट की तारीफ जरुर होती है। इन दिनों उनकी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ चर्चा में हैं। नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है। लोग इसके सेट की भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इसके अलावा सीरीज में अभिनेत्रियों ने जो गहने पहने हैं, उन पर खूब बातें हो रही है। अब ‘हीरामंडी’ में काम करने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी इन गहनों को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

असली है सारे गहने
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक साक्षात्कार में बताया कि इस वेब सीरीज में असली गहनों का इस्तेमाल किया गया है। कलाकारों ने जितने भी गहने पहन रखे हैं, वे सभी एकदम असली है और बहुत महंगे हैं। ऋचा ने इनकी कीमत के बारे में बताते हुए कहा कि अगर मैं यह सभी गहने पहनकर भाग जाऊं तो अपनी खुद की एक फिल्म बना सकती हूं।

ऋचा ने निभाया लज्जो का किरदार
ऋचा चड्ढा ने इस सीरीज में लज्जो का किरदार निभाया हैं। हालांकि, पहले उन्हें दूसरा किरदार दिया गया था, जिसे करने से ऋचा ने मना कर दिया था। उन्होंने अपने लिए लज्जो का किरदार चुना। इस पर उन्होंने कहा था कि वह अपने किरदार में नएपन की तलाश में रहती हैं, इसलिए उन्होंने इस किरदार को निभाने का फैसला किया। इससे पहले जो किरदार उन्हें दिया गया था, वह इससे बड़ा था और उसका स्क्रीन स्पेस भी ज्यादा था।

इन कलाकारों ने किया है अभिनय
‘हीरामंडी’ से संजय लीला भंसाली अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज के लिए कहानी भी लिखी है और संगीत भी तैयार किया है। इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। इसमें ऋचा चड्ढा के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और फरदीन खान जैसे कई कलाकारों ने अभिनय किया है।

जेजे अस्पताल में आरोपी अनुज थापन का हुआ पोस्टमॉर्टम, वीडियोग्राफी की मदद से सामने आया सच!

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है। हाल ही में मामले से जुड़े एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली है। 2 मई को दक्षिण मुंबई के जेजे अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने पोस्टमॉर्टम से जुड़ी जानकारी दी है, जिसमें ये बताया गया है कि फोरेंसिक डॉक्टरों की उपस्थिति में और दस्तावेज के उद्देश्यों से इसकी वीडियोग्राफी भी की गई है।

अधिकारी ने बताया कि शाम सवा चार बजे से करीब सवा पांच बजे तक चली प्रक्रिया के बाद शव को मुर्दाघर में रखा गया था। हालांकि, शव परीक्षण को लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, पोस्टमार्टम में देरी के लिए कानूनी और पुलिस प्रोटोकॉल के मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया गया है। पहले पहले इसे दोपहर डेढ़ बजे के लिए निर्धारित किया गया था। मगर कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।

शव की जांच शुरू करने से पहले डॉक्टरों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से एक पत्र की आवश्यकता थी। इस कारण पोस्टमॉर्टम में काफी देरी हुई और फिर सवा चार बजे से पोस्टमार्टम शुरू किया गया। इसके अलावा आरोपी अनुज थापन के रिश्तेदारों के ट्रेन से शाम को मुंबई पहुंचने की भी उम्मीद थी।

अनुज के भाई अभिषेक थापन ने पुलिस पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि अनुज की आत्महत्या से मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है। पुलिस अनुज को 6-7 दिन पहले संगरूर से ले गई थी। आज फोन आया कि उसने आत्महत्या कर ली। वह ऐसा नही था, जो आत्महत्या करे। हमें न्याय चाहिए पुलिस ने उसकी हत्या की है। वही अनुज के गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने कहा कि हमें मामला पहले से ही संदिग्ध लग रहा है।

इसी बीच सलमान खान बुधवार आधी रात को अपने बॉडीगार्ड शेरा और पुलिस की टाइट सिक्योरिटी के बीच लंदन से मुंबई वापस लौट आए हैं। सुपरस्टार को टाइट सिक्योरिटी के बीच सांताक्रूज के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वह पैपराजी को नजरअंदाज करते हुए बुलेटप्रूफ कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए थे।

‘गुड बैड अग्ली’ में तीन अलग-अलग लुक में धमाल मचाने को तैयार अजित, ऐसे होंगे अभिनेता के किरदार!

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘विदा मुयार्ची’ के निर्माण में व्यस्त हैं। बीते कुछ समय पहले अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की जानकारी साझा की थी। अभिनेता अपनी नई फिल्म के लिए निर्देशक अधिक रविचंद्रन के साथ सहयोग कर रहे हैं। वे जल्द ही अपने दूसरे प्रोजेक्ट ‘गुड बैड अग्ली’ पर काम शुरू करेंगे। अब इस फिल्म से अभिनेता के लुक पर बड़ी जानकारी सामने आई है।

निर्माताओं ने कुछ समय पहले फिल्म का पहला पोस्टर और शीर्षक जारी किया था, जिसके बाद से फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया था। प्रशंसक इस परियोजना के बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं। वहीं अब फिल्म में अभिनेता के किरदार को लेकर नई जानकारियां सामने आईं। इससे पहले खबर आई थी कि अजित अधिक रविचंद्रन की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में ट्रिपल रोल निभाएंगे।

अजित तीन किरदार निभाएंगे, इस पर चर्चा पहले से ही है, लेकिन अब वे तीनों किरदार कैसे होंगे, इसका खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजित फिल्म में तीन अलग-अलग लुक में होंगे। नमक और काली मिर्च वाले लुक के अलावा अजित कथित तौर पर काले बालों के साथ एक युवा लुक में नजर आएंगे और कुछ हिस्सों में वे पोनीटेल के साथ नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि निर्देशक अधिक रविचंद्रन ने अजित के लिए एक ठोस चरित्र-चित्रण तैयार किया है।

मुख्य महिला किरदार के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। कुछ दिन पहले अफवाह उड़ी थी कि श्रीलीला इस बड़ी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम अभिनेता के किरदारों का परिचय देता है। ‘गुड बैड अग्ली’ अभिनेता के तीन किरदार की झलक है। तीनों किरदारों में खरा उतरने के लिए अभिनेता पूरी मेहनत कर रहे हैं और तैयारी में लगे हुए हैं। यह 18 साल बाद होगा, जब अभिनेता का दर्शकों को ट्रिपल रोल देखने को मिलेगा। अजित को तीन अलग-अलग भूमिकाओं में देखने की खबर ने इस बीच आगामी फिल्म के लिए प्रत्याशा बढ़ा दी है।

वहीं, बात करें ‘गुड बैड अग्ली’ की तो यह एक को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद द्वारा तैयार किया जाएगा। सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम करेंगे और संपादन विजय वेलुकुट्टी द्वारा किया जाएगा। फिल्म का निर्माण नवीन माइथरी ने माइथ मूवी के बैनर तले किया है। फिल्म पोंगल 2025 के दौरान रिलीज होने वाली है।