Friday , November 22 2024

मनोरंजन

रजनीकांत की ‘कुली’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, आईमैक्स प्रारूप में होगी फिल्म की शूटिंग!

रजनीकांत की गिनती तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में होती है। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वे जल्द ही टीजे ग्नानवेल के निर्देशन में बन रही फिल्म वेट्टैयन में दिखाई देंगे। यह फिल्म इस अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा फैंस के मन में लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म को लेकर भी काफी ज्यादा उत्सुकता है।

आईमैक्स प्रारूप में होगी शूटिंग
हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के नाम की घोषणा की थी। रजनीकांत की इस फिल्म का नाम कुली रखा गया है। शीर्षक की झलक सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुली को 50 फीसदी से 70 फीसदी तक आईमैक्स प्रारूप में शूट किया जाएगा।

अनिरुद्ध रविचंदर का होगा संगीत
इन रिपोर्ट्स के दावे अगर सच साबित होते हैं तो इस प्रारूप में शूट होने वाली यह लोकेश कनगराज की दूसरी फिल्म होगी। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कुली का निर्माण सन पिक्चर्स की ओर से किया जा रहा है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर संगीत लोगों को सुनने को मिलेगा। इससे पहले वे जेलर में अपनी धुनों से लोगों को दीवाना बना चुके हैं।

जेलर में दिखा था रजनीकांत का जलवा
वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को बड़े पर्दे पर पिछली बार लाल सलाम में देखा गया था। फिल्म में वे विस्तृत कैमियो रोल में थे। इसका निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इस फिल्म से पहले वे जेलर में दिखे थे, जिसने टिकट खिड़की पर जबर्दस्त कमाई की थी।

‘अंदाज अपना अपना’ के लिए रवीना ने सुझाए इन दो अभिनेताओं के नाम, जानें क्या कहा अभिनेत्री ने

हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। कई फिल्में तो ऐसी भी बनी हैं, जिन्होनें बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया,लेकिन गुजरते वक्त के साथ उनकी गिनती कालजयी फिल्मों की श्रेणी में होने लगी। ऐसी ही फिल्मों में से एक है राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित सदाबहार कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’। आमिर खान, सलमान खान, परेश रावल, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। एक ताजा इंटरव्यू में अभिनेत्री रवीन टंडन ने इसके रीमेक को लेकर खुलकर बात की।

‘अंदाज अपना अपना’ के रीमेक के लिए दिखाई रुचि
रवीना 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होनें अपने करियर में कई फिल्मे की हैं। इस दौरान वे कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं। ‘अंदाज अपना अपना’ के लिए आज भी लोग उनकी तारीफ करते हैं। ये एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। कई मौके पर रवीना ने अंदाज अपना अपना के रीमेक पर काम करने की इच्छा जताई है। हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इसके रीमेक के लिए मौजूदा दौर के दो अभिनेताओं के नाम सुझाए हैं।

इस फिल्म में जल्द आएंगी नजर
रवीना ने इस फिल्म के रीमेक लिए रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना का नाम सुझाया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘अंदाज अपना अपना’ को वापस से देखना एक रोमांचक अनुभव होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना की हालिया रिलीज पटना शुक्ला लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। विवेक बुड़ाकोटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सतीश कौशिक,चंदन रॉय सान्याल,अनुष्का कौशिक आदि ने भी काम किया है। इसके अलावा वह वेलकम फ्रेंचाइजी के अगले भाग ‘वेलकम टू जंगल’ में नजर आएंगी। यह फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होगी।

‘पापा कहते हैं’ गाने के लॉन्च इवेंट में राजकुमार-अलाया का जलवा, आमिर खान-श्रीकांत ने भी बढ़ाई रौनक

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है, जिसमें राजकुमार ने श्रीकांत का किरदार निभाया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों और बॉलीवुड सितारों ने भी खूब पसंद किया। वहीं 22 अप्रैल को निर्माताओं ने ‘कयामत से कयामत’ से आमिर खान के गाने पापा कहते हैं का रीप्राइज वर्जन लॉन्च किया। इस लॉन्च इवेंट में कई सितारों ने शिरकत की और अपना स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरा।

फिल्म श्रीकांत के निर्माताओं ने आमिर खान के गाने ‘पापा कहते हैं’ के रीमेक संस्करण को लॉन्च करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की और आमिर खान को शाम की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया। इवेंट में आमिर खान, राजकुमार राव और अलाया एफ को गाने का आनंद लेते और गाते हुए देखा गया, जिसे दृष्टिबाधित कलाकारों के एक बैंड द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा था।

इस कार्यक्रम में खुद श्रीकांत बोल्ला भी शामिल हुए और गाने का लुत्फ उठाया। इस दौरान राजकुमार राव श्रीकांत के बगल में बैठे नजर आए। राजकुमार मल्टी-कलर शर्ट में हैंडसम लग रहे थे, जिसके साथ उन्होंने नीली पैंट और बेज जूते पहने थे। अभिनेता बैंड के साथ गाते हुए गाने पर थिरक रहे थे। उनके साथ अलाया एफ भी शामिल हुईं, जो अपने आइवरी रंग के डिजाइनर क्रॉप टॉप और स्कर्ट सेट में खूबसूरत लग रही थीं।

इस इवेंट में ‘श्रीकांत’ की पूरी टीम श्रीकांत बोल्ला और आमिर खान के साथ पोज देती नजर आई। आमिर खान ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में स्टाइलिश नजर आए। निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान शरद केलकर भी वहां मौजूद थे। साथ ही ‘पापा कहते हैं’ के गायक उदित नारायण भी कोर्ट सेट में पहुंचे। श्रीकांत बोल्ला भी कोर्ट सेट में दिखे।

उदित नारायण द्वारा गाया गया गाना ‘पापा कहते हैं’ फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का एक प्रतिष्ठित गीत है। गाने का नया संस्करण अब राजकुमार और अलाया की ‘श्रीकांत’ का हिस्सा है। नए संस्करण को उदित नारायण के साथ आनंद-मिलिंद और आदित्य डी ने गाया है। मूल संगीत आनंद मिलिंद का था और इसे आदित्य देव ने दोबारा बनाया है। यह गाना टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और गीत मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए हैं। ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

’12वीं फेल’ के खाते में एक और उपलब्धि, तोलोज फिल्म फेस्टिवल में जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ को मिलने वाला प्यार और पुरस्कार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म को मिली शानदार समीक्षाओं और अपार सराहना के साथ अब आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक ने एक और खिताब अपने नाम किया। फिल्म ने भारत भर की सभी भाषाओं की पंद्रह अन्य फिल्मों के बीच नामांकित होने के बाद तोलोज फिल्म फेस्टिवल के 9वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।

फिल्म ने जीता बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार
’12वीं फेल’ फिल्म को तोलोज फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की टीम ने इसकी जानकारी दी। टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तोलोज फिल्म समारोह में 12वीं फेल को भारतीय सिनेमा वर्ग में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है। इस प्यार के लिए सभी को धन्यवाद।’

योगेश ईश्वर ढाबूवाला ने लिया पुरस्कार
यह पुरस्कार फिल्म के सह-निर्माता योगेश ईश्वर ढाबूवाला ने प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ’12वीं फेल’ एक ईमानदार फिल्म है, जो सभी सही इरादों और भावनाओं के साथ बनाई गई है, क्योंकि दर्शक अपने साथ घर वापस एक सार्थक संदेश लेकर जाते हैं। फिल्म ने हाल ही में सिनेमाघरों में 25 सप्ताह पूरे कर लिए हैं और अब यह चीन में भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म ने की इतनी कमाई
विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म अनुराग पाठक की इसी नाम से लिख किताब पर आधारित है, जिसमें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकार मनोज कुमार शर्मा के अत्यंत गरीबी से निकल कर आईपीएस अधिकारी बनने की सच्ची कहानी दिखाई गई है। फिल्म मनोज शर्मा के संघर्ष और उनकी आईआरएस अधिकारी पत्नी श्रद्धा जोशी के उनके जीवन में महत्व को दिखाती हैं। पिछले साल की हिट फिल्मों में शुमार 12वीं फेल ने करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा है। वहीं, सिने जगत के दिग्गजों ने इसकी खूब तारीफ की थी। आईएमडीबी पर भी इसे 9.2 की रेटिंग मिली है।

आज शाम काजल अग्रवाल की इस फिल्म पर मिलेगा बड़ा अपडेट! पुलिसवाली बनकर करेंगी एनकाउंटर

सुपरस्टार कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी लंबे समय के बाद चर्चा में आ गई हैं। वह एक बेटे को जन्म देने के बाद काम पर लौटी हैं। काजल अग्रवाल को मैटरनिटी ब्रेक के बाद पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह ‘इंडियन 2’ के अलावा फिल्म ‘सत्यभामा’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है।

आम शाम मिलेगा बड़ा अपडेट
काजल अग्रवाल के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह ‘सत्यभामा’ से धमाकेदार वापसी करेंगी। आज शाम दर्शकों को इस फिल्म को लेकर सरप्राइज भी मिलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम चार बजकर पांच मिनट पर ‘सत्यभामा’ से जुड़ा बड़ा अपडेट मिलेगा। यह अपडेट क्या होने वाला है, इसे जानने के लिए लोग उतावले हो चले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माता इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा कर सकते हैं। काजल के फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि इस फिल्म से जुड़े लोगों ने काजल अग्रवाल को ‘जनता की रानी’ का खिताब दिया है।

सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका दिखेंगी काजल
‘सत्यभामा’ एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें काजल एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर में उन्हें एक हत्यारे का पीछा करते हुए देखा गया था। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इसका निर्देशन अखिल डेगाला ने किया है। वहीं, ऑरम आर्ट्स के बैनर तले बॉबी टिक्का और श्रीनिवास राव टक्कलपेल्ली ने फिल्म का निर्माण किया है। कहानी शशि किरण टिक्का ने लिखी हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल के अलावा प्रकाश राज, नागिनेदु, नवीन चंद्रा, रवि वर्मा, अंकित कोय्या, हर्षवर्द्धन, नेहा पठान, अनिरुद्ध पवित्रन, सत्या प्रदीप्ति, प्रज्वल यादमा और रोहित सत्यन भी अभिनय करते दिखाई देंगे।

गोलीबारी में इस्तेमाल बंदूक की तलाश में क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, सूरत पहुंची टीम

सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है। जांच के दौरान नई-नई कड़ियां खुल रही हैं। इसे लेकर नई जानकारी ये है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सूरत पहुंच गुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस उस गन की तलाश में पहुंची है, जिसे आरोपी ने अभिनेता के घर के बाहर हुई गोलीबारी के दौरान इस्तेमाल किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने बंदूक को तापी नदी में फेंक दिया था।

सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर कई राउंड फायरिंग करके मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर दोनों आरोपी विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया था। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।

मुंबई पुलिस आगे की जानकारी जुटाने और गोलीबारी में इस्तेमाल बंदूक की तलाश में सूरत पहुंची है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम आज सूरत पहुंची है। मालूम हो कि इससे पहले गोलीबारी में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल के मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। मोटरसाइकिल नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक शख्स के नाम रजिस्टर थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने शख्स से पूछताछ की थी।

गोलीबारी की घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई फिल्मी हस्तियों ने अभिनेता के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। इस घटना के बाद सलमान खान हाल ही में दुबई में एक इवेंट में भी शामिल हुए। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ है। इस फिल्म के टाइटल के एलान सलमान खान ने इस ईद पर किया। अगले साल ईद के अवसर पर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगदास कर रहे हैं।

सनी ने उड़ाया विक्की के गाने का मजाक, कहा- गाना शुरू कर देगा तो दिक्कत हो जाएगी

हाल ही में, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में अभिनेता विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल को देखा गया। इस एपिसोड में दोनों भाई कपिल शर्मा और बाकी कलाकारों के साथ मस्ती करते नजर आए। इस एपिसोड का दर्शक भी जमकर मजा ले रहे हैं। मौज-मस्ती के अलावा विक्की और सनी ने एक-दूसरे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी साझा की।

छोटे भाई ने लिए बड़े भाई के मजे
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के शनिवार को जारी हुए एपिसोड में विक्की और सनी को एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया। सनी ने विक्की का मजाक बनाते हुए कहा कि मुझे लगता है कि विक्की बहुत अच्छा गाना गाता है। मेरा मतलब है कि अगर वह गाना शुरू कर देगा तो दिक्कत हो जाएगी। उसे नहीं पता कि गाना कैसे गाना है, फिर भी वह बड़े जुनून के साथ गाता है। सनी की इस बात को सुनकर दर्शकों की हंसी छूट गई। इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि यह तारीफ थी या बेइज्जती।

विक्की ने भी उड़ाया भाई का मजाक
विक्की कौशल भी अपने भाई की टांग खिंचने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि सनी में खूब टैलेंट है, लेकिन उसकी प्रतिभा लोगों के सामने आ गई तो फिर समस्या खड़ी हो जाएगी। इस तरह दोनों भाईयों की गपशप सुनकर लोगों का बढ़िया मनोरंजन हुआ। दोनों ने अपने बचपन से जुड़े कई किस्से भी सुनाए, जो काफी मजेदार थे। दोनों भाईयों के काम को लोग पसंद करते हैं। सनी धीरे-धीरे अभिनय की दुनिया में अपने पांव जमा रहे हैं। वहीं, विक्की खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर चुके हैं। मालूम हो कि विक्की कौशल की झोली में ‘छावा’, ‘बैड न्यूज’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में शामिल है।

‘जय हो पूरी तरह से एआर रहमान की रचना थी’, सुखविंदर ने राम गोपाल वर्मा के दावों का किया खंडन

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक घटना साझा की जहां एआर रहमान ने फिल्म ‘युवराज’ के निर्माण के दौरान सुभाष घई की हताशा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि ‘जय हो’ गाने का निर्माण ए आर रहमान ने नहीं बल्कि सुखविंदर सिंह ने किया है। हालांकि, अब खुद सुखविंदर सिंह ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि गायक ने क्या कहा है।

एक साक्षात्कार में, राम गोपाल वर्मा ने सुझाव दिया कि गाने के संगीत के पीछे सुखविंदर थे, एआर रहमान नहीं। हालांकि, सुखविंदर ने खुद इन दावों का खंडन किया है और कहा है कि प्रतिष्ठित चार्टबस्टर पूरी तरह से अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रहमान की रचना थी।

सुखविंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि यह एआर रहमान थे, जिन्होंने गीत की रचना की थी, और उन्होंने इसमें केवल अपनी आवाज दी थी। उन्होंने कहा, “मैंने इसे केवल गाया है। राम गोपाल वर्मा जी कोई छोटी हस्ती तो नहीं है, शायद उन्हें कुछ गलत पता चला होगा।” सुखविंदर सिंह ने बताया कि कैसे गुलजार ने गाना लिखा, जो रहमान को पसंद आया और फिर इसे मुंबई के जुहू में सुखविंदर के स्टूडियो में तैयार किया। रहमान ने इसे सुभाष घई के लिए भी गाया था , लेकिन उस समय सुखविंदर की आवाज रिकॉर्ड नहीं की गई थी।

सुखविंदर सिंह ने उस पल को याद किया जब घई और रहमान चले गए, जिससे सुखविंदर निराश हो गए। इसके बाद गायक ने गुलजार से 10-15 मिनट रुकने की अपील की। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों है, तो उन्होंने जवाब दिया कि गीत इतनी खूबसूरती से तैयार किए गए थे कि वह उन्हें खुद गाने का प्रयास करना चाहते थे।

गायक ने आगे कहा, “नाचते कूदते मैंने गा दिया। यह वही जय हो था जिसे आप आज सुनते हैं। मैंने इसे रहमान साहब को भेजा, जिन्होंने इसे स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल को सुनाया। रहमान उन्होंने अपना वादा निभाया और युवराज के लिए सुभाष जी को एक और गाना दिया।”

बरसाती का 400 रुपये किराया, 200 का पेट्रोल, 200 में खाना, बाकी 200 में हम ऐश करते थे

अबकी बार की चुनावी चर्चा से अभिनेता शेखर सुमन कोसों दूर हैं। सियासत से उन्हें कोई गिला भी नहीं है और न ही इससे इनकार है। बस, वह इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की रिलीज की तैयारियां कर रहे हैं और अपने बेटे अध्ययन के साथ इस सीरीज में किए गए किरदारों को खूब याद कर रहे हैं। मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी पश्चिम की एक गगनचुंबी इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले शेखर सुमन की शख्सीयत के लोग आज भी कायल हैं। जमीन से जुड़े, बातों में बेफिक्री और दिल मिल जाए तो ठट्ठा लगाकर हंसना उनको खूब भाता है। इस एक घंटे लंबी बातचीत में शेखर सुमन ने याद किया है, अपना वो सफर जिसे उन्होंने पहली बार खुलकर बयां किया है, ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल के सामने।

आपकी पहली फिल्म ‘उत्सव’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक एक विशेष कालखंड की कहानियों का एक चक्र सा पूरा होता दिख रहा है..
जी हां, 26 सितंबर 1985 को रिलीज फिल्म ‘उत्सव’ से गिनें तो अगले साल इसके 40 साल पूरे हो जाएंगे। ‘हीरामंडी’ में भी वैसा ही माहौल है। वैसा ही पीरियड सिनेमा, उतने ही भव्य सेट, उतने ही महान फिल्मकार। ‘उत्सव’ में शशि कपूर, गिरीश कर्नाड, रेखा के साथ काम करना, भी एक कमाल का दौर था। एक कमाल ये भी था कि बंबई (अब मुंबई) आए हुए अभी मुझे दो हफ्ते भी नहीं हुए थे और मुझे ये फिल्म मिल गई थी। इसे ही किस्मत कहते हैं। ये सारा नसीब में होता है।

मैं ‘उत्सव’ और ‘हीरामंडी’ दोनों में अभिनय का मौका मिलने को लेकर आपकी प्रतिक्रियाएं जाना चाहूंगा। पहले ‘हीरामंडी’ की बात करते हैं..
भंसाली साब के साथ एक मौका मिला था मुझे फिल्म ‘देवदास’ में काम करने का जो मैं नहीं कर पाया, वह चुन्नीलाल का रोल था। उनके लिए दिल में बहुत एहतराम है। हमेशा से उनके लिए बहुत सारा प्यार और अकीदत रही है। मुझे यूं लगता है कि जो बड़े फिल्ममेकर रहे हैं जैसे गुरुदत्त, कमाल अमरोही, के आसिफ साब, राज कपूर, बिमल रॉय आदि, इन सबकी मानवीय भावों पर बहुत जबरदस्त पकड़ रही है। खासतौर से गुरुदत्त और राज कपूर जैसे फिल्मकार जब साहिर और शैलेंद्र जैसे गीतकारों के साथ मिलकर कुछ रचते थे तो उसका असर विलक्षणकारी होता था। किरदारों की नब्ज पकड़ लेना और इन किरदारों के भीतर जहनी और रूहानी तौर पर चले जाना ही एक फिल्मकार की जीत है।

संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म आपने कौन सी देखी कि क्या प्रतिक्रिया थी फिल्म के निर्देशन को लेकर आपकी?
मैंने उनकी पहली फिल्म ‘खामोशी’ जब देखी तो मुझे लगा कि इस निर्देशक में कोई बात है। उनके अब के सिनेमा के मुकाबले उसमें कोई भव्यता नहीं थी। लेकिन, मानवीय भावनाओं पर उनकी वो पकड़ कमाल थी। किरदार नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास के किरदार, और उनका मनीषा कोइराला के किरदार के बीच जो समीकरण बना है, वह बहुत खूबसूरत है। ‘हम दिल दे चुके सनम’ तक आते आते वह थोड़ा कमर्शियल हुए लेकिन इसके बावजूद, जो सारे रिश्ते उन्होंने इस फिल्म में बनाए, अजय देवगन, सलमान और ऐश्वर्या के किरदारों के बीच या कि ऐश्वर्या के किरदार और उनके पिता के बीच, वह एक बहुत ही जज्बाती इंसान ही ऐसा कर सकता है।

फिल्मों में कब वापसी करेंगे इमरान खान? अभिनेता ने खुद दिया जवाब, करियर के बारे में कह दी बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उनके चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए तरस गए हैं। इमरान की वापसी को लेकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर भी चर्चा करते रहते हैं। हाल ही में, खुद इमरान खान ने इस सवाल का जवाब दे दिया है कि वे फिल्मों में कब वापसी करेंगे।

करियर से जुड़े सवालों के दिए जवाब
इमरान खान ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में अपने करियर से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। इनमें किसी नई फिल्म की स्क्रिप्ट मिलने और फिल्मों में वापसी करने का सवाल सबसे बड़ा था। इमरान ने अपना जवाब देते हुए कहा कि वे अभी भी फिल्मों में लौटने पर विचार कर रहे हैं। कुछेक चीजें मिली है, जो उन्हें पसंद आई है, लेकिन कोई ऐसा काम फिलहाल नहीं मिला है, जो बनने के लिए तैयार हो।

मेरी पहचान केवल बॉलीवुड अभिनेता होने से नहीं
इमरान खान ने फिल्मों से दूर होने का फैसला करने के सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिंदगी करियर से कहीं ज्यादा है। मेरी पहचान केवल बॉलीवुड अभिनेता होने से ही नहीं है। वे सफलता को ज्यादा काम मिलने या कमाई करने से नहीं मापते हैं। उनका मानना है कि अहम बात यह है कि आखिर एक आदमी जीवन से क्या चाहता है। उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि अगर वे वाकई में ज्यादा काम या कमाई करना चाहते हैं, तो वे फिल्मों में लौटने का रास्ता ढूंढ सकते थे। अभिनय के अलावा वे निर्देशन या स्वतंत्र फिल्में भी बना सकते थे।

इन प्रमुख फिल्मों में कर चुके हैं काम
इमरान खान ने 12 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म ‘जाने तू…या जाने ना’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इमरान खान ने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘लक’, ‘एक मैं और एक तू’ और ‘ब्रेक के बाद’ में भी काम किया है।