Friday , November 22 2024

मनोरंजन

जब पांच सितारा होटल के बाहर खाने के लिए गिड़गिड़ाईं विद्या, किस्सा जानकर रह जाएंगे हैरान

विद्या बालन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में वे अपनी अदाकारी से लोगों के दिल जीत चुकी हैं। उनकी फिल्म दो और दो प्यार जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। फिल्म में इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले आज हम आपको विद्या से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।

फिल्मों में जबर्दस्त एक्टिंग करने वाली विद्या रियल लाइफ में भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिस्किट के अतिरिक्त पैकेट पाने की शर्त की वजह से वे एक बार पांच सितारा होटल के बाहर भिखारी बनने का नाटक कर गिड़गिड़ा चुकी हैं। इस बात का खुलासा विद्या ने खुद एक साक्षात्कार के दौरान किया था।

उन्होंने बताया था कि हमारा एक आईएमजी ग्रुप हुआ करता था जो हर साल संगीत कार्यक्रम आयोजित करता रहता थे। यह तीन दिनों का उत्सव हुआ करता था। मैं उसमें वॉलिंटियर के रूप में काम किया करती थी। हम प्रोग्राम को आयोजित करने में मदद करते थे और इसके खत्म होने के बाद नरिमन प्वाइंट पर टहलने के लिए जाया करते थे। इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि एक बार उन्हें एक चुनौती देते हुए कहा गया कि एक पांच सितारा होटल के कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटाकर उन्हें खाने के लिए कुछ मांगना है। अभिनेत्री ने आगे बताया कि वे अभिनेत्री थीं तो उन्होंने तुरंत अभिनय शुरू कर दिया।

विद्या ने बताया कि मैंने बहुत बार दरवाजा खटखटाया और कहती रही कि मैंने कल से कुछ नहीं खाया है। हालांकि, इसके बाद भी वे लोग दूसरी ओर देखने लगे। अभिनेत्री ने बताया कि इसके बाद उनका दोस्त शर्मिंदा हो गया और उन्हें वापस बुला लिया। उन्होंने बताया कि वे ऐसा करके यह शर्त जीत गई थीं। ऐसा उन्होंने एक बिस्किट का पैकट जीतने के लिए किया था।

नाम बदलकर बदली इन बॉलीवुड सितारों की किस्मत, जानें क्या हैं इन सितारों के असली नाम

बॉलीवुड के कई एक्टर पर न्यूमरोलॉजी का गहरा प्रभाव है। इसलिए उन्होंने फिल्म सफर की शुरुआत करने से पहले अपना असली नाम बदल लिया। अब पूरी दुनिया उन्हें उनके दूसरे नाम से जानती है, जिस नाम से आज वह पहचाने जाते हैं। इन सभी सितारों ने न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपने नाम बदले और देखते ही देखते इन सितारों की किस्मत ही चमक गई। वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिए है। आइए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में।

राजकुमार राव
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को कौन नहीं जनता। आज राजकुमार ने फैंस के बीच अपनी पहचान इस कदर बना ली है कि उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती है और वह हर जगह छा जाते हैं। राजकुमार राव ने भी फिल्मों में आने के बाद अपना नाम तो नहीं बल्कि उन्होंने अपना सरनेम जरूर बदल लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ज्योतिष के मुताबित अपने सरनेम से यादव हटाकर राव रख लिया था। अब उनका नाम राजकुमार यादव की जगह राजकुमार राव है।

अजय देवगन
सिंघम अभिनेता अजय देवगन की बात करें तो अजय न्यूमरोलॉजी में काफी विश्वास करते हैं। वह कुछ ज्यादा ही धार्मिक है, यह बात उनके शरीर पर बने महादेव के टैटू से साफ जाहिर होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ने न्यूमरोलॉजी के आधार पर अपने नाम में बदलाव किया है। इस नाम से पहले उनका नाम विशाल वीरू देवगन था। मीडिया पंडितों के कहने पर अजय ने अपने असली नाम विशाल वीरू देवगन को बदलकर अजय देवगन कर लिया। उनके नाम के बदलाव से जो असर उनके फिल्मी करियर पर हुआ है वह साफ दिखाई देता है। नाम बदलने के बाद अजय ने इंडस्ट्री को एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी।

जॉन अब्राहम
सितारों के बदले नाम की लिस्ट में बॉलीवुड के हंक अभिनेता जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल है। 1972 में जन्मे जॉन अब्राहम का मूल नाम फरहान अब्राहम है। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने से पहले जॉन ने अपना नाम बदल लिया। फरहान अब्रहाम से बदलकर जॉन अब्राहम रख लिया।

धर्मेंद्र
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बचपन का नाम धरम सिंह देओल था। एक्टर ने बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही अपने नाम धर्मेंद्र के आगे या पीछे कोई भी सरनेम नहीं लगाया। वह सिर्फ धर्मेंद्र के नाम से ही पहचाने जाते हैं। वैसे लोग उन्हें प्यार से धर्म भी कहते हैं।

दिलीप कुमार
बॉलीवुड में कई दशकों तक राज करने वाले स्टार कलाकार दिलीप कुमार भी न्यूमरोलॉजी पर खूब भरोसा करते थे। उनका असली नाम यूसुफ खान था। लेकिन मीडिया पंडितों के कहने पर दिलीप ने अपना नाम यूसुफ खान से बदलकर दिलीप कुमार कर लिया। आज सब उन्हें दिलीप कुमार के नाम से ही जानते हैं। नाम में बदलाव के बाद दिलीप कुमार ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में कीं।

प्रतीक गांधी ने साझा किया विद्या बालन के साथ काम करने का अनुभव, तारीफ में कही ये बात

विद्या बालन और प्रतीक गांधी अभिनीत फिल्म ‘दो और दो प्यार’ रिलीज को तैयार है। यह फिल्म कल गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रतीक विद्या बालन के पति की भूमिका में नजर आएंगे। प्रतीक गांधी ने इस फिल्म में विद्या के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने इस दौरान अभिनेत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सेट पर चीजों को काफी आसान बना दिया।

अभिनेता प्रतीक गांधी का कहना है कि सेट पर विद्या बालन से मिलने के बाद बेहद खुशी हुई। प्रतीक गांधी गुजराती सिनेमा का बड़ा नाम हैं। वह गुजराती थिएटर से भी जुड़े हुए हैं। हंसल मेहता की सीरीज ‘स्कैम 1992’ में भी वह नजर आ चुके हैं। प्रतीक गांधी फिल्म में ऐसे पति की भूमिका में है, जिसका अपनी पत्नी के साथ रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। हाल ही में उन्होंने विद्या बालन के सौम्य व्यवहार की तारीफ की।

प्रतीक गांधी ने कहा, ‘जब मेरे पास फिल्म का प्रस्ताव आया, तो मुझे विद्या बालन से मिलने के लिए बुलाया गया, क्योंकि मेकर्स हमें साथ देखना चाहते थे। इसके बाद हमने कुछ देर स्क्रिप्ट पढ़ी। मैं उस दौरान विद्या बालन से मिलने के बाद अभिभूत था’। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में प्रतीक गांधी ने कहा, ‘मुझे वास्तव में सामान्य व्यवहार करना था और सोचना था कि मैं बस एक सहकर्मी से मिल रहा हूं। मुझे वैसा ही व्यवहार करना था’।

प्रतीक गांधी ने आगे कहा, ‘फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के फोटो शूट के दौरान विद्या बालन ने चीजों को काफी आसान बना दिया। चीजें काफी सहज तरीके से हुईं’। अभिनेता ने आगे कहा, ‘विद्या बालन बिना किसी प्रयास के किरदारों को बहुत आसानी से निभा लेती हैं। उन्होंने जितने विविध किस्म के किरदार अदा किए हैं, मुझे वह बहुत पसंद हैं। वह बहुत आत्मविश्वास के साथ पर्दे पर आती हैं और हर किरदार में सहज रहती हैं’।

फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में विद्या बालन और प्रतीक गांधी के अलावा इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति भी नजर आएंगे। प्रतीक गांधी हालिया रिलीज फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में भी नजर आए। प्रतीक गांधी ने हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर कहा, ‘मुझे ‘स्कैम’ के बाद ज्यादा मौके मिले हैं। इसने मुझे राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर शानदार काम करने का अवसर दिया है। मुझे अलग-अलग किस्म की स्क्रिप्ट मिल रही हैं, इसे लेकर मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं’।

‘500 वर्षों के बाद यह शुभ घड़ी आई है’, रामनवमी के अवसर पर भावुक हुए सितारे

आज देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस तिथि को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर देशभर में उल्लास है। श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के बाद यह प्रथम राम नवमी है। इसकी खुशी देखते बन रही है। इस अवसर पर बॉलीवुड सितारे भी बेहद खुश हैं। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया है।

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है, ‘आप सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु श्रीराम आप पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें! जय श्री राम’! अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए वह लंबे वक्त बाद निर्देशन की दुनिया में लौट रहे हैं।

अभिनेत्री कंगना रणौत इस अवसर पर अत्यंत भावुक हो उठी हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जो अयोध्या राम मंदिर में रामलला मूर्ति स्थापना के वक्त की है। इसके साथ कंगना ने लिखा है, ‘500 वर्षों के बाद यह शुभ घड़ी आई है, जब पहली बार रामलला अपने भव्य मंदिर में रामनवमी मना रहे हैं’। कंगना फिल्मों के बाद अब राजनीति में सक्रिय हैं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट चुनाव लड़ रही हैं।

जैकी श्रॉफ ने भी अपने प्रशंसकों रामनवमी की बधाई दी है। उन्होंने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान की एक वीडियो साझा की है। अभिनेता ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘सियावर रामचंद्र की जय! राम नवमी की सभी को शुभकामनाएं’। अभिनेता अजय देवगन ने भी रामनवमी के पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं।

भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ताजा खबर 2’ की शूटिंग हुई पूरी, हॉटस्टार पर जल्द होगी रिलीज

मशहूर यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ताजा खबर सीजन 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने पर अभिनेता ने सभी का आभार जताया है। बता दें कि भुवन बम की वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। इस सीरीज को फैंस और दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था। अब अभिनेता इसकी दूसरी श्रृंखला लेकर प्रस्तुत हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसका दूसरा सीजन जल्द ही हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।

घर वापसी जैसी थी ‘ताजा खबर 2’ की शूटिंग

कंटेंट निर्माता और अभिनेता भुवन बाम ने शूटिंग पूरी होने पर कहा, ‘ताजा खबर सीजन 2’ की शूटिंग घर वापसी जैसी थी। सेट पर हर दिन बहुत ही शानदार रहा। हमारी टीम एक परिवार की तरह है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा की हम शूटिंग के आखिरी दिन पर पहुंच गए हैं। श्रिया, प्रथमेश, देवेन जी और सभी सीजन 2 की शूटिंग के लिए उत्साहित थे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे याद है जब मैंने सीजन 1 लॉन्च किया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना प्यार मिलेगा, खासकर मेरे किरदार ‘वसंत’ को। अब सीजन 2 आने के लिए तैयार है। मैं इसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दूसरे सीजन का आनंद लेंगे।

नए अंदाज में दिखेगी ‘मधु’

सीरीज की अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने कहा कि ताजा खबर सीजन 2 की शूटिंग बहुत मजेदार रही। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हम शूटिंग के आखिरी दिन पर पहुंच गए हैं। यह शानदार सफर रहा। मैं मधु का किरदार निभाने और सेट के अनुभव को याद करूंगी। मैं इंतजार में हूं कि नए सीजन पर दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देंगे।

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि इस सीजन में ‘मधु’ का नया अवतार देखने को मिलेगा। बता दें कि यह सीरीज ‘बीबी के वाइन्स प्रोडक्शंस’ के बैनर तले रोहित राज और भुवन बाम द्वारा निर्मित है। इसका निर्देशन हिमांक गौड़ ने किया है। सीरीज में भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

थिएटर मे रिलीज होती तो हाउसफुल रहती इन सितारों की वेडिंग फिल्म! टिकट खिड़की पर होता विकट नजारा!

इन दिनों पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लोग इस फिल्म पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अभी तक कई बॉलीवुड सितारों की वेडिंग फिल्म रिलीज हो चुकी है। इनमें से कुछ ऐसी है, जिन्हें लोगों ने बड़े चाव से देखा था। इनमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की वेडिंग फिल्में शामिल है। इन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी, सितारों की सबसे ज्यादा चर्चित शादियों में से एक है। इनकी वेडिंग फिल्म का लोगों का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने तो कमेंट बॉक्स को अपनी प्रतिक्रियाओं से भर दिया था। अनुष्का और विराट बला के खूबसूरत लग रहे थे। उनके कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज सुर्खियों में रही थी।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी बेहद खास थी। यह शादी दो रिवाजों- सिंधी और कोंकणी से हुई थी। दोनों की वेडिंग फिल्म सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गई थी। उनकी शादी की ड्रेस पर लोग फिदा हो गए थे। दीपिका के गहनों ने भी लोगों का ध्यान खींचा था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी। फैंस ने इन दोनों की वेडिंग फिल्म को बहुत पसंद किया था। वहीं, शादी की तस्वीरों ने तो लाइक्स का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की तस्वीरों पर आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीरों से ज्यादा लाइक्स मिले थे।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की वेडिंग फिल्म पर भी लोगों ने दिल खोलकर प्यार बरसाया था। इसमें लोगों को कई प्यारे लम्हे देखने को मिले थे, जिन्होंने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी थी। मालूम हो कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में शादी रचाई थी।

शादीशुदा हैं सुखविंदर सिंह! बोले-बगैर उत्सव के भी विवाह होते हैं, गायक के बयान से मची हलचल

बॉलीवुड हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले अनुभवी गायक और संगीतकार सुखविंदर सिंह आज भी अपनी गायकी से लोगों की खूब तारीफें बटोरते हैं। हालांकि, गायक अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई गाना नहीं बल्कि निजी जिंदगी है। सुखविंदर सिंह ने हाल ही में, खुलासा किया है कि वह अकेले नहीं हैं और उनकी जिंदगी में कोई खास है। आइए जानते हैं कि गायक ने और क्या कहा है।

हिंदी सिनेमा में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर सुखविंदर सिंह ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को काफी निजी रखा है। फैंस को भी अभी तक यही लगता था कि सुखविंदर सिंह अविवाहित हैं, लेकिन गायक के इस बयान ने प्रशंसकों के बीच भी काफी हलचल मचा दी है। दरअसल, सुखविंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना है कि लोग बिना बड़े जश्न के भी शादी कर लेते हैं।

गायक ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, “जरूरी नहीं है कि जिनके बड़े जश्न नहीं होते हैं, वे शादी नहीं करते! करते हैं ना? ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो शादी कर लेते हैं, लेकिन किसी को पता नहीं चलता क्योंकि वे नहीं चाहते कि इसकी खबर बने। कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो संवेदनशील होते हैं, ऐसा रिश्ता नहीं है कि आपने गुनाह किया है, जो इसे छुपाकर रखा जाए।”

गायक ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने रिश्ते के बारे में हमेशा चुप क्यों रहते हैं। उन्होंने कहा, “गोपनीयता है मेरी बस। छुपाने वाला इसमें कुछ नहीं है। अगर किसी कलाकार को कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जो उनकी सोच को स्वतंत्र रखता है, तो ऐसा रिश्ता हमेशा के लिए रहता है। कलाकार बहुत अजीब लोग होते हैं।” सुखविंदर सिंह ने आगे कहा, “मुझे रिश्तों को लाइमलाइट में डालने का शौक नहीं है। अगर कोई चाहता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह दोनों स्थितियों में अपराध नहीं है।”

सस्पेंस सीक्वल के नाम पर जी5 का धोखा, ब्रांड मनोज बाजपेयी पर खरी नहीं उतरी ‘साइलेंस 2’

कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन के समय जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘साइलेंस – कैन यू हियर इट?’ ठीक ठाक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म रही। फिल्म में ऐसा भी कुछ कमाल नहीं दिखा कि इसकी सीक्वल बनाई जाए या कि इसके कलाकारों को लेकर इसकी फ्रेंचाइजी विकसित करने की कोशिश की जाए। मनोज बाजपेयी का दावा है कि ‘साइलेंस 2’ दर्शकों की भारी मांग पर जी5 को बनानी पड़ी। हो सकता है ऐसा ही हो, लेकिन अगर ऐसा है तो ये मांग करने वाले दर्शकों को भारी निराशा भी ये फिल्म देखकर हो सकती है। हुआ तो ये फिल्म ‘साइलेंस’ में भी था लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही है और ये दिक्कत है, फिल्म में बहुत ज्यादा संवाद होने की। कलाकार सारे अपराध की तफ्तीश करके नहीं दिखा रहे, वे एक दूसरे को बताने के बहाने दर्शकों को तफ्तीश समझा रहे हैं। कुछ कुछ वेद प्रकाश पाठक और ओम प्रकाश शर्मा के उपन्यासों की तरह। मसाले भी सारे फिल्म में कुछ इन लेखकों के जासूसी उपन्यासों की तरह ही हैं।

एसीपी अविनाश पार्ट 2
कहानी एसीपी अविनाश वर्मा की है। पुलिस विभाग में एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) है। उसको तीन पुलिस इंस्पेक्टर और एक हवलदार मिला हुआ है 24 घंटे चलने वाली स्पेशल यूनिट के लिए। काम वह अपने तरीके से करता है। फोरेंसिक विभाग में काम करने वाले न्यू मिलेनियल्स से प्रभावित भी होता है। फोन पर अपनी बेटी से लंबी लंबी बातें करता है। शेरो शायरी का शौकीन है। राह चलते बेटियों को बचाने भी आता है।

और, अगर कत्ल किसी बेटी का हुआ है तो कुछ ज्यादा ही ‘इमोशनल’ हो जाता है। कहानी एक बार में हुई हत्याओं से शुरू होती है। सेटअप शुरू से कहानी का ऐसा है कि निर्देशक दिखाएगा आपको कुछ और, कहानी को ले जाएगा कहीं और। अबान का ये फॉर्मूला उनकी पिछली फिल्म ‘साइलेंस’ में भी दिखा था। इस बार अपराध की तफ्तीश एक सियासी कत्ल से शुरू होती है। हीरो चूंकि एसीपी है तो उसे इस घटना का दूसरा एंगल नजर आता है। टेबल पर बिखरे खून के शरीर से निकलते वक्त बने कोण और जमीन पर गिरी लाश से वह मामले का असली एंगल टीम को समझाता है। राजस्थान पुलिस की एक इंस्पेक्टर को भी एक लाश मिलती है। वह एसीपी की मदद मांगती है। और, फिर तार जुड़ते जाते हैं।

सस्पेंस थ्रिलर का घरेलू सस्पेंस
फिल्म ‘साइलेंस 2’ का पूरा ताना बाना तो किरन देवहंस ने अच्छे से बुना है लेकिन कहानी लीक न हो जाए इस डर से सारा काम उन्होंने घर में ही करने की कोशिश की है। नामी सिनेमैटोग्राफर किरन देवहंस उनके पति हैं। वही इस फिल्म के निर्माता है। साथ में तानिया देवहंस क्रिएटिव हेड हैं। देव देवहंस स्क्रिप्ट सुपरवाइजर हैं। सस्पेंस थ्रिलर में एक अंतर्धारा बचपन में उपेक्षित बच्चों के नजरिये से भी रची गई है। हॉस्टल में भेज दिए गए बच्चों का शारीरिक उत्पीड़न और घर में ही दुत्कार दिए गए बच्चों का मानसिक उद्वेलन, फिल्म ‘साइलेंस 2’ का अच्छा आधार है, लेकिन इसका विस्तार करने से फिल्म की लेखन-निर्देशन टीम पूरी तरह चूक गई है।

फिल्म का एक और बिंदु है फिल्मों में काम दिलाने के बहाने ‘कुआंरी’ किशोरियों के सौदागरों की। ये एंगल भी इस सस्पेंस थ्रिलर का तंबू तान सकता था लेकिन कहानी यहां भी रफ्तार में नहीं आ पाती। फिल्म की निर्देशक अबान ने कोशिश अच्छी की है लेकिन एक चुस्त पटकथा के अभाव में ये फिल्म बस एक औसत सस्पेंस थ्रिलर से आगे नहीं जा पाती।

सलमान खान के घर पर फायरिंग से लेकर दोनों आरोपी की गिरफ्तार तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, रविवार सुबह पांच बजे दो हमलावरों ने अभिनेता के मुंबई स्थित आवास के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामला मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। आज इस मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। गोली चलाने वाले दोनों आरोपी गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलने के बाद से लेकर अब तक इस मामले क्या-क्या हुआ है, आइए जानते हैं…

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार, 14 अप्रैल को तड़के पांच बजे गोलीबारी हुई। मुंबई पुलिस के अनुसार, दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मोटरसाइकिल सवार लोगों ने अभिनेता के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की। मामले की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सलमान के घर के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें दोनों आरोपियों को चेहरे सामने आया।

सीसीटीवी फुटेज क्लीयर नहीं थी, इसके चलते पुलिस के लिए संदिग्धों के चेहरे और बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर पहचानना थोड़ा मुश्किल था। वहीं, दोनों हमलावरों ने हेलमेट भी पहन रखा था। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामले में उन लोगों के बयान दर्ज किए, जिन्होंने गोलियों की आवाज सुनी थी। मामला जांच क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने से पहले बांद्रा पुलिस के अधिकारी ने बताया, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत ‘अज्ञात व्यक्ति’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसके बाद पुलिस ने सलमान के घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बाइक बरामद किया। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से मिली जानकारी से पुलिस इसके मालिक के पास पहुंची, तो पता चला कि उसने कुछ दिन पहले ही बाइक बेच दी थी। वहीं, पुलिस को कुछ जगहों की सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावरों के चेहरे साफ दिखाई दिए। इसके बाद दोनों चेहरों को पहचानने की कोशिश की गई, तो इसका कनेक्शम गुरुग्राम से निकला। एक आरोपी की पहचान गुरुग्राम के एक गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू के तौर पर हुई, जो कि रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता है। रोहित, लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है।

परिणीति चोपड़ा की फिल्म पर श्रीकांत अभिनेता ने लुटाया प्यार, बोले- रूह में उतर गए आप

अमर सिंह चमकीला पर बनी बायोपिक फिल्म ‘चमकीला’ रिलीज होने के बाद लगातार लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर लगातार लोगों के रिव्यूज आ रहे हैं, जिनमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी शामिल हैं। दिवंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम किरदार में नजर आए। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है, जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत कौर के किरदार में नजर आईं। दोनों ने फिल्म में अभिनय के साथ गाने भी गाए हैं। प्रियंका चोपड़ा के बाद अब राजकुमार राव ने फिल्म ‘चमकीला’ की तारीफ करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है।

फिल्म चमकीला
निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म पंजाब के कंट्रोवर्शियल सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। इस फिल्म में लोगों को दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा का अभिनय काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। परिणीति ने अमरजोत कौर के किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया है। उनके इस अभिनय की तारीफ हर जगह हो रही है। श्रीकांत अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म ‘चमकीला’ की जमकर तारीफ की है।

राजकुमार राव ने की फिल्म की तारीफ
इन दिनों राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। श्रीकांत अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म ‘चमकीला’ की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की है। राजकुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, ”चमकीला सच में एक बेहतरीन फिल्म है। जरूर देखिए।” इसके बाद राजकुमार ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ में लिखा, ”दिलजीत पाजी सिर्फ चमकीला दिखा, दिलजीत कहीं नहीं था आपकी परफॉर्मेंस में। रूह में उतर गए आप। बहुत प्रेरणादायक।” इसके बाद श्रीकांत अभिनेता ने फिल्म में परिणीति चोपड़ा की तारीफ में भी दो शब्द लिखे, ”परिणीति चोपड़ा आपने बहुत ही ऊंचे दर्जे का अभिनय किया है।” इसके बाद राजकुमार ने फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली की तारीफों के पुल बांध दिए। अभिनेता ने लिखा, ”सर आप जैसा कोई और नहीं है। आपका बहुत धन्यवाद चमकीला बनाने के लिए।” इसके आगे अभिनेता ने ए आर रहमान की तारीफ करते हुए लिखा, ”ए आर रहमान आप तो लीजेंड हो।”