Friday , November 22 2024

मनोरंजन

गैलेक्सी अपार्टमेंट क्यों नहीं छोड़ पाते हैं सलमान? एक बेडरूम के घर से अभिनेता को है इसलिए लगाव

अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार को फायरिंग हुई। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में तीन राउंड फायरिंग करके हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस बीच सामने आए एक वीडियो में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सदस्यों ने अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गुरुग्राम के कालू नाम का आरोपी इस मामले में शामिल है।

सलमान खान को जिस तरह जान से मारने की धमकियां मिली हैं और अब उनके घर के बाहर फायरिंग हुई है, उससे प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। अभिनेता की सुरक्षा को लेकर फैंस परेशान हैं। लगातार मिल रहीं धमकियों के बावजूद सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट को नहीं छोड़ पाते हैं। फैंस भी इसकी वजह जानना चाहते हैं। इसकी वजह एक शो के दौरान खुद सलमान खान ने बताई थी।

सलमान खान अपनी मां सलमा खान के प्यार के कारण गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहना पसंद करते हैं। कहने को यह एक बेडरूम और हॉल का सेट है। लेकिन, इससे सलमान खान को बहुत लगाव है। वह अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और उन्हें इसी तरह रहना पसंद है। वर्ष 2009 में फराह खान के एक टीवी शो के दौरान सलमान खान ने यह बात स्वीकार की थी कि माता-पिता का प्यार उन्हें इस घर से दूर नहीं जाने देता।

सलमान खान ने कहा था, ‘जब हम बड़े हो रहे थे तो हम मां और पापा के पास जाकर लेट जाया करते थे’। आज भी सलमान खान के लिए उनका परिवार और माता-पिता ही सबसे पहले हैं। सलमान खान के फ्लैट के नीचे ही उनके माता-पिता रहते हैं। शादी के बाद अरबाज खान और सोहेल खान अलग रहने लगे, लेकिन सलमान खान वह घर छोड़कर नहीं गए। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर दस्तक देगी। इस बार ईद के मौके पर अभिनेता ने इस फिल्म के नाम का एलान किया। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में इश्क लड़ाते दिखे करण और तेजस्वी, बैकग्राउंड में बज रहा था यह हिट गाना

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज हो चुकी है। वे अपने गानों और अभिनय से लोगों के दिल जीतते रहते हैं। मुंबई में शनिवार रात को उनके लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। इसमें कई फिल्मी सितारे झूमते हुए नजर आए थे। वहीं, दो लोग ऐसे भी थे, जो एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए दिखाई दिए। हम बात कर रहे हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में लगाया दिल
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को अक्सर एक-दूसरे से प्यार जताते हुए देखा जाता है। इस काम में दोनों कोई कसर नहीं छोड़ते। वे खुलकर एक-दूजे से प्यार करते हैं। हाल ही में, दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी दोनों को इश्क लड़ाते हुए देखा गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक-दूसरे में खोए दिखे करण-तेजस्वी
वायरल वीडियो में करण और तेजस्वी एक-दूसरे के बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं। दोनों को हल्की-हल्की मुस्कान के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। एक तरफ बाकी लोग संगीत में डूबे हुए थे, वहीं दूसरी ओर करण और तेजस्वी एक-दूसरे में खोए हुए थे। इस दौरान बैकग्राउंड में हुस्न गाना बज रहा था।

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर ने दिखाए दमदार डोले, लोगों ने कमेंट बॉक्स में भेजे शोले

फिल्मी सितारों की वर्कआउट तस्वीरें खूब वायरल होती है। अपने चहेते अभिनेता या अभिनेत्री को कसरत करते हुए देखकर लोग भी प्रेरणा पाते हैं। इसी सिलसिले में इस बार शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की पसीना बहाते हुए की तस्वीरें वायरल हो रही है। दोनों भाईयों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। इनकी जोड़ी को लोग खूब प्यार करते हैं।

दोनों भाईयों ने दिखाया दम
हाल ही में, अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने वर्कआउट की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। इन तस्वीरों में शाहिद के साथ उनके भाई ईशान खट्टर भी नजर आ रहे हैं। दोनों भाई एक साथ खड़े होकर अपने-अपने दमदार बाइसेप्स दिखा रहे हैं।

जिम वियर में खिंचवाई फोटो
इन तस्वीरों में शाहिद और ईशान जिम वियर में दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने एक बड़े आकार का शीशा लगा हुआ है। पहली और दूसरी तस्वीर पीछे से खींची गई है। वहीं, तीसरी और आखिरी तस्वीर में केवल शाहिद कपूर ही नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें खुद अपने बाइसेप्स की फोटो खींचते हुए देखा जा सकता है।

यूजर बोले- बवाल है रे तू
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के डोलों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की। वहीं, कई सारे यूजर्स ने कमेंट बॉक्स को फायर वाले इमोजी से भर दिया। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड में शाहिद मेरे बचपन के क्रश है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शहर का सबसे हॉट भाई।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बवाल है रे तू”

सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में आया पिता का बयान; बताया, क्या चाहते हैं हमलावर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान रविवार की सुबह होते ही सुर्खियों में आ गए। उनके घर के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। हमलावरों ने सलमान के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस खबर से सलमान के प्रशंसक हैरत में पड़ गए। अब इस मामले पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपना बयान दिया है।

पिता ने कहा- चिंता करने की कोई जरूरत नहीं
फायरिंग की इस घटना पर सलमान खान ने तो फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने इस घटना पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि बताने के लिए कुछ नहीं है। हमला करने वाले सुर्खियों में आना चाहते हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

मामले में ताजा अपडेट
फायरिंग की इस वारदात के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान से फोन पर बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारदात रविवार सुबह 5 बजे के आसपास हुई थी। फिलहाल मुंबई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले में ताजा अपडेट यह है कि पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हमला करने वालों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। बता दें कि सलमान खान को कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस मामले पर राजनीति भी शुरु हो चुकी है। इस मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के फायर ब्रांड नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है।

पैसों के लिए फिल्में नहीं करना चाहते हैं विक्रांत मैसी, सफलता के लिए बताए ये खास मंत्र

अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ‘12वीं फेल’ को लेकर काफी चर्चा में रहे। समीक्षकों ने भी इस फिल्म की खूब प्रशंसा की। इससे पहले अभिनेता ने ‘मिर्जापुर’ सीरिज में अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा था। विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर अपना रुख किया। हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने सिद्धांतों को लेकर अभिनेता ने विचार साझा किए हैं।

खुद को आम इंसान की तरह देखना चाहते हैं विक्रांत

एक साक्षात्कार में ‘12वीं फेल’ के अभिनेता ने अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने और सत्यनिष्ठा बनाए रखने को लेकर बातचीत की। वह खुद को एक आम इंसान की तरह ही देखना चाहते हैं और इंडस्ट्री से मिले लाभ का दुरुपयोग नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, ‘सफलता पाने का एक ही तरीका है कि आप ईमानदार रहे और कठिन परिश्रम करें’।

सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं करना चाहते अभिनेता

विक्रांत मैसी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वह केवल पैसों के लिए फिल्म नहीं करना चाहते हैं। यह उनके नेचर के खिलाफ है। विक्रांत फिल्म की कहानी और किरदार पर ध्यान देना चाहते हैं, ताकि वो दर्शकों को एक अर्थपूर्ण कहानी दिखा सकें।

विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म

अभिनेता विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ को विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने विश्व स्तर पर 60 करोड़ का कलेक्शन किया है। अभिनेता के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वो अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे।

चमकीला के हत्यारों में से एक अभी भी है जिंदा! ‘मेहसामपुर’ के निर्देशक कबीर ने किया दावा

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ रिलीज हो चुकी है। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म में पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है। 1988 में 27 साल की आयु में उनकी हत्या कर दी गई थी। मगर अपनी शानदार गायकी के चलते वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इस फिल्म ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

1988 में जब चमकीला मेहसामपुर, पंजाब में एक फरफॉर्मेंस देने जा रहे थे, उस दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था। उनकी हत्या की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। 80 के दशक में वह अपनी पत्नी अमरजोत के साथ गाना गाते थे। वह राज्य के सबसे लोकप्रिय संगीतकारों में से एक थे। मगर वह हमेशा अपने संगीत के चलते विवादों में ही घिरे रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चमकीला और अमरजोत फरफॉर्मेंस के बाद बाहर निकले पगड़ी पहने तीन नकाबपोश लोगों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था।

गोलियों की आवाज से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी ग्रामीण कुछ ही सेकेंड में अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। हत्यारों ने चमकीला के बैंड के दो सदस्यों को भी गोली मार दी थी। मक्खन सिंह नाम के एक व्यक्ति समेत चार लोगों ने अमर सिंह चमकीला और अमरजोत के शवों को एक ट्रॉली पर रखकर फिल्लौर तक पहुंचाया। मेहसामपुर के पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह ने बताया कि ये हादसा इतना बड़ा था कि लोग महीनों तक सदमे में रहे। लोग सिर्फ उसी दिन के बारे में बात करते थे।

सरपंच ने खुलासा किया कि जिस परिवार ने चमकीला और अमरजोत को उस दिन सगाई की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। उसने इस घटना के लिए खुद को दोषी ठहराया। क्योंकि गांव के लोग इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे थे। इसके तुरंत बाद वह परिवार वहां से चला गया। इतनी बदनामी के बाद वह वहां नहीं रूक सके और कनाडा शिफ्त हो गए। उन्होंने बताया कि त्रासदी का सिलसिला खत्म नहीं हुआ था। चमकीला की हत्या के पंद्रह दिन बाद क्रांतिकारी कवि पाश की भी हत्या कर दी गई। उसी साल दिसंबर में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के चचेरे भाई अभिनेता वीरेंद्र सिंह की भी हत्या कर दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता कबीर सिंह चौधरी ने चमकीला पर मेहसामपुर नाम से एक फिल्म बनाई थी। अब वह अपने अगले थिएटर प्रोडक्शन लाल परी पर काम शुरू करना चाहते हैं। यह तीन हत्यारों में से एक के बारे में होगी, जो अब तक जीवित है। उन्होंने दावा किया, ‘मेहसामपुर बनाने से पहले मैंने उनके साथ समय बिताया।’

मैदान से आगे निकली बड़े मियां छोटे मियां, क्रू भी नहीं भर पाई उड़ान, जानें अन्य का हाल

इस हफ्ते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। दर्शकों को एक साथ दो नई फिल्मों का तोहफा मिला है। हालांकि, रिलीज होते ही दोनों के बीच आपसी तकरार भी शुरू हो गया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिला था। कलाकारों के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा भी साझा कर रहे हैं। वहीं, कई बड़े सेलेब्स अजय देवगन की मैदान की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।

बड़े मियां छोटे मियां
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। फिल्म में अक्षय का अभिनय हमेशा की तरह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है।

बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन 3.95 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 19.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि वीकएंड में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

मैदान
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा को दर्शाने वाली एक बायोपिक है। फिल्म ‘मैदान’ में अभिनेता अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म ईद मौके पर दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है। मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 1.87 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक कुल 8.97 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है।

क्रू
29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। क्रू ने 15वें दिन 68 लाख रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 64.85 रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर
‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। गॉडजिला x कॉन्ग ने 15वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, फिल्म ने कुल 82.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही तोड़ा ‘जवान’ का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

तेलुगु सिनेमा के अभिनेता अल्लू अर्जुन की 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही ‘जवान’ ‘आरआरआर’, ‘साहो’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को अपने संगीत अधिकारों (म्यूजिक राइट्स) को लेकर पीछे छोड़ दिया है। निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म में देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने संगीत दिया है और इस फिल्म के संगीत अधिकार जानकारी के मुताबिक 65 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के गाने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में भी खूब हिट हुए थे और अब ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ के संगीत को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल को उनकी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर में संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी की ताल पर तांडव करते दिखे अल्लू अर्जुन का अलग ही रूप दर्शकों ने देखा। लाल चंदन की तस्करी पर ‘पुष्पा वन’ यानी ‘पुष्पा द राइज’ में ही कब्जा कर चुका अल्लू अर्जुन का काल्पनिक किरदार पुष्पा अब इन जंगलों पर राज करने लौट रहा है। सीक्वल का नाम इसीलिए ‘पुष्पा द रूल’ रखा गया है। इसके टीजर में अल्लू अर्जुन काली अवतार में दिखे हैं और उनके झुमके, घुंघरुओं और कमरबंद को लेकर सोशल मीडिया पर खूब घमासान रहा।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के टीजर में संगीतकार डीएसपी की धुन लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म ‘पुष्पा 2’ का यह टीजर इसके हीरो अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के तोहफे के रूप में यूट्यूब पर जैसे ही रिलीज किया गया, इसने घंटे भर के भीतर ही सबसे तेज पसंद किए जाने वाले फिल्म टीजर का रिकॉर्ड बना दिया। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘एनिमल’ से हिंदी भाषी राज्यों में बेहद लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता फहाद फासिल भी हैं।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए संगीतकार देवी श्री प्रसाद ने जो संगीत तैयार किया है, उसमें इस बार कर्नाटक संगीत के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी समावेश किया गया है और टीजर में जो अल्लू अर्जुन का काली अवतार दर्शकों ने देखा, उसका फिल्म की कहानी में बहुत ही अनोखा प्रकटन इसके निर्देशक सुकुमार ने किया है। फिल्म पूरी तरह से एक्शन फिल्म होगी और बॉक्स ऑफिस पर अब ये सोलो रिलीज फिल्म होगी। पहले इसका सीधा मुकाबला अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होना था लेकिन खबर है कि फिल्म ‘मैदान’ के नतीजों को देखकर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट आगे खिसक गई है।

शादी के तीन महीने बाद तलाक लेंगे ‘गोल्डन बैचलर’ स्टार गैरी-थेरेसा, बोले- अभी भी करते हैं प्यार

“गुड मॉर्निंग अमेरिका” के लिए जूजू चांग के साथ एक साक्षात्कार में, गैरी टर्नर ने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा, “थेरेसा और मैंने कई बार एक-दूसरे से अपने दिल की बात की है और हमने अपनी स्थिति, हमारे रहने की स्थिति को करीब से देखा है। हम आपसी फैसले के रूप में इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि शायद अब समय आ गया है कि हम अपनी शादी तोड़ दें ।”

परिवार के प्रति हैं समर्पित
गैरी टर्नर ने इस बारे में बात की कि दोनों की साथ रहने की स्थिति ने निर्णय को कैसे प्रभावित किया, उन्होंने कहा, “हमने दक्षिण कैरोलिना में घरों को देखा। हमने न्यू जर्सी पर विचार किया और हमने बस एक के बाद एक घर देखे, लेकिन हम कभी उस बिंदु तक नहीं पहुंचे, जहां हमने यह निर्णय लिया हो। हमारी बातचीत में जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वह यह है कि हम दोनों अपने परिवारों के प्रति कितने समर्पित हैं… इसलिए हम इन स्थितियों को देखते हैं और हमें लगता है कि हम दोनों की खुशी के लिए अलग रहना ही सबसे अच्छा है।” ,

अभी भी एक-दूसरे से करते हैं प्यार
गैरी टर्नर ने बताया, “मैं अब भी इस व्यक्ति से प्यार करता हूं… मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। मैं अब भी उनसे प्यार करता हूं। मैं हर दिन उनके साथ रहता हूं।” निस्ट ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हां, मैं अब भी उनसे प्यार करती हूं।” थेरेसा निस्ट ने आगे कहा, “हमें ‘द गोल्डन बैचलर’ देखने वाले कई लोगों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है और मुझे नहीं लगता कि हम आपको बता सकते हैं कि कितने लोगों ने हमें बताया कि इससे उन्हें इतनी आशा मिली है। हम चाहते हैं कि इनमें से किसी के लिए भी कोई बदलाव न हो।”

टॉम हिडलेस्टन के साथ लौटेगा द नाइट मैनेजर, बीबीसी के साथ अमेजन ने की साझेदारी

मार्वल स्टार टॉम हिडलेस्टन की हिट सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। सीजन 2 के प्रसारण से पहले ही सीजन 3 पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। फरवरी 2023 में इसकी पुष्टि की गई थी कि लोकी लीड होटल के द्वारपाल से खुफिया अधिकारी बने जोनाथन पाइन के रूप में अप्रत्याशित वापसी करने के लिए तैयार थे, यह शो यूके में बीबीसी वन और यूएस में एएमसी पर प्रसारित हुआ था।

बीबीसी और अमेजन का बड़ा कदम
बीबीसी और नए सह-समर्थक भागीदार अमेजन ने थ्रिलर के सुपरचार्ज्ड दो-सीजन ऑर्डर पर बड़ा कदम उठाया है, जिसमें टॉम हिडलेस्टन मुख्य भूमिका में लौट रहे हैं। ह्यूग लॉरी ईपी के रूप में वापस आ रहे हैं और आई हेट में एक नए निर्देशक सुजी के जॉर्जी बैंक्स-डेविस के साथ हैं। तीसरे सीजन को भी हरी झंडी दे दी गई है। डेविड फर्र इस सीरीज के निर्माता हैं और स्टीफन गैरेट प्रोडक्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।साल के अंत में शुरू होगी दूसरे सीजन की शूटिंग

‘द नाइट मैनेजर’ सीजन 2 की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और सीजन 1 के शानदार समापन के आठ साल बाद हिडलेस्टन के जोनाथन पाइन के साथ शुरू होगी, जो मूल पुस्तक से आगे निकल जाएगी, जो 1993 में प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक द्वारा लिखी गई थी। अतिरिक्त कथानक विवरण को गुप्त रखा गया है। साथ ही इस बात की पुष्टि नहीं है कि क्या ईपी लॉरी के रिचर्ड रोपर, जिन्हें आखिरी बार धान के वैगन के पीछे हथियार खरीदारों द्वारा देखा गया था, इसमें वापसी करेंगे या नहीं।

‘द नाइट मैनेजर’ के शानदार कलाकार
जॉन ले कैरे के उपन्यास पर आधारित, ‘द नाइट मैनेजर’ सीजन 1 पूर्व ब्रिटिश सैनिक और काहिरा स्थित होटल प्रबंधक पाइन की कहानी है, जिसे एक विदेशी कार्यालय टास्क फोर्स (ओलिविया कोलमैन) के प्रबंधक द्वारा भर्ती किया जाता है। यह जोड़ी मिलकर अवैध हथियार डीलर रिचर्ड रोपर (लॉरी) के अंदरूनी घेरे में घुसपैठ करने का काम करती है। एलिजाबेथ डेबिकी, डेविड हरवुड, नूह जुपे और टॉम हॉलैंडर ने सहायक कलाकारों के रूप में सीरीज में चार चांद लगाए।