Friday , November 22 2024

मनोरंजन

शाहरुख-प्रीति की ‘वीरा-जारा’ देख भावुक हुए करण, यश चोपड़ा को याद कर शेयर किया दिल छूने वाला पोस्ट

हाल ही में आईपीएल के एक मुकाबले में शाहरुख और प्रीति जिंटा की मौजूदगी ने लोगों को वीर-जारा की याद दिला दी थी। वहीं, अब निर्माता करण जौहर के एक पोस्ट ने लोगों को फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा की याद दिला दी है। हाल ही में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म को दोबारा देखते हुए करण जौहर भावुक हो गए और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो आपके दिल को छू लेगा।

गौरतलब है कि साल 1998 में करण जौहर ने अपनी पहली ‘कुछ कुछ होता है’ बनाई। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ लेखक और निर्देशक के रूप में कई पुरस्कार भी मिले। इसके बाद ‘कभी खुशी कभी गम’ और फिर साल 2003 में उन्होंने ‘कल हो ना हो’ का निर्देशन किया। फिल्मों के निर्देशन के अलावा यश चोपड़ा की फिल्म में कॉस्ट्यूम डिजाइन करना करण जौहर के जिंदगी के खास पलों में से एक है।

दरअसल, वीर-जारा में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कलाकारों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे, लेकिन फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख खान के कपड़ों के करण जौहर ने डिजाइन किया था। हाल ही में जब करण जौहर इस बेहद लोकप्रिय रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देख रहे थे, तो शाहरुख के कपड़े डिजाइन के लिए फिल्म के क्रेडिट में अपना नाम देखकर भावुक हो गए।

करण जौहर ने क्रेडिट का स्क्रीनग्रैब शेयर करते हुए लिखा, ‘आज मैं वीर-जारा देख रहा था और मुझे यश अंकल की बहुत याद आई। शाहरुख के कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में खुद को यश चोपड़ा की फिल्म में क्रेडिट पाकर बहुत खुशी महसूस हुई’। इस स्टोरी में करण ने मनीष मल्होत्रा को भी टैग किया।

साल 2004 में आई यश चोपड़ा की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ‘वीर-जारा’ में शाहरुख खान ‘वीर प्रताप सिंह’ और प्रीति जिंटा ‘जारा हयात खान’ के किरदार में नजर आईं थीं। फिल्में में शाहरुख भारतीय वायु सेना के अधिकारी के किरदार में थे, जो लगभग 22 वर्षों तक पाकिस्तान के जेल में रहता है। फिल्म में रानी मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो एक मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील सामिया सिद्दीकी के किरदार में नजर आईं थीं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के आगे फीकी पड़ी ‘मैदान’ की चमक, ‘क्रू’ की पकड़ भी रही बरकरार

ईद के दिन सिनेमाघर दर्शकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया था। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्रेज कल फैंस के बीच खूब देखने को मिला था। कलाकारों के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी। वहीं, अजय देवगन की ‘मैदान’ की भी लोग खूब तारीफें कर रहे है। इन सब के बीच ‘क्रू’ भी मजबूती से सिनेमाघरों में डटी हुई थी। तो आइए जानते हैं कि ईद के मौके पर किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया था।

बड़े मियां छोटे मियां
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। फिल्म में अक्षय का अभिनय हमेशा की तरह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बड़े मियां छोटे मियां ने ओपनिंग डे पर ही फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। अक्षय कुमार का एक्शन अवतार उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।

मैदान
आज अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा को दर्शाने वाली एक बायोपिक है। फिल्म ‘मैदान’ में अभिनेता अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म ईद मौके पर दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है। बता दें कि मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.89 की ओपनिंग ली थी।

क्रू
29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। क्रू ने 14 वें दिन 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 64.85 रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर
‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एम्पायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। गॉडजिला x कॉन्ग ने 14वें दिन 1.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, फिल्म ने कुल 80.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

धीमी हुई गॉडजिला x कॉन्ग की रफ्तार, क्रू भी नहीं भर सकी उड़ान, जानें बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघर इस बार दर्शकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। थिएटर्स में इस समय ‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर’ का धमाल देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी और करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की ‘क्रू’ भी दर्शकों की खूब सराहना बटोर रही है। रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को भले ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बुधवार को सारी ही फिल्म की कमाई काफी धीमी रही है। तो आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।

29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए 43.75 करोड़ रुपये बटोरे थे। वहीं, 13वें दिन फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 63.22 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, उम्मीद है कि वीकएंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।

‘गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर’ दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शक जुटाने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते के बाद लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी। हालांकि, गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई धीमी हुई है। 13वें दिन इस फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, अब फिल्म की कुल कमाई 77.36 करोड़ रुपये हो गई है।

रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा सकी है। रणदीप ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन दर्शकों ने इसे उतना पसंद नहीं किया। बता दें कि फिल्म ने 20वें दिन महज 25 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये हो गया है।

माइकल जैक्सन की बायोपिक का फर्स्ट ट्रेलर जारी, ‘माइकल’ की पहली झलक देख फैंस हुए उत्साहित

‘माइकल जैक्सन’ एक ऐसा नाम जिन्होंने ने सिर्फ दुनियाभर को अपना दीवाना बनाया बल्कि लोकप्रियता की एक नई इबारत लिखी। ‘किंग ऑफ पॉप’ के नाम से मशहूर ‘माइकल जैक्सन’ का जीवन लोकप्रियताओं और विवादों से भरा रहा है। इस महान कलाकार की मौत के 15 साल बाद अब उनकी बायोपिक दर्शकों के सामने आने को तैयार है, जिसमें पॉप लीजेंड माइकल जैक्सन की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी के साथ-साथ विवादों से भी दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा। गुरुवार को लास वेगास में लायंसगेट ने सिनेमाकॉन 2024 में माइकल जैक्सन की बायोपिक ‘माइकल’ का फर्स्ट ट्रेलर दिखाया गया।

लायंसगेट सिनेमाकॉन 2024 के समापन के मौके पर निर्माता ग्राहम किंग ने फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया, जिसमें ‘माइकल’ की पहली झलक सामने आई। एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित ‘माइकल’ में महान कलाकार के जीवन को गहाराई से दिखाया गया है। इसमें दर्शकों को एक सुपरस्टार के साथ-साथ उनके शर्मीले और भावनात्मक व्यक्तित्व भी देखने को मिलेगा। फिल्म में माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

ट्रेलर की शुरुआत में जैक्सन स्टेज पर ‘मैन इन द मिरर’ और ‘थ्रिलर’ जैसी सबसे बड़ी हिट पर परफॉर्म कर रहे हैं और फैंस उनके लिए पागल दिख रहे हैं। फर्स्ट ट्रेलर में जैक्सन को एक युवा लड़के के रूप में दिखाया गया है, जिसमें उनकी मां ने उनसे कहा था, ‘कुछ सोचते हैं कि तुम अलग हो और यह तुम्हारे जीवन को थोड़ा कठिन बना देगा, लेकिन तुम कभी भी ऐसे नहीं थे, माइकल तुम्हारे पास खास रोशनी है, जिससे तुम एक दिन दुनिया भर में चमक उठोगे’।

एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित ‘माइकल’ अभी प्रोडक्शन में हैं, जिसमें 30 से अधिक गाने होंगे। इनमें से कई परफॉर्मेंस को फिल्म में दिखाने के लिए रीक्रिएट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत ‘एबीसी’ के अमेरिकन बैंडस्टैंड पर जैक्सन की क्लासिक परफॉर्मेंस से होगी।

इस दौरान फिल्म के निर्माता ग्राहम किंग ने कहा, यह अब तक का सबसे प्रतिभाशाली कलाकार के अंदर की कहानी है, इसमें ड्रामा, साजिश और इमोशन भी है। किंग ने आगे कहा कि वे वह सात साल से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं, बात कर रहे हैं। ताकि माइकल के जीवन और विरासत को संक्षेप में प्रस्तुत किया जा सके। गौरतलब है कि यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इम्तियाज अली ने किया दिलचस्प खुलासा, बोले- हमें लगा था लोगों ‘मौजा ही मौजा’ पसंद नहीं आएगी

फिल्म निर्माता निर्देशक इम्तियाज अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। वे पंजाब के पहले रॉकस्टार ‘अमर सिंह चमकीला’ की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘चमकीला’ को लेकर नौ साल बाद दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ‘जब वी मेट’ के गाने ‘मौजा ही मौजा’ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आए।

‘मौजा ही मौजा’ को लेकर था संदेह
इम्तियाज अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर को लेकर फिल्म ‘जब वी मेट’ का निर्माण किया था। इम्तियाज की यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। हाल ही में निर्देशक ने इस फिल्म के बारे में बातें करते हुए कहा, ‘जब हम ‘मौजा ही मौजा’ गाने को शूट कर रहे थे तब हमें लग रहा था कि इस गाने को दर्शक पसंद नहीं करेंगे क्योंकि इसके बोल पंजाबी में थे।’

इरशाद कामिल को था भरोसा
इम्तियाज अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘इरशाद कामिल ने ‘मौजा ही मौजा’ गाने को लिखा है और वे पंजाब से हैं। उन्हें भरोसा था कि दर्शक इस गाने को पसंद करेंगे, लेकिन जब यह गाना बन रहा था तब हमें लग रहा था कि ये किसी को भी समझ में नहीं आएगा। सभी लोगों को पंजाबी समझ में नहीं आती है।’

दर्शकों ने लुटाया प्यार
इम्तियाज अली की फिल्मों के गाने हमेशा हिट होते हैं। उन्हें संगीत की काफी समझ है। इम्तियाज कहते हैं, ‘हमें ‘जब वी मेट’ के रिलीज के बाद कितने दर्शक मिले जिन्होंने कहा कि हमें ‘मौजा ही मौजा’ का एक भी शब्द समझ में नहीं आया लेकिन हमें इसके बीट्स काफी पसंद आए। वहीं शुरुआत में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ‘जब वी मेट’ पंजाबी फिल्म नहीं है तो इसमें यह गाना क्यों डाला है, लेकिन धीरे-धीरे ही सही लोगों को यह गाना पसंद आने लगा।’

राजकुमार राव की ‘शाहिद’ 12 साल बाद इस ओटीटी पर रिलीज, लेकिन निर्देशक हंसल मेहता क्यों खफा?

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में हैं। श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक पर बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, इस बीच राजकुमार राव के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है। राजकुमार राव की पहली लीड रोल वाली फिल्म शाहिद अपनी रिलीज के 12 साल बाद ओटीटी पर रिलीज हो गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आप यह फिल्म कहां और कैसे देख सकते हैं।

गौरतलब है कि राजकुमार राव ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटी भूमिकाओं से की थी। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। साल 2012 यह फिल्म रिलीज हुई जिसे दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी पसंद किया।

बेहद कम बजट में बनी ‘शाहिद’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, इसके साथ ही राजकुमार राव को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला, जिसने बॉलीवुड में राजकुमार राव के लिए नए दरवाजे खोल दिए। अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।

शाहिद के निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर फैंस से यह जानकारी शेयर की। हालांकि इस दौरान ओटीटी पर फिल्म किराये पर उपलब्ध होने पर सवाल भी उठाए। हसंल मेहता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘प्राइम वीडियो पर शाहिद आ चुकी है’ हालांकि, यह समझ नहीं आ रहा है कि इसे किराये पर क्यों उपलब्ध है?।

गौरतलब है कि ‘शाहिद’ में राजकुमार राव ने वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी का किरदार निभाया था। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा तिग्मांशु धूलिया, के के मेनन, प्रभलीन संधू, मोहम्मद जीशान अय्यूब और प्रबल पंजाबी जैसे कलाकार नजर आए थे। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म ओटीटी रिलीज पर आने की उम्मीद जताई थी’।

अक्षय कुमार ने किया दिलचस्प खुलासा, बोले- यूं ही मस्ती में मैंने अपने कई डायलॉग खुद ही लिखे हैं

बॉलीवुड में एक्शन और अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वे टाइगर श्रॉफ के साथ धांसू एक्शन करते नजर आने वाले हैं। अक्षय फिल्म की प्रमोशन में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान वे फिल्मों में अपनी कॉमेडी टाइमिंग और उनके डायलॉग के बारे में खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

निजी जिंदगी में है मस्ती पसंद
अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी जिंदादिली के लिए महशूर हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’ और ‘वेलकम’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग दिखाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें निजी जिंदगी में मस्ती काफी पसंद है। वे खुश रहने के लिए मौज-मस्ती करते रहते हैं।

कई बार अपने डायलॉग खुद लिखे
अक्षय कुमार कहते हैं, ‘अगर आप फिल्म ‘दे दना दन’, ‘भागम भाग’ और ‘मुझ से शादी करोगे’ के डायलॉग्स को ध्यान से सुनोगे तो वे आपको एक ही शैली के लगेंगे। उनमें से कुछ अच्छे डायलॉग्स भी हैं और कुछ औसत दर्जे के, लेकिन उन सभी डायलॉग के पीछे सोच एक ही है। मुझे बहुत मस्ती सूझती रहती है। वो डायलॉग लिखे नहीं गए हैं बल्कि वे मेरे अंदर से निकले हैं।’

राजकुमार संतोषी हैं गुरु
‘बड़े मियां छोटे मियां’ स्टार अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत में ‘सौगंध’, ‘खिलाड़ी’, ‘मोहरा’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी एक्शन से भरपूर में काम किया है। बाद में वे कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आए। अक्षय कहते हैं, ‘मुझे कॉमेडी टाइमिंग सीखाने का और मेरी क्षमता को निखारने का श्रेय प्रियदर्शन और राजकुमार संतोषी को जाता है।’

फरदीन खान अपने कमबैक को लेकर हुए भावुक, बोले- ‘हीरामंडी’ के लिए मैं शुक्रगुजार हूं

अभिनेता फरदीन खान लगभग 14 साल बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वापसी कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली के इस भव्य सीरीज में फरदीन खान अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फरदीन खान के फर्स्ट लुक के पोस्टर को रिलीज किया गया जिसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में हुए हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, अभिनेता अपनी वापसी के बारे में खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

14 साल बाद वापसी
फरदीन खान ‘हीरामंडी’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बातें करते हुए फरदीन बोले, ‘मैं संजय लीला भंसाली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस सीरीज में कास्ट किया। मुझे 14 साल लगे कमबैक करने के लिए। मैं बता नहीं सकता हूं कि मैं कितना आभारी हूं जो मुझे इतने बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ काम करने का मौका मिला है।’

संजय लीला भंसाली हैं बेहतरीन
फरदीन खान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मेरे कमबैक के लिए ‘हीरामंडी’ से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता था। मैं नेटफ्लिक्स जैसे मंच से वापसी कर रहा हूं यह बहुत बड़ी बात है। संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है और मुझे नहीं लगता है कि मेरी वापसी के लिए इससे बेहतर अवसर कुछ और हो सकता है।’

अपने किरदार से हूं संतुष्ट
फरदीन खान ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और शेखर सुमन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखाई देने वाले हैं। फरदीन कहते हैं, ‘मैं उम्र के जिस पड़ाव पर हूं वहां मेरे लिए वली मोहम्मद का किरदार एकदम उपयुक्त है। यह किरदार बेहद पेचीदा और जटिल है। मुझे लगता है संजय लीला भंसाली अपने किरदारों को जिस बारीकी और खूबसूरती से लिखते हैं वैसे कोई और नहीं लिख सकता है। मैं अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित और संतुष्ट हूं।’ आपको बताते चलें ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

तापसी पन्नू ने अपनी शादी की कंफर्म, सीक्रेट वेडिंग की बताई वजह, बोलीं- पब्लिक में नहीं लाना था

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही साथ उनकी निजी जिंदगी भी इन दिनों चर्चा का सबब बनी हुई है। पिछले दिनों अभिनेत्री की ऑनलाइन तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थीं। अब तापसी ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और वायरल तस्वीरों के पीछे का सच भी बताया है।

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने 22 मार्च को उदयपुर में अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ एक भव्य समारोह में शादी कर ली थी। उन्होंने अभी तक शादी की आधिकारिक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं की हैं, लेकिन उनके प्रशंसक यह जानकर निराश होंगे कि अभिनेत्री की समारोहों की कोई झलक ऑनलाइन साझा करने की योजना नहीं है।

अब तापसी ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है, ”मुझे नहीं पता है कि क्या मैं अपने निजी जीवन उस तरह से पब्लिक के बीच लाना चाहती हूं, जैसा कि होता है। मैंने इस तरह की जिंदगी को चुना है। मेरे पार्टनर और शादी में आए लोगों ने नहीं। इसीलिए मैंने इसे सीक्रेट रखा। इसे कभी भी सीक्रेट रखने का इरादा नहीं था। मैं इसे सार्वजनिक नहीं बनाना चाहती थी।”

अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह अपनी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड करने की योजना नहीं बना रही है क्योंकि वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। उन्होंने साझा किया, “मैं जानती थी कि जो लोग वहां थे, वे मेरे लिए वहां रहना चाहते थे और निर्णय लेने के लिए मौजूद नहीं थे। इसलिए मैं बेफिक्र थी।” अभिनेत्री शायद अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन साझा नहीं करना चाहेंगी, लेकिन मेहमानों द्वारा पोस्ट किए गए कई तस्वीरें और वीडियोज पहले ही वायरल हो चुके हैं। हालांकि, अब अपनी शादी कंफर्म कर के तापसी ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है।

जान्हवी ने शिखर के साथ रिश्ता किया कंफर्म? गले के हार की वजह से चर्चा में आईं अभिनेत्री

जान्हवी कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा हैं। अपने अभिनय और खूबसूरती से वे लाखों दिलों पर राज करती हैं। पिछले कुछ समय से वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं।

इन खबरों के बीच अब अभिनेत्री ने आखिरकार अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। मुंबई में अपने पिता बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग पर वे अपने बॉयफ्रेंड के उपनाम का एक कस्टम हार पहने हुए नजर आईं। उनके हार में शिखू लिखा हुआ था, जिसने वहां मौजूद सभी का ध्यान आकर्षित किया। इवेंट में सफेद पैंटसूट और मैचिंग हील्स में जान्हवी ने रेड कार्पेट पर बला की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने स्क्रीनिंग से पहले अपने पिता बोनी कपूर और भाई अर्जुन कपूर के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

काफी समय से जान्हवी और शिखर की डेटिंग की खबरें सामने आती रही हैं। इस साल की शुरुआत में ‘कॉफी विद करण’ शो में भी जान्हवी ने शिखर पहाड़िया संग अपनी नजदीकियों की ओर इशारा किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी स्पीड-डायल सूची में शीर्ष संपर्कों में से शिखर का भी नाम है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म बवाल के बाद जान्हवी राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वे एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्होंने मशहूर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से प्रशिक्षण भी लिया है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, बोनी कपूर निर्मित फिल्म मैदान 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वे फुटबॉल कोच के किरदार में हैं। इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से है।