Tuesday , December 3 2024

मनोरंजन

मासूमियत से कभी हंसाया तो कभी रुलाया, समाज को सच का आईना दिखाती हैं बच्चों पर बनीं ये फिल्में

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक लंबा सफर तय कर लिया है। इस दौरान बॉलीवुड ने कई सुपरस्टार दिए हैं और तरह-तरह की फिल्में। यहां हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। रंग-बिरंगी और बोल्ड फिल्मों के बीच बच्चों व स्टूडेंट के लिए भी कहानियां बुनी गईं। इन फिल्मों ने बच्चों का मनोरंजन किया तो दूसरी ओर सभी को गंभीर संदेश भी दिया। आज हम ऐसी ही कुछ मूवीज का जिक्र करेंगे, जिन्हें खासतौर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया।

तारे जमीन पर
इस फिल्म के लिए आमिर खान के हौंसले की प्रशंसा की जानी चाहिए कि उन्होंने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ एक बच्चे को केन्द्र में रखकर बनाई और बिना बॉक्स ऑफिस की चिंता किए पर्दे पर उतारा। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बच्चों के भीतर झांकने की कोशिश की। फिल्म आठ साल के ईशान दर्शील सफारी की कहानी बताती है, जो मानसिक रूप से अपने परिवार के लिए पीड़ित होता है। बच्चे की पहचान शिक्षक रामशंकर निकुंभ करते हैं। फ़िल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

चिल्लर पार्टी
चिल्लर पार्टी एक बच्चों के गैंग की कहानी है जो बहुत मासूम हैं। उन्हें कोई चिंता नहीं है और मस्त जिंदगी जीते हैं। चंदन नगर कॉलोनी में ये सब रहते हैं। जल्दी ही इनका गैंग में फटका और भीड़ू भी शामिल हो जाते हैं और इनकी दोस्ती अधिक मजबूत हो जाती है। बच्चों की टीम में तब समस्या उत्पन्न हो जाती है, जब भीड़ू की जिंदगी एक नेता की वजह से खतरे में आ जाती है। ये घबराते नहीं हैं और मिलकर लड़ने का फैसला करते हैं। फिल्म ये साबित करती है कि छोटे बच्चे चाहें तो किसी को भी धूल चटा सकते हैं।

स्टेनली का डब्बा
इस फिल्म में फोकस चौथी क्लास के बच्चों पर है। कक्षा में स्टेनली बहुत ही बुद्धिमान और मेहनती है और पूरे क्लास के बच्चों का चहीता भी। स्टेनली किसी वजह से अपना टिफिन नहीं ला पाता। उधर हिंदी के टीचर वर्माजी बच्चों के खाने पर नीयत लगाए रहते हैं। बच्चे अपने टिफिन से स्टेनली को तो खिलाना चाहते हैं, पर वर्मा सर को नहीं। पूरी फिल्म का सार यही है कि शिक्षक ने दूसरे के टिफिन में से खाने पर बच्चे को डांट लगाकर भगाया और अब खुद वही कर रहे हैं। बड़ों की कथनी और करनी के अंतर को बच्चे बहुत साफ तरीके से देखते और महसूस करते हैं।

धोखाधड़ी मामले में क्राइम ब्रांच ने रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी से की छह घंटे पूछताछ, FIR भी दर्ज

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा के खिलाफ महाराष्ट्र में एक डांस ग्रुप से 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया था कि ठाणे जिले में पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। अब हाल ही में क्राइम ब्रांच ने कोरियोग्राफर से छह घंटे तक पूछताछ की है।

क्राइम ब्रांच ने किया समन
मालूम हो कि शिकायतकर्ताओं ने सबसे पहले नवघर और मीरा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें हाई कोर्ट का रुख किया। अब कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच टीम कर रही है।

छह घंटे तक हुई पूछताछ
क्राइम ब्रांच ने हाल ही में रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी को समन जारी किया, जिसके बाद जहां सीनियर पीआई शाहूराज रनवरे ने उनसे छह घंटे पूछताछ की। बता दें कि यह मामला ‘वी अनबीटेबल’ डांस ग्रुप से जुड़ा हुआ है, इस ग्रुप ने एक डांस प्रतियोगिता जीती थी, जिसके बाद अमेरिका गॉट टैलेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था। कोरियोग्राफर रेमो ने इनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने का एलान किया था।

ये है मामला
ग्रुप का आरोप है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों से मिली रकम, पुरस्कार राशि, फिल्मों आदि के लिए मिलने वाली धनराशि का गबन किया गया है।कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था

इन शोज का हिस्सा रहे रेमो
बता दें कि कोरियोग्राफर होने के अलावा, रेमो 2009 से कई डांस रिएलिटी शो में जज रहे हैं। वह डांस इंडिया डांस , झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस, डांस चैंपियंस, इंडियाज बेस्ट डांसर, डीआईडी लिटिल मास्टर और डीआईडी सुपर मॉम्स जैसे शो में जज रह चुके हैं। 2018 से 2024 के बीच, उन्होंने डांस प्लस (सीजन 4, 5, 6), इंडियाज बेस्ट डांसर, हिप हॉप इंडिया और डांस प्लस प्रो जैसे शो होस्ट किए हैं।

कानूनी पचड़े में फंसी रॉकी भाई की ‘टॉक्सिक’, इस मामले में निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज

बीते दिनों खबर आई थी कि अभिनेता यश की फिल्म टॉक्सिक पर संकट के बादल मंडराए हैं। कहा गया कि अभिनेता की फिल्म शूटिंग सेट निर्माण के लिए पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर कानूनी विवाद में फंस गई है। पेड़ों की कटाई के मामले पर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने आपत्ति जताते हुए अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए। अब खबर आई है कि निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

दर्ज हुई एफआईआर
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेंगलुरु में फिल्म का सेट बनाने के लिए वन भूमि पर पेड़ों को अवैध रूप से काटने के आरोप में निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। केनरा बैंक के महाप्रबंधक और हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) के महाप्रबंधक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया’।

ईश्वर खंड्रे ने बीते दिनों किया था दौरा
इससे पहले कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने बेंगलुरु के एचएमटी में वन क्षेत्र में यश की फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग के लिए पेड़ों की अवैध कटाई की निंदा की। साइट निरीक्षण और सैटेलाइट इमेज की समीक्षा के बाद ईश्वर खंड्रे ने सख्त कानूनी कार्रवाई की घोषणा की। उन्होंने वन संरक्षण की आवश्यकता और संरक्षित क्षेत्रों में अनधिकृत गतिविधियों के लिए जवाबदेही पर जोर दिया। ‘टॉक्सिक’ फिल्म के सेट के निर्माण के लिए पेड़ों की कथित अवैध कटाई पर, कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंड्रे ने एएनआई से बातचीत में कहा था, ‘मैंने उस जगह (एचएमटी से संबंधित भूमि) का दौरा किया जहां बेंगलुरु में ‘टॉक्सिक’ फिल्म की शूटिंग की जा रही है। मैंने कई लोगों को देखा। वहां पेड़ काटे गए थे। पिछले साल की सैटेलाइट तस्वीरों में उस इलाके में कई पेड़ देखे जा सकते हैं। मैंने BBMP से इस मामले पर रिपोर्ट देने को कहा है। हम जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे। हम बेंगलुरु में एक और लाल बाग या कब्बन पार्क जैसा पार्क बनाएंगे’। उनके निर्देशों के बाद अब मामला दर्ज होने की खबर आई है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
यश की मुख्य भूमिका वाली टॉक्सिक 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। गीतू मोहनदास निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। इसमें कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इसके अलावा नयनतारा, तारा सुतारिया, श्रुति हासन और हुमा कुरैशी के होने की खबर भी है। फिल्म में एक्शन का तगड़ा डोज दिया जाएगा। इसके लिए हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी भी टीम से जुड़े हैं।

किरण राव ने आमिर से कभी नहीं लिए ‘अच्छी पत्नी’ बनने के टिप्स, अभिनेता बोले- पूछतीं तो मैं बताता

आमिर खान और किरण राव लगभग सोलह साल तक पति-पत्नी रहे। आखिरकार 2021 में उन्होंने अलग होने की घोषणा की। हालांकि अब यह कपल तलाकशुदा है, लेकिन वे दोस्त बने हुए हैं और कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुलासा किया कि भले ही राव ने उन्हें एक बेहतर पति बनने के लिए 11 सुझाव दिए थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उनसे एक बेहतर पत्नी बनने के बारे में कोई सलाह नहीं मांगी। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने और क्या कहा है।

आमिर खान को मिली थी अच्छे पति बनने की सूची
आमिर खान और किरण राव ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने फिल्म निर्माण के मामले में अपनी बेहतरीन साझेदारी के बारे में बात की। इस दौरान होस्ट ने आमिर खान को उस समय की याद दिलाई जब उन्होंने अभिनेता से कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी राव ने उन्हें उन चीजों की एक सूची दी थी, जिन पर उन्हें काम करना चाहिए, अगर वह एक बेहतर पति बनना चाहते हैं।

किरण राव से कभी नहीं मांगा यह सुझाव
11 सुझावों को अच्छे से बताते हुए अभिनेता ने कहा कि उनमें से एक यह है कि वह बाकी लोगों को बात करने की अनुमति नहीं देते हैं। यह तब था, जब उन्होंने यह भी बताया था किया कि यह एक ऐसा अभ्यास है जो सभी पत्नियों को भी करना चाहिए। आमिर ने कहा, “इन्होंने मुझसे कभी नहीं पूछा ‘एक बेहतर पत्नी कैसे बनें?’ पूछो तो मैं बताता हूं।”

किरण के बताए सुझावों पर काम कर रहे हैं अभिनेता
आमिर खान ने आगे बताया कि भले ही वह उनसे सहमत नहीं थे, लेकिन उन्होंने उन बातों को लिख लिया और अभी भी उन पर काम कर रहे हैं। इसी बातचीत में, अभिनेता ने दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख के साथ अपनी आने वाली फिल्म, ‘सितारे जमीन पर’ के बारे में बात की।

‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दी यह जानकारी
फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “कई मायनों में, मुझे लगता है कि यह तारे जमीन पर से बहुत आगे है क्योंकि फिल्म में, जिस व्यक्ति के साथ चुनौती थी, जो ईशान था, उसे मेरे चरित्र से मदद मिली थी।”

17 की उम्र में सदफ पर दिल हार बैठे थे फवाद खान, एक्टिंग छोड़ की नौकरी, तब हुआ निकाह

पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान और सदफ की लव स्टोरी हमेशा से चर्चित रही है। जहां फवाद खान को उनकी सबसे पसंदीदा चीज यानी एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और सदफ खान की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित रहते हैं। आइए आपको बताते हैं फवाद और सदफ की इस प्यार की कहानी के बारे में…

17 की उम्र में दिल दे बैठे फवाद
इस प्यारी सी लव स्टोरी की शुरुआत हुई 17 साल की उम्र में जब दोनों स्कूल में पढ़ते थे। सदफ खान और फवाद ग्रामर स्कूल लाहौर में पढ़ रहे थे। उम्र रही होगी 17 की, फवाद खान को प्यार हो गया। उम्र कम थी, झिझक और शर्म भी थी, तब प्यार का इजहार तो न कर सके लेकिन मन ही मन प्यार पनप तो रहा था।

जब किया प्यार का इजहार
उम्र चढ़ी, प्यार भी बढ़ा, साल 1998 में उन्होंने आखिरकार अपने-अपने प्यार को कबूल लिया और एक दूसरे से मिलना और डेट करना भी शुरू कर दिया, लेकिन थे तो प्यार के राही और ऐसे राहियों को परेशानियां कम कहां। रिश्ता एक दूसरे के साथ कबूला तो जमाने ने ठुकरा दिया। फवाद खान और सदफ के प्यार के बारे में, जब सदफ के घरवालों को पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते से इनकार कर दिया।

‘एक्टिंग या सदफ’ सामने रखी ये शर्त
शर्त रखी गई कि अगर एक्टिंग छोड़ेंगे तो ही शादी होगी। फवाद खान ने सदफ के लिए ये भी कबूल लिया। उन्होंने एक्टिंग छोड़ एक 9 से 5 जैसी नौकरी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे घरवाले भी मान गए। साल 2005 में दोनों की शादी हो गई। फवाद खान के तीन बच्चे हैं।

इन फिल्मों और शो में नजर आ चुके फवाद
हालांकि, धीरे-धीरे उन्हें समझ आया कि एक्टिंग के बिना ने जी नहीं पाएंगे और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। फवाद को पाकिस्तानी शो ‘हमसफर’, ‘जिंदगी गुलजार है’ जैसे शो के लिए फवाद खान को जाना जाता है। पाकिस्तानी सीरियल के अलावा फवाद खान ने कपूर एंड सन्स, ए दिल है मुश्किल बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उनके प्रशंसक उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थकते। फवाद खान को पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड मौला जट’ में देखा गया। यह फिल्म पाकिस्तान में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी थी।

‘भूल भुलैया 3’ की आंधी में उड़ी ‘सिंघम अगेन’, 200 करोड़ क्लब में हुई शानदार एंट्री

अजय देवगन और करीना कपूर खान की कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने के लिए कड़ी टक्कर में हैं। अपने दूसरे सोमवार को ‘सिंघम अगेन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ को थोड़े से अंतर से पीछे छोड़ दिया, लेकिन बजट के हिसाब से सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है। वहीं, कार्तिक की भूल भुलैया 3 अब 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

भूल भुलैया 3
‘भूल भुलैया 3’ ने बेहतरीन कारोबार किया है। लोकप्रिय फ्रैंचाइजी की इस तीसरी किस्त ने 200 करोड़ का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया है। और यह प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हुई है। यही नहीं, इस फिल्म को मध्यम बजट पर भी बनाया गया था और ‘सिंघम अगेन’ जितना नहीं, इसलिए यह संख्या काफी अच्छी मानी जा रही है।

200 करोड़ के पार पहुंचीं फिल्म
दूसरे वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, ‘भूल भुलैया 3’ ने सोमवार को गिरावट देखी। फिल्म ने शनिवार और रविवार को 15.5 करोड़ रुपये और 16 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके दूसरे वीकेंड के लिए काफी अच्छा नंबर था। यह ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा था। इसके साथ ही फिल्म ने आखिरकार 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 204 करोड़ रुपये है। फिल्म ने 11वें दिन 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म 204.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

सिंघम अगेन
बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए यह दिवाली वाकई खुशियों भरी थी। दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब फिल्म की हालत खस्ता चल रही है। फिल्म ने भले ही ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में फिल्म की सांस फूल गई है।

निराशाजनक प्रदर्शन जारी
सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। 11वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 211.00 करोड़ रुपये ही हो सकी है।

अमरन
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्शन-ड्रामा बायोपिक ‘अमरन’ दिवाली के त्यौहार के दौरान 31 अक्तूबर को रिलीज होने के बाद से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असाधारण प्रदर्शन कर रही है, हाल ही में इसने 159 करोड़ रुपये की कमाई की है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘अमरन’ ने अपने 12वें दिन 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 159 करोड़ रुपये हो गई।

‘मैं असुरक्षित महसूस करती थी, अनुपमा की सौतेली बेटी का छलका दर्द, पिता पर लगाया यह गंभीर आरोप

टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो के चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसके मुख्य कलाकार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हाल ही में, रूपाली गांगुली अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में घिरी थीं, उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अभिनेत्री पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, अब ईशा ने एक बार फिर अभिनेत्री पर निशाना साधा है।

ईशा ने फिर की रूपाली गांगुली की आलोचना
ईशा वर्मा ने अपने पिता अश्विन वर्मा और अपनी सौतेली मां-अभिनेत्री रूपाली गांगुली के बारे में बात करते हुए उन्हें लोगों का मजाक उड़ाने वाला कहा है। इंस्टाग्राम पर ईशा ने एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पिता पर उनके बड़े होने के दौरान उनकी रक्षा न करने और उनके मानसिक स्वास्थ्य का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि रूपाली और अश्विन दोनों ने उन्हें छोड़ दिया, उनकी आलोचना की और यहां तक कि उनकी असुरक्षाओं का भी फायदा उठाया।

ईशा ने साझा किया वीडियो
ईशा ने कहा, “मैं अब 26 साल की हो गई हूं, लेकिन दर्द और यादें, वे अभी भी मेरे साथ हैं। और भले ही चीजें अतीत में हों, लेकिन यह आपके भविष्य और वर्तमान को प्रभावित करती हैं। न केवल उन्होंने उस व्यक्ति को चोट पहुंचाई, जिसे मैं सच में प्यार करती हूं – मेरी मां, बल्कि उन्होंने मुझे चोट पहुंचाना चुना।”

पिता के कारण असुरक्षित महसूस करती थीं ईशा
यही नहीं, ईशा ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे स्वीकार नहीं करने का ऑप्शन चुना। उन्होंने मुझे छोड़ने, मेरी आलोचना करने और मेरी असुरक्षाओं को भुनाने का विकल्प चुना ताकि मैं अपने बारे में अच्छा महसूस न करूं। उन्होंने मुझसे कभी सार्वजनिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगी।”

मानसिक स्वास्थ्य का उड़ाया गया मजाक
पिता की आलोचना करते हुए ईशा ने कहा, “जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया, वह मेरे अपने पिता की प्रतिक्रिया थी, कैसे उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का मजाक उड़ाना चुना। उन्होंने मुझे उन मतलबी टिप्पणियों से नहीं बचाया जो हो रही थीं, न ही उन्होंने मेरे पूरे जीवन में मेरी रक्षा की। और यह सच में दुखद है।”

जानिए कब आ रहा है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, तैयार हो जाइए अल्लू अर्जुन के धमाकेदार सीक्वल के लिए

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने पुष्पा 2 के आधिकारिक तौर पर ट्रेलर लॉन्च करने की योजना बनाई है, जानिए कब हो रहा है पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च।

अपने बहुभाषी लॉन्च के साथ पुष्पा 2:द रूल ने प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के बीच समान रूप से काफी उम्मीदें जगाई हैं। उत्साह को बढ़ाए रखने के लिए, टीम ने व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए कई रचनात्मक रणनीतियां बनाई हैं। अब, जिस पल का प्रशंसकों को इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है ट्रेलर की घोषणा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज, पुष्पा 2 टीम आधिकारिक तौर पर ट्रेलर रिलीज की तारीख का खुलासा करेगी, साथ ही अल्लू अर्जुन के आधिकारिक हैंडल से एक शानदार नया पोस्टर भी जारी किया जाएगा। प्रशंसक इस लंबे समय से प्रतीक्षित खुलासे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना, श्रीलीला, सुनील, फहाद फासिल, अनसूया भारद्वाज और ब्रह्माजी जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। इस भव्य एक्शन ड्रामा का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है, जिसमें देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित एक शक्तिशाली साउंडट्रैक और थमन द्वारा संगीत दिया गया है। पुष्पा 2 के बड़े पर्दे पर आने की यात्रा में गति पकड़ने के साथ ही और अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

पुष्पा 2: द रूल की कहानी सीधे तौर पर पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) के संघर्ष और उसकी शक्तियों को दर्शाती है। फिल्म का पहला भाग जहां पुष्पा के संघर्ष को दिखाता है, वहीं दूसरा भाग उसे पूरी तरह से एक शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में पेश किया जाएगा। पुष्पा राज अब एक बड़ा खलनायक बन चुका है और उसकी ताकत का दायरा और अधिक बढ़ चुका है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिलेगा।

कौन लेकर आया था भारतीय सिनेमा में वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट? विदेश में शूटिंग के दौरान आया विचार

आज अगर किसी टीवी शो की भी शूटिंग होती है तो कलाकारों को वैनिटी वैन की जरूरत होती है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में कलाकार अपना खुद का भी वैनिटी वैन लेकर चलते हैं। हालांकि, इसके आने से पहले भी सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग करते थे, जिसमें महिला कलाकारों को आउटडोर शूटिंग के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। गर्मी धूल के अलावा कुछ अनिवार्य सुविधाओं की कमी को भी झेलना पड़ता था। भारत में वैनिटी वैन की शुरुआत ने सितारों को इन चुनौतियों से राहत पाने में काफी मदद की । तो आइए जानते हैं कि वैनिटी वैन की शुरुआत किसने की थी?

इस अभिनेत्री ने पेश किया था विचार
यदि आप किसी बड़े नाम या इंडस्ट्री के किसी बाहरी नाम को सुनने की अपेक्षा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत में वैनिटी वैन का विचार लाने का श्रेय किसी भी पुरुष कलाकार को नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों को जाता है, उन्होंने ही इस विचार को सबके सामने पेश किया था।

ऐसे रखा गया था नाम
पूनम ढिल्लों जब विदेश में शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें इसे लेकर विचार आया कि कुछ सुविधाओं को शामिल कर के वह मेकअप वैन का निर्माण कर सकती हैं। वह जब भारत आईं तो अपने इस विचार पर काम किया और एक बस में एसी, एक मेकअप रूम और एक वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध करा दी और इसे एक मोबाइल यूटिलिटी वैन में बदल दिया। पूनम ने ही वैनिटी वैन नाम रखा, जो आज इंडस्ट्री में सामान्य तौर पर बोला जाता है।

इंडस्ट्री के लोग करते हैं सराहना
पिछले काफी दिनो पहले पूनम ने अनिल कपूर और श्रदेवी को साथ एक तस्वीर साझा की थी। यह इस समय की तस्वीर थी, जब भारत में वैनिटी वैन की शुरुआत हुई थी। अभिनेत्री ने पोस्ट में यह भी बताया था कि आज लोग उनका वैनिटी वैन लाने के लिए धन्यवाद करते हैं और इसके फायदे के बारे में भी बताते हैं।

मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने कही दिलचस्प बात, पति की फिल्में पसंद न आने पर कर देती हैं शिकायत

साउथ अभिनेता और निर्माता मोहनलाल को कई सारे अवॉर्ड और शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। मोहनलाल को फिल्मों में पद्मभूषण सम्मान भी मिल चुका है। उन्हें सिनेमा की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। मलयालम सिनेमा में भी उनका शानदार योगदान रहा है। सभी अन्य सितारों की तरह ही मोहनलाल को असफलताओं और फिल्मों के मामले में परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

सुचित्रा कर देती हैं पति से शिकायत
हाल ही में मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने कहा कि वे अपने पति के काम को देखती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्में पसंद नहीं आती हैं, तो वे पति से कह देती हैं। मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने तमिल फिल्मों के निर्माता के बालाजी की बेटी हैं।

पति के लिए ऐसी राय रखती हैं सुचित्रा
फिल्मों को लेकर सुचित्रा ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म एक इंसान के कारण नहीं बल्कि पूरी टीम के सहयोग से बनती है। फिल्म अच्छी चलने और न चलने की जिम्मेदारी भी टीम की ही होती है। उन्होंने कहा, फिल्म बहुत सारे लोगों के कठिन परिश्रम का परिणाम होती है।

फिल्म बनाने में लगती है मेहनत
सुचित्रा ने कहा, उनके व्यक्तिगत विचारों के अनुसार हर फिल्म को बनाने के पीछे बहुत मेहनत लगती है। उन्होंने कहा, ये सिर्फ मेरा मत नहीं है, कोई भी खराब फिल्म बनाने के लिए फिल्म का निर्माण नहीं करता है।