Saturday , November 23 2024

मनोरंजन

गॉडजिला x कॉन्ग की शानदार कमाई जारी, जानें अन्य फिल्मों का कलेक्शन

सिनेमाघरों में पर मौजूदा समय में कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। गॉडजिला x कॉन्ग और क्रू टिकट खिड़की पर जमकर धमाल मचा रही हैं। वहीं, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मडगांव एक्सप्रेस और शैतान भी बड़े पर्दे पर टिकी हुई हैं। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को कौन सी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।

गॉडजिला x कॉन्ग भारत में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 58.4 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने सात दिन में अंग्रेजी भाषा में 25.9 करोड़, हिंदी में 16.3 करोड़, तेलुगु में छह करोड़ और तमिल में 10.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आठवें दिन फिल्म ने तीन करोड़ 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 61.83 करोड़ रुपये हो गई है।

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अभिनीत फिल्म क्रू भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 43.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब यह फिल्म तेजी से हाफ सेंचुरी लगाने की ओर बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने तीन करोड़ 78 लाख रुपये का बिजनेस किया। फिल्म की कुल कमाई 47.53 करोड़ रुपये हो गई है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर टिकट खिड़की पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.35 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में छह करोड़ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 15वें दिन 51 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 18.26 करोड़ रुपये हो गई है।

मडगांव एक्सप्रेस का भी हाल बेहाल है। कॉमेडी फिल्म होने के बाद भी यह टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक दर्शकों को जुटाने में नाकाम साबित हुई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में इसने पांच करोड़ 75 लाख रुपये बटोरे। 15वें दिन फिल्म ने 66 लाख रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 19.91 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। हॉरर फिल्म होने के बावजूद इसने टिकट खिड़की पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने 29वें दिन 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 141.23 करोड़ रुपये हो गई है।

‘रुस्लान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबर्दस्त एक्शन अवतार में धमाल मचा रहे आयुष शर्मा

अभिनेता आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘रुस्लान’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म के टीजर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पावर पैक एक्शन फिल्म में आयुष शर्मा का किरदार बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। मेकर्स ने फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी लगाया है। फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

श्रिया सरन से लेकर बॉबी देओल तक, दुकान की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

सिद्धार्थ और गरिमा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘दुकान’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। अमर झुनझुनवाला और शिखा अहलूवालिया इसके निर्माता हैं। हाल ही में जारी हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों के जरिए खूब सराहा गया। सरोगेसी पर आधारित फिल्म ‘दुकान’ 5 अप्रैल, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में स्टार स्टडेड स्क्रीनिंग आयोजित हुई, जिसमें सोहेल खान, चंकी पांडे समेत बॉबी देओल जैसे सितारे शिरकत कर चार चांद लगाते नजर आए-

‘दुकान’ की स्क्रीनिंग में सोहेल खान का स्वैग देखने को मिला। अभिनेता चेक शर्ट और ब्लू जींस में हमेशा की तरह बेहद डैपर लगे। बियर्ड में सोहेल का अंदाज देखते ही बना। अभिनेता-निर्माता ने फिल्म की टीम को बधाई दी। साथ ही रेड कार्पेट पर पैपराजी के कैमरों के लिए पोज देते भी दिखे।

फिल्म की स्क्रीनिंग में मोनिका पंवार भी खूब जंचीं। ब्लैक वन शोल्डर आउटफिट में मोनिका बेहद बोल्ड नजर आईं। इस दौरान उन्हें प्यारी सी मुस्कान के साथ रेड कार्पेट पर पोज देते देखा गया। अनु मलिक भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बनें और उन्होंने भी फिल्म की टीम के साथ पोज दिए।

साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री श्रिया सरन भी ‘दुकान’ की स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। विवेक ओबेरॉय भी स्टार स्टेडेड कार्यक्रम का हिस्सा बनकर इसकी शोभा बढ़ाते नजर आए। इस इवेंट में भी चंकी पांडे का डाउन टू अर्थ अंदाज देखने को मिला। प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट जींस में अभिनेता बेहद कूल लगे। ‘दुकान’ की स्क्रीनिंग में लॉर्ड बॉबी ने अपने अंदाज से खूब लाइमलाइट बटोरी। डेनिम जींस और शर्ट में बॉबी का स्वैग देखते ही बना।

संघर्ष और गरीबी में बीता रश्मिका का बचपन, एक्टिंग में करियर के खिलाफ था परिवार

रश्मिका मंदाना की गिनती न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा के भी टॉप एक्ट्रेस में होती है। साउथ में एक के बाद कई सफल फिल्में देने के बाद रश्मिका बॉलीवुड के दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। बीते साल रश्मिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आईं थी। फिल्म में रश्मिका रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आईं थी। लेकिन रश्मिका के लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। चलिए आपको अभिनेत्री के फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं।

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था। रश्मिका के पिता का उनके शहर में ही एक छोटा बिजनेस था। एक समय ऐसा भी था जब रश्मिका की परिवार के पास उनके लिए खिलौने खरीदने के भी पैसे नहीं थे। घर का किराया देने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ता था। रश्मिका का बचपन गरीबी और काफी संघर्ष में बीता था।

एक साक्षात्कार में रश्मिका ने बताया था कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का सोचा तो उनकी फैमली और पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिला था। फिल्मों में अभिनय को वे मर्दों का क्षेत्र मानते थे। हालांकि, बाद में रश्मिका ने अपने माता-पिता को समझाया और फिर वे मान गए। आज रश्मिका के इस फैसले को लेकर उनके माता-पिता को बेटी पर खूब गर्व महसूस होता है।

रश्मिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद रश्मिका ने साल 2018 में ‘चालो’ फिल्म के साथ अपना तेलुगु डेब्यू किया और उसी साल उन्होंने रोमकॉम फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में अभिनय किया। ‘गीता गोविंदम’ तेलुगु सिनेमा में ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिससे रश्मिका को खूब लोकप्रियता मिली।

इसके बाद अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा ने रश्मिक को करियर को और ऊंचाई दी। साउथ सिनेमा में जबर्दस्त सफलता हासिल करने के बाद रश्मिका को बॉलीवुड में दर्शकों को प्यार मिला। उन्होंने फिल्म गुडबाय से हिंदी सिनेमा डेब्यू किया. इसके बाद वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में नजर आईं। साल 2023 में फिल्म एनिमल में उनके किरदार को खूब सराहा गया। अपने आठ साल के करियर में रश्मिका इंडस्ट्री की सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं। रश्मिका कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए लाइन-अप जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सीएम विजयन ने दूरदर्शन से द केरल स्टोरी को दिखाने से किया मना, बोले- सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज गुरुवार को दूरदर्शन चैनल पर अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी का टेलीकास्ट करने से मना किया है। उन्होंने दूरदर्शन ने विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग वापस लेने की अपील की है। उन्होंने फिल्म कीटीवी पर स्क्रीनिंग करने से मना करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म को दिखाने से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा।

सीएम पिनाराई विजयन ने एक ट्वीट करते हुए दूरदर्शन से इसे रोकने की गुजारिश की है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ध्रुवीकरण को उकसाने वाली फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को प्रसारित करने का दूरदर्शनl का निर्णय बेहद ही निंदनीय है। राष्ट्रीय समाचार प्रसारक को भाजपा और आरएसएस गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए जो आम चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकती है।’ विजयन ने पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘केरल नफरत फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयासों का विरोध करने में दृढ़ रहेगा।’ गौरतलब है कि दूरदर्शन नेफिल्म द केरल स्टोरी को आज 5 अप्रैल को प्रसारित करने की घोषणा की है।

हो गया ‘ड्यून 3’ का एलान, दूसरी कड़ी की सफलता के बाद कहानी लेगी ये नया मोड़

टिमोथी चालमेट और जेंडाया अभिनीत फिल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल रही है। निर्देशक डेनिस विलेन्यूवे की इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। पूरी दुनिया में टिमोथी चालमेट की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं अब ‘ड्यून: पार्ट टू’ की सफलता के बाद निर्देशक ने इस फिल्म के अगले भाग के निर्माण की घोषणा की है।

‘ड्यून 3’ पर काम शुरू
टिमोथी चालमेट की आगामी फिल्म ‘ड्यून 3’ का निर्माण हो रहा है। निर्देशक विलेन्यूवे ने खुद इसकी आधिकारिक घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें ‘ड्यून 3’ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। ‘ड्यून पार्ट: वन’ और ‘ड्यून: पार्ट टू’ की तरह ‘ड्यून 3’ भी एक साइंस-फिक्शन फिल्म होगी। विलेन्यूवे ने फिल्म की घोषणा करते हुए इस बात का भी खुलासा किया है कि ‘ड्यून मसीहा’ की कहानी परमाणु युद्ध के इर्द-गिर्द बुनी जाएगी।

टिमोथी चालमेट आएंगे नजर
टिमोथी चालमेट की फिल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ दुनिया भर में पसंद की जा रही है। इसके पहले ‘ड्यून पार्ट :वन ‘ के लिए टिमोथी छह अकादमी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। दर्शकों को इस ‘ड्यून’ सीरीज वाली फिल्मों में उनका काम काफी पसंद आ रहा है। अब खबरों की मानें तो ‘ड्यून 3’ में भी टिमोथी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक वार्नर ब्रदर्स की तरफ से इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

डेनिस विलेन्यूवे हैं उत्साहित
डेनिस विलेन्यूवे ‘ड्यून: पार्ट टू’ की सफलता से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘मैं ‘ड्यून 3′ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, लेकिन अभी पूरी तरह से उसे विकसित नहीं कर पाया हूं। जब तक यह स्क्रिप्ट पहले की दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट से बेहतर नहीं होगी तब तक मैं इस पर काम करता रहूंगा। मैं दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता हूं।’

पांचवें दिन 50 करोड़ के करीब पहुंची गॉडजिला x कॉन्ग, क्रू की पकड़ भी बरकरार

विदेशी फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू एंपायर भारत में शानदार शुरुआत करने में कामयाब रही है। वहीं, क्रू ने भी अपनी कमाई से दिग्गजों को हैरान कर दिया है। अप्रैल के महीने में कई फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मडगांव एक्सप्रेस, योद्धा और शैतान जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि बीते दिन यानी मंगलवार को इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई हुई।

गॉडजिला x कॉन्ग को अपने पहले वीकएंड में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही थी। पहले दिन इस फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये और रविवार को 13.5 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चौथे दिन फिल्म ने तीन करोड़ 97 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पांचवें दिन फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 49.75 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म क्रू दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन इस फिल्म में अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही बटोर रही हैं। पहले वीकएंड में अच्छा कारोबार करने के बाद, चौथे दिन फिल्म की रफ्तार सुस्त नजर आई थी। सोमवार को फिल्म ने तीन करोड़ 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, पांचवें दिन भी इस फिल्म की पकड़ बरकरार नजर आई। मंगलवार को क्रू ने तीन करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म की कुल कमाई 37.20 करोड़ रुपये हो गई है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर का बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई है। 12वें दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 16.85 करोड़ हो गया है। फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। 12वें दिन इस फिल्म ने 55 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 18.3 करोड़ रुपये हो गई है।

‘भले ही वह भाषा नहीं जानती हो, उनके साथ काम करना बहुत आसान’, मृणाल के मुरीद हुए विजय

अभिनेता विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म ‘फैमिली स्टार’ रिलीज को तैयार है। अभिनेता जमकर इस फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। इस दौरान वह अपनी फिल्म के साथ-साथ फैंस के सामने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी साझा कर रहे हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में विजय ने फिल्म में अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर की जमकर तारीफ की है और शूटिंग के दौरान कुछ दिलचस्प किस्सों का भी खुलासा किया है।

विजय ने खुलासा किया कि निर्देशक परशुराम ने फिल्म में उनके प्रदर्शन में कैसे योगदान दिया। अभिनेता ने कहा, “फिल्म के निर्देशक परशुराम का डायलॉग कहने का तरीका और खुद को प्रेजेंट करने का तरीका बहुत अनोखा है। मैं जानता हूं कि अभी मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है। जैसे ही मैं गीता गोविंदम और फैमिली स्टार दोनों के सेट पर गया, मैंने उनसे डायलॉग बुलवाया और इसे कैद कर लिया और इसे अपने चेहरे और शरीर के साथ दोबारा प्रस्तुत किया।”

सेट पर मृणाल के साथ काम करने के अपने अनुभव का खुलासा करते हुए विजय ने कहा, “जब आपके साथ एक बुद्धिमान अभिनेत्री होती है, तो यह बहुत आसान होता है। मृणाल मेरे फिल्मों का सपना देखने से पहले से ही इंडस्ट्री में अभिनय कर रही हैं। वह छोटी उम्र से ही काम कर रही हैं। वह बहुत तेजी से चीजें उठाती है। मैं उनसे कहता रहता हूं कि उन्हें खूबसूरत चेहरे का वरदान मिला है।”

विजय ने आगे कहा, “भले ही वह बहुत ज्यादा अभिनय न करें, लेकिन उनके एक्सप्रेशन से आप भावनाओं को महसूस कर सकते हैं। उसकी नाक, होंठ और आंखों का तालमेल ऐसा है कि स्क्रीन पर भावनाएं अच्छी तरह से सामने आती हैं। भले ही वह भाषा नहीं जानती हो। उनके साथ काम करना बहुत आसान था।”

BMCM: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर देख गोविंदा ने दी मजेदार प्रतिक्रिया, जैकी भगनानी ने किया खुलासा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो अब ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जब से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा हुई है, प्रशंसक इसकी तुलना 1998 में इसी शीर्षक की फिल्म से कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन और गोविंदा अभिनीत वह फिल्म वाशु भगनानी द्वारा निर्मित और डेविड धवन द्वारा निर्देशित थी। अब लगभग 26 साल बाद जैकी भगनानी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन उनका कहना है कि दोनों फिल्में बहुत अलग हैं। अब हाल ही में जैकी ने खुलासा किया कि इस फिल्म के ट्रेलर पर गोविंदा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में दिए साक्षात्कार में जैकी भगनानी ने गोविंदा द्वारा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर देखने की बात कही। उन्होंने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन व्यस्त थे, लेकिन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले उन्हें 1998 की फिल्म के ‘छोटे मियां’ यानी गोविंदा से उनके घर पर मिलने का मौका मिला। इस दौरान जैकी ने गोविंदा को फिल्म का ट्रेलर दिखाया। ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी और कहा कि आपका निर्देशक बहुत अच्छा आदमी है।

जैकी ने आगे खुलासा किया कि गोविंदा ने ट्रेलर देख चुटकी लेते हुए कहा कि अली अब्बास जफर ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ एक सिनेमा बनाया है। जैकी ने आगे कहा कि ‘मैं उनके सामने बड़ा हुआ हूं और उनकी बातों से मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला। यह बिल्कुल अद्भुत था। मैं एक रचनात्मक व्यक्ति हूं, जो अब निर्माण कर रहा हूं। इससे मुझे बहुत खुशी हुई। हम सभी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि लोगों को हमारा बनाया हुआ सामान पसंद आए और वे हमारी तारीफ करें।

गोविंदा के बातें सुन जैकी भगनानी बहुत खुश हुए और उन्हें प्रेरणा मिली है। वहीं बात करें फिल्म की तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत है। यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है।

सैम राइमी अफवाहों से हुए परेशान, बोले- मैं टोबी के साथ अभी ‘स्पाइडर-मैन 4’ पर काम नहीं कर रहा हूं

सैम राइमी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिन अफवाहों का बाजार गर्म था कि वे टोबी मैग्वायर के साथ एक बार फिर से काम करने जा रहे हैं। लोगों को लग रहा था कि सैम राइमी टोबी मैग्वायर अभिनीत फिल्म ‘स्पाइडर-मैन 4’ को निर्देशित करने वाले हैं। अब खुद निर्देशक ने इन अफवाहों को संबोधित किया है। आइए आपको बताते हैं सैम राइमी ने क्या कहा है —

नहीं कर रहे हैं ‘स्पाइडर-मैन 4’ पर काम
हाल ही में सैम राइमी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वे ‘स्पाइडर-मैन 4’ को निर्देशित कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में सैम राइमी कहते हैं, ‘देखिए इस अफवाह के बारे में मैंने भी सुना है, लेकिन यह सिर्फ अफवाह ही है। मैं अभी फिलहाल ‘स्पाइडर-मैन 4′ पर काम नहीं कर रहा हूं। जब मुझे इसके लिए अप्रोच किया जाएगा तब मैं जरूर इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा करूंगा।’

टोबी के साथ काम करना है पसंद
सैम राइमी अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मुझे टोबी के साथ काम करना बेहद पसंद है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि मैं मैग्वायर और कर्स्टन डंस्ट के साथ फिर से काम करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि जब सही समय होगा तब सभी चीजें संभव हो जाएंगी, लेकिन अभी मेरे पास वास्तव में कोई कहानी या योजना नहीं है। सच में मुझे नहीं पता है कि मार्वल को अभी इसमें कोई दिलचस्पी होगी या नहीं। मुझे नहीं पता कि इस बारे में उनके क्या विचार हैं।’