Friday , November 22 2024

मनोरंजन

अपने आने वाले बच्चे को संस्कृति-परंपराओं के करीब रखना चाहती हैं यामी, साक्षात्कार में कही यह बात

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके किरदार की खूब सराहना हो रही है। दर्शकों से मिल रहे प्यार और प्रशंसा से अभिनेत्री काफी खुश हैं। इस बीच यामी जल्द ही मां भी बनने वाली है। वे और उनके पति आदित्य धर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में यामी ने अपने होने वाले बच्चे को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे को वे संस्कृति और परंपराओं के करीब रखना चाहती है, जिसमें वे पली-बढ़ी हैं।

यामी ने कही यह बात
गौरतलब है कि यामी अक्सर भारतीय परंपराओं और त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आती है। इस दौरान एक साक्षात्कार में यामी ने कहा कि वे चाहती हैं कि उनका बच्चा भी उसी तरह भारतीय त्योहारों की भावनाओं और परंपराओं को समझे और सीखे, जिस तरह से वे और उनके पति आदित्य धर करते हैं।

हर माता-पिता को होती है ये उम्मीद
यामी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक माता-पिता के रूप में आप हमेशा चाहते हैं कि आपका बच्चा उन्हीं परंपराओं और रीति-रिवाजों में बड़ा हो, जिसमें आप पले-बढ़ हो। आदित्य और मैं भी ऐसा ही चाहेंगे’। इस दौरान यामी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। साक्षात्कार में यामी ने होली के त्योहार को लेकर कहा, ‘होली खेलने से पहले हम भगवान को रंग चढ़ाते हैं। इसके बाद सभी बड़ों से शुभकामनाएं और आर्शीवाद लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा बच्चा भी इसी भावना के साथ त्योहारों को मनाएगा’।

अपने किरदार के लिए इन सितारों ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, कुछ ने जोखिम में डाल दी थी जान

अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म में रणदीप अपने किरदार और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस रोल को लिए उन्होंने 30 किलो तक वजन घटाया है, जो कि जोखिम भरा भी होता है। हालांकि, इससे पहले भी रणदीप अपने किरदार के लिए अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं, उन्होंने सरबजीत के लिए ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया था कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। रणदीप के अलावा भी इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने किरदार के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया और खूब सुर्खियां बटोरी। चलिए आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताते हैं।

इस लिस्ट में पहला नाम कार्तिक आर्यन का है। कार्तिक ने हाल ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने सिर्फ अपना वजन कम किया। बल्कि एक साल तक मीठे से भी दूरी बना कर रखी। फिल्म के किरदार के लिए कार्तिक के इस लुक की खूब चर्चा रही। फिलहाल कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

लिस्ट में अगला नाम रणवीर सिंह का है। रणवीर ने फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी के किरदार के लिए अपना वजन बढ़ाया। इसके साथ ही फिल्म में रणवीर के फेस लुक की भी खूब तारीफ हुई थी, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक अपनी बाल और दाढ़ी को बढ़ने के लिए छोड़ दिया था। पद्मावत के बाद रणवीर ने फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए अपने वजन को काफी कम कर लिया था। दोनों ही फिल्मों के लिए रणवीर के इस ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ हुई थी। इसके लिए रणवीर ने काफी मेहनत की थी। लिस्ट में फिटनेस फ्रीक ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। फिल्म ‘गुजारिश’ में ऋतिक ने एक जादूगर का किरदार निभाया था, जो पैरालाइज हो जाता है। इस किरदार के लिए ऋतिक ने अपना वजन इतना बढ़ा लिया था कि उनकी कमर का साइज 36 इंच हो गया था।

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए शिव ठाकरे, बोले- जिंदगी आपको सब कुछ सिखा देती है

आज अभिनेता शिव ठाकरे टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर नामों में से एक नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी ‘बिग बॉस’ से की थी। वे उस शो के विजेता भी बनें, लेकिन उनके लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वे अपने शुरूआती दिनों को याद कर भावुक होते दिखाई दिए। अमरावती के रहने वाले शिव ठाकरे के लिए इंडस्ट्री में खुद को साबित करना आसान नहीं था। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए शिव कहते हैं, ‘देखिए यहां लोग हर कदम पर आपको पीछे खींचते दिखाई देंगे। वे नहीं चाहते हैं कि आप आगे बढ़ें और अपना नाम कमाएं।’

हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में शिव ने ‘बिग बॉस’ मराठी से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए कहते हैं, ‘कहने के लिए लिए ‘बिग बॉस’ मराठी के विजेता को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलता है, लेकिन हकीकत उससे काफी अलग है। टैक्स कटने के बाद मुझे सिर्फ 11 लाख रूपये मिले थे। यहां तक की शो में शामिल होने के लिए मैंने अपने पैसों से मां-बाबा की हवाई जहाज की टिकटें बुक करवाई थीं।’ ‘बिग बॉस 16’ के बाद शिव ठाकरे की जिंदगी काफी बदल गई है। शिव बताते हैं, ‘जब मुझे ‘बिग बॉस 16′ से कॉल आया तब मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे इतने सारे रुपये मिल रहे हैं। मैं आपको बता नहीं सकता हूं कि कितना खुश हुआ था उस ऑफर को सुनकर।’

इमरान के जन्मदिन के मौके पर फैंस को मिला तोहफा, साउथ डेब्यू फिल्म ‘ओजी’ से फर्स्ट लुक हुआ जारी

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल के दिनों इमरान कई सफल फिल्मों में अभिनय करते नजर आए, जिनमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं, इस साल इमरान साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इमरान डायरेक्टर सुजीत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘ओजी’ में नजर आने वाले हैं। इमरान के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने आज फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया है।

गौरतलब है कि फिल्म में इमरान ‘ओमी भाऊ’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। इमरान का फर्स्ट लुक जारी करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या ने एक्स पर लिखा, ‘ओमी भाऊ’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं’। पोस्टर में इमरान एंग्री रफ लुक में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से फैंस की भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

फिलहाल ‘दे कॉल हिम ओजी’ की शूटिंग जारी है, जिसमें इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुभलेखा सुधाकर, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमन, तेज सप्रू, अभिमन्यु सिंह और अजय घोष जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने की चर्चा है।

फिलहाल, इमरान अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘शो टाइम’ को लेकर चर्चा में है। सीरीज में इमरान के किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इमरान हाशमी के अलावा इस सीरीज में मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह और महिमा मकवाना मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

क्या आप जानते हैं ‘मर्डर मुबारक’ स्टार करिश्मा कपूर का असली नाम, खुद अभिनेत्री ने किया खुलासा

करिश्मा कपूर इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। दर्शकों को इस फिल्म में उनका किरदार बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में वे पहली बार सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकारों के साथ काम करती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन के दौरान वे अपने नाम के सही उच्चारण और अपने परिवार से जुड़े कई दिलचस्प पहलुओं के बारे बातें करती नजर आईं।

फैंस के साथ इमरान हाशमी ने कुछ यूं मनाया अपना जन्मदिन

क्या आप करिश्मा कपूर को ‘करिश्मा’ कह कर बुलाते हैं, तो आपको बता दें कि आप उन्हें गलत नाम से पुकार रहे हैं। हाल ही में ‘मर्डर मुबारक’ स्टार अपने नाम के बारे बात करते हुए बोलीं, ‘मेरा नाम करिश्मा कपूर नहीं है। लोग इतने सालों से मुझे गलत नाम से बुलाते आए हैं।’

‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘फिजा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री करिश्मा कपूर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं लोगों को सही नहीं करती हूं। जिसे जैसे बुलाना होता है वे वैसे बुलाते हैं, लेकिन मेरे नाम का सही उच्चारण ‘करिज्मा’ है न कि ‘करिश्मा’।

करिश्मा कपूर की बातों को सुनकर उनके साथ मौजूद उनके को-स्टार पंकज त्रिपाठी चौंक गए। उन्होंने कहा, ‘बताइए आज तक हम आपको गलत नाम से पुकारते आए हैं।’ विजय वर्मा ने भी करिश्मा की बातों को सुनकर आश्चर्य जाहिर किया। करिश्मा कपूर बताती हैं, ‘मेरी मां की तरफ की फैमिली ब्रिटिश हैं। मेरी नानी और नाना क्लब जाते थे। मेरे नाम के उच्चारण में उसका असर आपको देखने को मिलेगा।’

‘पटना शुक्ला’ की रिलीज से पहले सतीश कौशिक को याद करते दिखे अरबाज, बोले- उनकी कमी महसूस होती है

दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ रिलीज को तैयार है। इस फिल्म को अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में वह सतीश कौशिक को याद करते नजर आए। यह फिल्म रोल नंबरों से जुड़े शिक्षा घोटाले पर आधारित है, जिससे देश के हजारों ईमानदार छात्रों का जीवन प्रभावित हो जाता है। दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक इस फिल्म में जज की भूमिका में हैं। वहीं, रवीना टंडन वकील के रूप में नजर आएंगी।

अरबाज ने जताया दुख
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान हाल ही में अरबाज खान ने सतीश कौशिक को याद करते हुए उनकी दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हम सभी उन्हें बहुत ज्यादा याद करते हैं। एक व्यक्ति और कलाकार के रूप में वे बहुत शानदार था। यह बहुत अफसोस की बात है कि अब जब यह फिल्म रिलीज हो रही है तो वे हमारे बीच में नहीं हैं। यह बहुत दुखद है’।

अनुष्का कौशिक ने बताया अनुभव
वहीं, इस फिल्म में रिंकी की भूमिका निभा रहीं अनुष्का कौशिक ने भी सतीश कौशिक के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। अगर आप हमसे पूछोगे कि सेट पर सबसे मजेदार कौन था, तो सतीश कौशिक सर सबसे मजेदार थे। आज भी यकीन नहीं होता कि वे हमारे बीच नहीं हैं। उनका स्वभाव बच्चों की तरह था’।

खत्म हुआ इंतजार, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ट्रेलर रिलीज की तारीख आई सामने

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर और गाने सामने आने के बाद से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। दर्शक बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

गौरतलब है कि फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से दर्शक इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स का दावा है कि वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की धड़कन बढ़ाने वाला है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस और शानदार स्टार कास्ट दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने वाले हैं।

हाल ही में फिल्म का नया गाना वल्लाह हबीबी’ रिलीज किया गया था, जो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है। ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मेकर्स की तरफ से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। जिसमें अक्षय कुमार बड़े मियां तो टाइगर श्रॉफ छोटे मियां के रूप दिख रहे हैं। वहीं, उनके साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ हाथ में हथियार लिए नजर आ रही हैं। फिल्म का यह पोस्टर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सभी किरदार ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं।

फिल्म को अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया, जिसके निर्माता वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर हैं। फिल्म ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

रिलीज से पहले ही ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा, ओटीटी राइट्स के लिए मेकर्स ने मांगी मोटी रकम!

प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। मेकर्स इस फिल्म को तय समय पर रिलीज करने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार मेहनत कर रहे थे। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स देने के लिए मोटी रकम मांगी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल 9 मई को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रभास की इस फिल्म का रिलीज से पहले और बाद का बिजनेस धीमा होने के मूड में नहीं है। नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे कुछ प्लेटफार्मों ने फिल्म के ओटीटी अधिकार हासिल करने के लिए निर्माताओं से संपर्क किया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इससे संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खबर है कि राइट्स के लिए मेकर्स 200 करोड़ के करीब की मांग कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म 150 से 170 करोड़ के बीच बोली लगा रहे हैं लेकिन निर्माता इससे अधिक चाहते हैं और कम से कम 200 करोड़ की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये खबर वायरल हो गई है। बता दें कि प्रभास अपने करियर में पहली बार एक सुपरहीरो की भूमिका निभा रहे हैं और उनके प्रशंसक यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि नाग अश्विन ने क्या नया किया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम भूमिका में हैं।

निर्देशक नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास के अलावा कमल हासन, दिशा पाटनी, राजेंद्र प्रसाद और पसुपति जैसे चर्चित सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से दर्शकों में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है।

पुलकित ने फैंस के साथ साझा की संगीत नाईट की खूबसूरत तस्वीरें, कृति संग झूमते दिखे अभिनेता

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पिछले सप्ताह शादी के बंधन में बंधे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कृति और पुलकित की शादी से जुड़े फोटो को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आज ‘फुकरे 3’ स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने संगीत नाईट की फोटो को साझा किया है। आइए आपको बताते हैं उस रात किस अंदाज में दिखे थे पुलकित और कृति—

पुलकित सम्राट ने अपने संगीत नाईट की फोटो को साझा करते हुए लिखा है, ‘संगीत नाईट किसी भी शादी के फंक्शन में सबसे खास होता है। इसमें दो अलग-अलग परिवार एक-दूसरे से मुकाबला नहीं कर रहे होते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ खुशियां मना रहे होते हैं।’ अपने संगीत नाईट में पुलकित काले रंग के शेरवानी में दिखे। सोशल मीडिया पर पुलकित के फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। पुलकित आगे लिखते हैं, ‘हमारी संगीत नाईट दोनों के परिवारों के सदस्य बढ़-चढ़कर शामिल हुए’। कृति खरबंदा अपने संगीत नाईट पर आसमानी रंग के लहंगे में नजर आईं। उन्होंने बेहद सादा मेकअप किया था। इंटरनेट पर यूजर्स कृति की सादगी के दीवाने हो रहे हैं।

साउथ की इन फिल्मों को किया गया सबसे ज्यादा रीमेक, लिस्ट के नाम कर देंगे हैरान

सुपरहिट फिल्मों को अलग-अलग भाषाओं में फिर से बनाने की प्रथा काफी पहले से चली आ रही है। बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अच्छी फिल्मों का रीमेक किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतनी जबर्दस्त सफलता हासिल की कि उन्हें आगे चल कर कई भाषाओं रीमेक किया गया। आइए जानते हैं इन मूवीज के बारे में…

नुवोस्तानानते नेनोदंताना- 8 रीमेक
फिल्म ‘नुवोस्तानानते नेनोदंताना’ तेलुगु भाषा में काफी सफल रही थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्मी की शानदार कहानी की वजह से इसे दूसरी भाषाओं में भी बाद में बनाया गया। अब तक इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में कुल आठ बार रीमेक किया जा चुका है। इस फिल्म को हिंदी भाषा में रमैया वस्तावैया के नाम से बनाया गया था, जिसमें गिरीश तौरानी अहम भूमिका में थे।

दृश्यम- 6 रीमेक
मोहनलाल मलयालम सिनेमा के बड़े सितारों में से एक हैं। अब तक वे कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म दृश्यम उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म से मोहनलाल की लोकप्रियता में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला था। उनकी यह फिल्म टिकट खिड़की पर इतनी सफल रही कि इसे आगे चल अलग-अलग भाषाओं में इसे रीमेक किया जा चुका है। हिंदी में अजय देवगन इसी नाम से बनी फिल्म में दिख चुके हैं।

चार्ली चैपलिन- 6 रीमेक
तमिल भाषा की फिल्म चार्ली चैपलीन भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को कुल छह बार अलग-अलग भाषाओं में रीमेक किया जा चुका है। सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान अभिनीत फिल्म नो एंट्री भी इसी फिल्म का हिंदी रूपांतरण है। इसके अलावा इस फिल्म को तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली भाषा में भी बनाया जा चुका है।

बॉडीगार्ड- 5 रीमेक
फिल्म बॉडीगार्ड मलयालम भाषा में जबर्दस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए इसे अलग-अलग भाषाओं में भी बनाया जा चुका है। सलमान खान की बॉडीगार्ड भी इसी फिल्म का रीमेक है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली में रीमेक किया जा चुका है।