Friday , November 22 2024

मनोरंजन

सेंसर के खिलाफ केस हारी रति पांडे की फिल्म ‘रंग दे बसंती’, निर्माता को करोड़ों का नुकसान

रति पांडे की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। इसका शीर्षक आमिर खान की साल 2006 की हिट फिल्म से लिया गया है। इसी को लेकर सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मांग की थी कि भोजपुरी फिल्म के निर्माता फिल्म का शीर्षक बदलें। 18 मार्च 2024 को सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीच मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई, जिसके बाद निर्माता रोशन सिंह अदालत के फैसले से बेहद दुखी नजर आए।

बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के निर्माताओं से फिल्म का शीर्षक बदलने की मांग की थी। रति पांडे अभिनीत भोजपुरी फिल्म 22 मार्च, 2024 को रिलीज होने वाली थी। निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक बदलने की सेंसर बोर्ड की मांग के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। बाद में सीबीएफसी ने कुछ कट लगाए। 18 मार्च 2024 को सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीच प्रस्तावित कट्स को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई।

कोर्ट की फिल्म निर्माता को फटकार
जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता के साथ-साथ सेंसर बोर्ड ने भी कोर्ट के सामने अपनी दलील रखी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना और फैसला लिया। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि मेकर्स रिवाइजिंग कमेटी को छोड़ कर सीधे उनके पास आ गए, जो सही प्रक्रिया नहीं है। निर्माताओं ने खुद को सही ठहराने की कोशिश की, उन्होंने कहा, ‘सेंसर बोर्ड के कारण हमें पहले ही देर हो चुकी थी। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि फिल्म की रिलीज की तारीख 22 मार्च, 2024 थी, और जब तक, संशोधित समिति इसे देखती, हमें इसमें और देरी हो सकती थी। इसलिए, हमने सीधे अदालत का दरवाजा खटखटाया है।’

शीर्षक समेत रिलीज डेट में भी होगा बदलाव
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला लिया और अब आदेश दिया है कि रिवाइजिंग कमेटी को काम में आना होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिवाइजिंग कमेटी को 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता रोशन सिंह ने विकास की पुष्टि की और कहा, ‘मैंने शुक्रवार, 22 मार्च के लिए थिएटर बुक किए थे, लेकिन अब मुझे बुकिंग रद्द करनी होगी।’ रोशन ने आगे अपनी चिंता साझा करते हुए कहा, ‘समस्या यह है कि अब, मुझे जल्द ही रिलीज की तारीख नहीं दिख रही है। चुनाव नजदीक हैं, ईद भी है। मुझे लगता है कि मेरी फिल्म अब जल्द ही रिलीज नहीं होगी। जल्द से जल्द रिलीज की तारीख जून 2024 में होगी। अब इस देरी से मुझे लगभग 8 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।’

‘अदृश्यम’ का दमदार ट्रेलर जारी, एजाज खान-दिव्यांका त्रिपाठी की सीरीज की रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और अभिनेता एजाज खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘अदृश्यम’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सीरीज के निर्माताओं ने सोमवार, 19 मार्च को इसका दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सोनी लिव इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर वीडियो साझा किया, जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए। इसके साथ ही निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

सीरीज का ट्रेलर
ट्रेलर साझा करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘अनदेखे नायक, गुमनाम लड़ाइयां, हमारे देश को सुरक्षित रखने वाले अभिभावक रवि वर्मा से मिलें। अदृश्यम- द इनविजिबल हीरोज।’ निर्माताओं का कहना है कि यह शो दर्शकों को एक जासूस के जीवन और चुनौतियों की यात्रा पर ले जाएगा, जो जासूसी थ्रिलर जॉनर को एक नई सोच और नया नजरिया देगा।

इस दिन स्ट्रीम होगी सीरीज
सीरीज में दिव्यांका और एजाज उन नागरिकों की भूमिका निभाते हैं, जिनकी गुप्त पहचान होती है। सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज अप्रैल में डिजिटल रूप से रिलीज होने के लिए तैयार है। यह सीरीज 11 अप्रैल से सोनी लिव पर रिलीज होगी। सीरीज में दिव्यांका ने इंस्पेक्टर पार्वती सहगल का किरदार निभाया है। एजाज खान ने रवि वर्मा की भूमिका निभाई है।

एजाज ने जताया उत्साह
अभिनेता एजाज खान ने सीरीज में अपने किरदार को लेकर उत्साह भी जाहिर किया। एजाज ने अपने रोल को लेकर कहा, ‘अदृश्यम मेरे लिए एक ऐसा किरदार निभाने का बहुत ही रोमांचक अवसर लेकर आया है, जिसका अपने देश के लिए प्यार हर चीज से ऊपर है। रवि वर्मा अपने देश की रक्षा के लिए ताकत, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं और उन अनदेखे नायकों की कहानी पेश करते हैं जो हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे लोगों के लिए काम करते हैं।’

‘क्रू’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं करीना कपूर खान, बताया- हमेशा से करना चाहती थीं तब्बू के साथ काम

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके बाद इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म में तीनों अभिनेत्रियां एयर होस्टेस के किरदार में हैं, जो कोहिनूर नाम की एयरलाइन के लिए काम करती हैं। करीना फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि वे हमेशा से तब्बू के साथ काम करना चाहती थीं।

करीना कपूर ने कहा कि उनकी तब्बू के साथ काम करने की इच्छा क्रू के साथ पूरी हो रही है। इसके चलते वे बेहद खुश हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पहली बार तब्बू के साथ काम करने का मौका मिला। लोलो (करिश्मा कपूर) ने उनके साथ कई बार काम किया है। आखिरकार मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का अवसर मिला।’

सौ करोड़ी हुई ‘शैतान’, ‘योद्धा’ के सामने फीकी पड़ी ‘बस्तर’

बेबो ने आगे कहा, वह कृति सेनन के साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर भी बेहद उत्साहित थीं। उन्होंने अभिनेत्री को बेहद प्यारा और प्रतिभाशाली कहा। करीना ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। राजेश ने एक बेहद मजेदार फिल्म बनाई है इसलिए मैं वास्तव में उत्साहित और खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि यह चलेगी।’

वहीं, कृति सेनन ने कहा, ‘महिला सह-कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए काफी नया और अच्छा था। हमें ज्यादातर पुरुषों के साथ ही काम करना पड़ता है। मेरे लिए उन महिलाओं के साथ काम करना बहुत ताजा था, जो बहुत प्रतिभाशाली हैं और जिनकी मैं वर्षों से प्रशंसा करता रहा हूं।’

‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। वहीं, इसका निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने किया है। यह 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘शक्तिमान’ में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ऐसी इमेज वाला…

लोकप्रिय सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ टेलीविजन पर लंबे समय तक देखा गया और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। ‘शक्तिमान’ का किरदार दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने निभाया था। इस किरदार की लोकप्रियता को देखते हुए इसे बड़े पर्दे पर लाने की योजना बनी और फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच खबर आई कि फिल्म में ‘शक्तिमान’ का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, लेकिन अब मुकेश खन्ना रणवीर को इस किरदार में कास्ट करने को लेकर भड़क गए है, उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसके बाद उनके बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

दरअसल, मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा रणवीर चाहे जितने भी बड़े स्टार क्यों न हो, लेकिन वे शक्तिमान के नैतिक मूल्यों को कभी नहीं अपना पाएंगे। मुकेश ने लिखा, ‘सोशल मीडिया में महीनों से ये अफवाह चल रही है कि रणवीर यह फिल्म करेगा और हर कोई इसे लेकर नाराज था’।

मुकेश ने आगे लिखा, ‘इन चर्चाओं के बाद भी मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी ये एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता। इसके बाद मैंने अपने कदम पीछे खींच लिए। अब आगे देखिए होता है क्या?

गौरतलब है कि इसे लेकर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया, जहां उन्होंने रणवीर सिंह के कुछ समय पहले चर्चित फोटोशूट का भी जिक्र किया। मुकेश ने कहा, ‘उन्हें किसी अन्य देशों की तलाश करनी चाहिए, जहां नग्नता को लेकर किसी को कोई समस्या न हो। जैसे फिनलैंड, जैसे स्पेन। वहां, तुम ऐसी फिल्मों में काम करो, जहां तुम्हें हर तीसरे सीन में एक न्यूड सीन करने को मिलेगा’।

छोटे सिद्धू मूसेवाला का स्वागत करने पहुंचे गुरदास मान, बोले- फैंस और हम सब बहुत खुश हैं

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के घर रविवार को एक नन्हे मेहमान ने दस्तक दी। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में रविवार सुबह बठिंडा के निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का स्वागत करने के लिए पंजाबी गायक गुरदास मान भी सिद्धू मूसेवाला के घर बधाई देने के लिए पहुंचे।

छोटे सिद्धू मूसेवाला के जन्म पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए गुरदास मान ने कहा, “आज खुशी से भरा एक अहम दिन है। परिवार बहुत खुश है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता को इस बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए ताकत मिली है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि माता-पिता और बच्चा हमेशा स्वस्थ रहें। सिद्धू के प्रशंसक भी आज बहुत खुश हैं।”

बता दें कि पिछले कई दिनों से सिद्धू मूसेवाला की मां बलकौर सिंह के प्रेग्नेंसी को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। इस पर दिवंगत सिंगर के पिता ने फैंस से कहा था, “हम सिद्धू के प्रशंसकों के आभारी हैं, जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं, लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि परिवार के बारे में इतनी अफवाहें चल रही हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जो भी खबर होगी परिवार आप सभी के साथ साझा करेगा।”

क्या चुनाव की वजह से टल जाएगी कल्कि 2898 एडी की रिलीज? मेकर्स करेंगे रणनीति पर मंथन

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। मेकर्स इस फिल्म को तय समय पर रिलीज करने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार मेहनत कर रहे थे। हालांकि, अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है

बदल सकती है रिलीज डेट
लोकसभा चुनाव के एलान के बाद अब फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, आम चुनाव की घोषणा के बाद से ही आंध्र प्रदेश की राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राज्य में 13 मई को चुनाव होने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनावी तारीख के एलान के बाद आईपीएल को दुबई में स्थानांतरित करने की बात चल रही है। वहीं, कल्कि को लेकर ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म के निर्माता इसकी रिलीज डेट को नौ मई से आगे बढ़ा सकते हैं।

मीटिंग में मेकर्स करेंगे तय
कई मौकों पर फिल्म के मेकर्स इस बारे में बता चुके हैं कि कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मौजूदा चुनावी माहौल को देखते हुए निर्माता कोई जोखिम उठाने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। खबर है कि आज रात (16 मार्च) को एक मीटिंग में फिल्म की रिलीज डेट पर मेकर्स चर्चा करेंगे। कल्कि 2898 एडी की बात करें तो फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।

एआर रहमान ने संगीत में एआई के इस्तेमाल को ठहराया सही, बोले- इसे एक टूल की तरह इस्तेमाल करें

दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ के ऑडियो म्यूजिक में दो दिवंगत गायकों की आवाज का इस्तेमाल किया। उन्होंने गायक बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाजों को एआई की मदद से रिक्रिएट किया। नई तकनीक का इस्तेमाल कर पुरानी यादें ताजा करने के रहमान के प्रयास की कुछ लोगों ने खूब तारीफ की। लेकिन, इसे लेकर एआर रहमान की काफी आलोचना भी हुई। मामले ने काफी तूल पकड़ा। अब इस मामले में एआर रहमान ने अपना बचाव किया है।

बोले- नौकरियों पर खतरा नहीं
तमाम लोगों ने एआर रहमान पर आरोप लगाए कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया है, जिससे कई लोगों की नौकरी जा सकती है। हाल ही में ‘द गोट लाइफ’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान ए आर रहमान ने मीडिया से म्यूजिक इंडस्ट्री में एआई के आगमन का बचाव कते हुए कहा कि एआई को नौकरियों पर खतरे की बजाय इसे आगे बढ़ने के लिए एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

‘समय की होगी बचत’
एआर रहमान ने आगे कहा, ‘टेक्नोलॉजी में हर दिन एक सरप्राइज सामने आ रहा है और यह निश्चित रूप से अचानक नहीं है। मुझे याद है जब मैंने 1984 में एक कंप्यूटर खरीदा था, तो सभी ने सोचा था कि हम सभी अपनी नौकरियां खोने वाले हैं। इसी तरह यह है। इसे आप जितना ज्यादा सुनेंगे, इसका अस्तित्व दिखेगा। मुझे लगता है कि एआई का इस्तेमाल आगे बढ़ने में किया जा सकता है’। एआर रहमान ने कहा, ‘एआई के जरिए हम आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का उत्थान कर सकते हैं। कला और विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभाओं को शिक्षित और पोषित कर सकते हैं। उनके पास अब एआई जैसे टूल्स मौजूद हैं, ऐसे में उन्हें कई वर्षों तक अध्ययन में जुटे रहने की जरूरत नहीं है।

‘एनिमल’ की आलोचना पर संदीप वंगा के तंज पर जावेद अख्तर का पलटवार, बोले- ‘बहुत ही शर्म की बात है’

बीते वर्ष दिसंबर में आई रणबीर कपूर अभिनीत और संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। इस फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले। लेकिन, डायलॉग और हिंसक दृश्यों को लेकर इस फिल्म की आलोचना भी कम नहीं हुई। आलोचना करने वालों में एक नाम मशहूर गीतकार-कवि जावेद अख्तर का भी शामिल है। उन्होंने इस फिल्म की सफलता को ‘खतरनाक’ करार दिया था। तब संदीप रेड्डी वंगा ने भी तंज कसा था, जिसके जवाब में एक बार फिर जावेद अख्तर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

यहां से शुरू हुआ था विवाद!
जावेद अख्तर ने एक बातचीत के दौरान ‘एनिमल’ की सफलता को ‘खतरनाक’ बताते हुए इसे महिला विरोधी फिल्म कहा था। इसके बाद संदीप रेड्डी वंगा ने जावेद अख्तर के बेटे और निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी ‘मिर्जापुर’ को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया था। अब एक बार फिर जावेद अख्तर ने निर्देशक वंगा पर निशाना साधा है। जावेद अख्तर ने कहा है कि संदीप रेड्डी वंगा उनके 53 साल के करियर में एक भी गलती नहीं निकाल पाए, इसलिए उन्हें उनके बेटे फरहान के ऑफिस में जाना पड़ा’।

क्यों कही शर्म की बात?
जावेद अख्तर ने कहा, ‘जब संदीप रेड्डी वंगा ने मुझे जवाब दिया तो मुझे सम्मानित महसूस हुआ। मेरे 53 साल के करियर में उन्हें एक भी फिल्म, एक स्क्रिप्ट, एक सीन, एक डायलॉग, एक गाना नहीं मिल सका, जिसमें कमी निकाल सकें। इसलिए उन्हें मेरे बेटे के ऑफिस में जाना पड़ा और एक टीवी शो ढूंढना पड़ा, जिसमें न तो फरहान ने अभिनय किया, न ही निर्देशन किया और न ही लिखा’। जावेद अख्तर ने आगे कहा, ‘फरहान की कंपनी ने ‘मिर्जापुर’ का निर्माण किया है। आजकल एक्सेल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां बहुत सारी चीजें तैयार कर रही हैं तो उनमें से एक यह भी है। उन्होंने इसका जिक्र किया। इसने मुझे अंत तक खुश नहीं किया। मेरे 53 साल के करियर में आप कुछ भी नहीं निकल पाए? कितनी शर्म की बात है’।

‘योद्धा’ का दिखा दम और 80 करोड़ के पार ‘शैतान’, ऐसा रहा ‘बस्तर’-‘आर्टिकल 370’ का हाल

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सिनेमाघर नई फिल्मों से गुलजार हुआ। एक ओर जहां पहले से ही कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कायम था, वहीं दूसरी ओर दर्शकों को थिएटर में दो और नई फिल्मों का जलवा दिखा। इस शुक्रवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ और अदा शर्मा की ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’, दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। वहीं, बीते हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की ‘शैतान’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की।

योद्धा
सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आए। फिल्म में सिद्धार्थ सैनिक की भूमिका में है, जो हाईजैक विमान को बचाने के मिशन पर हैं। फिल्म को पहले दिन दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की। उम्मीद है कि फिल्म को वीकएंड का फायदा मिलेगा और यह आने वाले दिनों में और अच्छी कमाई करेगी।

बस्तर द नक्सल स्टोरी
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन के जरिए निर्देशित अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में अभिनेत्री अदा के साथ इंदिरा तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बीते दिन 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये पर अपना खाता खोला। फिल्म को लेकर उम्मीद है कि यह भी ‘द केरल स्टोरी’ की तरह धीमी रफ्तार आगे बढ़ती हुई कमाई करेगी। फिलहाल यह वीकएंड पर साफ होगा कि फिल्म कितना अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’की रिलीज को एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आठ दिन पूरे कर लिए। काले जादू के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म का बजट करीब 65 करोड़ रुपये है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ‘शैतान’का अब तक का कुल कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये हो चुका है।

सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, की LOC रद्द करने की मांग

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ जारी किए गए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई वर्तमान में राजपूत के पिता द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) की जांच कर रही है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

गौरतलब है कि के निधन के बाद सैमुअल मिरांडा को कानूनी जांच का सामना करना पड़ा और बाद में सितंबर 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उन्हें अक्टूबर 2020 में जमानत दे दी गई। अब उन्होंने अपने खिलाफ जारी एलओसी को रद्द करने की मांग की है

सैमुअल मिरांडा ने कथित तौर पर रिया चक्रवर्ती की मदद की थी और अपने नाम पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सिम कार्ड खरीदा था। अपनी याचिका में, सैमुअल मिरांडा ने तर्क दिया कि चूंकि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जारी एलओसी हाल ही में रद्द कर दी गई थी, इसलिए उनके साथ भी वही व्यवहार किया जाना चाहिए।

सैमुअल ने बताया कि अपनी पत्नी और परिवार के साथ छुट्टियों के लिए विदेश यात्रा करना चाहते हैं। मिरांडा का दावा है कि उनके खिलाफ एलओसी मनमाना और अनुचित है और इसमें दिमाग के उचित प्रयोग का अभाव है। जांच में उनके सहयोग को ध्यान में रखते हुए और चार साल बाद भी कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं होने पर उनका मानना है कि एलओसी को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

मिरांडा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि एलओसी का अनिश्चितकालीन जारी होना अनुच्छेद 21 द्वारा गारंटीकृत विदेश यात्रा के उनके संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि हालांकि उनकी जमानत की शर्तें पहले से ही उन्हें एनडीपीएस अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश छोड़ने से रोकती हैं, लेकिन वह प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।