Friday , November 22 2024

मनोरंजन

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान ने शुरू की ‘नादानियां’ की शूटिंग! फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीर

अभिनेत्री खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वहीं अब वे निर्देशक शाउना गौतम की आगामी फिल्म में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में खुशी कपूर के साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। वहीं, खबर है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

पुणे से लीक हुई तस्वीर
दरअसल, सोशल मीडिया पर शूटिंग की एक तस्वीर लीक हो गई है, जो तुरंत ही वायरल हो गई। फिल्म की शूटिंग पुणे में चल रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए बताया कि खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान और ओरी फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे के एक निजी विश्वविद्यालय में मौजूद थे। सामने आई तस्वीर में खुशी कपूर गुलाबी रंग की ड्रेस पहने नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने डेनिम जैकेट पहना था। इस लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

नादानियां में इश्क फरमाएंगे दोनों
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले ‘नादानियां’ नाम की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्माण हो रहा है, जिसमें खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। शाउना गौतम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर करण जौहर भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फिल्म के मुहूर्त शॉट को भी साझा किया था। शाउना इससे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी सहायक निर्देशक का काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, खुशी और इब्राहिम की इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी के भी शामिल होने की खबरें हैं।

अहान पांडे को गिटार पर मिला एड शीरन का ऑटोग्राफ, पहली फिल्म की तैयारी में करेंगे इसका इस्तेमाल

अहान पांडे निर्देशक मोहित सूरी की युवा प्रेम कहानी के साथ अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसे आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है। अहान पांडे की लॉन्चिंग को देख ऐसा लग रहा है कि वाईआरएफ उन्हें स्टार बनाने की तैयारी में है। अपनी तैयारी के लिए, अहान ने ब्रिटिश आइकन और संगीतकार एड शीरन से मुलाकात की और उनसे अपने गिटार पर हस्ताक्षर भी करवाए।

एड शीरन से मिलकर सच हुआ सपना
अब अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर एड शीरन के साथ एक तस्वीर साझा की और गायक से मिले विशेष उपहार के बारे में भी बताया। उपहार में मिले गिटार पर एड शीरन की तरफ से अहान के लिए एक प्यारा संदेश भी था, जिस पर लिखा था ‘यह गिटार बजाओ।’ अहान ने कहा, ‘एड शीरन से मिलना एक सपने के सच होने जैसा है। अपनी फिल्म की तैयारी के लिए मैं संगीतकारों की छाया पाने और उनसे प्रेरणा पाने की उम्मीद में हर जगह दौड़ रहा हूं और उस यात्रा के दौरान सर्वश्रेष्ठ लोगों से मिलना सर्वोच्च सम्मान का आशीर्वाद है।’

अक्षय विधानी कर रहे फिल्म का निर्माण
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उस गिटार पर एड का ऑटोग्राफ लेने का मौका मिला, जिसे मैं अपनी फिल्म की तैयारी के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो यह देखकर कि हर बार जब मुझे कुछ मिलता है तो यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होता है, जिसकी मुझे आवश्यकता होती है। मैं चांद पर हूं।’ अहान फिलहाल प्रोडक्शन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आदित्य चोपड़ा द्वारा तैयार किए गए कड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों से गुजर रहे हैं। अहान को पांच साल पहले यशराज फिल्म्स टैलेंट के रूप में साइन किया गया था, जिनका मानना है कि उनमें भारत के शीर्ष अभिनेताओं में से एक बनने की क्षमता है। यशराज के सीईओ अक्षय विधानी इस अनाम परियोजना का निर्माण कर रहे हैं।

मोहित के साथ काम कर रहे अहान
अपने ऑडिशन और कई स्क्रीन टेस्ट से पास होने के बाद अहान वर्तमान में मोहित की देखरेख में काम कर रहे हैं। मोहित एक नया, युवा लड़का चाहते थे, जिसमें बड़े पर्दे पर हीरो बनने का करिश्मा हो और वह अहान की क्षमता से बेहद उत्साहित हैं। निर्देशक मोहित सूरी को आशिकी 2, एक विलेन और मलंग जैसी बड़ी रोमांटिक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। अहान की फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी। वहीं, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के बारे में जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

सेंसर का हिंदी फिल्म से जय श्री राम हटाने का आदेश, बोकाडिया बोले, मर जाऊंगा पर इसे नहीं हटाऊंगा

राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रजनीकांत, राजकुमार, धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, शाहरुख खान और सनी देओल जैसे दिग्गज सितारों के साथ फिल्में बना चुके दिग्गज निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया ने अपने फिल्मी सफर के बीते 50 साल में ऐसी बेबसी नहीं झेली, जैसी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के एक आदेश के चलते उन्हें अब भुगतनी पड़ रही है।

दो दिन पहले मुंबई आए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके बनाए नए धारावाहिक ‘सरदार द गेम चेंजर’ की जमकर तारीफ की और इसे सप्ताह में एक दिन की बजाय दो दिन प्रसारित करने का भी सुझाव दिया। लेकिन, इसी मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बोकाडिया को उनकी नई फिल्म को लेकर जो नोटिस भेजा है, उससे फिल्म जगत भी हैरान है।

पिछले पांच दशकों से हिंदी सिनेमा में सक्रिय फिल्म निर्माता-निर्देशक के सी बोकाडिया ने बीते साल के आखिर में अपनी नई फिल्म ‘तीसरी बेगम’ के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया। फिल्म को सेंसर बोर्ड की परीक्षण समिति (एक्जामिनिंग कमेटी) ने देखने के बाद इसे सेंसर सर्टिफिकेट देने से इसलिए इन्कार कर दिया कि ये फिल्म समाज में प्रचलित सामान्य और औचक घटनाओं को एक परंपरा के रूप में दिखाती है और इससे एक समुदाय विशेष के खिलाफ वैमनस्य फैलता है। सेंसर बोर्ड ने बोकाडिया को 14 दिन का समय इस फिल्म को पुनरीक्षण समिति (रिवीजन कमेटी) के पास ले जाने का दिया और बोकाडिया ने इसके बाद फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए फिर से आवेदन किया।

अब सेंसर बोर्ड ने के सी बोकाडिया को इसी महीने 6 मार्च को एक पत्र भेजा है जिसमें फिल्म ‘तीसरी बेगम’ को केवल वयस्कों के लिए प्रमाणपत्र के साथ जारी करने की रिवीजन कमेटी से मिली संस्तुति का जिक्र करते हुए उनसे फिल्म में 14 स्थानों पर कट्स या बदलाव करने को कहा गया है। बोकाडिया बताते हैं, ‘इन कट्स में से मुझे सबसे ज्यादा आपत्ति उस बिंदु को लेकर है जिसमे फिल्म से ‘जय श्री राम’ हटाने की बात कही गई है। राम हमारी आस्था के केंद्रबिंदु हैं और फिल्म में ये बात एक ऐसा किरदार कह रहा है जो खुद पर हमलावर हुए शख्स की शरण में है।’

‘जनरल हॉस्पिटल’ फेम रोबिन बर्नार्ड का निधन, 64 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

अभिनेत्री रोबिन बर्नार्ड का निधन हो गया है। उन्होंने 64 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें हिट सीरीज ‘जनरल हॉस्पिटल’ में टेरी ब्रॉक की भूमिका के लिए जाना जाता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबिन बर्नार्ड का मंगलवार, 12 मार्च को निधन हो गया था। बर्नार्ड को कैलिफोर्निया के सैन जैसिंटो में मृत पाया गया था। फिलहाल उनकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है। खबर के अनुसार, उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

‘सरफरोश’ बनाम रोहित शेट्टी की कॉप-यूनिवर्स, कितनी अलग है इन दोनों फिल्मों की पुलिस वाली दुनिया

रोहित शेट्टी बॉलीवुड में एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पुलिस और वर्दी के ऊपर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इसी साल रिलीज होने जा रही है। पुलिस और वर्दी पर बनने वाली फिल्में हमेशा से दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब रही हैं। आज से लगभग 25 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ भी एक पुलिस ऑफिसर की कहानी को बयान करती दिखी थी। आइए जानते हैं क्या अंतर है आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्मों में –

रोहित शेट्टी के ‘सिंघम’ की दुनिया
साल 2011 में रोहित शेट्टी ने फिल्म ‘सिंघम’ को रिलीज किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही। अब 13 साल बाद रोहित ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं। आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि रोहित की फिल्मों में पुलिस केवल कानून का रखवाला नहीं होता है। वह असामाजिक तत्त्वों से लड़ता है और फिर खुद ही उसे सजा भी सुनाता है। उनकी फिल्मों में पुलिस न्यायाधीश और जूरी भी हैं।

आमिर की ‘सरफरोश’
आमिर खान भी आज से 25 साल पहले फिल्म ‘सरफरोश’ में आईपीएस अधिकारी ‘अजय राठौर’ की भूमिका में नजर आए थे। आमिर खान की यह फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है। ‘सरफरोश’ में कोई भी सीटी-मार डायलॉग नहीं था। आमिर का किरदार अपनी क्षमता भर काम करता है। वह सुपर हीरो नहीं है।

‘सिंघम’ बनाम ‘सरफरोश’
आमिर खान और रोहित शेट्टी अलग-अलग दुनिया से आते हैं। आमिर खान जहां अपनी फिल्मों को वास्तविकता के नजदीक रखकर बनाते हैं वहीं रोहित शेट्टी की फिल्में सुपर हीरो वाली फिल्मों के काफी करीब होती हैं। ‘सरफरोश’ के आईपीएस अधिकारी को पता है कि उसका काम कानून की रक्षा करना है वहीं रोहित शेट्टी की पुलिस कानून की रक्षा के अलावा खुद ही न्याय करने में भी विश्वास रखती है।

जब सिद्धार्थ को सलमान खान ने दी टीवी पर काम करने की सलाह, ऐसी थी अभिनेता की प्रतिक्रिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। फिल्म शेरशाह में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था। वे जल्द ही फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं। फिलहाल वे इस फिल्म का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। सिद्धार्थ की इस फिल्म की रिलीज से पहले आज के थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको उनसे जुड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सिद्धार्थ को करियर की शुरुआत में एक सुपरस्टार से टीवी में किस्मत आजमाने की सलाह मिली थी। यह सुझाव किसी और ने नहीं बल्कि सलमान खान ने दी थी।

एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया था कि वे सलमान खान से सबसे पहले उनके घर की पार्टी में मिले थे, जिसे उन्होंने बिग बॉस का एक सीजन खत्म होने के बाद आयोजित किया था। उस वक्त सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था। वे अपने एक दोस्त के साथ उस पार्टी में शरीक होने गए थे। इस दौरान सलमान ने उनसे बातचीत शुरू की।

साक्षात्कार के दौरान सिद्धार्थ ने बताया था, “वे नहीं जानता थे कि मैं कौन हूं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या करता हूं। मेरे दोस्त ने उन्हें बताया कि मैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर कर रहा हूं। इसके बाद बातचीत आगे बढ़ी और उन्होंने मुझे टीवी में काम करने की सलाह दी।” सिद्धार्थ ने बताया कि मैंने उनकी टिप्पणी को सकारात्मक रूप से लिया और इससे मेरे आत्मविश्वास पर कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने बताया कि उस पार्टी के बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर के प्रमोशन के दौरान उनकी मुलाकात सलमान से बिग बॉस के सेट पर हुई। इस दौरान सलमान ने सिद्धार्थ के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा कि उनकी सभी टिप्पणियां उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई थीं।

सामने आई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ट्रेलर रिलीज तारीख, इस दिन देगा दस्तक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ लगातार सुर्खियों में है। यह इस साल की चर्चित फिल्म में से एक है, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बुधवार को फिल्म का गाना ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज हुआ, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल हो रहा है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी रिलीज तारीख को लेकर अपडेट सामने आया है।

इसी महीने होगा रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म का ‘वल्लाह हबीबी’ गाना खूब वायरल हो रहा है। इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हैं। यह गाना विजुअल्स से भरपूर है। इस गाने की शूटिंग के दौरान कई तरह की चुनौतियां सामने आईं। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने टाइगर की कड़ी मेहनत और समर्पण की तारीफ की।

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
बॉस्को मार्टिस ने कहा कि रेत में शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें सामने आईं। लेकिन, टाइगर ने धैर्य का परिचय दिया। इसके अलावा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने को मिली। बॉस्को ने कहा कि दोनों की दोस्ती की वजह से यह कमाल हो सका है, जिसने पर्दे पर जादू रच दिया है। मालूम हो कि इस फिल्म का एक हिस्सा जॉर्डन में भी शूट हुआ है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर का जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
वर्ष 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से तुलना पर जैकी भगनानी ने स्पष्ट किया कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण है। यह पिछली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से बिल्कुल अलग है। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए प्रतिभा और मेहनत की जरूरत’, बॉलीवुड राजनीति पर रणवीर का कटाक्ष

अदा शर्मा की सीरीज ‘सनफ्लावर’ के दूसरे सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में रणवीर शौरी ने पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी। सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वही, रणवीर शौरी के किरदार को भी फैंस की खूब सराहना मिल रही है। अब हाल ही में, अभिनेता ने अपनी भूमिका से लेकर स्क्रिप्ट सेलेक्शन तक कई दिलचस्प खुलासे किए है और साथ ही बॉलीवुड की राजनीति को भी उजागर किया है।

इंटरव्यू में रणवीर ने उनके फिल्मी करियर के बारे में पूछा गया तो इसपर अभिनेता ने कहा, ‘यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। ‘सोन चिरैया’ मेरे करियर की मुख्य फिल्मों में से एक है। मैंने बीच में ‘मेट्रो पार्क’ और ‘टब्बर’ भी किया। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत जिद्दी नहीं हूं। मैं जो भी सेलेक्शन करता हूं, वह कुछ भी अच्छा न कर पाने के भय से आती है।’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘जब आपको बिलों का भुगतान करना होता है और आपके पास ज्यादा काम नहीं होता है, तो आप जो भी करना पड़े, कर बैठते हैं। मैं किरदार में अलग-अलग शेड्स बनाने और इसे एक जैसा नहीं बनाने के लिए लेखकों को श्रेय देना चाहूंगा।’
ओटीटी में काम करने को लेकर रणवीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इंडस्ट्री के लिए एक वरदान हैं क्योंकि थिएटर बहुत भरे हुए हैं और बड़े लोगों के नियंत्रण में हैं। ओटीटी अधिक लोकतांत्रिक है। जैसा कि मैंने सही कहा, मेरा जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है। लोग मुझे भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं। 2022 में मैंने बहुत काम किया, 2023 में फिर मेरे पास कम काम रह गया और मुझे नहीं पता कि 2024 कैसे जाएगा। यह एक रोलर कोस्टर की सवारी है।’

बॉलीवुड और बड़े स्टार्स पर कटाक्ष करते हुए रणवीर ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए केवल प्रतिभा और कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं है। किसी को यह जानना होगा कि मार्केटिंग और नेटवर्क कैसे बनाया जाए। मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छा नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि राजनीति से कैसे निपटना है।’

रीना-आमिर के तलाक पर पहली बार किरण राव ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मेरी वजह से नहीं हुआ था अलगाव

किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ मिलकर किया है। ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान अक्सर आमिर और किरण एक साथ देखे जा रहे है। हाल ही में किरण अपनी निजी जिंदगी के बारे में मीडिया से खुलकर बातें करती दिखीं।

मैं नहीं थी रीना-आमिर के तलाक की वजह
आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से साल 2002 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद कुछ लोगों का कहना था कि आमिर ने किरण राव की वजह से तलाक लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मेरी वजह से आमिर का तलाक हुआ, लेकिन यह गलत है। मैंने और आमिर ने फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू नहीं किया था। लोग सोचते हैं कि मैं ‘लगान’ में सहायक निर्देशक थी और इसी दौरान हम करीब आए।’

साल 2004 में शुरू हुई थी हमारी कहानी
किरण ने आगे कहा, ‘शायद कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा, लेकिन ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान मुश्किल से हमारी दो-तीन बार बात हुई होगी। हमने साल 2004 में पहली बार एक दूसरे के साथ बाहर जाना शुरू किया था। उन दिनों आमिर ‘मंगल पांडे’ की शूटिंग कर रहे थे।’

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुईं स्मृति, बोलीं- पर्सनैलिटी नहीं मजबूरी में बनी तुलसी वीरानी

आज स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वे अभिनेत्री से बन चुकी हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें उनके निभाए किरदार ‘तुलसी वीरानी’ के नाम से पहचानते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान वे अपने पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। उन्होंने अपने शुरूआती दिनों के संघर्ष को मीडिया से साझा किया।

पर्सनैलिटी नहीं मजबूरी में बनीं तुलसी
स्मृति ईरानी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एकता कपूर के हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी थी’ से डेब्यू किया था। उन दिनों को याद करते हुए स्मृति कहती हैं, ‘मुझे अच्छी तरह याद है मैं तब मैकडॉनल्ड्स 1800 रुपये प्रति माह कमा रही थी। उन्हीं दिनों मैं किसी काम से एकता कपूर के ऑफिस में गई थी। वहां एकता के ज्योतिष भी बैठे हुए थे। उन्होंने मुझे देखा और एकता से कहा कि इसके साथ काम करो, देखना एक दिन ये टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बनेगी। एकता ने अपने ज्योतिष की बात मान ली और मुझे उन्होंने ‘तुलसी’ के किरदार के साइन कर लिया था।’

मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी का काम किया
स्मृति ईरानी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं उन दिनों एक महीने का 1800 रुपये कमाती थी और ‘तुलसी’ का किरदार निभाने के लिए मुझे एक दिन के 1800 रुपये मिलने वाले थे। मुझे इससे ज्यादा क्या चाहिए था। मैं तब मैकडॉनल्ड्स में सफाईकर्मी की नौकरी कर रही थी।’

मजदूरी से मशहूर होने का सफर
स्मृति ईरानी के लिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वरदान साबित हुआ। इस सीरियल की वजह से वे घर-घर लोकप्रिय हो गईं। ‘तुलसी वीरानी’ के किरदार ने उनकी जिंदगी को बदल दिया।