Friday , November 22 2024

मनोरंजन

‘आर्टिकल 370’ के बाद यामी गौतम अभिनय को कहेंगी अलविदा? मां बनने पर साझा किया अनुभव

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में कश्मीर घाटी के हालात को बयां किया गया है। दर्शकों में यामी की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, यामी भी ‘आर्टिकल 370’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने मीडिया से बातें करते फिल्म से जुड़ी कई बातों के अलावा अपने पसंदीदा काम का भी खुलासा किया।

एक्टिंग के साथ स्क्रिप्टिंग भी है पसंद
साल 2023 में यामी गौतम अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ में नजर आई थीं। लोगों को इस फिल्म में उनका काम काफी पसंद आया था। वहीं, यामी की नई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ अब रिलीज के लिए तैयार है। पिछले दिनों मीडिया से बातें करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं एक ऐसी अभिनेत्री हूं, जो सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आती है। मुझे लगता है कि फिल्म निर्माण एक बेहद रचनात्मक काम है। इसमें कई लोग एक साथ काम कर रहे होते हैं। मुझे एक्टिंग के साथ साथ फिल्म की स्क्रिप्टिंग प्रक्रिया में भी मजा आता है। ‘आर्टिकल 370′ में काम करते हुए मैंने स्क्रिप्टिंग के बारे में काफी कुछ सीखा है।’

‘आर्टिकल 370’ है बेहद खास
अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही मां बनने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान अभिनेत्री के पति आदित्य धर ने इस खुशखबरी को मीडिया से साझा किया था। यामी ने भी अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे लिए यह फिल्म बहुत ही खास है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पता चला था कि मैं मां बनने वाली हूं। फिल्म के सेट पर सभी साथ कलाकारों ने भी मेरा बहुत ख्याल रखा था। उन सबकी वजह से इस फिल्म में मेरा काम काफी आसान हो गया।’

‘आर्टिकल 370’ की रिलीज डेट
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को सुहास जांभले ने निर्देशित किया है। यामी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वे पहली बार एक्शन करती नजर आएंगी। उनकी यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

‘हनुमान’ ने हिंदी बीट में भी गाड़े सफलता के झंडे, गदगद हुए निर्देशक प्रशांत वर्मा ने जताया आभार

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म ‘हनुमान’ दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है। महज 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू समेत वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता का परचम लहरा दिया है। ‘हनुमान’ अपनी रिलीज के एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, और दर्शक जुटाने में सफल नजर आ रही है। इसी कड़ी में फिल्म ने एक और बड़ी सफलता हासिल कर ली है, जिससे गदगद होकर प्रशांत वर्मा लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करते नजर आए हैं।

‘हनुमान’ की सफलता से गदगद प्रशांत वर्मा
तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ के साथ और ज्यादा निखरकर सामने आए हैं। तेलुगु फिल्म ने हिंदी बीट में भी जबरदस्त सफलता हासिल की है। ‘हनुमान’ ने सिर्फ पांचवें हफ्ते में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उत्तर में मिली इस बड़ी सफलता से पूरी टीम बेहद रोमांचित है। इसी कड़ी में निर्देशक प्रशांत वर्मा इस यात्रा के दौरान दर्शकों के अटूट समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करते नजर आए हैं।

सिनेमाघरों में है ‘हनुमान’ का जलवा
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ ने अपनी रिलीज के 31 दिन में 195.65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, यह फिल्म 32वें दिन भी दर्शक जुटाने में सफल नजर आई। ‘हनुमान’ ने 32वें दिन 29 लाख रुपये का कारोबार किया। इस तरह फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कुल कलेक्शन 195.94 करोड़ रुपये हो गया है।

दीपिका ने बढ़ाया देश का मान, केट ब्लैंचेट संग प्रेजेंट करेंगी बाफ्टा अवॉर्ड्स

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वालीं दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई हैं। पहले उन्हें ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया था और अब उन्हें ’77 वें बाफ्टा’ पुरस्कार में बतौर प्रेजेंटेटर बुलाया गया है। दीपिका 18 फरवरी, 2024 को लंदन में होने जा रहे इस पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनने जा रही हैं।

डेविड बेकहम और केट ब्लैंचेट के साथ साझा करेंगी स्टेज
दर्शक हर साल की तरह इस साल भी ‘बाफ्टा’ पुरस्कारों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि ‘बाफ्टा’ पुरस्कार समारोह के रेड कार्पेट पर उन्हें अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की सुपर स्टार दीपिका पादुकोण डेविड बेकहम, दुआ लीपा और केट ब्लैंचेट के साथ ’77 वें बाफ्टा’ पुरस्कार में स्टेज साझा करती नजर आएंगी। अभिनेत्री को बतौर पुरस्कार प्रेजेंटेटर शामिल होने के लिए ‘बाफ्टा’ की तरफ से आमंत्रित किया गया है।

’77वें बाफ्टा’ का लाइव प्रसारण
’77वें बाफ्टा’ पुरस्कार में दीपिका पादुकोण शामिल होने जा रही हैं। मीडिया में इस खबर के आने के बाद से ही दर्शकों में इस पुरस्कार के लाइव प्रसारण को देखने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। गुरुवार को प्रसारित होने जा रहे इस खूबसूरत पुरस्कार समारोह की मेजबानी डेविड टेनेंट करने वाले हैं। दर्शक बेसब्री से 18 फरवरी की रात का इंतजार कर रहे हैं, जब यह पुरस्कार लायंसगेट प्ले पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

दीपिका का वर्क फ्रंट
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका एक एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आई हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में वे इंग्लिश फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में नजर आ सकती हैं।

हार्ट अटैक के बाद ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पर लौटे श्रेयस, बोले- ऐसा करना बहुत मुश्किल

अभिनेता श्रेयस तलपड़े के लिए बीता कुछ महीने काफी मुश्किल भरा रहा। बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों दिल जीतने वाले श्रेयस को 14 दिसंबर 2024 को दिल का दौरा पड़ा था, इस दौरान वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। हालांकि, सही समय पर इलाज मिलने से उनकी सेहत में सुधार हुआ और फिर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल, श्रेयस की हालत स्वस्थ है और अब वे काम पर लौट चुके हैं। इस बीच एक साक्षात्कार में श्रेयस ने अपने इस मुश्किल घड़ी के बारे में बात की और अपने फैंस और चाहने वालों का धन्यवाद किया।

साक्षात्कार में श्रेयस ने कहा कि वे अब पहले से ठीक हैं और हर दिन बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सावधानी के साथ दोबारा से काम शुरू कर दिया है। श्रेयस ने आगे कहा, ‘सोचता हूं कि इस जीवन में लोगों का कर्ज चुकाना बहुत मुश्किल है। सभी डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और मेरे लिए दुआ करने वाले अनगिनत लोगों का धन्यवाद। डॉक्टर की सलाह से अब चीजें बेहतर होने लगी हैं’।

वहीं, श्रेयस की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने एक साक्षात्कार में उन लोगों के बारे में जिक्र किया, जिन्होंने अभिनेता की तबीयत खराब होने पर हमेशा उनका साथ दिया। दीप्ति ने बताया कि श्रेयस को हार्ट अटैक की खबर सामने आने के बाद निर्देशक अहमद खान और उनकी पत्नी देर रात अस्पताल पहुंचे। वहीं, अक्षय कुमार ने उनसे लगातार श्रेयस का हालचाल लिया।

इस दौरान दीप्ति ने बताया, अक्षय ने सुबह मुझे फोन किया और कहा कि बस मुझे दो मिनट के लिए उससे मिलने दीजिए। मैं बस उसे देखना चाहता हूं और मैंने उनसे कहा कि आप जब चाहें आ सकते हैं’। गौरतलब है कि इस मुश्किल घड़ी में श्रेयस और उनके परिवार के साथ हिंदी और मराठी इंडस्ट्री के लोग उनके साथ खड़े रहे।

200 करोड़ से चंद कदम दूर हनुमान, कृति-शाहिद की फिल्म में भी दिखा उछाल

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को इसका इंतजार था। इस फिल्म के साथ रजनीकांत की लाल सलाम ने भी थिएटर्स में अपना जलवा बिखेरा है। वहीं, जनवरी के महीने में रिलीज हुई हनुमान और फाइटर अब भी थिएटर में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। तो आइए जानते हैं कि वीकएंड पर कैसा रहा इन फिल्मों का हाल…

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर ने एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है, जिसे सिफ्रा नाम की रोबोट से प्यार हो जाता है। फिल्म में कृति सेनन ने रोबोट का किरदार निभाया है। 50 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म पहले दिन ठीक ठाक बिजनेस करने में सफल रही है। वहीं वीकएंड की बात करें तो फिल्म ने तीसरे दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म का कुल कलेक्शन 26.85 करोड़ रुपये है। अब देखना है कि क्या फिल्म अपनी रफ्तार पकड़ने में कामयाब होती है या नहीं।

‘लाल सलाम
इस शुक्रवार को ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी ‘लाल सलाम’ भी रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। इस फिल्म में रजनीकांत कैमियो रोल में नजर आए हैं। फिल्म ने तीसरे दिन 2.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी, फिल्म का कुल कलेक्शन 9.73 करोड़ रुपये हो गया है।

‘फाइटर
‘फाइटर’ के साथ ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को एक नया तोहफा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 31वें दिन 1.17 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 195.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

हनुमान
तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ शानदार कमाई की वजह से ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी है। कम बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म हिंदी पट्टी में भी लोगों को काफी पसंद आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 18वें 3.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इस तरह फिल्म ने अब तक 196.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म 200 करोड़ की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है।

अरशद वारसी ने 25 साल बाद कराया अपनी शादी का पंजीकरण, वेलेंटाइन डे पर पत्नी को दिया खास तोहफा

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी की शादी को 25 साल गुजर चुके हैं। यह जोड़ा 14 फरवरी, 1999 को विवाह के बंधन में बंधा था, जो वैलेंटाइन डे के दिन आता है। अब शादी की सालगिरह के अवसर पर कपल एक-दूसरे को खास तोहफा देने वाले हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने अपनी पत्नी के लिए क्या खास करने वाले हैं।

सेलिब्रिटी जोड़ी अरशद वारसी और मारिया मारिया गोरेट्टी इस वेलेंटाइन डे पर अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मनाएंगे। इतने लंबे समय तक शादीशुदा रहने के बावजूद इस जोड़े ने कभी अपनी शादी का पंजीकरण नहीं करवाया। बहरहाल, इस बार इसे खास बनाते हुए अभिनेता और उनकी पत्नी ने 23 जनवरी को अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया है।

हाल ही में, एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया कि यह बात उनके दिमाग में कभी नहीं आई और उन्होंने कभी नहीं सोचा कि यह महत्वपूर्ण है। हालांकि, संपत्ति के मामलों से निपटने के दौरान और किसी के निधन के बाद भी उन्हें इसके महत्व का एहसास हुआ। उन्होंने कहा, “हमने यह कानून की खातिर किया। मुझे लगता है कि भागीदार के रूप में, यदि आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो यही मायने रखता है।”

इसी साक्षात्कार में, अभिनेता ने वेलेंटाइन डे से जुड़ी अपनी सबसे डरावनी यादों को याद किया। वह हंसते हुए कहते हैं, ”मुझे अपनी शादी की तारीख किसी के साथ साझा करने से नफरत है क्योंकि यह बहुत घटिया लगता है। मारिया और मैं दोनों इस बात से शर्मिंदा हैं! हालांकि, यह कभी भी जानबूझकर नहीं किया गया था।”

‘खलनायकी का दूसरा नाम प्राण’, असल जिंदगी में भी खौफ खाने लगे थे लोग

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्राण को खलनायकी का दूसरा नाम कहा जाता था, अपनी दमदार भूमिका से प्राण ने ऐसे कई किरदार निभाए, जिसे हिंदी सिनेमा में खूब पसंद किया गया। साल 1940 से लेकर 1990 तक प्राण फिल्मों में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई दमदार भूमिका अदा की। एक विलेन के तौर पर प्राण फिल्मकारों की पहली पसंद थे।

प्राण अकेले ऐसे अभिनेता थे, जो अपने खलनायक रोल के लिए फिल्म के हीरो के बराबर की फीस लेते थे। पर्दे पर प्राण का दहशत देखकर लोगों ने असल जिंदगी में अपने बच्चों का नाम प्राण रखना छोड़ दिया। आज प्राण की 104वीं जयंती है। चलिए आपको हिंदी सिनेमा में उनके सफर के बारे में बताते हैं।

प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। उनके बचपन का नाम प्राण कृष्ण सिकंदर था। प्राण के पिता केवल कृष्ण सिकन्दर सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। पिता के सरकारी नौकरी की वजह से अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता था। इसके चलते प्राण की शिक्षा उन्नाव, मेरठ, देहरादून, रामपुर और कपूरथला जैसे कई शहरों में हुई।

जवानी के दिनों में प्राण को फोटोग्राफी का शौक था। वे एक फोटोग्राफर बनाना चाहते थे। इसके लिए दिल्ली की एक कंपनी ‘ए दास एंड कंपनी’ में अप्रेंटिस के तौर पर काम भी किया। प्राण के अभिनेता बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। कहा जाता है कि प्राण पान खाने के शौकीन थे। एक बार जब पान की दुकान पर खड़े थे, तभी उन पर 1940 के मशहूर लेखक मोहम्मद वली ने की नजर उन पड़ी और उन्होंने प्राण को अपनी फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया।

जोनस ब्रर्दस की छोटी फैन की इच्छा प्रियंका ने की पूरी, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी अपनी अलग छाप छोड़ी। बीते कुछ सालो में वे हॉलीवड की कई प्रोजेक्ट्स में नजर आईं। हालांकि, इसके साथ प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। वहीं, प्रियंका पति निक और उनके भाईयों के कॉन्सर्ट में भी अक्सर उन्हें सपोर्ट करने पहुंचती है। हाल ही में जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में प्रियंका ने एक छोटी फैन की इच्छा को पूरा किया। सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाले इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं।

दिल छू लेने वीडिया आया सामने
दरअसल, ओक्लाहोमा में जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट के दौरान एक दिल छू लेने वीडिया सामने आया, जिसे एक महिला ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक छोटी बच्ची के पास आती दिख रही है, बच्ची ने अपने हाथों में ढेर सारे बैंड पहन रखे है। प्रियंका के पास आने के बाद वो अपने हाथ में से एक-एक करके तीन बैंड निकालती है और उसे जोनस ब्रर्दस तक पहुंचाने के लिए प्रियंका को देती है।

वादा निभाने के लिए धन्यवाद
इस वीडियो को शेयर करने के बाद महिला ने जोनस ब्रदर्स की इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की गई एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर शामिल थी। इस तस्वीर को प्रियंका ने उस बच्ची द्वारा दिए गए बैंड को जोनस ब्रर्दस तक पहुंचाने के बाद क्लिक कर पोस्ट किया था, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर कर महिला ने प्रियंका चोपड़ा धन्यवाद दिया और लिखा, ‘अपना वादा निभाने के लिए धन्यवाद आप ने मेरी बेटी की शाम को यादगार बना दिया’।

जब इमरान खान को एक लड़की ने अपनी कार पार्क करने को कहा, अभिनेता ने साझा किया मजेदार किस्सा

इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जाने तू या जाने ना से की थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई और वे रातों रात स्टार बन गए। इस फिल्म के बाद उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी। कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके इमरान फिलहाल लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं।

हाल ही में एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अभिनेता ने एक फैन के साथ हुई एक मनोरंजक घटना को याद करते हुए बताया कि एक बार एक महिला ने उनसे कार पार्क करने का अनुरोध किया था, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वे कौन हैं।

इमरान ने बताया कि एक बार वे लंदन की सड़क पर टहल रहे थे, तभी उन्होंने एक महिला को कार पार्क के लिए जूझता हुआ देखा। अभिनेता ने बताया कि एक लड़की तेजी से कार से बाहर निकली और पार्किंग में सहायता का अनुरोध किया। इसके बाद इमरान ने उनकी कार को सही जगह खड़ी करने में उसकी मदद की।

अभिनेता ने हंसते हुए आगे बताया कि कार पार्क हो जाने के बाद उस लड़की ने उन्हें बार-बार धन्यवाद दिया, फिर अचानक उसे एहसास हुआ कि वे अभिनेता इमरान खान है। उन्होंने बताया कि उन्हें देखकर वह लड़की काफी उत्साहित हो गई और चिल्लाते हुए कहा कि ओह माई गॉड, यह आप हैं…।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी अब भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर वे अक्सर अपनी पिछली फिल्मों के बारे में बात कर प्रशंसकों को जोड़े रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जल्द ही बॉलीवुड में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

‘ओटीटी प्लेटफार्म को प्रोत्साहित करना सरकार का उद्देश्य’, सेंसरशिप पर भी अनुराग ठाकुर का बयान आया सामने

बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफार्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई कई वेब सीरीज ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। वहीं, अब कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी का रुख कर रही हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद से ओटीटी सेंसरशिप को लेकर फिर से कयास लगने शुरू हो गए हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म को सही रास्ते पर लाने का प्रयास
दरअसल, ओटीटी पर सेंसर न होने की वजह से मेकर्स को अपनी रचनात्मकता दिखाने की खुली छूट मिलती है, लेकिन कई बार मेकर्स पर इस छूट का फायदा उठाने का आरोप भी लगता है। इसी बीच शुक्रवार को अनंत विजय द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओवर द टॉप ओटीटी का मायाजाल’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म की आलोचना करने के बजाय उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

गलत चीजे होने पर सरकार का उठाएगी कड़े कदम
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘सरकार मेकर्स और कंटेंट क्रिएटर की रचनात्मकता के आड़े नहीं आएगी, लेकिन रचनात्मकता की आड़ भी कुछ भी गलत होने पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। यदि आप न्यूडिटी, अभद्र भाषा का प्रदर्शन करते हैं तो हमने पहले भी कड़े कदम उठाए हैं और भविष्य में भी ऐसा करने में बिल्कुल संकोच नहीं करेंगे’।

भारतीय संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने अवसर
ठाकुर ने कहा, ‘ओटीटी और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म भारतीय कहानियों और उसकी संस्कृति और परंपराओं को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करती हैं। मैं इस चीज को सकारात्मक रूप में देखता हूं। हमें गलत चीजों को खत्म करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि अच्छे कंटेंट के जरिए देश की आवाज दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे।

28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा ंमनोरंजन इंडस्ट्री
सूचना प्रसारण मंत्री ने मनोरंजन और जवाबदेही के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, ‘सरकार का उद्देश्य व्यवसाय को प्रोत्साहित करना है, उसे दबाना नहीं। मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री हर साल 28 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और इसमें रोजगार और राजस्व सृजन की काफी संभावनाएं हैं’।