Friday , November 22 2024

मनोरंजन

अक्षय-टाइगर ने जारी किया ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला पोस्टर, टीजर के रिलीज की तारीख से भी उठाया पर्दा

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर जहां फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वही दूसरी ओर हाल ही में फिल्म के टीजर के रिलीज डेट की भी घोषणा की गई। फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। वहीं, अब फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर भी साझा किया है, जिसने फैंस के उत्साह को आसमान तक पहुंचा दिया।

आज शनिवार को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में दोनों अभिनेताओं को बंदूकें थामे हुए दिखाया गया है और वे किसी युद्ध के मैदान की तरह खड़े हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘दुनिया खत्म होने वाली है और हमारे नायक उठ खड़े होंगे।’

पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में अक्षय और टाइगर ने वादा किया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन प्रेमियों के लिए एक ट्रीट होगी। उन्होंने लिखा, ‘बड़े पर्दे पर अपना पसंदीदा काम एक्शन करने के लिए वापस, बड़े मियां छोटे मियां टीजर 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा।’ फिल्म के पोस्टर में फिल्म के टीजर की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है। फिल्म का टीजर 24 जनवरी 2024 को रिलीज होगा। कहा जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। पोस्टर को देख फैंस उत्साहित हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मूल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं और इसे 1998 में रिलीज किया गया। दूसरी ओर नए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा फरवरी 2023 में की गई। यह फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट और एफजेड फिल्म्स द्वारा समर्थित है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे, जिन्हें हाल ही में सालार पार्ट 1: सीजफायर में देखा गया था। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है। हालांकि पोस्टर साझा करते हुए अक्षय ने यह जानकारी दी कि फिल्म अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

तनीषा मुखर्जी ने रणबीर कपूर की फिल्म को सराहा, कहा- ‘समानता का समर्थन करती है, महिला विरोधी नहीं है’

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आईं। फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई थी। फिल्म के कलाकारों के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा था। एक तरफ फिल्म की खूब सरहाना हुई, तो दूसरी ओर इसे आलोचना का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में अब सुपरस्टार काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने फिल्म के समर्थन में बात की है।

तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, ‘एनिमल पर मेरी राय यह है कि यह बिल्कुल भी नारी-विरोधी फिल्म नहीं थी। वास्तव में, मुझे सच में लगता है कि यह एक ऐसी फिल्म थी जो कई स्तरों पर समानता का समर्थन करती है। इसलिए मुझे लगता कि यह खूबसूरत है और फिल्म काफी हद तक नारीवाद के पक्ष में है और रणबीर का किरदार भी ऐसा ही है। यह बहुत यथार्थवादी किरदार था, क्योंकि कुछ मामलों में, यह वास्तव में महिलाओं को अपने स्वयं के पाखंड को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है।’

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘रणबीर जब रश्मिका से कहते हैं कि तुम्हें मेरे द्वारा लोगों को मारने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर मैं तुम्हें धोखा दूं तो तुम्हें कोई दिक्कत नहीं है? क्या यह पाखंड नहीं है? क्या बुरा है? हत्या या धोखा? मुझे लगा कि यह बहुत अच्छी तरह से लिखी गई और खूबसूरती से बनाई गई फिल्म है।’ तनीषा ने कहा, ‘मैं ऐसी बहुत सी महिलाओं को जानती हूं जो शायद यह सोचकर फिल्म नहीं देखेंगी कि यह महिला विरोधी है। मगर मुझे सच में लगता है कि उन्हें फिल्म देखने की जरूरत है, क्योंकि यह किसी भी तरह से महिला विरोधी नहीं है।’

तनीषा ने आगे कहा, ‘हमें उन पुरुषों की मानसिकता को समझने की जरूरत है, जिन्हें अपने पूरे परिवार की देखभाल करनी होती है। हमें उन पुरुषों की मानसिकता को समझना होगा, जिन्हें बचपन से ही जिम्मेदार होने के लिए पाला गया है। मुझे लगता है कि आलोचकों और हमारी अपनी इंडस्ट्री के लोगों द्वारा इसकी उस तरह से आलोचना करना गलत है, जिस तरह से इसकी आलोचना की गई है। मैं संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर और पूरी टीम की सफलता के लिए खुश हूं। मुझे लगता है कि रणबीर आज हमारी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने जूते चाटने वाले सीन पर भी बात की। उन्होंने इसे गलत बताया। साथ ही कहा, ‘प्यार करने के लिए व्यक्ति को अपने अहंकार को एक तरफ रखना होगा। वह जब वास्तव में ऐसा करने के लिए तैयार होती हैं, तो रणबीर उन्हें ऐसा नहीं करने देते, क्योंकि उन्हें एहसास होता है कि वह वास्तव में उनसे प्यार करती हैं।’ 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। तनीषा मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं।

शाहिद कपूर ने बताया कृति सेनन के नाम का सही उच्चारण, मंच पर दिखा अभिनेता का मजाकिया अंदाज

बॉलीवुड में कई सितारों के नाम को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन रहता है। कई बार जानकारी की कमी तो कभी इस कंफ्यूजन के चलते वे सितारों के नाम का गलत उच्चारण करते हैं। कल्कि केकलां से लेकर आमिर खान की बिटिया आयरा तक इस लिस्ट में शामिल हैं। मीडिया में आमिर की बेटी का नाम अक्सर इरा लिया जाता है, लेकिन सही नाम आयरा है और इसकी पुष्टि खुद आयरा कर चुकी हैं। इसके अलावा लोग कृति सेनन का नाम भी गलत तरीके से लेते हैं। अक्सर लोग उन्हें कीर्ति सेनन कहते हैं। हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सह कलाकार शाहिद कपूर ने अभिनेत्री के नाम का सही उच्चारण बताया।

ट्रेलर लॉन्च में मस्ती करते दिखे शाहिद
बता दें कि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति और शाहिद कपूर साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस दौरान दोनों काफी हंसी-मजाक करते नजर आए। पैपराजी जब अभिनेत्री का नाम पुकार रहे थे, तो शाहिद कपूर बीच में बोले और उनके नाम का सही उच्चारण बताया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें शाहिद का मजाकिया अंदाज देखा जा सकता है।

ये है अभिनेत्री का सही नाम
वीडियो में शाहिद कहते दिख रहे हैं, ‘इनका नाम है ‘कीर्ति सेनन’, ये सुनकर कीर्ति शाहिद पर मजाकिया अंदाज में गुस्सा होती नजर आती हैं। इसके बाद शाहिद पैपराजी से कहते हैं, ‘क्या है इनका नाम? जब पैपराजी गलत नाम बताते हैं तो कृति कहती हैं, ‘वे पहले से ही मेरा गलत नाम ले रहे हैं।’ इसके बाद शाहिद फिर अभिनेत्री के नाम को दोहराते हैं और कहते हैं, नाम है ‘कृति सेनन’। इसके बाद एक्टर दो-तीन बार इस नाम को दोहराते हैं। इस वीडियो को वीरेंद्र चावला नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर खोले पत्ते, संदीप रेड्डी वंगा के लिए बोलीं- ‘वह आदमी…’

इस दिन दस्तक देगी फिल्म
तमाम लोग कृति के नाम को कीर्ति लिखते और बोलते हैं, जो कि गलत है। अब शाहिद कपूर ने भी यही बात स्पष्ट की। बात करें ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की तो इस फिल्म में शाहिद और कृति पहली बार साथ काम करते दिखेंगे। ये फिल्म नौ फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी, अराधना साह ने किया है। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है।

‘हनुमान’ की शूटिंग के दौरान एक आंख खोने वाले थे तेजा सज्जा, इस हादसे के बाद अभिनेता ने कराई सर्जरी

साउथ अभिनेता तेजा सज्जा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हनुमान’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। समीक्षकों और दर्शकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने के अलावा फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘हनुमान’ के अभिनेता तेजा सज्जा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान लगभग अपनी एक आंख खो दी थी? दरअसल, शूटिंग के दौरान वे एक हादसे के शिकार हो गए, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया।

हाल ही में दिए साक्षात्कार में तेजा सज्जा ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उनकी दाहिनी आंख के कॉर्निया को नुकसान पहुंचा है। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने उनके किरदार के लिए एक लाल लेंस का इस्तेमाल किया, जिससे उनके कॉर्निया पर खरोंच आ गई। वहां बहुत सारी धूल और छोटे-छोटे पत्थर भी थे, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकते थे। अभिनेता ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक था। पूरी तरह देखने से पहले उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

कई चुनौतियों के बावजूद, तेजा ने कहा किया कि उन्हें शूटिंग का हर मिनट पसंद आया। लोग अपना खून-पसीना देने की बात करते हैं। उनके अनुसार, उन्होंने सचमुच ऐसा किया, क्योंकि यह फिल्म प्यार, दर्द और ईमानदारी का परिश्रम है। फिल्म की बॉक्स-ऑफिस सफलता के बारे में बात करते हुए तेजा ने बताया कि फिल्म पहले ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये पार कर चुकी है और अभी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के लिए सपना सच होने जैसा है। तेजा ने आगे कहा कि इन सभी नंबरों का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, क्योंकि वह बचपन से ही तेलुगु फिल्म उद्योग में ऐसी कई सफलताओं का हिस्सा रहे हैं।

तेजा ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले भी आस्तिक थे, लेकिन ‘हनुमान’ की शूटिंग ने भगवान में उनकी आस्था को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने रास्ते में हर कदम पर दैवीय हस्तक्षेप देखा। वहीं, बात करें फिल्म की तो प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी ‘हनुमान’ सुपरहीरो फिल्म है। ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘गुंटूर करम’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ टकराव के बावजूद, यह दुनिया भर के कई सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रही है।

वहीं बात करें फिल्म के सितारों की तो ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और कई अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्माण के निरंजन रेड्डी ने प्राइम शो एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया है। साथ ही अनुदीप देव, हरि गौरा और कृष्णा सौरभ ने इस फिल्म के लिए संगीत निर्देशक के रूप में काम किया।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कहानी का नहीं कोई अंत, फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं रश्मिका मंदाना

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पहले पार्ट से भी काफी बड़ी होगी। रश्मिका मंदाना ने हाल ही में में अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि ‘पुष्पा: द राइज’ की तरह ही टीम में हर कोई इसके दूसरे पार्ट को हिट बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है ‘पुष्पा 2’
रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि पुष्पा 2 बहुत बड़ी होने वाली है। हमने पहली फिल्म में कुछ पागलपन दिया था। इसके पार्ट 2 में हम जानते हैं कि हमारी एक जिम्मेदारी है, क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। हम लगातार और सचेत रूप से इसके वितरित करने का प्रयास कर रहे हैं। मैंने अभी-अभी पुष्पा 2 के लिए एक गाने की शूटिंग की है। हर कोई एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित है। हम सभी बाहर गए हैं और इस प्रक्रिया का आनंद ले रहे हैं। यह एक ऐसी कहानी है जिसका कोई अंत नहीं है, आप इसे किसी भी दिशा में ले जा सकते हैं। यह मजेदार है।’

पुष्पा 2 के लिए बेहद उत्साहित हैं रश्मिका
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर राज किया था। सिनेमाघरों में इसके हिट होने से पहले ही दर्शक इसके सीक्वल की मांग करने लगे थे, जिसके चलते टीम पर दबाव महसूस होना स्वाभाविक है। इस पर बात करते हुए ‘एनिमल’ अभिनेत्री रश्मिका ने कहा, ‘कोई दबाव नहीं है, जब मैं पहली फिल्म देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे कमर कस लेनी चाहिए। पुष्पा 2 में मेरे किरदार के बारे में काफी सोचा गया है और वह बेहतर है। मैं वास्तव में उत्साहित हूं लेकिन घबराई हुई नहीं हूं।’

फैंस को रश्मिका के लुक पोस्टर का इंतजार
रश्मिका ने आगे कहा, ‘एक अभिनेत्री के रूप में, पिछले दो वर्षों में मैं इतनी विकसित हो गई हूं कि मैं बेहतर अभिनय करने में सक्षम हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है।’ फिलहाल ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग चल रही है। पिछले साल 2023 में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा 2’ से अपना फर्स्ट-लुक पोस्टर साझा किया था। इस पोस्टर में वह साड़ी पहने हुए नजर आ रहे थे और उनका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था। अब फैंस को रश्मिका मंदाना के लुक पोस्टर का इंतजार है।

‘हमारे पास तो इतने स्टार ही नहीं, जो इस फिल्म को दिए जा सकें’, ‘मैं अटल हूं’ के कायल हुए दर्शक

पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘मैं अटल हूं’ सिनेमाघरों में आज लग गई है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल किया है। रवि जाधव ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का पहला शो देखकर लौट रहे दर्शक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि अटल बिहारी बाजपेयी का पूरा जीवन जिस तरह का था, फिल्म में हूबहू वही दिखाया गया है। पंकज त्रिपाठी ने पूर्व पीएम की भूमिका बहुत शानदार तरीके से निभाई है। उन्होंने बिल्कुल न्याय किया है। और क्या कहा दर्शकों ने? आइए जानें

पंकज ने अचानक क्यों लिया कम फिल्में करने का फैसला? ‘स्त्री 2’ पर हुए इस अनुभव से है नाता

अभिनेता पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। पंकज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। निर्देशक रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में काम में कटौती करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग के बाद जब वह स्त्री 2 की शूटिंग के लिए गए तो क्या हुआ।

पंकज त्रिपाठी ने पिछले तीन वर्षों में करीब 14 फिल्मों में काम किया है, जिनमें मिमी, ओएमजी 2, फुकरे 3 जैसी कई फिल्में शामिल हैं। त्रिपाठी ने एक बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने काम में कटौती करने का फैसला किया है। अभिनेता ने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि ये ओवरईटिंग है, इतनी एक्टिंग नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि इस तरह उनकी रचनात्मक प्रक्रिया और दिमाग को थोड़ा आराम मिलेगा और वह बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

अभिनेता ने आगे बताया कि ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग के बाद जब वह ‘स्त्री 2’ की शूटिंग के लिए गए, तो क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने विनम्रतापूर्वक कहा कि वह अभी भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता ने याद किया कि उन्होंने ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग पूरी की और अगले ही दिन वह ‘स्त्री 2’ के सेट पर थे। उन्होंने बताया, ‘मेरे शॉट के पहले दिन, अमर कौशिक मेरे पास आए और मेरे कान में फुसफुसाए, आप अटल जी लग रहे हैं।’

पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि अब मैं क्या करूं, मैंने कल रात ही दिल्ली में फिल्म पूरी की है। इसलिए उन्होंने मुझे एक दिन की छुट्टी दी और मुझे स्त्री देखने और आराम करने के लिए कहा। मैंने कहा दे दे छुट्टी, मुझे ये चाहिए।’ अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें ये एहसास हुआ कि रात भर एक सेट से दूसरे सेट पर जाना अच्छा विचार नहीं था, क्योंकि यह ओवरलैपिंग था। उन्होंने समझा कि उन्हें इसके लिए 30 दिनों के अंतराल की आवश्यकता है, 10 दिन अपनी पिछली भूमिका से छुटकारा पाने के लिए और अगले 10 दिन पूर्ण आराम के लिए, और आखिरी के 10 दिन अगली भूमिका की तैयारी के लिए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी आखिरी बार अनिरुद्ध रॉय चौधरी की थ्रिलर फिल्म कड़क सिंह में नजर आए थे। यह 8 दिसंबर 2023 को जी5 पर रिलीज हुई थी। इसके बाद वह अब अब ‘मैं अटल हूं’ में नजर आएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित यह फिल्म कल शुक्रवार, 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह जल्द ही स्त्री 2 और अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में दिखाई देंगे।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में जुटे अनुपम खेर, बोले- ‘दीवाली मनाऊंगा, दीए जलाऊंगा’

इन दिनों हर तरफ श्री राम के नाम की धूम मची हुई है। वर्षों का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इस मौके पर बॉलीवुड की नामी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए इस बात की जानकरी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

श्री राम की भक्ति में लीन हुए एक्टर
अनुपम खेर बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता हैं। फिल्मों के अलावा वे राजनीति और धार्मिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बातें रखते हैं। आज अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं 22 जनवरी को अयोध्या में अपने पूर्वजों और खासकर अपने दादा जी पंडित अमरनाथ जी का प्रतिनिधित्व करूंगा। ये सब राम मंदिर की स्थापना का सपना देखते थे। मेरे सभी कश्मीरी हिंदू भाई बहन आत्मिक रूप से मेरे साथ होंगे।’ वीडियो में अनुपम खेर राम-नामी गमछा ओढ़े नजर आ रहे हैं और माथे पर उन्होंने तिलक भी लगाया हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।

कश्मीरी पंडितों को याद किया
अनुपम खेर ने अपने वीडियो में कश्मीरी पंडितों को याद करते हुए कहा, ‘श्री राम लला का अयोध्या लौटना यह विश्वास जगाता है कि, जिस किसी की भी अपनी एक अवधपुरी कहीं छूट गई है, तो वह एक रोज मिल जरूर जाएगी। ये श्री राम का ही आशीर्वाद है कि मुझे इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलित होने का और आपसे यह खुशी बांटने का अवसर मिला है। मैं आप सब के लिये भी प्रार्थना करूंगा! जय श्री राम।’

प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये सितारे
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल के लिए अभी तक अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कंगना रनौत को न्योता मिल चुका है। कंगना रणौत पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया हैंडल से श्री राम का गुणगान करते हुए एक पोस्ट भी साझा की थीं।

तेजा सज्जा को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया सम्मानित, फिल्म ‘हनुमान’ की सफलता के लिए दी बधाई

अभिनेता तेजा सज्जा ‘हनुमान’ फिल्म में अपने अभिनय को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ दर्शकों को खास पसंद भी आ रही है। वहीं अब तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर तेजा सज्जा को सम्मानित किया।

किशन रेड्डी की तेजा सज्जा से मुलाकात
दरअसल, ‘हनुमान’ फिल्म के प्रचार के लिए तेजा सज्जा नई दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी से विनम्रतापूर्वक मुलाकात की। किशन रेड्डी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया। इस मुलाकात में उन्होंने फिल्म ‘हनुमान’ की सफलता के मौके पर तेजा सज्जा को सम्मानित किया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गईं।

किशन रेड्डी ने साझा कीं तस्वीरें
किशन रेड्डी ने अपने एक्स अकाउंट पर अभिनेता तेजा सज्जा के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नई दिल्ली में ‘हनुमान’ फिल्म के युवा प्रतिभाशाली अभिनेता तेजा सज्जा से मिलकर खुशी हुई। केंद्रीय मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि ‘हनुमान’ के निर्माता अयोध्या में राम मंदिर के लिए बेचे गए प्रत्येक टिकट से पांच रुपये दान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘फिल्म सुपरहिट होने के अलावा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रत्येक टिकट से पांच रुपये दान करके अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भी शामिल हो गई है।’

फिल्म की कमाई
वहीं बात करें फिल्म की तो ‘हनुमान’ में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और कई अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्माण के निरंजन रेड्डी ने प्राइम शो एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया है। साथ ही अनुदीप देव, हरि गौरा और कृष्णा सौरभ ने इस फिल्म के लिए संगीत निर्देशक के रूप में काम किया। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तेजा सज्जा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया और फिल्म के कलेक्शन का खुलासा किया।

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का बनने जा रहा सीक्वल, निर्माता ने किया एलान

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो ऐसे सितारे थे, जिन्होने टेलीविजन से निकलकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होने अपने अभिनय के दम पर बड़े-बड़े सितारों को फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी टक्कर दी, लेकिन साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अभिनेता के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है। ‘दिल बेचारा’ के निर्माता मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का एलान किया है।

निर्माता मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। साथ ही वर्ष 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल बेचारा’ का सीक्वल बनाने का एलान किया है। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी, जो उनके निधन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से मुकेश छाबड़ा ने बतौर कास्टिंग निर्देशक अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। यह फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ पर आधारित थी। फिल्म की रिलीज के वर्षों बाद, निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा, ‘दिल बेचारा 2।’

सुशांत की आखिरी फिल्म के सीक्वल की खबर सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के बिना? रुलाओगे क्या।’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘सुशांत को नहीं भूल पाएंगे।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मिस यू सुशांत।’ वहीं, कुछ लोग नम आंखों वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं। फैंस के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

फिल्म ‘दिल बेचारा’ की बात करें, तो इसमें सुशांत और संजना के अलावा सैफ अली खान, सास्वता चटर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी, सुनीत टंडन, माइकल मुथु, राजी विजय सारथी और सुब्बालक्ष्मी नजर आए थे। बता दें कि, मुकेश छाबड़ा के जरिए निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित थी। इस फिल्म की कहानी शशांक खेतान और सुप्रतिम सेन गुप्ता ने लिखी थी। ‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी ने दो टर्मिनल कैंसर रोगियों की भूमिका निभाई, जो एक ही त्रासदी से निपटने के दौरान सबसे अच्छे दोस्त बन गए।

मुकेश छाबड़ा इस फिल्म के निर्माता होने के अलावा एक अभिनेता भी हैं। मुकेश, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया, जिसमें मुकेश ने कहा था कि उन्होंने लगभग सभी अभिनेता के साथ काम किया है, लेकिन शाहरुख सर आपको जीवन में और यहां तक कि सेट पर भी बहुत सहज महसूस कराते हैं।