Friday , November 22 2024

मनोरंजन

अपनी मातृभाषा में आगे फिल्म बनाने से श्रीराम का इंकार, अब इस भाषा में फिल्म बनाने की इच्छा

हिंदी सिनेमा में निर्देशक श्रीराम राघवन का बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने ‘एक हसीना थी’, ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी ट्रेंडसेटर फिल्में बनाई हैं। मुंबई में अपनी मां के साथ रहने वाले श्रीराम राघवन को की मातृभाषा तमिल है और अपने करियर में पहली बार उन्होंने फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ हिंदी के साथ साथ तमिल में भी बनाई है। लेकिन, अब वह अपनी मातृभाषा में कोई फिल्म नहीं बनाना चाहते, बल्कि उनकी तमन्ना अब एक फिल्म मराठी में बनाने की है।

निर्देशक श्रीराम राघवन ने फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं खुद तमिलियन हूं और मुंबई में पला बढ़ा हूं। काफी समय से मैं सोच रहा था कि एक तमिल फिल्म बनाऊं। मेरी यह इच्छा फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ से पूरी हो गई। चूंकि यह फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में बनानी थी। इसलिए फिल्म के लीड रोल में हिंदी से कैटरीना कैफ और तमिल इंडस्ट्री से विजय सेतुपति को साइन किया।’

निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा, ‘जब फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की प्लानिंग चल रही थी, उस समय कोविड का समय चल रहा था। सबसे पहले फिल्म की कहानी विजय सेतुपति को जूम कॉल पर सुनाई। विजय सेतुपति को जब फिल्म की कहानी पसंद आई तो सबसे पहले उनके जन्मदिन पर 16 जनवरी 2021 को उन्हें साइन किया। उसके बाद फिल्म के बाकी कलाकारों से संपर्क किया।’

किसी फिल्म की कहानी लिखते समय श्रीराम एक दर्शक के नजरिए से सोचते हैं। वह कहते हैं, ‘अगर कहानी मुझे अच्छी लगी तो ही उसपर काम करता हूं। मैं एक आम दर्शक की तरह सोचता हूं कि अगर थियेटर में खुद फिल्म देख रहा हूं, तो मुझे फिल्म कैसी लगेगी। अगर कहानी मेरे दिल से कनेक्ट हो रही है, तो सोचता हूं कि यह फिल्म दर्शकों को भी पसंद आएगी।’

निर्देशक श्रीराम राघवन ने पहली बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को हिंदी और तमिल में निर्देशित किया है। वह कहते हैं, ‘मैं तमिलियन हूं, काफी समय से सोच रहा था कि तमिल फिल्म निर्देशित करूं, लेकिन अब आगे नहीं कर पाऊंगा। इस फिल्म के सीन को पहले हिंदी में शूट करता था। और, दस दिन के बाद उसी सीन को तमिल में शूट करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा फिल्म में हिंदी में अलग और तमिल में अलग कलाकार है। मैं मुंबई में पला बढ़ा हूं, अब मेरी इच्छा मराठी फिल्म निर्देशित करने की है।’

खुशी कपूर का नाम वेदांग रैना के साथ जोड़ना चाहती हैं जान्हवी कपूर, बोलीं- वे बहुत प्यारे हैं

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण 8’ के नए एपिसोड में अभिनेत्री खुशी कपूर और जान्हवी कपूर शामिल हुईं। पहली बार दोनों बहनें एक साथ करण के शो में दिखीं। इस दौरान जान्हवी ने अपनी बहन खुशी को इंडस्ट्री में किसी के साथ उनका नाम जोड़ने करने की बात कही। जान्हवी ने कहा कि वे खुशी के लिए वेदांग रैना को चुनेंगी।

रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण ने जान्हवी से पूछा कि अगर आप खुशी को इंडस्ट्री से किसी के साथ सेट कर सकती हैं तो वह कौन होगा? इस पर जान्हवी ने जवाब दिया कि वेदांग प्यारे हैं। वे सुंदर हैं। वे प्यारे लगते हैं। उनके पास एक अच्छी वाइब है। इतने में खुशी मुस्कुराईं और उन्होंने जान्हवी की बातों पर सिर हिलाया।

इससे पहले एपिसोड के दौरान करण ने खुशी से पूछा था कि क्या उन अफवाहों में कोई सच्चाई है कि वह वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि यह झूठ है। यह सच नहीं है। उन्होंने वेदांग को अपना दोस्त बताया था। वहीं, एपिसोड के रिलीज होने से एक दिन पहले वेदांग को खुशी, जान्हवी, बोनी कपूर और शिखर पहाड़िया के साथ नए साल का जश्न मनाने के बाद मुंबई लौटते हुए देखा गया। हालांकि, वेदांग ने भी पहले डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया था।

अभिनेता वेदांग ने साक्षात्कार में अफवाहों के बारे में बात की थी और कहा था कि वे और खुशी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा था कि खुशी और मैं कई स्तरों पर जुड़े हुए हैं। संगीत में हमारी रुचि एक जैसी थी। खुशी और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। मेरा उसके साथ बहुत मजबूत रिश्ता है। हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और हम अच्छे दोस्त हैं।

‘द आर्चीज’ की रिलीज के बाद ये अटकलें लगाई गईं कि खुशी कपूर अपने सह-कलाकार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं, जिन्होंने फिल्म में रेगी का किरदार निभाया था। दोनों को अक्सर शहर में एक साथ देखा गया, जिसके बाद डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। वेदांग अभिनेत्री जान्हवी, उनके कथित प्रेमी शिखर पहाड़िया और ओरी के साथ खुशी के जन्मदिन के लंच में भी शामिल हुए थे। वे खुशी कपूर के क्रिसमस सेलिब्रेशन में उनके करीबी दोस्तों के साथ भी मौजूद थे।

दीपिका पादुकोण ही बॉलीवुड की असली ‘फाइटर’, ऋतिक से पहले इन सितारों के साथ किए जबर्दस्त धमाल

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में पहली बार अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में ऋतिक और दीपिका वायुसेना के पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ आनंद की इस ताजा फिल्म को लेकर ऋतिक और दीपिका के प्रशंसकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। फिल्म के टीजर और गानों में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। लेकिन, दीपिका की तारीफ इस बात के लिए भी होती है कि वह किसी एक सितारे के साथ ही कमाल नहीं करती हैं, उनके धमाल दर्शकों ने और सितारों के साथ भी खूब देखे हैं। आइए जानते हैं दीपिका पादुकोण इन हिट जोड़ियों के बारे में।

शाहरुख खान x दीपिका पादुकोण
हिंदी सिनेमा में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया। दीपिका पादुकोण के करियर की ये पहली ही फिल्म न सिर्फ सफल रही, बल्कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की अधिकतर हिट फिल्में शाहरुख खान के साथ ही हैं और सभी फिल्में सफल रही हैं। ये फिल्में हैं, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’। इस फिल्मों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया। फिल्म ‘जवान’ में भले ही उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन इस फिल्म की मूल कड़ी दीपिका पादुकोण का किरदार रहा।

नेहा पेंडसे के बांद्रा स्थित घर से छह लाख रुपये के गहने हुए चोरी, पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार

अभिनेत्री नेहा पेंडसे के घर से छह लाख रुपये के गहने चोरी हो गए है। चोरी की रिपोर्ट पुलिस में अभिनेत्री के पति के ड्राइवर ने दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। नेहा पेंडसे के पति शार्दुल सिंह बयास के ड्राइवर रत्नेश झा ने बताया कि चोरी बांद्रा पश्चिम में अरेटो बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर उनके फ्लैट में हुई। गहने की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है।

अलमारी से गहने हुए चोरी
शिकायत में रत्नेश झा ने बताया कि 28 दिसंबर को शार्दुल ने उन्हें सूचित किया कि चार साल पहले शादी के उपहार के रूप में मिला एक सोने का कंगन और हीरे से जड़ी अंगूठी गायब थी। शार्दुल आमतौर पर इस आभूषण को बाहर पहनते थे और घर लौटने पर उन्होंने इसे घर के नौकर, सुमित कुमार सोलंकी को सौंप दिया, जिन्होंने इसे बेडरूम की अलमारी में रख दिया।

सुमित पर हुआ शक
सुमित अन्य घरेलू नौकरों के साथ परिसर में रहते हैं। घटना के दिन शार्दुल बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें अलमारी से गहने गायब होने का पता चला। घर के सभी नौकरों से पूछताछ करने पर भी किसी को गायब सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस समय नौकर सुमित घर पर नहीं था और जब सुमित से संपर्क किया गया तो उसने कोलाबा में अपनी मौसी के घर पर होने का दावा किया।

नौकर सुमित गिरफ्तार
आगे पूछताछ करने पर सुमित ने कहा कि उसने गहने अलमारी में रख दिए थे। हालांकि, जब शार्दुल ने इसकी तलाश की तो गहने कहीं नहीं मिले। सुमित पर संदेह होने पर शार्दुल ने उससे तुरंत घर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन सुमित ने वापस आने में देर कर दी, जिससे शार्दुल का शक गहरा हो गया। फिर शार्दुल के ड्राइवर रत्नेश झा ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में नौकर सुमित को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चोरी हुए गहने अभी तक बरामद नहीं हुए हैं।

भोजपुरी ने अब चुराया सलमान खान की इस फिल्म का आइडिया, यशपाल शर्मा की मौजूदगी से बढ़ी चमक

अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साल 2001 में रिलीज हुई, जिसमें सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका रही। इस फिल्म का मूल विषय सरोगेसी पर आधारित था। भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर देखकर यही लगता है कि इस फिल्म की मूल कहानी भी बिल्कुल सलमान खान की फिल्म ”चोरी चोरी चुपके चुपके’ से मिलती जुलती हैं। भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने सोमवार की शाम को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया, जिसमें अभिनेता यशपाल शर्मा का बहुत ही रौबदार अंदाज देखने को मिला।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के नायक के एक्शन की एंट्री से होती है। जब वह घर पहुचंता है, उनकी मां कहती है, ‘ए बबुआ इ घर के खातिर एक बहु ला द।’ नायक कहता है, ‘अइसन लड़की कहां मिली जे हमरा के पसंद आ जाए।’ ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि नायक जिस लड़की को शादी के लिए पसंद करता है,उस लड़की का परिवार नायक के पिता को पसंद नहीं। उसके पिता कहते हैं, ‘बिआह कईले के खातिर तैयार भईल बाटे त कवने लड़की के साथ, आपन खानदान देखा और उनकर खानदान देखा।’ नायक और नायिका की शादी हो जाती है, लेकिन उसे बच्चा पैदा नहीं होता है। नायक डॉक्टर की सलाह पर सरोगेसी के जरिए अपनी पत्नी को मां बनने का सुख देना चाहता है। उसके पिता कहते हैं, ‘इ हम का सुनत बाटी, तू लोग केहू और के कोख से बच्चा पैदा करावल चाहत बाटा, इ खानदान क नाम मिट्टी में मिलावल चाहत बाटा।’

ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि नायक चंदा नाम की लड़की को सरोगेसी के लिए तैयार करता है। नायिका को लगता है कि उसका पति चंदा का कुछ ज्यादा ही ख्याल रख रहा है। वह अपने पति से कहती है, ‘चंदा बच्चा पैदा करेवाला मशीन बा, प्यार करेवाला नाही है।’ नायक कहता, ‘चंदा एकदम पाक साफ लड़की बा।’ नायिका चंदा से कहती हैं, ‘हमारा मजबूरी बा कि अपने पति क सौदा करत बाटी।’ चंदा कहती है, ‘अउर हम अपन कोख क।’ फिल्म के ट्रेलर के अंतिम में दिखया गया है कि चंदा को बच्चा होता है और वह चुपके से अपने बच्चे को लेकर निकल जाती है। इसके बाद क्या होगा, वह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की याद आ जाती है।

फिल्म के ट्रेलर में पिता की भूमिका में यशपाल शर्मा का दमदार किरदार नजर आता है, जब भी स्क्रीन पर वह नजर आते है वह पूरी तरह से उनका ही सीन दिखता है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू कहते हैं, ‘यशपाल शर्मा जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करके एक कलकार के तौर पर बहुत कुछ सीखने को मिला। यह फिल्म एक सामजिक संदेश देती है, जिन औरतों को बच्चे नहीं होते हैं, समाज के लोग उन्हें बांझ कहते हैं,लेकिन अब इतनी सारी तकनीक और सुविधाएं आ गई है कि अब कोई भी औरत मां बनने से वंचित नहीं रह सकती है। इस फिल्म के माध्यम से हमने यही छोटा सा संदेश देने की कोशिश की है।’

इस फिल्म को लेकर अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा, ‘एक कलाकार मैंने कई फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाएं हैं, भोजपुरी में भी अपने किरदार को बखूबी जिया हूं। उम्मीद करता हूं कि हिंदी की तरह भोजपुरी के दर्शक भी हमें अपना आशीर्वाद और प्यार देंगे।’ अभिनेत्री संचिता बनर्जी ने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए बेहद संवेदनाओं से भरी है। मैं एक औरत होने के नाते मां न बन पाने की मजबूरी को अच्छी तरह से समझती हूं। साथ ही मैं उन औरतों को सलाम करती हूं, जो अपने कोख से दूसरी औरतों को मां बनने का सुख देती हैं।’ इस फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू, यशपाल शर्मा और संचिता बनर्जी के पूजा गांगुली और माया यादव की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार शर्मा हैं।

पंकज त्रिपाठी की मेहनत परदे पर नजर आएगी, उनमें मिलते ही अपना बना लेने का खास हुनर है

मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक रवि जाधव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ को लेकर इन दिनों काफी उत्साहित हैं। रवि जाधव ने मराठी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘नटरंग’ से की, और पहली ही फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला। ‘नटरंग’ के बाद रवि जाधव ने ‘बालगंधर्व’, ‘बालक पालक’ और ‘टाइम पास’ जैसी लगातार हिट फिल्में करके मराठी सिनेमा के नंबर वन निर्देशक बन गए और हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘बैंजो’ से शुरुआत की। हाल ही में रवि जाधव ने फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर अमर उजाला से खास बातचीत की।

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए जब पहली बार फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली ने आप से संपर्क किया तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी ?
मैंने उन्हीं दिनों अटलजी की कविताएं पढ़नी शुरू की थी। मेरे दिमाग में यह बात काफी समय से चल रही थी, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि कभी उन पर फिल्म बनाऊंगा। मैं खुद एक कलाकार हूं और मुझे लगा कि एक कलाकार की जिंदगी दिखाने में काफी मजा आएगा। उसके बाद मुझे पता चला कि पंकज त्रिपाठी अटल जी की भूमिका निभा रहे हैं, मेरे लिए तो यह बहुत ही अच्छी बात थी। लॉकडाउन के दौरान पंकज त्रिपाठी का वीडियो देखता था। उनकी सादगी और उनके अभिनय से काफी प्रभावित रहा हूं।

इस फिल्म से जुड़ने के बाद आपकी किस तरह से तैयारी शुरू हुई?
फिल्म की कहानी ‘द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स’ नामक किताब पर आधारित है। अटल जी का व्यक्तित्व बहुत बड़ा है। उन पर फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है। उनके साथ जिन लोगों ने वक्त बिताया है, अभी वे लोग हैं। करोड़ों लोग हैं जो आज भी अटल जी की बहुत इज्जत करते हैं। जिस जिंदगी को उन्होंने जिया है। उसमें काफी उतार चढ़ाव थे। उनका जीवन एक योद्धा की तरह रहा है। वह ऐसे राजनेता नहीं रहे हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि ऐसी कौन सी घटनाएं हैं, जिसे दो घंटे की फिल्म में बताई जा सके।

किसी राजनीतिक नेता से भी मिलना हुआ?
मुझे छह महीने का समय फिल्म के लिए शोध में लगा। इसके लिए मैंने किसी भी राजनीतिक दल से बात नहीं की। मेरे लिए यह जरूरी था कि ऐसी कौन सी घटनाएं बताऊं जिससे आज के युवा वह प्रेरित हो। आज की राजनीति से अटल जी कैसे अलग थे? किसी भी पार्टी का नेता हो, उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे। मेरा मानना है कि कोई भी प्रोजेक्ट कितना भी कठिन हो उसको साधारण तरीके से कैसे बनाया जाना चाहिए। जैसे मैंने गौरी सावंत के ऊपर वेब सीरीज ‘ताली’ बनाई। मैं मन में यही सोच रहा था कि अगर गौरी सावंत सीरीज दिखेंगी तो उनको कैसा लगेगा? इस फिल्म को बनाते वक्त मेरे मन में यही विचार था जो लोग अटल जी के बहुत करीब रहे हैं, उनको फिल्म कैसी लगेगी?

आपने विज्ञापन कंपनी की नौकरी छोड़कर फिल्म मेकिंग शुरू की, समय कठिन तो रहा होगा?
मेरी पत्नी का बहुत सपोर्ट रहा, उन्होंने कहा कि तुम जो करना चाहते हो करो। अगर फिल्म नहीं चली तो वापस एडवरटाइजिंग में काम कर लेना, लेकिन कोशिश करो। मेरे लिए यह बहुत बड़ा मोरल सपोर्ट था। साल 2009 में ‘नटरंग’ शुरू की और साल 2010 में रिलीज हुई, जिसे नेशनल अवार्ड मिला। मराठी में वह फिल्म बहुत चली। इसके बाद मैंने ‘बालगंधर्व’ बनाई। इस फिल्म को तीन नेशनल अवार्ड मिले। फिर ‘बालक पालक’, ‘टाइमपास’ की, सभी फिल्में हिट रही। इसके बाद मैंने सोच लिया कि वापस एडवरटाइजिंग में नहीं जाना है, अब फिल्में ही बनानी है।

जब पंकज त्रिपाठी से पहली बार आप फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए मिले, तो कैसे अनुभव रहे?
मुझे ऐसा लगा जैसे घर के किसी सदस्य से मिल रहा हूं जिससे मैं कुछ भी बोल सकता हूं, अपने मन की बात कर सकता हूं। अगर मेरे मन में कोई शंका हो तो बिना संकोच के उसने पूछ सकता हूं। उनके अंदर ऐसी खूबी है कि आपको अपना बना लेते हैं। कोई पर्दा, कोई गिला शिकवा नहीं था। एक दिन में ही हम दोस्त बन गए। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत ही मेहनत से काम किया है। जब आप फिल्म देखेंगे तो इसमें नजर आएगा।

‘फाइटर’ की रिलीज से पहले सिद्धार्थ को सता रहा ‘पठान’ वाला डर, पोस्ट में लिखा ‘हो रही घबराहट और चिंता’

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म धमाल मचाने के तैयार हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ का है, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ इस फिल्म की रिलीज से पहले थोड़े घबराए हुए हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि दर्शक ‘फाइटर’ को भी ‘पठान’ की तरह ही खूब सारा प्यार देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर फैंस से ये बात कही है।

पठान को लेकर मचा था बवाल
दरअसल, साल 2023 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख खान स्टारर सिद्धार्थ की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी। इसी फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। शाहरुख खान के जबरदस्त कमबैक के साथ यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले यह विवादों में भी खूब रही। फिल्म के बेशरम गाने में भगवा बिकिनी के लेकर जमकर हंगामा मचा। वहीं, बायकॉट बॉलीवुड के ट्रेंड ने भी खूब जोर पकड़। जबरदस्त विरोध के बीच ‘पठान’ सिनेमाघरों में आई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।

सिद्धार्थ ने एक्स पर लिखा ‘हो रही है घबराहट’
अपने एक्स अकाउंट पर सिद्धार्थ ने लिखा, ‘जैसा की नया साल शुरू हो गया, लेकिन जब एक पल रुककर पीछे देखता हूं, तो एहसास होता है कि साल 2023 ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। इसकी शुरुआत घबराहट और एक चिंता के साथ हुई थी। मेरी फिल्म ‘पठान’ भारी विरोध के बीच रिलीज हो रही थी। बायकॉट बॉलीवुड नाम अजीब ट्रेंड जोरों पर था। इसके बाद 25 जनवरी का वो दिन आया, जिस दिन ‘पठान’ रिलीज हुई।

पहले ही शो के बाद पठान को लोगों ने कहा ब्लॉकबस्टर
सिद्धार्थ ने आगे कहा, सुबह 3:30 बजे तक फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने गया और बिस्तर पर जाने के बाद हैरान होकर सुबह 7 बजे उठ गया। फिल्म का पहला शो अभी शुरू ही हुआ था और ममता और मैंने अपने दोस्त जायु के घर जाने का फैसला किया, जहां हमनें फिल्म के रिव्यूज के आने का इंतजार किया। हम जायु के घर की छत पर बैठे थे और फिल्म के रिव्यूज आने शुरू हो गएं। सबने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया। मैं वहां अब और नहीं बैठ सकता था, मैंने एक थिएटर में जाकर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का फैसला किया।

2023 में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी पठान
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, ‘मैं हॉल में शुरुआती 30 मिनट रूका। मैं दर्शकों की नब्ज समझ सकता था, यह कुछ और ही था। इसके बाद सिनेमाघरों में फिल्म का गाना ‘झूमे जो पठान’ पर नाचते हुए लोगों के वीडियो सामने आने लगे। इतिहास रचा जा चुका था। पठान 2023 में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई।

‘फाइटर’ को मिलेगा ‘पठान’ जैसा प्यार
पठान डायरेक्टर ने आगे लिखा कि, ‘2023 में इसके साथ कुछ और भी हुआ मैंने और ममता ने फाइटर के साथ अपनी फिल्म कंपनी मार्फ्लिक्स की शुरुआत की। फाइटर हमारे लिए एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, जो कई मायनों में महत्वाकांक्षी है। हमने इसे अपना सब कुछ दे दिया है। 2024 की शुरुआत के साथ फिर से उसी घबराहट और चिंता का एहसास हो रहा है, जो 2023 में हुआ था। उम्मीद है कि लोग फाइटर को वही प्यार देंगे, जो पठान को दिया था।’

करीना कपूर के चैट शो में पहुंचे रणबीर कपूर कहा-“मैं भी कभी रिश्ते में ‘मक्कर’ था…”

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने ने ‘मिकी’ की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ‘मिकी’ के कई बिजनेस होते हैं, जिनमें कपल्स को अलग करने का साइड बिजनेस भी शामिल है। ए

रणबीर ने कहा, “मेरा मतलब है कि मुझे यकीन है कि मैंने कुछ दोस्तों को सलाह दी है, जो स्कूल और सभी में रिश्तों से बाहर निकलना चाहते हैं। अगर आप किसी के प्यार में नहीं हैं या आप किसी और के प्यार में पड़ रहे हैं तो आपको ईमानदार होना होगा, लेकिन मैंने कोई योजना नहीं बनाई है।’

इससे पहले करीना कपूर के चैट शो व्हाट वीमेन वांट सीजन चार में रणबीर कपूर ने जवाब दिया था कि क्या वह कभी रिश्ते में ‘मक्कर’ थे। अभिनेता ने कहा, “मैंने किया हुआ है ये, लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आपको एहसास होता है कि आप अपने साथी के साथ जितने अधिक ईमानदार और खुले हैं, रिश्ता उतना ही गहरा और अधिक सार्थक होता जाता है।” इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा (तू झूठी मैं मक्कार के साथ)।

Angad Bedi ने रिजेक्शन के दर्द को किया शेयर-“आपकी किस्मत ने आपके लिए कुछ और…”

टीवी की दुनिया में अपनी जबर्दस्त एक्टिंग लोगों को दीवाना बनने वाले अंगद बेदी फिल्म ‘घूमर’ में नजर आने वाले हैं। इस दौरान एक्टर ने रिजेक्शन के दर्द को शेयर किया है और इसके साथ ये भी बताया कि कैसे इस चीज से निपटा जा सकता है।

एक्टर ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में पेशेन्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।  इसके साथ पूरी ताकत से रिजेक्शन को फेस करना चाहिए। किसी भी मूवी में शामिल होने के बाद उससे बाहर होना बहुत ही दर्द देता है। हालांकि, मैं कह सकता हूं कि आपकी किस्मत ने आपके लिए कुछ और ही प्लान किया है, जिसका वेट करना चाहिए।’

एकेटर ने आगे कहा कि, ‘यह बहुत नेचुरल है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है।  आपको इसे अच्छी तरह से सीखना होगा। अब मुझे बस इतना पता है कि मेरे रास्ते में जो भी काम आता है, मुझे उस पर भरोसा करना है, उसमें अपना दिल और रूह लगाकर किरदार में जान फूंक देनी है।’

सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर हुआ लांच, बहू के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस

पटौदी नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान का देसी अंदाज जग जाहिर है। उनका दावा भी रहा है कि एक मध्यवर्गीय परिवार की लड़की की झलक दिखाने वाले रोल ही करती हैं।

15 मई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सारा ने बताया कि वह दिल से एक भारतीय देसी लड़की हैं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए।

सारा कहती हैं, ‘अगर मैं अपने किरदारों की बात करूं तो यही समझा सकती हूं कि मैं अपने देश की धड़कन से बहुत हद तक जुड़ी हुई हूं। मैं यह सोच कर बड़ी हुई कि मैं भारत की एक देसी लड़की हूं।  मैं अपनी इस भारतीयता पर गर्व करती हूं। अगर बात करूं अपने किरदारों कि तो यहां पर हर बार मेरे निर्देशकों का नजरिया होता है क्योंकि उन्हीं के कारण मैं एक मिडिल क्लास लड़की के किरदार को अच्छे से निभा पाती हूं।’

अपने सह अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, ‘मुझे लगता है विक्की चौथे अभिनेता हैं जिन्होंने मेरे साथ काम करते हुए शादी कर ली। मेरे साथ यही हो रहा है कि जो भी मेरे साथ काम करता है, उसकी शादी हो जाती है। मुझे लगता है कि मेरी एनर्जी में ऐसा कुछ है कि मुझसे मिलने के तुरंत बाद लोग शादी कर लेते हैं।’