Friday , November 22 2024

हेल्थ

गर्मियों में जूस पीना सेहत के लिए हैं बहुत फायदेमंद

यह तो हम सभी जानते हैं कि जूस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह हमारे शरीर को विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से समृद्ध करता है।

यह हमारे शरीर के लिए आवश्यक तत्वों की कमी को पूरा करता है और हमें अधिक स्वस्थ बनाता है।  आपके द्वारा पीए जाने वाले रस के प्रकार और मात्रा पर निर्भर करता है। यहाँ कुछ चीजें हैं जो हर दिन जूस पीने से हो सकती हैं:

ताजे फल और सब्जियों से बने रस पीने से आपके शरीर को आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं। ये पोषक तत्व आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करने में मदद कर सकते हैं, आपके पाचन में सुधार कर सकते हैंकई जूस में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकता है।  यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कुछ रस चीनी में उच्च होते हैं, जो वास्तव में आपको निर्जलित कर सकते हैं।

कुछ रस (विशेष रूप से फलों से बने) प्राकृतिक शर्करा में उच्च होते हैं। इन रसों का बहुत अधिक सेवन आपके रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकता है, जिससे ऊर्जा की कमी, मिजाज और इंसुलिन प्रतिरोध और मधुमेह के विकास का खतरा बढ़ जाता है।

पत्तेदार साग खाना आपकी सेहत के लिए हैं फायदेमंद यदि आपको भी हैं ये बीमारी

दिमाग हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है।  क्योंकि दिमाग के जरिए ही हम सोचने, महसूस करने और याद रखने जैसे काम कर सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारा दिमाग कमजोर होने लगता है।

वहीं, भागदौड़ भरी जिंदगी या शरीर में उचित पोषण की कमी के कारण लोगों की याददाश्त कमजोर होने लगती है। ऐसे में आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि हम जो कुछ भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारे तन और मन पर पड़ता है।

सभी जानते हैं कि बीज और सूखे मेवे आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।  क्‍योंकि इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट होता है इसलिए यह आपके दिमाग को तेज करने का काम करता है और आपकी याददाश्त को भी मजबूत करता है।

डार्क चॉकलेट ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसे खाने से आपका दिमाग तेज होता है और आपका मूड भी अच्छा रहता है।

डायबिटीज मैनेज करने में काफी मददगार हैं आम के पत्ते, देखिए इसके लाभ

गर्मी में सबका पसंदीदा फल और फलों का राजा कहलाने वाला आम सेहत इक्के-दुक्के फायदे दे सकता है।आम के पत्ते खाने पर शरीर को एक या दो नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं।  पत्ते एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल्स गुणों से भरपूर होते हैं आज हम आपको आम के पत्तों के फायदे के बारे में बताते हैं।

डायबिटीज मैनेज करने से आम के पत्ते काम आ सकते हैं इन पत्तों में पाए जाने वाले टैनिन्स शुरुआती डायबिटीज में मददगार साबित होते है।  आम के पत्तों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें इस पाउडर को गर्म पानी के साथ भी लिया जा सकता है इसके अलावा आम के पत्ते रात को पानी में भिगोकर रखें अगले सुबह इस पानी को छानकर पी लें ।

आम के पत्तों से श्वषन तंत्र से जुड़ी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है।इसके अलावा खांसी दूर करने के लिए इन पत्तों के पानी में शहद मिलाकर सेवन किया जा सकता है।

चाय के शौकीन हैं तो आप भी पढ़ ले ये जरुरी खबर…

भारतीय लोगों को चाय पीने का बहुत शौक होता है। भारतीय पानी के बाद जिस तरह पदार्थ का सबसे ज्यादा सेवन करते हैं वह है चाय। दिन की शुरूआत करने से लेकर मूड अच्छा करने और थकान मिटाने तक का जिम्मा चाय ने उठाया हुआ है।

कई लोग चाय के शौकीन तो होते हैं लेकिन आलस के कारण एक बार चाय बना लेते हैं और फिर बार-बार गर्म करके इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये शौक और आलस आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।

ध्यान रखें कि काफी देर से रखी चाय की पीने से बचें। रखी हुई चाय में कई बैक्टीरिया आ जाते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। अगर आप दूध वाली चाय का सेवन करते हैं तो रखी हुई चाय में माइक्रोब्स पैदा होने का खतरा रहता है। रीहीट करने से बैक्टिरीया जैसे माइक्रोब्स पनपने लगते हैं। जो शरीर के अंदर कई प्रकार की समस्याओं और कैंसर का कारण भी साबित हो सकती हैं।

आप भी हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार यदि सोते समय किया ये काम

रात की नींद हमारे लिए एक दवा के समान मानी जाती है जिसमें पड़ा किसी भी प्रकार का खलल सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता हैं। हममें से कुछ लोगों की आदत होती है कि जब हम रात में सोते हैं तो लाइट जलाकर सोते हैं क्योंकि उन्हें अंधेरे से डर लगता हैं।

अगर आपकी आदत भी यही हैं तो यह चिंता का कारण बन सकती हैं क्योंकि लाइट जलाकर सोने की आदत सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। यहां पर हम बात सिर्फ रूम लाइट की नहीं बल्कि आपके टीवी या लैपटॉप की रोशनी की भी कर रहे हैं।

रोशनी हमारे शरीर के लिए जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी अंधेरा भी है। शायद आपने सुना हो कि स्वीडन और नॉवे जैसे ध्रुवीय देशों में 6 महीने तक सूरज नहीं डूबता। इसकी वजह से वहां के कई लोग डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं।

महिलाओं पर किए गए अध्ययन से सामने आया है कि रूम लाइट या टीवी ऑन करके सोने वाले लोगों को गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। वहीं ऐसा करने वाले लोगों में मोटापे का जोखिम ज्यादा होता है।  अगर आप भी लाइट जलाकर सोते हैं तो आपको भी अपनी इस आदत को जल्द ही छोड़ना चाहिए।

रीहीट करने पर आलू में पनपने लगते हैं बैक्‍टीर‍िया, जानिए इसके नुकसान

लू एक कॉमन सब्‍जी है ज‍िसे ज्‍यादातर लोग हर द‍िन खाते हैं। झटपट तैयार हो जाने वाली आलू की स्‍वाद‍िष्‍ट सब्‍जी, ट‍िफ‍िन का ह‍िस्‍सा भी होती है। लेक‍िन कुछ लोग रात को बने आलू को ट‍िफ‍िन में दोबारा गरम करके खाते हैं।

बासी आलू की सब्‍जी खाना सेहत के ल‍िए सकता है। अगर आप भी रात को बची आलू की सब्‍जी को अगले द‍िन दोपहर में गरम करके खाते हैं, तो संभल जाएं क्‍योंक‍ि एक्‍सपर्ट्स के मुताब‍िक ऐसा करना सही नहीं है। इसके कई नुकसान हो सकते हैं ज‍िनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

बासी आलू में पोषक तत्‍व कम हो जाते हैं।पहले से रखे खाने को ही झटपट माइक्रोवेव में गरम करके खा लेते हैं। खाने को इस तरह से रीहीट करने से फूड पॉइजन‍िंग का खतरा भी बढ़ जाता है।

आलू को बार-बार गरम करने पर उसमें क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम नाम का बैक्टीरिया पनपने लगता है। इसके कारण आलू में मौजूद व‍िटाम‍िन बी6, पोटैश‍ियम, व‍िटाम‍िन सी आद‍ि पोषक तत्‍व पूरी तरह से खत्‍म होने लगते हैं।

दिल को हेल्दी रखने के साथ बिमारियों को दूर भगाएगा सुबह नाश्ते में एक गिलास संतरे का जूस

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दिन की शुरुआत पौष्टिक नाश्ते के साथ होनी चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट भी नाश्ते में फल या फलों के जूस का सेवन करने की सलाह देते हैं।

ऐसे में सुबह नाश्ते में एक गिलास संतरे का जूस पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। संतरे के जूस में विटामिन सी, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

रोज सुबह नाश्ते में संतरे का जूस पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है। दरअसल, संतरे के जूस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। ये शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। संतरे का जूस पीने से सर्दी-जुकाम, बुखार और अन्य बीमारियों से बचाव होता है।

 

वजन घटाने के लिए इस मसाले का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्या जानते हैं आप ?

भारत को मसालों की भूमि कहा जाता है, क्योंकि यहाँ इतने सारे मसाले उपलब्ध हैं कि उनका नाम याद रखना भी मुश्किल हो जाता है। ये हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं,  मसालों की मदद से आप अपने पेट और कमर की चर्बी को कम कर सकते हैं।

जीरा
शायद ही कोई ऐसी सब्जी हो जिसमें हम जीरा न डालते हों. । एक चम्मच साबुत जीरा एक गिलास पानी में रात भर के लिए भिगो दें। सुबह इसका पानी पिएं।

हल्दी
हल्दी किसी औषधि से कम नहीं है, हालांकि इसकी मदद से कई शारीरिक समस्याओं को ठीक किया जा सकता है, लेकिन यह वजन घटाने में बहुत कारगर है क्योंकि यह मसाला मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जो वजन घटाने के लिए जरूरी है

मेंथी
मेथी के परांठे तो आपने खाए ही होंगे, लेकिन अगर आप पेट की चर्बी को पिघलाना चाहते हैं तो मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे पी लें, कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

काली मिर्च
काली मिर्च एक गर्म मसाला है, लेकिन जो लोग इसे नियमित रूप से खाते हैं, उनके पेट की चर्बी नहीं बढ़ती है, दरअसल यह काली मिर्च फैट सेल्स बनने की प्रक्रिया को रोकने में अहम भूमिका निभाती है।

बैलेंस्ड डाइट आपको रख सकती हैं किडनी की समस्या से हमेशा के लिए दूर

किडनी को हेल्थी बनाए रखने के लिए बैलेंस्ड डाइट बेहद जरूरी है. एक ऐसी डाइट, जिसमें सही मात्रा में न्यूट्रीएंट्स हों. वहीं, अगर शरीर में ठीक तरीके से काम नहीं करती तो हेल्थ एक्सपर्ट्स फल, जूस, ड्राई फ्रूट्स और फास्फोरस वाले फूड नहीं खाने की सलाह देते हैं.

अगर किसी वजह से किडनी के नेफ्रॉन्स डैमेज हो जाएं, तो खून की सफाई सही ढंग से नहीं हो पाती, जिससे शरीर को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चलिए आज वर्ल्ड किडनी पर आपको बताएंगे कि किडनी को हेल्थी रखने के लिए कौन-कौन से फूड नहीं खाने चाहिए.

आर्टिफिशल शुगर की जगह शहद या फ्रूट्स जैसे नेचुरल शुगर को ही डाइट में शामिल करना चाहिए. आर्टिफिशल जूस भी हमारी किडनी के लिए ठीक नहीं है.

पोटाशियमं और फास्फोरस बेहद जरूरी तत्वों में से एक हैं. लेकिन अगर किडनी संक्रमित है या फिर ठीक से काम नहीं कर रही है तो हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को हाई पोटाशियम और फास्फोरस से भरपूर फूड्स को खाने से मना करते हैं.

डेयरी उत्पाद कई तरह के विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये वे फास्फोरस, पोटेशियम और प्रोटीन का नेचुरल सोर्स हैं. जरूरत से ज्यादा मात्रा में इनका सेवन किडनी के मरीजों की हड्डियों को नुकसान पहुंचाता है

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल को कण्ट्रोल करने के लिए आजमाने ये उपाएँ

खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर ज्यादा होने से कई तरह की गंभीर बीमारियों का जोखिम होने लगता है। खासकर हाई ब्लड प्रेशर के कारण हृदय संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही आवश्यक है।

कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने के लिए आप करी पत्ते को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं इसे आप अपनी डाइट में कैसे शामिल कर सकते हैं…

करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं इसके अलावा यह फाइटोन्यूट्रिएंट्स का भी बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हाई बीपी और हृदय रोगों से बचाने में मदद करते हैं।

करी पत्ते को डाइट में शामिल करने के लिए आप इसे सब्जी, दाल, करी आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके स्वास्थ्य को भी लाभ देगा और खाने का स्वाद भी कई गुणा बढ़ा देगा।