Friday , November 22 2024

हेल्थ

अपनी डाइट में शामिल करे ये भोजन जो आपको प्रदान करेंगे ऊर्जा

बहुत से लोग चाय और कॉफी के साथ अपना दिन शुरू करना पसंद करते हैं क्योंकि ये दोनों कैफीन में मौजूद हैं। इसीलिए इसका सेवन करने से आपको तत्काल ऊर्जा मिलती है। आपको अंदर और बाहर स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपने दिन के साथ क्या खाना शुरू करना चाहिए। ये खाद्य पदार्थ न केवल आपको स्वस्थ रखते हैं, बल्कि आपकी त्वचा को ताजा रखने में भी मदद करते हैं, इसलिए चलो उन खाद्य पदार्थों को जानते हैं जो आपको ऊर्जा देंगे

यदि आप हर सुबह 4 से 5 हथेली का सेवन करते हैं, तो आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करते हैं। प्राकृतिक चीनी हथेली में पाई जाती है, जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करती है।

बादाम प्रोटीन, फाइबर और मोनोइस्टुरेटेड वसा से भरे होते हैं। यदि आप हर सुबह भिगोए हुए और छीलकर बादाम का सेवन करते हैं, तो यह आपको एक त्वरित ऊर्जा देता है। इसके साथ आप पूरे दिन ताज़ा महसूस करते हैंइसका सेवन करने के बाद भी, आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करते हैं। यदि आप चाहें तो आप भुना हुआ तिल के साथ दिन की शुरुआत भी कर सकते हैं।

खाने की इन चीजों को कभी भी फ्रिज में न रखें अथवा हो सकते हैं आप भी बीमार

वर्तमान समय में फ्रिज हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। फ्रिज में रखी चीजें जल्दी खराब नहीं होती हैं और लंबे समय तक चलती हैं।

यही वजह है कि अधिकतर लोग मार्केट से फल, सब्जियां और खाने की अन्य चीजों को लाने के बाद उन्हें तुरंत फ्रिज में रख देते हैं।  क्या आप जानते हैं कि खाने की ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए

खाने की इन 6 चीजों को कभी भी फ्रिज में न रखें 

1. टमाटर

ज्यादातर घरों में सब्जी और दाल में टमाटर का इस्तेमाल होता है। ऐसे में लोग एक बार में ज्यादा मात्रा में टमाटर लाकर फ्रिज में स्टोर कर देते हैं। लेकिन फ्रिज की ठंडी हवा से टमाटर अंदर से जल्दी गलने लगता है और खराब हो जाता है।

2. ब्रेड

अक्सर लोग मार्केट से ब्रेड का पैकेट लाने के बाद उसे फ्रिज में रख देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रेड को फ्रिज में रखने से ब्रेड जल्दी सूख जाती है और उसका स्वाद भी बदल जाता है। इतना ही नहीं, बासी ब्रेड खाने से आपको पाचन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

3. केला

कई लोग केले को गलने के डर से फ्रिज में रख देते हैं। फ्रिज में रखे केले से इथाईलीन गैस निकलती है, जिससे आसपास के फल भी खराब होने लगते हैं।

4. तरबूज और खरबूजा

कई लोग तरबूज और खरबूजे को काटकर फ्रिज में रख देते हैं।  इनका स्वाद भी बदल जाता है।

छाछ हमारे पाचन तंत्र के लिए हैं बहुत फायदेमंद, देखिए इसके कुछ लाभ

भारत में ग्रीष्म का इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस वजह से अब शरीर को हाइड्रेटेड रखना ज्यादा जरूरी है। इस मौसम में बड़ी संख्या में लोग डिहाइड्रेशन से पीड़ित होते हैं। ऐसे में डॉक्टर हों या डायटीशियन लोगों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने की सलाह देते हैं।

कुछ लोग गर्मी को मात देने के लिए कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसकी जगह छाछ का सेवन किया जा सकता है। छाछ को सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।

छाछ हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। मट्ठे में गुड बैक्टीरिया और लैक्टिक एसिड होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाता है।

दही और पानी की मदद से छाछ तैयार की जाती है. इसमें 90 प्रतिशत तक पानी और पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं। छाछ का सेवन शरीर में पानी को बनाए रखने में मदद करता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है। अलावा अगर छाछ में काली मिर्च और अदरक मिला दी जाए तो इसकी पौष्टिकता भी बढ़ जाती है।

विटामिन-सी की कमी से शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, आप भी हो जाएं सावधान

रीर को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह के विटामिन्स की जरूरत होती है, जिसमें विटामिन-सी भी बहुत जरूरी होता है। डॉक्टरों के मुताबिक विटामिन-सी में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

यह त्वचा की देखभाल के लिए भी बहुत जरूरी है।  कुछ लोगों के शरीर में इस विटामिन-सी की कमी हो जाती है और इसके परिणामस्वरूप कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

विटामिन-सी के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।  लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉक्टरों के अनुसार इस विटामिन की कमी से शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

यदि आपकी आंखें पुरानी शुष्क हैं, तो यह विटामिन-सी की कमी के कारण भी हो सकता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे हो सकते हैं।अगर आपके मसूड़ों से खून आता है तो यह विटामिन-सी की कमी का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा मसूड़ों में सूजन भी हो सकती है। अगर ये लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह लें।

 

 

फिटनेस के लिए काफी डेडिकेटेड हैं अनुपम खेर, 68वें बर्थडे पर लिया ये रिजॉल्यूशन

 बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनुपम खेर के फैन्स जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर को बहुत सारी बधाई दे रहे हैं।

ऐसे कई मौके आए हैं जब अनुपम खेर ने अपनी बॉडी और एक्सरसाइज के जरिए सबको चौंकाया है। हर बार फैन्स को हैरान करने वाले वाले अनुपम खेर ने अपने बर्थडे पर बॉडी फिटनेस के लिए नया रेजोल्यूशन लिया है।

वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, हैप्पी बर्थडे टू मी। आने वाले हर साल में मैं कुछ नया करना चाहूंगा। नए क्षितिज को ढूंढने की कोशिश करूंगा। क्योंकि मैं जानता हूं कि कुछ भी हो सकता है।

हफ्ते में 2-3 दिन भी एक्सरसाइज या वर्कआउट करने से बॉडी को फिट बनाए रखने में मदद मिलती है।उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरा साथ दिया, चलो जय हो।

भांग का सेवन करने से भी होते हैं कई साइड इफ़ेक्ट, क्या जानते है आप

 होली में गुजिया के साथ-साथ भांग की ठंडाई का चलन भी हजारों सालों से चला आ रही है. भांग का नशा तुरंत नहीं, बल्कि कुछ देर बाद शुरू होता है और धीरे-धीरे दिमाग पर असर करने लगता है.

 जिसके बाद आपको आपकी गतिविधियों पर काबू नहीं रहेगा. भांग में नशे में इंसान अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है जैसै- व्यक्ति हंसता है तो हंसता ही जाता है,  जिस किसी ने कभी भांग नहीं पी, उसकी हालत और खराब हो सकती है, इसके भांग वाली ठंडाई पीने के बाद कुछ काम नहीं करने चाहिए.

  • भांग का सेवन डायरेक्ट ना करें और खाली पेट लेने की भूल बिल्कुल भी ना करें. आप भांग को दूध या ठंडाई के साथ ले सकते हैं.
  • भांग की ठंडाई के बाद शराब पीने की गलती ना करें, इससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है.
  • भांग के नशे में गाड़ी ना चलाएं. भांग के नशे में व्यक्ति को अपना होश नहीं होता और कोई हादसा हो सकता है.
  • भांग की ठंडाई पीने के बाद किसी भी तरह की दवा ना खाएं वरना रिएक्शन हो सकता है. इतना ही नहीं, आपको उल्टी, पेट में गड़बड़ी या सिरदर्द की शिकायत भी हो सकती है.

दाल चावल और दाल रोटी में आखिर आपके स्वास्थ्य के लिए क्या हैं बेस्ट ?

 भारत में अलग-अलग राज्‍यों की फूड हैबिट्स  अलग-अलग हैं लेकिन फिर भी दाल चावल और दाल रोटी सामान्‍य भोजन है जो आमतौर पर किसी भी घर में बनता है.

कई बार बनाने के आलस या जल्‍दी खाना पकाने के चक्‍कर में भी लोग रोटियां नहीं बनाते और फटाफट चावल  बना लेते हैं. ये ही खाना वे बच्‍चों को भी खिला देते हैं. कभी आपने सोचा है कि दाल-चावल और दाल रोटी में से रोजाना क्‍या खाना सही है.

न्‍यूट्रीशन के लिए जो सबसे जरूरी है वह है दाल, हरी पत्‍तेदार सब्जियां, सलाद और अनाज. इस अनाज में गेंहू, जौ, चना, बाजरा, ज्‍वार, चावल आदि कुछ भी अनाज हो सकता है. हालांकि आमतौर पर गेंहू और चावल ही इस्‍तेमाल हो रहा है.

डायटीशियन कहती हैं कि भोजन में रोजाना दाल खाना बेहद जरूरी है और फूड हैबिट के अनुसार पसंद का कोई भी अनाज खाया जा सकता है, फिर चाहे वह चावल हो, मिलेट  हो या गेंहू हो. जिन लोगों को प्रोटीन की ज्‍यादा मात्रा चाहिए उन्‍हें रोजाना दाल रोटी खानी चाहिए. गेंहू में 11 से 12 प्रतिशत प्रोटीन की मात्रा होती है. वहीं दालों में भी प्रोटीन होती है.

वहीं चावल खाने में काफी हल्‍का होता है, यह आधे घंटे से 1 घंटे के अंदर पच जाता है.  कार्बोहाइड्रेट के अलावा पानी की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है, यही वजह है कि यह पेट के लिए अच्‍छा होता है.

विटामिन B12 की कमी को दूर करने के लिए करें इन चीजों का सेवन

हमारे शरीर को कई पोषक तत्वों की जरूरत होती है. किसी भी पोषक तत्व की कमी होने पर तरह-तरह की बीमारियां सामने आने लगती हैं. इसी तरह नसों की कमजोरी भी कई समस्याएं खड़ी कर सकती हैं.

इससे न सिर्फ हाथों में सुन्नपन और झनझनाहट जैसा महसूस होता है, विटामिन बी12 की कमी से नसों के कमजोरी की बीमारी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से फूड्स हैं, जिनमें विटामिन B12 पाया जाता है.

1.अंडे: अंडे (Egg) में बी12 पाया जाता है. एक उबले अंडे में लगभग 0.6 माइक्रोग्राम बी12 होता है. हालांकि, यदि आपको B12 की बहुत कमी है, तो ये अंडे आपके लिए बी 12 का मुख्य स्रोत नहीं होना चाहिए.

2.डेरी उत्पाद: गाय के दूध में भी विटामिन बी12 पाया जाता है. यह बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए अपने डाइट में दूध, दही जरूर शामिल करें.

3.सीप: मछली (Fish) और दूसरे सी फूड्स में विटामिन B12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. सआप सबसे ज्यादा B12 प्राप्त कर सकते हैं.

4.सोया मिल्क: ऐसे लोग जो डेयरी फूड्स नहीं खाते उनके लिए सोया मिल्क विटामिन B12 का एक दमदार स्त्रोत हो सकता है.

क्या आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपना वजन तो फॉलो करें ये डाइट चार्ट

 यूं तो दुनिया मोटापे से परेशान हैं  कुछ लोगों में लाख कोशिशों के बावजूद वजन नहीं बढ़ता. ऐसे लोग देखने में बहुत दुबले-पतले होते हैं और गाल पिचके हुए दिखते हैं.

जब भी वह कहीं निकलते हैं लोग उनका मजाक उड़ाने लगते हैं.  व्यक्ति की पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है और वह हीना भावना के शिकार हो जाते हैं. भारत में ऐसे कई लोग मिल जाएंगे. बच्चों में खासकर ऐसा होता है.

वजन बढ़ाने के लिए लोग बहुत ज्यादा खाना खाने भी लगते हैं लेकिन गलत तरीके का खान-पान लोगों पर असर नहीं करता. ऐसे में यदि आप कुछ हेल्दी डाइट टिप्स को फॉलो करें तो 10 से 15 दिनों में फर्क महसूस कर सकते हैं.

वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप जो खाते हैं उससे एनर्जी का अवशोषण होना जरूरी है. इसके लिए जितनी डाइट का महत्व है, उतनी ही एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है और उतने ही पानी की आवश्यकता होगी.

सुबह सबसे पहले स्प्रॉउट के साथ गाजर का जूस लें. गाजर का जूस आंत में पचाने वाले एंजाइमों को सक्रिय करता है जिससे पोषक तत्वों का अवशोषण सही से हो पाता है. साथ हरी पत्तेदार सब्जियों को रोजाना शामिल करें. यदि आप वेजिटेरियन हैं तो चीज और पनीर को रोजाना की डाइट में बढ़ा दें. रोजाना की डाइट में लाल चुकंदर, खुबानी, अनाज, स्क्वैश, किशमिश, केला, खजूर, बीन्स, मक्का, आलू आदि को शामिल करें. बीन्स, दाल आदि का सेवन ज्यादा करें.

फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम से क्या आप भी हैं परेशान तो पढ़ ले ये खबर

आपने अभी तक बहुत सी दिमागी बीमारियों और रेयर सिंड्रोम के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है, जिसमें इंसान अपनी मूलभाषा को भूलकर किसी और भाषा में ही बात करने लगता है।

अगर नहीं तो आज हम आपको इसी से संबंधित एक बीमारी बताएंगे, जो कि बहुत ही रेयर है। इस बीमारी का नाम फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम है, जिसके अंदर इंसान के उच्चारण में Experiential बदलाव होते हैं।

यह सिंड्रोम बहुत ही असामान्य होता है और दुनियाभर में इस सिंड्रोम के बहुत ही कम मामले रिपोर्ट किए गए हैं। यह बीमारी अक्सर उन लोगों में देखी जाती है । कुछ मामलों में फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम खुद ही ठीक हो जाता है, जबकि कई मामलों में ब्रेन थेरेपी की जरूरत भी पड़ती है।

टेक्सास की एक महिला में इस रेयर सिंड्रोम की पुष्टि की गई है। तीन अलग-अलग एक्सेंट में बात करने वाली महिला अचानक से अपना एक्सेंट भूल गई और रशियन लहजे में बात करने लगी, जिसके बारे में उसको कुछ भी पता नहीं था .

ना ही वह महिला कभी रशियन एक्सेंट के संपर्क में रही थी।उसका टेक्सन एक्सेंट भी गायब हो गया। महिला ने बताया कि उसका रूस से कोई कनेक्शन ही नहीं है और ना ही कभी वो वहां रही है।