Thursday , November 21 2024

हेल्थ

IISER MOHALI में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय विज्ञान विक्षा एिंअनुसंधान संस्थान मोहाली  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।IISER MOHALI ने सलाहकार के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वेबसाइट iisermohali.ac.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख -नवंबर

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या-
सलाहका- 1 पद

स्थान

मोहाली

 योग्यता 

सलाहकार : मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 65 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

सलाहकार: लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से नवंबर2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

विटामिन ई युक्त नीम की पत्तियां स्किन को दिला सकती हैं इंस्टेंट ग्लो

बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान का बुरा असर हेल्थ ही नहीं स्किन पर भी पड़ता है. इस कारण हमारी स्किन पर रैशेज, झुर्रियां व अन्य समस्याएं बनी रहती हैं.

इन समस्याओं से निजात पाने के लिए ब्यूटी रूटीन के अलावा सही डाइट का लिया जाना भी बहुत जरूरी है. इन टिप्स के अलावा अगर आप स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए उस पर किन्हीं चीजों को लगाना चाहते हैं. नीम को त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है.

इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है. त्वचा के लिए आप ताजी नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानें आप किन चीजों को नीम में मिलाकर इसे ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं.

नीम और शहद

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसकी देखभाल करने के लिए आप नीम और शहद का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए 10 से 12 नीम की पत्तियों को पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

नीम और बेसन

इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नीम का पाउडर मिलाएं. अब इस पेस्ट को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें. इसे लगाने से पहले चेहरे को क्लीन करना न भूलें.

नीम और एलोवेरा

स्किन केयर में बेस्ट एलोवेरा को नीम के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स तो दूर होंगे, साथ ही स्किन हाइड्रेट भी रहेगी. इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नीम पाउडर मिलाएं. इस मास्क को चेहरे पर आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.

 

मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें और दांतों को रगड़े नहीं, इस तरह उन्हें बनाए सफेद

शरीर को स्वस्थ रखने और सुंदर दिखाने के लिए लोग जितनी मेहनत करते हैं, कई बार उतनी ही लापरवाही दांतों की देखभाल करने में दिखा देते हैं! बदलते लाइफस्टाइल का जितना असर हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है.

दांतों में कैविटी का मुख्य कारण खाने की चीजों का जमना व बैक्टीरिया का पनपना होता है! इसके लक्षणों की बात की जाए तो अगर दांतों में दर्द महसूस हो रहा है या काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो ये कैविटी हो सकती है! खाना खाने के बाद कुल्ला करने की सलाह देते हैं!इसका मुख्य कारण गलत तरीके से ब्रश करना और खाना खाते समय गलत तरीके से चबाना है!

दांतों की अच्छी हेल्थ के लिए क्या करें?
1) मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें और दांतों को रगड़े नहीं!
2) अच्छे टंग-क्लीनर से जीभ की ठीक से सफाई करें ताकि उसके ऊपर बैक्टीरिया न पनप सकें और मुंह से बदबू न आए!
3) अधिक मात्रा में मीठी या शुगर युक्त चीजें खाने से बचें!
4) पर्याप्त मात्रा में फलों का सेवन करें!
5) खूब सारा पानी पीएं!
6) दांतों में किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें!

प्रोटीन का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको भी हो सकती हैं ये समस्याएँ

मसल्स की ताकत बढ़ाने के साथ-साथ शरीर का ग्रोथ और एनर्जी बनाए रखने के लिए हमें प्रोटीन की आवश्यकता होती है. लेकिन क्या आपको पता है, हमारे शरीर को रोजाना कितने प्रोटीन की जरूरत होती है.

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, जितना हमारा वजन होता है, उतने ही ग्राम प्रोटीन की हमें जरूरत होती है.  आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप जरूरत से ज्यादा प्रोटीन ले रहे हैं, तो शरीर पर किस तरह के संकेत मिलते हैं.

एलर्जी और पेट में तकलीफ
ज्यादा प्रोटीन लेने से एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है और पेट में तकलीफ बढ़ सकती है. आपको कभी कब्ज की समस्या होती है तो कभी पेट खराब हो जाता है.

अतिरिक्त वजन
ज्यादा प्रोटीन लेने से वजन बढ़ सकता है. इसलिए, जब आप ज्यादा प्रोटीन लेते हैं, तो आपको भी उसके साथ संभावित अतिरिक्त कैलोरी के लिए ध्यान देना चाहिए.

किडनी समस्याएं
ज्यादा प्रोटीन लेने से किडनी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. प्रोटीन मेटाबॉलिज्म के अतिरिक्त नाइट्रोजन और गंदगी से छुटकारा पाने के लिए किडनी को अधिक मेहनत करनी पड़ती है.

सीमित मात्रा में खाने में इस्तेमाल करें लाल मिर्च, जानिए इसके कुछ लाभ

भारतीय रसोई में पाए जाने वाले ज्यादातर मसाले सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इन मसालों में ऐसे गुण छिपे होते हैं, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है। स्वाद के साथ-साथ इन्हें सदियों से महत्व दिया जाता रहा है।

लाल मिर्च एक ऐसा मसाला है,  सीमित मात्रा में इस्तेमाल करने पर व्यंजनों का जायका बढ़ जाता है। जबकि ज्यादा इस्तेमाल आपकी आंखों में आंसू ला सकता है।

आप शायद यह भी नहीं जानते होंगे कि भारत लाल मिर्च का सबसे बड़ा निर्यातक है। आइए जानते हैं इस लाजवाब लाल मिर्च के फायदों के बारे में।लाल मिर्च पाउडर पोटैशियम से भरपूर होता है। यह रक्त वाहिकाओं को आराम देने और रक्तचाप को बनाए रखने में मदद करता है। इसमें कैप्साइसिन भी होता है।

अध्ययनों के अनुसार सूखी लाल मिर्च वजन घटाने में काफी अहम साबित हो सकती है। यह शरीर की चर्बी को कम करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जो वजन घटाने में बहुत मददगार है।

फेफड़ों में इंफेक्शन फेलने के कारण क्या आपको भी हो रही हैं ये सभी समस्या

इंफ्केशन के कारण सबसे पहले गला और फेफड़े ही प्रभावित होते हैं। फेफड़ों में इंफेक्शन फेलने के कारण गले में दर्द, बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपको इंफेक्शन के कारण बदन दर्द, सर्दी, जुकाम और सीने में दर्द हो रहा है तो ये घरेलू नुस्खे आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं।

 सूखी खांसी के कारण यदि आपको सीने में दर्द हो रहा है तो यह घरेलू उपाय आपके काम आएंगे। फेफड़ों में इंफेक्शन होने के कारण व्यक्ति को सबसे पहले खांसी ही प्रभावित होती है। खांसी दो तरह की होती है सूखी और बलगम वाली। यदि आपको सूखी खांसी है तो यह घरेलू नुस्खे आपके काम आएंगे

सूखी खांसी में अगर आपके सीने में दर्द हो रही है तो आप भाप जरुर लें। भाप लेने से फेफड़ों में होने वाली जकड़न दूर होगी और आपको समस्या से आराम मिलेगा। यदि आपको भाप लेते समय ज्यादा परेशानी हो रही है

इस समस्या से राहत पाने के लिए आप गर्म पानी में नमक डालकर गरारे कर सकते हैं। आपको काफी आराम मिलेगा। रात को सोने से पहले गरारे करें इससे छाती और गले में होने वाला इंफेक्शन कम होगा।

स्टडी में हुआ खुलासा ऐसे लोगों में तेज़ी से फैल रहा COVID-19

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के पीछे सेहत से जुड़ी समस्या भी एक अहम वजह है. COVID-19 ऐसा वायरस है जो ज्यादातर फेफड़ों पर हमला करता है. ये पहले नाक, मुंह और आंखों से होता हुआ पूरे शरीर में फैल जाता है. इसलिए लोगों को बार-बार चेहरा ना छूने की सलाह दी जा रही है. कोरोना सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं बल्कि शरीर के कई अंगों को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.

स्टडी में 45 और 80 के बीच की उम्र के सात कोरोना संक्रमित रोगियों पर अध्ययन किया गया। इसमें कोरोना से दिल पर पडऩे वाले असर से जुड़ी समस्याएं सामने आई हैं। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकित बंसल के मुताबिक एक स्वस्थ व्यक्ति की सामान्य हृदय गति (हार्ट रेट) 60 और 100 बीट प्रति मिनट (बीपीएम) के बीच होती है लेकिन इन सातों कोरोना संक्रमित रोगियों में अधिकतम हृदय गति 42 बीपीएम और न्यूनतम 30 बीपीएम पाई गई।

जो बेहद कम है। फिलहाल सभी पीड़ितों की हालत स्थिर बताई गई है। इनमें से पांच मरीजों को स्थायी पेसमेकर लगाया जा चुका है। दो अन्य रोगियों की हृदय गति में अस्थायी पेसिंग और इलाज से सुधार भी पाया गया है लेकिन नतीजे स्पष्ट हैं कि अब कोरोना दिल से जुड़ी समस्याओं की भी वजह बन रहा है।

 

 

सुबह जल्दी उठने से शरीर को मिलते हैं कई तरह के अद्भुत फायदें

सुबह सवेरे जल्दी उठने में आपको भी जोर आता होगा. लेकिन सुबह जल्दी उठने के कई फायदे  होते हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होता. लोग अक्सर देर तक सो कर अपनी सेहत को खराब कर लेते हैं और वहीं अगर सुबह जल्दी उठा जाये तो आपको आधी बीमारियां ऐसे ही दूर हो सकती हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सुबह जल्दी उठने से शरीर को कई तरह के लाभ होते हैं. आज हम इसी लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं.

जल्दी उठने से हैं आपको अपना कार्य करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। जिससे आप अनावश्यक तनाव और जल्दीबाज़ी से बच जाते हैं।अक्सर लोगों की यह शिकायत होती है कि उन्हें व्यायाम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है ।

सुबह जल्दी उठकर हल्की धूप लें. इससे शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं होती. आपको शायद पता न हो लेकिन विटामिन डी की कमी कई तरह की बीमारियों का एक मुख्य कारण है.

इसलिए व्यायाम के अभाव में उनका शरीर रोगों का घर बन गया है। इस प्रकार सुबह जल्दी उठकर आप व्यायाम भी कर सकते हैं।सुबह जल्दी उठने से आपके शरीर में एक अजीब सी चुस्ती व स्फूर्ति बनी रहती है। जिससे आपका पूरा दिन ही बन जाता है।

पनीर में पाया जाने वाला कैल्शियम गर्भवती महिलाओं के लिए हैं फायदेमंद

पनीर का सेवन करना हर किसी को अच्छा लगता है क्योंकि इसका टेस्ट बहुत अच्छा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग पनीर का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन जब बात आती है कि क्या पनीर खाना सेहत के लिए लाभदायक है . अधिकतर लोगों के मन में यह बात आती है कि पनीर मैं फैट और कैलरी की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसका सेवन से परहेज करना चाहिए.

 

लेकिन बिल्कुल गलत है क्योंकि हेल्दी फूड में ढेर सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.पनीर में मौजूद प्रोटीन की मात्रा शाकाहारियों के लिए बहुत अच्छी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाकाहारियों को दैनिक प्रोटीन की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति पनीर से हो जाती है।

पनीर में पाया जाने वाला कैल्शियम और फॉस्फोरस गर्भवती महिलाओं और बच्चों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी लाभदायक है।पनीर में उपलब्ध प्रचुर मात्रा में ओमेगा -3 फैटी एसिड हड्डियों को न केवल मजबूत बनाता है बल्कि अर्थराइटिस की रोकथाम में भी सहायक है।

ये सरल योग के आसन आपको दिला सकते हैं हेल्थी लाइफ

कोरोना से बचाव के लिए योग के आसन एक रामबाण उपाय हैं। योग से शरीर पूर्णतया स्वस्थ रहता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के साथ ही श्वसन तंत्र भी मजबूत होता है। जाहिर है स्वस्थ शरीर में किसी भी तरह के संक्रमण का सवाल ही नहीं उठता।

 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र सर्वमान्य हल योगासन ही है।योगासन और प्राणायाम करने वाले व्यक्तियों में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होने के साथ शरीर के नस-नाडिय़ों की शुद्धि होती है. साथ ही रोग से लडऩे की क्षमता मिलती है.

1. उष्ट्रासन: पाचन तंत्र को बेहतर कर भूख बढ़ाता है. कमर दर्द में भी आराम.

2. पश्चिमोत्तानासन: यह यकृत और गुर्दे से संबंधित रोगों से बचाव करता है.

3. पवनमुक्तासन: वायु विकार और कब्ज मिटाने में प्रभावी है. दुर्बलता होती है दूर.

4. उत्तानपादासन: हाजमे को दुरुस्त रखने के साथ ही तंत्रिका तंत्र को भी मजबूत करता है.

5. मंडूकासन: मधुमेह, कोलाइटिस से मुक्ति में सहायक. पैंक्रियाज से इंसुलिन रिलीज करने में मददगार. ऐसे में आपकी इम्यूनिटी बढ़ जाती है.