Friday , November 22 2024

विदेश

क्या अमेरिका पर साइलेंट अटैक करने की फिराक में ड्रैगन ? अमेरिकी जासूसी एजेंसियों पर रख रहा नजर

एक और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां चीन पर सख्त नजर रखने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ चीनी अमेरिकियों को चिंताएं भी बढ़ रही हैं।अमेरिकी जासूसी एजेंसियों की नजर चीन पर है जिस चीनी-अमेरिकियों की मुसीबत से बढ़ सकती है ।

परमाणु हथियारों, भू-राजनीति और कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति सहित और भी  विभिन्न मुद्दों पर चीन के निर्णय को बेहतर ढंग से समझने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसियों पर लगातार दबाव है.दोनों देशों में तनातनी के बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चीन के खिलाफ अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. लेकिन यह प्रयास नागरिक अधिकार समूहों के बीच चिंता बढ़ा दी है.

क्योंकि उन्हें नागरिक स्वतंत्रता को प्रभावित करने वाली जासूसी के बारे में नयी चिंताएं बढ़ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय की एक नयी रिपोर्ट में कई सिफारिशें की गई हैं.आपको बता दें की  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी-अमेरिकियों को नजरबंदी शिविरों में रखा गया था, 1960 के नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान अश्वेत नेताओं की जासूसी की गई थी.

चीन को लेकर अमेरिकी दृष्टिकोण को जहां द्विदलीय समर्थन है प्राप्त है, वहीं नागरिक अधिकार समूह और पैरोकार चीनी मूल के लोगों पर बढ़ी हुई निगरानी के असमान प्रभाव के बारे में चिंतित हैं।

 

 

दाने-दाने को तरस रही पकिस्तान की जनता, हैरान कर देगी एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है और अब तो इसका खामियाजा जनता को बुरी तरह भुगतना पड़ रहा है।पिछले 20 दिनों में ये तीसरी बार है जब हुकूमत ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 24.03 रुपए बढ़ाए गए हैं.

एक ही झटके में डीजल के दाम 59.61 रुपये बढ़ गए हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत में भी 24.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए हुकूमत इस स्थिति में नहीं है कि वह पेट्रोल और दूसरे पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी दे सके. सब्सिडी ना दे पाने की स्थिति में पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा सरकार के पास कोई और चारा नहीं बचा है, इसलिए अब पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.

पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दक मलिक ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार ने पाकिस्तान की इकॉनमी को तबाह कर दिया।

भारत के इस पडोसी देश में जारी हुआ फरमान, जनता को चाय पीने से रोक रहे मंत्री बताई ये वजह

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने लोगों से चाय का इस्तेमाल कम करने की अपील की है.पाकिस्तान ने अब अपने नागरिकों से चाय का इस्तेमाल कम से कम करने की गुजारिश की है.

पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने वहां की अवाम से कहा है कि वो चाय कम से कम पिएं. पाकिस्तान में दाल, चीनी, सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसके चलते आम जनता की हालत खस्ता होती जा रही है.पाकिस्तान की सरकार कर्ज लेकर चाय का आयात कर रही है और चाहती है कि इस पर आनेवाले आयात खर्च को कम किया जा सके.

मंत्री ने व्यापारियों और देश के लोगों से अपील की है कि वे देश को संकट की स्थिति से निकालने में मददगार बनें. उन्होंने व्यापारियों से कहा है कि देश बिजली संकट से जूझ रहा है इसलिए बाजार रात 8:30 बजे तक बंद कर दिया जाए.

पाकिस्तान के मंत्री अहसान इकबाल के मुताबिक, हमें चाय बाहर से आयात करनी पड़ती है. अगर पाकिस्तान की जनता चाय की खपत कम करेगी तो इससे सरकार का आयात खर्च घटाने में मदद मिलेगी. अभी हम कर्ज लेकर बाहर से चाय का आयात करते हैं

पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचा चांद, दुनिया के कई शहरों में देखने को मिला ‘स्ट्रॉबेरी सुपर मून’ का दृश्य

धरती की कक्षा में चक्‍कर लगा रहा चांद इस बार पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंच गया जिससे यह बहुत विशाल नजर आया। चांद के सबसे नजदीकी प्‍वाइंट को perigee कहा जाता है।दुनिया के कई शहरों में ‘स्ट्रॉबेरी सुपर मून’ का अद्भुत नजारा दिखाई दिया।

 जून के फुल मून को ही ‘स्ट्रॉबेरी मून’ के नाम से जाना जाता है। भारतीय समयानुसार स्ट्रॉबेरी मून शाम 5:22 पर नजर आया, चूंकि भारत में इस वक्त सूर्य चमकता रहता है, इसलिए यह यहां नजर नहीं आया ,लेकिन विश्व के कई देशों में यह दिखाई दिया।

ये एक साल में तीन-चार बार ही आते हैं।इटली के सेकानो से टेलीस्कोप के जरिए स्ट्रॉबेरी मून का विश्व में रात 12.45 वेबकॉस्ट किया गया।वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के सबसे करीबी प्‍वाइंट पर जब चांद पहुंचता है जून महीने की पहली पूर्णिमा को स्ट्रॉबेरी सुपरमून कहा जाता है। इसी तरह से ही अलग-अलग महीनों में पड़ने वाली पूर्णिमाओं के नाम रखे गए हैं।

इस कारण स्ट्रॉबेरी के नाम से आप भ्रमित न हो जाइएगा।तो यह सामान्‍य दिनों में पूर्ण चांद के आकार से थोड़ा बड़ा नजर आता है। यह फोटो मलेशिया के क्‍वालालंपुर और न्यूयॉर्क की है। इसमें चांद अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सामने आई डरावनी तस्वीरें, जंगल में इस हालत में मिले 7 यूक्रेनियों के शव

यूक्रेन के प्रमुख शहर सेवेरोडनेत्स्क की ओर जाने वाले सभी पुलों को नष्ट कर दिया गया है। इसकी जानकारी देश के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।रूस यूक्रेन के खिलाफ नए हथियारों का इस्तेमाल परीक्षण करने के लिए कर रहा है जबकि इन हथियारों पर अभी भी शोध चल रहा है.

कई हफ्तों से सेवेरोडनेट्स्क में भयंकर गोलाबारी हो रही है। रूस यूक्रेन के पूरे पूर्वी हिस्से पर कब्जा करना चाहते है, सेवेरोडनेट्स्क भी उनके निशाने पर है। अगर सेवेरोडोनेत्स्क और पास के शहर लिसिचन्स्क पर कब्जा हो जाता है.

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के सीविरो डोनेस्क को जाने वाले सभी पुल तबाह कर दिए हैं. ऐसे में सीविरो डोनेस्क में मौजूद यूक्रेनी सैनिक वहीं फंस गए हैं. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि शहर में यूक्रेनी सैनिक जमीन की हर एक इंच के लिए रूसी सेना से लड़ रहे है।

वहीं डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार लुहान्स्क में रूसी हमलों में पांच नागरिक बुरी तरह जख्मी हो गए थे. डोनेट्स्क ओब्लास्ट में सभी का इलाज चल रहा था. इनमें से दो की सोमवार को मौत हो गई.तो रूस की राजधानी मॉस्को को पूरे लुहान्स्क क्षेत्र का नियंत्रण मिल जाएगा।

पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बांग्लादेश ने किया भारत का समर्थन बताया ‘आंतरिक मुद्दा’

जैसा की आप सबको मालू ही है की इस वक़्त भारत में एक विवाद चल रहा है जो विवाद यह है की नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की गई थी.पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर जारी विवाद में भारत को बांग्लादेश का समर्थन मिला है। पड़ोसी देश ने इस पूरे विवाद को भारत का आंतरिक मुद्दा बताया है।

जिसकी वजह से काफी ज़्यदा विवाद हो गया है पुरे भारत में और बहार के देशो क भी भारत पर काफी ज़्यदा गुस्सा भी आया है जिस मामले पर बात करते हुआ हाल ही में बांग्लादेश के वरिष्ठ मंत्री ने भारत का आंतरिक मामला बताया है।बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने कहा कि अन्य मुस्लिम देशों की तरह ये मुद्दा बांग्लादेश का ध्यान खीचने वाला नहीं है।

उन्होंने उन आलोचनाओं को भी खारिज किया कि बांग्लादेश की सरकार इस मसले पर कोई समझौता कर रही है। उन्होंने कहा, ‘यह (बांग्लादेश का) आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि बाहरी मामला है। यह भारत का आंतरिक मामला है।

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने इस मामले में भारत सरकार द्वारा कार्रवाई करने को लेकर बधाई दी और उन्होंने कहा पैगंबर मोहम्मद को दिए ऐसे किसी भी बयान की निंदा करनी चाहिए।

अडाणी के पवन ऊर्जा परियोजना पर विवादित टिप्पणी करने के बाद श्रीलंकाई अधिकारी का इस्तीफा

अडाणी समूह को श्रीलंका में मिली एक पवन ऊर्जा परियोजना पर विवादित टिप्पणी करने वाले द्वीपीय देश के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका की सरकारी बिजली कंपनी सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अध्यक्ष एमएमसी फर्डिनेंडो ने एक संसदीय पैनल के समक्ष दावा किया था .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर श्रीलंका में अडानी समूह को पवन ऊर्जा परियोजना देने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पर दबाव डाला था.एक दिन पहले ही यह अधिकारी अपने बयान से पलट गए थे. अधिकारी ने देश की संसदीय समिति के समक्ष अडाणी समूह को परियोजना देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित तौर पर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को प्रभावित करने का दावा किया था.

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा ने सोमवार को कहा कि श्रीलंका के बिजली विभाग के मुखिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.फर्डिनेंडो ने शुक्रवार को सार्वजनिक उद्यम समिति की सुनवाई के दौरान कहा कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने उन्हें पिछले साल नवंबर में एक बैठक के बाद बुलाया था

अडाणी समूह ने सोमवार को एक बयान जारी कहा, ‘‘श्रीलंका में निवेश करने का हमारा इरादा एक मूल्यवान पड़ोसी की जरूरतों को पूरा करना है. एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में, हम इसे उस साझेदारी के एक आवश्यक हिस्से के रूप में देखते हैं जिसे हमारे दोनों देशों ने हमेशा साझा किया है.’’

नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन करना प्रवासियों को पड़ा महंगा, इस देश में प्रवासियों का वीजा किया गया रद्द

देश और विदेश में नूपुर शर्मा  के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कई देशों ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर अपनी आपत्ति जताई बाई तो वहीं खबर है कुवैत  से जहां नूपुर शर्मा के खिलाफ फहल रहे प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रवासियों पर प्रशासन की गाज गिरी है. कानून के उल्लंघन के आरोप में इन सभी के वीजा रद्द कर दिए गए और निर्वासन केंद्र भेज दिया गया।

अब इन सभी प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन लोगों को प्रदर्शन के लिए किसने उकसाया था।कुवैत के फहील इलाके में कुछ प्रवासियों ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में नारेबाजी की, जिसके बाद कुवैत सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है.सरकार का कहना है कि कुवैत में सभी प्रवासियों को कुवैत के कानूनों का सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार के प्रदर्शनों में भाग नहीं लेना चाहिए.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन करने वाले लोगों को कुवैत से डिपोर्ट किया जाएगा क्योंकि उन्होंने देश के नियम कानून का उल्लंघन किया है. बाद में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पद से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. उनके बयान के विरोध में भारत के कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

श्रीलंका में मचा पीएम मोदी और अडानी को लेकर विवाद, राष्ट्रपति तक को जारी करनी पड़ी सफाई

भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदाणी का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अमीरों की किसी लिस्ट में शामिल होने या कमाई के रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि विदेश में एक प्रोजेक्ट की वजह से।

दरअसल, श्रीलंका के सिलॉन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने पेशी के दौरान आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट को अदाणी को दिलाने के लिए राजपक्षे सरकार पर दबाव बनाया था।
श्रीलंका के सिलॉन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने पेशी के दौरान आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट को अदाणी को दिलाने के लिए राजपक्षे सरकार पर दबाव बनाया था।

श्रीलंका के सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने ये बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश में एक बिजली परियोजना अडानी समूह को दिलवाने के लिए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पर ‘दबाव’ बनाया था.

 इसके एक दिन बाद ही विवाद बढ़ता देख सीईबी अध्यक्ष ने रविवार को ये बयान वापस ले लिया. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इन आरोपों को ख़ारिज किया है.पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि भारत के अदाणी ग्रुप ने श्रीलंका के मन्नार में पवन ऊर्जा परियोजना को विकसित करने में दिलचस्पी दिखाई है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए अदाणी ने श्रीलंका के निवेश बोर्ड और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को प्रस्ताव दिए थे।

विश्व व्यापार संगठन के 12वें सम्मेलन का आज से हुआ आगाज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल होंगे शामिल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज, 12 जून को 12वें विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले, विश्व व्यापार संगठन में भारत के एक स्थायी प्रतिनिधि ब्रजेंद्र नवनीत ने कहा- “हम अपने पारंपरिक मछुआरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनकी आजीविका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देंगे। उन्हें जो सब्सिडी मिल रही है, यह भारत की प्रतिबद्धता है और भारत इस पर झुकेगा नहीं।”

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, सम्मेलन लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित किया जा रहा है।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विश्व व्यापार संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, आज वह बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की चुनौतियों पर एक सत्र में भाग लेंगे जहां वह सत्र के दौरान भाषण भी देंगे।

चर्चा के तहत एक अन्य मुद्दा कृषि उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंधों पर अतिरिक्त विषयों से संबंधित है। निर्यात प्रतिबंधों के समर्थक दो मुद्दों पर परिणाम की मांग कर रहे हैं: (i) विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) द्वारा गैर-व्यावसायिक मानवीय उद्देश्यों के लिए खरीदे गए खाद्य पदार्थों को निर्यात प्रतिबंधों के आवेदन से छूट, और (ii) निर्यात प्रतिबंधात्मक उपायों की अग्रिम अधिसूचना , मौजूदा अधिसूचना आवश्यकताओं के अनुपालन में सुधार सहित।