Friday , November 22 2024

विदेश

क्या अब अमेरिका में होगा पाकिस्तान-श्रीलंका जैसा हाल ? इस वजह से बढ़ी राष्ट्रपति जो बाइडन की चिंता

अमेरिका में महंगाई बेकाबू होती दिख रही है। तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए मुद्रास्फीति दर मई में 8.6 फीसदी तक पहुंच गई। अमेरिकी महंगाई दर चार दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इससे फेडरल रिजर्व पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है।

निवेशकों की बिक्री बढ़ेगी और भारतीय बाजार में और गिरावट आएगी।अमेरिका में मई महीने के मुद्रास्फीति के आंकड़े, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े) सामने आए हैं। अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी खुदरा महंगाई (खुदरा महंगाई) 4 दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. मई में सीपीआई सालाना आधार पर 8.6 फीसदी था। इसमें मासिक आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

महंगाई के नए आंकड़े सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- ‘अमेरिका के लोग चिंतित हैं और मैं इस बात को समझता हूं। उनके चिंतित होने का ठोस कारण है। (रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर) पुतिन टैक्स का जैसा असर खाद्य पदार्थों और गैस पर हुआ है, वैसा हमने इसके पहले कभी नहीं देखा।’

अमेरिका पिछले कुछ महीनों से लगातार उच्च मुद्रास्फीति (उच्च मुद्रास्फीति दर) की स्थिति से जूझ रहा है। भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने एक अमेरिकी परिवार के लिए जीवित रहना बहुत मुश्किल बना दिया है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान अश्वेत समुदाय और निम्न आय वर्ग के लोगों को हो रहा है।

पाकिस्तान के बजट में दिखी चौतरफा महंगाई की मार, कंगाली के बाद भी रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाया

पाकिस्तान सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच तकरार और भी बढ़ गई है.सदन में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया.

पाक वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल द्वारा पेश बजट में कर बढ़ाने के कई प्रस्ताव पेश किए गए हैं। पाक सरकार का कहना है कि उसने अमीरों पर टैक्स बढ़ाए हैं। 1600 सीसी या इससे ज्यादा क्षमता के इंजन की कारों, जिनमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी व सेडॉन कारें भी शामिल हैं, पर कर दोगुना कर दिया गया है।

सदन में बजट पेश किए जाने के बाद इमरान खान ने बजट को ‘जन-विरोधी’ और ‘व्यापार-विरोधी’ बताया. उन्होंने कहा, “हम इस आयातित सरकार द्वारा पेश जनविरोधी और व्यापार विरोधी बजट को खारिज करते हैं.यह एक अकल्पनीय, पुराना पाकिस्तान बजट है जो देश के लिए और अधिक बोझ और दुख पैदा कर रहा है।”

इस्माइल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9,502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। उन्होंने एलान किया कि रक्षा क्षेत्र के लिए 1,523 अरब रुपये आवंटित किए जाएंगे। यह पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।

बड़ी खबर: इस देश में अब सिगरेट पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी लिखना होगा अनिवार्य, बना ऐसा करने वाला पहला देश

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने व्लादिमीर पुतिन खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रूस के खिलाफ इन देशों अब तक कई सारे प्रतिबंध लगा चुके हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने तबाही का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ।

बाइडन ने यह भी कहा कि जब मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की को जंग के खतरे से आगाह किया तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था। वह हमारी सुनना ही नहीं चाहते थे।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के पास न केवल भारत और चीन बल्कि लातिन अमेरिकी व अफ्रीकी देशों के साथ साझेदारी कायम करने का अवसर है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइल पोडोलियेक के अनुसार रूसी हमले में रोज हमारे 100-200 सैनिक मारे जा रहे हैं। जब तक पश्चिमी देश हमें अत्याधुनिक हथियार नहीं देंगे रूस को माकूल जवाब नहीं दे सकेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि रूस जैसे देश को घेरना असंभव है। विश्व के ताकतवर देशों में से एक रूस के राष्ट्रपति ने मॉस्को में देश के युवा उद्यमियों के साथ हुई बैठक के दौरान यह बात कही, और बात-बात में ही अमेरिका पर उन्होंनें तंज कस दिया।

राजनाथ सिंह ने आज वियतनाम को सौंपी 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट व कहा, “भारत द्वारा 100 मिलियन…”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारत द्वारा दक्षिण पूर्व एशियाई देश को दी गई 100 मिलियन अमरीकी डालर की लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत निर्मित 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट वियतनाम को सौंपी।इनकी लागत 10 करोड़ डॉलर है। ये बोट हांग हा शिपयार्ड में सौंपी गई।

इन 12 बोट में से पांच का निर्माण भारत में एलएंडटी शिपयार्ड में किया गया था, जबकि सात का निर्माण हांग हा शिपयार्ड में किया गया था। यह कार्यक्रम रक्षा मंत्री की विएतनाम की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान आयोजित किया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह परियोजना हमारे ‘मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन का एक ज्वलंत उदाहरण है।

उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, “भारत द्वारा 100 मिलियन अमरीकी डालर की रक्षा लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 12 हाई स्पीड गार्ड बोट बनाने की परियोजना के सफल समापन के अवसर पर इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि हमें बहुत खुशी होगी अगर विएतनाम जैसे करीबी दोस्त रक्षा उद्योग सहयोग में वृद्धि के माध्यम से हमारे रक्षा उद्योग में बदलाव का हिस्सा बन जाते हैं।

 

 

पैगंबर विवाद के बीच भारत और ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच हुई चाबहार पोर्ट के विकास पर वार्ता

भारत और ईरान ने मध्य एशिया सहित क्षेत्र के लिए एक ट्रांजिट हब के तौर पर चाबहार पोर्ट के विकास पर सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हुई है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है

दोनों देशों के प्रतिनिधि प्रमुख पोर्ट के परिचालन पहलुओं को संबोधित करने के लिए जल्द ही मिलेंगे।विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ अफगानिस्तान, यूक्रेन, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया. ” दोनों पक्षों के बीच सिविल एवं वाणिज्यिक मामलों में साझा कानूनी सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

अपनी यात्रा के दौरान ईरानी विदेश मंत्री होसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने पीएम नरेंद्र मोदी से और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बैठक की। अगस्त 2021 में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन की यह पहली भारत यात्रा है।

 

अलकायदा ने भारत पर आत्‍मघाती हमले की दी धमकी कहा-“अपने बच्चों में विस्फोटक बांध देंगे”

पाकिस्‍तान से लेकर बांग्‍लादेश तक आतंकी हमले कर चुके आतंकवादी संगठन अलकायदा ने बीजेपी की निलंब‍ित प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए बयान के बाद भारत को दहलाने की धमकी दी है। जिहादी समूह ने अपने समर्थक विभिन्न ऑनलाइन फोरम पर  बयान ऐसे समय पर जारी किया है

विभिन्न मध्य पूर्वी देश-जिनमें से पूर्व में अल-कायदा के अभियानों का निशाना बन चुके हैं-इस मामले में भारत की राजनयिक आलोचना कर चुके हैं.बयान में कहा गया है, ‘हम उन लोगों को मार डालेंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं…और हम अपने और अपने बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बांध देंगे ताकि उन लोगों को उड़ाया जा सके जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिमाकत करते हैं.’

अलकायदा ने पहली बार भारत को यह धमकी नहीं दी है। इससे पहले भी वह ऐसी धमकियां दे चुका है। पिछले दिनों ही अलकायदा ने कश्‍मीर को लेकर भी भारत को धमकी दिया था।

गौरतलब है कि पैगम्बर पर विवादास्पद बयानों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है.

अंतराष्ट्रीय मार्किट में हुआ भारत का बड़ा नुकसान, तुर्की के बाद इजिप्ट ने ठुकराया 55 हजार टन गेहूं

मिस्र के संयंत्र संगरोध प्रमुख अहमद अल-अत्तर ने शनिवार को कहा कि मिस्र ने मूल रूप से तुर्की के लिए 55,000 टन भारतीय गेहूं ले जाने वाले जहाज के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, क्योंकि यह संगरोध आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता था।इसके बाद इसे इजिप्ट भेजा गया तो वहां भी गेहूं लदे जहाज को तट पर पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई।

इजिप्ट के प्लांट क्वारंटीन चीफ अहमद अल अत्तर ने 55,000 टन गेहूं को लेकर आ रहे जहाज को देश की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही खारिज कर दिया।अल-अत्तर ने कहा, “मिस्र में प्रवेश करने से पहले हमने जहाज को खारिज कर दिया था,” यह कहते हुए कि तुर्की के संगरोध अधिकारियों ने पहले ही जहाज के आगमन को रोक दिया था।

भारत की सरकार ने पुष्टि की कि वह अभी भी मिस्र को सीमा शुल्क निकासी और निर्यात की प्रतीक्षा कर रहे शिपमेंट की अनुमति देगी।मोसेल्ही ने पहले कहा था कि भारतीय प्रतिबंध मिस्र के साथ सरकारी समझौते पर लागू नहीं होगा।

नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने खुलकर किया नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन कहा-“पैगंबर के बारे में सच बोला था”

पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के आरोपों में निलंबित हुईं भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में भी कुछ लोगों ने बयान दिया है। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्‍यास्‍पद है कि अरब और इस्‍लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं।

विल्‍डर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘तुष्‍टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्‍यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्‍होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ इस ट्वीट के बाद गिर्ट विल्‍डर्स को मौत की धमकियां दी जाने लगीं। इस पर उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।

नुपुर के समर्थन में ट्वीट करने पर गिर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस पर उन्होंने पलटवार किया है। विल्डर्स ने कहा कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।

साउथ अफ्रीका से फरार चल रहे गुप्ता ब्रदर्स UAE में किये गए गिरफ्तार, करोड़ों के गबन का है आरोप

साउथ अफ्रीका से फरार हुए गुप्ता ब्रदर्स को UAE में गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके बाद भ्रष्टाचार के आरोपी गुप्ता बंधुओं को दक्षिण अफ्रीका वापस लाने की कवायद तेज हो गई है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी वापसी होगी या नहीं।  दोनों देशों ने अप्रैल, 2021 में प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए थे। सरकार का कहना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से  संबंध थे. इसका उन्होंने आर्थिक फायदा उठाया और सीनियर लेवल पर जो अपाइंटमेंट होती थीं, उनमें भी रोल निभाया.

अजय, अतुल और राजेश गुप्ता 1994 में अपने परिवारों के साथ दक्षिण अफ्रीका आ गए थे। पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से उनकी बेहद नजदीकी थी। जल्द ही गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष पांच धनी लोगों में शुमार हो गए।

अभी गुप्ता बंधुओं को जल्द वापस साउथ अफ्रीका लेकर जाने का काम होगा. पहले ऐसा नहीं हो सका था. दरअसल, अफ्रीका और UAE के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं थी. लेकिन जून 2021 में यह समझौता कर लिया गया है.

पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ कुवैती ने उठाया बड़ा कदम, सुपरमार्केट से हटाए गए भारतीय प्रोडक्ट्स

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा.विरोध में अल-अरदिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर ने भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को ट्रॉली में रखकर उसे इस्लामोफोबिक बताया है.

सऊदी अरब, कतर और इस क्षेत्र में अन्य देशों के अलावा मिस्र की अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी की आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता को अब पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

इस्लामिक देशों की आपत्ति के बीच अब कुवैत में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरू हो गया है.कुवैत की एक सुपरमार्केट ने अपने शेल्फ से भारतीय उत्पादों को हटाना शुरू कर दिया है.

भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC को जमकर खरी-खरी सुना दी है।  पाकिस्तान को भारत ने टके सा जवाब देते हुए उसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अपराध करने वाला देश बताया है। दोस्त मालदीव ने इस विवाद में भारत के प्रति थोड़ा नरम रुख दिखाया है। मालदीव की संसद में बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा करने वाला प्रस्ताव गिर गया है।