Friday , November 22 2024

विदेश

जेवियर ओलिवन होंगे मेटा के नए सीओओ, शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से दिया इस्तीफा

फेसबुक  यानी मेटा  की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिय़ा है. सैंडबर्ग पिछले 14 साल से फेसबुक से जुड़ी हुई थीं. उन्‍होंने 2008 में गूगल छोड़कर फेसबुक में आई थीं.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग  ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है कि जेवियर ओलिवन (Javier Olivan) मेटा के नए सीओओ होंगे. हालांकि, यह सैंडबर्ग की ओर से बीते 14 साल में किए गए काम के मुताबिक बिलकुल अलग जॉ होगी. यह एक ज्‍यादा पारंपरिक सीओओ रोल होगा.

शेरिल सैंडबर्ग ने इस्तीफे को लेकर लिखा कि जब 2008 में मैने यह जॉब जॉइन की थी, मुझे उम्मीखद थी कि मेरा रोल 5 साल के लिए होगा. लेकिन अब 14 साल बाद मेरी लाइफ का नया चैप्ट र लिखने का समय है. उन्होंरने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर भी बताया.

फेसबुक के पब्लिक प्‍लेटफॉर्म बनने के 4 साल पहले से ही वह कंपनी से जुड़ गई थीं. शेरिल ने कंपनी किन वजहों से छोड़ी है, इसकी अभी पुख्‍ता जानकारी सामने नहीं आई है. शेरिल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी है. अब जेवियर ओलिवन  मेटा के नए सीओओ होंगे.

कोरोना से जूझ रहे चीन के शंघाई में 2 महीने बाद कोविड-19 संबंधी पाबंदियों में ढील मिलने के संकेत

चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले 2 महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है।बुधवार को यहां जनजीवन एक बार फिर पटरी पर लौटता दिखा।

इन पाबंदियों के कारण राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है।कोविड-19 की नई लहर से जूझ रहे चीन ने हाल ही में कई शहरों में कड़ी पाबंदियां लगाई थीं।अधिकारियों ने लॉकडाउन में ढील के लिए एक जून की तारीख तय की थी और अब पाबंदियों में धीरे-धीरे कमी लाने की तैयारी की जा रही है।

लॉकडाउन के कारण शहर के लाखों लोगों को घरों में रहना पड़ रहा था। बस और मेट्रो सेवाएं बुधवार से पूर्ण रूप से बहाल की गईं। हालांकि, अब भी 2.5 करोड़ की आबादी वाले शहर में पांच लाख से अधिक लोग निरुद्ध क्षेत्रों में हैं।

संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने पर शंघाई प्रशासन अब पाबंदियों में ढील देने की दिशा में बुधवार को बड़े कदम उठाने वाला है।  हालांकि, सिनेमा हॉल और जिम को फिलहाल कोई राहत नहीं दी गई है।

सरकार ने कहा है कि पाबंदियां धीर-धीरे हटाई जाएंगी।शहर में लॉकडाउन काफी सख्ती से लागू किया गया था और इसकी वजह से लाखों लोगों को अपने-अपने घरों में कैद रहना पड़ा था। अधिकारियों ने बताया कि अब धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दी जाएगी।

पाकिस्तान में चलती ट्रेन में महिला के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तान के कराची से एक बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां रेलवे कर्मचारियों ने ही चलती ट्रेन में महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।टिकट चेकर उसे झांसा देकर एसी कोच में ले गया और वहां उसके साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म का वीडियो भी बनाए जाने की खबर है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपियों में से दो टिकट चेकर और तीसरा उनका प्रभारी है। कराची सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला यात्री ने कराची के लिए एक इकोनॉमी क्लास का टिकट खरीदा और जब बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस रोहरी स्टेशन पहुंची, तो दो टिकट चेकर्स और उनके प्रभारी ने कथित तौर पर उसे एसी बोगी में सीट देने का लालच दिया।

विवाद होने के बाद वह गुस्से में कराची लौट रही थी। बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस में सवार दो टिकट चेकर्स और उनके प्रभारी ने कराची की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।

कनाडा में पिस्तौल के कारोबार को लगेगा बड़ा झटका, पीएम जस्टिन ट्रूडो जल्द ये कानून कराएंगे पारित

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में हैंडगन (बंदूक) के स्वामित्व पर रोक को लेकर प्रस्ताव पेश किया है और यह प्रस्ताव बंदूक के आयात और बिक्री पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगाएगा।ट्रूडो सख्त बंदूक कानून बनाने की लंबे समय से योजना बना रहे थे.

ट्रूडो ने कहा, ‘हम इस देश में पिस्तौल की संख्या सीमित कर रहे हैं.’ इस कानून से निजी मालिकाना हक वाली पिस्तौलों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कनाडा में कहीं भी पिस्तौल खरीदना, बेचना, स्थानांतरित करना या आयात करना अवैध होगा.’

मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रूडो ने कहा हम हैंडगन के लिए बाजार को सीमित कर रहे हैं। कनाडा में कहीं भी हैंडगन खरीदना, बेचना, स्थानांतरित करना या आयात करना संभव नहीं होगा।

ट्रूडो ने को स्वीकार किया कि बंदूक हिंसा में वृद्धि जारी है।कनाडा की सरकारी सांख्यिकीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते बताया कि आग्नेयास्त्रों से संबंधित हिंसक अपराध कनाडा में सभी हिंसक अपराधों के तीन प्रतिशत से भी कम हैं।

कनाडा में 1,500 प्रकार की सैन्य-शैली के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने और एक अनिवार्य वापसी खरीद कार्यक्रम की पेशकश करने की योजना पहले से ही है, जो वर्ष के अंत में शुरू होगी

 

 

 

आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की मदद को आगे नहीं आया कोई मित्र, सऊदी अरब, यूएई और चीन ने झाड़ा पल्ला

अभी श्रीलंका के आर्थिक हालात सुधरे भी नहीं थे कि पाकिस्तान में आर्थिक संकट गहराने लगा है।सऊदी अरब, संंयुक्त अरब अमीरात और चीन से उसने आर्थिक मदद मांगी थी, लेकिन फिलहाल तीनों देशों ने उसे टरका दिया है।

पाकिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पिछले कई महीनों से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को संभालने में जुटा पाकिस्तान संभलता नहीं दिख रहा है।

पाकिस्तान के मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा, ‘हम सऊदी अरब, यूएई गए और कई दूसरे देशों से बात की. वे पैसे देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन सभी का कहना है कि हमें पहले आईएमएफ में जाने की जरूरत है.’

पाकिस्तान भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है.पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 144 पाकिस्तानी रुपये हो गई है.पैकेट ब्रेड 94 रुपये में मिल रहा है. एक किलोग्राम चावल खरीदने के लिए लोगों को 180 से 200 रुपये तक देने पड़ रहे हैं. एक अंडा 16 रुपये और एक किलोग्राम पनीर 904 रुपये का मिल रहा है.

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटता जा रहा है। विदेशी कर्ज के बोझ से दबी अर्थव्यवस्था व भारी महंगाई के कारण उसका पहले से बुरा हाल है। कर्ज देने में चीन, यूएई व सऊदी अरब की आनाकानी की बात खुद पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने की है।

अमेरिका में बढ़ता जा रहा वारदात का सिलसिला, ओक्लाहोमा में आउटडोर फेस्टिवल के दौरान हुई गोलीबारी

अमेरिका: आउटडोर मेमोरियल डे फेस्टिवल में गोलीबारी हुई, जिसमें 1 की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने 26 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

इस घटना में एक शख्स की मौत हुई है और सात लोग घायल हुए हैं।इस खबर पर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।इस फेस्टिवल में करीब 1,500 लोगों शामिल हुए थे.प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आधी रात के बाद गोलीबारी से पहले एक बहस हुई थी, एजेंसी ने कहा। किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, यह कहा।

टैफ्ट्स बूट्स कैफे के मालिक सिल्विया विल्सन ने कहा, “हमने बहुत सारे शॉट्स सुने और हमें लगा कि यह पहले पटाखे थे,” मेमोरियल डे वीकेंड सभा के लिए छोटे शहर में आगंतुकों की भीड़ की सेवा के लिए उस समय खुला था।  “फिर लोग दौड़ना और डक करना शुरू कर देते हैं। और हम सब पर चिल्ला रहे थे… ‘नीचे उतरो! निचे उतरो!” विल्सन ने रविवार सुबह कैफे से टेलीफोन द्वारा एसोसिएटेड प्रेस को बताया।

टैफ्ट्स बूट्स कैफे के मालिक सिल्विया विल्सन ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर कॉल पर बताया, ‘हमने बहुत सारे गन शॉट्स सुने और हमें पहले लगा कि यह पटाखे थे. फिर लोग दौड़ने और नीचे झुकने लगे. सब पर चिल्ला रहे थे…नीचे झुक जाओ! नीचे झुग जाओ!.’

नेपाल में लापता हुए प्लेन के क्रेश होने की खबर आई सामने, हादसे में 22 लोगों के मारे जाने की आशंका

खराब मौसम के बीच नेपाल की सेना ने मुस्तांग जिले में लापता विमान का मलबा सोमवार को खोज निकाला। नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फणींद्र मणि पोखरेल ने सोमवार सुबह बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके टुकड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। स्थानीय निवासी इंद्रा सिंह के हवाले से कहा कि शवों के टुकड़े भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और वे शिनाख्त की हालत में नहीं हैं।

इस विमान पर चार भारतीय नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे।दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मानापथ पर्वत के नीचे सनोसवेयर में मिला है। खबर में स्थानीय लोगों के हवाले से कहा गया है कि विमान लांखु नदी के उद्गम स्थल के पास पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कई हिस्सों में टूटकर बिखर गया।

तारा एयर के मुताबिक, विमान में सवार चार भारतीयों में कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर हैं। इसके अलावा यात्रियों में इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ, रोजिना श्रेष्ठ, प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राममाया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसी देवी तमांग, अशोक, माइक ग्रीट, उवे विल्नर शामिल हैं। विमान के चालक दल में पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा हैं।

भारत के टीकाकरण अभियान की बिल गेट्स ने की सराहना कहा-“भारत की सफलता और बड़े पैमाने पर…”

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना महामारी के दौरान भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की है।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ अपनी बैठक के कुछ दिनों बाद भारत के टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की है।

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने ट्वीट कर कहा था कि, उन्हें बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई। उन्होंने कहा, बिल गेट्स ने भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की सराहना की।
उन्होंने दुनिया को इससे सीख लेने की नसीहत भी दी।  स्वास्थ्य मंत्री इस सप्ताह की शुरुआत में दावोस में बिल गेट्स के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं।
मंडाविया ने कहा, हमने मुलाकात के दौरान रोग नियंत्रण प्रबंधन, डिजिटल स्वास्थ्य, एमआरएनए क्षेत्रीय केंद्रों का निर्माण के साथ-साथ सस्ती और गुणवत्तापूर्ण निदान और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की।

नेपाल में सामने आई विमान के लापता होने की खबर, चार भारतीयों समेत 22 यात्री थे सवार

नेपाल की तारा एयर का एक छोटा विमान रविवार सुबह लापता हो गया है खबर मिलते ही लोगों के बीच अचानक हडकंप मच गया। चार भारतीय और तीन जापानी नागरिकों समेत इसमें 22 लोग सवार थे।

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।”

निजी  एयरलाइन कंपनी का NAET ट्विन-इंजन विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 9:55 बजे कंट्रोल रूम से इसका संपर्क टूट गया।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विमान की तलाश के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जा रहे हैं।

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।मुस्टांग जिले के DSP राम कुमार दानी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन्होंने जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी है।

क्या अब हो जाएगा रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का अंत, सेवेरोदोनेस्क को पूरी तरह रुसी सेना ने किया तबाह

रूस-यूक्रेन के बीचजारी युद्ध को अबतक 94 दिन हो गए हैं।यूक्रेनी सेना के अधिकारी ने आशंका जताई है कि लुहांस्क क्षेत्र के आखिरी पॉकेट से यूक्रेनी सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।कीव से अपनी सेना वापस बुलाने के बाद रूस ने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों पर हमले तेज किए हैं।

रूस का झंडा अब शास्तिया के खंडहरों पर फहराया गया है। स्थानीय सांसद दिमित्रो लुबिनेट्स का कहना है कि वोल्नोवाखा में हमला अभी भी इतना तीव्र है कि शवों को इकट्ठा नहीं किया जा सका है। यूक्रेनियन अभी भी बचाव अभियान चलाने के लिए काफी बहादुर हैं, केवल जीवित रहने के लिए वापस जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लगभग 130,000 लोग शहर में फंसे हुए हैं, जो रूसी बमबारी से लगातार प्रभावित हो रहा है।युद्ध के फैलने से पहले लगभग आधा मिलियन लोग आज़ोव सागर के तट पर शहर में रहते थे।”रूसी सेना मारियुपोल को बेरहमी से नष्ट कर रही है,” बोइचेंको ने कहा।”बमबारी लगातार हो रही है,” मेयर ने कहा, “एकाधिक रॉकेट लांचर” के उल्लेखनीय उपयोग के साथ।  शहर पर अधिकांश हमले “समुद्र से” आ रहे थे, जहां “रूसी जहाज” तैनात थे।

उनमें से हजारों बेसमेंट में फंसे हुए हैं, भोजन और पानी की घटती आपूर्ति के साथ, एक शहर पर एक स्पष्ट रूप से मूर्खतापूर्ण हमले से आश्रय, लुबिनेट्स का कहना है कि इसके केंद्र में कोई सैन्य रक्षक नहीं है। संपर्क की रेखा 20 किमी दूर है, वे कहते हैं।