Friday , November 22 2024

विदेश

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण के बीच दी चेतावनी-“सभी देशों में मिला वायरस एकसमान…”

कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर दुनियाभर में हलचल मची हुई है. यूरोप से लेकर अमेरिका तक मंकीपॉक्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि मंकीपॉक्स के वायरस का स्वरूप संक्रमण वाले मूल देशों और अन्य देशों में समान पाया गया है। यानी उसमें म्यूटेशन या बदलाव नहीं हुआ है।

डब्ल्यूएचओ में वैश्विक संक्रमण खतरों से निपटने के लिए बनाए गए कार्यदल की निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने कहा, हमारे पास मंकीपॉक्स को फैलने से रोकने का अवसर है। अगर हम सही जगहों पर सही उपाय करें तो इसे स्थानीय स्तर पर ही नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, इस बीमारी का प्रसार कोरोना जैसे वायरसों के मुकाबले काफी कम है।

अब मंकीपॉक्स को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.मंकीपॉक्स के वायरस त्वचा, मुंह, आंख और नाक से मानव शरीर में प्रवेश करता है. मंकीपॉक्स के मामले जिन देशों में तेजी से पैर पसार रहे हैं, उन देशों से आने वाले लोगों को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है.

 

 

पकिस्तान में आसमान छू रही तेल की कीमत, इमरान खान ने इस वजह से की भारत की तारीफ

पाकिस्तान सरकार ने आज यानी शुक्रवार देर रात से पेट्रोलियम उत्पादों में 30 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।जिसपरपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत का जिक्र करते हुए एक बार फिर शहबाज़ शरीफ सरकार की आलोचना की है.

सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस असंवेदनशील सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा रूस के साथ सस्ते में तेल खरीदने की डील को आगे नहीं बढ़ाया.’

पाकिस्तान की जनता को अब पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और मिट्टी तेल (केरोसिन) के लिए 155.95 रुपये प्रति लीटर देने होंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने को लेकर फटकार लगाई है।  इमरान खान ने भारत की तारीफ भी की है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफताह इस्माइल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की कि सरकार के पास कीमते बढ़ाने के सिवा दूसरा कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा इसके बावजूद सरकार को 56 रुपये प्रति लीटर का घाटा अभी भी लग रहा है.

उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपये (पाकिस्तानी रुपये) प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत, अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करने में कामयाब रहा है।

East Timor में अचानक मचा दहशत का माहौल, 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोग सहमे

ईस्ट तिमोर  में आज शुक्रवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.इसके बाद मौसम वैज्ञानिकों ने हिंद महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आए भूकंप के कारण हिंद महासागर में सुनामी आ सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप हिंद महासागर में सुनामी पैदा करने में सक्षम हो सकता है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण  ने बताया कि आज शुक्रवार को ईस्ट तिमोर के तट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. फरवरी में उत्तरी सुमात्रा में आए एक भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई थी। रिंग ऑफ फायर उस स्थान को कहते हैं

जोरदार भूकंप के बाद सुनामी सलाहकार समूह ने सूनामी आने की चेतावनी  देते हुए कहा कि भूकंप “हिंद महासागर क्षेत्र को प्रभावित करने वाली सुनामी पैदा करने में सक्षम हो सकता है.”नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 6:53 पर महसूस किए गए. NCS ने बताया कि भूकंप का केंद्र सुलावेसी से 779 किलोमीटर दूर था.

सेनेगल: अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग, हादसे में 11 नवजात बच्चों की मौके पर हुई मौत

पश्चिमी अमेरिका के देश सेनेगल में स्थित टिवाउने शहर में बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक अस्पताल में आग लगने से मौके पर  11 नवजात बच्चों की मौत हो गई है।

राष्ट्रपति मैकी सैल ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी, उन्होंने लिखा, टिवाउने के सार्वजनिक अस्पताल के नवजात विभाग में आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत के बारे में मुझे अभी-अभी दर्दनाक और निराश करने वाली जानकारी मिली है।

प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आग कहां से लगी। सेनेगल के इतिहास में यह सबसे बड़ी आग है। पिछले साल सेनेगल के एक अस्पताल के नवजात वार्ड में आग लग गई थी, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई थी।

अगले हफ्ते भारत के दौरे पर आएंगे इस्राइल के रक्षा मंत्री, राजनयिक संबंधों की मजबूती पर होगी चर्चा

इजरायल के रक्षा मंत्री, बेनी गैंट्ज़ अगले सप्ताह एक “विशेष सुरक्षा घोषणा” पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत आने वाले हैं, जो दोनों देशों के तीन दशकों के राजनयिक संबंधों की स्मृति में है।

पहले यह यात्रा मार्च में होने वाली थी लेकिन कोरोना मामलों वृ्द्धि और इस्राइल में कई आतंकी हमलों के बाद यात्रा रद्द कर दी गई थी, हाल ही में इस्राइल में अल-अक्सा में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे भी गए थे।

गैंट्ज के कार्यालय ने यात्रा के विवरण का खुलासा नहीं किया। लेकिन कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मिलेंगे और दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे।यात्रा मूल रूप से मार्च के अंत में निर्धारित की गई थी, लेकिन 22 मार्च से इज़राइल और वेस्ट बैंक में घातक आतंकी कृत्यों के कारण गैंट्ज़ ने इसे स्थगित कर दिया, जिसमें मारे गए 19 लोग।

हालांकि, इजराइल के रक्षा मंत्री गैंट्ज़ के कार्यालय ने यात्रा के ब्योरे को निर्दिष्ट नहीं किया जब इसकी घोषणा की गई,  भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ मिलेंगे और समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।  इजरायल के रक्षा मंत्री ने उन्हें सूचित किया कि 30-31 मार्च तक उनकी भारत की नियोजित यात्रा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई थी।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान की मदद के लिए आगे आया ये देश, जल्द देगा 3 अरब डॉलर

 पाकिस्‍तान  का खजाना तेजी से खाली हो रहा है और उस पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है.सऊदी अरब जल्द ही पाकिस्तान को एक बहुत ही बड़ी आर्थिक मदद देने वाला है।

दावोस में सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने रायटर को दी है। इस पर बोलते हुए उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा है कि “हम वर्तमान में पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की जमा राशि देने को अंतिम रूप दे रहे हैं।”

पाकिस्‍तानी मीडिया की खबरों की मानें तो बीते दो हफ्तों में पाकिस्‍तान के दिवालिया होने का खतरा बढ़ गया है. स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान ने बताया है कि पाकिस्‍तान पर 4.88 अरब डॉलर का बकाया है.सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया है।

सऊदी अरब ने अपने विदेशी भंडार का समर्थन करने में मदद के लिए पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक में 3 अरब डॉलर जमा किए थे.  दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि वे अवधि का विस्तार करके “या अन्य विकल्पों के माध्यम से” जमा का समर्थन करने की संभावना पर चर्चा करेंगे.

पाकिस्तान अभी मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोरी के कारण भारी आर्थिक संकट से जूझरहा है।पाकिस्‍तान का बजट घाटा 5 खरब रुपए के करीब हो गया है जबकि चालू खाता घाटा 20 अरब डॉलर है. ऐसे में पाकिस्‍तान को अगर मदद नहीं मिली तो उसे दिवालिया होने से कोई बचा नहीं पाएगा. पाकिस्‍तान में बेरोजगारी और अधिक बढ़ सकती है.

टेक्सास: स्कूल में गोलीबारी के दौरान मौके पर 18 बच्चों समेत 21 की मौत, 18 साल के हमलावर ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में मास शूटिंग का मामला सामने आया है.  स्कूल में हुई गोलीबारी में 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 18 वर्षीय हमलावर को भी मौत के घाट उतार दिया है।
स्कूल में बच्चों पर बेरहमी से हुए इस हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। अमेरिका में राष्ट्रीय शोक है। सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय झंड़ा झुका रहेगा।

हमलावर ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी. गोली लगने के बाद दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. हमलावर दादी को गोली मारने के बाद फरार हो गया. इसके बाद वह स्कूल पहुंचा और छात्रों पर गोली बरसा दी.

जापान दौरे से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उनके प्रेस सलाहकार ने बताया कि बाइडन ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है.

साथ ही बाइडन ने गन कल्चर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गन कल्चर, गन लॉबी और गन लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई करने का वक्त आ गया है। उन्होंने देश को भरोसा दिलाया है कि एक्शन जरूर होगा।

छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षित होगी Pfizer/BioNTech वैक्सीन

कोविड महामारी आए दो साल का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी भी कोरोना वायरस की आंख मिचौली जारी है. इस बीच फाइजर ने यह दावा अपने शुरुआती आंकड़ों के सामने आने के बाद किया है। वैक्सीन के लिए सुरक्षा डेटा 5 साल से कम उम्र के 1,678 बच्चों पर आधारित है.

फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने कहा, “ये टॉपलाइन सुरक्षा, इम्युनोजेनेसिटी और प्रभावकारिता डेटा उम्मीदों से बढ़कर मिला है। हम जल्द से जल्द नियामक प्राधिकरण के अधीन, छोटे बच्चों के लिए इस वैक्सीन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ाएंगे।”

Pfizer-BioNTech का कहना है कि उनका टीका 80.3 फीसदी असरदार है. ये वैक्सीन टेस्ट तब किया गया जब ओमिक्रॉन यानी मौजूदा वैरिएंट अपना कहर बरपा रहा था.

तीन खुराक वाले Pfizer-BioNTech के टीके का 1678 बच्चों पर टेस्ट किया गया था. जिनकी उम्र पांच साल से कम थी. बच्चों पर वैक्सीन टेस्ट करते वक्त सभी तरह की सावधानियां भी बरती गई थीं.

 

चीन को घेरने की साजिश में क्वाड ग्रुप, ड्रैगन ने खुदको बचाने के लिए किया एशिया-प्रशांत देशों से ये आग्रह

रूस-यूक्रेन युद्ध और लद्दाख से लेकर ताइवान तक चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच क्‍वॉड देशों के शीर्ष नेता जापान की राजधानी टोक्‍यो में 24 जून को बैठक की हैं।

चीन के विदेश मंत्री वांग यीने एशिया और प्रशांत के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (ईएससीएपी) को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा, ”एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शांति और समृद्धि न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि दुनिया के भविष्य के बारे में भी है।”

भारत, जापान, ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका के नेतृत्‍व वाला यह ‘एशियाई नाटो’ अब पर चीन पर फोकस करने जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत निकट भविष्‍य में अमेरिका के साथ अपनी नजदीकी भागीदारी को सैन्‍य गठबंधन में नहीं बदलने जा रहा है लेकिन इसने चीन में नई दिल्‍ली को लेकर होने वाली बहस में प्रमुखता हासिल कर लिया है।

अमेरिका की हिंद-प्रशांत रणनीति के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि इसका ”विफल होना तय” है क्योंकि बीजिंग को रोकने के लिए वाशिंगटन इसे बढ़ावा दे रहा है।

 

कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच सऊदी अरब सरकार ने अपने नागरिकों को भारत समेत इन 15 देशों की यात्रा करने पर लगाया बैन

कोविड-19 के फिर से फैलने और पिछले कुछ हफ्तों में दैनिक कोविड संक्रमणों की संख्या में तेजी से वृद्धि के बाद, सऊदी अरब ने 16 ऐसे देशों में अपने नागरिकों के ट्रैवल पर बैन लगा दिया है। इस ट्रैवल बैन में भारत भी शामिल है।

ताजा अपडेट के मुताबिक, सऊदी अरब के मूल नागरिक अब भारत के अलावा 15 और देशों की यात्रा नहीं कर पाएंगे। इस ट्रैवल बैन के बारे में सऊदी सरकार के पासपोर्ट महानिदेशालय ने शनिवार को लोगों को सूचना दी है।

जिन देशों के ट्रैवल को बैन किया गया है उन में भारत के अलावा लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस और वेनेजुएला शामिल हैं।

इसने यह भी घोषणा की कि अन्य खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों के पास एक राष्ट्रीय आईडी कार्ड होना चाहिए जो कम से कम तीन महीने के लिए वैध हो। यात्रा के लिए मूल पहचान पत्र और परिवार की रजिस्ट्री अनिवार्य है।