Thursday , November 21 2024

विदेश

दो दिवसीय यात्रा पर आज जापान पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं।समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा करने पर केंद्रित है।

 जापान में भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री का नारेबाजी और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रधानमंत्री आज 23 मई से शुरू हो रहे अपने 2 दिवसीय दौरे के हिस्से के रूप में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे।

पीएम की एक झलक पाने के लिए भारतीय उमड़ पड़े। बच्चों के साथ पीएम मोदी ने खास मुलाकात की और उनसे बातें की। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षक पोस्टर्स और पेंटिंग्स उन्होंने देखी और उन्हें सराहा। इस दौरान इन पेंटिंग्स पर आटोग्राफ भी दिए।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”टोक्यो पहुंच गया हूं। इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन सहिस विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा, क्वाड नेताओं से मुलाकात करूंगा, जापान के शीर्ष उद्योगपतियों से संवाद करूंगा और जीवंत भारतीय समुदाय से मुखातिब होऊंगा।”

तो इस फोन का इस्तेमाल करते हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates

लोगों को ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि फेमस पर्सनलिटी कौन सा फोन यूज करते हैं.गेट्स ने आखिरकार पुष्टि की है कि वह किस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि गेट्स एक एंड्रॉइड डिवाइस का उपयोग करते हैंMicrosoft के को-फाउंडर Bill Gates के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

 बिल गेट्स Microsoft का फोन यूज नहीं करते हैं. वो आईफोन भी यूज नहीं करते हैं. दरअसल, गेट्स एक फोल्डेबल स्मार्टफोन यूज करते हैं. इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Fold 3 है.

9to5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, Reddit पर Ask Me Anything सेशन के दौरान गेट्स ने बताया कि वो Samsung Galaxy Z Fold 3 यूज करते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्क्रीन की वजह से एक अच्छे फोन और पोर्टेबल पीसी को यूज कर सकते हैं.

इस फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन में 6.2-इंच HD+ AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. अनफोल्ड होने पर इसका डिस्प्ले 7.6-इंच का है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है.

2021 में, क्लबहाउस पर एक साक्षात्कार के दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ एंड्रॉइड निर्माता माइक्रोसॉफ्ट सॉ़फ्टवेयर को प्री-इंस्टॉल करते हैं, साथ ही वह एंड्रॉइड, आईओएस की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबल है और वह ‘हर चीज पर नजर रखना’ चाहता है.

स्कॉट मॉरिसन के ऑस्ट्रेलिया चुनाव में हारने के बाद पीएम पद संभालेंगे लेबर पार्टी के एंथनी अल्बानीस

सिडनी: लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीस ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं.प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन चुनाव में हार  स्वीकर करते हुए अल्बानीस को सत्ता  सौपी अल्बानीस  (59) ने उन्हें देश का 31वां प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं का कैंपरडाउन उपनगर में आभार व्यक्त किया और सिडनी में अपनी परवरिश का उल्लेख किया.

स्कॉट मॉरिसन ने विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस को जीत की बधाई दी है। अल्बानीस (59) ने उन्हें देश का 31वां प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं का कैंपरडाउन उपनगर में आभार व्यक्त किया और सिडनी में अपनी परवरिश का उल्लेख किया।

अल्बानीस ने अपने समर्थकों से कहा कि यह हमारे महान देश के बारे में बहुत कुछ कहता है कि एक पेंशनभोगी अकेली मां का बेटा जो कैंपरडाउन में सार्वजनिक आवास में पला-बढ़ा, वह आज रात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अल्बानीस के जन्म को लेकर कई चर्चाओं का दौर गर्म रह चुका है। रिपोर्ट के अनुसार अल्बानीस नाजायज संतान थे और इसका खुलासा उनकी मां ने ही किया था

सड़क धंसने से यमुनोत्री हाईवे फिर हुआ बंद, गुस्से में आकर श्रद्धालुओं ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे

त्तरकाशी जिले में स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सड़क धंसने से यमुनोत्री हाईवे बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। शनिवार को यहां 2500 से अधिक श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना है।

इससे यमुनोत्री क्षेत्र में तीन हजार यात्री फंस गए।तीर्थयात्रियों के आक्रोशित होने की सूचना मिलने पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल स्याना चट्टी रानाचटटी के बीच बंद वाले स्थान पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द हाईवे सुचारू करने के निर्देश दिए।

विभिन्न प्रांतों से चारधाम यात्रा पर आए छह श्रद्धालुओं की हार्टअटैक से मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के सीएमओ डॉ.बीके शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को प्रदीप कुलकर्णी (61) निवासी पुणे, महाराष्ट्र, और बंशीलाल (57) निवासी मंदसौर, मध्य प्रदेश की मृत्यु हो गई।

बदरीनाथ में बीना बेन (55) निवासी गुजरात की भी हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई।चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण काे रोक दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के बिना ऋषिकेश से ऊपर तीथ यात्रियों को जाने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं को थोड़ा इंतजार करने की अपील की है।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में यूक्रेन को यूरोपीय संघ ने दी 60 करोड़ की सहायता राशी

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच यूक्रेन में कई क्षेत्रों में युद्ध के अवशेषों को हटाने का काम चल रहा है।यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से 63.4 करोड़ डॉलर (60 करोड़ यूरो) का आर्थिक अनुदान मिला है।

अनुदान ईयू के आपात वित्तीय सहायता कार्यक्रम के तहत यूक्रेन को दिया जा रहा है।ईयू ने गत फरवरी में आपात वित्तीय सहायता के रूप में यूक्रेन को 1.2 अरब यूरो का अनुदान देने का निर्णय लिया था।पिछले वित्तीय सहायता के साथ, यह ऋण इस वर्ष यूक्रेन के लिए कनाडा की वित्तीय प्रतिबद्धता को 1.87 बिलियन कनाडाई डॉलर (लगभग 1.5 बिलियन डॉलर) तक बढ़ाएगा।

यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख इहोर झोव्कवा ने बैठक में कहा कि यूक्रेन को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में फ्रांस, कनाडा, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और अन्य देश उनकी मदद करेंगे।

यह फंडिंग सैन्य सहायता, मानवीय प्रतिक्रिया के माध्यम से प्रतिबद्ध सहायता से अलग है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने इस अनुदान का स्वागत किया और ईयू की अध्यक्ष अर्सला वॉन डेर लेयन को धन्यवाद कहा।

मेहुल चोकसी को डोमिनिका की सरकार ने दी बड़ी राहत, देश में अवैध रूप से दाखिल होने वाले केस को लिया वापस

PNB Fraud: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में फंसे मेहुल चोकसी के लिए एक राहत की खबर है।डोमिनिका की सरकार ने बड़ी राहत देते हुए देश में अवैध रूप से दाखिल होने का मामला वापस ले लिया है

मेहुल चोकसी को खुशी है कि डोमिनिकन सरकार ने मई 2021 में उनके खिलाफ गैरकानूनी प्रवेश के सभी आरोपों को अब हटा दिया है। ऐसा करने से अब वे मानते हैं कि उनके खिलाफ कभी कोई मामला नहीं था।

चोकसी ने अपनी दलील में कहा था कि वह एंटीगुआ एंड बारबुडा का नागरिक है जहां उसने अपने प्रत्यर्पण के कदम को चुनौती दी थी। उसने दावा किया कि भारतीय लोगों ने उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अगवा किया और जबरन डोमिनिका लेकर आए।

भारतीय राज्य द्वारा शातिर तरीके से हमला किया गया, और नाव से मेहुल चोकसी को डोमिनिका ले जाया गया था,  अवैध रूप के लिए सौंप दिया गया जो उसने कभी नहीं किया था। मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है और भारत की जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है।

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से आई बड़ी खबर, नौ नए कैबिनेट मंत्रियों को किया गया नियुक्त

श्रीलंका इस समय भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सरकार पर विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है। कर्ज में डूबे श्रीलंका ने आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयास में शुक्रवार को नौ नए कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए।

खाद्यान्नों के भंडार खाली होने के कारण लोग भूखे रहने को मजबूर हैं।इस कारण ये लोग सड़क पर उतर कर हिंसा कर रहे हैं। सरकार उन्हें रोकने के तमाम प्रयास कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने संसद में एलान किया कि आंदोलनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश नहीं दिये गए हैं।

माना जा रहा है कि श्रीलंका की नयी सरकार में प्रधानमंत्री सहित 25 मंत्री होंगे। शेष मंत्रियों को भी जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी।श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा, निर्दलीय सांसद सुशील प्रेमजयंता, विजयदास राजपक्षे, तिरान एलेस उन नौ नए मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें शुक्रवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शपथ दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी चुनाव के बीच आखिर क्या हैं शी जिनपिंग के पोस्टर का सच ? जानिए यहाँ

ऑस्ट्रेलिया में बहुत जल्द आम चुनाव होने हैं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई चुनाव उम्मीदवारों के चेहरे चिपकाए गए हैं – लेकिन एक चेहरा है जो सबसे अलग है, और वह शी जिनपिंग का है। इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन कर उभरा है।

चीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में पेश किया गया है। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीज ने एक चुनावी भाषण मे कहा- ‘शी जिनपिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्वरूप को बदल दिया है। अब ये पार्टी अधिक आक्रामक हो गई है। इसका ऑस्ट्रेलिया पर निश्चित प्रभाव पड़ेगा। इसलिए ऑस्ट्रेलिया को इसका जवाब अवश्य देना चाहिए।’

संघीय चुनाव अभियान शुरू होने से पहले, आरोप लगाए जा रहे थे कि चीन लेबर जीत चाहता है। 21 मई को मतदान से एक सप्ताह पहले, जनमत सर्वेक्षण – हालांकि कुख्यात अविश्वसनीय सुझाव देते हैं कि यह वास्तव में हो सकता है, 2013 के बाद पहली बार एक लेबर सरकार को सत्ता में लाना।

चीनी नेता, हालांकि किसी भी आधुनिक लोकतंत्र में भागीदार नहीं हैं, विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों से घिरे एक अभियान में एक परिचित उपस्थिति बन गए हैं और आंशिक रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर लड़े हैं।

अनाज की जमाखोरी और वितरण में भेदभाव पर भारत ने जताई चिंता कहा-“अनाज का बंटवारा कोरोना टीकों की तरह न हो”

भारत ने अनाज की जमाखोरी और वितरण में भेदभाव पर चिंता जताई है। पश्चिमी देशों से भारत ने आह्वान किया कि अनाज का बंटवारा कोरोना टीकों की तरह नहीं होना चाहिए।केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि हम श्रीलंका को भी मुश्किल दौर में खाद्य सहायता समेत और मदद दे रहे हैं।

उसने कहा कि गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के उसके फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि वह जरूरतमंद लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने यहां कहा, ”कम आय वाले विभिन्न वर्ग आज अनाज की बढ़ती कीमतों और उनकी पहुंच तक मुश्किल की दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यहां तक कि पर्याप्त भंडार वाले भारत जैसे देशों ने खाद्यान्न में अनुचित वृद्धि देखी है। यह साफ है कि जमाखोरी की जा रही है। ”

भारत ने उच्च स्तरीय बैठक में संयुक्त राष्ट्र में पहली बार गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के मुद्दे पर अपनी बात रखी। मुरलीधरन ने कहा कि भारत सरकार गेहूं की वैश्विक कीमतों में अचानक आई वृद्धि को स्वीकार करती है, जिससे हमारी और हमारे पड़ोसियों तथा अन्य कमजोर देशों की खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

सावधान! उत्तर कोरिया में तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, WHO ने दी सख्त चेतावनी

उत्तर कोरिया में इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.हफ्ते पहले ही कोरोना का पहला केस मिला था.अब ताज़ा खबरों की माने तो यहाँ मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि उत्तर कोरिया जैसी जगहों से कोरोना का नया वैरिएंट पैदा हो सकता है. कोरिया में गैर टीकाकरण वाले लोगों के बीच में कोरोना वायरस के संक्रमण के उच्च स्तर पर पहुंचने का खतरा बना हुआ है.

उत्तर कोरिया विश्व स्वास्थ्य संगठन का सदस्य है, लेकिन एक अलग थलग देश है. वह अपने पहले कोविड-19 के प्रकोप से ही निजात नहीं पा सका है.उत्तर कोरिया में कोरोना बेकाबू हो चुका है.

यहां 232,880 नए मामले सामने आए.  24 घंटे में छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बार बार यह चेतावनी दी है कि जहां संक्रमण की जानकारी या जांच नहीं होती हैउसने दवा की सप्लाई में तेजी लाने के लिए जवानों को लगाने का आदेश दिया है.