अन्तर्राष्ट्रीय: उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने के बाद लोगों में दहशत बरक़रार हैं सिर्फ इतना ही नही अब तानाशाह के देश में रहस्यमयी ‘बुखार’ से हो रही मौतों की वजह से हड़कंप मचा है उत्तर कोरिया में कोविड-19 के कारण ‘बुखार’ से छह लोगों की मौत हो गई है।
साथ ही 1,87,000 लोगों में बुखार के लक्षण पाए जाने के बाद एकांतवास में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।अबतक कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
आपको बताते चलें कि हाल ही में उत्तर कोरिया में महामारी की शुरुआत होने के करीब दो साल बाद कोरोना संक्रमण पहला मामला सामने आया था.
इस पहले और नए केस की पुष्टि के बाद किम जोंग उन ने देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था.देशभर में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को वायरस लील चुका है।
इसे लेकर गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पार हो गई है, जो कि हमारे लिए एक बेहद दुखद आंकड़ा है। यह उन लोगों के दर्द को स्वीकार करने का पल है, जिन्होंने अपनों को खोया है।