Friday , November 22 2024

विदेश

संकट के समय में पडोसी देश श्रीलंका की मदद करने को तैयार भारत विश्व बैंक संग मिलकर देगा 15.29 हजार करोड़ रूपए

श्रीलंका इस समय सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां महंगाई चरम पर है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, उनका आयात भी घट रहा है। ऐसे में भारत व चीन समेत कई पड़ोसी देशों ने श्रीलंका की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी ने शनिवार को कहा, भारत और विश्व बैंक मिलकर श्रीलंका को 15.29 हजार करोड़ रुपये की मदद देने पर विचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक संकट से उबरने के लिए श्रीलंका कई देशों का रुख कर रहा है।

इस क्रम में श्रीलंका चीन और जापान से भी बातचीत कर रहा है। अली साबरी ने कहा कि विश्व बैंक अगले चार महीनों में 30 करोड़ से 60 करोड़ डॉलर का विस्तार करने की योजना बना रहा है, जिससे देश में दवा व आवश्यक वस्तुओं को सुरक्षित किया जा सके।

शुक्रवार को ही भारत के उच्चायोग ने कहा था कि नई दिल्ली ने इस साल जनवरी में दी 40 करोड़ डॉलर के स्वैप के कार्यकाल को भी बढ़ाया है। साबरी इस वक्त पुनर्वास पैकेज पर आईएमएफ से बातचीत के लिए वाशिंगटन में हैं।

श्रीलंका को भीषण आर्थिक संकट से निपटने के लिए कम से कम 4 अरब डॉलर चाहिए। साबरी आईएमएफ के अलावा विश्व बैंक, चीन व जापान से भी वित्तीय मदद के प्रयास कर रहे हैं।

रूस ने अपनी सैन्य इकाइयों को मारियुपोल बंदरगाह से पूर्वी यूक्रेन भेजना किया शुरू, ये हैं अगला प्लान

रूस और यूक्रेन के बीच युद्धग्रस्त देश के औद्योगिक गढ़ पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष शुरू हो सकता है क्योंकि यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया है कि रूस ने अपनी सैन्य इकाइयों को मारियुपोल बंदरगाह से पूर्वी यूक्रेन भेजना शुरू कर दिया है.

इस बीच, रूस ने शुक्रवार को बताया कि युद्धपोत मोस्कवा में आग लगने के बाद एक सैनिक की मौत हो गई और 27 अन्य लापता हो गए. यह पोत एक सप्ताह पहले यूक्रेन के मिसाइल हमले के बाद डूब गया था. रूसी सेना ने पहले बताया था कि उसमें सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने युद्धपोत पर एक हमले को स्वीकार नहीं किया. उसका कहना है कि गोला बारूद के विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई. उसने हालांकि यह नहीं बताया कि यह यह कैसे हुआ. निर्देशित मिसाइल क्रूजर का नुकसान मास्को के लिए एक अपमानजनक झटका था.

इसने शहर के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट की मुख्य इमारत को आग की लपटों में घिरा भी दिखाया. यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा कि क्रेमलिन ने यूक्रेन में लड़ाई में सीरिया .

महापौर कार्यालय ने बताया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के उन 2,000 लड़ाकों को निशाना बनाया है जो अभी भी विशाल अज़ोवस्टल संयंत्र के अंदर छुपे हुए हैं. मारियुपोल के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने कहा, ”हर दिन वे अज़ोवस्टल पर कई बम गिराते हैं. लड़ाई, गोलाबारी, बमबारी बंद नहीं हो रही.”

कोरोना की नई जंग में WHO ने फाइजर की ‘पैक्सलोविड’ को दिखाई हरी झंडी, इस चीज़ में होगी कारगर

कोरोना महामारी के इलाज के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी फाइजर की ‘पैक्सलोविड’ गोली की अनुशंसा की है। इसके पहले रेमेडिसिविर और मोलनुपिरविर को मंजूरी दी जा चुकी है।

डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कहा कि वह फाइजर की एंटी वायरल गोली पैक्सलोविड के इस्तेमाल की अनुशंसा करता है। इसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की जोखिम वाले हल्के व मध्यम श्रेणी के कोरोना रोगियों को दिया जा सकता है।  इससे निम्न व मध्यम आय वर्ग के देशों के लोगों को इलाज के लिए फिर कतारों में खड़े होने के लिए विवश होना पड़ सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि फाइजर ब्रांड नाम वाली दवाएं संगठन की पूर्व योग्यता सूची में शामिल की जाएंगी, लेकिन गुणवत्तापूर्ण स्रोतों से इनकी जेनेरिक दवाएं अब भी उपलब्ध नहीं हैं।

यूएन के अधीन कार्यरत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि फाइजर व दवाओं के पेटेंट पूल के बीच बहुत सीमित लाइसेंस समझौता है। इसके कारण अनेक देश जेनेरिक दवाओं से लाभ नहीं उठा पाते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने फाइजर से मजबूती के साथ सिफारिश कर रहा है कि वह अपनी मूल्य व लाइसेंस नीति को आसान व पारदर्शी बनाए ताकि जेनेरिक दवा निर्माता भी इन दवाओं का उत्पादन कर सकें तथा सस्ती दरों पर लोगों को मुहैया करा सकें।

French Election 2022: क्या एक बार फिर सत्ता में आ पाएँगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों या नहीं ? जानिए यहाँ

 फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. इसमें एक दौर का मतदान हो चुका है. दूसरे और अंतिम दौर का मतदान 24 अप्रैल को है.मुकाबला रोचक हो चुका है क्योंकि पहले दौर में राष्ट्रपति पद के किसी भी प्रत्याशी को 50% वोट नहीं मिले हैं. इसीलिए दूसरे दौर का मतदान हो रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  लगातार दूसरी बार इस पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं.

उन्हें सबसे नजदीकी चुनौती दे रही हैं मैरीन ली पैन . इनमें खास बात ये है कि अगर मैरीन ली पैन जीतती हैं तो वे फ्रांस की राजनीति में इतिहास कायम करेंगी. कारण कि आज तक वहां कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी जा सकी है.

मैरीन ली पैन फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. जाहिर तौर पर इतने अहम वैश्विक घटनाक्रम के बारे में जानने की दिलचस्पी कई लोगों की हो सकती है. तो, 5-प्वाइंट में इसे जानने-समझने की कोशिश करते हैं.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से मतपत्रों के जरिए होता है. करीब 45,543 निर्वाचित प्रतिनिधित इसमें हिस्सा लेते हैं. इनमें 33,872 तो महापौर होते हैं. अन्य विभिन्न स्थानीय निकायों, विभागों के चुने हुए प्रतिनिधि आदि.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जंग के बीच किया बड़ा दावा कहा-“मारियूपोल पर पूरी तरह से हावी…”

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 57वां दिन है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन बार-बार जहां यूक्रेनी सेना को हथियार डालने के लिए चेतावनी दे रहे हैं वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी तरह से झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं.
इस बीच रूसी सेना मारियूपोल पर पूरी तरह से हावी हो गई है। बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त या अगले 24 घंटे में मारियूपोल पर कब्जा कर लेगी।पुतिन का दावा- रूसी सेना ने मारियूपोल पर पूरी तरह से किया कब्जा, शहर को आजाद घोषित किया रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 57वां दिन है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन बार-बार जहां यूक्रेनी सेना को हथियार डालने के लिए चेतावनी दे रहे हैं वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी तरह से झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच रूसी सेना मारियूपोल पर पूरी तरह से हावी हो गई है।पुतिन का दावा- रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह से कब्जा रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियूपोल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।  रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद मारियुपोल शहर पर जीत की घोषणा की है। पुतिन ने इस शहर को स्वतंत्र घोषित कर दिया है।

कोरोना की मार झेल रहा चीनी शहर शंघाई अब 40 लाख और लोगों को घरों से निकलने की देगा इज़ाज़त

कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे चीन के प्रमुख शहर शंघाई में राहत दी गई है। चीन सरकार ने पिछले दिनों यहां लगाए गए लॉकडाउन में राहत देते हुए 40 लाख और लोगों को घरों से निकलने की छूट दे दी है।

दो करोड़ से ज्यादा आबादी वाला शंघाई बीते कई दिनों से कोरोना की बड़ी लहर की चपेट में है। यहां अब भी मौतों व संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है।  देश में अब महामारी के चलते मृतक संख्या बढ़कर 4,648 पहुंच गई है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 21,400 नए मामले सामने आए। इनमें अधिकतर मामले शंघाई में दर्ज हुए। 24 घंटे में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 3,297 नए मामले सामने में आए.

करीब 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। चीन में एक दिन के भीतर स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 18,187 मामले ऐसे थे जिनमें बीमारी का कोई लक्षण ही मौजूद नहीं था।

Russia Ukraine War Live: यूक्रेन के आगे झुकने को नहीं राजी रूसी सेना, सरेंडर करने की दे रहा धमकी

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 56वां दिन है। दोनों देश एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है। रूसी सेना आए दिन जहां और भी अधिक हमलावर होती जा रही है वहीं यूक्रेनी सेना अमेरिका और अन्य बड़े देशों की मदद से युद्ध में डटकर खड़ी है।

रूसी रक्षा मंत्रालय रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेनी बलों के लिए एक गलियारा खोल दिया है जो अपने हथियार डालना चाहते हैं वे सरेंडर करें।

रूस की तरफ से भारतीय किसानों को 3.60 लाख मीट्रिक टन खाद भारत भेजा है।रूस की सेना दुनिया की सबसे क्रूर सेना: जेलेंस्की यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस की सेना दुनिया की सबसे क्रूर सेना है। उसे मानवता से कोई लेना-देना नहीं है।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमेरिका एक बार फिर से यूक्रेन को सैन्य सहायता पैकेज मुहैया करने जा रहा है।रूसी रक्षा मंत्री बोले- यूक्रेनी सेना करे सरेंडर तो हम नहीं करेंगे कार्रवाई रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 56वां दिन है।

दोनों देश एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है। रूसी सेना आए दिन जहां और भी अधिक हमलावर होती जा रही है वहीं यूक्रेनी सेना अमेरिका और अन्य बड़े देशों की मदद से युद्ध में डटकर खड़ी है।

पकिस्तान में मंत्रिमंडल का गठन होने से पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कर दिया ऐसा काम, लोग हुए हैरान

पाकिस्तान में बेशक शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया हो, लेकिन उनके मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है. दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी  अचानक छुट्टी पर चले गए.

शपथ ग्रहण समारोह को अभी स्थगित कर दिया गया है. प्लानिंग के तहत शहबाज शरीफ की कैबिनेट को मंगलवार यानी आज शपथ लेने वाली थी.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संघीय मंत्रिमंडल में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 14 मंत्री और पीपीपी के 11 मंत्री होंगे. पीएमएल-एन की नेता मरियम औरंगजेब ने पहले पुष्टि की थी कि कैबिनेट का फैसला हो गया है और इसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जब शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलानी थी तो उससे कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति की तबीयत खराब हो गई थी.उनके ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि फिलहाल वह आराम महसूस नहीं कर रहे हैं.

 

इस देश में रातों रात पेट्रोल के दाम ने लगाईं लंबी छलांग, 338 रुपये प्रति लीटर हुआ रेट

कंगाल हो चुके श्रीलंका में लोगों की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। पेट्रोल पंप पर तेल की किल्लत है, वहीं अब यहां कीमतें भी आसमान पर हैं। अब सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को एक और तगड़ा झटका दिया है।

श्रीलंका की सरकारी तेल कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन सीपीसी) ने आधी रात से ईंधन की कीमत बढ़ा दी हैं। इससे पहले इंडियन ऑयल के स्थानीय परिचालन ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। श्रीलंका भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और ताजा फैसले से आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

श्रीलंका की सरकारी तेल और गैस कंपनी सीलोन पेट्रोलियम ने इसी महीने पेट्रोल की कीमत में 77 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 43.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 254 रुपये प्रति लीटर.

आज कोलम्बो शहर में पेट्रोल पम्प के बाहर कई किलोमीटर लम्बी लाइनें देखी जा रही हैं। कतार में अपनी अपनी गाड़ियों के साथ लोग घण्टों इन्तजार करते नज़र आ रहे हैं।

आग की लपटों के बीच तबाह हो रहा स्वीडन, कुरान जलाने के बाद भड़की हिंसा में अबतक 16 पुलिसकर्मी घायल

इस्लाम की पवित्र किताब कुरान जलाने का मामला सामने आने के बाद से स्वीडन बीते चार दिनों से जल रहा है। यहां लगातार पुलिस और उपद्रवियों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

रविवार को यहां सुरक्षा कर्मियों और दंगाइयों के बीच झड़प हुई और गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। इसके साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कुरान जलाने का मामला सामने आने के बाद इस्लामिक देशों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। बीते दिनों ईरान और इराक में स्वीडिश राजदूतों को तलब किया गया था। इस दौरान दोनों देशों की सरकारों ने घटना की निंदा की और शांति बनाए रखने की अपील भी की थी।

स्वीडन में कुरान जलाने की घटना की जिम्मेदारी चरमपंथी संगठन व स्टार्म कुर्स पार्टी चलाने वाले डेनिश-स्वीडिश चरमपंथी रासमुस पालुडन ने ली थी। उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, उन्होंने ही कुरान को जलाया है और आगे भी ऐसा किया जाता रहेगा।