Friday , November 22 2024

विदेश

यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार और लाशों को लेकर दुनिया में मची सनसनी, 42 दिनों से छिड़ी जंग में हुआ अबतक ये…

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 42वां दिन है। अब तक यूक्रेन के कई शहरों को रूस पूरी तरह से तबाह कर चुका है।यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार और लाशों को लेकर पूरी दुनिया में रूस की आलोचना हो रही है। यूक्रेनी सेना का कहना है कि, उनके पास युद्ध अपराधों के सबूत भी हैं।

जंग समाप्त करना चाहता है रूस- रिपोर्ट 42 दिनों से छिड़ी जंग को अब रूस भी समाप्त करना चाहता है। रूसी मीडिया ने क्रेमलिन के हवाले से कहा कि, अगर जेलेंस्की वार्ता के दौरान रखी गई शर्तों को मानने के लिए सहमत हैं, तो रूस सैन्य अभियान को समाप्त करने के लिए तैयार है।

खून बहाकर कोई समाधान नहीं निकलता- एस जयशंकर यूक्रेन मसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि, हम पहले दिन से संघर्ष के खिलाफ हैं। हम यूक्रेन की हर संभव मदद कर रहे हैं।

रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन का तेल डिपो नष्ट रूसी सेना की ओर से बुधवार को यूक्रेन के निप्रो शहर पर मिसाइल हमले किए गए। इस हमले में एक तेल डिपो पूरी तरह नष्ट हो गया, वहीं एक कारखाने में भी आग लग गई।

आठ रूसी क्रूज मिसाइलें की नष्ट- यूक्रेन यूक्रेन ने रूस की आठ क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन में आठ क्रूज मिसाइलों को ध्वस्त किया गया है। इनका टारगेट यूक्रेन था। ये सभी मिसाइलें बेलारूस से दागी गई थीं।

 

सियासी संकट के बीच इमरान खान की जनता से अपील कहा-“लोग मुल्क की संप्रभुता और लोकतंत्र…”

पाकिस्तान के सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने जनता से समर्थन की अपील की है. उन्होंने अवाम को देश के लोकतंत्र और संप्रभुता का सबसे बड़ा रक्षक बताया है. इमरान खान ने कहा, लोग मुल्क की संप्रभुता और लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक होते हैं. ये लोग ही हैं, जिन्हें बाहर निकलकर पाकिस्तान की संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए.

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग किए जाने के मामले पर सुनवाई जारी है.

नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने  को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था.

नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष के फैसले को लेकर सरकार और विपक्ष के वकीलों ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं. जस्टिस बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा था कि अगर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष संविधान के अनुच्छेद-5 का हवाला देते हैं. अगर इमरान के पक्ष में फैसला आता है तो 90 दिन में चुनाव कराने होंगे.

श्रीलंका में जारी संकट के बीच संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे खो सकते हैं बहुमत, असंतुष्ट सांसद बना रहे ये योजना

श्रीलंका की संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को हासिल बहुमत खतरे में पड़ गया है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की अगुवाई में असंतुष्ट सांसद सरकार से हटने की योजना बना रहे हैं.

राष्ट्रपति द्वारा पिछले सप्ताह आपातकाल की घोषणा किए जाने के बाद देश की 225 सदस्यीय संसद मंगलवार को अपने पहले सत्र का कामकाज शुरू करेगी. पार्टी सूत्रों ने सोमवार को राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा कि पूर्व राष्ट्रपति सिरीसेना की अगुवाई में श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के असंतुष्ट सांसद सत्तारूढ़ श्रीलंका पी कोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) गठबंधन का दामन छोड़ सकते हैं.

उन्होंने बताया कि पार्टी के 14 सांसद यह कदम उठा सकते हैं. असंतुष्ट सांसद उदय गमनपिला ने सोमवार को कहा कि सरकारी बजट पर मतदान के दौरान गठबंधन के पास 225 सांसदों में से 157 का समर्थन था, लेकिन अब 50 से 60 सदस्य इससे अलग होने वाले हैं.

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा संकट और भुगतान संतुलन के मुद्दों से उत्पन्न आर्थिक स्थिति से निपटने में अक्षम रहने के कारण सत्तारूढ़ राजपक्षे परिवार के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

पाकिस्तानी रुपये में आई जोरदार गिरावट, डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

पाकिस्तानी मुद्रा (Pakistani rupee) में लगातार गिरावट जारी है. इसमें फिलहाल कोई राहत नहीं देखने को मिल रही है.  ट्रेडिंग के दौरान इंटरबैंक बाजार में पाकिस्तानी रुपया 185.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है

आपको बता दें राजनीतिक अनिश्चितता और आर्थिक फैसलों में देरी की वजह से पाकिस्तानी मुद्रा में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ चल रही बातचीत भी ठप हो गई है यानी इससे पाकिस्तान को कोई भी उम्मीद नहीं मिली है.

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार स्थानीय मुद्रा ने 185 रुपये का आंकड़ा पार किया है. वहीं, पिछले महीने ग्रीनबैक के मुकाबले रुपये में करीब 7 रुपये की गिरावट आई. वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत में ही पाकिस्तान की मुद्रा 183 रुपये के स्तर को पार कर गई थी.

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख ग्लोबल करेंसी के मुकाबले मजबूत हो रहा है. हालांकि, पाकिस्तानी रुपये में गिरावट का मुख्य कारण राजनीतिक अनिश्चित और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यक्रम को ठप करने के कारण आई है.

 

रूस संग जारी जंग में यूक्रेन का बड़ा दावा-“बूचा में लाखों मासूम नागरिकों पर चलाई गई गोली”

यूक्रेन रूस युद्ध का आज 40वां दिन है. इस बीच रूस ने यूक्रेन के लगभग कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. लाखों लोग अपना अपना घर थोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं.

इस बीच यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के बूचा में लाखों मासूम नागरिकों को गोली मार दी है. हालांकि रूस ने आम नागरिकों को मारे जाने के किसी भी दावे का खंडन कर दिया है.

इस बीच बूचा की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें सड़क पर जगह जगह आम लोगों की लाश पड़ी नजर आ रही है. रविवार को मिली एक तस्वीर में एक आदमी सड़क के किनारे लेटा हुआ था.

यूक्रेन का दावा है कि रूस ने युद्ध के दौरान बूचा में आम नागरिकों को मार कर नरसंहार किया है. वहीं विचलित कर रही इन तस्वीरों पर अब पश्चिमी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

बूचा के डिप्टी मेयर, तारास शाप्रावस्की ने कहा कि पिछले सप्ताह के अंत में रूसी सेना के शहर से हटने के बाद पाए गए मृत निवासियों में से 50 रूसी सैनिकों द्वारा किए गए अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं के शिकार थे.

Political Crisis in Pakistan: सत्ता का ‘बड़ा मैच’ खेलने की तैयारी में PM इमरान, संसद भंग करने के मामले पर आज होगी सुनवाई

पाकिस्तान में सियासी हलचलें तेज हैं. हर पल कुछ नए अपडेट आ रहे हैं. सियासी सूरमा अपनी चालें चल रहे हैं. संसद में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, तो पूरे देश में इमरान खान ने लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील कर दी है.

इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पद से हटाया, तो अब राज्यपाल को भी बर्खास्त करने की खबर सामने आ रही है. वहीं, पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने ये कह कर सनसनी मचा दी है कि इमरान खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में आज नेशनल असेंबली को भंग करने के संबंध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा शुरू किए गए सभी आदेश और कदम को लेकर सुनवाई होगी. वहीं, अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले का शीर्ष अदालत ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में तीन सदस्यीय पीठ ने राष्ट्रपति और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर देने में लगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा-“कई इलाकों पर फिर से किया कब्जा”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि कीव और चेर्नीहीव के आसपास के इलाकों पर यूक्रेनी सैनिक फिर से कब्जा कर रहे हैं और रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर देने के साथ ही उन पर बमबारी भी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने  देश को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन जानता है कि रूस के पास यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में अधिक दबाव बनाने के लिए सुरक्षाबल हैं.

उन्होंने कहा, ”रूसी सैनिकों का लक्ष्य क्या है? वे डोनबास और यूक्रेन के दक्षिण पर कब्जा जमाना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य क्या है? अपनी, अपनी आजादी, अपनी जमीन और अपने लोगों की रक्षा करना.” उन्होंने कहा कि अच्छी खासी संख्या में रूसी सैनिक मारियुपोल के आसपास तैनात है, जहां बचावकर्ता लगातार लड़ रहे हैं.

यूक्रेन की सेना रूसी सेना द्वारा विस्फोटक छोड़े जाने के डर के बीच शनिवार को कीव के उत्तरी क्षेत्र पर फिर से कब्जा जमाने के लिए सावधानीपूर्वक आगे बढ़ी.

पश्चिम एशिया के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को रमजान की शुरुआत हो गयी. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण पश्चिमी एशिया में ईंधन और खाद्य कीमतें बढ़ गयी हैं.

पाकिस्तान: Imran Khan की कुर्सी पर लटकी तलवार, अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद राष्ट्रपति से की ये मांग

पाकिस्तान  में प्रधानमंत्री इमरान खान  पर सत्ता छिन जाने का मंडरा रहा खतरा अब टल गया है.विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद इमरान खान अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए हैं.

अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद पीएम खान अब अपने असली रंग-ढंग में आ गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति से एकाएक संसद भंग करने की सिफारिश कर डाली है.

पीएम इमरान खान ने कहा है, ‘मैंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए लिखा है. लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए. मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं.’

खान ने कहा, ‘मैं स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को बधाई देता हूं. अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी. पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करेगा.’ आज के सत्र की अध्यक्षता सूरी ने की थी. क्योंकि विपक्षी दलों ने स्पीकर असद कैसर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव दायर किया था.

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हुआ सोशल मीडिया ब्लैकआउट, बिजली कटौती की समस्या से जनता परेशान

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, वाइबर और यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधों की पुष्टि किया है.

श्रीलंका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ये प्रतिबंध 3 अप्रैल 2022 की मध्यरात्रि के बाद लागू हुए हैं. श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण हो रहे व्यापक जन विरोध का मुकाबला करने के लिए वहां की मौजूदा सरकार ने देश में कर्फ्यू लगाते हुए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.

रियल-टाइम नेटवर्क डेटा से पता चला है कि 3 अप्रैल की मध्यरात्रि के बाद से श्रीलंका में प्रमुख मोबाइल नेटवर्क प्रदाताओं के पास उपयोगकर्ता सर्विस उपलब्ध नहीं होने से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं.

श्रीलंका में तेजी से बढ़ती महंगाई, आवश्यक वस्तुओं की कमी से नाराज लोगों ने 31 मार्च की रात राजधानी कोलंबो में प्रदर्शन किया था. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी उनके आवास के बाहर एकत्र हुए, जिसके बाद 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

श्रीलंका ईंधन और दवाओं जैसी मूलभूत आवश्कताओं के लिए भुगतान करने में असमर्थ है. विदेशी मुद्रा भंडार नहीं होने के कारण श्रीलंका उन देशों को भुगतान नहीं कर पा रहा, जिनसे वह ईंधन, रसोई गैस जैसी आवश्यक चीजें आयात करता है.

चीन सरकार ने लगाया अमेरिका पर यूक्रेन युद्ध को भड़काने का आरोप कहा-“बाइडेन नहीं चाहते कि…”

रूस और यूक्रेन के बीच 38वें दिन भी जंग जारी है.इस बीच चीन अमेरिका की खिंचाई की है. चीन का कहना है कि अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को नहीं देखना चाहता है. वो सीजफायर देखने के लिए सबसे अधिक अनिच्छुक है.

अमेरिका पूरे यूरोप में सुरक्षा की स्थिति को बिगाड़ने वाला देश है. अमेरिका नहीं चाहता है कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर हो. सीजफायर की स्थिति देखने के लिए बाइडेन प्रशासन की कोई इच्छा नहीं है.

अमेरिका स्पष्ट तौर से इस परिणाम को नहीं देखना चाहता. बता दें कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद कई पश्चिमी देशों और यूरोपीय देशों ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

रूस की अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली को टारगेट किया गया है. 24 फरवरी से लगातार रूस के सैनिक यूक्रेन में हमला कर रहे हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. वही दोनों देशों के हजारों सैनिक भी इस जंग में मारे गए हैं.