Friday , November 22 2024

विदेश

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के XE वेरिएंट ने दी दस्तक, WHO ने नए वेरिएंट को लेकर दी चेतावनी

कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग जारी है.इस बीच एक नए वेरिएंट ने हड़कंप मचा दिया. कोरोना के नए वेरिएंट का नाम XE है.इसे ओमिक्रोन सब वेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन बताया जा रहा है.

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSCA) ने कहा कि वह एक्सई (XE) का अध्ययन कर रही है. यह बीए.1 और बीए.2 ओमिक्रोन सब वेरिएंट के म्यूटेशन से बना है.

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि 22 मार्च तक इंग्लैंड में XE के 637 मामलों का पता चला था. कोरोना को लेकर प्रतिबंध हटने के बाद से हर दिन कोविड के दसियों हज़ार मामलों का केवल एक छोटा सा अंश दर्ज किया जा रहा था. XE के लिए शुरुआती विकास दर BA.2 से काफी अलग नहीं थी.

WHO का कहना है कि XE वेरिएंट के बारे में पहली बार ब्रिटेन में 19 जनवरी को पता चला. शुरुआती स्टडी के मुताबिक XE वेरिएंट BA.2 की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. हालांकि, इस वेरिएंट को लेकर अभी और स्टडी की जरुरत बताई जा रही है.

 

दक्षिण कोरिया के दो विमान हवा में प्रशिक्षण के दौरान आपस में टकराए, हादसे में 3 लोगों की मौत

प्रशिक्षण के दौरान हवा में दक्षिण कोरिया के दो विमान आपस में टकरा गए हादसे में 3 लोगों की मौत और एक के घायल होने की सूचना है तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहनों और दर्जनों आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है

दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान हवा में आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया।

उन्होंने विभाग के नियमों का हवाला देते हुए गोपनीयता की शर्त पर बताया कि तीन लोग मृत पाए गए हैं और एक घायल है। अधिकारियों ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहनों और दर्जनों आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

वायु सेना ने विमानों के बीच टक्कर होने की पुष्टि की है। सेना ने एक बयान में कहा कि वह हताहतों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या विमान के पायलटों ने सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश की थी। उसने कहा कि केटी-1 विमान में दो सीट होती हैं।

इमरान खान की कुर्सी पर लटकी तलवार, पाक के सूचना मंत्री का दावा-“पीएम की हत्या की साजिश रची गई है”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार का गिरना लगभग तय है. कई गठबंधन के सहयोगी सरकार का साथ छोड़ विपक्ष के पाले में चले गए हैं.

विपक्ष का दावा है कि अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है. विपक्ष ने साफ कहा है कि इमरान खान को इस्तीफा  देकर ही सम्मानजनक विदाई मिल सकती है.

पहले सरकार के गिराने के पीछे की वजह विदेशी साजिश को बताया गया था. अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक और बड़ा दावा कर दिया है. चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बताया, ‘सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रची गई है. इन खबरों के बाद सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.’

इससे पहले हफ्ते की शुरुआत में पीटीआई नेता फैजल वावदा ने भी ऐसा ही दावा किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने ‘देश को बेचने’ से इनकार कर दिया है, इसलिए उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है. 

वावदा ने कहा कि प्रधानमंत्री की जिंदगी को खतरा है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या चिट्ठी में प्रधानमंत्री की हत्या की कथित साजिश के बारे में बताया गया है, तो वो टालमटोल करते दिखे. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को कई बार कहा गया था कि 27 मार्च की रैली में उनके मंच के आगे बुलेटप्रूफ ग्लास लगाने की जरूरत है.

तालिबान सरकार द्वारा नियुक्त किये गए पहले राजनयिक को रूस ने दी मान्यता, रुसी विदेश मंत्री ने दी जानकारी

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार द्वारा नियुक्त पहले राजनयिक को रूस की ओर से मान्यता दे दी गई है।

श्री सर्गेई ने चीन के टुंशी में अफगानिस्तान के पड़सी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यह बताना चाहूंगा कि नए अधिकारियों द्वारा भेजे गए पहले अफगान राजनयिक, जो पिछले महीने मॉस्को पहुंचे, को हमारे मंत्रालय ने मान्यता प्रदान कर दी है।

रूसी समाचार एजेंसी ने श्री लावरोव के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘जैसा कि हमने पहले ही कहा है, हम मुख्य रूप से मध्य एशिया में अमेरिका और नाटो के किसी भी सैन्य बुनियादी ढांचे की तैनाती को अस्वीकार करते हैं।

अमेरिका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक में अपने प्रभाव के माध्यम से अफगानिस्तान में सामाजिक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में बाधा डाल रहा है।’ उल्लेखनीय है कि श्री लावरोव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचेंगे।

भारत को मिली अमेरिका की सख्त चेतावनी कहा-“प्रतिबंधों का पालन हो वरना हो सकती है मुश्किल!”

जो बाइडेन सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि भारत द्वारा रूसी तेल आयात में हो रही बढ़ोतरी नई दिल्ली को एक ‘बड़े जोखिम’ में डाल सकती है अमेरिका यूक्रेन पर आक्रमण के लिए मास्को के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने के लिए तैयार है।

रूस के खिलाफ मौजूदा अमेरिकी प्रतिबंध अन्य देशों को रूसी तेल खरीदने से नहीं रोकते हैं, लेकिन ऐसी चेतावनियों से आशंका बढ़ती है कि अमेरिका अन्य देशों की खरीद को सामान्य स्तर तक सीमित करने की कोशिश कर सकता है। यह रिपोर्ट रॉयटर्स ने दी है।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि भारत जो कुछ कर रहा है वह प्रतिबंधों के अनुपालन में होना चाहिए। यदि नहीं तो वे खुद को एक बड़े जोखिम में डाल रहे हैं। जब तक वे प्रतिबंधों का पालन कर रहे हैं और खरीदारी में खास बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं, हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा है कि हम अगले कई दिनों और हफ्तों में प्रतिबंधों को लागू करने के लिए कदम उठाने जा रहे हैं।

एक अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा है कि हम भारत और दुनिया भर में अपने भागीदारों को मजबूत सामूहिक कार्रवाई के महत्व पर मजबूत प्रतिबंधों सहित, क्रेमलिन पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए दबाव डालना जारी रखे हुए हैं।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से पीएम इमरान ने की फोन पर बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही ये बात…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर तलवार लटकी हुई है. विपक्षी दलों और उनकी पार्टी के ही कुछ लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने की पूरी तैयारी कर ली है. उनके खिलाफ नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है जिस पर 31 मार्च को बहस शुरू की जाएगी.

सियासी उथल-पुथल के बीच इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है. इमरान खान ने जेलेंस्की से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान जैसे गैर-पक्षपाती देश रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

इमरान खान और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच को फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत में इमरान खान ने पाकिस्तान का पक्ष दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों (रूस-यूक्रेन) को तत्काल तनाव खत्म कर कूटनीतिक तरीके से मतभेदों को दूर करने की आवश्यकता है.

बयान में कहा गया है, ‘उन्होंने (इमरान खान ने) यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर गहरा खेद व्यक्त किया. पीएम ने पाकिस्तान की स्थिति को दोहराते हुए तनाव को तत्काल समाप्त करने और बातचीत, कूटनीति के जरिए संघर्ष को खत्म करने पर जोर दिया.’

उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन में नागरिकों के लिए मानवीय राहत के महत्व पर जोर दिया और जेलेंस्की को पाकिस्तान की तरफ से यूक्रेन भेजे गए मानवीय मदद की बात की. इमरान खान ने कहा, ‘विदेश मंत्रियों ने युद्ध को तत्काल समाप्त करने का आह्वान किया और बातचीत पर जोर दिया.’इमरान खान से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि यूक्रेन के लोग बस शांति चाहते हैं.

 

तालिबान ने स्कूल जाने से लड़कियों को रोका तो विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल जाने से रोकने के तालिबानी फरमान को लेकर विश्व बैंक ने चिंता जताई है. साथ ही अतरराष्ट्रीय संस्था ने अफगानिस्तान के चार प्रोजेक्ट को रोक दिया है.

तालिबानी नेताओं द्धारा पब्लिक हाई स्कूलों में लड़कियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद वर्ल्ड बैंक ने ये एक्शन लिया है. विश्व बैंक ने कहा कि उसने अफगानिस्तान में 600 मिलियन डॉलर की चार परियोजनाओं को देश के सत्तारूढ़ इस्लामी नेताओं द्वारा पब्लिक हाई स्कूलों में लड़कियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर चिंताओं के बीच होल्ड कर दिया है.

संशोधित अफगानिस्तान पुनर्निर्माण ट्रस्ट फंड के तहत वित्त पोषित होने वाली परियोजनाओं को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका में परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा कार्यान्वयन के लिए तैयार किया जा रहा था.

गौरतलब है कि विश्व बैंक के कार्यकारी बोर्ड ने 1 मार्च को एआरटीएफ फंड से 1 बिलियन डॉलर से अधिक का इस्तेमाल करने के लिए कृषि, स्वास्थ्य और पारिवारिक कार्यक्रमों को वित्तपोषित करने की योजना को मंजूरी दी थी.

‘शांति प्रस्‍ताव’ पर भडके राष्‍ट्रपति पुतिन जेलेंस्की को बर्बाद करने की दे डाली धमकी, इन शर्तों को मानने से किया इंकार

रूस यूक्रेन युद्ध को 1 महीने से भी ज्यादा होने जा रहा है. दूसरी तरफ जंग के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने अपने तेवर और सख्‍त कर लिए हैं.

उन्होंने हाल ही में रूसी अरबपति और अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रामोविच के साथ हुए एक मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान रोमन ने पुतिन को यूक्रेनी राष्‍ट्रपति की ओर से हाथ से लिखे गए शांति प्रस्‍ताव वाले खत को दिया था. जिसके जवाब में पुतिन ने कहा कि मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा.

जेलेंस्की ने हाथ से लिखकर भेजे गए पत्र में युद्ध को रोकने के लिए अपनी शर्तों के बारे में पूरा डीटेल दिया था. बता दें कि दोनों देशों में चल रहे युद्ध के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति का रुख नरम हो रहा है.

वहीं ब्रिटेन के चेल्सी फुटबाल क्‍लब के मालिक और रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्‍यस्‍थता को अपनी स्‍वीकृति दे दी थी.

 

दूसरे देशों में पलायन करने वाली यूक्रेनी महिलाओं और लड़कियों के लिए यौन हिंसा और तस्करी बना नया जोखिम

रूस-यूक्रेन युद्ध हर दिन के साथ खतरनाक होता जा रहा है.युद्ध से खुद को बचाना भी खतरनाक होता जा रहा है. यूक्रेन की शरणार्थी महिलाओं और लड़कियों के साथ उन जगहों पर बलात्कार किया जा रहा है जहां वह सुरक्षा की उम्मीद में पहुंची थीं.

24 फरवरी, 2022 को रूस के हमले के बाद से यूक्रेन छोड़ने वाले 36 लाख यूक्रेनी लोगों में लगभग सभी महिलाएं और बच्चे हैं. 18 से 60 वर्ष की उम्र के पुरुषों और लड़कों को रूसी सेना के खिलाफ देश की रक्षा के लिए यूक्रेन में रहना जरूरी है.

मानवीय संगठनों ने यूक्रेनी शरणार्थियों को भोजन और आश्रय जैसी ज़रूरतें देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए हैं. लेकिन ये प्रयास, चाहे कितने भी अच्छे क्यों न हों, यूक्रेनी महिलाओं और लड़कियों के लिए यौन हिंसा और तस्करी के नए जोखिम भी पैदा हो रहे हैं.

पोलिश पुलिस ने एक बयान में कहा कि वह यूक्रेन से भागी थी और पोलिश बोलना नहीं जानती थी. उसने एक ऐसे शख्स पर विश्वास किया, जिसने उसे मदद और आश्रय देने का वादा किया था.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन से भागने वाले बच्चों, खास तौर से परिवार से अलग हुए बच्चों को यौन शोषण या काम कराने के लिए तस्करी के बड़े जोखिम का सामना करना पड़ रहा है.

भारत दौरे से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, यूक्रेन संकट पर होगी वार्ता

इजरायल में जानलेवा कोरोना वायरस का संकट बरकरार है. आज प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भी इसकी चपेट में आ गए हैं. नफ्ताली बेनेट कोरोना से ऐसे वक्त संक्रमित हुए हैं, जब अगले महीने की शुरूआत में उनको भारत दौरे पर आना है.

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अप्रैल की शुरूआत में भारत दौरे पर आ रहे हैं. . बेनेट की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP 26 के दौरान मुलाकात की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भारत और इजरायल के बीच संबंध गहरे हुए हैं. पिछले साल विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया समेत कई उच्च-स्तरीय सम्मानित व्यक्तियों ने इज़राइल का दौरा किया था. उससे पहले पीएम मोदी ने 2017 में इज़राइल का दौरा किया था.

स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक परामर्श बैठक के बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने फैसला किया था कि मास्क मैंडेट को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन अप्रैल में फिर से उपाय की समीक्षा की जाएगी.