Friday , November 22 2024

विदेश

मालदीव के राष्ट्रपति से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की मुलाकात, एनसीपीएलई के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अड्डू शहर में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह द्वारा स्वागत किया जाना सम्मान की बात है।

जयशंकर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिस एंड लॉ एनफोर्समेंट’ (एनसीपीएलई) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि एनसीपीएलई कानून प्रवर्तन के लिए भारत के मजबूत समर्थन को रेखांकित करता है।

इसके अलावा जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि एनसीपीएलई मालदीव पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने और अपराध से लड़ने की उनकी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा।

सैन्य अभियान विफल रहने के बाद यूक्रेन पर कब्ज़ा करने से पीछे हटा रूस कहा-“अब सिर्फ दोनबास…”

यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा अब तक टला नहीं है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया, रूस ने उत्तर अटलांटिक इलाके में कई परमाणु पनडुब्बियां तैनात की हैं।

ये पनडुब्बियां एक साथ 16 परमाणु मिसाइलें ले जाने में सक्षम हैं। सैन्य अभियान विफल रहने के बाद रूस ने राजधानी कीव समेत पूरे यूक्रेन पर कब्जे की योजना से पीछे हटने के संकेत दिये हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, कि वह अब सिर्फ दोनबास इलाके को मुक्त कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सर्गेई रुदस्कोई ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है और उसने यूक्रेन की सैन्य क्षमता को तकरीबन नष्ट कर दिया है।

रूस 2014 से ही इस इलाके को यूक्रेन से काट कर अलग करना चाहता है। मैरियूपोल पर कब्जे के लिए रूस प्रयास कर रहा है क्योंकि लुहांस्क, दोनेस्क से जमीनी रास्ते से मैरियूपोल होते हुए क्रीमिया तक पहुंचा जा सकता है जो पहले ही रूस के कब्जे में है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए संशोधित दिशानिर्देश हुए जारी, प्लाइट में तीन सीटे खाली रखने का नियम हुआ खत्म

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (जो कल से दोबारा शुरू होंगी) के लिए अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि एयरलाइन्स को अब सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्लाइट में तीन सीटों को खाली की आवश्यकता नहीं होगी, इसे समाप्त कर दिया गया है.

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाने वाली पैट-डाउन तलाशी भी फिर से शुरू की गई है. हालांकि, हवाई अड्डों और विमानों के अंदर मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य होगा. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 23 मार्च, 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश के भीतर कोविड-19 के 1,660 नये मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,18,032 हो गई.

 मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर अब 0.25 फीसदी पर आ गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.29 फीसदी है. स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है.

यूरोप की इस संस्था ने रूस औऱ बेलारूस के साथ सभी तरह की पार्टनरशिप को किया निलंबित, पुतिन को लगेगा झटका

 रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को एक महीने बीत चुके हैं. इन एक महीनों में दुनियाभर के कई देशों, संस्थाओं और कंपनियों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए, लेकिन इन प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा. रूस ने युद्ध को जारी रखा.

यूरोप की नाभिकीय संस्था CERN ने रूस औऱ बेलारूस के साथ सभी तरह की पार्टनरशिप को निलंबित कर दिया है. 23 देशों की इस संस्था ने कई और बड़े फैसले लिए हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं कि क्या हैं वो फैसले.

इसके अलावा CERN ने संयुक्त परमाणु अनुसंधान संस्थान (JINR) के साथ संबंधों को लेकर भी निर्णय लिया है. बता दें कि CERN को JINR में परस्परकि पर्यवेक्षक का दर्जा मिला हुआ है.

23 देशों के संगठन CERN ने रूस द्वारा यूक्रेन पर सैन्य आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा की और उन रूसी संस्थानों के बयानों की भी कड़ी निंदा की जिन्होंने यूक्रेन के अवैध आक्रमण को सपोर्ट किया है.

युद्ध के 30वें दिन यूक्रेन में देखने को मिली तबाही की तस्वीरें, थियेटर पर हमले में 300 लोगों की गई जान

युद्ध के 30वें दिन रूस ने यूक्रेन के कीव, मैरियूपोल समेत कई शहरों में जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले किए। रूसी सेना ने कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो को मिसाइल हमला कर उड़ा दिया।

 मैरियूपोल स्थानीय प्रशासन का कहना है कि थियेटर पर रूस के हवाई हमलों में वहां शरण लिए 300 लोग मारे गए हैं। इस थियेटर का इस्तेमाल बम शेल्टर के तौर पर किया जा रहा था।
यूक्रेन को अधिक सहायता और रूस पर नए प्रतिबंधों का वादा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन में रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए तो नाटो उसे तत्काल जवाब देगा। हमारी प्रतिक्रिया इनके उपयोग की प्रकृति पर निर्भर करेगी।
खारकीव में रातभर लगातार गोलाबारी की गई। रह-रहकर धमाके गूंजते रहे और लोग दहल उठे।  इसका कारण यूक्रेन पर रूस का नियंत्रण नहीं हो पाना बताया जा रहा है। कीव के पूर्वी उपनगर बॉरिस्पिल के मेयर ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने एक गांव पर फिर कब्जा कर लिया है और हजारों नागरिक लौट आए हैं।

अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए बंद हुए स्कूल के दरवाज़े तो अमेरिका सहित सहयोगी देशों ने कही ये बड़ी बात…

तालिबान ने बुधवार को अफगानिस्तान में लड़कियों के लिये स्कूल को फिर से खोलने के कुछ घंटे बाद ही फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया था. तालिबान के इस फैसले की दुनिया भर में निंदा हो रही है.

अमेरिका समेत दुनियाभर के देश तालिबान के इस फैसले की निंदा करते हुये अफगानिस्तान में फिर से लड़कियों के लिये स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं.

स्कूल बंद करने का आदेश जारी करने के साथ ही तालिबान ने लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के अपने वादे को तोड़ दिया है. तालिबान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब अफगानिस्तान बदतर मानवीय संकट से गुजर रहा है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तालिबान के नेताओं से स्कूल खोलने और महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर जाने का उनका अधिकार प्रदान करने का आग्रह किया है. सहायता संगठनों ने कहा कि इस कदम ने अफगानिस्तान के भविष्य के बारे में हमारी अनिश्चितता को बढ़ा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबानी नेताओं से जल्द ही स्कूल खोलने और महिलाओं को उनके सार्वजनिक अधिकारों से वंचित नहीं करने का आग्रह करता रहा है.

युद्ध के दौरान मारे गए रूसी सैनिकों की पहचान के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा यूक्रेन

रूस और यूक्रेन के बीच 30वें दिन भी जंग जारी है. इस जंग में भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. वहीं हजारों की संख्या में दोनों देशों के सैनिक भी मारे गए हैं. यूक्रेन अपनी धरती पर मारे गए हमलावर रूसी सैनिकों की पहचान करने के लिए चेहरा पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.

इस तकनीक के इस्तेमाल से मृतकों के परिवारों को ट्रैक करने और सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है. यूक्रेन का कहना है कि इसका मकसद रूस के वॉर इनफॉर्मेशन फिल्टर में सुराग करना है.

अमेरिकी आधारित क्लियरव्यू एआई, जिसकी अक्सर गोपनीयता की वकालत करने वालों द्वारा आलोचना की जाती है, का कहना है कि इसने यूक्रेनी अधिकारियों को अपनी सेवा तक मुफ्त पहुंच प्रदान की है, जो किसी की पहचान करने की कोशिश कर रहे यूजर्स द्वारा अपलोड की गई तस्वीरों के लिए इंटरनेट से छवियों से मेल खाती है.

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से लगातार युद्ध जारी है. दोनों देशों के हजारों सैनिक मारे गए हैं. क्रेमलिन ने आधिकारिक रूप से अंतिम बार 500 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद कोई अपडेट इसमें नहीं किया गया.  स्थानीय रूसी मीडिया में सैनिकों की मौत और उनके अंतिम संस्कार की भी खबरें सामने आई हैं.

यूक्रेन की और सहायता के लिए बाइडेन और नाटो पर दबाव बनाएंगे जेलेंस्की, युद्ध रुकने के नहीं दिख रहे संकेत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को दुनियाभर के लोगों से सार्वजनिक रूप से जमा होकर अपने संकटग्रस्त देश के प्रति एकजुटता प्रकट करने के अनुरोध किया.

जेलेंस्की आज यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक महीना पूरा होने पर ब्रसेल्स में मौजूद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के नेताओं को संबोधित करेंगे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर दबाव बनाने के प्रयास जारी रखते हुए कहा कि वह नाटो सदस्यो के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंस में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति समेत प्रभावी और निर्बाध सहायता प्रदान करने के लिये कहेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक की पूर्व संध्या पर यूरोपीय यूनियन ने यूक्रेन को 550 लाख डॉलर की और सैन्य सहायता प्रदान करने की घोषणा की.

तीसरे विश्व युद्ध के खतरे के बीच उत्तर कोरिया ने कर दिया कुछ ऐसा काम जिससे सहमी पूरी दुनिया

रूस-यूक्रेन जंग में परमाणु खतरे व तीसरे विश्व युद्ध की आशंका के बीच दुनिया के सामने नया खतरा आया है। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को प्रतिबंधित अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) दाग दी।

बता दें कि उत्तर कोरिया ने  ऐसे आईसीबीएम मिसाइल का परीक्षण किया था जो अमेरिका तक मार करने में सक्षम थी. अमेरिका के मुताबिक उत्तर कोरिया वर्तमान में जिस

मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहा है वह मिसाइल 2017 में परीक्षण किए गए आईसीबीएम मिसाइल से भी अधिक शक्तिशाली है.उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण करने की प्रबल संभावना को देखले हुए अमेरिकी प्रशासन ने प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मिसाइल रक्षा और सैन्य निरीक्षण बलों को पूर्ण

दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को पड़ोसी देश द्वारा आईसीबीएम मिसाइल दागे जाने का दावा किया। जापान के अधिकारियों का अनुमान है कि यह करीब 1100 किलोमीटर चली। एक घंटे से ज्यादा समय बाद यह मिसाइल जापान के समुद्र में गिरी।

भारत के इस पड़ोसी देश में गहराया तेल का संकट, तेल लेने के लिए पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतार व लोग कर रहे झड़प

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में दिनों दिन स्थिति और खराब होती जा रही है. यहां अब पेट्रोल, डीजल और अन्य जरूरी तेल का संकट भी शुरू हो गया है. पेट्रोल पंपों पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई.

श्रीलंका सरकार के प्रवक्ता रमेश पथिराना ने बताया कि गुस्साई भीड ने कोलंबो में एक मुख्य मार्ग को ब्लॉक कर दिया था साथ घंटों यहां ट्रैफिक को रोके रखा. इसके बाद यहां सैनिकों की तैनाती कर दी गई है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक फुटेज में दिख रहा है कि एक जगह कैसे गुस्साई महिलाओं की भीड़ मिट्टी के तेल की कमी के विरोध में एक टूरिस्ट कोच को ब्लॉक कर देती हैं. पथिराना का कहना है कि इश तरह पर्यटकों को रोकने की कई और शिकायतें मिली थीं.

हाल ही में कोलंबो के बाहर ईंधन के लिए लंबी कतार में अपनी जगह को लेकर हुए विवाद के बाद एक अन्य चालक ने एक बाइक सवार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि शनिवार से ईंधन की कतार में तीन बुजुर्गों की मौत हो गई.