Friday , November 22 2024

विदेश

जेलेंस्की के नाटो में शामिल न होने के एलान के बाद पुतिन ने दिखाई नरमी, आज 700 भारतीयों की होगी वापसी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के नाटो में शामिल न होने के एलान के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी नरमी दिखाई है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा कि-” हमारा मकसद यूक्रेन की सरकार को गिराना नहीं, बल्कि तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करना है।”

मारिया ने कहा, यूक्रेन से अगले दौर की वार्ता में और अधिक महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद है। विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव तुर्की में हैं, जहां वह यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेता 14 दिन से जारी युद्ध के समाधान पर चर्चा करेंगे।

युद्धग्रस्त सुमी से निकाले गए करीब 700 भारतीय बृहस्पतिवार को भारत लौट सकते हैं। बुधवार को विशेष ट्रेन के जरिये सभी पोलतावा से निकल गए। यह ट्रेन छात्रों को लवील लेकर आएगी, जहां से बस से पोलैंड लाया जाएगा, फिर स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे।

अंतरराष्ट्रीय एटमी ऊर्जा एजेंसी का दावा है, रूस के कब्जे में आए चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया। यूक्रेन की सरकारी कंपनी एनेरगोतम ने बताया, पावर ग्रिड ठप होने से बिजली की सप्लाई बंद हो गई।अमेरिका के रूस से तेल आयात पर रोक के बाद कीमतें 35 फीसदी बढ़ गई हैं।कोका कोला व मैकडॉनल्ड ने भी रूस में अपने उत्पादों की बिक्री रोक दी।यूरोपीय संघ ने कुछ रूसी सांसदों, अमीरों, समुद्री क्षेत्र और बेलारूस के तीन बैंकों पर प्रतिबंध की घोषणा की।

रूस ने अमेरिका पर यूक्रेन में जैविक हथियार बनाने के सनसनीखेज आरोप लगाया है। रूसी अधिकारियों ने बुधवार को कहा, इसमें एंथ्रेक्स और प्लेग जैसे रोगों के घातक रोगाणु विकसित किए जा रहे थे।

बांग्लादेश के 9 नागरिकों को भारत ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाला, PM शेख हसीना ने PM मोदी को कहा-‘धन्यवाद’

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन गंगा अब लगभग समाप्त हो गया है. इस क्रम में भारत ने संकट की इस घड़ी में कई भारतीयों के साथ कुछ विदेशी नागरिकों को भी रेस्क्यू किया है.

इसी क्रम में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से बांग्लादेश के 9 नागरिकों को बचाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत भारत ने कुछ नेपाली, ट्यूनीशियाई छात्रों को भी बचाया है. यहीं नहीं इस दौरान एक पाकिस्तानी महिला का भी वीडियो सामने आया है. जिसमें वह खुद को एक पाकिस्तानी महिला बताती हैं.

वीडियो में कहती हैं, मेरा नाम अस्मा शरीफ है. मैं कीव में भारतीय दूतावास समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारी मदद करते हुए हमें यहां से सुरक्षित निकाला.

यहां आपको यह भी बताना जरूरी है कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने में उनके नेतृत्व की सराहना करते हुये भारत-बांग्लादेश संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की प्रतिबद्धता जतायी थी.

 

 

Ukraine War: युद्ध क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रूस ने की इन शहरों में सीजफायर की घोषणा

रूस ने एक बार फिर बुधवार को लोगों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए सीजफायर की घोषणा की.  रूसी सैनिक मानव कॉरिडोर बनाकर लोगों को निकालने के लिए तैयार हुए हैं.

रूस ने इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी लोगों को शहर से बाहर निकालने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की थी,  यूक्रीन सेना का आरोप था कि रूस ने ऐसा नहीं किय और कुछ देर की शांति के बाद फिर से युद्ध शुरू कर दिया. यह भी आऱोप है कि इस दौरान हुए हमले में कई लोग मारे गए.

रूस का कहना है कि कीव के साथ-साथ वह मारियूपोल, खारकीव, जेपोरेजिया, चेर्निहाइव और सुमी में फिर से युद्धविराम के लिए तैयार है और वह यहां से लोगों को बाहर निकालेगा.

रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के अधिकतर शहर खंडहर बन गए हैं. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, सरकारी इमारतें और आम लोगों के घर भी इससे टूट चुके हैं. अभी तक यूक्रेन से 16 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं.

यूक्रेन युद्ध के बीच कोका-कोला और पेप्सिको जैसी कई ग्लोबल कंपनियों ने रूस से किया बॉय-बॉय

 रूस यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे शक्तिशाली देशों ने रूस पर प्रतिबंधों की झड़ी लगा दी है.मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला और पेप्सिको जैसी कई ग्लोबल कंपनियों ने भी अपना कारोबार अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान करके नाता तोड़ लिया है.

मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं.

दुनिया भर में रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी मैकडॉनल्ड्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा कि हमारे सिद्धांतों के अनुसार हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. वहीं, शिकागो स्थित ‘बर्गर’ की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह अस्थायी रूप से 850 स्टोर बंद कर देगी.

‘पेप्सिको’ और ‘जनरल इलेक्ट्रिक’ ने भी रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की है. ‘पेप्सिको’ ने कहा कि वह रूस में अपने पेय पदार्थ की बिक्री बंद करेगा. वह वहां हर प्रकार केक पूंजी निवेश और प्रचार गतिविधियों को भी निलंबित करेगा.

यूक्रेन के शहरों में 13 दिनों से जारी मौत का तांडव, सड़कों पर भूख-प्यास से बेहाल यूक्रेनी नागरिको पर हो रही बमबारी

यूक्रेन के शहरों में पिछले 13 दिनों से मौत तांडव कर रही है. क्रूज मिसाइल से लेकर बम धमाकों की गंध कीव, खारकीव, सुमी की आबोहवा में महसूस की जा रही है. लोग भूख-प्यास से बेहाल सड़कों पर घूम रहे हैं. जो यूक्रेन छोड़कर जाने में कामयाब हो पाए, वे बच्चों और महिलाओं को लेकर दूसरे देशों में पलायन कर गए.

कीव का कहना है कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने को लेकर तीसरे दौर की बातचीत हुई तो है, जिसमें कुछ सकारात्मक परिणाम आए हैं.  रूस के शीर्ष वार्ताकार का कहना है कि बातचीत से जो उम्मीदें थीं, ‘वो पूरी नहीं हुईं’.

यूरोपियन यूनियन के शीर्ष राजनयिक का कहना है कि अगर रूस का हमला जारी रहता है तो 50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी का कहना है कि अब तक 17 लाख से ज्यादा नागरिक यूक्रेन छोड़ सकते हैं.

हजारों लोग ऐसे हैं, जो बिना पानी और खाने के मारियुपोल के दक्षिणी पोर्ट पर फंसे हुए हैं. इनको दो बार निकाले जाने का प्रयास असफल हो चुका है. यूक्रेनी कर्मचारियों और भागते हुए नागरिकों ने बताया कि कीव के उत्तर पूर्वी हिस्से में सड़कों पर लड़ाई चल रही है और हाथों की जंग तक हो रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह टैंक, रॉकेट लॉन्चर्स और माइन्स का इस्तेमाल कर नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मुश्किलें पैदा कर रहा है.

 

तीसरे दौर की वार्ता के बावजूद नहीं निकला कोई परिणाम, सुमी से सामने आई दिल देहला देने वाली ये तस्वीरें

स यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 13वां दिन है. यूक्रेन संकट मंगलवार को फिर से गहरा गया है. रूसी सेनाओं ने अपनी गोलाबारी तेज कर दी है, जिससे भोजन, पानी दवा की कमी हो गई है.

रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की का कहना है कि वार्ता से मास्को की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं है. तुर्की ने घोषणा की कि वह गुरुवार को वार्ता के लिए रूस यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेगा.

इस बीच रूस ने यह भी चेतावनी दी कि तेल की कीमतें 300 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती है अगर पश्चिम यूक्रेन पर आक्रमण पर तेल आयात रोक देता है तो वह जर्मनी के लिए मुख्य गैस पाइपलाइन को बंद कर सकता है क्योंकि शांति वार्ता में बहुत कम प्रगति हुई है.

यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के शव लाने का प्रयास जारी है. बमबारी रुकने के बाद छात्र का शव भारत लाया जाएगा. इस बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हमें सूचित किया है कि नवीन के शव को यूक्रेन में एक शवगृह में रखा गया है. गोलाबारी रुकने के बाद उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा.

कराची में व्यापारी बनकर रह रहे कंधार प्लेन हाईजैक के आतंकी Zahoor Mistry की गोली मारकर हत्या

कंधार प्लेन हाईजैक में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री  की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जहूर अपना नाम बदलकर कराची में व्यापारी बनकर रह रहा था.

वह वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल था. अखुंद कराची की अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था. जहूर की तरह पाकिस्तान में कई टॉप आतंकियों ने शरण ली हुई है.

मिस्त्री कई सालों से फर्जी पहचान के तहत कराची में रह रहा था. वह कराची की अख्तर कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई आतंकियों ने उसकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया है.

जहूर की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच अपहरणकर्ताओं में से केवल अब दो ही जीवित बचे हैं, जिनमें मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर और एक अन्य आतंकवादी रउफ असगर शामिल है.

इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं द्वारा कब्जे में ले लिया गया था. इस विमान को काठमांडू से दिल्ली जाना था, लेकिन अपहरणकर्ता इसे कंधार, अफगानिस्तान ले गए.

जंग के बीच देखने को मिला ऐसा अनोखा नज़ारा, चेकप्वाइंट पर इस प्रेमी जोड़े ने कर डाला ये काम…

यूक्रेन इस समय जल रहा है। पिछले 12 दिन से यह देश रूसी मिसाइलों, बमबारी और टैंकों की आवाज से कांप रहा है।  रूस की असीमित ताकत के सामने यूक्रेनी सैनिकों ने जो हिम्मत दिखाई है, उसने व्लादिमिर पुतिन को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया है।

यूक्रेनी सेना में एक प्रेमी जोड़े की तस्वीर सामने आई है, इसमें दोनों शादी करते हुए दिखाई देते हैं। इस जोड़े के चेहरे पर न किसी तरह का अफसोस है और न ही रूसी हमलों का खौफ।
यूक्रेनी प्रेमी जोड़े ‘वलेरी और लेसिया’ की शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह साथी सैनिकों से घिरे हुए हुए दिखाई दे रहे हैं।  कीव के बाहरी इलाके में एक चेकप्वाइंट पर दोनों ने शादी रचाई। इसमें वलेरी और लेसिया भी सैन्य ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

सैन्य प्रेमी जोड़े ने एक छोटे से समारोह में शादी रचाने के बाद फिर से रूस के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया। यह प्रेमी जोड़ा यूक्रेन की राजधानी कीव की सुरक्षा के लिए डटा हुआ है। दरअसल, रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले का आज 12वां दिन है।

तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमने-सामने बैठेंगे रूस यूक्रेन, पीएम मोदी ने की जेलेंस्की से 35 मिनट तक फोन पर बातचीत

रूस यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन आज पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में चल रहे हालातों को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. दोनों के बीच फोन कॉल करीब 35 मिनट तक चली. इस दौरान पीएम ने जेलेंस्की से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की.

मिली जानकारी के अनुसार फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. पीएम ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया.

रूस-यूक्रेन के बीच का युद्ध आज 12वें दिन भी जारी है. रूस लगातार अपना हमला यूक्रेन पर तेज करता जा रहा है. अब तक यूक्रेन के कई शहर हमले में पूरी तरह तबाह हो चुके हैं साथ है सैकड़ों की जान जा चुकी है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्कि भी रूस के सामने हार मानने को तैयार नहीं है. रूस-यूक्रेन के बीच इस बढ़ते तनाव को देखते हुए अब इजरायल, फ्रांस और तुर्की समझौता कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

 

 

 

युद्ध की स्थिति के बीच पलायन करने पर मजबूर यूक्रेन के नागरिक, खारकीव में धमाके से 8 लोगों की मौत

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है. बीते ग्यारह दिनों से दोनों देशों के बीच चल रही जंग ने ना सिर्फ वहां के नागरिकों को बल्कि पूरी दुनिया के राजनेताओं को भी चिंता में डाल दिया है. जंग में रोज रूस यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर मिसाइलों बमों से हमले कर रहा है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच रूस से तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बारे में बातचीत चल रही है.

बाइडन और पश्चिमी देशों ने अब तक रूस के ऊर्जा उद्योग पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं ताकि इससे उनकी अर्थव्यवस्थाओं पर असर नहीं पड़े. ब्लिंकन ने कहा, ”हम अपने यूरोपीय साझेदारों और सहयोगियों से रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर बात कर रहे हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि दुनियाभर के बाजारों में तेल की पर्याप्त आपूर्ति रहे.”

वहीं दूसरी तरफ भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने की हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सूमी में फंसे भारतीय छात्रों  को पोल्टावा  के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास की टीम पोल्टावा शहर में तैनात है.