Friday , November 22 2024

विदेश

तीसरे दौर की वार्ता से पहले युद्ध के 12 वे दिन Russia ने किया यूक्रेन के इन चार शहरों में सीजफायर का एलान

यूक्रेन-रूस युद्ध का आज 12वां दिन है.रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं.  यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान किया गया है. जिन शहरों में सीजफायर की घोषणा की गई है उनमें कीव, खारकीव, सुमी और मारियूपोल शामिल है.

दोपहर साढ़े 12 बजे से सीजफायर का एलान किया गया है. फ्रांस के कहने पर रूस की तरफ से यह कदम उठाया है. सुमी में अभी भी करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं. सीजफायर के दौरान यूक्रेन में फंसे हुए विदेश नागरिकों को निकाला जाएगा और इस दौरान रूस की सेना ड्रोन से नजर रखेगी.

 रूस और यूक्रेन आज तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमने-सामने बैठेंगे. इससे पहले हुई दो दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है. इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने में सहायता जारी रखेगा, भले ही उसके इस प्रयास के सफल होने की संभावना बहुत कम हो. बेनेट ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक में रविवार को यह टिप्पणी की थी.

उन्होंने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक औचक बैठक से लौटने के कुछ घंटे बाद मंत्रिमंडल की बैठक की. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति से पुतिन ने एक बार फिर बात की.  उन्होंने कहा है कि ऐसा तब होगा जब यूक्रेन उनकी शर्तें मान लेता है. ये दावा तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन से बातचीत के आधार पर किया गया है. रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और राष्ट्रपति पुतिन में बातचीत हुई थी.

रूसी सैनिकों को मारने का दावा करने वाले जेलेंस्की बोले-“तीसरे परमाणु प्लांट की ओर बढ़ रही रूसी सेना”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने  अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत के दौरान दावा किया कि रूसी बल यूक्रेन के दो परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर चुके हैं और वे तीसरे संयंत्र की ओर बढ़ रहे हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसदों से रूस के तेल एवं गैस क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाने और क्रेडिट कार्ड सुविधा को निरस्त करने की अपील की है.

ग्राहम ने एक वीडियो में कहा कि ऐसा कुछ भी जो रूसी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता, वो यूक्रेन के लोगों के लिए सहायक होगा और ऐसा होने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए युद्ध को और मुश्किल बना देगा.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि युद्ध के 10 दिन में 10,000 रूसी सैनिकों को मार गिराया गया है. हालांकि, इस दावे की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. रूस की ओर से हताहत सैनिकों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही. हालांकि, बुधवार को रूस ने लड़ाई में करीब 500 सैनिकों की मौत होने के बारे में खुलासा किया था.

यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें चेर्निहाइव में एक रूसी विमान को आसमान से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते देखा जा सकता है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि इस समय ऐसा कुछ नहीं है जिसके कारण रूस में मार्शल लॉ लगाना पड़े. इस तरह की अटकलें थी कि रूस में मार्शल लॉ लगाया जा सकता है.

युद्ध के 11वें दिन देखने को मिला खारकीव में तबाही का मंजर, पुतिन बोले-“यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लगाने वाला देश…”

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 11वां दिन है. इन ग्यारह दिनों से हो रहे हमले ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. लोग अपना देश छोड़ अन्य देशों में छुपने को मजबूर हो गए हैं.

एक तरफ जहां इस युद्ध में दोनों ही पक्ष रणभूमी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं अफसरों की माने तो रूस के हवाई हमलों की वजह से आने वाले दिनों में आम नागरिकों के मारे जाने का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है.

इस बीच मास्को- रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय काफी कठिन फैसला था, साथ ही उन्होंने कहा कि इस जंग के दौरान यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लगाने वाला कोई भी देश हमारा दुश्मन होगा, रूस के खिलाफ प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.

रुस के राष्ट्रपति शनिवार को कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय लेना उनके लिए कठिन था. पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन में संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा था. डोनबास को रूसी बोलने और अपने तरीके से जीने की अनुमति देना आवश्यक था. पुतिन ने कहा कि 2014 से अब तक डोनबास में 13 से 14 हजार लोग मारे गए हैं, लेकिन पश्चिम देशों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

 

उत्‍तर कोरिया के इस कदम ने बढाई कई देशों की चिंता, स्‍पाई सेटेलाइट टेस्‍ट की तस्वीरें आई सामने

उत्‍तर कोरिया ने कहा है कि उसने इस माह अपना दूसरा परीक्षण किया है। उत्‍तर कोरिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार उसने एक बेहद महत्‍वपूर्ण टोही उपग्रह (स्‍पाई सेटेलाइट) का टेस्‍ट किया है।

 उसने एक मिसाइल परीक्षण किया था जिसको बेलेस्टिक मिसाइल बताया गया था। इस वर्ष में उत्‍तर कोरिया द्वारा किया गया ये 9वां टेस्‍ट है। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के देशों की चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि उत्तर कोरिया की नेशनल एयरोस्पेस डेवलेपमेंट एडमिनिसट्रेशन और अकादमी आफ डिफेंस साइंस ने मिलकर ये टेस्ट किया है। केसीएनए के मुताबिक ये टोही उपग्रह विकसित करने की योजना के तहत किया गया है।

27 फरवरी को किए गए टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इसमें उसने किस राकेट का इस्तेमाल किया है। लेकिन दक्षिण कोरिया का कहना था कि ये एक बेलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण था।

गौरतलब है कि परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के टूट जाने के बाद उत्तर कोरिया ने इस साल जनवरी में रिकार्ड संख्या में मिसाइल टेस्ट किए हैं। 2017 के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से कहा गया था ।

पोलैंड भागने की खबरों के बीच वोलोदिमिर जेलेंस्की का ये विडियो आया सामने, कहा-“मैं यहीं हूं, छिपा नहीं हूं”

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद दूसरी बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने  एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि देश छोड़कर कहीं से नहीं भागे हैं.

 इंस्टाग्राम पर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका कीव कार्यालय वहां बैठे एक अधिकारी को दिखाया गया है. जेलेंस्की ने कहा, मैं कीव में हूं. मैं यहां काम कर रहा हूं. कोई भी नहीं बच पाया है.

इससे पहले यूक्रेन के मंत्री यारोस्लाव ने भी कहा था कि राष्ट्रपति इस समय कीव में हैं. वहीं रूसी मीडिया ने सूचना दी थी कि जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर एक विशेष सैन्य अभियान के लिए अपनी मंजूरी देने के तुरंत बाद यह कहा गया था कि ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के देश छोड़ने के प्रस्ताव को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उन्हें हथियार चाहिए न कि देश छोड़ने की सलाह.

 

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। यह हमला शुक्रवार को नमाज के दौरान हुआ था। इस हमले में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 लोग घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस बयान का अनुवाद एसआईटीई खुफिया समूह ने किया है। अमेरिका का गैर सरकारी संगठन एसआईटीई जेहादी संगठनों की आनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है।

यह बयान आतंकवादी समूह की समाचार एजेंसी अमाक में प्रकाशित किया गया था। बयान में हमलावर की पहचान एक अफगान के तौर पर की गई है, उसकी तस्वीर भी प्रकाशित की गई है

पेशावर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि हमलावर ने पहले मस्जिद के बाहर पुलिस पर गोलियां चलाई, इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इसके बाद हमलावर मस्जिद में घुस गया और उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

Ukraine पर युद्ध के बीच अचानक रूस ने उठाया ये बड़ा कदम, युद्ध विराम की इस वजह से की घोषणा

5 मार्च को यूक्रेन पर हो चुके हैं.  यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट Zaporizhzhia पर कब्जा कर लिया है. न्यूक्लियर प्लांट पर किए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस बीच रूसी सेना राजधानी कीव में भी प्रवेश कर चुकी है.

युद्ध ने यूक्रेन में फंसे हुए नागरिकों को बाहर निकलने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की है. यह युद्ध विराम शाम 7 बजे से लागू होगा. रूसी मीडिया आउटलेट स्पुतनिक ने इसकी सूचना दी है.

कल हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले तीन सी-17 हेवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट वापस आ चुके हैं. इनमें रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीयों को वापस लाया गया है.

यूक्रेन में तेज होते युद्ध के बीच रूस ने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ ट्विटर का एक्सेस भी अब रूस में लिमिटेड हो चुका है.यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन को नो फ्लाई जोन ना बनाने के नाटो के फैसले के निंदा की है.

खारकीएव में 3,179 भारतीय नागरिकों को क्या सच में बनाया गया हैं बंधक, पुतिन के इस दावे का ये हैं सच

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि खारकीएव में एक ट्रेन स्टेशन पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर रखा गया है.

इससे कुछ घंटे पहले भारत ने कहा था कि खारकीएव से भारतीयों को निकालने की कोशिशें बाधित हुई हैं क्योंकि बुधवार को कुछ विराम के बाद शहर में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है.

अख़बार के मुताबिक़ राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद में कहा, ”वो विदेशी नागरिकों को बंधक बना रहे हैं जिनमें यूक्रेन में कॉलेज जाने वाले हज़ारों छात्र शामिल हैं.”

”खारकीएव में एक ट्रेन स्टेशन पर एक दिन से ज़्यादा समय तक 3,179 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया गया है. वो अब भी वहां हैं… इनमें सुमी में फंसे 576 लोग भी शामिल हैं. निओ नाज़ियों ने यूक्रेन छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे चीनी नागरिकों पर फायरिंग कर दी. दो चीनी नागरिक घायल हो गए हैं.”

ऐसे में वहां लड़ाई तेज़ होने से उन्हें लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.हालांकि, दूसरे दौर की वार्ता में दोनों देशों ने विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति जताई है.

अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने भारत को रूस से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक रूस को लेकर भारत के मौजूदा रुख़ को देखते हुए अमेरिका ने ये बात कही है.

रूसी सेना ने यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर किया हमला, देखिए बड़ी अपडेट

रूस और यूक्रेन के बीच लागातार युद्ध जारी है. आज इस भीषण युद्ध के नौवें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र और आस पास के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने गंभीर खतरे की चेतावनी दी है. साथ ही आईएईए ने कहा कि हम स्थिति के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की खबरों से भी अवगत है.

यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया है कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है. इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा.

जेलेंस्की ने पुतिन को संबोधित करते हुए कहा, “हम रूस पर हमला नहीं कर रहे हैं और हम उस पर हमला करने की योजना नहीं बना रहे हैं. आप हमसे क्या चाहते हैं? हमारी जमीन छोड़ दो.” उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था कि आधुनिक दुनिया में एक आदमी एक जानवर की तरह व्यवहार कर सकता है.”

अज़ोल सागर पर एक अन्य रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल में भी लड़ाई बढ़ गई है. एक और बंदरगाह शहर को खोने से कीव को दोहरा झटका लग सकता है. एक बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान और क्रेमलिन को क्रीमिया के लिए एक भूमि गलियारा बनाने के लिए एक बढ़त मिल सकती है जिसे 2014 में जोड़ा गया था.

 

रूस के हमलों के चलते यूक्रेन के लाखों लोगों को करना पड़ा अपने देश से पलायन, 10 लाख ने छोड़ा देश

रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। राजधानी कीव और खारकीव के अलावा रूस की मिसाइलें कई शहरों को अपना निशाना बना रही हैं। इन हमलों में यूक्रेन के कई नागरिकों की जान भी चली गई है।

रूस के हमलों के चलते यूक्रेन के लाखों लोग अपना देश छोड़कर चले गए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने ये दावा किया है।यूएन ने गुरुवार को कहा कि बीते एक हफ्ते में 10 लाख से अधिक शरणार्थी देश छोड़कर भागे हैं। यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सिर्फ सात दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं।

यूक्रेन के 1 लाख 39 हजार लोगों ने रोमानिया में शरण ली है। गुरुवार को रोमानिया की सीमा पुलिस ने आंकड़ें जारी किए हैं। पुलिस ने बताया कि रूस के हमले के बाद 1 लाख 39 हजार लोग रोमानिया आ चुके हैं।

यूक्रेन से इस वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुका है, लेकिन रूस के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा कि अल्टीमेटम स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि रूस ने 24 मार्च को यूक्रेन पर हमला बोला था।