Friday , November 22 2024

विदेश

रूस के टेनिस प्लेयर आंद्रे रूबलेव ने मैच जीतने के बाद कैमरे पर लिखा ये मैसेज, पढकर लोग हुए इमोशनल

रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और पूरी दुनिया में इसका विरोध हो रहा है. यहां तक कि रूस के नागरिक भी अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  के इस फैसले का लगातार विराध कर रहे हैं. इस लिस्ट में रूस का एक टेनिस स्टार भी शामिल हो गया है.

आंद्रे रूबलेव दुबई टेनिस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद कोर्ट पर कैमरामैन के पास गए और स्क्रीन पर कुछ लिखने लगे. जब दूसरे कैमरामैन ने लिखे हुए शब्दों पर फोकस किया तो नजर आया कि रूबलेव ने लाइव कैमरे पर ‘No War Please’ लिखा है.

रूबलेव की इस संदेश के लिए कोर्ट में जमकर तालियां बजने लगी. कमेंटेटर भी रूबलेव की तारीफ करने लगे. रूस के इस टेनिस स्टार का यह मैसेज अब खूब वायरल हो रहा है.

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. रूस की सेना ने जल, थल और वायू मार्ग से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं.

रोम स्थित रूसी दूतावास पहुंचे पोप फ्रांसिस, यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की करी अपील

 ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने असाधारण पहल करते हुए रोम स्थित रूसी दूतावास जाकर यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की अपील की इसे युद्ध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।

इसके बाद पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के एक शीर्ष ग्रीक कैथोलिक नेता को आश्वासन दिया कि वह इस युद्ध को रोकने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, वह करेंगे। पोप ने कहा, ”मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा।”

कूटनीतिक प्रोटोकॉल के तहत वेटिकन के विदेश मंत्री को रूस के राजदूत को तलब करना चाहिए था। पोप का रूसी दूतावास जाना इस बात को दर्शाता है कि वह यूक्रेन में रूस के आक्रमण को लेकर बेहद नाराज हैं और वह इसे जल्द से जल्द समाप्त होते देखना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रूसी दूतावास जाकर युद्ध रोकने की अपील की है।

UNSC में रूस के खिलाफ ‘आक्रामक बर्ताव’ वाले इस प्रस्ताव पर भारत, चीन और UAE ने वोट करने से किया इंकार

भारत ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के ‘आक्रामक बर्ताव’ की ‘कड़े शब्दों में निंदा’ करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  के प्रस्ताव पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

सुरक्षा परिषद में यह प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से पेश किया गया था। हालांकि, भारत ने युद्ध को तत्काल रोकने की मांग करते हुए कहा कि मतभेदों को दूर करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।

भारत,चीन और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर रहे। वहीं अल्बानिया, ब्राजील, फ्रांस, गाबोन, घाना, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको, नार्वे, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कुल मिलाकर 11 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने मतदान पर भारत का पक्ष रखते हुए कहा, “भारत, यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम से बेहद विचलित है। हम अपील करते हैं कि सारे प्रयास हिंसा और युद्ध को तत्काल रोकने की दिशा में होने चाहिए।”

 

Russia-Ukraine War: नैतिक मूल्यों और व्यवहारवाद संबंधों में आखिर किसे चुनेगा भारत, देश की जल्द होगी अग्निपरीक्षा

रूस और यूक्रेन की लड़ाई अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. यूक्रेन के शहर खेरसॉन में रूसी सैनिकों ने अपना झंडा लहरा दिया है. अब तक 137 यूक्रेनी नागरिकों के मारे जाने की खबर आ रही है.  यूक्रेन भी 800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का दावा कर रहा है. लेकिन दोनों देशों की जंग में असली अग्निपरीक्षा भारत की है.

अगर देखा जाए तो भारत इस वक्त ‘तटस्थ’ की नीति अपना रहा है. भारत ने खुलकर न तो यूक्रेन का समर्थन किया है और न ही रूस का विरोध. जहां अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश रूस की जमकर आलोचना कर रहे हैं

भारत ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन संकट के समाधान के लिये बातचीत और कूटनीति सबसे अच्छा रास्ता है. भारत के सामने नैतिक मूल्यों और व्यवहारवाद संबंधों में किसी एक को चुनने की चुनौती है.

अब तक उन्हें भी बाहर नहीं निकाला गया है. चार देशों-रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाक रिपब्लिक से छात्रों का एग्जिट प्लान तैयार किया गया है.

भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होने के नाते और ऐसा देश होने के नाते, जिसका उस क्षेत्र में काफी कुछ दांव पर लगा है, जिसके अनेक नागरिक संवेदनशील क्षेत्रों में हैं.

 

 

यूक्रेन-रूस युद्ध: भारतीय छात्रों में बना डर का माहौल, पानी की किल्लत के बीच नहीं हैं जेब में पैसे यूँ बताई आपबीती

यूक्रेन-रूस के बीच जंग का आज दूसरा दिन है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन के कई हिस्से बमों के धमाके से थर्रा उठे. ताजा हालात इतने भयावह हैं कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है.

देश के कई छात्र पढ़ने के लिए यूक्रेन जाते हैं. उनमें वहां से एमबीबीएस करने का उत्साह होता है, लेकिन आज ऐसे कई छात्र है जो वहां फंस गए हैं. दहशत में जिंदगी गुजार रहे ये छात्रों ने भारतीय दुतावास के पास जाकर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से सुरक्षित स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है.

यूक्रेन के ओडेशा में फंसे उज्जवल कुमार ने कहा है कि यूक्रेन की स्थिति लगातार खराब हो रही है, रोजमर्रा के सामान भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं, इवानो फ्रंकिश्क नेशनल मेडिकल कॉलेज में इंडियन स्टूडेंट के प्रेजिडेंट दिव्यांशु गहलोत ने बताया कि यहां हालात बेहद ज्यादा खराब है. हर 15 मिनट में किसी न किसी शहर में बम फट रहा है.

एटीएम और बैंक के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. यूक्रेन के निवासी पोलैंड जा रहे हैं, लेकिन हम कैसे जाएं? एम्बुलेंस दौड़ रही हैं और सभी घबराए हुए हैं.

यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल अथॉरिटी ने पाकिस्तान नेशनल बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की बड़ी कार्रवाई

यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल अथॉरिटी ने पाकिस्तान नेशनल बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 55 मिलियन डॉलर यानी करीब 414 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह पाकिस्तान के किसी बैंक पर अब तक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

फेडरल रिजर्व बोर्ड (एफआरबी) ने गुरुवार को नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोधी उल्लंघनों के लिए 20.4 मिलियन अमरीकी डॉलर के जुर्माने की घोषणा की.  एफआरबी ने कहा कि यह कार्रवाई न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा की गई कार्रवाई के संयोजन में है

उन्होंने आगे कहा, “विदेशी बैंक जिनके पास न्यूयॉर्क में संचालन के विशेषाधिकार हैं, उनके पास प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने का भी दायित्व है. विभाग वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा देना आगे भी जारी रखेगा और वैश्विक वित्तीय प्रणाली की रक्षा के लिए तब तक कार्रवाई करता रहेगा जब तक उन दायित्वों को पूरा नहीं किया जाएगा”.

 

वर्ल्ड वर 3: यूक्रेन के सैनिकों को रूस ने दी हथियार डालने की चेतावनी, कीव के दरवाजे पर पहुंची रूसी सेना

रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं।

कीव के रिहायशी इलाकों में लगातार छह धमाके हुए हैं। रूस ने क्रूज मिसाइल से उड़ाया जेट कीव पर कब्जे के लिए रूस के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रूसी फौज सुबह चार बजे से यहां मिसाइल हमले कर रही है। आ रही है कि रूसी सैनिक कीव से महज 30 किलोमीटर दूर रह गए हैं।

अगले 96 घंटों में हो सकता है कब्जा- अमेरिका रूस की तरफ से तेज होते हमलों के बीच अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने आशंका जताई है कि, अगले 96 घंटों के अंदर यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा हो सकता है। वहीं एक सप्ताह के अंदर सरकार भी गिराई जा सकती है।

व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन यूक्रेन पर रूस के हमले का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। अमेरिका के वाशिंगटन में भी सैंकडों लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। खबरों के मुताबिक, व्हाइट हाउस के बाहर घंटों से लोग जमा हैं।

यूक्रन विवाद: राष्ट्रपति पुतिन के आदेश के बाद रूस ने शुरू किया युद्ध, कीव समेत अलग-अलग हिस्सों में हो रहे धमाके

रूस यूक्रन के बीच जारी तनाव गुरुवार को रूसी राष्ट्रपित पुतिन के आदेश के बाद युद्ध में तब्दील हो गया। इसके साथ ही यूक्रन पर रूसी सेना ने चौतरफा हमले शुरू कर दी है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं.

 इसके साथ ही रूस ने खूनखराबा से बचने के लिए यूक्रेनी सेना से हथियार डालने की भी अपील की है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर कब्जे का उनका कोई इरादा नहीं है. लेकिन यूक्रेन नहीं माना तो उनके पास हमले के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है.

उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. अपने बयान में पुतिन ने कहा है कि बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे.

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस की हर हरकत पर हमारी नजर है हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीम से पल-पल की खबर ले रहे हैं।

बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बिना किसी वार्ता के हमला कर दिया है, रूस के इस आपत्तिजनक हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है।

यूक्रेन के राजदूत ने युद्ध की स्थिति के बीच मांगी पीएम मोदी से मदद, यूक्रेन मसले पर आखिर क्या होगा भारत का स्टैंड

यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच नई दिल्ली में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली और रूस के बीच विशेष संबंध हैं। ऐसे में नई दिल्ली हालात को नियंत्रित करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है।

पोलिखा ने कहा है कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जल्द से जल्द हमारे राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क कराएं।

यूक्रेन-रूस विवाद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कहा है कि इस मसले का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना जरूरी है। भारत ने कहा है कि कूटनीतिक हल समय की आवश्यकता हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा था कि हम एक ठोस समाधान खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं जो तनाव को कम कर सकता है। भारत ऐसा समाधान खोज रहा है, सुरक्षा हितों का ध्यान रखे और इससे तनाव भी कम हो जाए।

अमेरिकी अधिकारीयों की भविष्यवाणी हुई सच, रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन की वेबसाइट पर हुआ साइबर अटैक

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह एक साइबर हमले में यूक्रेन की प्रमुख सरकारी वेबसाइटें बंद हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन मंत्रिमंडल, विदेश मंत्रालय, बुनियादी ढांचा, शिक्षा और अन्य मंत्रालयों की वेबसाइटें एकदम निष्क्रिय हो गई।

साइबर सुरक्षा फर्म मैंडिएंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी चार्ल्स कार्मकल ने मीडिया को बताया, हमें यूक्रेन में कई वाणिज्यिक और सरकारी संगठनों में आज विनाशकारी मैलवेयर हमले की जानकारी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि रूस, यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ साइबर ऑपरेशन का इस्तेमाल करेगा।  विनाशकारी डेटा-वाइपिंग टूल वाइपर मैलवेयर के सबसे अधिक प्रभावशाली होने की क्षमता थी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है। पुतिन ने यूक्रेन की सेना से हथियार डालकर वापस जाने को कहा है। उन्होंने कहा यदि इस मामले के बीच कोई आया तो उसे भी अंजाम भुगतने होंगे।