Thursday , November 21 2024

विदेश

अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र ने एनआईए को सौपा मामला, जल्द शुरू होगी जाँच

गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां वैश्विक आतंकी व अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की नई योजना बनाई है। इसके तहत पाकिस्तान की सरपरस्ती में मजफूज दाऊद और उससे जुड़े सभी मामलों की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि कानूनन एनआईए आतंकवाद से जुड़े मामले की जांच करने वाली नोडल एजेंसी है जो विदेशों में भी कार्रवाई कर सकती है। दाऊद के विदेशी नेटवर्क होने की वजह से पुलिस व अन्य एजेंसियों को तकनीकी तौर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मदद लेनी पड़ती है।

सरकारी डोजियर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के करांची स्थित अपने ठिकानों पर रहता है। भारत की दशकों के चल रही तमाम कोशिशों के बावजूद दाऊद हाथ नहीं आ रहा।

 लश्कर ए तोयबा और जैश ए मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के लिए भी काम करता है। संयुक्त राष्ट्र ने दाऊद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। पिछले साल केरल के सोना तस्करी मामले की जांच में दाऊद का हाथ होने के पूरे सुराग मिले हैं।

जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी-पाउडर से हो रहा कैंसर, पूरी दुनिया में हो सकती हैं प्रतिबंध की तैयारी

छोटे बच्चों और महिलाओं में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का टेल्क-आधारित बेबी-पाउडर कभी बहुत लोकप्रिय था। लेकिन इससे कैंसर होने की बात सामने आने के बाद अब यह पूरी दुनिया में प्रतिबंधित हो सकता है।

ब्रिटेन में कंपनी के शेयरधारकों ने एकजुट होकर इस पाउडर की बिक्त्रस्ी पर वैश्विक प्रतिबंध का प्रस्ताव बनाया है। उल्लेखनीय है कि इस पाउडर की वजह से महिलाओं को कैंसर होने के 34 हजार मुकदमे जॉनसन एंड जॉनसन पर चल रहे हैं।

अमेरिका में इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था, जिसके बाद इससे कैंसर की आशंका जताई गई यह तत्व कैंसरकारी माना जाता है। हजारों महिलाओं ने उसके पाउडर से बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में मुकदमे किए।

अमेरिका में मिजौरी की अदालत ने कैंसर से पीड़ित महिलाओं की 22 याचिकाओं में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ निर्णय दिया था। इसमें कंपनी 200 करोड़ डॉलर (आज के करीब 15 हजार करोड़ रुपये) मुआवजे व मुकदमे के खर्च के तौर पर दे चुकी है।

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद इयान लेवरी ने पिछले वर्ष संसद में कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अमेरिका के बाहर अपने टेल्कम पाउडर उत्पादों की बिक्त्रस्ी जारी रखना अनुचित है। शेयरधारकों के प्रस्ताव को उन्होंने सही बताया।

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम को रूस से मिला तगड़ा झटका, पुतिन ने सुनाई खरी-खरी

कश्मीर मामले में रूस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया है। इमरान खान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के करीब आने की कोशिश कर रहे थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि पुतिन कश्मीर मामले में दखल देंगे.

रूस को यह सफाई इसलिए भी देना पड़ी क्योंकि रूसी सरकार से जुड़े एक मीडिया संगठन ने कश्मीर मसले की तुलना फिलीस्तीन विवाद से कर दी थी।

यह रूसी संगठन कई अवॉर्ड जीतने का दावा कर चुका है और यह रूस में पूंजीवादी व्यवस्था का विकल्प तलाशने के जमीनी कार्यों में जुटा है। कई लोगों का यह भी कहना है कि इसे पुतिन सरकार का समर्थन हासिल है।

हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन ने तालिबान को लेकर इमरान खान से कई बार फोन पर बात की है। पाकिस्तान कश्मीर मामले में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का मुद्दा लगातार उठा रहा है, लेकिन भारत को उसकी यह कोशिश कतई मंजूर नहीं है।

इस पर जिनपिंग ने सीधे दखल देने से परहेज करते हुए कहा कि चीन किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है। दोनों संबंधित देश कश्मीर मुद्दे को ठीक से और शांति से हल करें।

तूफान बत्सिराई ने मेडागास्कर में जमकर बरपाया कहर, चक्रवात के कारण 48,000 लोग हुए विस्थापित

मेडागास्कर में भीषण तूफान बत्सिराई  ने कहर बरपाया है.करीब दो हफ्तों में ही दूसरा बड़ा तूफान बत्सिराई पूर्वी तट पर करीब 235 किलोमीटर की तेज रफ्तार से तटीय क्षेत्र से टकराया.

तूफान Batsirai की वजह से कई घर तबाह हो गए हैं. कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही इस चक्रवात  करीब 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं. तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़कर गिर गए. कई इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

मेडागास्कर के मनंजरी में चक्रवात के टकराने से पहले देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चली. मेडागास्कर के मौसम विज्ञान कार्यालय ने रविवार को कहा कि बारिश देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ का कारण बनेगी.

फ्रांस वेदर सर्विस ने पहले भविष्यवाणी की थी कि मॉरीशस से गुजरने और मूसलाधार बारिश के साथ ला रीयूनियन के फ्रांसीसी द्वीप को प्रभावित करने के बाद बात्सिराई मेडागास्कर के लिए बहुत ही गंभीर खतरा पैदा करेगा.

पुतिन के फॉर्मूले पर चल रहा चीन, बीजिंग विंटर ओलिंपिक के बाद ताइवान पर करेगा हमला ?

रक्षा विशेषज्ञों के बीच यह आशंका गहरा रही है कि बीजिंग में विंटर (शीतकालीन) ओलिंपिक खेलों के बाद चीन ताइवान पर हमला कर देगा। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य माइकल मैकॉल के इस बारे में दो टूक बयान के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह अंदेशा बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने ध्यान दिलाया है कि पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) यानी चीन की सेना ताइवान पर हमला कर उसका चीन की मुख्यभूमि के साथ एकीकरण कर लेने में सक्षम है। विंटर ओलंपिक 4 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 20 फरवरी तक चलेगा।

वेबसाइट एशिया टाइम्स ने विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित एक विश्लेषण में यह आशंका भी जताई गई है कि चीन संभवतः ये हमला उस तरह से ना करे, जिसका अनुमान लगाया जा रहा है।जिससे अमेरिका के लिए असहज स्थिति पैदा हो। ऐसी कार्रवाई का मकसद दुनिया, खासकर ताइवान के लोगों को यह संदेश देना हो सकता है कि अमेरिका ताइवान की रक्षा करने में सक्षम नहीं है।

विश्लेषकों का कहना है कि इस रणनीति के तहत पुतिन अमेरिका की कमजोरी को बेनकाब करने की कोशिश में हैं। साथ ही वे यूक्रेन के सवाल पर अमेरिकी नेतृत्व वाले सैनिक संगठन- उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में फूट डालने की रणनीति पर चल रहे हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ऐसे कई विकल्पों पर अपने सैन्य विशेषज्ञों के साथ राय-मशविरा कर चुके हैं। एक आकलन यह है कि अगर यूक्रेन के मुद्दे पर सचमुच रूस और अमेरिका के बीच सैन्य टकराव हुआ।

लता मंगेशकर के निधन की खबर से पडोसी मुल्क में दौड़ी शोक की लहर, सोशल मीडिया पर लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से न सिर्फ देश में बल्कि पाकिस्तान में भी शोक की लहर है. हर कोई लता जी की याद में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पाकिस्तान के न्यूज वेबसाइट से लेकर टेलीविजन चैनल लता मंगेशकर के निधन की खबरों को चला रहे हैं.

वहीं पाकिस्तान के संघीय सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने ट्वीट में कहा कि लता जी ने दशकों तक दुनिया पर राज किया उनकी आवाज का जादू दुनिया में बना रहेगा. उन्होंने कहा, उनके निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया है.

चौधरी ने बीजिंग से उर्दू में एक शोक संदेश में ट्वीट करते हुए लिखा, लता मंगेशकर की मृत्यु संगीत में एक युग के अंत का प्रतीक है. लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया उनकी आवाज का जादू हमेशा जीवित रहेगा.

उनकी मौत ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है लगभग सभी टीवी चैनल उनकी मौत की खबर के साथ-साथ हिट गानों की भरमार के साथ चल रहे हैं. राज्य द्वारा संचालित पाकिस्तान टेलीविजन ने भी उनकी मृत्यु की कहानी चलाई, जो गायक की प्रशंसक सीमाओं के पार लोकप्रियता को दर्शाती है.

पेरू की वर्ल्ड हेरिटेज साइट नाजका लाइन्स के पास प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में 2 क्रू मेंबर्स व 7 लोगों की मौत

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के नाजका रेगिस्तान में पर्यटकों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में नीदरलैंड और चिली के नागरिक सवार थे।

पेरू की राजधानी लीमा के रेगिस्तान में जमीन पर बनाई गईं आकृतियां नाजका लाइन्स के नाम से जानी जाती हैं। इन्हें 500 ईसापूर्व (BC) और 500 ईस्वी (AD) के बीच उकेरा गया। इनमें कई किलोमीटर तक जानवरों, पौधों, काल्पनिक चरित्रों और गणितीय आकृतियां बनाई गई हैं।

माना जाता है कि इन्हें किसी खगोलीय रस्म के लिए या कैलेंडर के तौर पर काम करने के लिए बनाया गया था। इनमें से अधिकतर आकृतियां सिर्फ आसमान से ही दिखाई देती हैं।

 विमान नाजका शहर में मारिया रीच हवाई क्षेत्र के पास नीचे गिरा। नाजका पुलिस के प्रमुख कमांडर एडगर एस्पिनोजा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जमीन से टकराने के बाद विमान में आग लग गई थी।

पेरू के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक नाजका लाइन्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। संरक्षित 400 वर्ग किलोमीटर का यह क्षेत्र राजधानी लीमा से करीब 450 किमी दक्षिण में स्थित है। नाजका और पाल्पा के शहरों के बीच पर्यटक आकाश से सबसे बेहतर दृश्य देखने पहुंचते हैं।

Balochistan हमले पर पाक पीएम ने थपथपाई सुरक्षा बलों की पीठ कहा-“सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी…”

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में  अलगाववादी विद्रोहियों ने सेना को निशाना बनाकर हमला किया है. विद्रोहियों ने दो सैन्य ठिकानों  पर हमला किया है.  जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए हैं.

इस हमले पर बात करते हुए आज इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस  ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि हमले से पहले आतंकवादियों ने अफगानिस्तान  और भारत  में उनके आकाओं के बीच बातचीत की थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने  एक बयान में कहा कि हम अपने बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLF) के विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के सैनिकों ने दावा किया है कि अलगाववादी विद्रोहियों को हमले में विफल कर दिया गया है. आईएसपीआर ने कहा कि हमने इस हमले की खुफिया एजेंसियों से जांच करवाई जिससे पता चला कि हमला करने वाले आतंकवादियों का अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स से लगातार बातचीत हो रही थी.

 

बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार में अब जुड़ा भारत का नाम, अमेरिकी सीनेट ने भारत के फैसले पर कहा ये…

चार से 20 फरवरी के बीच बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का भारत ने बहिष्कार कर दिया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद भारत ने बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का समर्थन किया है।

चीन की चाइना कम्यूनिस्ट पार्टी ने मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए हांग कांग, तिब्बत और अपनी उइगर आबादी की शोषण किया है। साथ ही शीतकालीन ओलंपिक के जरिए चीन अपनी छवि सुधारना चाह रहा है।

अमेरिका के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में भारत के शामिल होने के बाद अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के चेयरमैन ने भारत की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “मैं बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल होने के लिए भारत की सराहना करता हूं। हम उन सभी देशों के साथ खड़े हैं जो सीसीपी के जघन्य मानवाधिकारों के हनन और ओलंपिक 2022 को राजनीतिक जीत में बदलने के प्रयास को खारिज करते हैं।”

चीन अपनी उइगर आबादी के साथ कठोर व्यवहार, हांगकांग में बढ़ती अधीनता, तिब्बत के दमन, दक्षिण चीन सागर में अवैध क्षेत्रीय दावों और ताइवान के खिलाफ जबरदस्ती के मामले पर दुनिया भर में तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहा है।

क्या कभी दुनिया में खत्म होगा कोरोना वायरस, एक्सपर्ट के अनुसार आएगा एक और वैरिएंट ?

पिछले तीन सालों में कोरोना महामारी ने दुनिया को तबाह कर दिया है। करोड़ों लोग इस महामारी का शिकार हुए, लाखों दुनिया छोड़कर चले गए। कई विकसित देशों की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई, अर्थव्यवस्था टूट गई।

एक्सपर्ट का मानना है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं होने वाली है। आने वाले समय में यह एक स्थानिक महामारी बन जाएगी और हमें इसके साथ ही जीना सीखना होगा।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विशेषज्ञ सेबस्टियन फंक ने बताया कि हम अपनी प्रतिरक्षा के चलते इस तरह की स्थिति को सामान्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत घातम महामारी नहीं देखेंगे।

शीर्ष वायरोलॉजिस्ट एरिस काटजोराकिस ने कोरोना के प्रति चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बेशक, कोरोना एक स्थानिक बीमारी बन जाएगी, लेकिन सिर्फ इसलिए इसे हल्के में लेने की भूल न करें। उन्होंने कहा कि स्थानिक बीमारी बहुत बड़ा खतरा भी बन सकती है। बताया कि विज्ञान के संदर्भ में स्थानिक होने का अर्थ है, जब इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या मूल जनसंख्या को संतुलित कर देती है।